Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 535

बद्रीनाथ हाईवे में लामबगड़ नाले का जलस्तर बढ़ने से हाईवे बंद, हजारों यात्री फंसे

0

गोपेश्वर, मानसून की बारिश ने उत्‍तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त किया हुआ है। बारिश के कारण रास्‍तों पर मलबा आ रहा है, जिससे चारधाम यात्रा बार-बार बाधित हो रही है। चमोली जिले में शनिवार रात से बारिश जारी है। बद्रीनाथ हाईवे कंचनगंगा व लामबगड़ नाले में बंद है। रात से चमोली जिले में हो रही बारिश से हाईवे पर कंचनगंगा में मलबा आया है। वहीं लामबगड़ नाले का जलस्तर बढ़ने से हाईवे पर आवाजाही बंद है। बताया गया कि रविवार तड़के से लगभग 2000 यात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। जिले में नौ संपर्क मोटर मार्ग भी बंद हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की लाइफ लाइन प्रभावित हुई है। लोग पैदल ही आवाजाही कर रहे हैं । उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ओरछा बैंड के पास भूधंसाव के कारण जोखिम भरा हो गया है।

मार्ग पर छोटे और बड़े वाहनों का आवागमन तो हो रहा है, लेकिन कभी भी मार्ग भूधंसाव की जद में आकर पूरी तरह से बाधित हो सकता है। इसलिए मार्ग की मरम्मत करने के लिए एनएचआइडीसीएल में मार्ग पर निश्चित अवधि के लिए यातायात बंद रखने का अनुरोध जिला प्रशासन से किया है। अपर जिला अधिकारी तीरथ पाल सिंह ने इस संबंध में अनुमति प्रदान कर दी है। अपर जिलाधिकारी तीरथ पाल सिंह ने कहा कि चार से 10 जुलाई के बीच यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओरछा बैंड के पास मार्ग की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस दौरान सुबह 10 से लेकर शाम 4 बजे और रात 10 से लेकर सुबह 4 बजे तक मार्ग पर पूरी तरह से यातायात बंद रहेगा, जबकि शाम 4 से लेकर रात 10 बजे तक और सुबह 4 से लेकर 10 बजे तक मार्ग पर यातायात सुचारु रहेगा।

महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह ने डा0 नरेश चौधरी को किया सम्मानित

0

हरिद्वार (कुलभूषण)  महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सम्पूर्ण कोरानाकाल में
उत्कृष्ठ समर्पित कार्यों के लिए डा0 नरेश चौधरी को विशेष रूप से सम्मानित किया लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड ने ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के रचना शरीर विभागध्यक्ष/इंडियन रेडक्रास सचिव प्रोफेसर (डा0) नरेश चौधरी को अपने मूल दायित्वों के साथ सम्पूर्ण वैश्विक महामारी कोविड-19 अवधि में चुनौतीपूर्ण समय के दौरान अटूट साहस और निस्वार्थ समर्पण भावना से की गयी सामाजिक सेवा एवं उत्कृष्ठ कार्यो के एक सच्चे समर्पित कोरोना वॉरियर्स के रूप में विशेष रूप से सम्मानित किया। महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह ने डा0 नरेश चौधरी को सम्मानित करते हुए कहा कि उत्कृष्ठ कार्य करने वाले को जब उच्च स्तर पर सम्मान मिलता है तो वह और अधिक उर्जा से उत्साहित होकर भविष्य में भी उत्कृष्ठ और समर्पित सामाजिक सेवा करने के लिए हमेशा तत्परता से अग्रणीय रहता है,

तथा समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर अधिक कर्मठता से चुनौतीपूर्ण उत्कृष्ठ कार्य कर जनसमाज की सराहना का पात्र बनकर प्रिय हो जाता है। डा0 नरेश चौधरी ने सम्मानित होने पर कहा कि समय-समय पर किये जाने वाले सम्मान से मुझे और अधिक समर्पित होकर कार्य करने की जो प्रेरणा एवं शक्ति मिलती है, वह अतुलनीय है। डा0 नरेश चौधरी ने सभी अपने शुभचिन्तकों को आभार व्यक्त करते हुये कहा कि अपने मूल दायित्वों के साथ-साथ जब भी अतिरिक्त एवं चुनौतीपूर्ण कार्य करने का मौका मिलता है, तो उन सभी कार्यो को कर्मठतापूर्ण सम्पन्न करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होती हैै। और उससे जो आत्मसन्तुष्टि प्राप्त होती है, वह मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है। ज्ञात हो पूर्व में भी डा0 नरेश चौधरी को राष्ट्रपति पुरस्कार वैक्सीनेशन में प्रधानमन्त्री से प्रशस्ति पत्र, नीति आयोग, मुख्यमन्त्री सम्मान पुरस्कार, राज्यपाल पुरस्कार, विभिन्न केन्द्रीय एवं वरिष्ठ राजकीय केबिनेट मन्त्रियों, जनप्रतिनिधियों, उच्च अधिकारियों, साधु सन्तों एवं विभिन्न सामाजिक तथा स्वयंसेवी संस्थाओं से समय-समय पर सराहनीय उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

 

संकेतक 7 एवं 16 में उत्तराखण्ड राज्य प्रथम स्थान पर हैMay be an image of 7 people, people smiling, people studying and text

