देहरादून। स्पेशल 26 मूवी की तर्ज पर सीबीआई अफसर बनकर दून के ट्रेडिंग एकेडमी कारोबारी को लूटने वाले तीन आरोपी रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। घटना का सूत्रधार पीड़ित की अकेडमी में ट्रेडिंग कोचिंग ले चुका युवक फरार है। उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपियों से दो लाख रुपये नगदी बरामद हुई है। डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने घटना के खुलासे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मूलरूप से नागल, देवबंद जिला सहारनपुर निवासी अमित कुमार सहस्रधारा रोड पर हेरिटेज स्कूल के पास रहते हैं। 29 अगस्त की सुबह फ्लैट में वह अपने दोस्त मुकुल त्यागी और उसकी महिला दोस्त वैष्णव के साथ थे। आरोप है कि सवेरे करीब सवा छह तीन लोग फ्लैट में आए। उन्होंने खुद को सीबीआई दिल्ली का अधिकारी बताया। इसके बाद पीड़ित व उसके दोनों साथियों का उनकी महिला दोस्त संग मनमर्जी से वीडियो बनाए। मारपीट कर कनपटी पर पिस्टल लगाया। इस तरह उनसे रकम मांगी। आरोप है कि फ्लैट में एक बैग में रखे सवा चार लाख रुपये, दो लैपटॉप, चार फोन ले लिए। इसके बाद अमित और उनके साथी को अमित की कार से परेड ग्राउंड के पास स्थित पीड़ित के ऑफिस में लेकर चले गए। आरोप है कि वहां तीस लाख रुपये की फिरौती मांगी। वहां से कुछ दस्तावेज भी केस में फंसाने की धमकी देकर ले लिए। अमित ने सहारनपुर में पांच लाख रुपये दिलाने की बात की। आरोपी मोहब्बेवाला में कार से डाटा केबल लेने उतरे। इस दौरान कार से अमित भाग निकले। तब आरोपी मुकल त्यागी और अमित की कार को छोड़कर फरार हो गए। आरोपी भय बनाने के लिए वॉकी टॉकी भी लिए हुए थे। एसओ रायपुर कुंदन राम और एसएसआई नवीन जोशी ने टीम बनाते हुए अमित व मुकुल त्यागी के साथ-साथ उनके जानने वालों से पूछताछ कर सम्भावित संदिग्धों को चिन्हित किया। पुलिस टीम ने पीड़ितों के फ्लैट से लेकर उनके सर्वे चौक के पास स्थित कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। इस दौरान पीड़ित की जिस कार में आरोपी सवार थे, उसके कुछ दूरी पर एक अन्य कार भी लगातार चल रही थी। कार नंबर जांचा तो वह आशीष कुमार निवासी बंजारन नकुड़, जिला सहारनपुर, यूपी के नाम पर दर्ज थी। पुलिस ने आशीष के घर दबिश दी तो वह फरार था और फोन भी बंद था। पुलिस ने नकुड़-गंगोह रोड पर जैनपुर गांव के पास दबिश देकर घटना में शामिल आशीष कुमार (34) पुत्र वेदप्रकाश निवासी मोहल्ला बंजारन नकुड़, जिला सहानपुर, सोनू (30) पुत्र बहादुर सिंह निवासी बुरावा शहर थाना सालावास जिला झज्जर हरियाणा और सुमित कुमार (29) पुत्र रमेश चन्द निवासी मोहल्ला महादेव मंदिर नकुड जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया। तीनों ने बताया कि उनके साथ घटना कराने में अभिषेक निवासी नकुड़ जिला सहारपुर भी शामिल था। उसने ही वारदात की पटकथा लिखी। आरोपियों से दो लाख रुपये नकदी पुलिस ने बरामद की है। खुलासा करने वाली टीम को डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने 25 हजार रुपये और आईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने 30 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।
नौकरी का झांसा देकर प्लेसमेंट कंपनी ने 30 लाख ठगे
