Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 529

प्रेमी के लिए पाकिस्तान से आई महिला ने पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई गुहार, वापस नहीं जाना

0

नई दिल्ली (नोएडा), पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके भारतीय प्रेमी सचिन को जमानत मिल गई है। दोनों घर पहुंच गए हैं। सीमा ने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया से गुहार लगाई है कि उसे वापस पाकिस्तान नहीं जाना है। उसे भारत में ही रहना है और सचिन से शादी करनी है। सरकार उसकी मदद करे। दूसरी तरफ उसके पति ने एक वीडियो मैसेज के जरिए प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी और बच्चे वापस पाकिस्तान भिजवाए जाएं।
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने एक वीडियो मैसेज के जरिए मोदी सरकार से अपील की है कि उसके बच्चों और उसकी पत्नी को बरगलाया गया है। उसने सरकार से अपील की है कि उसकी पत्नी और बच्चों को वापस पाकिस्तान भिजवाया जाए।
गुलाम हैदर का कहना है कि पब्जी गेम के जरिए उसके परिवार को जहनी मरीज बनाया गया है। मेरी पत्नी से उसका घर बिकवा कर भारत बुलाया गया है। उसने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि मैं मीडिया का बहुत शुक्रगुजार हूं, जिनके जरिए मुझे पता चला कि मेरी पत्नी और बच्चे भारत पहुंच गए हैं। मेरी सरकार से अपील है कि मेरी पत्नी और बच्चों को जल्द से जल्द वापस पाकिस्तान भिजवाया जाए।
दूसरी तरफ अपने भारतीय प्रेमी के साथ रह रही सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि उसे पाकिस्तान दोबारा नहीं जाना। उसे अब सचिन के साथ ही रहना है और उसके साथ ही शादी करनी है। उसने बताया कि जिस तरीके से भारत में उसके साथ व्यवहार किया गया और जिस तरीके से उसे सम्मान मिला है, यह उसे पाकिस्तान में नहीं मिलता। सरकार से विनती है कि उसे यहीं रहने दिया जाए और वापस ना भेजा जाए। वहां पर उसका कोई भविष्य नहीं है।
सचिन ने भी मीडिया से बात करते हुए बताया है कि सीमा और उसने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली थी। अब यहां पर पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी करना चाहते हैं। अगर दिक्कत होगी तो हम कोर्ट मैरिज भी कर लेंगे। उसने भी सरकार से अपील की है कि उसे सीमा के साथ रहने दिया जाए। उसने सीमा को गंगा स्नान कराने की बात कही। उसने कहा कि सीमा अब हिंदू बन चुकी है। वह पूजा-पाठ भी करती है, इसीलिए वह दोनों साथ में ही रहेंगे।

बैकुण्ठ धाम आश्रम में अजगर आने से मचा हड़कम्प

0

क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के प्रयास से वन विभाग की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के पश्चात अजगर को दबोचा

हरिद्वार, (कुलभूषण शर्मा )। उत्तरी हरिद्वार दुर्गानगर वार्ड स्थित बैकुण्ठ धाम आश्रम में देर रात्रि 18 फिट अजगर के घुसने से हड़कम्प मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैकुण्ठ धाम आश्रम में देर रात्रि लगभग 10 बजे 18 फिट लम्बा अजगर घुसने से मौहल्ले में हड़कम्प मच गया। बैकुण्ठ धाम निवासी दीपा पाठक ने इस संदर्भ में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी को सूचित किया। क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने तुरन्त रेंजर व रेस्क्यू टीम से सम्पर्क किया व भारी बरसात के बीच सन्तन सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के पश्चात रेस्क्यू की टीम ने अजगर को दबोचा। तब जाकर क्षेत्रवासियों ने चैन की सांस ली।