हरिद्वार (कुलभूषण) एसएमजेएन पीजी कॉलेज, हरिद्वार के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आईक्यूएसी के तत्वावधान में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाने के लिए आज कालेज के सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय था “सतत विकास लक्ष्यों की निगरानी के लिए राज्य संकेतक ढांचे को राष्ट्रीय संकेतक ढांचे के साथ संरेखित करना” ।
सांख्यिकी और आर्थिक नियोजन के  क्षेत्र में प्रोफेसर  प्रशांत चंद्र महालनोबिस द्वारा किए गये उनके उल्लेखनीय योगदान को ध्यान में
रखते  हुए, भारत सरकार ने प्रत्येक वर्ष 29 जून को उनकी जयंती पर,
राष्ट्रीय स्तर पर मनाये जाने वाले दिवस की विशेष श्रेणी में “सांख्यिकी दिवस” ​​​​के रूप में मनाना सुनिश्चित किया है। इस दिवस का उद्देश्य सामाजिक
आर्थिक योजना और नीति निर्माण में सांख्यिकी की भूमिका और महत्व के बारे में प्रोफेसर महालनोबिस से प्रेरणा लेने के लिए
विशेष रूप से युवा पीढ़ी में  सार्वजनिक जागरूकता पैदा करना है।
इस वर्ष सांख्यिकी दिवस की मुख्य थीम “सतत विकास लक्ष्यों की निगरानी के लिए राष्ट्रीय संकेतक ढांचे के
साथराज्य संकेतक ढांचे का संमिश्रण करना ” है।
इस वर्ष ईद का त्यौहार होने के कारण महाविद्यालय में इसे 1 जुलाई को मनाया गया।यह जानकारी देते हुए कालेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने सभी को सांख्यिकी दिवस की बधाई दी एवं सांख्यिकीय टूल्स के सही प्रयोग करने के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सतत् विकास के लिए सांख्यिकीय टूल्स एवं उसका विश्लेषण प्रमुख है। इनका प्रयोग बहुत ही सावधानी से करना चाहिए अन्यथा इसके दुष्परिणाम भी हो सकतें है। उन्होंने अपनी बात को एक कहानी के माध्यम से प्रतिभागियों को स्पष्ट किया।
इस अवसर पर इनरव्हील हरिद्वार की अध्यक्षा विनिता गोनियाल, मोनिका अरोड़ा, रूचिता सक्सेना,कनुप्रिया मिश्रा, मन्जू वत्स, डॉ विनीता कुमार, प्रियंका ,एवं रमन सैनी एडवोकेट मंचासीन रहे।
आज के कार्यक्रम में कीनोट स्पीकर डॉ रूचिता सक्सेना अर्थशास्त्र विभाग ने सतत विकास लक्ष्यों की निगरानी के लिए राष्ट्रीय और राज्य संकेतक ढांचे के विकास में नीति आयोग और सांख्यिकी और योजना कार्यान्वयन मंत्रालय की भूमिका पर चर्चा के द्वारा संगोष्ठी को प्रारम्भ किया । उन्होंने
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए इस बात पर बहुत गर्व महसूस किया कि भारत के एसडीजी सूचकांक में एसडीजी प्राप्त करने के मामले में भारत के सभी राज्यों के बीच, उत्तराखंड 2022 में तीसरे स्थान पर है। इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड राज्य एसडीजी 7 के अन्तर्गत
किफायती और स्वच्छ ऊर्जा और एसडीजी 16 के अन्तर्गत शांति न्याय और मजबूत संस्थान में प्रथम स्थान पर काबिज है।
संगोष्ठी एक सकारात्मक नोट पर संपन्न हुई। यह शिक्षा जगत और नागरिक समाज की भागीदारी से एसडीजी और उनके स्थानीयकरण के बारे में जागरूकता पैदा करने में सक्षम हैं। इसमें प्रतिभागी अंतिम त्यागी, डॉ. लता शर्मा, डॉ. आशा शर्मा, सुश्री रश्मि डोभाल, डॉ. विजय शर्मा, डॉ. मोना शर्मा, रिकंल गोयल, अनन्या भटनागर, डॉ. अमिता मल्होत्रा ​​ डॉ लता शर्मा, डॉ विजय शर्मा, प्रियंका, डॉ डी एम त्रिपाठी, एडवोकेट रमन सैनी, अर्शिका वर्मा, सिमरन,गौरी अरोड़ा, अंशिका,अर्शिया नकुल आदि छात्र छात्राऐं उपस्थित रहें।

 

छात्र छात्राओं को ई ब्रिक एवं सीड बम बनाने की विधि समझायी गयीMay be an image of 7 people, people standing and tree

