Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 533

जिलाधिकारी ने श्री नीलकंठ मार्ग का किया निरीक्षण

0

(राजेन्द्र शिवाली)

कोटद्वार। कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने के लिए जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने देर सांय नीलकंठ मार्ग का निरीक्षण किया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कांवड यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए शांति व यातायात व्यवस्था बनाये जाने हेतु 01 सुपर जोन, 07 जोनल मजिस्ट्रेट व 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं।कांवड मार्गो पर समुचित व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी द्वारा निरंतर रूप से निगरानी बनाई जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कांवड मार्गो पर कही भी हैंडपंप दुरूस्थ नहीं पाये जाने पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को कडी फटकार लगाते हुए 12 घंटे में हैंडपंप सुचारू करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस, राजस्व विभाग, आपदा प्रबंधन, वन विभाग के अधिकारियों को कांवड यात्रा के दौरान संचार व्यवस्था दुरुस्त करने व पर्याप्त हैंडसेट अपने-अपने पास रखने के निर्देश भी दिये। उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिकारी को कांवड यात्रा के दौरान मुख्य स्थानों पर आस्का लाइट, पैलिकेट लाइट, टॉर्च व साउंड सिस्टम की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये।।साथ ही कांवड यात्रा के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम में 24 घंटे के लिए कार्मिकों की तैनाती तीन शिफ्टों में किये जाने हेतु रोस्टर तैयार करने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिये।इसके अलावा जिलाधिकारी ने नीलकंठ मार्गो पर होटल, ढाबों व दुकानों का निरीक्षण कर रेट लिस्ट सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

पॉलिसी की रकम को निवेश में लगाकर लाभ कमाने का लालच देकर की धोखाधड़ी, STF ने किया गिरफ्तार

0

देहरादून, प्रदेश के निवासियों को साइबर अपराधियों द्वारा जनता से ठगी करने वालो पर सख्त कार्यवाही कर पुलिस महानिदेशक द्वारा STF व Cyber Police को प्रभावी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये है ।

वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है। इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा बीमा पॉलिसी की राशि को निवेश में लगाकर लाभ कमाने का लालच देने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है ।

पॉलिसी की रकम को निवेश में लगाकर लाभ कमाने का लालच देकर 36 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी

17 फरवरी, 2021 को शिकायतकर्ता राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 कलीराम, पुर्व प्रधान,ग्राम बुक्कनपुर, पोस्ट ऐथल बुजुर्ग, लक्सर, हरिद्वार ने साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर लिखित सूचना अंकित कराई, जिसमें शिकायतकर्ता के साथ अज्ञात अभियुक्तो द्वारा स्वंय को इन्शोरेन्स का मैनेजर बताते हुए बताया कि आपकी पॉलिसी शेयर मार्केट मे लगने वाली है, जिससे कि पॉलिसी का समस्त पैसा खत्म हो जायेगा।

अतः आप अपना पैसा जल्द से जल्द निकलवा ले। जिस पर अज्ञात अभियुक्तगणों द्वारा पॉलिसी सँख्या नम्बर, नाम, पता, जन्मतिथि आदि सभी जानकारी शिकायतकर्ता को बतायी, जिसे शिकायतकर्ता द्वारा अपने पॉलिसी के कागजों में देखने पर सही पाया गया। जिसके पश्चात अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता को पुनः फोन कर उक्त पॉलिसी का पैसा लेने के लिए शिकायतकर्ता को 66284/- रुपये बॉण्ड के रुप मे प्रदान किये गये खाते में जमा करने हेतु बताया गया।

शिकायतकर्ता की पॉलिसी एंव बाण्ड के पैसे को कई गुना बढाने की स्कीम के बारे में बताकर एक करोड रुपये बनाने की स्कीम का लालच देकर कुल छत्तीस लाख तेरह हजार दो सौ अठ्ठावन (3613258/-) रुपये की धनराशि धोखाधडी से प्राप्त करने सम्बन्धी शिकायत अंकित की गई। जिस पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना साइबर थाना में नियुक्त निरीक्षक विकास भारद्वाज के सुपुर्द हुई ।

वादी द्वारा अज्ञात अभियुक्तगणों के झांसे में आकर विभिन्न तिथियों में लगभग 3613258/- रुपये जमा करवाये गये, उक्त दोनों सौरभ गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता निवासी एफ- 1102 रिवर हाईट्स राज नगर एक्सटेशन गाजियाबाद व कुलदीप ठाकुर पुत्र नरेश सिंह निवासी आर/सी, 8 शिव विहार खोड़ा कालोनी शिप्रा सन सिटी गाजियाबाद का होना पाया गया।

विवेचना से पाया गया कि इन उपरोक्त खातों से रुपये बाद में विजय प्रकाश अग्रवाल के खाते में ट्रासंफर किया गया है व कुछ रुपये एटीएम के माध्यम से निकाल लिये गये।

विवेचना से यह भी ज्ञात हुआ कि अभियुक्त कुलदीप ठाकुर,विजय प्रकाश अग्रवाल, शिशिर अग्रवाल को साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन आगरा द्वारा आईटीएक्ट में गिरफ्तार कर आगरा जेल में निरुद्ध किय़ा गया था।

जबकि अभियुक्त सौरभ गुप्ता उपरोक्त को ब्याबरा थाना जिला राजगढ़ म0प्र0 पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जिला कारागार राजगढ़ म0प्र0 में निरुद्ध किया गया। अतः चारों के विरुद्ध न्यायालय से वारण्ट जारी किया गया।

