Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 485

बड़ा हादसा टला : एक ही वक्त रनवे पर पहुंचे विस्तार के दो विमान, डीजीसीए करेगा मामले की जांच

0

नई दिल्ली, दिल्ली हवाईअड्डे पर बुधवार को उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब हवाई यातायात नियंत्रक की चूक की वजह से एक ही रनवे पर विमानन कंपनी विस्तार के दो विमान पहुंच गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस घटना में अहमदाबाद से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी एक उड़ान और यहां से बागडोगरा के लिए उड़ान भरने वाली एक अन्य उड़ान शामिल थीं। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विस्तार का विमान वीटीआई926 जिससे अहमदाबाद-दिल्ली उड़ान संचालित की जानी थी इस मामले में शामिल था। अधिकारी ने कहा कि विमान रनवे 29एल पर उतरा और हवाई यातायात नियंत्रक द्वारा उसे रनवे 29आर पार करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा, उसी समय नियंत्रक ने रनवे 29आर से विस्तार के ही एक अन्य विमान वीटीआई725 को भी उड़ान भरने की अनुमति दे दी। अधिकारी के अनुसार, संबंधित वायु नियंत्रक को ड्यूटी से हटा दिया (डीरोस्टर) गया है और नियामक घटना की जांच करेगा। उन्होंने कहा, “क्षण भर के लिए, टॉवर नियंत्रक विमानों के एक ही समय वहां से गुजरने की बात को भूल गया और रनवे 29आर से विस्तार की एक अन्य उड़ान वीटीआई725 (दिल्ली-बागडोगरा) को उड़ान भरने की मंजूरी जारी कर दी।”

अधिकारी ने कहा, “उड़ान संख्या वीटीआई926 से जानकारी के आधार पर त्रुटि का एहसास होने पर, टावर नियंत्रक ने उड़ान संख्या वीटीआई725 को उड़ान रद्द करने का निर्देश दिया।” विस्तार की तरफ से इन घटना को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

गदर 2 मचाया धमाल : भारत में 400 करोड़ के क्लब में हुई शामिल, पठान और बाहुबली का तोड़ा रिकॉर्ड

0

मुम्बई, सनी देओल की गदर 2 ने रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना जारी रखा है। अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और रजनीकांत की जेलर के खिलाफ कड़ी टक्कर का सामना करने के बावजूद एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अजेय है। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है और नए रिकॉर्ड बना रही है। मंगलवार को यह फिल्म 400 करोड़ रुपये क्लब में शामिल होने वाली सनी देओल की पहली फिल्म बन गई। गौरतलब है कि फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया है।
अपनी रिलीज़ के 12वें दिन, गदर 2 अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने लगभग 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिससे फिल्म ने 2 सप्ताह से भी कम समय में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में गदर 2 का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 400.10 करोड़ रुपये (लगभग) हो गया है, दुनिया भर में, फिल्म सफल प्रदर्शन कर रही है और कथित तौर पर मंगलवार को वैश्विक स्तर पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। सैकनिल्क के अनुसार, गदर 2 का अब तक का विश्वव्यापी कलेक्शन 506.60 करोड़ रुपये है।
वहीं भारत में गदर 2 की जबरदस्त सफलता के बीच, सनी देओल दुबई और लंदन में फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंदन की सड़कों से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें प्रशंसकों को मैं निकला गड्डी ले के गाने पर डांस करते देखा जा सकता है। एक अन्य पोस्ट में सनी ने खुलासा किया कि गदर 2 दुबई में एक साथ 10 स्क्रीनिंग करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है।

मुंबई हलचल अचीवर्स अवॉर्ड 27 को दून में होगा आयोजित, बॉलीवुड स्टार अरबाज खान भी करेंगे शिरकत

0

देहरादून, देवभूमि उत्तराखंड में मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड 2023 पहली बार दून में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सेलिब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड स्टार अरबाज खान भी शिरकत करेंगे | स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू होते हुये कार्यक्रम के आयोजक दिलशाद खान ने बताया कि मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड 2007 से आयोजित किया जाता आ रहा है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों ( कला, शिक्षा, समाजसेवा, पुलिस, आर्मी, राजनीति, स्वास्थ्य और बिजनेस) से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जाता है।