क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भारी बरसात के बीच रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़कर बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। उन्होंने त्वरित कार्रवाई के लिए रेंजर हरिद्वार व रेस्क्यू टीम के सन्तन सिंह नेगी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांवड़ मेले के दौरान जहां उत्तरी हरिद्वार में लाखों कांवड़ियें ठहरे हुए हैं। वन विभाग की टीम की सजगता से बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी। बैकुण्ठ धाम आश्रम के निवासी अशोक ठाकुर, दीपा पाठक, चन्द्रो देवी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारी बरसात के बीच जिस प्रकार देर रात्रि क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी व वन विभाग की टीम ने अपने सक्रियता से 18 फिट लम्बे अजगर को दबोचा उससे आश्रवासियों व क्षेत्रवासियों ने सुकुन की सांस ली।
गौरतलब है कि बैकुण्ठ धाम आश्रम में लगभग 35 किरायेदार निवास करते हैं तथा दर्जन भर दुकानें स्थित हैं।
इस अवसर पर प्रदीप कुमार, सन्नी ठाकुर, गोपी सैनी, अंजलि, कुसुम कश्यप, विजय लक्ष्मी, नेहा, मानसी, कमलेश अभय, पंकज, देबू, रोहित, पीयूष समेत सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी व वन विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया।

सशक्त भू कानून की मांग को लेकर देवभूमि युवा संगठन ने किया प्रदर्शन

0

देहरादून, देवभूमि युवा संगठन की अध्यक्षता में उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद एवं राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी और युवाओं के भारी संख्याबल में हिमालयी राज्य उत्तराखंड में हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर राज्य में भू कानून लागू करने की मांग को लेकर गांधी पार्क के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया।

संगठन के अध्यक्ष आशीष नोटियाल ने कहा कि देवभूमि युवा संगठन लगातार मूल निवास व प्रदेश में मजबूत भू कानून को लागू कराने हेतु संघर्ष करता रहा है। अतः हमें पहाड़ को जगाने की बहुत ज्यादा जरूरत है जो लगातार लुटता जा रहा है। ऐसे में ज़रूरत है दोबारा एकजुट होने कि और सरकार के सामने मजबूती के साथ अपनी मांग के प्रति पक्ष रखने की।

युवाओं ने उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थिति व संसाधनो के अभाव के दृष्टिगत देवभूमि युवा संघठन की अगुवाई में जनता द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड के समक्ष निम्न विचार एवं सुधार हेतु मांग की :

उत्तराखंड की लोक संस्कृति तथा प्राकृतिक धरोहर के संरक्षण उत्तराखंड की मूल निवासी जनता के सामाजिक एवं आर्थिक विकास हेतु एक विकासशील भू सुधार कानून लागू किया जाए |
मूल निवास प्रमाण पत्रों में हो रहे घोटालो की समग्र जांच की जाए।
निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं के लिए रोज़गार सुनिश्चित करते हुए, हिमांचल व हरियाणा सरकार की तर्ज पर 75% आरक्षण हो।
सरकार के स्व रोज़गार के प्रयासों को विफल करते हुए धारा 143 के अनुचित प्रयोग से कृषि भूमि का विक्रय करने वाले भू माफियाओं को दण्डित करने की दिशा में आवश्यक कदम लिए जाएं |

प्रदर्शन में राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के अध्यक्ष व आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के संरक्षक नवनीत गुसाईं उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार जगमोहन रावत बालेश बवानिया व नेताजी संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल आदि मौजूद रहे।
साथ ही संगठन के प्रदर्शनकारी युवाओं में अरनव , मंगलेश मंगाई, सौरव पवार, आशीष नेगी, करन नेगी उपस्थित थे।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हुआ बीज बम अभियान सप्ताह का शुभारंभ, 15 जुलाई तक चलेगा अभियान

0

उत्तरकाशी, पर्यावरण संरक्षण एवं मानव और वन्य जीवों के बीच बढ़े संघर्ष को कम करने के लिए पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान (जाड़ी) के द्वारा वर्ष 2017 से बीज बम अभियान चलाया जा रहा है। बीज बम अभियान में जन भागीदारी बढ़ाने एवं ज्यादा से ज्यादा लोग बीज बम के बारे में जाने समझे इस हेतु संस्थान के द्वारा वर्ष 2019 से 9 जुलाई से 15 जुलाई तक बीज बम अभियान सप्ताह मनाया जाता है। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष आज रविवार 9 जुलाई को उत्तराखण्ड एवं हिमाचल में विभिन्न जनसंगठनों, महिला स्वयं सहायता समूह ने बीज बम अभियान सप्ताह की शुरूआत की है। बीज बम अभियान अब देश का अभियान बन चुका है। मानव और वन्य जीवों के बीच बढ़ रहे संघर्ष का एक ही समाधान है कि जंगलों में वन्य जीवों के लिए भोजन, पानी की व्यवस्था हो।