अभियुक्त सौरभ गुप्ता, कुलदीप ठाकुर व शिशिर अग्रवाल के विरुद्ध न्यायालय से रिमाण्ड प्राप्त किया गया। अभियुक्त सौरभ गुप्ता, कुलदीप ठाकुर व शिशिर अग्रवाल के विरुद्ध साक्ष्य संकलन कर आरोप पत्र प्रेषित किया जा चुका है।

दौराने विवेचना अभियुक्त अंशुल अग्रवाल पुत्र विजय प्रकाश निवासी फ्लैट नम्बर 1701 टावर नम्बर 07 थाना ऑरेन्ज काउन्टी जनपद गाजियाबाद उ0प्र0 का नाम प्रकाश में आया जो कि साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन आगरा द्वारा आईटीएक्ट में गिरफ्तार कर आगरा जेल में निरुद्ध किय़ा गया था।

अभियुक्त अंशुल अग्रवाल के विरुद्ध वारण्ट प्राप्त कर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश 14 दिवस का रिमाण्ड प्राप्त किया गया।

साईबर ठगों द्वारा स्वंय को इन्सोरेन्स कम्पनी का मैनेजर बताते हुए शिकायतकर्ता को फोन कर बताया कि आपकी पॉलिसी शेयर मार्केट मे लगने वाली है, जिससे कि पॉलिसी का समस्त पैसा खत्म हो जायेगा। अतः आप अपना पैसा जल्द से जल्द निकलवा ले। जिस पर साईबर ठगों द्वारा पॉलिसी सँख्या नम्बर, नाम, पता, जन्मतिथि आदि सभी जानकारी बतायी गयी जो कि शिकायतकर्ता द्वारा अपने पॉलिसी के कागजो से मिलान करने पर सही पायी गयी।

शिकायतकर्ता की पॉलिसी एंव बाण्ड के पैसे को कई गुना बढाने की स्कीम के बारे में बताकर एक करोड रुपये बनाने की स्कीम का लालच देकर साईबर ठगों द्वारा शिकायतकर्ता को पुनः फोन कर उक्त पॉलिसी का पैसा लेने के लिए शिकायतकर्ता को 66284/- रुपये बॉण्ड के रुप मे दिये गये खाते में जमा करने हेतु बताया गया।

शिकायतकर्ता द्वारा साईबर ठगों द्वारा प्रदान कराये गये खाते पर जमा करायी गयी। जिसके पश्चात साईबर ठगों द्वारा कुल छत्तीस लाख तेरह हजार दो सौ अठ्ठावन (3613258/-) रुपये विभिन्न खातों में पीडित से धोखाधडी कर प्राप्त की गयी।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपीः-
1. सौरभ गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता निवासी ई- 1102 रिवर हाईट्स राजनगर जनपद गाजियाबाद उ0प्र0
2. शिशिर अग्रवाल पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल निवासी एल/सी 778 आवास विकास डीएम रोड बुलन्दशहर उ0प्र0
3. कुलदीप ठाकुर पुत्र नरेश सिंह निवासी आरसी-8 शिव विहार खोड़ा कालोनी जनपद गाजियाबाद उ0प्र0

गिरफ्तार आरोपीः-
अंशुल अग्रवाल पुत्र विजय प्रकाश निवासी फ्लैट नम्बर 1701 टावर नम्बर 07 थाना ऑरेन्ज काउन्टी जनपद गाजियाबाद उ0प्र0।

पुलिस टीमः-
1- निरीक्षक विकास भारद्वाज
2- अपर उ0नि0 मनोज बेनीवाल
3- मुख्य आरक्षी नरेश चन्द्र

तहसील दिवस पर कागजों के साथ पैसे लेकर पहुँचा युवक, हुआ हंगामा

0

देहरादून, दून तहसील दिवस के मौके पर एक ऐसी घटना हो गयी जिससे सभी हतप्रद रह गये, हुआ यूं कि एक युवक कागजों के अंदर पैसे रखकर पहुंच गया। इसके चलते तहसील में जमकर हंगामा हुआ। काफी देर बाद मामला शांत हुआ। दरअसल, राजीव गांधी कांप्लेक्स स्थित तहसील में मंगलवार को तहसील दिवस का अयोजन किया गया था, इस दौरान मो. गुल नाम का व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर आया था। आरोप है कि उसने तहसीलदार को कागजों के साथ रिश्वत भी दे दी। जब तहसीलदार ने कागजों के बीच पैसे देखे तो वे भड़क गए। वहीं, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और लेखपालों ने भी हंगामा किया। बाद में युवक ने कहा कि पैसे धोखे से चले गए। तब मामला शांत हुआ।

तहसील दिवस में 31 शिकायतें दर्ज, 11 का मौके पर निस्तारण

0

रुद्रप्रयाग- क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशन में उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल की अध्यक्षता में आज ग्राम रूमसी के पंचायत भवन में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस के अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा कुल 31 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 11 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

