Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 536

पैनेसिया हॉस्पिटल ऋषिकेश द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य परामर्श शिविर में 300 से अधिक लोगों ने जांच करवाएं एवं डॉक्टरों से परामर्श लिए।

0

ऋषिकेश – उत्तराखंड के समाज सेवा में अग्रणी अस्पताल, पैनेसिया हॉस्पिटल ऋषिकेश ने आज हाठ रोड , श्यामपुर में निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया। इस स्वास्थ्य शिविर में उपलब्ध सुविधाओं में निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाना, निशुल्क शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच, विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा निशुल्क परामर्श एवं दवाई वितरण किया गया!

पैनेसिया हॉस्पिटल ऋषिकेश की ओर से डॉ संजय चौधरी मस्तिष्क, रीड एवं नस रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अनुभूति श्रीवास्तव स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ आशुतोष भट्ट , फिजीशियन डायबिटीज एवं छाती रोग विशेषज्ञ एवं एसके सिंह पेट एवं आत रोग विशेषज्ञ आदि डॉक्टरों ने लोगों को परामर्श दिया।

इस निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर में विशेष सहयोग के रूप में श्री विजयपाल जेठूडी ग्राम प्रधान श्यामपुर, श्रीमती विजयलक्ष्मी पवार क्षेत्र पंचायत सदस्य भाग-1 श्यामपुर दिनेश पंवार , अनिल रतूड़ी ने अपना सहयोग देकर स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में भूमिका निभाई।

स्लम हीरो का पोस्टर हुआ रिलीज, 16 जुलाई होगा टैलेंट शो का फाइनल

0

देहरादून, द स्लम हीरो स्लम टैलेंट शो 16 की घोषणा करते हुए यू एच फाउंडेशन ने सीजन तीन की घोषणा कर दी है। इस प्रतियोगिता से वंचित बच्चों की प्रतिमा निखारने का अवसर दिया जाता है। स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए संस्था की संस्थापक वसुंधरा ने बताया कि जून माह से इस प्रतियोगिता की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें देहरादून के मलिन
बस्तियों,अनाथालय और सरकारी स्कूल के बच्चे इस में भाग ले सकते हैं। इसके साथ ही स्लम हीरो का पोस्टर भी रिलीज किया। टैलेंट शो का फाइनल 16 जुलाई नगर निगम में होगा। जहां देहरादून के कई दिग्गज शामिल होंगे।

वहीं इस बार की प्रतियोगिता के विजेताओं को 5000 रुपये नकद पुरस्कार का इनाम दिया जाएगा। दूसरे स्थान वाले को 4000 और तीसरे स्थान वाले प्रतियोगी को 3000 का नकद इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही  एक लोकप्रिय टीवी चैनल  के सीरियल “प्यार तूने क्या किया” में विजयेताओं को काम करने का बतौर मौका भी दिया जाएगा।

आपको बता दें कि यू एच फाउंडेशन संस्था की  शुरुआत  2018 में  हुई  थी । संस्था पिछले 4 सालों में स्लम हीरो के 2 सीजन हो चुके है जिसमें देहरादून के कुल ढाई हजार बच्चों ने हिस्सा लिया था।

विस अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने की मुख्यमंत्री धामी से की भेंट, कोटद्वार के विकास के संबंध में हुई चर्चा

0

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की।
इस दौरान कोटद्वार के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों में गंभीरता से चर्चा वार्ता हुई।

शुक्रवार सुबह विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने देहरादून कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से विधानसभा कोटद्वार के विकास और प्रदेश से संबंधित विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा वार्ता की|

विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार गढवाल के अन्तर्गत प्रमुख ईको-टूरिज्म जोन, सनेह-कोल्हूचौड़ चौखम- नौड़ी – दुगड्डा के वन विश्राम गृहों का सौन्दर्यीकरण ,साइनेजेज एवं सनेह में प्रवेश द्वार का सौन्दर्यीकरण और वन मोटर मार्ग की मरम्मत/ पुस्ते निर्माण, सौन्दर्यीकरण कराने हेतु मुख्यमंत्री से संबंधित को निर्देश करने का आग्रह किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की कोटद्वार में वन्य जीवों को देखने हेतु पर्यटक कार्बेट टाईगर पार्क के कालागढ़ एवं पाखरो क्षेत्र में भ्रमण पर जाते हैं। लैन्सडौन वन प्रभाग, कोटद्वार राजाजी टाईगर रिजर्व एवं कार्बेट टाईगर रिजर्व के मध्य कोरीडोर का कार्य करता है। यह प्रभाग वन्य प्राणियों चिड़ियों की दृष्टि से अत्यन्त समृद्ध है। यहां टाईगर, गुलदार, भालू, हाथी एवं 350 से अधिक पक्षी निवास करते हैं शीत ऋतु में यह प्रभाग अप्रवासी पक्षियों का प्रिय स्थल है।
इसलिए व्यापक जनहित एवं पर्यटकों की दृष्टि से उपयुक्त कार्यों को ईको-टूरिज्म जोन में सम्मिलित करना आवश्यक है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार के अन्तर्गत 61 स्थानों पर कृषि एवं आवासीय क्षेत्रों से गुजर रही 11 के०वी० व 33 के०वी० की हाईटेंशन लाईनों को शिफ्ट किए जाने हेतु शासन से धन आवंटन कराने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से विधानसभा कोटद्वार के क्षेत्रान्तर्गत 600 सोलर लाईट की व्यवस्था कराये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित कराने का आग्रह किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में नलकूपों की स्थापना एवं पुरानी पेयजल पाईप लाइनों को बदले जाने और खो नहर के पुनरोद्धार / जीर्णोद्वार और सिगड्डी नहर एवं शाखाओं के मरम्मत के कार्यों की मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को क्रियान्वयन करने हेतु संबंधित को निर्देशित करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बताया गए सभी विषयों पर गंभीरता से कार्य करने का आश्वासन दिया।

हडको क्षेत्रीय कार्यालय को हिन्दी में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिये मिला प्रथम पुरस्कार

0

देहरादून, गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2)और राजभाषा विभाग ओएनजीसी की वर्ष 2023-24 की प्रथम छमाही बैठक आज शुक्रवार को होटल एल.पी. विलास में आयोजित हुई। इस छःमाही बैठक में सदस्य सचिव, नराकास राजभाषा विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 में हडको क्षेत्रीय कार्यालय को हिन्दी में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों हेतु “प्रथम पुरस्कार” (शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र) से सम्मानित किया गया, जिसे क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव, संयुक्त महाप्रबंधक (वित्त)/ नोडल अधिकारी (राभा), अशोक कुमार लालवानी एवं प्रबंधक (आईटी) )/ नोडल सहायक(राभा), श्री बलराम सिंह चौहान ने ग्रहण किया। उल्लेखनीय हो कि हडको के क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव के दिशा निर्देशन में हिन्दी के क्षेत्र में सकारात्मक कार्य का संपादन किया जा रहा है |May be an image of text

इस बैठक में श्रीमती आर.एस. नारायणी, अध्यक्षा, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) एवं राम राज द्विवेदी, सदस्य सचिव नराकास, भारत सरकार, ओएनजीसी राजभाषा विभाग, श्री छबिल कुमार मेहेर, उप निदेशक(कार्यान्वयन) राजभाषा विभाग, भारत सरकार, गाजियाबाद, श्री अजय कुमार चौधरी, सहायक निदेशक, राजभाषा विभाग, भारत सरकार, गाजियाबाद एवं 72 सदस्य कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