पानी के लिए जल कुण्ड और भोजन के लिए बीज बम :
बीज बम अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने बताया कि रविवार 9 जुलाई को उत्तराखण्ड एवं हिमाचल में दो सौ पचास स्थानों पर बीज बम अभियान सप्ताह मनाया गया।
उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत 10 जुलाई को वर्चुअल माध्यम से भारत के 18 राज्यों के साथ दुनिया के दस देशों के कार्यकर्ताओं और उत्तराखण्ड के दो लाख से अधिक छात्र छत्राओं को संबोधित करेंगे।

बीज बम बनाने की विधि :
मिट्टी, कम्पोस्ट, कागज की लुगदी को मिला कर छोटे छोटे गोले बनाऐ। गोलो के अंदर 2 बीज डाल दे। बीज छेत्र विशेष व बुआई, समय के अनुरूप होने चाहिए। गोलो को छाव में रखने के बाद 3-4 दिन में चयनित स्थान पर डाल दे।

बैडमिंटन टुर्नामेंट के विजेताओं को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया पुरस्कृत

0

देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को बार एसोसियेशन दून द्वारा जेपी बैडमिंटन अकेडमी में आयोजित दो दिवसीय बैडमिंटन टुर्नामेंट के समापन समारोह में में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में एडवोकेट और लॉ छात्र छात्राओं ने बढ़चड़कर हिसा लिया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने टूर्नामेंट में प्रतिभागियों से उनका परिचय भी जाना और उनका हौसला अफजाई भी की। मंत्री ने कहा अधिवक्ताओं के प्रयासों से यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया है। मंत्री ने कहा हमारे राज्य में एक से बढ़ कर एक खेल प्रतिभाएं हैं। राज्य की खेल प्रतिभाएं लगभग सभी खेलों में नेशनल तथा इंटरनेशल स्तर पर अपनी प्रतिभा की चमक विखेर रही हैं। उन्होंने कहा आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में खेल प्रतिभाओं को निखारने तराशने तथा आगे बढ़ाने के लिए बेहद अनुकूल माहौल तैयार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी स्वयं “खेलो इंडिया” और “फिट इंडिया चेलेंज” जैसे लोकप्रिय अभियानों के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं। मंत्री ने कहा प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में खेलों के प्रोत्साहन के लिए विशेष नीति बनाई गई है। उन्होंने कह यह पूरा परिसर तथा यह हॉल जिसमें यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही खेल सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिए जाने का ही परिणाम है। इस अवसर मंत्री ने प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किया। मंत्री ने बार एसोसियेशन की इस पहल को सराहनीय बताया और सभी को बधाई भी दी।
इस अवसर पर अपर जिला जज मनोज गबरियाल, बार अध्यक्ष अनिल शर्मा, बेटमिंटन एसोसियेशन अध्यक्ष एस.सी.बिरमानी, कमल बिरमानी, मनीष जुयाल, भाजपा महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, बद्री प्रसाद उनियाल, अमन सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

 

स्वस्थ मन, वचन एवं कर्म के लिए मनुष्य का निरोगी होना आवश्यक : गणेश जोशीमैराथन कार्यक्रम में बोले कैबिनेट मंत्री Ganesh Joshi - स्वस्थ मन, वचन एवं  कर्म के लिए मनुष्य का निरोगी होना आवश्यक - Dev Bhoomi Samiksha

देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून में त्रिकोण सोसाइटी द्वारा आयोजित मैराथन सायनोटेक दून मानसून 10के रन 2023 (तीसरा संस्करण) “रन अंगेस्ट ड्रग” में प्रतिभाग किया। इस संस्करण की थीम “ड्रग दुरूपयोग के खिलाफ दौड़ें” रही। इस दौरान खिलाड़ियों ने मैराथन के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। मंत्री ने मैराथन में प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया और उनके उज्वल भविष्य की कामना भी की। गौरतलब है कि इस मैराथन में प्रत्येक वर्ग के लोगो के साथ साथ दिव्यांग खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया और अपना शानदार प्रदर्शन भी किया।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि एक अच्छे समाज के लिए सबका स्वस्थ शरीर होना जरूरी है। स्वस्थ मन, वचन एवं कर्म के लिए मनुष्य का निरोगी होना जरूरी है। उन्होंने कहा हर चीज की शुरुवात व्यक्ति को स्वयं से करनी चाहिए। नशा रोकथाम और जागरूकता के लिए इस मैराथन के आयोजन के लिए आयोजको को भी बधाई दी। उन्होंने कहा निश्चित ही इस प्रकार के आयोजनों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। मंत्री जोशी ने कहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेल और खिलाड़ियों के लिए निरंतर प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और उसके उत्थान के लिए अनेकों पहल की जा रही है। मंत्री ने कहा प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नशा से मुक्ति के लिए सबको दृ़ढ़ संकल्प लेना होगा।
इस अवसर पर त्रिकोण सोसायटी की निदेशक नेहा शर्मा, पीसी कुशवाहा, उदित हांडा आदि उपस्थित रहे।

सुरेश चंद्र पंत बने जल निगम के प्रबंध निदेशक, कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद ने दी बधाई

0

देहरादून, कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद के वरिष्ठ सदस्य एवं गंगोलीहाट के अग्रौन गांव रहने वाले सुरेश चंद्र पंत ने जल निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) पद पर कार्यभार संभाल लिया है। श्री पंत की प्रारंभिक शिक्षा गंगोलीहाट के ही पोखरी और तामानौली विद्यालय से हुई है। लखनऊ से सिविल अभियंत्रण में डिप्लोमा और डिग्री हासिल करने के बाद 1983 में इन्होंने जल निगम में सेवा प्रारंभ की तथा देहरादून, पौड़ी, चंबा, नैनीताल और रानीखेत में सेवा के उपरांत दून सर्किल में अधीक्षण अभियंता और गढ़वाल मंडल में मुख्य अभियंता के पद पर रहे हैं। वह दो वर्षों से मुख्य अभियंता मुख्यालय और नमामि गंगे के मुख्य अभियंता का भी कार्य देख रहे थे।

कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद ने सुरेश चंद्र पंत को जल निगम के एम डी बनने पर उनके आवास पर उनको बधाई व शुभकामनाएँ दी। श्री पंत बहुत सरल और जमीनी स्तर के व्यक्ति हैं यही कारण है कि वे आज इस मुकाम तक पहुंचे, श्री पंत उत्तराखंड के पहाड़ों से भली भांति परिचित हैं। मुख्य अभियंता के पद पर भी उत्तराखंड की पानी की समस्या के लिए बहुत अधिक कार्य किया है।
इस अवसर पर अध्यक्ष कमल रजवार, महासचिव गोविंद पांडे जी डी जोशी ,एन डी जोशी,प्रकाश अवस्थी, एम एम पंत , विपिन पंत,उमेश भट्ट, दिनेश पांडे, तथा परिषद की कार्यकारिणी अनेक सदस्यों ने पंत जी को बधाई दी साथ ही मुख्यमंत्री धामी का आभार प्रकट किया कि उत्तराखंड के योग्य व कर्मठ व्यक्ति को एमडी बनाया ।