अगस्त्यमुनी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत रुमसी में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत रुमसी के ग्रामीणों द्वारा मालखी के ढौनगढ़ गदेरे से रुमसी पेयजल योजना पर कई बार सर्वे होने के बावजूद योजना को स्वीकृति न मिलने से ग्रामीणों को हो रही पेयजल की समस्या से अवगत कराया गया। चमेली प्रधान श्रीमती रीना देवी ने गांव में झूलते तारों के लिए विद्युत पोल उपलब्ध कराने की मांग की। रुमसी गांव की अनिता देवी ने कहा कि वह क्षतिग्रस्त मकान में रहने को मजबूर हैं जिस हेतु उनकी दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने आवासीय भवन उपलब्ध कराने संबंधी प्रार्थना-पत्र दिया। इसी तरह चमेली गांव के शिव लाल ने उनके व अन्य तीन परिवारों के आवासीय भवन को उत्पन्न हुए संभावित खतरे को देखते हुए आवश्यक कार्यवाही किए जाने तथा ग्राम रुमसी की सीमा देवी ने कोटनगर बस्ती में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। रुमसी गांव के शिव सिंह ने भौंसाल-चमेली मोटर मार्ग पर कार्य पूर्ण न होने की शिकायत दर्ज की। भटवाड़ी गांव के ग्रामीणों द्वारा बीते वर्ष हुई अत्यधिक बरसात के कारण हुए नुकसान पर कोई कार्यवाही न किए जाने संबंधी शिकायत दर्ज की गई।
आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता है कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं का यथासंभव प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आज आयोजित तहसील दिवस में जो भी शिकायतें क्षेत्रीय जनता एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा दर्ज कराई गई हैं उन पर सभी अधिकारी शीघ्र कार्यवाही करते हुए निराकरण करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्द्धन भट्ट, युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भंडारी, राजस्व निरीक्षक दुर्गा सिंह रावत, अवर अभियंता विद्युत जय सिंह पंवार, सहायक अभियंता जल संस्थान नरेंद्र सिंह जगवाण, राजस्व उपनिरीक्षक अगस्त्यमुनि गंभीर सिंह गुसांई सहित जन प्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

भाजपा सतेराखाल- चोपता मण्डल में महा जनसंपर्क अभियान चलाया गया

0

रुद्रप्रयाग– भाजपा सतेराखाल चोपता मंडल के अंतर्गत सतेराखाल, मायकोटी, दुर्गाधार, चोपता, क्षेत्र में मंडल अध्यक्ष श्री त्रिलोचन प्रसाद भट्ट की अध्यक्षता में महा संपर्क अभियान के तहत जनसंपर्क किया गया,

महा संपर्क अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संजय शर्मा दरमोडा का कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया सजय शर्मा दरमोडा ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर क्षेत्र में संपर्क करके केंद्र सरकार की 9 साल बेमिसाल की उपलब्धियां बतायी तथा पत्रक वितरण किए भाजपा पार्टी के द्वारा दिए गए 90 90 90 20 24 पर मिस कॉल करने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि जो लोगों में मोदी जी का विश्वास है महा संपर्क अभियान के अंतर्गत दिखाई दे रहा है 2024 में पूर्ण रूप से सरकार देखने को मिलेगी
भाजपा जिला मंत्री गंभीर सिंह बिष्ट ने स्थानीय लोगों से संपर्क करते हुए कहा आज मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में महा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है हमारे तल्ला नागपुर क्षेत्र में भी बड़ा ही उत्साह देखने को मिल रहा है मोदी सरकार ने जनता के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं जिसका लाभ जनता को मिल रहा है जनता भली-भांति देख रही है सबका साथ सबका विश्वास के साथ पार्टी आगे बढ़ रही है
तला नागपुर क्षेत्र सतेराखाल्, मायकोटी, दुर्गाधार, चोपता मैं स्थानीय लोगों ने सबसे बड़ी पेयजल और बिजली की समस्याओं से अवगत किया मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन प्रसाद भट्ट ने आश्वासन दिया जल्द से जल्द संबंधित विभाग से संपर्क करके समस्या का समाधान किया जाएगा उन्होंने कहा मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले सभी 29 बूथों पर महा संपर्क अभियान चला दिया गया है साथ ही साथ अभियान के तहत जिन पात्रों को अभी तक सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है चिन्हित करके संबंधित विभाग से लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्तवाल, मंडल उपाध्यक्ष हरीश गुसाईं, मंडल महामंत्री विक्रम पैलडा, अर्जुन नेगी, कोषाध्यक्ष राकेश रावत, हिम्मत सिंह रावत,मीडिया प्रभारी मानेंद्र कुमार, लक्ष्मण बर्तवाल, भागचंद् लाल, सचेंद्र रावत, रामेश्वर सेमवाल, जोत सिंह राणा, मंडल युवा मोर्चा उपाध्यक्ष योगम्बर रावत, करणवीर गुसाई, एवं सभी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को निवेशक सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया

0

उत्तराखंड में दिसंबर में होना है अंतरराष्ट्रीय निवेशक सम्मेलन

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विकास में प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके निर्देशन में उत्तराखण्ड राज्य ईज ऑफ डुईंग बिजनेस, निवेश प्रोत्साहन और स्टार्टअप क्षेत्र में निरंतर विकास कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में  राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय निवेशकों को राज्य में आकर्षित करने के उद्देश्य से दिसम्बर 2023 के द्वितीय सप्ताह में देहरादून में “वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023” आयोजित किया जाना प्रस्तावित है मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री जी को उत्तराखण्ड निवेशक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि आमन्त्रित करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में निवेशक सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न होगा।

 

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी को बाबा नीब करौरी जी का चित्र और उत्तराखंड का बासमती चावल भेंट किया।