उन्होंने कहा कि मुंबई अचीवर्स अवॉर्ड पिछले 15 सालों से देश में उत्कृष्ट कार्य कर रही ऐसी विभूतियों को सम्मानित करते आ रहे हैं। इसी क्रम में पिछले साल 2022 में यह पुरस्कार समारोह मुम्बई के राजभवन में उत्तराखंड केपूर्व सीएम एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की गरिमामई उपस्थिति में हुआ था। इस दौरान मुंबई अचीवर्स अवॉर्ड में देश व प्रदेश की जानी मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया था। इस बार यह अवार्ड शो उत्तराखंड की द्रोण नगरी देहरादून में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समाजसेवा से लेकर उत्तराखंड के पुलिस कर्मी, कला क्षेत्र से जुड़े हुए लोग, शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को दिया जायेगा | श्री दिलशाद खान ने कहा कि उत्तराखंड को शहीदों की भूमि कहा जाता है इसलिए इस बार मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड देवभूमि के शहीदों को नमन् करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित करेगा।
उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को
मधुबन होटल में आयोजित होने वाली इस अवॉर्ड कार्यक्रम में बॉलीवुड सुपरस्टार/डायरेक्टर अरबाज खान अपने हाथों से उत्तराखंड की तमाम विभूतियों को सम्मानित करेंगे | इसके अलावा उत्तराखंड की कई बड़ी हस्तियां भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेगी और मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड 2023 की सेरेमनी को यादगार बनाने का काम करेंगे।
पत्रकार वार्ता में दिलशाद खान, ऑर्गेनाइजर मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड, साक्षी मॉडल एवं अभिनेत्री मुंबई, जुल्फकार टाइगर डायरेक्टर- बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ आर्ट आदि शामिल हुए।

सामाजिक संस्था सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष हरिराम कुमार का निधन

0

हरिद्वार (कुलभूषण) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद व नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था सेवा समिति रजि. के पूर्व अध्यक्ष हरिराम कुमार(88 वर्ष ) का मंगलवार को निधन हो गया।
उनकी अन्तिम यात्रा बुधवार को प्रातः 10:00बजे उनके निवास स्थान बिल्वकेश्वर कालोनी से खडखडी के लिए प्रस्थान करेगी।
नगर के विभिन्न राजनीति व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने उनके निधन को समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है।

मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन : वीरों का वंदन कार्यक्रम म स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों को किया सम्मानित

0

देहरादून, आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत गांधी पार्क पर “मेरी माटी मेरा देश” अभियान में मुख्य अतिथि प्रेम चंद अग्रवाल, मंत्री शहरी विकास उत्तराखंड सरकार ने अपनी उपस्थिति से गौरवान्वित किया गया | मेयर देहरादून श्री सुनील उनियाल गामा जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम झण्डा रोहण, राष्ट्रगान के उपरांत शिला फालकम का उद्घाटन किया गया, साथ ही इस अवसर पर पवित्र मिट्टी व दीयों को हाथ में लेकर सभी को पंच प्रण शपथ दिलाई गई । इसके बाद कार्यक्रम मे आए हुए सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