जिलाधिकारी ने गांवो का भ्रमण कर किया विकास कार्यों का निरीक्षण

0

रुद्रप्रयाग- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज विकासखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत आने वाले विभिन्न राजस्व ग्रामों का भ्रमण करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा विभिन्न अमृत सरोवरों का निरीक्षण किया। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत जयकंडी, क्यूंजा व कणसिली में निर्माणाधीन अमृत सरोवरों का निरीक्षण करते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत जयकंडी में 8 लाख रुपए की लागत से तैयार हो रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि 25 मीटर लंबे व 12 मीटर चौड़ाई वाले इस सरोवर का कार्य विगत माह से आरंभ किया गया है। कणसिली फडीक तोक में बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने क्यूंजा में 5 लाख रुपए की लागत से तैयार किए जा रहे 20 मीटर लंबे व 16 मीटर चौड़े अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि अनावश्यक छेड़छाड़ न कर प्राकृतिक स्वरूप देते हुए अमृत सरोवर का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने यहां पर पैदल रास्ते का निर्माण करने सहित सोलर लाईट, ब्रैंच लगाने को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं ग्रामीणों ने गांव में संचालित एएनएम सेंटर की क्षतिग्रस्त बिल्डिंग, बाढ़ के चलते सिंचाई नहर के क्षतिग्रस्त होने, मिलन केंद्र के पीछे दीवार टूटने, चारी तोक में सीसी मार्ग व सुरक्षा दीवार आदि समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने क्यूंजा में सिंचाई हेतु हाइड्रम मशीन रिपेयर करने की मांग की। इन सभी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित जावरी-ककोला मोटर मार्ग के मध्य नीलगढ में विगत डेढ वर्ष से बन रहे पुल पर धीमी गति से कार्य हो रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को संबंधित कार्यदायी संस्था से अविलंब आवश्यक समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अजयपुर, जयकंडी, क्यूंजा, कणसिली, जावरी आदि राजस्व ग्रामों का पैदल निरीक्षण किया। जहां पहली बार किसी जिलाधिकारी के आने पर ग्रामीण उत्साहित दिखे। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही उनका आभार जताया गया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, राजस्व उप निरीक्षक भटवाड़ी सुनार संतोष नेगी, गणेशनगर नरेंद्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी जयकंडी हेमंत त्रिपाठी, अवर अभियंता नीरज नेगी सहित प्रधान जयकंडी श्रीमती वंदना देवी, क्यूंजा श्रीमती विनीता देवी, सूजर कुमार, सुरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में सीएम धामी से मिले बाजपुर के किसान जनप्रतिनिधि व चीनी मिल के श्रमिक

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरूवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य के नेतृत्व में बाजपुर के किसान जनप्रतिनिधि व चीनी मिल के श्रमिकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से बाजपुर चीनी मिल की सह ईकाई असवानी को लीज रेंट/पीपीपी मोड पर न दिये जाने का अनुरोध किया एवं इस सबंध में ज्ञापन भी दिया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बाजपुर चीनी मिल की सह ईकाई असवानी को लीज/ रेंट/पीपीपी मोड पर दिये जाने से पूर्व किसानों के हितों को लेकर सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जायेगा। इसका पूरा परीक्षण करने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय में बढ़ाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। किसानों के सभी हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिये जा रहे हैं।

 

सांख्यिकीविद प्रशांत चंद्र महालनोबिस के 130 वें जन्मदिवस पर मनाया गया 17वां सांख्यिकी दिवस

अल्मोड़ा, विकास भवन स्थित जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय में आज सांख्यिकीविद प्रशांत चंद्र महालनोबिस के 130 वे जन्मदिवस पर 17 वां सांख्यिकी दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा पीसी महालनोविस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात गोष्ठी का प्रारंभ करते हुए उदित कुमार वर्मा, अपर सांख्यिकी अधिकारी द्वारा पीसी महालनोविस के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनू भंडारी द्वारा देश के आर्थिक विकास तथा तकनीकी के क्षेत्र में पीसी महालनोविस द्वारा दिए गए योगदान तथा अर्थ एवं संख्या विभाग द्वारा देश प्रदेश के विकास हेतु किए जा रहे सर्वेक्षण एवं आंकड़ों की महत्ता से अवगत कराया गया। शासन द्वारा इस वर्ष सांख्यिकी दिवस के अवसर पर ” एलाइनमेंट ऑफ स्टेट इंडिकेटर फ्रेमवर्क विद नेशनल इंडिकेटर फ्रेमवर्क फॉर मॉनिटरिंग सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल” विषय पर विचार विमर्श किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में आज कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर सर्वेक्षक रमेश चंद्र, दयाकृष्ण परगई समेत अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

 

पंडित उदय भवालकर के धुप्रदगायन से शुरू होगा तीन दिवसीय अल्मोड़ा लिट्रेचर फैस्टिवल