किच्छा खटीमा रेलवे स्टेशन की लागत केंद्र से वहन करने का अनुरोध

मुख्यमंत्री ने कहा कि किच्छा खटीमा रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1546 करोड़ है। राज्य की वित्तीय स्थिति को देखते हुये उन्होंने सम्पूर्ण लागत केन्द्र सरकार द्वारा वहन किये जाने का अनुरोध किया।

अमृतसर-कोलकाता इण्डस्ट्रीयल कॉरिडोर के अन्तर्गत सैद्धान्तिक रूप से सहमत इण्डस्ट्रीयल पार्क हेतु केन्द्र सरकार के अंश लगभग रू0 410 करोड़ को अवमुक्त किये जाने का अनुरोध भी मुख्यमंत्री ने किया।

 

बाह्य सहायतित परियोजनाओं की ऋण सीमा को पूर्ववत् रखे जाने का अनुरोध

 

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से बाह्य सहायतित परियोजनाओं की ऋण सीमा को पूर्ववत् रखे जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार वित्त मंत्रालय द्वारा बाह्य सहायतित परियोजनाओं के अन्तर्गत वर्ष 2025-2026 तक के लिये ऋण सीमा को 12652 करोड़ रूपये तक सीमित कर दिया गया है। जिसके कारण राज्य के लिये महत्वपूर्ण नई परियोजनाओं के प्रस्तावों को बाह्य सहायतित परियोजनाओं के अन्तर्गत प्रस्तावित करना कठिन हो गया है।

 जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना की वित्तीय स्वीकृति आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी से दिलाए जाने का किया आग्रह

मुख्यमंत्री ने कहा कि जमरानी बांध परियोजना के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा दिनांक 07.03.2023 को आयोजित पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड की बैठक में संस्तुति प्रदान की गई। जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना की वित्तीय स्वीकृति आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी द्वारा प्रदान की जानी है।

 

मुख्यमंत्री ने पूंजीगत निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता के लिए वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राज्य के पूंजीगत व्यय को 30 सितम्बर ( 6 माह की अवधि) तक 45 प्रतिशत अनिवार्य रूप से व्यय करने की शर्त में शिथिलता प्रदान करने का भी अनुरोध किया।

 

देहरादून के मुख्य रेलवे स्टेशन को हर्रावाला शिफ्ट करने की स्वीकृति दी जाए

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देहरादून एवं ऋषिकेश में यातायात को सुव्यवस्थित करने हेतु देहरादून के मुख्य रेलवे स्टेशन को हर्रावाला शिफ्ट किया जाने एवं ऋषिकेश के अन्तर्गत पुराने रेलवे स्टेशन की भूमि राज्य सरकार को हस्तान्तरित किये जाने का प्रस्ताव को स्वीकृत करने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार से 1546 करोड़ की अनुमानित लागत के किच्छा खटीमा रेलवे स्टेशन, रेलवे प्रोजेक्ट के राज्य की वित्तीय सहायता प्रदान करने का अनुरोध प्रधानमंत्री से किया।

 

हरिद्वार में भारत सरकार के पीएसयू भेल के उपयोग में ना आ रही 457 एकड़ भूमि को राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का अनुरोध

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिद्वार के अन्तर्गत भारत सरकार पीएसयू भेल के पास लगभग 457 एकड़ भूमि वर्तमान में किसी उपयोग में नहीं लायी जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री से हरिद्वार में औद्योगिकीकरण एवं शहरीकरण की सम्भावनाओं के दृष्टिगत् यह भूमि राज्य सरकार को हस्तान्तरित किये जाने का अनुरोध किया।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को GST Era के उपरान्त हिमाचल सहित औद्योगीकरण को बढ़ावा दिये जाने हेतु  IDS की स्कीम लॉच की गयी थी। जिसके लाभार्थियों की कैपिटल सब्सिडी अवमुक्त नहीं की गयी है। उन्होंने अनुरोध किया कि इस अति लोकप्रिय स्कीम (लगभग 1585 ईकाईयां, 1600 करोड़ की सब्सिडी एवं लगभग 7000 करोड़ का प्रत्यक्ष निवेश) को अगले 5 वर्षों हेतु पुनः लागू किया जाय।

 

मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण इन्फ्रा प्रोजेक्ट देहरादून – टिहरी टनल परियोजना एवं पन्तनगर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण के कार्यों में तेजी लाने के लिए भी प्रधानमंत्री से अनुरोध किया।

 

उत्तराखंड में गुड गवर्नेंस और विभिन्न विकास परियोजनों की दी जानकारी

 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री जी के निर्देश के क्रम में राज्य सरकार द्वारा सचिव मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 04 सदस्य टीम द्वारा गुजरात के गुड गवर्नेंस मॉडल का अध्ययन किया गया। इससे प्रेरणा पाते हुये राज्य में गुजरात के स्वागत मॉडल की तरह सीएम शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत किया गया। अब हर किसी शिकायत को एंड टू एंड डिजिटलीकरण किया गया है। जिससे हर शिकायत की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा की जा रही है। शिकायतों के निवारण की गुणवत्ता को परखने हेतु स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा 10 परिवादियों से सीधे वार्तालाप की जा रही है। इसी के तहत 1095 हेल्पलाइन के तहत 24 घंटे कॉल सेन्टर स्थापित किये गये है। हरियाणा की तर्ज पर राज्य सरकार द्वारा भी परिवार पहचान पत्र बनाया जा रहा है। उत्तराखण्ड का परिवार पहचान पत्र का डेटा डायनेमिक डेटा होगा, जो न केवल विभिन्न लाभपरक योजनाओं के लाभार्थियों को चयन करने में मदद करेगा बल्कि विभिन्न योजनाओं को निर्माण करने में सही सूचना उपलब्ध करायेगा। भारत सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार द्वारा भी अनुपयोगी अधिनियमों को बदला जा रहा है। आतिथि तक लगभग 1250 ऐसे अधिनियमों का चिन्हित किया गया है एवं लगभग 250 अधिनियमों को single repeal act के माध्यम से विलोपित किया जा रहा है।