कैबिनेट मंत्री नेअपने संबोधन में कहा कि 15 अगस्त1947 भारतीय इतिहास का सर्वाधिक भाग्यशाली और महत्वपूर्ण दिन था, जब हमारे भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर भारत देश के लिए आजादी हासिल की। आज हम उनकी महान सेनानियों की याद में एवं उनके सम्मान में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। भारत को आजाद हुए 77 साल हो गए हैं और हम सभी 140 करोड़ देशवासी हमारे सेनानियों के इस बलिदान को कभी भूल नहीं सकते। मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन, मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को सम्मानित करने का अवसर आज प्राप्त हुआ है |
महापौर श्री सुनील उनियाल गामा ने कहा गया कि आजादी के लिए जिन्होंने अपना योगदान दिया, बलिदान दिया, त्याग किया है, तपस्या की है, उन सभी का आज के कार्यक्रम में आदरपूर्वक में नमन करता हूं | स्वतंत्रता के आंदोलन में हमारी नारी शक्ति, देश की युवा शक्ति, देश के किसान ,गांव के लोग, हमारे सिपाही ,ऐसे अनेकजनों ने अपना योगदान दिया है, गुलामी की मानसिकता से बाहर निकल कर, हमारा देश पंच प्रण को समर्पित होकर एक नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है, मेयर गामा ने सभी को अपनी सेल्फी merimaatimeradesh.Gov.in पर अपलोड करने की अपील की।

आज के इस कार्यक्रम में नगर आयुक्त श्री मनुज गोयल जी, सहायक निदेशक शहरी विकास श्री विनोद जी, नगर निगम ब्रांड एम्बेसडर, पार्षद गण, अपर नगर आयुक्त श्री जगदीश लाल जी, उप नगर आयुक्त श्री रोहिताश शर्मा जी , स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि मौजूद रही।

 

संयुक्त किसान मोर्चे का 16वें दिन धरना जारी : कॉरपोरेट घरानों का दबाव इतना ज्यादा है कि किसानों पर दमनकारी नीतियों अपना रही सरकार : ताजेंद्र सिंह

 

देहरादून (डोईवाला), संयुक्त किसान मोर्चे का टाउनशिप योजना के खिलाफ 16 दिन से लगातार चल रहे धरने पर किसानों ने सरकार द्वारा किसानों पर लगाए गये मुकदमों को लेकर अपना गुस्सा दिखाया। किसान बोले कि ये सरकार कि बोखलाहट हैं, सरकार की किसान विरोधी टाउनशिप योजना और शुगर मिल को बेचे जाने के खिलाफ किसानों ने आज 16वें दिन शांतिपूर्ण तरीके से चल धरने पर सरकार को जम कर कोसा।

किसानों को सम्बोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक ताजेंद्र सिंह ने कहा की आज किसानों की बद किस्मती है की सत्ता में बैठे लोग किसान विरोधी तो है ही साथ साथ कॉरपोरेट घरानों का दबाव इतना ज्यादा है कि किसानों पर दमनकारी नीतियों अपना रहे हैं यही कारण है कि किसानों के खिलाफ लगातार फैसले लिये जा रहे है और अगर किसान इस लोकतान्त्रिक देश में अपनी आवाज उठाना चाहता है तो उन पर दमनकारी नीतियां अपना कर झूठे मुकदमे किये जा रहे हैं। सरकार कि इस दमनकारी नीतियों से पता चलता है कि सरकार कितनी बोखलाहट में है।
किसान यूनियन जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार कितना भी जुल्म किसानों पर कर ले लेकिन इस लोकतान्त्रिक देश में किसानों कि आवाज को नहीं दबा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों कि एक मात्र आजीविका का स्रोत डोईवाला गन्ना मिल को बेचकर पूंजीपतियों के हवाले करना चाहती है जो सरासर किसानों के साथ धोखा है।
किसान सभा मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह, उपाध्यक्ष ज़ाहिद अंजुम ने राज्य सरकार को एक दमनकारी सरकार बताते हुए कहा कि किसानों पर झूठे मुकदमें कराकर उनकी आवाज को नहीं दबाया जा सकता और किसान विरोधी नीतियों से लडता रहेगा चाहे सरकार कितने भी मुकदमे क्यों न कर लें। उमेद वोरा ने धरने का संचालन करते हुए कहा कि सरकार किसानों क़ो लगातार दबाने पर लगी है और झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा अगर सरकार कि नीयत अगर इतनी ही साफ है कि कोई योजना डोईवाला में नहीं प्रस्तावित है तो भाषण बाजी से क्यों जवाब दे रही है क्या किसान जो कि अन्नदाता कहलाता है उसकी संतुष्टि के लिये सरकार की तरफ से लिखित आश्वासन क्यों नहीं देती। क्षेत्र के किसानों को अपनी खेती बाड़ी छोड़कर आंदोलन, धरने पर बैठने के लिये क्यों मजबूर किया जा रहा है जबकि वह सरकार से कोई अतिरिक्त सहायता नहीं मांग रहा है | बल्कि सिर्फ अपनी जमीन की सुरक्षा की गारंटी मांग रहा है।