बैंक से ऑनलाइन ठगी का मामला, खाते से निकाले पैसा, ऐसे किया करते थे ठग ऑनलाइन ठगी

0

देहरादून, साईबर ठगी के मामले अब दून में बढ़ने लगे है, इसी तरह का एक मामला फिर पुलिस के पास आया जिसमें सुदीप सिंह शाखा प्रबंधक केनरा बैंक चकराता रोड ने पुलिस चौकी बिंदाल पर सूचना दी कि उनके बैंक में खाताधारक शुभम कुमार पुत्र रमेश चंद्र निवासी चक्कू वाला कोतवाली नगर देहरादून के खाते में 17 मई 23 से 23 जून 23 तक कुल 38,23000 रुपए और इसी तरह शिवम निवासी के खाते में 31 मई 23 से 30 जून 23 तक कुल 19,06985 रुपए का लेन-देन हुआ है,जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, तथा उनके द्वारा इस संबंध में बैंक स्टेटमेंट भी उपलब्ध कराई गयी। जिस पर चौकी बिंदाल पर नियुक्त उप निरीक्षक विनयता चौहान ने दोनों संदिग्ध खातों की जांच की गई एवं दोनों खाताधारकों शुभम और शिवम से इन खातों के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके बताया गया कि उनके उक्त दोनो खाते सूरज उर्फ गुरमीत निवासी लुधियाना नाम के व्यक्ति द्वारा चकराता रोड स्थित बैंक में खुलवाए गये थे, जिनमें एसएमएस अलर्ट नंबर उसने अपना अंकित कराया तथा उसके एक अन्य साथी आशीष निवासी लुधियाना द्वारा इस काम में उसकी मदद की गयी। प्राप्त सूचना पर तत्काल थाना कैण्ट पर धारा 420 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम ने 7 जुलाई 23 की रात में अभियोग में नामजद अभियुक्त गुरमीत सिंह उर्फ सूरज पुत्र बलविंदर सिंह निवासी मकान नंबर 5657 नियर आईपीएस स्कूल संधू नगर थाना हैबोवाल जिला लुधियाना पंजाब उम्र 27 वर्ष और आशीष मसीह पुत्र नरेश मसीह निवासी ब्लॉक 34 2098 सुरेंद्र पार्क थाना हैबोवल लुधियाना उम्र 33 वर्ष को दबिश देकर लुधियाना से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से पुलिस टीम को अभियुक्त आशीष से बरामदा सामान भिन्न-भिन्न बैंकों से संबंधित 9 पासबुक , केनरा बैंक में सहकारी बैंक के 6 एटीएम कार्ड,दो पैन कार्ड, 4 सिम कार्ड के रेपर जिन पर मोबाइल नंबर अंकित है,1एंड्राइड फोन और एक लैपटॉप।अभियुक्त सूरज उर्फ गुरमीत से बरामद केनरा बैंक की पांच पासबुक, एयरटेल के 5 सिम और वोडाफोन इंडिया के 3 सिम कुल 8 सिम जिनके रैपर पर हाथ से मोबाइल नंबर लिखे हुए हैं, एटीएम डेबिट कार्ड कुल 5,एक कागज जिसमें कुछ मोबाइल नंबर अंकित है और 03 कीपैड छोटे मोबाइल मिले। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया की वे अपने निवास स्थान से दूर अपने रिश्तेदारों के यहां जाकर वहां के लोगों से जान पहचान बढाते हैं तथा उन्हें अपने विश्वास में लेते हुए उन्हें छोटा-मोटा प्रलोभन देकर किसी प्रयोजन का बहाना बनाते हुए उनसे उनके नाम पर एकाउंट खुलवा लेते हैं। अक्सर जरूरतमंद लोग इनकी बातों में आकर इनके शिकार बन जाते हैं। बैंक में खाता खुलवाते समय अभियुक्तों द्वारा अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के रूप में अंकित कराया जाता है, जिससे सारे मैसेज, ओटीपी सीधे उनके पास ही आते हैं और अभियुक्त द्वारा इन खातों का उपयोग करते हुए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर लोगों से धोखाधड़ी करते है। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे पूर्व में एक नाइजीरियन व्यक्ति, जिसे ब्लैकफिश के नाम से जाना जाता है के संपर्क में आए थे। जिसके द्वारा उन्हें प्रत्येक खाता खुलावाने के एवज में 18000 रू0 तक दिये जाने का प्रलोभन दिया गया था। इसी कारण लालच में आकर सूरज उर्फ गुरमीत देहरादून में अपने रिश्तेदार धीरज के घर आया तथा उसके जान पहचान वालों से दोस्ती की तथा उनको खनन के कार्य में पैसों का ट्रांजैक्शन बताते हुए अकाउंट की आवश्यकता की बात कही, जिस पर शुभम निवासी चक्कूवाला द्वारा अपना तथा कुछ अन्य लोगों के केनरा बैंक में अकाउंट खुलवाएं तथा सूरज द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर को उस अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर के रूप में अंकित करवाया था।