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा दिये गये संतृप्तीकरण के आदेश को अंगीकृत करते हुये राज्य सरकार द्वारा 07 फ्लैगशिप स्कीम का शत् प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। 04 अन्य फ्लैगशिप स्कीम में 85 प्रतिशत से अधिक की प्रगति है। भारत सरकार एवं नीति आयोग की अपेक्षा के अनुसार बेहतर योजना संरचना, प्रभावी नीति निर्धारण, नवाचारों को प्रोत्साहन एवं अन्तर्विभागीय समन्वयन तथा विकास कार्यों के सटीक अनुश्रवण एवं गहन मूल्यांकन हेतु नीति आयोग, भारत सरकार की तर्ज पर राज्य में स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर इंपावरिंग एंड ट्रांसफॉर्मिंग उत्तराखण्ड (सेतु) का गठन किया जा चुका है। राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को बेहतर एवं सुविधायें देने हेतु प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया जा रहा है। जिस हेतु गुड गवर्नेंस काउंसिल का गठन किया गया है। नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा 06 आकांक्षी विकासखण्डों का चयन किया गया है। राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त रूप से अन्य 09 विकासखण्डों को सम्मिलित करते हुये कुल 15 आकांक्षी विकासखण्डों को चिन्हित करते हुये उनके विकास की कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। लगभग 7000 करोड़ रूपये की हरिद्वार-ऋषिकेश पुर्नविकास महापरियोजना पर कार्य किया जा रहा है। सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर नई एडमिन सिटी की स्थापना  पीपीपी मोड पर की जा रही है, जिस पर लगभग 6000 करोड़ रूपये का निवेश  होगा। गिफ्ट सिटी की तर्ज पर उधमसिंह नगर जिले में 3000 एकड़ का नया शहर (पंतनगर एयरपोर्ट से 15 मिनट की दूरी पर, जिसका अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कोरिडोर आर्थिक केन्द्र होगा।

मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में हैं अवसर उपलब्ध

0

देहरादून, उप निदेशक सेवायोजन विभाग चन्द्रकांता ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के अन्तर्गत विदेश में रोजगार के अवसर से जुड़ने के लिए नर्सिंग, एल्डरली केयर, हॉस्पिटैलिटी आदि क्षेत्रों में अवसर उपलब्ध हैं। इसके लिए कुल प्रशिक्षण लागत का 20 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा एवं स्किल लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने जानकारी दी विभिन्न क्षेत्रों में कुशल / प्रशिक्षित युवा विदेश रोजगार से जुड़ने हेतु अपणि सरकार पोर्टल https://eservices.uk.gov.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं एवं अधिक जानकारी के लिये निकटतम जिला सेवा योजना कार्यालय एवं विभागीय कॉल सेंटर 155267 पर सम्पर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

नोडल अधिकारी विदेश रोजगार प्रकोष्ठ श्री प्रवीण गोस्वामी ने जानकारी दी कि विदेश रोजगार प्रकोष्ठ, सहसपुर में 26 जून 2023 से 25 प्रशिक्षणार्थियों को जापानी भाषा का प्रशिक्षण जापानी प्रशिक्षक शिमिजू सेन द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि द्वितीय बैच का प्रशिक्षण संचालित किये जाने के लिये प्रक्रिया गतिमान है।

 

गुनियाल गांव में बन रहे सैन्य धाम के अमर जवान ज्योति की चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल ने रखी आधारशिला

देहरादून, चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने आज देहरादून पहुंच गुनियाल गांव में बन रहे सैन्य धाम के अमर जवान ज्योति की आधारशिला रखी। इस दौरान राज्‍यपाल ले जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व व वीर नारियां भी मौजूद रहीं।

उत्तराखंड के पंचम धाम सैन्य धाम में बलिदानियों के आंगन की पवित्र माटी को अमर जवान ज्योति के निर्माण में प्रतिस्थापन किया गया। 1734 बलिदानियों के आंगन की पवित्र मिट्टी के साथ-साथ प्रदेश की सभी प्रमुख नदियों से एकत्रित पवित्र जल भी अमर जवान ज्योति के मुख्य स्तंभ की आधारशिला में अर्पित किया गया।

ऐसा आत्मिक संगम कभी नहीं हुआ : राज्यपाल

राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा है। दिव्य, भव्य और शुद्ध विचार हो तो ईश्वर भी साथ देता है। सैन्यधाम के लिए 1734 शहीदों के घर की मिट्टी लाई गई। साथ ही प्रदेश की 28 नदियों का पावन जल लाया गया। ऐसा आत्मिक संगम कभी नहीं हुआ। उन्होंने प्रथम सीडीएस बिपिन रावत को याद किया।

