Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 537

लाल हुआ टमाटर : घरों का बिगाडा बजट, 6 गुना बढ़े दाम,120 रु. के हुआ पार

0

‘देश के कई शहरों में 100 रुपए और उससे भी अधिक दाम पर टमाटर बिकने की खबरें’

नई दिल्ली, हरी सब्जियों के रेट आसमान छूने लगे हैं। वहीं टमाटर की बात करें तो महज एक हफ्ते पहले तक 40 रुपये किलो बिकने वाले टमाटर के भाव 6 गुना बढक़र 120 रुपये पर पहुंच गए हैं। टमाटर की कीमतों में आए तेज उछाल को सरकार ने अस्थायी और मौसम-जनित परिस्थिति बताते हुए मंगलवार को कहा कि इसके दाम जल्द ही नीचे आ जाएंगे। देश के कई शहरों में 100 रुपए और उससे भी अधिक दाम पर टमाटर बिकने की खबरें आ रही हैं। उत्तर प्रदेश में तो कीमतें लगभग 200 रुपए तक पहुंच गईं हैं और इसी वजह से खाना बनाने में प्रमुखता से इस्तेमाल होने वाले टमाटर ने घरों का बजट बिगाडऩे का काम किया है।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तो मंगलवार को टमाटर की कीमत खुदरा बाजार में 160 रुपए से लेकर 180 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई। आलम यह है कि जो लोग टमाटर खरीदने के लिए आ रहे हैं, वो दाम सुनकर ही वापस हो जाते हैं और जिन्हें टमाटर ही चाहिए वो सिर्फ 100 से 200 ग्राम टमाटर खरीदने को मजबूर हैं।

इस बीच, उपभोक्ता मामलों के विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने इस संदर्भ में कहा कि टमाटर की कीमतों में तीव्र वृद्धि एक अस्थायी समस्या है। उन्होंने कहा, ‘हर साल इस समय ऐसा होता है। दरअसल टमाटर बहुत जल्द खराब होने वाला खाद्य उत्पाद है और अचानक बारिश होने से इसकी ढुलाई पर असर पड़ता है।’
“मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगले कुछ दिनों में कीमतें कम होने वाली हैं, दिल्ली में सोलन और हिमाचल प्रदेश के अन्य केंद्रों से ताजा आपूर्ति की उम्मीद है, जिससे टमाटर की कीमतों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।’ अधिकारी ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि 10 से 15 दिनों के भीतर टमाटर की कीमत कम होनी शुरू हो जाएगी।’

उपभोक्ता मामलों के विभाग के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 27 जून को अखिल भारतीय स्तर पर टमाटर की औसत कीमत 46 रुपये प्रति किलो रही। हालांकि इसकी अधिकतम कीमत 122 रुपये प्रति किलो भी दर्ज की गई है। देश के चार मेट्रो शहरों की बात करें तो दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 60 रुपए प्रति किलो, मुंबई में 42 रुपए प्रति किलो, कोलकाता में 75 रुपए प्रति किलो और चेन्नई में 67 रुपए प्रति किलो रही।

हालांकि सरकारी आंकड़ों का कहना है कि कर्नाटक के बेल्लारी में टमाटर का भाव 122 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दूध एवं फल-सब्जियों की बिक्री करने वाली मदर डेयरी के स्टोर पर भी टमाटर का भाव एक हफ्ते में ही दोगुना होकर करीब 80 रुपए प्रति किलो हो चुका है। प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में बारिश होने से टमाटर की आपूर्ति बाधित होने से इसके दाम में उछाल आया है।

राजधानी दिल्ली में सब्जी विक्रेता अलग-अलग जगहों पर टमाटर को 80-120 रुपए प्रति किलो की दर से बेच रहे हैं। पश्चिम विहार इलाके में सब्जियों के विक्रेता बब्लू ने कहा, ‘हम 15 जून तक 25-30 रुपये प्रति किलो के भाव पर टमाटर बेच रहे थे। कुछ दिनों में ही यह 40 रुपए प्रति किलो हो गया और फिर 60 और 80 रुपए प्रति किलो के भाव तक पहुंच गया है।’ सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फसल सत्र 2022-23 में टमाटर का उत्पादन 2.062 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जबकि इसके एक साल पहले यह 2.069 करोड़ टन रहा था।