भारी बारिश के चलते जनपद में कल सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में रहेगी छुट्टी, डीएम ने दिये आदेश

0

देहरादून, राज्य में भारी बारिश के चलते कल जनपद में सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे जिलाधिकारी सोनिका मीणा ने अलर्ट को देखते हुए आदेश जारी कर दिए है। मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है की आदेशो का पालन हर हाल में कराया जाय, साथ ही स्कूल प्रबंधन व परिजनों को भी समय से सूचना पहुंचा दी जाए।जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा है की आदेशो का पालन हर हाल में कराया जाए अन्यथा सख्त कारवाई की जायेगी |
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा रविवार 09 जुलाई 2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 09 जुलाई, 2023 से 10 जुलाई 2023 को जनपद देहरादून में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों हेतु दिनांक 10 जुलाई 2023 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।

विक्ट्री सेलिब्रेशन में किया नीट व जेईई टॉपर्स का सम्मान

0
देहरादून। देश की सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई 2023 में एलन देहरादून से उत्तराखण्ड के सर्वश्रेष्ठ एवं सर्वाधिक परिणाम आए हैं।
*उल्लेखनीय है कि ऐलन देहरादून से हर तीसरे विधार्थी का चयन जेईई एडवांस्ड के लिये हुआ तथा नीट मैं कुल 429 विधार्थियों का चयन हुआ है।
सफ़ल रहे विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय सर्वे ऑफ़ इंडिया के हाथीबाड़कला ऑडिटोरियम में किया गया। समारोह में जेईई और नीट में श्रेष्ठ विद्यार्थियों का अभिभावकों एवं शिक्षकों ने अभिनंदन किया।
कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि डॉ. आशीष जैन फैकल्टी एम्स ऋषिकेश एवम् श्री सदानंद वाणी, रीजनल हेड ऐलन, विशिष्ठ अथिति श्री अमित शर्मा, चेयरमैन  हिंदुस्तान न्यूज़ नेटवर्क उपस्थित थे। इस मौक़े मुख्य वक्ता कोटा से एलन के वाईस प्रेसिडेंट श्री विजय सोनी एवं देहरादून के सेंटर हेड गिरीश गौड़ थे।
ऐलन देहरादून की सभी फैकल्टी भी मौजूद थे। समारोह में नीट परीक्षा में ऐलन टॉपर दर्शन मल्होत्रा, उत्तराखण्ड स्टेट टॉपर 10th, ICSE आदि गुप्ता, 10th, CBSE टॉपर विनायक शर्मा एवम् इंटरनेशनल लिंग्वेस्टिक ओलंपियाड मैं उत्तराखण्ड से प्रथम बार सेलेक्ट होकर इतिहास रचने वाली छात्रा सौम्या गोयल उपस्थित थे।
जेईई (एडवांस्ड) टॉपर क्रिश कालरा को  21 हज़ार का नक़द पुरस्कार दिया गया।
सभी सफ़ल विद्यार्थियों को सिल्वर मैडल, प्रशस्ति पत्र एवं उपहारों के माध्यम से सम्मानित किया गया।
सभी आमंत्रित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने एलन देहरादून द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

उत्तराखंड़ में आफत बनकर बरस रही बारिश, सड़कों पर जगह- जगह भरा पानी, उफान पर हैं नदी- नाले, आम जनजीवन प्रभावित

