रुद्रप्रयाग- नव नियुक्त जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने जनपद रुद्रप्रयाग के 27वें जिलाधिकारी के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी का जनपद आगमन पर स्वागत किया गया।
सूचना विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुशार जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सरल, सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि मानसून की दृष्टिगत संवेदनशील एवं भू-स्खलन क्षेत्रों में सड़क मार्ग बाधित होने पर सड़क मार्ग को आवाजाही हेतु तत्काल खुलवाने के लिए जेसीबी मशीन सहित कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही पलायन प्रभावित गांवों में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा जिसके लिए सभी अधिकारी पूरी गंभीरता से लें और उनका तत्काल निस्तारण करें, इसके लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही सरकार की हर महत्वकांक्षी योजना को आम जनता तक पहुंचाने के लिए धरातल पर पूरी मेहनत से काम करने का प्रयास किया जाएगा इसके लिए भी ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार, प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय मंजू राजपूत, सहायक कोषाधिकारी प्रेमचंद्र पांडेय, लेखाकार मनोज मलेठा आदि मौजूद रहे।
27वें जिलाधिकारी के रूप में डॉ. सौरभ गहरवार ने संभाला कार्यभार
पांच जुलाई तक चलेगा भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान -महावीर पंवार
रुद्रप्रयाग : महा जनसंपर्क अभियान के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जनपद के सभी 12 मंडलों में प्रत्येक बूथ पर घर घर संपर्क कर केन्द्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों के पत्रक वितरण किए। इस दौरान जनता ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए समर्थन में 90 90 90 20 24 फोन नंबर पर मिस कॉल कर सरकार के कार्यों का समर्थन किया।
ज्ञात हो कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार के सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान के तहत 14 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन ,प्रेस वार्ता ,विकास तीर्थ यात्रा ,लाभार्थी सम्मेलन, मन की बात कार्यक्रम ,घर-घर संपर्क अभियान सहित अलग-अलग तिथियों को जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल ,जिला सह प्रभारी रघुवीर सिंह बिष्ट के निर्देशन एवं जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पवार की देखरेख तथा मंडल अध्यक्षों की उपस्थिति में अलग-अलग 14 कार्यक्रम किए गए । जिसके तहत 20 जून से 30 जून तक घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। प्रदेश एवं जिला संगठन के निर्देशानुसार घर-घर संपर्क अभियान कार्यक्रम की तिथि 5 जुलाई तक बढ़ाई गई । जिससे कार्यकर्ता सभी बूथों पर प्रत्येक घर घर तक जनसंपर्क कर सकेगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जिले में अलग-अलग कार्यक्रमों में मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की । तथा जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिला अभियान समिति में जिला संयोजक एवं जिला अभियान समिति सदस्य तथा विधानसभा संयोजक ,मंडल संयोजक ,शक्ति केंद्र संयोजक के रूप में जिम्मेदारी देते हुए बूथों पर बूथ अध्यक्षों को जिम्मेदारियां दी गई।
इस दौरान अलग-अलग मंडलों के विभिन्न बूथों पर कार्यकर्ताओ के साथ जन संपर्क करते हुए जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार ने जनता से कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के 9 प्रमुख आधार रहे हैं । जिसमे सेवा सुशासन,गरीब कल्याण,नवाचार,दृढ इच्छाशक्ति,भ्रष्टाचार और आंतकवाद पर जीरो टोलरेंस ,नीतिगत पहल,साहसिक निर्णय तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, व सबका प्रयास रहा है, आज माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व मे देश विकास की नई ऊचांईयों को छूं रहा है, यदि उत्तराखंड की ही बात करें तो विकास का डबल इंजन राज्य मे पहाड से लेकर मैदान तक तेज गति से दौड रहा है।
वही रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने भी कार्यकर्ताओ के साथ रुद्रप्रयाग विधानसभा के विभिन्न मंडलों के अलग अलग बूथों पर जनसंपर्क करते हुए जनता से कहा कि प्रधानमंत्री जी का उत्तराखंड से अपार स्नेह रहा है यही कारण है कि भौगोलिक व जनसंख्या की दृष्टि से हमारे छोटे से प्रदेश मे 1.5 लाख करोड की केंद्रीय विकास परियोजनायें चल रही हैं। शानदार होती कनेक्टिविटी के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य व संचार समेत सभी क्षेत्रों मे हो रहे ढांचागत विकास और अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं से संवरता उत्तराखंड आज बदलते भारत की कहानी कह रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से शुरू 12 हजार करोड से चारधामों के 889 किलोमीटर के सफर को सुगम बनाने वाली आल वेदर परियोजना लगभग पूर्ण हो गयी है जिसका अनुभव सभी को हो रहा है।
केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने महा जनसंपर्क अभियान के विभिन्न अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए कहा कि सामरिक, पर्यटन एवं यात्रा की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण लगभग 16216 करोड़ की लागत से बनने वाली 126 किलोमीटर ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना भी अपने अंतिम चरण में है। वो दिन दूर नही जब डबल इंजन वाली रेल पहाड़ पर दौड़गी। टनकपुर से बागेश्वर एवं डोईवाला से यमुनोत्री रेल लाइन को लेकर भी शीघ्र ही हम आगे बढ़ रहे हैं। श्री बद्री केदार धाम पुनर्निर्माण पर उन्होनें कहा कि मोदी जी देश भर में ऐतिहासिक, पौराणिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक स्थलों को संवारने एवं वृहद स्वरूप देने के मिशन में जुटे हैं। हमारा सौभाग्य है कि देवभूमि होने के नाते इस योजना का सर्वाधिक लाभ हमें मिल रहा है। जिसके क्रम में श्री केदारनाथ धाम में 750 करोड़ रुपए से पुनर्निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और श्री बदरीनाथ धाम महानिर्माण योजना के तहत 550 करोड़ से पुनर्विकास कार्य गतिमान हैं।
जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल ने भी अलग-अलग मंडलों के विभिन्न बूथों पर कार्यकर्ताओ के साथ जन संपर्क करते हुए जनता से कहा कि पैदल तीर्थयात्रा को सुगम बनाने के लिय 2430 करोड़ की लागत से गौरीकुण्ड – केदारनाथ- गोविंदघाट हेमकुण्ड साहिब रोपवे का शिलान्यास हुआ है। मानसखण्ड मंदिर माला मिशन योजना इसी तरह एक और महत्वपूर्ण तीर्थाटन परियोजना के तहत कुमाऊं क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों को भव्य बनाने हेतु मानसखण्ड मंदिर माला मिशन योजना का क्रियान्वयन आरम्भ हो गया है।
जिला सह प्रभारी रघुवीर बिष्ट ने भी कार्यकर्ताओ के साथ अलग-अलग मंडलों के विभिन्न बूथों पर जन संपर्क करते हुए जनता से कहा कि 12000 करोड़ की लागत वाली दिल्ली-देहरादून ऐलिवेटेड रोड के लोकार्पण से यह दूरी मात्र 2.5 घंटे में सिमटने वाली है। इसी तरह मझौला से खटीमा एवं सितारगंज से टनकपुर मोटर मार्ग का 4 लेन में परिवर्तन समेत अनेक बड़ी सड़क परियोजनाओं को लेकर काम चल रहा है। वंदे भारत ट्रेन पर उन्होने कहा कि दिल्ली से काठगोदाम व टनकपुर के लिए भी शीघ्र ही यह सुविधा मिल जाएगी। साथ ही इससे पूर्व देहरादून-काठगोदाम, दिल्ली-कोटद्वार के बीच जनशताब्दी सेवा की शुरुआत हुई। देश से प्रदेश एवं प्रदेश के अंदर हवाई कनेक्टिविटी पर भी शानदार कार्य हुआ है जिसके लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण व सुविधाओं के विस्तार की बात हो, चाहे पिथौरागढ़ पंतनगर समेत प्रदेश के सुदूर जनपदों को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ने की बात हो। 1930 करोड़ की लागत से टिहरी झील को विश्व स्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कुमाऊं में एम्स की सेटेलाइट सेंटर समेत मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज बनने जा रहे हैं। जो प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन लाने वाला है।
अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह ने भी अलग-अलग मंडलों के विभिन्न बूथों पर कार्यकर्ताओ के साथ जन संपर्क करते हुए जनता से कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से पंचायतों में ग्रामसभा स्तर पर विभिन्न जनपयोगी विकास कार्य हो रहे हैं। जिसका लाभ आम जनमानस को हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र के सहयोग से अनेक उच्च स्तरीय संस्थाएं जैसे देश का पहला ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर, सीपेट, कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर, सेंटर फॉर एक्सिलेन्स ऑन नेचुरल फाइबर प्रमुख रूप में राज्य को मिली हैं। जब दुनिया में अनाज को लेकर गहरा संकट छाया हुआ था तब भी कोरोना काल से लेकर वर्तमान तक प्रदेश के 60 लाख से अधिक लोगों के लिए अनाज की चिंता प्रधानमंत्री गरीब योजना से की जा रही है। 140 करोड़ भारतवासियों के आशीर्वाद और पीएम मोदी के चमत्कारी नेतृत्व के कारण विश्व में देश की बढ़ती साख और ताकत का ही नतीजा है कि दुनिया भर से संकट में घिरे 17 हज़ार नागरिकों व छात्रों की वापसी में बड़ी संख्या उत्तराखंड से भी है।
इस दौरान महा जनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट ने भी कार्यकर्ताओ के साथ विभिन्न मंडलों के अलग-अलग बूथों पर जन संपर्क करते हुए जनता से कहा कि कहा कि बीते 9 सालों मे देश ने हर क्षेत्र अभूतपूर्व विकास देखा व हम सभी देश के नागरिक इसके साक्षी रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व मे देश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है एवं विश्व का नेतृत्व कर रहा है। साथ ही कोविड महामारी से लड़ाई में केंद्र के सहयोग से लगभग शत प्रतिशत टीकाकरण और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार से प्रदेशवासियों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है। केंद्र सरकार की सस्ती दवाइयाँ उपलब्ध करने की मुहिम के तहत हम 440 जन औषिधी केन्द्रों शुरू करने के लक्ष्यों की और तेजी से बढ़ रहे हैं।
इस दौरान जिला महामंत्री विनोद देवशाली मैं भी विभिन्न मंडलों के अलग-अलग बूथों पर कार्यकर्ताओ के साथ जन संपर्क करते हुए जनता से कहा कि अटल आयुष्मान योजना को आगे बढ़ाते हुए सरकार प्रत्येक उत्तराखंडवासी को 5 लाख तक का इलाज निःशुल्क दे रही हैं। 50 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं और निःशुल्क जांच योजना के तहत मरीजों को 207 प्रकार की पैथोलॉजिकल जांचों की सुविधा भी दे रही हैं। हमारे प्रदेश में विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में बहुत छोटी जोत के किसान हैं यही वजह है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण थी। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 9 लाख किसानों के खातों में प्रत्येक वर्ष 6 हज़ार रुपये की धनराशि हस्तांतरित हो रही है। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में लगभग 55 हजार गरीबों को आवास दिए जाने के लक्ष्य पर तेजी से कार्य हो रहा है। जल जीवन मिशन के तहत अब तक प्रदेश मे 7 लाख से अधिक परिवारों को पेयजल कनेक्सन दिये गए हैं।