हरिद्वार (कुलभूषण) एस एम जे एन पी जी कालेज में आज इनरव्हील क्लब एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ तथा आई क्यू ए सी के तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करके हरेला पर्व की विधिवत शुरूआत की गयी।
कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि प्रकृति हमारी माँ है और उसके बिना हमारा अस्तित्व सम्भव नहीं है। यदि हम उसके विरूद्ध जायेंगे और अपने लालच की पूर्ति के लिए उसके ससांधनों का अंधाधुंध दोहन करेंगे तो हम अपने विनाश को निमंत्रण देंगे। अत: हमें अपनी मातृभूमि का श्रंगार पौधारोपण के द्वारा करना चाहिए। उन्होंने छात्र छात्राओं का आह्वान किया कि इस समय बहुत से फल जैसे आम, जामुन, लीची, आडू़,चीकू, मौसमी, आदि जिनके अन्तर्गत बीज होता है उन के बीज को मिटटी के साथ मिलाकर सीड बम बनाया जा सकता है तथा इस सीड बम को पौधारोपण करने के लिए ऐसे स्थानों पर डाला जा सकता है जो दुर्गम है। तथा इस माध्यम से हम प्रकृति का श्रंगार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकतें है। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा विनिता गोनियाल ने
पर्यावरण के साथ सतत् विकास की अवधारणा को अपनाने का संदेश दिया उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में हरेला पर्व का संदेश पर्यावरण के संरक्षण का संदेश है। वृक्षों का मानव जाति के जीवन में बहुत अधिक महत्व है। वृक्षों का अस्तित्व हमारे जीवन और जीवनशैली दोनों से जुड़ा है। प्रकृति ने हमें अनेक प्रकार के वृक्ष और जड़ी बूटियाँ दी हैं, जो हमें प्राण वायु के रूप में आक्सीजन देते हैं। आज के पौधारोपण कार्यक्रम से हम कालेज में हरेला पर्व का शुभारंभ करके एक सार्थक सन्देश दे रहे हैं।
इस अवसर पर श्रीमती रूचिता सक्सेना ने छात्र छात्राओं को ई ब्रिक बनाने की विधि बताते हुए कहा कि इससे तितर बितर फैलीं हुईं पोलीथीन उत्पादों को सुव्यवस्थित तरीके से संकलन में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर विनिता गोनियाल, मोनिका अरोड़ा, रूचिता सक्सेना,कनु प्रिया, मन्जू वत्स,डॉ विनिता कुमार, प्रियंका, रमन सैनी एडवोकेट,डॉ लता शर्मा, डॉ मोना शर्मा, डॉ अमिता, डॉ अमिता मल्होत्रा, रश्मि डोभाल, डॉ आशा शर्मा, डॉ विजय शर्मा, अनन्या भटनागर, प्रियंका, एम सी पान्डेय, मधुर अनेजा, रवि यादव, आदि ने इस अवसर पर कालेज में एक एक पौधा रोपित किया।

 

एचईसी कॉलेज एवं सिडकुल मैन्यूफैक्चरर एसोशिएसन उत्तराखण्ड के बीच अनुबन्ध

May be an image of 6 people, people studying and text

हरिद्वार (कुलभूषण) एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर एवं सिडकुल मैन्यूफैक्चरर एसोशिएसन उत्तराखण्ड के मध्य एक अनुबन्ध (एमओयू) संस्थान कैप्पस में किया गया जिसमें एचईसी कालेज के चेयरमैन संदीप चौधरी एवं सिडकुल मैन्यूफैक्चरर एसोशिएसन उत्तराखण्ड के चेयरमैन डा0 हरेन्द्र कुमार गर्ग ने अनुबन्ध-पत्र पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी ने कहा कि यह अनुबन्ध उत्कृष्टता की दिशा में हमारी यात्रा का मील का पत्थर साबित होगा, इस साझेदारी के माध्यम से छात्रों को उद्योग विशिष्ट कार्यशालाओं सेमीनारों और प्रशिक्षण कायक्रमों की एक विस्तृत श्रृखंला का लाभ मिलेगा। यह सहयोग शैक्षणिक संस्थान और उद्योग के पेशेवरों के बीच संबंध को मजबूत करेगा एवं छात्रों के कौशल विकास, इंर्टनशिप, सहकारी शिक्षा कार्यक्रमों और नौकरी प्लेसमेंट के अवसरों को बढायेगा।
डा0 हरेन्द्र गर्ग ने कहा कि इस अभूतपूर्व साझेदारी का उद्देश्य शिक्षा और उद्योग की बीच की खाई का पाटना एवं एक सहयोगी परिस्थितकी तंत्र का बढावा देना है। यह सहयोग शैक्षणिक संस्थान और उद्योग के पेशेवरों के बीच संबंधो को मजबूत करेगा।
इस अवसर पर सिडकुल कोटद्वार चैप्टर के सीनियर वाईस चेयरमैन श्री रंजीत टिबरीवाल, सिडकुल मैन्यूफैक्चरर एसोशिएसन उत्तराखण्ड की आफिस डायरेक्टर अंशिका शर्मा, एचईसी कॉलेज के डायरेक्टर डा0 प्रशान्त गौरव व डायरेक्टर (ट्र्ेनिंग एवं प्लेसमैन्ट) श्री विकास गुप्ता उपस्थित रहे।

विनय शंकरपांडे होगें गढ़वाल मंडल आयुक्त, टिहरी व रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी बदले गये

0

देहरादून/रुद्रप्रयाग-शासन ने आईएएस विनय शंकर पांडे को बडी जिम्मेदारी सौंपते हुये आयुक्त गढ़वाल मंडल की जिम्मेदारी दी है। जबकि रुद्रप्रयाग व टिहरी के जिलाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।
शासन ने टिहरी व रुद्रप्रयाग जिले में डीएम बदल दिए हैं, टिहरी के डीएम सौरभ गहरवार को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी दी गयी है, जबकि रुद्रप्रयाग जिले के डीएम मयूर दीक्षित को टिहरी जिले की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके साथ ही आईएएस विनय शंकर पांडे को बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है शासन ने उन्हें गढ़वाल मंडल का आयुक्त बनाया है।