इस बीच तमिलनाडु में सरकार ने टमाटर के बढ़ते दामों पर लगाम लगाना शुरू भी कर दिया है। यहां फार्म फ्रेश आउटलेट्स (एफएफओ) पर टमाटर बेचे जाएंगे। एफएफओ में टमाटर 68 रुपये प्रति किलो बिकेगा। एफएफओ में 60 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। तमिलनाडु सहकारिता, खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री पेरियाकरुप्पन ने बताया कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को राहत देने के लिए, टमाटर की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।

श्री आर.के. विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने टीएचडीसी अमेलिया कोयला खदान परियोजना से कोयले की एतिहासिक पहली खेप के डिस्पैच को हरी झंडी दिखाई

0

ऋषिकेश, विद्युत क्षेत्र की अग्रणी कंपनी टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने अपने विकास पथ पर आगे बढ़ते हुए उस समय एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम कर ली है जब टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री आर. के. विश्नोई ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में टीएचडीसी अमेलिया कोयला खदान, देवग्राम रेलवे साइडिंग से कोयले की पहली खेप को वस्तुत: हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

श्री विश्नोई ने टीएचडीसी अमेलिया कोयला खदान परियोजना की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह समारोह टीएचडीसीआईएल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि यह बिजली परियोजनाओं की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए अमेलिया कोयला खदान परियोजना से कोयला परिवहन की सफल शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि कोयला मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को जनवरी-2017 में अमेलिया कोयला खदान का आबंटन किया गया था जिससे कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में टीएचडीसीआईएल के खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की कोयला आवश्यकता को पूरा किया जा सके।

श्री आर.के. विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने कहा कि अमेलिया कोयला खदान का वाणिज्यिक प्रचालन निर्धारित समय से छह महीने पहले शुरू हो गया है जो कि एक विशिष्ट उपलब्धि है। इसके लिए उन्होंने अमेलिया कोयला खदान परियोजना में टीएचडीसी की टीम के समर्पित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके समग्र समर्पण एवं उन्हें प्रदान किए गए रणनीतिक मार्गदर्शन का संयुक्त प्रमाण है जिसके परिणामस्वरूप यह शानदार सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि खुर्जा परियोजना की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कोयले की सतत और विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित करने में यह पहला कदम महत्वपूर्ण होगा।

यह कार्यक्रम श्री शैलेन्द्र सिंह, निदेशक (कार्मिक), श्री भूपेन्द्र गुप्ता, निदेशक (तकनीकी), श्री एल. पी. जोशी, कार्यपालक निदेशक (टिहरी काम्प्लेक्स), श्री अतुल जैन, कार्यपालक निदेशक (तकनीकी), श्री ए. बी. गोयल, कार्यपालक निदेशक(वित्त), श्री. ए.के. शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक, अमेलिया कोयला खदान परियोजना की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ । इस अवसर पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
श्री विश्नोई ने कहा कि देश में कोयले की आवश्यकता को पूरा करने के लिए अमेलिया कोयला खदान परियोजना में श्री ए.के. शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (एसीएमपी) के नेतृत्व में टीम द्वारा 17 नवंबर, 2022 को खदान की शुरूआत की गई थी और यह 17 नवंबर, 2022 से प्रचालनीय है।

अमेलिया कोयला खदान की पीआरसी (पीक रेटेड क्षमता) 5.6 एमटीपीए है। अमेलिया कोयला खदान एमडीओ मोड (खदान विकासक सह ऑपरेटर) में चल रही है जिसके लिए मैसर्स एसीएमएल (अमीलिया कोल माइनिंग लिमिटेड) को खदान के विकास और प्रचालन के लिए एमडीओ के रूप में नियुक्त किया गया है। मैसर्स एसीएमएल, मैसर्स आदित्य बिरला समूह की एक शाखा ईएसएसईएल की सहायक कंपनी है।

श्री विश्नोई ने कहा कि अमेलिया कोयला खदान से कोयले की पहली खेप डिस्पेच करना राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा में योगदान देने में टीएचडीसीआईएल के प्रयासों में एक और महत्वपूर्ण कदम है। टीएचडीसीआईएल ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके लिए वह विविधतायुक्त रास्तों की तलाश कर रहा है और टिकाऊ समाधान कार्यान्वित कर रहा है।