कहा कि सीडीएस अनिल चौहान के साथ जम्मू कश्मीर में काम किया। सैन्यधाम न केवल यात्रा के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा बल्कि आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा। उत्तराखंड पूरे राष्ट्र के लिए उदाहरण है कि किस तरह बलिदानियों और सैनिकों का सम्मान किया जाए।

कहा कि पूर्व सैनिकों की हर समस्या मेरी समस्या है।उनके लिए राजभवन के दरवाजे हमेशा खुले हैं। पूर्व सैनिकों के लिए हमने एक ग्रिवियंस सेल का गठन किया। 900 से अधिक शिकायतें मिली, जिनमें तकरीबन 500 समस्याओं का हम निस्तारण कर चुके हैं। आज का कार्य बलिदानियों के प्रति आदर और सम्मान का प्रतीक है।

कहा कि सीएसडी और ईसीएचएस के जो मानक मैदानी क्षेत्रों के लिए हैं,वही पर्वतीय क्षेत्रों के लिए नहीं हो सकते। सीडीएस से आग्रह करूंगा कि सीएसडी, ईसीएचएस और सैनिक कल्याण से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को उत्तराखंड भेजें। वह यहां की व्यावहारिक दिक्कतों को समझें और उनका समाधान तलाशें।

मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात : सीडीएस

सीडीएस अनिल चौहान ने कहा कि आज मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है कि अमर जवान ज्योति की स्थापना में शामिल हुआ। कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्र निर्माण में हर व्यक्ति का योगदान जरूरी है। यूं तो देश में कई युद्ध स्मारक हैं, पर पहली बार आध्यात्मिक रूप से किसी स्थल का निर्माण किया जा रहा है।

हर पांचवां सैनिक उत्तराखंड से
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि देश की सुरक्षा में तैनात हर पांचवां सैनिक उत्तराखंड से है। देश को जब–जब जरूरत पड़ी उत्तराखंड के वीरों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

कहा कि बलिदानी की कोई जाति या धर्म नहीं होता। बलिदानियों का सम्मान उनकी यादों को संजोए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर सैनिक के प्रति अपनत्व और आत्मीयता का भाव रखते हैं। वह हर सैनिक की चिंता करते हैं।उन्हीं की परिकल्पना से आज सैन्यधाम का निर्माण किया जा रहा है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि ही नहीं वीरभूमि भी है।यह स्थल आने वाली कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा रहेगा।

दून में पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
प्रदेशभर की नदियों से संग्रहित पवित्र जल लेकर यात्रा दो जुलाई को देहरादून पहुंची। यहां पुष्पवर्षा के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। सोमवार को यह पवित्र जल सैन्य धाम में बन रहे अमर जवान ज्योति के मुख्य स्तंभ में चढ़ाया गया।

रविवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पवित्र जल यात्रा का पुष्प वर्षा के बीच दून में भव्य स्वागत किया।

प्रदेश के सभी 13 जिलों की नदियों से पवित्र जल लेकर यात्रा दून पहुंची तो पहले रिस्पना पुल पर भव्य स्वागत हुआ और फिर घंटाघर पर यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। कैंट विधायक सविता कपूर, राजपुर रोड विधायक खजान दास, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने भी पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि भारतीय सेना में जिन दो सैनिकों की पूजा होती है, बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसवंत सिंह उनके मंदिर सैन्य धाम में बनाए जा रहे हैं।

इसी प्रकार सैन्य धाम का मुख्य गेट देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से बनाया जा रहा है। सैन्य धाम के बनने के बाद जिस प्रकार चारों धामों के दर्शन करने लोग आते हैं। ठीक उसी प्रकार से सैन्य धाम को देखने लोग यहां आएंगे।

एटीएम काटकर नकदी चुराने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

0

देहरादून, पिछले माह 26 जूनको हर्रावाला क्षेत्र में हरिद्वार रोड स्थित एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) का एटीएम काटकर 12 लाख रुपये चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। इस वारदात को हरियाणा के हामिद गैंग ने अंजाम दिया था। पुलिस ने गैंग के सरगना सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। वारदात में शामिल गैंग के दो सदस्य फरार बताए जा रहे हैं।
आरोपितों से चार लाख रुपये और वारदात में इस्तेमाल कार भी बरामद कर ली गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने मामले का पर्दाफाश करने वाली टीम को 25 हजार रुपये बतौर इनाम देने की घोषणा की है। रविवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने मामले का पर्दाफाश किया।
उन्होंने बताया कि 26 जून देर रात अज्ञात बदमाशों ने हर्रावाला में एसबीआइ का एटीएम गैस कटर से काटकर करीब 12 लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया। एटीएम की देखरेख करने वाली कंपनी के मैनेजर गौरव कुमार नेटवर्क सपोर्ट मैनेजर फाइनेंशियल साफ्टवेयर सिस्टम कलपतरू पार्क थाणे महाराष्ट्र की शिकायत पर डोईवाला कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। घटना का पर्दाफाश करने के लिए एसपी देहात कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व में एसओजी देहात इंचार्ज दीपक धारीवाला, डोईवाला कोतवाल शाह, रानीपोखरी एसओ और हर्रावाला चौकी इंचार्ज की देखरेख में चार टीमें गठित की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो दिल्ली नंबर की सफेद रंग आती हुई दिखाई दी।
कार पर लगी नंबर प्लेट के बारे में जानकारी हासिल की गई तो वह फर्जी पाई गई। यह नंबर दिल्ली पुलिस के यातायात कर्मी के नाम पर पाई गई। शातिरों ने एटीएम के बाहर लगे कैमरे पर काला स्प्रे मार दिया जिसके कारण उस पर कुछ नहीं दिखा लेकिन एटीएम के अंदर लगे छोटे कैमरे में घटना की रिकार्डिंग हो गई, जिससे पता चला कि आरोपितों ने मात्र आठ मिनट में ही गैस कटर की सहायता से एटीएम काटकर नकदी चोरी कर ली। जब पुलिस टीमें आगे बढ़ी तो कार मेरठ के टोल से गुजरती हुई दिखी।