देहरादून। अल्जीरिया में नौकरी का झांसा देकर दून निवासी युवक से दिल्ली की प्लेसमेंट कंपनी ने तीस हजार रुपये ठग लिए। एसओ क्लेमनटाउन शिशुपाल राणा ने बताया कि संतोष कुमार भट्ट निवासी टर्नर रोड ने तहरीर दी। बताया कि उसका रिश्ते का भाई कुवैत में रहता था। उसने अपना बायोडाटा विदेश में नौकरी के लिए भेजा। कुछ दिन बाद दिल्ली की जय मां ओवरसीज कंपनी से फोन आया। आरोप है कि उन्होंने अल्जीरिया में स्टोर कीपर की नौकरी का झांसा देकर पीड़ित से तीस हजार रुपये लिए और फर्जी वीजा थमा दिया। एसओ क्लेमनटाउन शिशुपाल राणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
प्रदेश में डेंगू मरीजों के बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य सचिव ने जारी की गाइडलाइन
‘हर डेंगू रोगी को प्लेटलेट्स की जरूरत नहीं, 10 हजार से कम होने पर ही रोगी को चढ़ाई जाती है प्लेटलेट्स’
‘अधिक डेंगू मरीजों वाले इलाकों में युद्ध स्तर पर फॉगिंग व लार्वी साइड छिड़कने के निर्देश’
देहरादून, सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ राजेश कुमार ने सभी जनपदों को सुनियोजित रूप से अपने सभी वार्डों में नियमित रूप से फागिंग करने के निर्देश दिए तथा साथ ही ऐसे क्षेत्र जहां डेंगू के रोगी मिल रहे हैं वहां युद्ध स्तर पर डेंगू निरोधात्मक कार्यवाही, फॉगिंग तथा लार्वी साइड छिड़कने के निर्देश दिए। सभी जनपदों को निर्देशित किया गया कि वह निरंतर डेंगू रोगियों हेतु आरक्षित बेड़ो की निगरानी रखें तथा बेड की संख्या बढ़ाई जाने हेतु कार्य योजना तैयार करके रखें।
आज सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य डॉक्टर आर राजेश कुमार ने राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून के विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से डेंगू रोग के मानक उपचार हेतु दिशा निर्देश तैयार कर सभी जनपदों को सुनिश्चित कार्यवाही हेतु प्रेषित किए। डेंगू उपचार दिशा निर्देशों के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों ने यह बताया कि हर डेंगू रोगी में प्लेटलेट्स की आवश्यकता नहीं होती है व प्लेटलेट्स को लेकर किसी भी प्रकार के पैनिक की आवश्यकता नहीं है। प्लेटलेट की संख्या 10,000 से कम होने पर ही अथवा अन्य किसी चिकित्सकीय कारण के होने पर ही रोगी को प्लेटलेट देने की आवश्यकता होती है अन्यथा पूर्ण आराम वा प्रचुर मात्रा में तरल पेय पदार्थ के सेवन से रोगी स्वत ही ठीक होने लगते हैं।
रक्त संचरण परिशद् की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न :
वहीं सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, डॉ0 आर0 राजेष कुमार की अध्यक्षता में आज राज्य रक्त संचरण परिशद् उत्तराखण्ड एवं रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत् स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ वर्तमान समय में डेंगु के कारण मरीजों में घटते प्लेटलेट के स्तर को बढान के लिए प्लेटलेट की पूर्ती हेतु गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक सचिव महोदय के कक्ष में आहूत की गई। बैठक में सचिव स्वास्थ्य द्वारा सभी गैर सरकारी संस्थाओं से यह अपेक्षा की गई वह लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें तथा डेंगु व अन्य बीमारियों के लिए जन जागरूकता का अभियान चलाने के लिए प्रयास किया जाए क्योंकि बिना जनसहभागिता के कोई भी कार्य संभव नहीं होता। बैठक में सचिव स्वास्थ्य द्वारा सभी संस्थाओं को जनपद में प्लेटलेट की प्रतिपूर्ती के लिए निरन्तर प्रयास किये जाने हेतु निर्देषित किया।