0

देहरादून, शनिवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से फिर लोगों को मुश्किलें झेलनी पड़ीं। शहर की सड़कों पर जलभराव से आवाजाही में परेशानी हुई। बारिश से नदी-नालों का जलस्तर भी बढ़ा रहा। शनिवार को गंगा चेतावनी निशान को छूकर बही। तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की आशंका से लोग सहमे नजर आए। लगातार हो रही बारिश से बाजार पर भी असर पड़ रहा है। लोग घर से निकल भी नहीं पा रहे हैं। बीते कई दिनों से हो रही बारिश से आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। लोगों अपने घरों से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इससे बाजार में सन्नाटे की स्थिति नजर आ रही है। राजधानी दुन के साथ अन्य जनपदों में सड़कों पर जल जमाव से भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सड़कों पर पानी भरने से दो पहिया वाहन चालक और पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मानसून की यह शुरूआती बारिश ने राज्य के कई जिलों में कहर बरपाया, वहीं यूएस नगर जनपद के काशीपुर के मिस्सरवाला गांव में बारिश से तड़के दो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस दौरान घर में सो रहे दंपति की मलबे की नीचे दबने से नसीर अहमद शाह (65) और उनकी पत्नी मोहमदी (60) की मौत हो गई, जबकि बच्ची घायल हो गई। राहत और बचाव टीम ने मलवे में दबे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घायल बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है दूसरी तरफ शांतिपुरी नंबर दो में मंदिर की दीवार गिरने से फील्ड के पास लगा हुआ ओपन जिम पूरा क्षतिग्रस्त हो गया।
मौसम विभाग ने नौ से 12 जुलाई तक प्रदेशभर के सभी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, नौ से 12 जुलाई तक मैदानी और पर्वतीय इलाकों के कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बारिश के आसार हैं।
शनिवार को दिनभर बारिश होती रही। आवागमन में दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ा। बारिश से शहर में चारों ओर सड़कें पानी से लबालब रहीं। उधर, पर्वतीय क्षेत्र में बारिश से गंगा समेत दूसरे नदी-नाले उफान पर रहे। ॠषिकेश में बरसाती नदी चंद्रभागा ने भी अचानक रौद्र रूप ले लिया। इससे तट से सटे क्षेत्रों में लोग दहशत में रहे। शाम के समय चंद्रभागा का जलस्तर घटने पर लोगों को राहत मिली। गंगा शनिवार को दोपहर के समय चेतावनी निशान 339.5 आरएल मीटर के करीब बही। लेकिन शाम 4 बजे के बाद गंगा के जलस्तर में कमी होने लगी। लेकिन लगातार चल रही बारिश से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है | मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले चार दिन बादल छाये रह सकते हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का क्रम बना रहने के आसार हैं। आज कुमाऊं में भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं लगातार हो रही वर्षा से पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। दून में वर्षा के कारण पारे में भारी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है।

भारी बारिश का रेड अलर्ट :

मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामान्य से 2.5 से 3 गुणा अधिक बारिश हुई है। आज के दिन उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी जिलों में बहुत भारी से भारी वर्षा की संभावना है। इन तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।लोगों से अपील है कि वे आवागमन सावधानी से करें, क्योंकि भूस्खलन की संभावना है। 11-12 जुलाई के लिए कुमाऊं और उससे जुड़े इलाके जैसे गढ़वाल, चमोली इलाकों में बहुत भारी से भारी वर्षा की संभावना है। हमने इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

सीएम ने दिए जिलाधिकारियों व आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश :

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्‍यान में रखते हुए मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाएं।

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा चल रही है। बारिश से वहां पर जलभराव हुआ है। पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन के लोग वहां व्‍यवस्‍था बनाने में लगे हुए हैं। सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को फोन लगातार चालू रखने को कहा गया है।
वर्षा के कारण अल्मोड़ा में जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है। जिले में एक राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कुल 15 मोटरमार्ग मार्ग बंद हो गए। हालांकि विभाग मोटर मार्ग सुचारू करने में जुटा हुआ है। लेकिन इस बीच लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूरी रात वर्षा का दौर चलता रहा। कई इलाकों में रुक-रुक कर रिमझिम बरसात हुई तो कहीं झमाझम वर्षा नुकसान पर भी उतारू रही। रविवार को अल्मोड़ा-घाट पनार-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में कांडानौला के पास मलबा आ गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिले में 14 ग्रामीण मोटर मार्ग भी बंद हो गए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि हाईवे समेत सभी मोटर मार्ग को सुचारू करने के लिए जेसीबी भेजी गई हैं। मोटरमार्ग से मलबा हटाया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी चिकित्सा इकाइयों को किया अलर्ट :

