Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 532

खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने किया खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग

0

नई दिल्ली, प्रदेश की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या दिल्ली पहुंची जहां उन्होंने केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में आयोजित हुई वाणिज्य भवन नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में आयोजित सभी प्रदेश व केंद्रशासित प्रदेशों के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग किया।

इस सम्मेलन में मोटे अनाजों की खरीद और वितरण के लिए एक कार्य योजना विकसित करने, आगामी धान खरीद व्यवस्था को और अधिक सुगम व कृषकों के लिए सुविधाजनक बनाये जाने पर चर्चा के साथ ही पी.डी.एस मे सुधार, स्मार्ट पी. डी. एस योजना के क्रियान्वयन तथा राशन की दुकानों की मॉडल एफपीएस पर प्रस्तुती दी गयी।

इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अश्वनी चौबे जी, केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जी, खाद्य सचिव भारत सरकार तथा सभी राज्यों के खाद्य सचिव व विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सीए का परीक्षा परिणाम घोषित, देश को मिले 13430 नए चार्टर्ड अकाउंटेंट

0

नई दिल्ली,‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (आईसीएआई) ने सीए फाइनल और इंटरमीडिएट मई 2023 परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर दी है। इस बार सीए फाइनल परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर 13,430 स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया है। इस बार की सीए फाइनल परीक्षाओं में अहमदाबाद के जैन अक्षय रमेश ने टॉप किया है। इंटर में हैदराबाद के वाई गोकुल ने टॉप किया है। इससे पहले संस्थान ने सीए फाइनल रिजल्ट मई 2023 और सीए इंटर रिजल्ट मई 2023 की तारीख की जानकारी हाल ही नोटिस जारी कर दी थी। आइसीएआइ की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक परिणाम फाइनल और इंटर मई परीक्षाओं के परिणाम बुधवार को घोषित किए जाने थे।

नतीजे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट www.icai.org पर जारी कर दिए गए हैं। स्टूडेंट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से नतीजे चेक कर सकेंगे। रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट और रैंक लिस्ट भी जारी की जाएगी।

बता दें कि आईसीएआई सीए की इंटरमीडिएट की परीक्षा 3 मई से 18 मई और फाइनल परीक्षा 2 मई से 17 मई 2023 तक आयोजित की थी। आइसीआइए द्वारा सीए फाइनल रिजल्ट मई 2023 और सीए इंटर रिजल्ट मई 2023 की घोषणाओं के बाद परिणाम देखने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, icai.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा। इसके अलावा दोनों ही कोर्सेस के लिए सीए रिजल्ट मई 2023 लिंक को रिजल्ट पोर्टल, caresults.icai.org और परीक्षा पोर्टल, icaiexam.icai.org पर भी एक्टिव किए जाएगा।

कोर्ट के बाहर गोलियां चलने से हड़कंप, वकीलों में बहस के बाद हुई फायरिंग

0

नई दिल्ली, दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर के बाहर फायरिंग की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि वकीलों में हुई किसी बात को लेकर बहस के बाद गोलियां चलाई गईं। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। गोलियां चलने से मौके पर हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और हालात को काबू करने में जुट गई है।

वकीलों के बीच हुई गोलीबारी का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में संकरी गली से गुजरते हुए वकीलों को देखा जा सकता है। गली के चौराहे पर वकीलों की भीड़ जमा है, तभी इस भीड़ में से एक हाथ में पिस्तौल उठती हुई नजर आ रही है। गोली चलाने के बाद शख्स को पीछे जाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को देखने से ये मालूम पड़ रहा है, जैसे सभी वकील एक-दूसरे को भली-भांति जानते हैं, क्योंकि गोली चलने के दौरान कोई भी डर के इधर-उधर नहीं भागता है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि दोपहर करीब 1.35 बजे सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि तीस हजारी अदालत परिसर में गोलीबारी की घटना हुई है। डीसीपी ने कहा, जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि तीस हजारी कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित वकीलों के दो समूहों ने कथित तौर पर हवा में फायरिंग की जिसमें कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया कि स्थिति सामान्य है और कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।