गन्ना सोसाइटी के चेयरमैन मनोज नौटियाल ने सरकार की बोखलाहट पर कहा कि सरकार लोकतान्त्रिक ढांचे को बिल्कुल तहस नहस करना चाहती है और उसी बौखलाहट का नतीजा है कि किसानों द्वारा सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी दिखाते हुए जो पुतला फूंका गया है उसमें 12 किसानों पर नामजद और बाकी अन्य के खिलाफ मुकदमें  दर्ज करके आवाज को दबाने का काम कर रही है। लेकिन शायद उनको ये अहसास नहीं है कि ये वहीं किसान है जो आम नागरिक कि थाली में खाना पहुँचाते है तो सरकार को भी बाहर पहुंचा सकते है। उन्होंने कहा कि जहां जहां भी भाजपा की सरकार है वहीं किसानों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों और दलित समाज का उत्पीड़न किया जा रहा है और उनकी यही नीति उनको सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।

धरने को सागर मनवाल, अनिल प्रधान, गुरदीप सिंह, बलबीर सिंह, इंद्रजीत सिंह, रणवीर चौहान,मोहित उनियालइंदरजीत सिंह,, पूनम संदाल, करतार नेगी, एडवोकेट तुसार, एडवोकेट शाकिर हुसैन,महेश लोधी, सुभम कम्बोज, फुरकान अहमद कुरैशी,अनूप कुमार, अजीत सिंह प्रिंस आदि ने भी सम्बोधित करते हुए किसानों पर लगाए गये मुकदमों की कड़े शब्दों मे निंदा की और किसानों के होंसले क़ो बुलंद करते हुए सरकार की नीतियों का खुलकर मुकाबला करने की अपील की।

धरने में कृष्ण कुमार, हरबंश सिंह, रंजीत सिंह, रणजीत सिंह,सरजीत सिंह,सावन राठौर, नितिन गोला, प्रेम सिंह, खालिद, असलम, नरेंद्र सिंह, अवतार सिंह,अजीत सिंह, मोहन सिंह,सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

अब पहाड़ चढ़ेंगे विशेषज्ञ चिकित्सक, पहाड़ों पर नौकरी में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने दिखाया उत्साह, यू कोट वी पे मॉडल को मिले रिस्पांस से स्वास्थ्य विभाग खुश

0

– यू कोट, वी पे के तहत तीसरे चरण में 40 डाक्टरों ने लिया साक्षात्कार में भाग
– चयनित विशेषज्ञ डाक्टरों की जल्द होगी तैनाती
-सीमांत जनपदों में मिलेगी उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा-डॉ आर. राजेश कुमार

देहरादून। प्रदेश में विशेषज्ञ और सुपर विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति के लिए आज इंटरव्यू का तीसरा चरण आयोजित किया गया। इस साक्षात्कार में 40 विशेषज्ञ डाक्टरों ने भाग लिया। इन डाक्टरों को ‘यू कोट, वी पे‘ योजना के तहत संविदा पर तैनाती दी जाएगी। विशेषज्ञ डाक्टरों को 4लाख से 6 लाख रुपये महीने का वेतन दिया जाएगा। स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार का कहना है कि इन डाक्टरांे की तैनाती जल्द होगी। साक्षात्कार टीम में एचएनबी मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति डा. हेमचंद्र पंत, अपर सचिव स्वास्थ्य डा. अमनदीप कौर, स्वास्थ्य महानिदेशक डा. विनीता शाह, अपर सचिव मेडिकल एजूकेशन डा. आशुतोष सयाना शामिल थे।