इस अवसर पर श्री शैलेन्द्र सिंह, निदेशक (कार्मिक) ने कहा कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि टीएचडीसीआईएल के कार्यबल के सहयोगात्मक प्रयासों और हितधारकों की प्रतिबद्धता का परिणाम है। श्री सिंह ने इस उपलब्धि पर स्थानीय जनता और स्थानीय प्रशासन के सकारात्मक योगदान की भी सराहना की। श्री भूपेन्द्र गुप्ता, निदेशक (तकनीकी) ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ हम विकास के एक नए चरण की शुरुआत कर रहे हैं, जो भारत के लिए उज्जवल तथा और अधिक समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करेगा।

श्री शैलेंद्र सिंह, निदेशक (कार्मिक) और श्री भूपेन्द्र गुप्ता, निदेशक (तकनीकी) ने अमेलिया कॉल माइन परियोजना के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ परियोजना के अन्य हितधारकों यानी एनटीपीसी और बिरला समूह के साथ एक विस्तृत समीक्षा बैठक भी की, जिसमें परियोजना से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

टीएचडीसीआईएल 1587 मेगावाट की संस्थापित क्षमता प्राप्‍त कर देश का अग्रणी विद्युत उत्पादक है, उत्तराखंड में टिहरी बांध और एचपीपी (1000 मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी (400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट और द्वारका में 63 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकुवां लघु जल विद्युत परियोजना और केरल के कासरगोड में 50 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं की सफलतापूर्वक कमीशनिंग को इसका श्रेय जाता है।

 

गैस सिलिंडर से भरे ट्रक में हुआ जबरदस्त ब्लास्ट, ट्रक जलकर राख, कांडीखाल के नजदीक हुई घटना

0

टिहरी, श्रीनगर- टिहरी मोटर मार्ग पर एक दुर्घटना की खबर है, मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह कांडीखाल के समीप गैस सिलिंडर से भरे एक ट्रक में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत है, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गैस सिलिंडर हवा में उड़कर ब्लास्ट हो रहे थे। हालांकि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

पालीखाल गांव के लोगों ने बताया कि ट्रक गैस सिलिंडर लेकर श्रीनगर से टिहरी की ओर आ रहा था। कांडीखाल के समीप गैस सिलिंडर में ब्लास्ट होने से पूरा ट्रक जलकर राख हो गया है। ट्रक में सिर्फ चालक था उसने भागकर जान बचाई।

ट्रक में आग लगने से टिहरी-श्रीनगर कांडीखाल के पास बंद है। बताया ब्लास्टिंग से पूरे क्षेत्र में धुएं का गुबार फैल गया। इधर जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को भी सूचना देने पर हाइवे खोलने की कार्रवाई की जा रही है। ट्रक में आग लगने की कुछ देर बाद बारिश होने से आग बुझ गई।

अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्ती बेअसर, रात के अंधेरे में गदेरे पर अबैध खनन कर किया जा रहा है अतिक्रमण