योगी देंगे उत्तराखंड को 665 क्यूसेक पानी, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के प्रत्यक्ष चुनाव पर भी योगी ने जताई सहमति

0

हरिद्वार(ओम रतूड़ी), प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति, जलागम प्रबन्धन एवं भारत नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजना मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर संयुक्त निरिक्षण के पश्चात टिहरी बांध से उत्तर प्रदेश को उपलब्ध हो रहे अतिरिक्त पानी में से जनपद हरिद्वार के भगवानपुर आदि क्षेत्रों में सिंचाई हेतु 665 क्यूसेक पानी देने का अनुरोध किया।

प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति, जलागम प्रबन्धन एवं भारत नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजना मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर टिहरी बांध से उत्तर प्रदेश को उपलब्ध हो रहे अतिरिक्त 4879 क्यूसेक पानी में से जनपद हरिद्वार के भगवानपुर सहित तीन विकासखण्डों के 74 गांवों की 18280 हेक्टेयर सिंचित भूमि में सिंचाई सुविधा प्रदान करने हेतु 35 किलोमीटर लंबी इकबालपुर नहर प्रणाली एवं कनखल और जगजीतपुर नहर की क्षमता विस्तार किए जाने के लिए संयुक्त निरिक्षण के पश्चात 665 क्यूसेक पानी देने का अनुरोध किया।

श्री महाराज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि टिहरी डैम से उत्तर प्रदेश को 4000 क्यूसेक पानी की आवश्यकता थी लेकिन डैम की ऊंचाई बढ़ने के बाद उत्तर प्रदेश को 4879 क्यूसेक पानी मिल रहा है जोकि 879 क्यूसेक अतिरिक्त है। हमें उस अतिरिक्त पानी में से ही 665 क्यूसेक पानी चाहिए। मुख्यमंत्री श्री योगी ने प्रदेश के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज से पूछा कि इस संबंध में संयुक्त निरिक्षण का क्या हुआ। इस पर श्री महाराज ने बताया कि मार्च महा में संयुक्त निरिक्षण हो चुका है और अब तक इसकी रिपोर्ट आ जानी चाहिए थी। इस बात पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह मामला पहली बार उनके संज्ञान में आया है उन्हे इसकी जानकारी नहीं थी। श्री महाराज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया कि चूंकि संयुक्त निरिक्षण हो चुका है इसलिए अब शीघ्र इसके शासनादेश निकलने चाहिए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि पूरे मामले को दिखाकर शीघ्र ही वह इस पर कार्यवाही करेंगे और उत्तराखंड राज्य की सीमा में आ रही उत्तर प्रदेश की सड़कों को भी फोरलेन किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान पंचायत मंत्री सतपाल महाराज ने उनसे जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के सीधे चुनाव करवाने के विषय में भी चर्चा की जिस पर उन्होंने अपनी सहमति व्यक्त की।

इस मौके पर सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता जयपाल सिंह, प्रेम सिंह पवार, विकास श्रीवास्तव और पीके दीक्षित भी मौजूद थे।

 

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने शनिवार को देहरादून राजभवन में राज्यपाल रि. ले. जनरल गुरमीत सिंह से शिष्टाचार भेंट की|
इस भेंट के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मा राज्यपाल को पौधा भी भेंट किया|
इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच प्रदेश के विकास को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता हुई|

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी से मुलाकात

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की नरेंद्र सिंह नेगी से मुलाकात - Pahaad Connectionदेहरादून, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने महाजनसंपर्क अभियान के तहत संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध लोकगायक श्री नरेंद्र सिंह नेगी से मुलाकात की । उनके देहरादून स्थित आवास पर विशिष्ठजन से संपर्क कार्यक्रम के तहत हुई इस मुलाकात में श्री भट्ट ने उन्हें केंद्र सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों एवं राज्य सरकार के कामों से जुड़ी साहित्य सामग्री भेंट की । उन्होंने बताया, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास, सामर्थ्य और विश्व कीर्ति को लेकर देश आज किस तरह अब तक के स्वर्णिम काल में पहुंच गया है । अब भाजपा संगठन और सरकारों का लक्ष्य है भारत को विकासशील देशों की सूची से विकसित देशों की श्रेणी में शीघ्र पहुंचाना । इस अवसर पर उन्होंने मोदी जी के नेतृत्व में किए जा रहे इस प्रयास में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने के लिए श्री नरेंद्र नेगी से अपील की । प्रसिद्ध लोकगायक नेगी ने भी लोक कला व संस्कृति को लेकर प्रदेश अध्यक्ष को अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए ।

 

अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिविल में डीजीपी ने की शिरकत, बहुचर्चित पुस्तक साईबर एनकाउंटर्स’’ पर हुई परिचर्चा

अल्मोड़ा, “अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल” के अंतर्गत पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार की बहुचर्चित पुस्तक साइबर एनकाउंटर्स पर परिचर्चा हुई। कार्यक्रम में पुस्तक के लेखक पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड श्री अशोक कुमार, के साथ ममता बिष्ट के संचालन में वर्तमान परिदृश्य में साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों के साथ ही पुस्तक के विभिन्न पहलुओं और वर्तमान में इसकी उपयोगिता के संबन्ध में चर्चा की। इस दौरान श्री अशोक कुमार ने साइबर सुरक्षा से सम्बन्धित लोगों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिए। कार्यक्रम में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।