अल्मोडा़, तीन दिवसीय अल्मोड़ा लिट्रेचर फैस्टिवल कार्यक्रम का शुभारंभ पं. उदय भवालकर के धुप्रदगायन से किया जायेगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सेवा निधि के निदेशक पद्म श्री डा. ललित पांडे होंगे, 30 जून से शुरू होने वाले इस तीन दिवसीय फेस्टिवल के प्रथम सत्र में “पर्यावरण संरक्षण में साहित्य का योगदान “पर डा. ललित पाँडे, रीमा पंत के साथ वसुधा पंत की परिचर्चा होगी। पुस्तक लोकार्पण सत्र में प्रो. क्वीनीप्रधान की पुस्तक लोकार्पण के साथ लेखक की डा. ओ. सी. हान्डा के साथ चर्चा होगी। “कथा और कथेतर”में कितने दूर कितने पास हिंदी साहित्य व कविता सत्र में डा. साधना अग्रवाल, कृष्णा कल्पित, की अनिल कार्की के परिचर्चा होगी। “आपदा या अवसर”विषय पर दिनेश काँडपाल, रमेश भट्ट, कुल्सुम तल्लहा, की आशुतोष पंत के साथ वार्ता होगी। फोटोग्राफी इन हिमालिया “पर फोटो प्रर्दशनी का लोकार्पण के साथ प्रतिभागियों के साथ वार्ता होगी। पुलिस महा निर्देशक अशोक कुमार की पुस्तक “साईवर इनकाउंटर”पर अशोक कुमार, व ओ. पी. मंनचंददा लेखक के परिपेक्ष में उच्च न्यायालय नैनीताल की वरिष्ठ अधिवक्ता ममता बिष्ट के साथ वार्ता होगें इसके साथ साथ ठुमरी इन हिल सम्राट पंडित, के साथ हिमांशु बाजपेयी दास्तानगोई की प्राचीन कला के माध्यम से 1925 की काकोरी काँड को जीवंत करेंगे। कार्यक्रम आयोजन समिति की तरफ से संस्था की सचिव डा. वसुधा पंत व मीडिया सैल प्रभारी, संजय अग्रवाल, आयोजन समिति के विनायक पंत, मनोजगुप्ता, कल्याण मनकोटी, भूपेन्द्र सिंह वल्दिया, डा. दीपा गुप्ता, जय मित्र सिंह बिष्ट, राजेश बिष्ट, आदि ने अधिक से भागीदारी की अपील की है।

 

सुशासन गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया महा जनसंपर्क अभियान

अल्मोड़ा, भारतीय जनता पार्टी जनपद अल्मोड़ा में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे मोदी जी के सुशासन गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूरे होने पर आज महा जनसंपर्क अभियान के तहत अल्मोड़ा नगर के बाजार का भ्रमण किया गया और आम जनमानस से मोदी जी के समर्थन में 90909 02024 मैं कॉल करा कर समर्थन करने के लिए अपील की 30 मई से 30 जून तक चल रहे अभियान के तहत बाजार भ्रमण किया गया जिसमें मोदी सरकार द्वारा 9वर्ष में किए गए विकास कार्यों की विशेष जानकारी दी गई। जिसके अंतर्गत पीएम गरीब कल्याण योजना के माध्यम से 80 करोड से अधिक लोगों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।किसान सम्मान निधि के माध्यम से देश के 11 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधी के माध्यम से वार्षिक ₹6000-00 वार्षिक दिया जा रहा है।उज्जवला योजना के माध्यम से 10 करोड़ से अधिक लोगों को उज्जवला गैस के कनेक्शन दिए गए हैं। तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बेघरों को आवास देने का काम निरंतर किया जा रहा है मोदी सरकार में एम्स की संख्या में देखने की वृद्धि की गई है तथा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 24 करोड़ से अधिक स्वास्थ्य बीमा कार्ड जारी किए गए हैं देशभर में 220 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन आज तक लगाई जा चुकी है सड़क परिवहन और राजमार्ग के बजट में 500% की वृद्धि की गई जिससे पूरे देश में सड़कों का जाल बीछा पाया हैं । प्रत्येक दुकान में जाकर मोदी जी के समर्थन की अपील की जनसंपर्क कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा जी के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा,पूर्व उत्तराखन्ड सरकार मे विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविन्द पिलख्वाल,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद बिष्ट वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह भंडारी,जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी,बीना नयाल,मीना भैसोडा़,जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट,जिला मंत्री महेश बिष्ट,देवाशीष नेगी,मिडिया प्रभारी राजेन्द्र बिष्ट,आई टी शैल के जिला संयोजक गोविन्द मटेला, जिला कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा सह प्रभारी जगत तिवारी ,नगरध्यक्ष अमित साह मोनू, मनोज जोशी मनीष जोशी अर्जुन बिष्ट महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष लीला बोरा,महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष तारा जीना,महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष भावना तिवारी लता पांडे नीमा आर्य निर्मला जोशी युवामोर्चा के जिला महामंत्री प्रकाश बिष्ट,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष चंदन बहुगुणा,नगर उपाध्यक्ष जगत भट्ट,आशीष गुरुरानी,नमन गुरुरानी,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय वर्मा, ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री अजय वर्मा,आशीष कुमार,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला सोशल मिडिया प्रभारी सलमान अंसारी,तस्लीम अंसारी कंचन कुमार,धर्मवीर आर्य आनंद कनवाल,नरेंद्र सिंह बिष्ट,भुवन वर्मा,रमेश मेर,आदि उपस्थित थे।