इस दौरान अलग-अलग मंडलों के विभिन्न बूथों पर पूर्व जिला अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, शकुंतला जगवाण,विजय कप्रवान, दिनेश उनियाल, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत चंडी प्रसाद भट्ट ,विक्रम पटवाल ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रम कंडारी, संजय दरमोड़ा, केदारनाथ सलाहकार समिति के नगर पंचायत अध्यक्ष देव प्रकाश सेमवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष उखीमठ विजय राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल ,ब्लॉक प्रमुख ऊखीमठ श्वेता पांडे, महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश महामंत्री सरला खण्डूरी, भाजपा के वरिष्ठ ममता नोटियाल, दरम्यान जख्वाल , श्रीनन्द जमलोकी, त्रिलोक रावत, दीपराज बंगारी, ओमप्रकाश बहुगुणा, जिला उपाध्यक्षअरुण चमोली, जिला मिडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, पूर्व जिला महामंत्री अजय सेमवाल पूर्व जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र भंडारी, गंभीर बिष्ट, मानेंद्र कुमार, कुलबीर राणा,,बुद्धि बल्लभ थपलियाल ,सविता भंडारी, गजेंद्र चौधरी, मुकीम अहमद, राजेंद्र लाल, विकास डिमरी, विकास नौटियाल, संदीप कठेत, नीरज वशिष्ठ आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं एवं पार्टी समर्थित निर्वाचित पदाधिकारियों ने अलग-अलग मंडलों के विभिन्न बूथों पर जन संपर्क करते हुए पत्रक बांटे।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा की तिथि की घोषित
देहरादून, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। 13 से 18 अगस्त तक प्रदेश के पांच शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। 29 जुलाई से आयोग की वेबसाइट से अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में अभ्यर्थियों को किसी भी तरह के कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी।आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी, देहरादून और ऋषिकेश में होगी। 13 अगस्त को हिंदी व अंग्रेजी, 14 अगस्त को सामान्य अध्ययन, 16 अगस्त को सिविल इंजीनियर व कृषि इंजीनियर का प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्र, 17 अगस्त को मैकेनिकल इंजीनियर का प्रश्न व द्वितीय पत्र, 18 अगस्त को इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का प्रथम व द्वितीय प्रश्न की परीक्षा होगी।
उन्होंने बताया कि राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा के लिए 1 सितंबर 2021 में विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में नॉन प्रोग्रामेबल सरल बैटरी चालित कैलकुलेटर का प्रयोग प्रश्न पत्र में दिए गए निर्देशों की शर्त पर प्रयोग करने का उल्लेख किया गया था। आयोग ने परीक्षा में कैलकुलेटर का प्रयोग न करने का निर्णय लिया है।
पुरानी पेंशन की बहाली के लिए केंद्रीय कर्मचारी सड़कों पर उतरे, भारत बंद की भी दे डाली चेतावनी
देहरादून, केंद्रीय सरकारी कर्मचारी संयुक्त परामर्श समिति के बैनर तले रेलवे, आयकर कर्मचारी महासंघ, आयुध निर्माण संघ और शिक्षक संघ से जुड़े हुए कर्मचारी रेलवे स्टेशन स्थित नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के दफ्तर पर एकत्रित हुए और पुरानी पेंशन बहाली-ओपीएस को लेकर राष्ट्रीय संयुक्त कार्यवाही परिषद के आह्वान पर केंद्र और उत्तराखंड के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सड़कों पर उतरे केंद्रीय कर्मचारी, भारत बंद की चेतावनी भी दे डाली, केंद्रीय सरकारी कर्मचारी संयुक्त परामर्श समिति (जेसीएम) के राष्ट्रीय महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि नई योजना के तहत मिल रही पेंशन एक तरह से नगण्य है। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन को एकजुट होना होगा। यह संघर्ष तब तक चलेगा, जब तक सरकार पुरानी पेंशन को बहाल नहीं कर देती। इसके बाद कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन परिसर से जुलूस शुरू किया, जो प्रिंस चौक एवं तहसील चौक होकर कलक्ट्रेट तक पहुंचा। यहां केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान ऑल इंडिया डिफेंस इम्प्लाइज फेडरेशन के जगदीश छिमवाल, ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के नरेश गुरुंग, इनकम टैक्स इम्प्लाइज फेडरेशन के विरेंद्र कुमार, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बीपी सिंह रावत, सीताराम पोखरियाल, नरमू के पूर्व शाखा सचिव उग्रसेन सिंह, अशोक शर्मा, विनय मित्तल, प्रमोद पाठक, मंगल सिंह, राज सिंह पुंडीर, धीरेंद्र मित्तल, राजेश चौबे मौजूद रहे।
03 जुलाई को सैन्य धाम में निर्मित अमर जवान ज्योति के मुख्य स्तंभ की आधारशिला में किया जाएगा पवित्र जल अर्पित।
देहरादून, प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आज देहरादून के घंटाघर में जल संग्रहण यात्रा का देहरादून पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य रूप से स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, विधायक खजान दास महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि 03 जुलाई यानी को उत्तराखण्ड के पंचम धाम सैन्य धाम में शहीदों के आंगन की पवित्र माटी को अमर जवान ज्योति के निर्माण में प्रतिस्थापन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सैन्य धाम में निर्मित होने वाले अमर जवान ज्योति के निर्माण में 1734 शहीदों के आंगन की पवित्र मिट्टी के साथ-साथ प्रदेश की सभी प्रमुख नदियों से एकत्रित पवित्र जल भी अमर जवान ज्योति के मुख्य स्तंभ की आधारशिला में अर्पित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह (से. नि) विशिष्ट अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, चीफ ऑफ डिफेन्स स्टॉफ जनरल अनिल चौहान तथा वीर नारियां कार्यक्रम में शामिल होंगी।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा पूरे देश के विभिन्न स्मारकों का अध्ययन करने के बाद सैन्य धाम का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की परिकल्पना के स्वरूप उत्तराखंड में सैन्य धाम निर्माण हो रहा है। मंत्री ने कहा भारतीय सेना में जिन दो सैनिकों की पूजा होती है, बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसवंत सिंह उनके मंदिर सैन्य धाम में बनाए जा रहे हैं। इसी प्रकार सैन्य धाम का मुख्य गेट देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से बनाया जा रहा है।