स्वास्थ्य विभाग ने पर्वतीय जिलों में स्पेश्यलिस्ट और सुपर स्पेश्यलिस्ट डाक्टरों की कमी को दूर करने की कवायद कर रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रयास रंग ला रहे हैं। देहरादून में आज हुए इंटरव्यू में पैथोलॉजिस्ट, गायनोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिक, सर्जन, पीडियाट्रिश, ऑर्थाेपेडिक डॉक्टर समेत कुल 40 डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ‘यू कोट, वी पे’ के माध्यम से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की संविदा पर तैनाती की जानी है। साक्षात्कार प्रोफेसर हेम चंद्र, कुलपति, एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में आयोजित किये गये।

सचिव स्वास्थ्य डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि यह सारी भर्तियां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के पहाड़ी जिलों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, दवाईयां, आधुनिक चिकित्सा उपकरण की सुविधाएं तो है, लेकिन प्रदेश के कुछ स्थानों पर स्पेशलिस्ट डाक्टरों के रिक्त पदों के कारण आमजन को पूर्णता सुविधाओं का लाभ नही मिल पा रहा था। शीघ्र ही इन रिक्त पदों पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति हो जाएगी, जिससे आम जन को गुणवत्ता पूर्ण उच्च स्वास्थ्य सुविधा अपने नजदीकी चिकित्सालय में मिल सकेगी ताकि स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का लाभ अपने ही क्षेत्र में मिल सके।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि तृतीय चरण में 40 स्पेशलिस्ट डॉक्टर जिसमें पैथोलॉजिस्ट, गायनोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिक, सर्जन, पीडियाट्रिशन, रेडियोलॉजिस्ट, ऑर्थाेपेडिक, आदि ने साझात्कार में प्रतिभाग किया गया है। आवश्यकतानुसार ‘यू कोट, वी पे’ मॉडल का चतुर्थ चरण भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया चयनित डॉक्टरों की सूची तैयार कर जल्द नियुक्ति दी जाएगी जिससे की आमजन को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

गौरतलब है कि उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए धामी सरकार ने यू कोट वी पे फार्मूले के तहत प्लान बनाया है। इस योजना के तहत विशेषज्ञ डाक्टरों को 4 लाख और सुपर स्पेश्यलिस्ट डाक्टरों को 6 लाख रुपये तक प्रति माह वेतन देने की योजना है।

 

हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल की 104 वीं जयन्ती : हिमवंत कवि ने अपनी रचनाओं से हिंदी साहित्य जगत को समृद्ध करने में भरपूर कोशिश की

देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की ओर से हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल की 104 वीं जयन्ती पर एक परिचर्चा का आयोजन संस्थान के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सविता मोहन, सुपरिचित शिक्षाविद व उत्तराखंड भाषा संस्थान पूर्व निदेशक ने की। परिचर्चा में अन्य वक्ता के तौर पर साहित्यकार डॉ. विद्या सिंह तथा शिक्षाविद् डॉ. नालंदा पाण्डेय मौजूद थीं। परिचर्चा का संचालन श्रीमती बीना बेजंवाल ने किया। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा हिमवंत कवि चंद्र कुँवर बर्त्वाल के जीवन व्यक्तित्व और उनकी साहित्यिक कृतियों पर व्यापकता के साथ प्रकाश डाला।
वक्ताओं ने कहा कि अपने जीवन में मात्र 28 सालों का बसंत देखने वाले और अनेक विषम परिस्थितियों से गुजरते हुए इस हिमवंत कवि ने हिंदी साहित्य जगत को अपनी रचनाओं से समृद्ध करने में भरपूर कोशिश की है। इस अवसर पर चंद्र कुँवर बर्त्वाल की रचनाओं को समाज के सामने लाने के लिए श्री शम्भू प्रसाद बहुगुणा द्वारा दिये गये अथक योगदान को भी याद किया गया।
डॉ.सविता मोहन ने कहा कि यह चिंता की बात है कि हम चंद्रकुंवर जैसे कवि को भूलते जा रहे हैं। उन्होंने उनकी वेदना भरी कविताओं का जिक्र करते हुए उनकी कविता का उल्लेख किया ” जिन पर मेघों के नयन गिरे वे सबके जब हो गए हरे”। डॉ.नालन्दा पांडे ने उनकी समानता अंग्रेजी के कवि जॉन कीट्स से की। उन्होंने कहा कि चंद्रकुंवर की कविताओं में मृत्यु का सौंदर्य बोध जो उभरकर आया है वह अद्भुत है। डॉ.विद्या सिंह ने कहा कि प्रकृति उनके अंदर तक बसी थी। उन्होंने कविता अपने पहाड़ प्यारे भी सुनाई।
उनके अनन्य सखा श्री शंभू प्रसाद बहुगुणा ने उनकी विलुप्त हो रही रचनाओं को प्रकाशित करने में बड़ा योगदान दिया । इनके ही अथक प्रयासों से काव्य जगत में चंद्र कुंवर का हिमवंत कवि के नाम से सुपरिचित हुए। प्रयागराज में रहते हुए इन्हें टीबी के असाध्य रोग ने घेर लिया जिसके बाद वे अपने गाँव मालकोटी लौट आये। कुछ समय तक अगस्त्यमुनि स्कूल में अध्यापन कार्य करने के बाद पंवालिया में रहने लगे। यहां पर उन्होंने अनेक रचनाओं का लेखन कर जीवन का अंतिम समय बिताया। कहते हैं इसी दौरान उन्हें अपनी मृत्यु का भी आभास हो गया था, इसे कविता के रूप में उन्होंने व्यक्त भी किया था।

कार्यक्रम के शुरुआत में चंद्रशेखर तिवारी ने सभी आगुन्तको का स्वागत किया।अवसर पर सभागार में सुनील भट्ट, कुसुम रावत, मनोज पंजानी, समर भंडारी, ज्योतिष घिल्डियाल, विभूति भूषण भट्ट, विनीता चौधरी, सुंदर बिष्ट, रजनीश त्रिवेदी सहित कई लेखक, साहित्यकार, बुद्धिजीवी, संस्कृति व साहित्य प्रेमी, पुस्तकालय सदस्य और युवा पाठक उपस्थित रहे।

हिमवंत कवि चंद्र कुंवर :

रुद्रप्रयाग जिले के अर्न्तगत तल्ला नागपुर पट्टी के मालकोटी गाँव में आज से 103 साल पहले 20 अगस्त, 1919 को पिता भोपाल सिंह एवं माता श्रीमती जानकी देवी के घर में चंद्र कुंवर का जन्म हुआ। इनकी शुरुआती पढ़ाई प्राथमिक स्कूल उडामांडा और मिडिल शिक्षा नागनाथ पोखरी से हुई थी। इसके बाद पौडी देहरादून व प्रयागराज से इन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की। चंद्र कुँवर ने विद्यार्थी जीवन में ही कविता लिखनी आरम्भ कर दी थी। इनकी प्रमुख प्रसिद्ध कृतियों में विराट ज्योति, नंदिनी, काफल पाक्कू, पयस्विनी, हिम ज्योत्सना, हिमवंत का एक कवि, हिरण्यगर्भ, साकेत, उदय के द्वारों पर प्रणयनी, गीत माधवी शामिल हैं।

आबादी क्षेत्र से गुजरेगा बुआखाल-चोपड्यूं राष्ट्रीय राजमार्गः डॉ. धन सिंह रावत

0

देहरादून, श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले मोटर मार्गों का शीघ्र चौड़ीकरण एवं डामरीकरण किया जायेगा। बुआखाल-चोपड्यें राष्ट्रीय राजमार्ग का रि-एलाइमेंट कराकर आबादी क्षेत्र से जोड़ा जायेगा। जिससे क्षेत्र के एक दर्जन गांव एवं तोक प्रत्यक्ष रूप से जुड़ेंगे। दूसरी ओर एनएच-121 पर पाबौं-तरपालीसैंण बायपास मोटर मार्ग बनाया जायेगा। इसी प्रकार गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल को जोड़ने वाले समैया-गणतखाल-नागचुलाखाल मोटर मार्ग का चौड़ीकरण एवं डामरीकरण किया जायेगा।