 

जैविक कृषि को प्रोत्साहित करेगी पीएम प्रणाम योजना : भट्ट

देहरादून, भाजपा ने पीएम प्रणाम योजना को किसान और खेती किसानी के लिए क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला बताते हुए कहा कि यह योजना धरती की सेहत के लिए रिटर्न गिफ्ट और राज्य की जैविक कृषि को प्रोत्साहित करेगी।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि 3.70 लाख करोड़ की इस योजना को मंजूरी देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि भूमि व कृषकों को बड़ी सौगात देने का काम किया है । उन्होंने कहा कि पीएम प्रणाम योजना का मकसद वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देना और रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग को कम करना हैं ।

श्री भट्ट ने पीएम प्रणाम योजना को उत्तराखंड की कृषि के परिप्रेक्ष्य में भी बेहद लाभकारी बताया । उन्होंने कहा कि इस योजना में यूरिया पर निर्भरता को जैविक खाद में बदलने वाले राज्य कि बची सब्सिडी उन्हे अलग से देने का प्रावधान किया गया हैं । इसी तरह गोबर संयंत्रों व अन्य माध्यमों से जैविक खाद को बढ़ावा देने के लिए 1,451 करोड़ रुपये की सब्सिडी के परिव्यय का भी अधिक से अधिक लाभ राज्य लेने का प्रयास करेगा । लिहाजा राज्य में भाजपा सरकार की जैविक कृषि को बढ़ावा देने की नीति और पारंपरिक खेती में वृद्धि की संभावनाओं को इस योजना से जबरदस्त लाभ मिलना तय है । चूंकि आने वाला समय ऑर्गेनिक खेती का है, ऐसे में आने वाले समय में हमारा इस क्षेत्र में देश का नेतृत्व करना तय है ।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत मौजूदा यूरिया सब्सिडी योजना को मार्च 2025 तक जारी रखने का भी फैसला किया गया है । साथ ही मिट्टी में सल्फर की कमी को दूर करने के लिए पहली बार देश में सल्फर-लेपित यूरिया पेश करने का निर्णय भी ऐतिहासिक साबित होगा । इस योजना के तहत प्राकृतिक व ऑर्गेनिक खेती, वैकल्पिक फर्टिलाइजर, नैनो फर्टिलाइजर और जैव फर्टिलाइजर को बढ़ावा देने से हमारी धरती माता की उर्वरता को बहाल करने में मदद मिलेगी। मोदी सरकार ने बजट में वैकल्पिक फर्टिलाइजर और रासायनिक फर्टिलाइजर के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देने और राज्यों को प्रोत्साहित करने के लिए PM PRANAM योजना के अपने वादे को शुरू किया है।

श्री भट्ट ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना सर्वोत्कृष्ट उदाहरण है कि कैसे किसी सरकारी योजना से तात्कालिक लाभ के साथ साथ भविष्य की संभावनाओं को भी बेहतर किया जा सकता है । इस योजना में धरती की पुनर्स्थापना, जागरूकता, सृजन, पोषण और सुधार के लिए कार्यक्रम आदि विषयों से ही “पीएम-प्रणाम” की सार्थकता स्पष्ट हो जाती है । उन्होंने विश्वास जताया कि इस योजना और जनसहभागिता से हम प्रदेश में भी मिट्टी को बचाने और उर्वरकों के निरंतर संतुलित उपयोग की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेंगे ।