पुस्तक के लेखक पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री अशोक कुमार ने साइबर अपराध से जुड़ी अनेक घटनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध से बचाव के लिए हमें किस प्रकार सतर्क रहना चाहिए। साइबर अपराध और उससे पार पाने के लिए हमारे सामने क्या चुनौतियां हैं, इसकी भी उन्होंने जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान श्री नीलेश आनंद भरणे, आईजी कुमाँयू रेंज, श्री रामचन्द्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा, श्रीमती ओशिन जोशी, सीओ आँप्स, सीओ रानीखेत श्री तिलक राम वर्मा, श्री राजीव कुमार टम्टा, सीओ संचार अल्मोड़ा, कोतवाल अल्मोड़ा श्री अरुण कुमार सहित पुलिस कर्मी व अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजक डा. वसुधा पंत, श्री बी0एस0 मनकोटी, प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड कैमिस्ट एसोशिएसन/ उत्तराखण्ड बैटमिंटन एसोशिएसन के जनरल सेकेट्री, श्री शेखर लखचौरा, अध्यक्ष बार एसोशियन अल्मोड़ा, श्री विनायक पंत, एडवोकेट, डा0 दीपा गुप्ता आदि सहित नगर के युवा व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

सीबीआई जांच का स्वागत और उत्पीड़न के आरोप कांग्रेस का दोहरा मापदंड : चौहान

देहरादून, भाजपा ने स्टिंग प्रकरण में सीबीआई जांच को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों पर हैरानी जताते हुए कहा कि सीबीआई जांच को लेकर उसका दोहरा मापदंड सवालों के घेरे मे शुरू से रहा है, क्योंकि सीबीआई की जांच प्रक्रिया का स्वागत और उत्पीड़न की आवाज उसके भीतर से ही बाहर आ रही है तो कुछ मामलों मे इसी एजेंसी से जाँच की मांग भी की जा रही है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि संवैधानिक जांच ऐजेंसियों को लेकर कांग्रेस अपनी सुविधा के अनुसार दोहरा मापदंड अपनाती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष माहरा स्टिंग प्रकरण को लेकर सीबीआई के सम्मन को उत्पीड़न बता रहे हैं तो चंद रोज़ पहले आरोपी पूर्व सीएम हरीश रावत सम्मन का स्वागत करते हुए जनसहानुभूति बटोरने का प्रयास कर रहे थे । अब दोनो के विरोधाभासी बयानों से तो यही स्पष्ट होता है कि या तो उनके आपस में संवादहीनता के चलते भ्रम बना हुआ है या फिर षड्यंत्र के तहत दोनों जनता को भ्रमित करना चाहते हैं।

श्री चौहान ने तंज कसते हुए कहा, आज अपनी बारी में सीबीआई की विश्वसनीयता पर जो लोग सवाल उठा रहे हैं, वही अंकिता समेत अन्य सभी दुखद प्रकरणों में सीबीआई जांच की मांग कर रहें थे । उन्होंने कहा कि इस तरह की दोहरी नीति नही चलने वाली है, क्योंकि देवभूमि की जनता पहले भी उसकी इस नीति को भली भांति परख चुकी है और अब या सब देख समझ रही हैं । उन्होंने व्यंग करते हुए कहा कि कानून के दायरे मे जाँच एजेंसियां अपना कार्य कर रही है और जाँच एजेंसियों के कार्यों पर सवाल के बजाय सहयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिसका स्टिंग हुआ और स्टिंग के सूत्रधार उन्ही के दल से है, इसलिए दूसरों को दोषारोपित करना ठीक नही। स्टिंग भी कांग्रेस का अंदरुनी मामला है, लेकिन लूट की छूट जैसे कार्य से प्रदेश को बड़ा नुकसान हुआ। भाजपा भी यही चाहती है कि प्रदेश को लूटने और भ्रष्टाचार के दोषियों को सजा मिले और उसकी भावना जनता के साथ है |

 

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

देहरादून, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर देहरादून में विचार एक नई सोच सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह 2023 में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने प्रतिभाग किया।

देहरादून के सहारनपुर चौक स्थित होटल एलईसी में विचार एक नई सोच सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह 2023 में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने प्रतिभा कर विधिवत दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया।
आयोजन समिति ने स्मृति चिन्ह भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने सभी चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मचारियों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की बधाई एवम् शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा की यह एक अद्वितीय अवसर है जब हम हमारे चिकित्सकों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित करते हैं और उनकी प्रतिभा, सामर्थ्य और समर्पण को सराहते हैं।
उन्होंने कहा की चिकित्सकों का योगदान हमारे समाज के लिए अविस्मरणीय है। वे हमारी सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन लगा देते हैं और हमारे स्वास्थ्य और कल्याण की देखभाल करने के लिए निर्णायक भूमिका निभाते हैं। उनका कार्य अत्यंत गर्व का विषय है, क्योंकि वे रोगियों के अच्छे स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए अपनी सबसे अच्छी क्षमता, ज्ञान और संकल्प से काम करते हैं।