अब केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यू- ट्यूबर और व्लॉगरों पर रखी जाएगी सख्त निगरानी

0

रुद्रप्रयाग, केदारनाथ धाम में आने वाले यू-ट्यूबर और व्लॉगर द्वारा मंदिर की धार्मिक मर्यादाओं के खिलाफ कार्य करने पर अब कार्रवाई होगी। बदरी-केदार मंदिर समिति ने चौकी केदारनाथ को तहरीर देकर इस तरह के कृत्य करने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। केदारनाथ में यहां की धार्मिक महत्व और मर्यादा के खिलाफ वीडियो, रील, व्लॉग आदि बनाने वालों की अब खैर नहीं होगी। बदरी-केदार मंदिर समिति ने पुलिस चौकी केदारनाथ को इस बाबत एक तहरीर दी है।

बीकेटीसी के कार्याधिकारी आरसी तिवारी की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर की प्रतिलिपि बीकेटीसी के अध्यक्ष और सीईओ के साथ ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई है। तहरीर में कहा कि केदारनाथ में हर दिन बड़ी संख्या में यू-ट्यूबर, व्लॉगर के साथ ही इंस्ट्राग्राम, रील और वीडियो बनाने वाले पहुंच रहे हैं। कई बार ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिससे धाम की मर्यादा धूमिल हो रही है।

साथ ही करोड़ों हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है। कहा गया कि लोगों की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ केदारनाथ में यू-ट्यूब, शार्ट, वीडयो, इंस्टाग्राम पर रील आदि बनाई जा रही है। इससे लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर परिक्षेत्र में धार्मिक भावनाओं के विपरीत यू-ट्यूब, शार्ट, वीडियो और रील बनाने वालों पर कठोर निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ताकि भविष्य में केदारनाथ धाम में इस तरह के कृत्य न हो सके।

गंगा में स्नान करते हुए तेज बहाव की चपेट में आए दो कांवड़ियों का जल पुलिस ने किया रेस्क्यू, जान बचाने पर जताया आभार

0

हरिद्वार, गंगा में स्नान करते हुए बह गए हरियाणा और दिल्ली के दो कांवड़ियों को जल पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया। जान बचाने पर कांवड़ियों ने पुलिस का आभार जताया। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली के शाहदरा से गंगाजल भरने हरिद्वार पहुंचे 17 वर्षीय रोहन जोधपुर भवन के पास गंगा में स्नान करना लगा। अचानक तेज बहाव में बहने लगा। ये देख श्रद्धालुओं ने शोर मचा दिया। तभी पास में ही तैनात जल पुलिस के जवान विक्रांत, जानू पाल, सन्नी कुमार, गौरव शर्मा ने गंगा में डूबते हुए रोहन को बचा लिया।

दूसरी तरफ सागर 18 वर्ष निवासी निवासी बालाडी लाडवा जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा भी गंगा में बह गया। जल पुलिस के जवानों ने खेतेश्वर भवन के पास रेस्क्यू करते हुए गंगा से बाहर निकाला। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि गंगा में डूब रहे दोनों कांवड़ियों को जल पुलिस की टीम ने बचाते हुए सुरक्षित बाहर निकालकर ले आई।

बालासोर रेल हादसा- स्टेशन मास्टर की गलती ने ली 292 लोगों की जान, सीआरएस की रिपोर्ट में खुलासा

0

बालासोर, रेल हादसे को लेकर कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी यानी सीआरएस ने रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन विभाग में कई स्तरों पर हुई चूक के कारण रेल हादसा हुआ था। रिपोर्ट में सिग्नलिंग और दूरसंचार (एस एंड टी) विभाग में कई स्तरों पर चूक के बारे में भी बताया है। साथ ही संकेत दिया कि अगर पिछली चेतावनी को ध्यान में रखा जाता तो त्रासदी से बचा जा सकता था।