देहरादून में प्लेटलेट निकालने की सुविधा 06 रक्तकोशों में उपलब्ध :
विभिन्न संस्थाओं में रक्तदान को प्रेरित करने हेतु सामाजिक कार्यकर्ता अनिल वर्मा को समन्वय स्थापित करने हेतु समन्वयक नामित किया गया। बैठक में सचिव स्वास्थ्य द्वारा यह जानकारी भी दी गई कि जनपद देहरादून में प्लेटलेट निकालने की सुविधा 06 रक्तकोशों में उपलब्ध है। इस सम्बंध में सचिव स्वास्थ्य द्वारा सभी अधिकारियों को यह निर्देषित किया कि आपके जनपद मेें कार्यरत् निजी चिकित्सालय एवं चिकित्सक प्लेटलेट संख्या 20,000 से कम आने पर ही प्लेटलेट एफरेसिस या जम्बो पैक के लिए कहे। इस सम्बंध में दिषानिर्देष जारी कर दिये गये हैं जिसका अनुपालन किया जाना सुनिष्चित किया जाये। नगर निगम के अधिकारियों को यह भी निर्देषित किया गया कि अपने जनपदों में फॉगिंग कराना सुनिष्चित करें। अधिकारीगण डॉ0 विनीता षाह, महानिदेषक चिकित्सा स्वास्थ्य, डॉ0 आषुतोश सयाना, निदेषक चिकित्सा षिक्षा, डॉ0 संजय जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जनपद देहरादून, डॉ0 अजय कुमार नागरकर, निदेषक राज्य रक्त संचरण परिशद,ं श्री प्रदीप हटवाल, कार्यक्रम अधिकारी उक्त बैठक में उपस्थित रहे। उक्त बैठक में निम्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे- श्री अनिल वर्मा, सदस्य जिला रेड क्रास सोसाईटी, देहरादून, श्री षिवम बहुगुणा, राहुल बहुगुणा-टीम वॉरियर उत्तराखण्ड, श्री केदार जोषी, लक्ष्य फाउण्डेषन (रक्तदान महादान), डॉ एम0 एस0 अन्सारी, भारतीय रेड क्रास सोसाईटी, देहरादून, श्री नरेष विरमानी, संत निरंकारी मण्डल, देहरादून, श्री मोहित सेठी, रक्तवीर संस्था, श्रीमती हेमलता सती, ग्रामीण किसान विकास सोसाईटी, श्रीमती प्रमिला रावत, मिषन फॉर अनाथ डेवलपमेंट, श्री लॉरेन्स, होप संस्था, श्री अवधेष सक्सेना, बालाजी सेवा संस्थान, देहरादून।
सार्थक पहल : स्वास्थ्य सचिव ने रक्तदान कर पेश की मिसाल, जनता से की अपील स्वैच्छिक रक्तदान कर मरीजों को जिंदगी बचाने के लिए आगे आएं
देहरादून, राज्य में डेंगू और वायरल संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है जिसके बाद ब्लड बैंकों में खून की मांग पहले के मुकाबले लगातार बढ़ने लगी है। आम दिनों के मुकाबले ब्लड बैंक में आजकल ज्यादा ब्लड डोनरों की आवश्यकता पड़ रही है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार लगातार आम जनमानस से स्वैच्छिक रक्तदान की अपील कर रहे हैं।
स्वास्थ्य सचिव का कहना है कि डेंगू और वायरल बुखार के दौरान जिन मरीजों के प्लेटलेट्स कम हो रहे है उन्हें सबसे ज्यादा ब्लड इश्यू किया जा रहा है। इसके कारण ब्लड की मांग लगातार बढ़ रही है। इसलिए हर स्वस्थ्य व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने नजदीकी सरकारी ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान करे और दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करे।