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभागार में अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर एवं उससे लगे अन्य मोटर मार्गों के नव निर्माण, सुदृढ़ीकरण, चौड़ीकरण एवं डामरीकरण को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बुआखाल -चोपड्यों राष्ट्रीय राजमार्ग का रि-एलाइमेंट करा कर गोडख्या, भट्टीगांव, सरणा, पलीगांव सहित आस-पास के अन्य गांवों को भी शामिल करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग के रि-एलाइमेंट होने से क्षेत्र की लगभग पांच हजार की आबादी को मुख्य मार्ग से जोड़ा जा सकेगा। इसके अलावा एनएच-121 पर पाबौं-तरपालीसैंण बायपास मोटर मार्ग का निर्माण किया जायेगा। इसी क्रम में तरपालीसैंण क्षेत्र में पूर्व में बनाये गये पुल को शीघ्र चालू कराया जायेगा, जिससे क्षेत्र में आवाजाही सुगमतापूर्वक हो सकेगी।

डॉ. रावत ने बताया कि गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल के साथ ही ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मोटरमार्ग समैया-गणतखाल-नागचुलाखाल का चौड़ीकरण व डामरीकरण शीघ्र किया जायेगा। इसके अतिरिक्त श्रीनगर के तहत डुंगरीपंथ-छातीखाल मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये हैं।

बैठक में अपर सचिव लोक निर्माण विभाग विनीत कुमार, प्रमुख मुख्य अभियंता डी.के. यादव, मुख्य अभियंता एनएच दयानंद, डी.के. शर्मा, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग पौड़ी राजेश चन्द्र शर्मा, अधिक्षण अभियंता एनएच मनजीत सिंह, अधिक्षण अभियंता पौडी पी.एस. बृजवाल, सहायक अभियंता एनएच श्रीनगर ब्रिज नाथ द्विवेदी, सहायक अभियंता एनएच धुमाकोट गौरव वर्मा, बलवंत सिंह सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मातवर सिंह रावत, नरेन्द्र सिंह रावत, आनंद सिंह आदि उपस्थित रहे।

भारी बारिश की चेतावनी : चलते राजधानी दून के कल (बुधवार) को सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में रहेगी छुट्टी

0

देहरादून, मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के बाद राजधानी देहरादून के कल (बुधवार)सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालय कक्षा 12 तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी सोनिका मीणा ने बताया है की मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए कल कक्षा 12 तक सभी स्कूल विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि इन आदेशों का सख्ती से पालन कराए |

मौसम विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 22 अगस्त, 2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23 अगस्त, 2023 को जनपद देहरादून में कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 23.08.2023 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।
अतएव जनपद समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 23.08.2023 को बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।

रक्षा बंधन से पहले महिला समूहों को ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ का तोहफा

0

-योजना के अंतर्गत महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को व्यापक बाजार कराया जाएगा उपलब्ध

देहरादून। रक्षा बंधन से पहले मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला समूहों को ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ के रूप में तोहफा प्रदान किया है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश में कार्यरत तमाम महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को इस योजना के अंतर्गत व्यापक बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री की ओर से इस योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
प्रदेश में वर्तमान में तमाम महिला समूह कार्यरत हैं। जिनके द्वारा विभिन्न उत्पादों का निर्माण किया जाता है। हालांकि, कई बार इनको सही बाजार न उपलब्ध होने के कारण परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।
इसी क्रम में अब प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ प्रारंभ की गई है। इस योजना का उद्देश्य है कि महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को योजना के अंतर्गत व्यापक बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। इस हेतु प्रत्येक विकास खंड में महिला समूहों द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों की किसी सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शनी लगवाकर महिला समूहों को विपणन के लिए समुचित अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास किये जायेंगे।
महिला समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री को ब्लॉक स्तर पर बाज़ार मिलने से जहां उनको अपने उत्पादों की बिक्री के लिये एक मंच मिल सकेगा वहीं दूसरी ओर उत्पादों को एक नई पहचान भी मिलेगी।