0

रुद्रप्रयाग- भले ही जिला प्रशासन जमीनों पर हुये अतिक्रमण हटाने की मशक्कत में जुटा हो लेकिन प्रशासन की ये सख्ती अतिक्रमण कारियों के हौसले के सामने बौनी नजर आ रही है। आलम यह है कि अतिक्रमणकारी गदेरों पर भी कब्जा करने मे जुटे है । ताजा मामला वार्ड न.( 3) बेला के खुरड़ का है यहां सैनिक कल्याण कार्यालय के आगे धड़ल्ले से रात के अंधेरे में बन पंचायत की भूमि जो कि गदेरा भी है पर अबैध खनन कर अतिक्रमण किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गदेरे के पास दो परिवारों ने जब से अपने आवासीय मकान बनाये है तब से ये आस पास गदेरे पर खनन करते आ रहे है। गदेरे की बनस्पतियों को नुकसान पंहुचाकर कर पर्यावरण को छति पहुंचाई जा रही है। रात के अंधेरे में गदेरे पर कब्जा कर वहां निर्माण कार्य किया जा रहा है काफी दिनों से ये सिलसिला जारी है। राजस्व विभाग के संज्ञान में होने के बाबजूद भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। लोगों का कहना है कि एक ओर जिलाधिकारी के निर्देशों पर जनपद के विभिन्न झेत्रों में अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है। वहीं प्रशासन के नाक तले अतिक्रमणकारी गदेरे को भी नहीं बख्स रहे है। बैखोफ एनजीटी मानको को धत्ता बताते हुये रात के अंधेरे में बन पंचायत की भूमि व गदेरों पर कब्जा कर रहे है। वार्ड न. (3) बेला खुरड मे सैनिक कल्याण कार्यालय के आगे कुन्दन गदेरे पर धडल्ले से अतिक्रमण किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्ष 2010 में अतिबृष्टि से गदेरे मे मलबा आने से कास्तकारों की भूमि को भारी नुकसान हुआ था आज यहां पर बसे दो परिवारों द्वारा अपने मकान का मलबा गदेरे में डाला गया व अब गदेरे की बनस्पतियों को नष्ट कर गदेरे पर अतिक्रमण किया जा रहा है। इस संदर्भ में जब उप जिलाधिकारी से पूछा गया तो उन्होने बताया कि अतिक्रमण कारियों को बख्सा नहीं जायैगा व अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।

जी-20 की बैठक में पधारे मेहमानों द्वारा त्रिवेणी घाट गंगा आरती में किया गया प्रतिभाग

0

सूबे के मुख्यमंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा विदेशी मेहमानों का गंगा आरती में किया गया स्वागत

-कल कल बहती व सुकून देने वाली गंगा की धारा के तट पर गंगा आरती और भजन संगीत में डूबे मेहमान

-शीतलता और सुरम्य शांत वातावरण में आध्यात्मिकता से ओतप्रोत दिखे जी 20 डेलीगेट्स

-रात्रि भोज में विदेशी मेहमानों का भारत की मोटा अनाज और उत्तराखंड की बारहअनाजा संस्कृति से भी हुआ परिचय

ऋषिकेश, त्रिवेणी घाट में जी20 के मेहमानों द्वारा गंगा आरती में प्रतिभाग किया गया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, अन्य जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों द्वारा गर्मजोशी से विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया।

गंगा आरती और भजन संगीत से विदेशी मेहमान प्रभावित होकर आध्यात्मिकता में डूबे रहे। कल_कल बहती गंगा की शांत और सुरम्य वादियों को देखकर G_20 के डेलिगेट्स इतने जिज्ञासु, उत्सुक और प्रसन्न दिखे कि गंगा दर्शन के दौरान सेल्फी लेने की होड़ मची रही।

गंगा आरती में विदेशी मेहमानों को भारत की आध्यात्मिकता, योगा, मेडिटेशन, संस्कृति, रीति _नीति और भारत के आतिथ्य सत्कार सबसे एकसाथ साक्षात्कार भी हुआ। गंगा आरती के पश्चात विदेशी मेहमानों ने रात्रिभोज में स्थानीय व्यंजको का लुत्फ उठाया तथा भोज में उनको *भारत के मोटे अनाज की और उत्तराखंड की *बारहअनाजा संस्कृति* का भी परिचय हुआ। गंगा आरती के दौरान विदेशी मेहमानों को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के भारत के और उत्तराखंड के परंपरागत प्रयासों का भी परिचय हुआ।

इस दौरान गंगा आरती में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान लोकसभा सांसद हरिद्वार डॉ. रमेश पोखरियाल ’निशंक’, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व प्रेमचंद अग्रवाल, विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान व रायपुर रोड खजान दास, जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून मधु चौहान, महापौर देहरादून सुनील उनियाल व ऋषिकेश अनीता अनीता मंमगाई, पुलिस महानिरीक्षक के. एस. नग्नयाल, आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, सचिव एमडीडीए व महानिदेशक सूचना बशीधर तिवारी, जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप सिंह कुंवर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, महानुभाव और जनमानस उपस्थित थे।

जिला सहकारी बैंक की गढ़वाल शाखा का विस अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया शुभारंभ