वहीं इस सबके बीच स्वास्थ्य सचिव ने एक जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान कर एक नई मिशाल पेश की है। स्वास्थ्य सचिव द्वारा रक्तदान कर संदेश दिया कि रक्तदान कर अन्य लोग भी खून की कमी के चलते जिंदगी की जंग लड़ रहे मरीजों को जिंदगी बचाने के लिए आगे आएं। हम सबको मिलकर इस लड़ाई को लड़ना होगा। आम जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान को आगे आयें। स्वास्थ्य सचिव ने कहा रक्त प्रकृति का एक ऐसा अनुपम उपहार है जो वैैज्ञानिक तकनीकों के जरिये प्रयोगशालाओं में नहीं तैयार किया जा सकता है। ऐसे में रक्तदान करने से ही गंभीर मरीजों के लिए रक्त की कमी को दूर किया जा सकता है।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा डेंगू से गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को प्लेटलेट चढ़ाने की जरूरत पड़ रही है। बीमारी के दौरान खून में प्लेटलेट की संख्या 20 हजार से कम होने लगे तो खतरा बढ़ जाता है और आम तौर पर डाक्टर अस्पताल में भर्ती होने का सुझाव देते हैं। ज्यादातर अस्पतालों में ब्लड प्लेटलेट की मांग बहुत बढ़ गई है और उसकी उपलब्धता बहुत कम है। इसकी आपूर्ति के लिए जरूरी है कि हम स्वैच्छिक रक्तदान करें जिससे कि गंभीर रूप से बीमार लोगों की जान बचाई जा सके।
बागेश्वर उप चुनाव : निर्वाचन आयोग ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,118264 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
देहरादून, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी गयी।
बागेश्वर उपचुनाव में 118264 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरुष 60,076 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 58,188 है। सर्विस मतदाताओं की संख्या 2207 इनमे महिला मतदाता 57 जबकि पुरुष मतदाता 2150 है। इस चुनाव के लिए कुल मतदेय स्थल 188 है और कुल मतदान केंद्र 172 हैं। 15 माइक्रो ऑब्जर्वर हैं
और कुल सुरक्षा कार्मिक 1444 हैं। बागेश्वर उपचुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के कुल 2 प्रकरण आए है और दोनों में एफआईआर दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि बागेश्वर उपचुनाव में ज़ब्त की गई धनराशि ₹ 1,83,850 है। ज़ब्त की गई अवैध शराब 3350 लीटर है जिनकी कीमत 18 लाख 96 हज़ार है। चरस/नारकोटिक्स की जब्ती–3.58 किग्रा जिसकी कीमत ₹ 3,58000 है।
सिल्वर ज़ब्ती– 11.55 किग्रा है जिसकी कीमत ₹7 लाख है।
कुल ज़ब्ती– 31 लाख 38 हज़ार है। अवैध शराब और नारकोटिक्स दर्ज कुल 11 एफआईआर हैं। निर्वाचन में इस्तेमाल होने वाले कुल वाहनों की संख्या 168 हैं।
बागेश्वर उपचुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी–
पार्वती दास– भाजपा
बसंत कुमार– कांग्रेस
भगवती प्रसाद– समाजवादी पार्टी
अर्जुन कुमार देव– उत्तराखंड क्रांति दल
भगवत कोहली– उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी
सर्राफा बाजार : सोना और चांदी की कीमतों में आई तेजी
इंदौर । सप्ताहांत सोना तथा चांदी में तेजी दर्ज की गई। सप्ताहांत सोना 350 रुपये तथा चांदी 100 रुपये ऊंची होकर बिकी। कारोबार की शुरुआत में सोना 60350 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 60700 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 74400 रुपये पर हुई वहीं शनिवार के दिन 74500 रुपये बिकी।
कामकाज में सोना ऊंचे में 60750 नीचे में 60200 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 74800 तथा नीचे 72600 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का पूछपरख से मजबूत बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 1940 डॉलर तथा चांदी 2417 सेन्ट प्रति औंस बिकी।
विधायक सुमित हृदयेश ने 89.66 लाख की 4 योजनाओं का किया लोकार्पण