मंत्री जोशी ने कहा सैन्य धाम के बनने के बाद जिस प्रकार चारों धामों के दर्शन करने लोग आते हैं। ठीक उसी प्रकार से ने सैन्य धाम को देखने लोग यहां आएंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की परिकल्पना एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में तैयार हो रहे सैन्य धाम न केवल प्रदेश के युवाओं को बल्कि देश भर के युवाओं को सदैव प्रेरित करता रहेगा। इस भावना के साथ सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है।
राज्य आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर 10 जुलाई को करेंगे सीएम आवास कूच
देहरादून, राज्य आंदोलनकारी संगठनों की ओर से रविवार को शहीद स्मारक पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठनों के प्रतिनिधियों ने दस जुलाई को अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास कूच करने का निर्णय लिया।
सभी संगठनों ने प्रदेश हित में राज्य के जन सरोकारों से जुड़े तमाम मुद्दों पर एकजुट होकर लड़ने पर सहमति जताई। पहले चरण में 9 जुलाई को 10% क्षैतिज आरक्षण और चिन्हिकरण की प्रक्रिया को रखा गया है। वक्ताओं ने अन्य मुद्दों पर भी एकजुट होकर प्रदेश हित में संघर्ष जारी रखने की बात कही। इस दौरान डीएवी कालेज के पूर्व अध्यक्ष व छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र पोखरियाल, आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, मोहन सिंह रावत, रामलाल खंडूड़ी, प्रदीप कुकरेती, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद असवाल, उत्तराखंड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत गुसाईं, बड़कोट उत्तरकाशी से हरदेव सिंह रावत, शैलेंद्र सिंह, शिमला बाईपास से निर्मला बुटोला, विमला रावत, सुरेंद्र सिंह रावत, राजेश कॉलोनी से संगीता रावत, एकता विहार से मुन्नी खंडूरी, टिहरी से विक्रम सिंह राणा, रानीपोखरी से पूर्व प्रधान पुष्पराज बहुगुणा, आदेश शर्मा, हल्द्वानी नैनीताल से लाखन चिलवाल, ऋषिकेश से विक्रम भंडारी, रेनू नेगी, सरोजनी थपलियाल, पुष्पलता सिलवाणा, संयुक्त मंच के संयोजक क्रांति कुकरेती, सह संयोजक अंबुज शर्मा, विमल जुयाल, प्रभात डडरियाल, डॉ मोहन सिंह रावत, हरदीप सिंह लक्की, संजय थापा, केशव उनियाल आदि मौजूद थे।
केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री रूपाला से मिले मुख्यमंत्री धामी
नई दिल्ली, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री परुषोत्तम रूपाला से भेंट कर उत्तराखंड में पशुपालन और डेयरी से संबंधित विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से नेशनल लाईवस्टाॅक मिशन योजना के अन्तर्गत पशुधन बीमा की अवशेष धनराशि अवमुक्त करने और राज्य में संचालित सचल पशुचिकित्सा वाहन की सेवाएं शेष 35 विकासखण्डों में भी उपलब्ध कराए जाने का भी आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विकास में सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में संचालित विभिन्न रोजगार योजनाओं में पशुपालन से सम्बन्धित योजनाओं का महत्वपूर्ण स्थान है। भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के सीमान्त पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों के पशुपालकों हेतु नेशनल लाईवस्टाॅक मिशन योजना के अन्तर्गत पशुधन बीमा का संचालन किया जा रहा है। योजना के अन्तर्गत स्वीकृत 40 करोड़ रूपए के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2022-23 में 14 करोड़ 26 लाख 25 हजार रूपए की धनराशि प्राप्त हुई थी जिसमें केन्द्रांश रू0 8 करोड़ 67 लाख 66 हजार रूपए और राज्यांश 5 करोड़ 58 लाख 59 हजार रूपए था। योजना के अन्तर्गत राज्य में पशुधन बीमा के लक्ष्य के सापेक्ष कुल 1,45,451 पशुओं में बीमा किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से स्वीकृत योजना के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये स्वीकृत बजट की शेष धनराशि उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में पशुपालक के द्वार पर आधुनिक तकनीकी की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 60 सचल पशुचिकित्सा वाहन संचालित किये जा रहे हैं। इनके माध्यम से 58392 पशुओं की चिकित्सा पशुपालको के द्वार की पर की गयी है। मुख्यमंत्री ने राज्य के शेष 35 विकासखण्डों में भी इसी प्रकार की सेवाओं के लिये 786.94 लाख रूपए धनराशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें 764.246 लाख रूपए का केन्द्रांश और 22.694 लाख रूपए का राज्यांश रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के भेड़ बकरियों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिये भारत सरकार के सहयोग से पीपीआर उन्मुलन योजना संचालित की जा रही है। वर्ष 2030 तक पीपीआर मुक्त करने के महत्वाकांक्षी टीकाकरण योजना के लिये उत्तराखण्ड में 14 लाख डोज टीकों की आवश्यकता है।
केंद्रीय मंत्री श्री परुषोत्तम रूपाला ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को हर सम्भव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।
अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्यवाई, जेसीबी सहित दो ट्रैक्टर ट्राली सीज़
हरिद्वार, प्रदेश में अवैध खनन करने वालों ने दिन रात आंतक मचा रखा है। अवैध खनन करने वालों को न तो किसी प्रशासन का डर है, और न किसी पुलिस का खौफ नजर सामने आता है।