0

कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा कोटद्वार के देवी रोड स्थित जिला सहकारी बैंक लि० गढ़वाल की शाखा का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष/स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया ।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने बैंक कर्मियों को शाखा की शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र के विकास में योगदान देने को कहा।
उन्होंने कहा की सहकारी बैंकों का महत्व विशेष है, वे सामाजिक विकास और सामरिक प्रगति की ओर एक महत्वपूर्ण कदम हैं। सहकारी विभाग और सहकारी बैंकों के माध्यम से हम ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक संघटना को बढ़ावा देने, वित्तीय समावेशन को सुदृढ़ करने और छोटे उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करके उनकी आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में सक्षम हो रहे हैं।

उन्होंने कहा की सरकार का एक महत्वपूर्ण ध्येय है सबका साथ, सबका विकास। उनका उद्देश्य सभी वर्गों के लोगों को संपूर्ण वित्तीय समावेशन और वित्तीय समृद्धि का लाभ देना। इसके लिए, सहकारी संस्थाओं को मजबूत करने, उनके संगठनात्मक और प्रशासनिक क्षमता को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहे है।
उन्होंने कहा की सहकारी बैंक का लक्ष्य होना चाहिए स्वदेशी उद्यमों, किसानों, छोटे व्यापारियों और सामाजिक वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारना और उन्हें स्वावलंबी बनाना।

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र रावत ने बैंक की उपलब्धियां गिनाई, उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ओर अधिक कार्य करने और सुपात्र लोगो को ही वित्तीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने की बात कही।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र रावत,जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नरेंद्र रावत, पार्षद नीरू बाला खंतवाल ,मंडल अध्यक्ष हरी सिंह पुंडीर, जितेंद्र नेगी,श्री सूर्य प्रकाश सिंह मौजूद रहे।

विशाखा श्री सारदा पीठम के स्वामी स्वात्मनन्देन्द्र सरस्वती ने की मुख्यमंत्री धामी से भेंट

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को सचिवालय में विशाखा श्री सारदा पीठम ऋषिकेश के स्वामी श्री स्वात्मनन्देन्द्र सरस्वती ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को 02 व 03 जुलाई, 2023 को श्री शारदाा पीठम ऋषिकेश में आयोजित शुभ गुरू पूजा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का भी आमंत्रण दिया।

उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि श्री सारदा पीठ की ऋषिकेश, वाराणसी, श्रीशैलम, विशाखापत्तनम, हैदराबाद और दक्षिण और उत्तर भारत के कई अन्य स्थानों में मंदिर और 72 ‘शाखा पीठम’ भी स्थापित है। धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्न दान, गो (गाय) संरक्षण (संरक्षण और सम्मान), वन संरक्षण, वैदिक उपनिषद शिक्षा, मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं, पुस्तकालय, रक्तदान शिविर आदि जैसे धर्मार्थ प्रयास भी शारदाा पीठ की ओर से किये जाते है।

राणा दम्पति के लिये बरदान साबित हुआ डाक्टर संजीव कटारा का प्रयास

0

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- कहते है डाक्टर भगवान का रूप होता है, इस विश्वाश को एक बार फिर अपने प्रयासों साबित किया है जिला चिकित्सालय में तैनात गाईनी सर्जन कर्नल डा. संजीव कटारा ने । प्रसव पूर्व अपने सात बच्चों को खो चुकी सुनीता राणा ने दो महीने से डा. संजीव कटारा की निगरानी मे बीते शनिवार को आपरेशन द्वारा स्वस्थ्य बेटी को जन्म दिया तो उसके व उनके पति के खुशी का ठिकाना नहीं रहा, मानों डा. सजीव उनके लिये साक्षात भगवान के रुप में बनकर आये हो।
जिला चमोली की पोखरी विकास खण्ड के सरणा चांई गांव की 34 वर्षिय सुनीता राणा व उनके पति पुष्कर सिंह राणा की शादी के बाद 7 बच्चे प्रसव पूर्व मृत हुए। आर्थिक तंगी के बाबजूद भी इस दम्पति ने बच्चों की आस में देहरादून से लेकर कई अस्पतालों मे ईलाज करवाया लेकिन उन्हे निराशा ही हाथ लगी। हतास व निराश राणा दम्पति जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग मैं सेवा दे रहे गाईनी सर्जन डा. संजीव कटारा से मिले, उनकी समस्या को देखते हुये डा. कटारा ने उन्हे नई उम्मीद जगाई उन्होने दो महीने जिला अस्पताल में अपनी निगरानी में रखा , इस दौरान आवश्यक मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया आखिर कार शनिवार को सुनीता ने स्वस्थ्य बेटी को जन्म दिया। जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ्य है। खुशी से लवरैज सुनीता देवी व उसके पति को जैसे कर्नल डा. संजीव कटारा भगवान के रूप में मिले हो।
डा. संजीव कटारा का कहना है कि हताश राणा दम्पति की बात सुनकर उनके द्वारा उन्हे दो महीने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई । फिर इन दो महीनों में अपने अनुभवों व सहयोगियों के साथ आवश्यक मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया उनके मेडिकल स्टाप के प्रयासों से आपरेशन द्वारा स्वस्थ्य बेटी का जन्म सम्भव हो पाया। वहीं बेटी के जन्म से खुश राणा दम्पति डा. संजीव कटारा के इस प्रयासों की भूरी भूरि प्रशंशा कर रहे है।