रेलवे सुरक्षा आयोग (सीआरएस) ने रेलवे बोर्ड को सौंपी स्वतंत्र जांच रिपोर्ट में कहा है कि सिग्नलिंग कार्य में खामियों के बावजूद अगर स्टेशन प्रबंधक ने एस एंड टी कर्मचारियों को दो समानांतर पटरियों को जोडऩे वाले स्विचों के ‘बार-बार असामान्य व्यवहार’ की सूचना दी होती तो वे उपचारात्मक कदम उठा सकते थे।

रिपोर्ट में ये भी कहा है कि लेवल क्रॉसिंग गेट 94 पर ‘इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग बैरियर’ को बदलने के कार्यों के लिए स्टेशन-विशिष्ट अनुमोदित सर्किट आरेख (डायग्राम) की आपूर्ति न करना एक गलत कदम था, जिस कारण गलत वायरिंग हुई।
रिपोर्ट में कहा कि अगर इस घटना के बाद गलत वायरिंग की समस्या को दूर करने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए गए होते तो बालासोर में दुर्घटना नहीं होती। बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में बाहानगा बाजार के पास दो जून को हुई दुर्घटना में 292 लोगों की मौत हो गई थी और 1,000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

वाहन दुर्घटना ग्रस्त, दो की मौत एक घायल

0

उत्तरकाशी, जनपद में आज सुबह बुधवार चिन्याली सौड़ से बनचौरा की और जा रहे वाहन के 500 मीटर गहरी खाई मे गिरने से उसमें सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, तीसरे घायल को 108 की मदद से पीएचसी चिन्याली सौड़ उपचार हेतु भेज दिया गया है l

मौके पर पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने वाहन में फंसे शवो को निकाला, बताया जा रहा है कि मां अपने दोनों बेटे के साथ चिन्याली सौड़ में उपचार हेतु आयी थी और घर लौटेते हुये यह दुःखद घटना घटी |
मृतकों में श्रीमती पवना 48 वर्ष पत्नि रुकम सिंह, विकास सिंह 22वर्ष पुत्र रुकम सिंह, घायल भूपेंद्र सिंह पुत्र रुकम सिंह ग्राम इंद्रा चिन्याली, उत्तरकाशी के बताये जा रहे है, मौके पर मौजूद प्रदीप कैंतुरा, जिला पंचयात सदस्य ने बताया कि मां बेटे की मृत्यु एवं दूसरे बेटे के घायल होने की घटना से पूरा गांव सदमे में है, बताया जा रहा है कि दोनों भाई सेना में हैं |

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी, 5 अक्टूबर से शुरुआत, इस तारीख को होगी भारत-पाक की टक्कर

0

अहमदाबाद, इस वर्ष2023 का वनडे विश्व कप 5 अक्तूबर को पिछले बार की विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूज़ीलैंड के बीच मैच से अहमदाबाद में शुरू होगा। 19 नवंबर को फ़ाइनल भी अहमदाबाद में खेला जाएगा, जबकि सेमीफ़ाइनल मैच 15 नवंबर और 16 नवंबर को क्रमश: मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे। मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान आईसीसी और बीसीसीआई ने बहुप्रतीक्षित विश्व कप का शेड्यूल जारी किया। यह टूर्नामेंट शुरु होने में अब सिर्फ 100 दिन से भी कम समय बाकी हैं। ग़ौरतलब है कि 2015 और 2019 विश्व कप के कार्यक्रम 12 महीने पहले ही जारी कर दिए गए थे।