वहीं पुलिस ने जब इस तरह के गैंग के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि हरियाणा के मेवात का गैंग इस तरह एटीएम काटकर नकदी चोरी करने की घटना को अंजाम देता है। पुलिस की दो टीमें मेवात पहुंची और हरियाणा पुलिस के सहयोग से आरोपितों के बारे में सूचना जुटाते हुए दो आरोपितों हामिद गैंग का सरगना हामिद और गैंग के सदस्य अनीश व महिला नजमा तीनों निवासी ग्राम शिकारपुर जिला नूह (मेवात) हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों के पास से घटना में इस्तेमाल वाहन और उस पर लगाई फर्जी नंबर प्लेट को बरामद कर लिया। आरोपितों के पास से चार लाख रुपये नकदी भी बरामद की गई है। गिरोह के दो अन्य साथी सद्दाम और तस्लीम उर्फ तस्सी निवासी ग्राम सिरौली जिला नूह हरियाणा अभी फरार चल रहे हैं।
पूछताछ में गिरोह के सरगना हामिद ने बताया कि मेवात इलाके के अधिक गांवों में काफी संख्या में लोग पहले एटीएम में घुसकर लोगों को बातों में लगाकर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे और दूसरे एटीएम से रुपये निकाल लेते थे। अब लोग जागरूक हो चुके हैं, जिसके कारण वह घटना को अंजाम नहीं दे पाए। ऐसे में उन्होंने गैस कटर से नकदी चोरी करने की योजना बनाई और ऐसी एटीएम मशीन को निशाना बनाते थे जोकि सुनसान क्षेत्र में हो और वहां पर कोई सुरक्षाकर्मी भी ना हो।

पिछले माह 26 जून को चारों आरोपित हामिद की कार से चले और रास्ते में दिल्ली नंबर की फर्जी नंबर प्लेट लगा दी। उत्तराखंड में प्रवेश करते ही आरोपित हर्रावाला पहुंचे और एटीएम मशीन को चिहिन्त किया। दो लोग एटीएम की बाहर देखरेख कर रहे थे जबकि दो आरोपित एटीएम के अंदर गए और घटना को अंजाम दिया।

एटीएम काटने की घटना को अंजाम देने के लिए आरोपित पहले ऋषिकेश और मुनिकीरेती की तरफ भी गए, लेकिन वह एटीएम चिहिन्त नहीं कर पाए। यहां कुछ एटीएम बंद तो कुछ में सुरक्षाकर्मी तैनात मिले, इसलिए वह वहां से वापस देहरादून की तरफ आ गए। रास्ते में उन्हें हर्रावाला के निकट सुनसान जगह में एटीएम मशीन दिखी, जहां कोई नहीं दिख रहा था।

पहले कुछ देर उन्होंने एटीएम की रेकी की। आसपास कोई न होने के कारण वह एटीएम के अंदर घुसे और शटर बंद कर दिया। एटीएम काटने की आवाज बाहर न निकले इसलिए शटर के नीचे कपड़ा लगा दिया और एटीएम काटना शुरू कर दिया। एटीएम काटने के लिए सभी उपकरण अपने साथ लेकर आए थे।

 

महिला को प्रलोभन देकर उसे भगाने और धर्म परिवर्तन कराने का दबाव, भड़के लोग, जुलूस की शक्ल में गांधी चौक पहुंचे, दिया सांकेतिक धरना

रानीखेत, द्वाराहाट की ग्रामीण महिला को प्रलोभन देकर उसे भगाने और धर्म परिवर्तन कराने के मामले में हिंदूवादी संगठन भड़क उठे। कोतवाली में सीओ व कोतवाल से मिलने के बाद संगठन से जुड़े युवा कचहरी लाइन स्थित सीढ़ी बाजार जा धमके।

आरोपित हेयर ड्रेसर की दुकान का घेराव कर प्रदर्शन किया और वहीं धरने पर बैठ गए। नारेबाजी के बीच प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पर्यटन नगरी में लव जिहाद किसी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा और सुनियोजित तरीके से शहर का माहौल खराब करने की साजिश रची जा रही है। बाद में जुलूस की शक्ल में गांधी चौक पहुंचे युवाओं ने सांकेतिक धरना दिया।