जानकारी के मुताबिक देर रात को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर अमरजीत सिंह को सूचना मिली कि भीकमपुर क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर अमरजीत सिंह और चौकी प्रभारी भीकमपुर अरविंद रतूड़ी के निर्देश पर लक्सर पुलिस टीम ने देर रात भीकमपुर क्षेत्र में छापा मारा। इस दौरान पुलिस टीम ने तीन जेसीबी और दो ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन और ओवरलोडिंग में सीज कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर अमरजीत सिंह ने कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध लक्सर पुलिस टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्सर अमरजीत सिंह, चौकी प्रभारी भीकमपुर अरविंद रतूड़ी, का० गंगा, काo ध्वजवीर कांस्टेबल प्रभाकर कांस्टेबल चालाक लाल सिंह शामिल थे।
वित्त मंत्री का परिवार उनके विभाग को ही नहीं कर रहा वर्षों से भवन कर का भुगतान : जयेन्द्र रमोला
ॠषिकेश, कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला व कांग्रेस जनों के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देकर बताया कि ऋषिकेश विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल शहरी विकास मंत्री के साथ साथ वित्त मंत्री भी हैं और वे जिस विभाग के मंत्री हैं उसी विभाग का वर्षों से उनके परिवार पर बकाया है, जहां एक ओर लोगों को बिल लाए इनाम पाओ के तहत इनाम देने का प्रचार करते हैं वहीं दूसरी ओर उनके घर जिसमें वे कई वर्षों से रह रहे हैं जोकि उनकी पत्नी के नाम पर है जो उनके द्वारा कुछ वर्षों पूर्व ख़रीदा गया और जब यह मकान ख़रीदा गया तब यह भूतल पर ही निर्मित था परन्तु लगभग दो साल पूर्व इसमें बिना नक़्शा पास करवाये प्रथम तल पर कमरे बनाये गये और ये कमरे भी नगर निगम के अभिलेखों में दर्ज नहीं करवाये गये । इनकी पत्नी के ऊपर नगर निगम का भवन कर वर्ष 2019 तक का बकाया रूपये 32505 है जोकि इनके द्वारा कई वर्षों से जमा ही नहीं करवाया गया ।
रमोला ने बताया कि जब नगर निगम बना तो वर्ष 2019 में नगर निगम द्वारा भवन व दुकान स्वामियों को हाउसिंग व व्यवसायिक स्वकर प्रणाली के तहत बुकलेट भरने को दी गई जिसमें अपनी सम्पत्ति का विवरण मय निर्माण के साथ दिया जाना होता है परन्तु इनके द्वारा आजतक वह भी नहीं दिया गया जोकि अपने आप में आश्चर्यजनक है, जिस विभाग के मंत्री हैं उसी विभाग के बकायेदार इनकी पत्नी है साथ ही भरत विहार एक ऐसा खसरा है जोकि वर्षों से विवादित रहा है परन्तु नियमों को ताक पर रखकर नगर निगम ने इनके पुत्र की एक सम्पत्ति जोकि भरत विहार के विवादित खसरा में है उसको भी नियम विरूद्ध नगर निगम में अंकित करने का कार्य किया और हमें अंदेशा है कि उसका भी भवन कर या भूमि कर इनके पुत्र पर बकाया होगा ।
रमोला ने कहा जब प्रदेश के वित्त मंत्री ही के परिवार के लोग बकायेदार हों तो ये सरकार जनता को क्या संदेश देने का काम करेगी । मेरा मानना है ऐसे में कि प्रदेश के वित्त मंत्री की ज़िम्मेदारी ज़्यादा बन जाती और उन्हें त्वरित कार्रवाई करते हुऐ सरकारी धन को जमा करवाना चाहिये साथ ही स्वकर फार्म भी भरकर जना करवाना चाहिये ताकि जनता मैं अच्छा संदेश पहुँचे ।
मेरी सरकार से माँग है अगर ये समय पर पैसा जमा नहीं करवाते हैं तो मैं मुख्यमंत्री से माँग करता हूँ कि ऐसे मंत्री के विरूद्ध कार्रवाई करें और इनके परिवार से ब्याज सहित तत्काल भवन कर वसूल करना चाहिये ताकि आम जनमानस में संदेश जाये की सरकार के नियम सबके लिये बराबर हैं।
मौके पर प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत, संगठन महामंत्री दीपक जाटव, रायवाला ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल रमोला, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद राधा रमोला, पार्षद शकुंतला शर्मा, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा, पूर्व सभासद मधु मिश्रा, अरविन्द जैन, प्रदीप जैन, ओबीसी विभाग के अध्यक्ष गौरव यादव, युवा नेता जितेन्द्र पाल पाठी, ज़िला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, छात्र नेता हिमांशु जाटव, अशोक शर्मा, आदित्य झा आदि मौजूद थे।
मुनस्यारी-धारचूला में भीषण बारिश से पूरा क्षेत्र आपदाग्रस्त, स्थाई हेलीकॉप्टर नहीं भेजने पर पर पंचायत प्रतिनिधियों ने व्यक्त की नाराज़गी
पिथौरागढ़ (मुनस्यारी), जिले के चीन व नेपाल से लगे सीमांत क्षेत्र स्थित विकास खंड मुनस्यारी तथा धारचूला में इस बीच हुई भीषण बारिश से पूरा क्षेत्र आपदाग्रस्त है। अभी तक राज्य सरकार द्वारा स्थाई हेलीकॉप्टर नहीं भेजने पर पर पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराज़गी व्यक्त कर सीएम पुष्कर सिंह धामी को ईमेल भेजकर एक सप्ताह में हेलीकॉप्टर नहीं आने पर आंदोलन की धमकी दी है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि आपदाग्रस्त दोनों विकास खंडो में अत्यधिक बारिश होने के कारण आंतरिक सड़के बंद है। पैदल मार्गो के बंद होने तथा गाड़ व गधेरे में पानी की मात्रा खतरे की सीमा लांघ चुकी है। अधिकांश पैदल रास्तो में सुरक्षित पुल नहीं बने है।
आपदाग्रस्त क्षेत्र में लोगों की जान खतरे में है :
जिपंस मर्तोलिया ने कहा कि बारिश एवं भूस्खलन के कारण स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से तत्काल प्रभाव से हस्तक्षेप करने की मांग की।
श्री कृष्णायन गौरक्षा शाला और सीएनजी बायो फर्टिलाइजर प्लांट का विस अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने किया भ्रमण