इस विश्व कप के 45 लीग मैच भारत के 10 शहरों धर्मशाला, दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई में खेले जाएंगे। 2019 के विश्व कप की तरह इस विश्व कप में भी सभी 10 देश एक-दूसरे के ख़िलाफ़ लीग चरण में भिड़ेंगे। शीर्ष चार टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुंचेंगी। मेज़बान होने के कारण भारत ने विश्व कप में सीधा क्वालिफ़ाई किया है, वहीं 2022-2023 विश्व कप सुपर लीग में शीर्ष आठ में जगह बनाने के कारण अफग़़ानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्ऱीका को भी सीधा प्रवेश मिला है। बाक़ी की बची दो टीमों का निर्धारण जि़म्बाब्वे में चल रहे विश्व कप क्वालिफ़ायर से होगा, जिसमें श्रीलंका, वेस्टइंडीज़, आयरलैंड, नेपाल, नीदरलैंड्स, ओमान, स्कॉटलैंड, यूएई, यूएसए और जि़म्बाब्वे की टीमें भाग ले रही हैं।

भारत का पहला मैच 8 अक्तूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होगा। इसके बाद भारत को 11 अक्तूबर को दिल्ली में अफग़़ानिस्तान से, 15 अक्तूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान से, 19 अक्तूबर को पुणे में बांग्लादेश से, 22 अक्तूबर को धर्मशाला में न्यूज़ीलैंड से, 29 अक्तूबर को लखनऊ में इंग्लैंड से, 2 नवंबर को मुंबई में क्वालिफ़ायर 2 से, 5 नवंबर को कोलकाता में दक्षिण अफ्ऱीका से और 11 नवंबर को क्वालिफ़ायर 1 से बेंगलुरु में भिडऩा है। भारत लीग चरण में सबसे अधिक यात्रा करेगा और उसके 9 मैच, नौ अलग-अलग जगहों पर निर्धारित हुए हैं।

पाकिस्तान को भारत में सिफऱ् 5 शहरों में खेलना है, वहीं ऑस्ट्रेलिया अपने लीग चरण के 9 मैच, 8-8 अलग शहरों में खेलेगा। लीग चरण 12 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच से समाप्त होगा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले 29 सितंबर से 3 अक्तूबर के बीच हैदराबाद, तिरूवनंतपुरम और गुवाहाटी में अभ्यास मैच खेले जाएंगे। मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर किया जाएगा।

विश्व कप का पूरा शेड्यूल :
स्थानों के अनुसार अनुसूची:

अहमदाबाद
5 अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड
15 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान
4 नवंबर- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
10 नवंबर- दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान
19 नवंबर- फाइनल

हैदराबाद
6 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर 1
9 अक्टूबर- न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर 1
12 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर 2

धर्मशाला
7 अक्टूबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (दिन का मैच)
10 अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश
16 अक्टूबर- दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर 1
22 अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड
29 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (दिन का मैच)

दिल्ली
7 अक्टूबर- दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर 2
11 अक्टूबर- भारत बनाम अफगानिस्तान
15 अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान
25 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर 1
6 नवंबर- बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर 2

चेन्नई
8 अक्टूबर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
14 अक्टूबर- न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश (दिन का मैच )
18 अक्टूबर- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान
23 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान
27 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका

लखनऊ
13 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका
17 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर 2
21 अक्टूबर- क्वालीफायर 1 बनाम क्वालीफायर 2 (दिन का मैच)
29 अक्टूबर- भारत बनाम इंग्लैंड
3 नवंबर- क्वालीफायर 1 बनाम अफगानिस्तान

पुणे
19 अक्टूबर- भारत बनाम बांग्लादेश
30 अक्टूबर- अफगानिस्तान बनाम क्वालीफायर 2
1 नवंबर- न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
8 नवंबर- इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर 1
12 नवंबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश (दिन का मैच)

बेंगलुरु
20 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
26 अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर 2
4 नवंबर- न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (दिन का मैच)
9 नवंबर- न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर 2
11 नवंबर- भारत बनाम क्वालीफायर 1

मुंबई
21 अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
24 अक्टूबर- दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश
2 नवंबर- भारत बनाम क्वालीफायर 2
7 नवंबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान
15 नवंबर- सेमीफ़ाइनल 1