खण्डूडी ने कहा की आज हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि यह दिवस चिकित्सकों के लिए ही नहीं है, बल्कि इसमें शामिल सभी चिकित्सा कर्मियों के लिए है, जैसे कि नर्सिंग स्टाफ, अपॉइंटमेंट लेने वाले कर्मचारी, पैरामेडिकल कर्मचारी और सभी वैज्ञानिक और ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मचारी जो स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदान में समर्पित हैं। सभी इन सेवा प्रदाताओं ने अपनी प्रतिभा, सामर्थ्य और समर्पण के माध्यम से जीवनों को बचाने और मजबूत बनाने के लिए अदम्य प्रयास किए हैं।

विचार एक नई सोच सामाजिक संगठन के संरक्षक एसडी जोशी ने बताया की विचार एक नई सोच, एक सामाजिक और गैर लाभकारी संगठन है, जो कि स्वास्थ्य क्षेत्र में विगत 10 वर्ष से अधिक समय से काम कर रहा है। यह संगठन सीमांत गांवों में लंबे समय से निःशुल्क मेडिकल हैल्थ कैंप का आयोजन करता आ रहा है और साथ में दवाएं और विभिन्न जरूरी जांचे भी निशुल्क उपलब्ध कराता है।

समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, रामटेक पीठाधीश्वर स्वामी अजय दास, संरक्षक एसडी जोशी, अध्यक्ष अरुण चमोली, सचिव राकेश बिजलबाण, मनोज इस्टवाल , महंत रवि शास्त्री ,विनोद रावतआदि मौजूद रहे।

पुलिस ने चंद घंटों में लापता बालक को किया परिजनों के सुपुर्द

0

कोटद्वार, भाबर क्षेत्र के ग्राम उत्तरी झंडी चौड़ निवासी श्रवण कुमार ने पुलिस चौकी कण्वघाटी में दी गई सूचना में बताया कि आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे उनका 9 वर्षीय पोता आदित्य कुमार घर से खेलते समय कहीं चला गया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आस-पास के क्षेत्रों में खोजबीन कर उक्त बालक को तीन घंटे के अन्दर मावा कोर्ट के जंगल से बरामद कर उसके परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया। बालक को पाकर गुमशुदा के परिजनों एवं स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना की जा रही है।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी एक्ट के कारण निजी कॉलेजों की संबद्धता समाप्त करना विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में नहीं : डा. अग्रवाल

0

देहरादून, गढ़वाल मंडल के विभिन्न विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों की एक बैठक विधानसभा चौक स्थित होटल जेएसआर में संपन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूटस उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने की | डॉ. सुनील अग्रवाल ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में कॉलेजों के समक्ष उत्पन्न समस्याओं पर विचार किया गया |

उन्होंने बताया कि श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों द्वारा जानकारी दी गई कि विभिन्न कोर्सों में समर्थ पोर्टल के द्वारा रजिस्ट्रेशन की संख्या 5 से 10% के बीच में रही है क्योंकि समर्थ पोर्टल लागू करने से पूर्व समर्थ पोर्टल का प्रचार-प्रसार नहीं किया गया, जिससे छात्रों में जागरूकता का अभाव रहा इस कारण से कॉलेजों में अधिकतर सीटें खाली रह जाएंगी और कॉलेजों का संचालन मुश्किल हो जाएगा | कॉलेजों की तरफ से इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही शिक्षा मंत्री से भेंट कर खाली सीटों को अन्य तकनीकी कॉलेजों की भांति स्वयं भरने की मांग करेंगे | इसके अतिरिक्त क्योंकि विभिन्न बोर्डों में अभी 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट की परीक्षाएं नहीं हुई है, कंपार्टमेंट की परीक्षा जुलाई में होकर अगस्त तक उनके परिणाम घोषित होंगे | ऐसे में रजिस्ट्रेशन की तिथि 30 अगस्त तक बढ़ाना आवश्यक है | श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबंध कॉलेजों द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि पिछले 2020 से कॉलेजों को संबद्धता के पत्र राजभवन से प्राप्त नहीं हुआ है जिसके कारण छात्रों को स्कॉलरशिप मिलने में समस्या उत्पन्न होगी, विश्व विद्यालय द्वारा कॉलेजों का निरीक्षण करवा कर संस्तुति कर दी जाती है प्रवेश और परीक्षाएं भी करवा ली जाती है, लेकिन संबद्धता के पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं | इस संबंध में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही राज्यपाल महोदय से मिलकर संबद्धता के पत्र जारी करने की मांग की जाएगी |
हेमंत नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों द्वारा यह बात उठाई गई कि विश्वविद्यालय ने अगले सत्र से निजी कॉलेजों की संबद्धता समाप्त करने का प्रस्ताव दिया है इस संबंध में अध्यक्षता कर रहे डॉ. अग्रवाल ने कॉलेजों को आश्वस्त किया सेंट्रल यूनिवर्सिटी एक्ट के कारण निजी कॉलेजों की संबद्धता समाप्त करना विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में नहीं है, उन्होंने कॉलेजों को यह भी बताया कि cuet के माध्यम से प्रवेश की बाध्यता से मुक्त रखने हेतु केंद्रीय सरकार द्वारा यूजीसी को चिट्ठी भेजी गई है और उसी चिट्ठी के आधार पर एसोसिएशन द्वारा विश्वविद्यालय और यूजीसी से वर्तमान सत्र हेतु भी हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के निजी कॉलेजों को cuet की बाध्यता से मुक्त रखने की मांग की गई है | बैठक में उपस्थित विभिन्न एसोसिएशनों द्वारा ऑल इंडिया अनेटेड विश्वविद्यालय महाविद्यालय एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल को उपरोक्त विषयों पर आगामी कार्यवाही हेतु अधिकृत किया गया | बैठक में देहरादून, हरिद्वार रुड़की लक्सर श्रीनगर के 52 कॉलेजों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए | जिनमें मुख्य रूप से उच्च शिक्षा कल्याण परिषद के अध्यक्ष ललित जोशी नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, जितेंद्र यादव, चौधरी दरियाव सिंह,हरेंद्र सिंह रावत, संदीप चौधरी, चौधरी छबील सिंह, अनिल तोमर, हरीश अरोड़ा, कमल साहनी ,निशांत थपलियाल ,अजय जसोला, सोमदत्त त्यागी, पीडी जुयाल, पीके जैन ,मनन अग्रवाल ,संजीव गर्ग, प्रेम कश्यप एचएल उपाध्याय सहित 65 साथी उपस्थित थे |