हरिद्वार, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने रविवार को नौरंगाबाद, हरिद्वार में श्री कृष्णायन गौरक्षा शाला और सीएनजी बायो फर्टिलाइजर प्लांट का भ्रमण किया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ गौ पूजन किया और गायों को गुड खिलाया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की उन्होंने आज गौरक्षा शाला का एक आदर्श भ्रमण किया है और उन्हे गर्व है कि हमारा समाज गौमाता की देखभाल और संरक्षण के प्रति इतना समर्पित है। यहां उन्होंने अनेक गायों को स्वस्थ और सुरक्षित मानवीय तरीके से पालने के लिए प्रयासरत लोगों का देखा है। इस गौरक्षा शाला में गायों की जीवनशैली के बारे में बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी है,इसे बढ़ावा देने के लिए और अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा की वे श्रीकृष्णायन गौरक्षा शाला के प्रबंधकों, कर्मचारियों, और सभी स्वयंसेवकों को धन्यवाद देते है की जो अपने समय, मेहनत और संस्कारों से इन गायों की सेवा कर रहे हैं। उनका समर्पण और संघर्ष हमारी समाजिक संप्रदाय की उच्चतम मान्यता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा की गौशाला से भी बढ़कर जो गौरक्षा शाला का संकल्प श्री कृष्णायन गौरक्षा शाला ने लिया है वह अपने आप में अलग है। गौ माता की रक्षा का पवित्र संकल्प इसमें समाहित है।
उन्होंने कहा की गौ माता में सभी देवताओं का वास होता हैं। गौमाता की सेवा से सभी कष्ट भी दूर होते हैं और पुण्य भी प्राप्त होते हैं। भारतीय संस्कृति में गौ माता का सर्वश्रेष्ठ स्थान है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की श्री कृष्णायन गौरक्षा शाला में हरिद्वार स्थित गौशाला में 3300 से अधिक गायों की देखभाल की जा रही है जो अपने आप में असाधारण है।
तत्पश्चात विधानसभा अध्यक्ष ने बायो-प्लांट में स्थापित आर्गेनिक एवं बायो-फ़र्टिलाइज़र के उत्पादन एवं उससे संबंधित रिसर्च प्रयोगशाला का अवलोकन किया। यह प्लांट और रिसर्च सेंटर किसानो के लिए मृदा परीक्षण की सुविधा भी प्रदान करता है और किसानो को आर्गेनिक फार्मिंग के लिए प्रेरित कर रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान गोबर से बनाये गई विभिन्न वस्तुओं और उत्पादों का अवलोकन कर इनकी सराहना की।
इस अवसर पर गौरक्षा शाला के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास, संरक्षक स्वामी आत्मानंद,आचार्य दयाशंकर जी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
कलियुगी भाई ने 13 वर्षीय बहन को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार
यूएस नगर, जनपद के रुद्रपुर इलाके में एक कलियुगी भाई ने रिश्तों को तार-तार कर 13 वर्षीय बहन के साथ दुष्कर्म किया। वह बार-बार उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर कोतवाली अंतर्गत गांव में डेयरी में कार्यरत युवक की नीयत अपनी ही 13 वर्षीय बहन पर खराब हो गयी। उसके माता-पिता बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश स्थित फार्म पर काम करते हैं। 21 जून को वह अपनी मां से मिलने गया और अपनी नाबालिग बहन को बाइक पर बैठा कर साथ ले आया। रास्ते में उसने बहन को अपनी हवस का शिकार बनाया।
आरोपित ने किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। उसके बाद वह उसे अपने साथ डेयरी पर ले आया। दरिंदा यहीं नहीं रुका। उसके बाद जंगल में ले जाकर बहन के साथ कई बार दुष्कर्म किया। बार-बार दुष्कर्म का शिकार होने के बाद बहन बदहवास रहने लगी।
बच्ची को बदहवास देख कर उसकी भाभी ने जब उसे विश्वास में लेकर पूछा तो उसने भाई की घिनौनी करतूत बताई। पति की करतूत सुन भाभी के पैरों से तले जमीन खिसक गई। उसने अपने मायके में पूरी घटना की जानकारी दे दी। जिस पर आरोपित के साले की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया।
ग्रामीण महिला को भगाकर ले जाने वाले समुदाय विशेष के युवक की हुई गिरफ्तारी
अल्मोडा, द्वाराहाट की ग्रामीण महिला को बरगला कर भगा ले जाने वाले समुदाय विशेष के हेयर ड्रेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि गरीबी का लाभ उठा उसे प्रलोभन दे महिला का धर्मांतरण भी करा दिया गया। इस बात की तस्दीक तब हुई जब महिला को बुर्के के साथ आरोपित के साथ पकड़ लिया गया। पुलिस ने धर्मांतरण एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। उत्तराखंड में धर्मांतरण एक्ट लागू होने के बाद यह सातवां जबकि इस कानून को सख्त बनाए जाने के बाद कुमाऊं का दूसरा मामला है जिसमें मुकदमा दर्ज हुआ है। इधर पहले कांग्रेस फिर हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली पहुंच घटना को शर्मनाक करार दिया।
स्विफ्ट कार खाई में गिरी, एक की मौत, चार अन्य लोग गंभीर घायल
देहरादून (विकासनगर), चकराता घूमने आए पर्यटकों की स्विफ्ट कार खाई में गिर गयी, यह दुर्घटना लोखंडी से आगे देववन के पास हुई जहां कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार विनय कश्यप पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी खुडबुड़ा मोहल्ला देहरादून की मृत्यु हो गई। इसके अलावा कार सवार आयुष कंसल निवासी माता मंदिर देहरादून, यमन साहनी निवासी डालनवाला देहरादून, आदित्य निवासी राजीव नगर देहरादून व वासु साहनी निवासी डालनवाला देहरादून समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना के बाद राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ की टीम देर शाम को मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 200 मीटर नीचे खाई में उतर कर घायलों को किसी तरह बाहर निकाला और उपचार के लिए चकराता अस्पताल पहुंचाया। जहां से घायलों को हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया। राजस्व निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि कार हादसे में मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस टीम ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी चकराता की मोर्चरी में रखा है।
खास खबर : 74 सीसीटीवी कैमरे और तीन ड्रोन की निगरानी में रहेगा श्री नीलकंठ कांवड़ मेला
‘जल पुलिस, एसडीआरएफ और पीएसी की FLOOD कंपनी रहेगी कांवड़ियों की सुरक्षा एवं सुगम आवागमन के दृष्टिगत तैनात’