कोलकाता
28 अक्टूबर- क्वालीफायर 1 बनाम बांग्लादेश
31 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
5 नवंबर- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
12 नवंबर- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
16 नवंबर- सेमीफ़ाइनल 2

खाप महापंचायतों ने हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव की उठाई मांग, बोले- समान गोत्र में विवाह पर लगे रोक

0

चण्ड़ीगढ़, हरियाणा में खाप पंचायतों (जाति परिषदों) ने भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी सरकार से राज्य में समान गोत्र विवाह पर रोक लगाने के लिए हिंदू विवाह अधिनियम में संशोधन करने के लिए कहा है। भूमि बचाओ संघर्ष समिति, जिसमें कई खाप और नागरिक शामिल हैं, ने 1 जुलाई को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक ज्ञापन में कहा कि राज्य को हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 में संशोधन करना चाहिए, और अंतर-गोत्र और अंतर-ग्राम विवाह को जनहित में अमान्य की घोषणा करनी चाहिए।

प्रतिबंध के प्रस्ताव उचित :
समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल ने कहा कि हरियाणवी संस्कृति और रीति-रिवाज के अनुसार कुछ विवाह जैसे कि गोत्र के भीतर, गांव के भीतर और भौगोलिक सीमाओं वाले गांवों में विवाह की अनुमति नहीं है। दलाल, जो स्वयं एक वकील हैं, ने कहा कि हरियाणा में नागरिक समाज हालांकि अंतर-जातीय और अंतर-धार्मिक विवाह की अनुमति देता है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से, अंतर-गोत्र और अंतर-ग्राम विवाह के उदाहरण हैं जो पूरी तरह से हमारी संस्कृति और रीति-रिवाजों के खिलाफ हैं। परिणामस्वरूप, हिंसा, ऑनर किलिंग, धमकियाँ और उत्पीड़न में वृद्धि हुई है। दलाल, जिन्होंने पिछले सप्ताह राज्य के अधिकारियों से मुलाकात की थी, ने कहा कि खाप पंचायतों द्वारा समय-समय पर 200 से अधिक महापंचायतों का आयोजन किया गया है, जिसमें अंतर-गोत्र और अंतर-ग्राम विवाह पर रोक लगाने की मांग की गई है।

पूरे समाज पर पड़ता है असर :
इसमें यह भी कहा गया कि यहां यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि अंतर-गोत्र और अंतर-ग्राम विवाह के लिए सामाजिक अनुमति की कमी के कारण, परिणामी हिंसक प्रतिक्रिया न केवल ऐसे विवाहों के परिवारों तक सीमित है, बल्कि बड़े पैमाने पर समाज को भी प्रभावित करती है। इस प्रकार, बड़े पैमाने पर हिंसा का पूरे समाज पर प्रभाव पड़ने की आशंका हमेशा बनी रहती है। राष्ट्रीय सर्व जातीय कंडेला खाप के प्रमुख टेक राम कंडेला ने भी समान गोत्र विवाह पर व्यापक प्रतिबंध लगाने का इरादा जताया है (साभार प्रभासाक्षी)।

महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर की खुदकुशी

0

कोटद्वार, नजीबाबाद रोड निवासी एक 36 वर्षीय महिला ने किसी बात से खिन्न होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी कर ली। मिलीं जानकारी के अनुसार नजीबाबाद रोड स्थित बडोला गली के सामने एक 36 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों से कीटनाशक का सेवन कर लिया। परिजनों द्वारा उसे यहां बेस चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया गया। महिला ने उपचार के दौरान चिकित्सालय में दम तोड दिया। चिकित्सको के अनुसार आज सवेरे एक महिला को बेहोशी की हालत में परिजन चिकित्सालय में लेकर आए। महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के पास से जहरीले पदार्थ काकरोच मारने की दवाई का रेफर मिला है।