महिलाओं से अभद्रता व छेड़छाड़ के मामले में महिला आयोग की अध्यक्षा ने दिए कार्यवाही के निर्देश

0

देहरादून, उत्तराखंड रोडवेज की बसों में हुए दो अलग अलग छेड़छाड़ के मामलों में महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कण्ड़वाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना का होना अत्यंत शर्मनाक और निन्दनीय है।

समाचार पत्र व न्यूज पोर्टल में प्रकाशित खबर के अनुसार डाट काली देहरादून की टनल के पास उत्तराखंड रोडवेज की चलती बस में लाइट बंद कराकर महिला शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ व अभद्रता और ऋषिकेश में रोडवेज बस के परिचालक के द्वारा महिला यात्री से छेड़छाड़ के मामले सामने आने पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने मामलों में एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुँवर व उत्तराखंड रोडवेज के मण्डलीय प्रबंधक संजय गुप्ता से फोन पर बात कर जानकारी लेते हुए दोनों को तत्काल इन मामलों में जांच व कार्यवाही के लिए कहा है। महिला आयोग की अध्यक्ष का कहना है कि इस प्रकार के मामले होना अत्यंत गंभीर विषय है इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही होने चाहिए। जिसमे एसएसपी देहरादून ने बताया कि मामले में संबंधित थाने को जांच के निर्देश दिए हैं एवं आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने मंडलीय प्रबंधक रोडवेज ने भी जांच के लिए कहा है।

ऋषिकेश में भी रोडवेज मैं छेड़छाड़ की बात सामने आई है जो कि आज के समाचार पत्र में प्रकाशित है, इस मामले में भी अध्यक्ष कुसुम कण्ड़वाल ने एसएसपी को जांच व कार्यवाही के लिए कहा है। जिसमें की एसएसपी देहरादून ने ऋषिकेश थाना प्रभारी खुशीराम पाण्डे से बात कर जानकारी दी है कि मामले की एफआईआर दर्ज हो रखी है और गाड़ी के कंडक्टर द्वारा छेड़छाड़ के उक्त मामले में पूछताछ करने के बाद दो लोगों को अरेस्ट कर लिया है।

गढ़वाली कुमाऊनी भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग

0

‘उत्तराखण्ड़ लोक-भाषा साहित्य मंच दिल्ली का प्रतिनिधि मंड़ल ने की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात’

देहरादून, उत्तराखण्ड लोक-भाषा साहित्य मंच दिल्ली द्वारा गढ़वाली कुमाउनी भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। दिल्ली से आये मंच का एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखण्ड़ के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा, इस दौरान प्रतिनिधि मंड़ल ने मंत्री सुबोध उनियाल , डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला समेत कई विधायकों से भी मुलाकात कर उन्हें भी मांग पत्र सौंपा | जिसमें उत्तरराखण्ड़ सरकार से मांग की गई कि सरकार आगामी विधानसभा सत्र में गढ़वाली कुमाउनी भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव सदन चर्चा के बाद पास करके केंद्र सरकार को भेजा जाए। जिसमें केन्द्र सरकार से मांग की जाए कि शीघ्र गढ़वाली कुमाऊनी भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाए।
उत्तराखण्ड लोक भाषा साहित्य मंच दिल्ली के संयोजक दिनेश ध्यानी ने बताया कि मुख्यमंत्री व भाषा मंत्री ने हमारी मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम इस दिशा में अवश्य पहल करेंगे।
भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि गढ़वाली कुमाउनी भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु हमारी सरकार हर संभव पहल करेगी। ज्ञातव्य हो कि डाक्टर विनोद बछेती के संरक्षण में उत्तराखण्ड लोक भाषा साहित्य मंच दिल्ली लगातार भाषाई सरोकारों पर काम कर रहा है।
मुख्यमंत्री एवं भाषा मंत्री से मुलाकात करने वाले प्रातिनिधि मण्डल में उत्तराखण्ड लोक भाषा साहित्य मंच दिल्ली के संयोजक दिनेश ध्यानी, अनिल कुमार पंत, जयपाल सिंह रावत, दर्शन सिंह रावत, जगमोहन सिंह रावत जगमोरा, सुशील बुडाकोटी आदि शामिल थे।
प्रतिनिधि मण्डल ने देहरादून में अनेकों साहित्यकारों जिनमें रमा़कात बेंजवाल , मदन मोहन डुकलाण, लोकेश नवानी, दिनेश शास्त्री बीना बेंजवाल गणेश खुगशाल गणी, आशीष सुन्दरियाल, आदि से भी मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि उत्तराखण्ड में सभी साहित्यकार व भाषा प्रेमी इस मांग को और अधिक मुखर होकर उठायें। सभी साहित्यकार गढ़वाली कुमाऊनी भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु सहमत हैं और आशा की जानी चाहिए कि आगामी समय में सरकार द्वारा गढ़वाली कुमाऊनी भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु निर्णायक पहल की जाएगी।