कोटद्वार, श्रावण मास कांवड़ मेला का शुभारम्भ तीन जुलाई से होने जा रहा है। कांवड़ मेला यात्रा को लेकर जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत श्री नीलकण्ठ महादेव मन्दिर में उत्तराखण्ड एवं बाहरी राज्यों से काफी संख्या में श्रद्धालुगण दर्शन एवं जलाभिषेक करने आते हैं। इस वर्ष महाशिवरात्रि में श्री नीलकण्ठ महादेव के दर्शन हेतु अधिक भीड़ की सम्भावना है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा श्री नीलकंठ महादेव कांवड़ मेला यात्रा में ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिस बल की थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र के परमार्थ निकेतन में ब्रीफिंग ली गईं। ब्रीफिंग के दौरान ड्यूटीरत समस्त पुलिस बल को श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुये उनके सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु समर्पित भाव व सहयोगात्मक व्यवहार से ड्यूटी पर नियुक्त रहने के साथ-साथ सजग व सतर्क रहकर डयूटी करने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से चलाने व यातायात प्लान के हिसाब से वाहनों को उनकी दिशा में भेजने, कांवड़ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। कांवड़ मेला यात्रा के दृष्टिगत सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 01 सुपर जोन, 07 जोन व 23 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सुपर जोन में अपर
पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी, जोन में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी तथा सेक्टरों में एसएचओ, एसएसआई, एसओ, उपनिरीक्षक एवं अपर उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन, श्री नीलकण्ठ मन्दिर में दर्शन एवं मेला सुरक्षा ड्यूटी हेतु जनपद पौड़ी व बाहरी जनपदों से पुलिस बल नियुक्त किया गया है, जिसमें एसडीआरएफ की दो टीम, जल पुलिस/गोताखोर टीम, दो क्यूआरटी टीम, पीएसी FLOOD टीम के साथ-साथ आतंकी घटनाओं की रोकथाम हेतु एक टीम Anti Terrorist Squard को मेला क्षेत्र में चौबीस घण्टे के लिए नजर रखने के लिए
रखा गया है। साथ ही तीसरी आंख के रुप में 74 सीसीटीवी कैमरे व 03 ड्रोनों से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में होने वाली अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी। 15 से 17 जुलाई तक मेला क्षेत्र में भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है। श्री नीलकंठ पैदल मार्ग पर जंगली जानवरों के खतरे के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के लिये पैदल यात्रा मार्ग आवागमन हेतु सांय 6 से प्रातः 5 बजे तक पूर्णतः बन्द रहेगा।
प्रदेशभर में मानसून का क्रम जारी, कुमाऊं मंडल में भारी वर्षा की चेतावनी
देहरादून, प्रदेशभर में मानसून की वर्षा का क्रम जारी है। शनिवार रविवार को कुमाऊं मंडल के अधिकांश जनपदों में भारी वर्षा हुई। देहरादून और मसूरी में भी दोपहर बाद हल्की से मध्यम वर्षा रिकार्ड की गई। देर शाम को चमोली जनपद के मुख्यालय गोपेश्वर और उत्तरकाशी में भी तेज वर्षा हुई। मानसून के दस्तक देने से नदियों के जल स्तर में भी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। कुछ दिन पूर्व तक यमुना व टोंस नदियां खतरे के स्तर पर पहुंच गई थी। लेकिन रविवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून के आंकड़ों के अनुसार डाकपत्थर बैराज में यमुना नदी का जलस्तर 455.03 मीटर पर पहुंचा है, जबकि खतरे का स्तर 455.37 मीटर है।
टोंस नदी का जलस्तर खतरे के स्तर के करीब है। इच्छाड़ी डैम में टोंस नदी का जलस्तर 644.70 मीटर पर है, जबकि टोंस नदी का खतरे का जलस्तर 644.75 मीटर पर है। उत्तरकाशी में जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाले पैदल मार्ग पर भैरव मंदिर के पास भूस्खलन होने के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया था। जिसे सुचारू कर दिया गया। इस स्थान पर तीर्थयात्री जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे थे। लेकिन घोड़े-खच्चर का संचालन पूरी तरह से अवरुद्ध था। रविवार की सुबह तीर्थ यात्रियों को किसी तरह भूस्खलन जोन पार कराया गया। मार्ग बेहद खतरनाक हो गया था। तीर्थ पुरोहितों ने शासन प्रशासन और संबंधित विभाग से तत्काल इन बोल्डरों और चट्टान को हटाए जाने और यात्रियों के लिए सुरक्षित रास्ता बनाने की मांग की थी।
नैनीताल में शनिवार रातभर तेज बारिश हुई। रविवार को बारिश में कमी आई। वहीं सात नंबर सहित अन्य घनी आबादी वाले इलाकों में घरों में बारिश का पानी घुस गया। नैनी झील का जलस्तर सामान्य से पांच फिट पार हो गया है। जिले में फिलहाल सात सड़कों पर यातायात बंद है। वहीं कुमाऊं मंडल के अधिकांश इलाकों में पिछले दो दिनों से भारी से बहुत भारी वर्षा हो रही है। शनिवार को सबसे अधिक वर्षा बनवसा में 171.2 मिलीमीटर दर्ज की गई। खटीमा में 106.4 व नैनीताल में 53.6 मिलीमीटर वर्ष हुई।गढ़वाल मंडल में जौलीग्रांट में सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक 69.3 मिलीमीटर व मसूरी में 23.3 मिलीमीटर वर्षा हुई। दोपहर बाद दून के मालदेवता क्षेत्र में तेज वर्षा से गर्मी एवं उमस से राहत मिली। एक घंटे की वर्षा से बाढ़ग्रस्त क्षेत्र सरखेत गांव के पास से बहने वाली बांदल नदी में एकाएक पानी बढ़ गया है। रायपुर, सहस्रधारा रोड, जाखन, एफआरआइ, गढ़ीकैंट आदि क्षेत्रों में रुक-रुककर वर्षा हो रही है। उधर, दोपहर बाद से मसूरी में तेज वर्षा हुई।
देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 33.5 व न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा। बागेश्वर जिले में शनिवार रात से रुक रुककर वर्षा हो रही है। हिमालयी गांवों का जन जीवन प्रभावित हो गया है। सरयू नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है। सिल्ट आने से पेयजल संकट बना है। इधर, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि एक सड़क सूपी रिखाडी बंद है। जिस पर यातायात रुका हुआ है। सड़क को खोलने के लिए लोडर मशीन लगाई गई है। मौसम विभाग के अनुसार वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है। जिला प्रशासन अलर्ट है। अतिवृष्टि से ढिकुरा गांव में एक मकान ध्वस्त हो गया है। घटना में लोग बालबाल बच गए हैं। एक गोवंश चाेटिल हो गया है। पटवारी ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी है।