फिल्म ‘मोती बाग’ उत्तराखंड के तेजी से खाली हो रहे गांवों की चिंताओं को करती है प्रदर्शित

0

दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में फ़िल्म ‘मोतीबाग’ का प्रदर्शन

देहरादून, दून लाइब्रेरी एवं रिसर्च सेंटर के सभागार में पुरस्कार विजेता वृत्तचित्र ‘मोती बाग’ का दर्शकों के लिए प्रदर्शन किया गया। मोती बाग हिन्दी फ़िल्म की अवधि एक घण्टे के करीब थी।
मोती बाग दअरसल 83 वर्षीय बुजुर्ग किसान विद्यादत्त शर्मा के खेती-पाती वाले जीवन कहानी है। अपनी जमीन पर वे विशाल आकार की मूली उगाते हैं। उन्हें कविता लिखने का भी शौक है। शर्मा उत्तराखंड के पौडी गढ़वाल क्षेत्र के संगुड़ा गांव में रहते हैं। खेती को वह एक जुनून मानते हैं और इसे एक कठिन परिश्रम के रूप में देखते हैं। विद्यादत्त ने अपनी जड़ों से जुड़े रहने और अपनी पारिवारिक ज़मीन की देखभाल के लिए अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी और गांव में ही रहने की ठान ली।
कुल मिलाकर ‘मोती बाग’ उत्तराखंड के तेजी से खाली हो रहे गांवों की चिंताओं को प्रदर्शित करती है, यहां के निवासी अपने रोजी-रोटी की तलाश में राज्य के भीतर बड़े शहरों और राज्य से बाहर दूर शहरों में चले जाते हैं। यहां के गाँव भुतहा बस्तियाँ बनती जा रही हैं। इन गावों में अधिकांशतः बुजुर्ग ही रह रहे हैं।

फिल्म निर्माता ने यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया कि एक आम आदमी की कहानी जिसे अन्य लोग बड़ी आसानी से बिसरा देते हैं, उसे एक बड़े मंच पर लाया जाना चाहिए। निर्मल चंदर टिप्पणी करते हुए कहते हैं, “हम प्रमुख हस्तियों के बारे में बहुत सारी फिल्में देखते हैं, लेकिन ऐसे कई लोग हैं जिनके समृद्ध योगदान पर किसी भी तरह से ध्यान नहीं दिया जाता है। इस फिल्म के माध्यम से, मैंने अपने चाचा विद्यादत्त जी की इसी सक्रियता, ताकत और जुनून को गहराई से चित्रित करने की कोशिश की है।उनका यह एक सुंदर, हास्य और कलात्मकता से भरा प्यारा चरित्र है, मुझे यकीन है कि सभी को यह पसंद आएगा।”

उल्लेखनीय है कि यह फिल्म पीएसबीटी की सहायता से बनाई गई थी और केरल के अंतर्राष्ट्रीय वृत्तचित्र और लघु फिल्म महोत्सव (आईडीएसएफएफके) में इसने सर्वश्रेष्ठ लॉन्ग डॉक्यूमेंटा पुरस्कार जीता था। इससे 92वें अकादमी पुरस्कार – अर्थात् ऑस्कर – में सीधे ही इस फ़िल्म का प्रवेश सुनिश्चित हो गया। फ़िल्म के बारे में शाश्वती तालुकदार ने परिचय भी दिया। खचाखच भरे सभागार में
फ़िल्म प्रदर्शन के दौरान अतुल शर्मा,निकोलस हॉफ़लैंड,गणेश खुगसाल गणि,मनीष ओली,सुंदर बिष्ट,अजय शर्मा,अरुण असफल, जगदीश सिंह महर,आशीष गर्ग, सुरेंद्र सजवाण, हेमा, देहरादून शहर के अनेक फ़िल्म प्रेमी, फिल्मकार, साहित्यकार, बुद्धिजीवी युवा पाठक सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

निर्देशक के बारे में :