कथित लव जिहाद प्रकरण पर हिंदूवादी संगठनों के लोग रविवार को कोतवाली पहुंचे। उन्होंने सीओ तिलकराम वर्मा व कोतवाल हेमचंद्र पंत से वार्ता की। घटना को निंदनीय बताते हुए पुलिस की त्वरित कार्रवाई को सराहनीय बताया। साथ ही आरोप लगाया कि समुदाय विशेष के युवक का ग्रामीण महिला को बहला फुसला कर भगा ले जाना धर्मांतरण की साजिश का हिस्सा है।
उन्होंने रानीखेत नगर के साथ ही ताड़ीखेत व गनियाद्योली क्षेत्र में रहने वाले संदिग्ध लोगों का नियमित सत्यापन कराने की भी पुरजोर मांग उठाई। बाद में संगठनों के लोग नारेबाजी करते हुए कचहरी लाइन पहुंचे। सीढ़ी बाजार स्थित आरोपित मो. चांद के सैलून के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और फिर प्रदर्शनकारी गांधी चौक पहुंचे। संक्षिप्त सभा व सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष पावस जोशी, पूर्व सैनिक दिगंबर मनराल, विहिप के राजेंद्र अधिकारी, प्रधान तौड़ा मंजीत भगत, तरुण जोशी, मनोज जोशी, दर्शन बिष्ट, सूरज आदि मौजूद रहे।
कथित लवजिहाद प्रकरण पर खाकी की त्वरित कार्रवाई ने बड़ा बवाल टाल दिया। बीती शाम कोतवाली पहुंचे महिला के पति व अन्य स्वजनों की शिकायत पर सीओ व कोतवाल ने न केवल गौर किया गया। बल्कि आरोपित से संपर्क साध उसकी लोकेशन भी ट्रेस करते रहे। इधर कोतवाल हेम पंत ने मो. चांद के स्वजनों पर शिकंजा कसा तो आरोपित को दो घंटे के भीतर दबोच लिया गया। इससे माहौल काफी हद तक शांत हो गया और संभावित बवंडर भी टल गया |
महिला ने बयान दिया कि आरोपित मो. चांद उसे बहला फुसला कर ले गया। शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

 

नीलकंठ मेला क्षेत्र में पौड़ी पुलिस लगातार है मुस्तैद

‘सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के ड्यूटी स्थलों पर जा जाकर फोर्स को कर रहे ब्रीफ’

कोटद्वार, श्रावण माह के शुभारम्भ के साथ ही श्री नीलकंठ महादेव की कांवड़ यात्रा आज सोमवार से शुरु हो चुकी है। सावन के पहले सोमवार पर श्री नीलकंठ महादेव मन्दिर में शिव भक्तों के बम भोले जयकारों के बीच ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस बल महादेव के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को दर्शन कराकर अपने-अपने गंतव्य की ओर बढ़ा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के कुशल निर्देशन में सभी अधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के ड्यूटी स्थलों में जा जाकर ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस कार्मिकों को यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से चलाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ अच्छी व मुस्तैदी से ड्यूटी निर्वहन किए जाने हेतु लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

ट्विटर का बड़ा एक्शन, नीति उल्लंघन के चलते 11 लाख से अधिक अकाउंट्स भारत में बैन

0

नई दिल्ली, एलन मस्क द्वारा संचालित ट्विटर ने 26 अप्रैल से 25 मई के बीच भारत में रिकॉर्ड 11,32,228 अकाउंट्स को बैन किया है। ज्यादातर अकाउंट्स चाइल्ड सेक्सुअल एक्सप्लाइटेशन और नॉन कंसेंसुअल न्यूडिटी को बढ़ावा देने का काम करते थे।

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,843 अकाउंट्स को भी हटा दिया है। कुल मिलाकर, ट्विटर ने भारत में समीक्षाधीन अवधि में 11,34,071 अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया। ट्विटर ने नए आईटी नियम, 2021 के अनुपालन से जुड़ी अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उन्हें अपने शिकायत निवारण तंत्र के माध्यम से एक ही समय-सीमा में भारत में उपयोगकर्ताओं से 518 शिकायतें प्राप्त हुईं। इसके अलावा, ट्विटर ने 90 शिकायतों पर कार्रवाई की जो अकाउंट निलंबन के खिलाफ अपील कर रही थीं। भारत से अधिकांश शिकायतें दुर्व्यवहार/उत्पीडऩ (264), घृणित आचरण (84), संवेदनशील व्यस्क सामग्री (67) और मानहानि (51) के बारे में थीं।

नए आईटी नियम 2021 के तहत 5 मिलियन से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी। इस बीच, ट्विटर ने हाल ही में भारत और तुर्की सहित वैश्विक स्तर पर कंटेंट को ब्लॉक करने के 83 प्रतिशत सरकारी अनुरोधों को मंजूरी दे दी।

पीएम आवास के ऊपर ड्रोन दिखने से मचा हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस

0

नई दिल्ली, पीएम आवास के ऊपर सोमवार सुबह ड्रोन उड़ने की खबर से हड़कंप मच गया। एसपीजी ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में सूचना दी, सूचना मिलते ही आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब पांच बजे एसपीजी ने दिल्ली पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही दिल्ली इलाके बड़े अधिकारी और भारी फोर्स ड्रोन की तलाश में जुट गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक ड्रेन मिल नहीं पाया था। पुलिस ड्रोन की तलाश में जुटी है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास और उसके आसपास का इलाका नो फ्लाइंग जोन में आता है।

दरअसल, सोमवार की सुबह एनडीडी कंट्रोल रूम को पीएम आवास के पास एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु के बारे में सूचना मिली थी। आस-पास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली। नई दिल्ली जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त डॉ हेमंत तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के ऊपर नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ाने की जानकारी मिली थी। सुबह 5:30 बजे एसपीजी ने पुलिस से संपर्क किया था। फिलहाल जांच जारी है।