प्रदेश में लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी चिकित्सा इकाइयों को अलर्ट किया है। देहरादून में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन ने निर्देश जारी किए। कहा कि सभी अस्पतालों के इंचार्ज हाई अलर्ट पर रहें। आपदा के लिहाज से अपनी तैयारियों की समीक्षा कर पर्याप्त इंतजाम कर लें। स्वास्थ्य कर्मियों का बहुत आवश्यक होने पर ही अवकाश स्वीकृत करें। हरिद्वार के सभी सम्बन्धित अधिकारियों को किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना एसईओसी/ राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 2664314, 2664315 2664316, फैक्स नं० 0135-2710334, 2664317. टोल फ्री नं0 1070, 9058441404 एवं 8218887005 पर तत्काल देने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जिलाधिकारी हरिद्वार को वर्षा के कारण नदियों के जल स्तर में हो रही वृद्धि की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

कोटद्वार में बीती रात से रुक-रुक कर बारिश के कारण कोटद्वार-पुलिंडा-रामड़ी मोटर मार्ग बंद है। बारिश से अभी तक किसी नुकसान की सूचना नहीं है। चमोली में बदरीनाथ हाईवे में यात्रा सुचारू रूप से जारी है
पौड़ी जनपद के मुख्य मार्ग खुले हैं। टिहरी में बीती रात से जारी बारिश से जिले में 10 लिंक रोड बंद हैं। रुद्रप्रयाग जनपद में केदारनाथ की यात्रा तरसाली में गौरीकुंड हाईवे पर बोल्डर आने से फिलहाल अवरूद्ध है। यात्रियों को रोका गया है। हालांकि केदारनाथ पैदल मार्ग पर यात्रा यात्रा सुचारू है। मसूरी में शनिवार सुबह से लगातार बारिश जारी है। यहां तापमान 17 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। जनपद उत्तरकाशी में शनिवार शाम से वर्षा हो रही है। वर्षा के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंदरकोट के पास शनिवार देर शाम को अवरुद्ध हुआ। जिसके कारण वाहनों की आवाजाही और कांवड़ यात्रीगण की आवाजाही बंद रही। रविवार की सुबह सीमा सड़क संगठन की टीम ने बंदरकोट के पास फिलहाल राजमार्ग को सुचारू कर दिया है। लेकिन बंदरकोट के पास पहाड़ी से भूस्खलन होने और पत्थर गिरने का खतरा अभी भी बना हुआ है।

कुमाऊं के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा :

उत्तराखंड में रविवार को भी सुबह से ही ज्यादातर क्षेत्रों में मूसलधार वर्षा का क्रम जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुककर वर्षा होती रही। उधर, कुमाऊं के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई। मौसम विभाग ने 11 और 12 जुलाई को कुमाऊं मंड़ल में ज्यादा बारिश की संभावना व्यक्त की है |
पर्वतीय क्षेत्राें में कई स्थानों पर सड़क मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध होते जा रहे हैं। इधर, दून में शहरी क्षेत्र में हल्का जल भराव रहा, लेकिन कहीं किसी नुकसान की सूचना नहीं है। दून में भी सड़के पानी से लबालब भरी हैं, सहस्रधारा क्षेत्र में कई स्थानों पर सड़क पर मलबा आया, जिसे जेसीबी से हटाया गया। वर्षा के कारण तापमान में कमी दर्ज की गई।

चार दिन और छाये रह सकते हैं बादल :

मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले चार दिन बादल छाये रह सकते हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का लगातार हो सकती है, चकराता में भूस्खलन की वजह से लोनिवि साहिया के स्टेट हाईवे समेत चार, लोनिवि निर्माण खंड देहरादून के एक, लोनिवि चकराता के दो, पीएमजीएसवाइ कालसी के तीन मोटर मार्ग बंद हैं। वहीं देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। अन्य जिलों में भी तीव्र बौछारें पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं मुख्य मार्ग समेत 10 मार्ग बंद होने के कारण जौनसार बावर के करीब 100 गांवों में रहने वाली आबादी का जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई गांवों के ग्रामीण कृषि उपज मंडियों में नहीं पहुंचा पाए | रविवार को भी सुबह से लगातार बारिश का क्रम जारी है लोग घरों में बैठे हैं, छुट्टी का दिन होने के कारण सड़कों पर भीड़ कम है, फिर भी लगातार हो रही बारिश से कई इलाके पानी से भरे हैं, मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे आवागमन सावधानी से करें |