जानकारी के मुताबिक गरुड़ तहसील के गागरीगोल क्षेत्र के ढिकुरा गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र खड़क राम का मकान अतिवृष्टि की भेंट चढ़ गया है। सुबह की घटना होने से परिवार पति-पत्नी और दो बच्चे बालबाल बच गए। जबकि उनकी गाय चोटिल हो गई है। पीड़ित ने बताया कि घर के अंदर घटना के समय कोई नहीं था। घर के भीतर रखा राशन, बिस्तर, कपडे, बर्तन आदि सामान मलबे में दब गया है। उन्होंने शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले दो दिनों में कुमाऊं मंडल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके लिए चेतावनी जारी कर गई। दो दिनों तक समूचे कुमाऊं मंडल में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून, टिहरी व पौड़ी जनपदों में कही-कहीं गर्जन के साथ वर्षा हाेने व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी वर्षा का दौर प्रदेश में पांच जुलाई तक जारी रखने की संभावना है।
उत्तराखंड के 24 डॉक्टरों को दिया गया चिकित्सा सेवा सम्मान-2023
देहरादून, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने डाक्टरों से अपील की है कि वह अपने जीवनकाल का कुछ समय पहाड़ में भी दें। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में डाक्टरों की कमी है और ऐसे में यदि हर डाक्टर कुछ समय पर्वतीय क्षेत्रों में भी दे तो इस समस्या का समाधान हो सकता है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी और पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने नेशनल डाक्टर्स डे पर 24 डाक्टरों का सम्मान किया। इस कार्यक्रम का आयोजन विचार एक नई सोच सामाजिक संगठन ने किया था |
सहारनपुर चौक के निकट होटल ऐल्यसी में आयोजित इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग ले रही ऋतु खंडूड़ी ने सभी डाक्टरों को डाक्टर्स डे की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि डाक्टर का दर्जा ईश्वर के बाद सबसे बड़ा है। उन्होंने कहा की चिकित्सकों का योगदान हमारे समाज के लिए अविस्मरणीय है। वे हमारी सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन लगा देते हैं और हमारे स्वास्थ्य और कल्याण की देखभाल करने के लिए निर्णायक भूमिका निभाते हैं। उनका कार्य अत्यंत गर्व का विषय है, क्योंकि वे रोगियों के अच्छे स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए अपनी सबसे अच्छी क्षमता, ज्ञान और संकल्प से काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि सेवा का यह पेशा डाक्टरों ने अपनी मर्जी से चुना है तो उन्हें गरीब और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों की सुध भी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि हर डाक्टर दो, पांच या दस साल पहाड़ों में भी सेवा दें। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र में सेवा दे रहे युवा डाक्टरों की सराहना की।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी और पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र भगत सिंह कोश्यारी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया।
इस मौके पर पूर्व राज्यपाल कोश्यारी ने कहा कि यह दिवस चिकित्सकों के लिए ही नहीं है, बल्कि इसमें शामिल सभी चिकित्सा कर्मियों के लिए है, जैसे कि नर्सिंग स्टाफ, अपॉइंटमेंट लेने वाले कर्मचारी, पैरामेडिकल कर्मचारी और सभी वैज्ञानिक और ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मचारी जो स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदान में समर्पित हैं। सभी इन सेवा प्रदाताओं ने अपनी प्रतिभा, सामर्थ्य और समर्पण के माध्यम से जीवनों को बचाने और मजबूत बनाने के लिए अदम्य प्रयास किए हैं।
रामटेक पीठाधीश्वर के स्वामी अजय भैया ने कहा कि अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगानी चाहिए। उन्होंने उन्होंने एक गौरया और कौअे की कहानी सुनाकर उदाहरण दिया कि इतिहास उन्हीं लोगों को याद रखता है जो समाज में सकारात्मक कार्य करते हैं।
विचार एक नई सोच सामाजिक संगठन के संरक्षक एसडी जोशी ने संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह संगठन स्वास्थ्य क्षेत्र में विगत 10 वर्ष से अधिक समय से काम कर रहा है। यह संगठन सीमांत गांवों में लंबे समय से निःशुल्क मेडिकल हैल्थ कैंप का आयोजन करता आ रहा है और साथ में दवाएं और विभिन्न जरूरी जांचे भी निशुल्क उपलब्ध कराता है।
संगठन के संरक्षक मनोज इस्टवाल ने कहा कि संगठन जनहित के कार्यों में जुटा रहेगा। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में संगठन की गतिविधियों का दायरा बढ़ाया जाएगा। मंच का संचालन संगठन के सचिव राकेश बिजलवाण ने किया।
समारोह में हंस कल्चरल सोसाइटी के कलाकारों ने सरस्वती वंदना और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष अरुण चमोली, संरक्षक विनोद रावत, जय प्रकाश अमोला, कोषाध्यक्ष अमित अमोली, रमन जायसवाल, जगमोहन मौर्य, गुणांनद जख़मोला, शिवराज राणा, मुकेश कुकरेती, अरुण पांडेय, दीपक जुगराण, एस सती, हिमानी रावत, अक्षय रावत, मोहन पुरोहित, सोनू के साथ ही महंत रवि शास्त्री आदि मौजूद रहे।
इन 24 डाक्टरों को किया गया सम्मानित :
डॉ. एसडी सकलानी
डॉ. एम के चक्रवर्ती
डॉ. गोविंद पुजारी
डॉ. रुचिका गर्ग
डॉ. विवेक श्रीवास्तव
डॉ. मोहित कुमार
डॉ. आलोक जैन
डॉ. पीयूष त्रिपाठी
डॉ. संजीव कटारिया
डॉ. के आर साउन
डॉ. परमार्थ जोशी
डॉ. लोकेश शलूजा
डॉ. एच के यादव
डॉ. उदय बलूनी
डॉ. प्रियंका गेरोला
डॉ. चिराग बहुगुणा
डॉ. सोनाली शाही
डॉ. रचित गर्ग
डॉ. मारिशा पंवार
डॉ. ऐश्वर्या हटवाल
डॉ. अंकित पाराशर
डॉ. अक्षत मित्तल
डॉ. दिगपाल दत्त
डॉ. मोहित कुमार