निर्मल चन्द्र डंडरियाल एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता और एक कुशल संपादक, निर्देशक और लेखक हैं। उन्हें उनकी फिल्मों ड्रीमिंग ताज महल (2010), और मोती बाग (2019) के लिए जाना जाता है।
निर्मल चंद्र ने फिल्म में ‘मदर टेरेसा का पहला प्यार’ वृत्तचित्र के लिए एक सहयोगी निर्देशक और संपादक के रूप में शुरुआत की। उनकी अन्य वृत्तचित्रों में फ्रॉम डस्ट, इट्स क्रिकेट, नो?, व्हाई नॉट, सेलिंग चिल्ड्रेन, सत्यार्थी और अन्य शामिल हैं। उनकी 2008 की डॉक्यूमेंट्री ‘ऑल द वर्ल्ड्स ए स्टेज’ – गुजरात के सिद्दी समुदाय के सिदी गोमा नामक प्रदर्शन समूह के बारे में है। इनकी डॉक्यूमेंट्री ‘ड्रीमिंग ताज महल’ की शूटिंग बतौर सदस्य पाकिस्तान यात्रा के दौरान की गई थी।
भारत-पाक श्रृंखला के दौरान टेन स्पोर्ट्स टीवी टीम में वहां उसकी मुलाकात एक युवा हैदर से हुई
पाकिस्तानी व्यक्ति जिसने ताज महल देखने का सपना देखा था लेकिन भारतीय वीज़ा पाने के असंभव संघर्ष में फंस गया। उन्होंने फिल्म की शूटिंग अचानक कर दी। इसने 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीते। उन्होंने ग़ज़ल साम्राज्ञी बेगम अख्तर पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई है। ‘ज़िक्र उस बदलाव का’, जो संगीत नाटक अकादमी द्वारा निर्मित थी; जिसने उन्हें सर्वश्रेष्ठ ऐतिहासिक पुनर्निर्माण/संकलन फिल्म के लिए तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया। अपने चाचा विद्यादत्त शर्मा की कहानी से प्रेरित होकर, निर्मल चन्द्र ने मोतीबाग फिल्म बनाने का फैसला किया
जिसने सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीता
निर्मल चंद्र डंडरियाल का विवाह संपादक-फिल्म निर्माता और वृत्तचित्र के क्षेत्र में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार विजेता रीना मोहन से हुआ है, जिन्होंने 10 वृत्तचित्र बनाए हैं और 50 से अधिक फिल्मों का संपादन किया है।

वन विभाग और प्रशासन से खफ़ा हुए पंचायत प्रतिनिधि, आंदोलन की दी धमकी

0

सोमवार को मिलेंगे डीएम से, वन पंचायत सरमोली जैती का मामला

पिथौरागढ़ (मुनस्यारी), वन पंचायत सरमोली जैती में हुई गंभीर अनियमितताओं की जांच की फाइल प्रशासन तथा वन विभाग ने दबा दी है। इससे नाराज क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन तथा वन विभाग के खिलाफ आंदोलन की धमकी दी है। इस संदर्भ में तीन जुलाई को एक प्रतिनिधिमंडल पिथौरागढ़ जाकर जिला अधिकारी से मुलाकात करेगा।
वन पंचायत सरमोली जैती में बिना माइक्रोप्लान पास किए वन पंचायत की जैव विविधता को नुकसान पहुंचाते हुए एक भवन तथा खंडजा बना दिया गया। जांच में भी इसकी पुष्टि हुई है। भवन निर्माण की धनराशि को अपनी मर्जी से खर्च करने के लिए वन पंचायत के बैंक खाते से अलग एक नया बैंक खाता खोलकर उसका संचालन किया गया है, क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अंतरिम कार्यवाही के लिए लगातार पत्र लिखा जा रहा है, लेकिन जांच को दबा दिया गया है।

जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया, सरमोली के ग्राम प्रधान नवीन राम, जैती की ग्राम प्रधान पुष्पा रावत ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा की गयी शिकायत को दबा कर पंचायतों का अपमान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले की फाइल को दबा कर गैर कानूनी कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

जिपंस जगत मर्तोलिया ने कहा कि सोमवार को पिथौरागढ़ में जिला अधिकारी के सामने इस मामले को उठाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ठोस कार्यवाही नहीं होती है तो वे प्रशासन तथा वन विभाग के कार्यालयों में धरना प्रदर्शन करेंगे।

केंद्र सरकार ने 16 राज्यों में 56,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी

0

नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 16 राज्यों में 56,415 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता 2023-24 नामक योजना के तहत इसे मंजूरी दी गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, जलापूर्ति, बिजली, सडक़, पुल और रेलवे सहित विभिन्न क्षेत्रों में पूंजी निवेश परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।