स्टेशन रोड पर पुलिस चौकी के सामने गिरासू भवन का अगला हिस्सा गिरा

0

कोटद्वार, कोटद्वार में आज सुबह स्टेशन रोड पर पुलिस चौकी के सामने एक गिरासू भवन का अगला हिस्सा गिर गया। मलवे में नीचे खड़ी दो मोटर साइकिल दब गई, जबकि एक महिला बाल बाल बच गई। बताया जाता है कि इस गिरासूं भवन को नगर निगम द्वारा पिछले काफी समय से गिराने के लिए नोटिस भेजे जा रहे थे, लेकिन भवन मालिक और किरायेदार द्वारा नोटिस को अनदेखा किया जाता रहा। भवन में नीचे एक होटल और दुकान खूली हुई है। होटल का अगला हिस्सा पूरी तरह टूट कर सड़क पर आ गिरा। आसपास के लोगों ने बताया की स्टेशन रोड और जीएमओयू अड्डा होने के कारण अक्सर यहां भारी भीड़ रहती है। भवन के नीचे सड़क पर खड़ी एक महिला बाल बाल बच गई, लेकिन दो मोटर साइकिल मलबे में दब गई। नगर आयुक्त गुप्ता ने बताया की दोबारा उनको नोटिस भेज गया है। नोटिस पर भवन स्वामी नहीं आते हैं तो नगर निगम स्वयं गिरासू भवन को गिरा देगा और उसमें जो भी खर्चा आएगा वह भवन स्वामी को देना होगा।

ईद-उल-जूहा (बकरीद) पर्व पर पुलिस व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबन्धों को लेकर डीजीपी ने दिये दिशा निर्देश

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने परिक्षेत्र एवं जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ईद-उल-जूहा (बकरीद) पर्व पर पुलिस व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबन्धों के सम्बन्ध में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए :

ईद-उल-जूहा पर्व को देखते हुए सभी जनपद प्रभारी सुपर एलर्ट मोड पर रहें और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये जाएं। सर्तकता बरतें, पैट्रलिंग बढ़ाएं और फोर्स डिप्लॉयमेंट अच्छा हो।
माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन कराते हुए सुनिश्चित करा लें कि सामुहिक कुर्बानी स्लॉटर हाउस में एवं पूर्व निर्धारित स्थानों पर हों।
नमाज ईदगाहों या अन्य निर्धारित स्थानों पर ही अता की जाए।
असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें और संवेदनशील स्थानों का दौरा करें।
शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी जनपदों में थानाध्यक्ष, सीओ, एसडीएम, एसएसपी एवं जिलाधिकारी स्तर पर शांति समिति की गोष्ठी करा ली जाए।
त्यौहार रजिस्टर का अध्ययन कर बीते वर्षों के सभी विवाद व मुकदमों की वर्तमान स्थिति को देखा जाए और उनका उचित समाधान कराया जाए।

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही भ्रामक/आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों व किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही की जाए। भ्रामक सूचनाओं व अफवाहों का तत्काल खंडन भी किया जाए।

बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड- श्री वी मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा- श्री ए पी अंशुमान, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- सुश्री पी0 रेणुका देवी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।