योजना का संचालन महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।

दिल्ली से दून लौटे सीएम धामी, सचिवालय में आपदा से हुए नुकसान की जानकारी ली

0

देहरादून, उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली से लौटते ही सचिवालय का रूख किया, यहां उन्होंने लगातार जारी बारिश और आपदा से हुए नुकसान की जानकारी से ली । इसके अलावा आपदा प्रबंधन एवं धारावाहिक योजना पर चर्चा कर जल्द ही ठोस नीति बनाने की बात कही। इस दौरान सीएम ने टीम के सदस्यों पर भी गहरी उदासी जाहिर की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह ही दिल्ली से निकले हैं। यहां प्रदेश में भारी बारिश से हो रही भारी बारिश से हो रहे नुकसान को लेकर सीएम खासे चिंतित हैं। मुख्यमंत्री दिल्ली से वापसी के बाद सीधे सचिवालय आपदा नियंत्रण कक्ष। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से की चर्चा, आपदा से हुए नुकसान की जानकारी ली। इस मौक़े पर बद्रीनाथ राजमार्ग, भूस्खलन हादसे, समेत प्रदेश के अन्य इलाक़ों में बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा से होने वाले नुकसान से हर जिले में हर हाल में तेजी से काम किया जाएगा। विशेष रूप से प्रभावशाली प्रभावितों की कहानियों को ठोस नीति तैयार करने के बारे में कहा गया है। इस नीति में स्थानीय प्रभावितों को भी शामिल करने के लिए अपनी सलाह दें। इसके अलावा आपदा से हुई क्षति के बारे में चेतावनी देने वाले अधिकारियों के निर्देश दिए गए हैं।

 

पुनर्वास एवं प्रशिक्षण के साथ अनाथ बच्चों की शिक्षा को बने योजना :

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली से वापस आते ही सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि एवं नुकसान की अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने जिलाधिकारी टिहरी एवं पौड़ी से फोन पर वार्ता कर इन जनपदों में हुए नुकसान की जानकारी ली। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों में राज्य के अधिकांश जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखें एवं सभी सहयोगी संस्थाओं से निरन्तर समन्वय बनाये रखें। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जनपदों में खाद्यान से संबंधित सभी वस्तुओं के साथ ही दवाओं की भी पर्याप्त उपलब्धता रखी जाएं। शासन के उच्चाधिकारियों एवं सचिव आपदा प्रबंधन को भी जिलाधिकारियों से निरन्तर समन्वय बनाये रखने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रदेश में बहुत लोग प्रभावित हुए हैं। कुछ लोगों ने अपने परिवार के लोगों को खोया है। काफी लोग बेघर हुए हैं। ऐसे लोगों के लिए जल्द ही एक योजना लाई जा रही है। बेघर हुए लोगों को पुनर्वास की व्यवस्था, उनके रोजगार के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी। जिन बच्चों ने इस आपदा में अपने माता-पिता को खो दिया है, उन बच्चों के लिए शिक्षा का इस योजना के तहत प्रबंध किया जायेगा। अतिवृष्टि के कारण प्रदेश में आपदा की स्थिति है। सड़कों, पुलों, मकानों, फसलों, बिजली एवं पानी की लाईनों का भी काफी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में अतिवृष्टि से एक हजार करोड़ से भी अधिक की परिसम्पति का प्रदेश को नुकसान हुआ है। भारत सरकार की टीम ने राज्य में हो रहे नुकसान का प्रारंभिक रूप में सर्वे भी किया है। आपदा से हो रहे नुकसान का आकलन करने के लिए राज्य सरकार से भी भारत सरकार को पत्र भेजा रहा है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव शैलेश बगोली, सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रिद्धिम अग्रवाल, अपर सचिव सविन बंसल एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।