पर्यटन नगरी में हो रही बारिश व हल्की ठंड का आनंद ले रहे पर्यटक

0

मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में लगातार बारिश होने से जन जीवन प्रभावित हो रहा है। इन दिनों पर्यटन सीजन होने के कारण पर्यटक हल्की ठंड के साथ इस खुशगवार मौसम का आनंद ले रहे हैं।
पर्यटन नगरी मसूरी में सुबह मौसम खुला था लेकिन दोपहर बाद मौसम अचानक खराब हो गया व घना कोहरा छा गया व बीच बीच में हल्की बारिश होती रही लेकिन दोपहर बाद तेज बारिश शुरू हो गई जिसके बाद हल्की ठंड का अहसास हो गया। इन दिनों पर्यटन सीजन चल रहा है और पर्यटक मैदानी क्षेत्र मंे पड़ रही तपती गर्मी से बचने के लिए यहां आते हैं और यहां का बादलों से घिरा मौसम व हल्की ठंड देख कर आंनंदित हो जाते हैं। बारिश के बावजूद भी पर्यटक लगातार आ रहे हैं और मालरोड सहित पर्यटक स्थलों पर जाकर प्राकृतिक सौदर्य के साथ ही मौसम का भी आनंद ले रहे हैं। लेकिन तेज बारिश होने के कारण जो जहां था वहीं फंस गया व बारिश कम होने का इंतजार करते रहे। वहीं दूसरी ओर कोहरा इतना घना हो गया कि दिन में ही रात जैसा माहौल हो गया व दुकानदारों को लाइटें जलानी पड़ी व वाहनों को भी लाइटें जला कर सफर तय करना पड़ रहा है तथा घना कोहरा होने के कारण वाहनों को रेंग कर चलना पड़ रहा है। बारिश पड़ने से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है व उन्हें भीग कर स्कूल आना जाना पड़ रहा है।

रिपोर्ट में हुआ खुलासा, भारतीय अपनी सैलरी का बड़ा हिस्सा इस जगह करते है खर्च

0

नई दिल्ली । दूरस्थ क्षेत्रों तक स्मार्टफोन की पहुंच और सस्ते मोबाइल डेटा के बल पर महानगरों को छोडक़र छोटे शहरों के लोगों को भी ऑनलाइन शापिंग भाने लगा है क्योंकि इन शहरों में भारतीय एक सप्ताह में औसतन दो घंटे 25 मिनट ऑनलाइन शॉपिंग में लगाते हैं और इस दौरान अपनी आय का 16 प्रतिशत हिस्सा व्यय करते हैं।
टेक्नोलॉजी मार्केट रिसर्च और एडवाइजरी फर्म साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) के एक नए उपभोक्ता अध्ययन के अनुसार टियर 2 शहरों और उससे बाद के शहरों में भारतीय एक सप्ताह में औसतन 2 घंटे और 25 मिनट ऑनलाइन शॉपिंग करने में बिताते हैं और इस पर अपनी आय का लगभग 16प्रतिशत खर्च करते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग के लिए शीर्ष तीन प्रेरक तत्वों में आकर्षक कीमतें (57 प्रतिशत), सुविधाजनक रिटर्न और एक्सचेंज प्रोसेस (57 प्रतिशत) सहित अनूठे ऑफर (49 प्रतिशत) शामिल हैं। अध्ययन के अनुसार अमेजऩ सबसे ज्यादा (73प्रतिशत) पसंद किया जाने वाला ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, इसके बाद फ्लिपकार्ट (70प्रतिशत), मीशो (30प्रतिशत), जियोमार्ट (20प्रतिशत) और अन्य हैं। अमेज़ॅन के 63प्रतिशत यूजर्स का संतुष्टि स्तर सबसे अधिक है, इसके बाद फ्लिपकार्ट के लिए 52प्रतिशत और रिलायंस डिजिटल के लिए 46प्रतिशत हैं।
सीएमआर के अनुसार ईकॉमर्स द्वारा ऑफर किए जाने वाले विकल्पों, सुविधा और आराम की विस्तृत सीरीज ने आकांक्षी भारत (टियर 2, टियर 3 शहरों और उससे बाद के शहरों) में अधिक ऑनलाइन खरीदारी करने और अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उभरते युवा उपभोक्ताओं को सशक्त बनाया है। अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट जैसी प्रमुख कंपनियां, मीशो और अन्य जैसी विशिष्ट बाजार कंपनियां, और टाटा तथा रिलायंस जैसे समूह इन बाजारों में जमकर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। पिछले छह महीनों में तीन में से दो उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन शॉपिंग पर 20,000 रुपये तक खर्च किए हैं। पिछले 6 महीनों में टियर 2 खरीदारों का ऑनलाइन खरीदारी पर औसत खर्च (20,100 रुपये) टियर 1 खरीदारों के ऑनलाइन खर्च (21,700 रुपये) के लगभग बराबर है।