इन क्षेत्रों में परियोजनाओं की गति बढ़ाने के लिए इस योजना के तहत राज्यों को जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के राज्य के हिस्से को पूरा करने के लिए धन भी प्रदान किया गया है। पूंजीगत व्यय के उच्च गुणक प्रभाव को देखते हुए और राज्यों द्वारा पूंजीगत व्यय को बढ़ावा देने के लिए, केंद्रीय बजट 2023-24 में इस योजना की घोषणा की गई थी।

योजना के तहत, राज्य सरकारों को 2023-24 के दौरान 1.3 लाख करोड़ रुपये की कुल राशि तक 50-वर्षीय ब्याज मुक्त ऋण के रूप में विशेष सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में पुलिस स्टेशनों के भीतर पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के लिए आवास स्टॉक को बढ़ाना भी है। योजना का एक अन्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना, मेक इन इंडिया की अवधारणा को आगे बढ़ाना और प्रत्येक राज्य में यूनिटी मॉल के निर्माण के माध्यम से एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) की अवधारणा को बढ़ावा देना है।

कल के लिए जल उत्सव यात्रा नौगांव विकास खंड़ के मांजियाली गांव पहुंची, ग्रामीणों ने किया स्वागत

0

उत्तरकाशी, लाखामंडल से शुरू हुई यात्रा आज सुबह जनपद उत्तरकाशी के नौगांव विकास खंड के मांजियाली गांव पहुंची। गांव में ग्राम प्रधान श्री प्रकाश रावत एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लाक मिशन प्रबंधक श्री रवीन्द्र नौटियाल के साथ ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया ।
यात्रा के संयोजक द्वारिका प्रसाद सेमवाल का ग्रामीणों के द्वारा फावड़ा भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने ग्रामीणों को जल की महत्ता बताते हुए लोगों को अपने जन्मदिन व प्रियजनों की याद में कच्चे जल कुंड, तालाब बनाने का अनुरोध किया, कहा कि आज मानव और वन्य जीवों के बीच में बढ़े संघर्ष का सबसे बड़ा कारण जंगलों में पानी और भोजन का न होना है। जो बचे जल स्रोत है उन्हीं पर मानव और वन्य जीव निर्भर है। इस समस्या का एक ही निदान है जंगलों में जल कुंड बना कर बारिश के बहते पानी को रोकना व जंगलों में बीज बम फेंकना।
इस दौरान गांव से लगे गांव में जल कुंड बनाने के साथ पौधा रोपण किया गया।
यात्रा का स्वागत करते हुए श्री रवीन्द्र नौटियाल ने कहा कि कल के लिए जल उत्सव यात्रा के माध्यम से भविष्य में पानी की किल्लत को दूर करने का संदेश दिया जा रहा है। जिसमें सभी लोगो को बढ़ चढ़ कर भाग लेना है। इस दौरान ग्रामीणों के अपने जन्मदिन पर और प्रियजनों की याद में जल कुंड बनाने की शपथ ली।

शाम को यात्रा कोटियाल गांव पहुंची। ग्राम कोटियाल गांव में ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती सीना देवी , समृद्धि ग्राम संगठन के सदस्यों ब्लाक मिशन प्रबंधक श्री रवीन्द्र नौटियाल ने यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रामीणों के साथ 50 से अधिक जल कुण्ड बनाए गए।
यात्रा के संयोजक द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने कहा कि पानी को बचाने के लिए साझी पहल का हिस्सा बनना होगा। ग्राम पंचायत कोटियाल गांव ने भविष्य में वन पंचायत की भूमी पर जल कुंड कलस्टर बनाने का निर्णयलिया। ग्रामीणों के जल संरक्षण के बीज बम की जानकारी दी है। साथ ही जन्मदिन एवं प्रियजनों की याद में जल कुंड बनाने की शपथ दिलाई गई।
कल के लिए जल उत्सव यात्रा में आज प्रभारी खंड विकास अधिकारी श्री लोकेंद्र नेगी, विपिन भट्ट , रीना, कविता सेमवाल, लोकेश बधानी, संध्या , रवीन्द्र नौटियाल, मुकेश बंधानी रामपति, रेखा राणा सहित समस्त ग्रामवासी शामिल रहे।