हल्द्वानी, जिला खनिज फाउंडेशन द्वारा 61.05 लाख एवं 28.61 लाख की विधायक निधि से पूर्ण दो योजनाओं का विधायक सुमित हृदयेश ने लोकार्पण किया।
वार्ड 50 अंतर्गत सद्भावना कॉलोनी में 36.42 लाख की लागत से बने सीसी मार्ग, वार्ड 50 अंतर्गत आदर्श नगर गली नंबर 6 में 24.63 लाख से संपर्क मार्ग, वार्ड 8 अन्तर्गत नवाबी रोड क्षेत्र में मार्ग व नाली निर्माण कार्य तथा वार्ड 49 अंतर्गत अम्बा विहार, तल्ली बमौरी लालडाँठ और तल्ला गोरखपुर क्षेत्र में 12.31 लाख की लागत से मार्ग व नाली निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया गया।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी के पदचिन्हों पर चलते हुवे हल्द्वानी के चहुमुखी विकास के लिए हरसंभव कार्य करूंगा। हल्द्वानी में विकास कार्य रुकने ना पाये उसके लिए विधायक निधि का सत प्रतिशत सदुपयोग किया जा रहा है जो कि काफी कम है।
आम जनमानस के सुगम आवागमन हेतू हल्द्वानी को गड्ढा मुक्त करने के लिए राज्य सरकार को अलग से बजट जारी करना चाहिए।
लोकार्पण कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी हरीश मेहता, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, पार्षद नीमा भट्ट, पार्षद विनोद दानी, पार्षद राधा आर्य, ब्लॉक अध्यक्ष हेम पाण्डे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमन्त बगडवाल, जगमोहन चिलवाल, हुकुम सिंह कुँवर, खीम सिंह चौहान, महेंद्र आर्य, विनय भट्ट, कौशलेंद्र भट्ट, हल्द्वानी इलेक्ट्रिक एसोसिएशन अध्यक्ष नेत्र बल्लभ जोशी, दीप पाठक, गिरीश पांडे, संदीप भैसोड़ा, नितिन भट्ट, राहुल मठपाल, आशीष कुढाई, राजेश पांडे, विनोद जोशी, दीपक बेलवाल, कमला तिवाड़ी, लता पांडे, मंडी परिषद के कनिष्ठ अभियंता ए. के. सिंह आदि मौजूद रहे।
सविमं चंबा में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, विद्या मंदिर इंटर कालेज उनियालसारी बना ऑल ओवर चैम्पियन
नई टिहरी, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की पहल पर आयोजित टिहरी संकुल की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उनिसालसारी चंबा ऑल ओवर चैंपियन रहा। सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी द्वितीय और विद्या मंदिर जाखणीधार तृतीय स्थान पर रहा। विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार भेंट किया गया।
रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित खेलकुद प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि जाखणीधार की प्रमुख ब्लॉक सुनीता देवी ने समापन करते हुए विजेता और उप विजेता खिलाडियों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। प्रमुख सुनीता ने कहा कि विद्या भारती के मार्गदर्शन में संचालित हो रहे स्कूल शिक्षा के साथ छात्रों को नैतिक और चरित्र निर्माण में भी भूमिका निभा रहे हैं। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में इसरो के महान वैज्ञानिक चंद्रमा के बाद अब सूर्य के खोज में भी निकल गए हैं। यह हम सब के लिए गर्व की बात है। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका के ईओ एचएस रौतेला, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेश डिंयूडी और संकुल प्रमुख इंद्रपाल सिंह परमार ने छात्रों के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामना दी। प्रधानाचार्य खुशीराम रतूड़ी, बीडी कुनियाल ने बताया कि उंचीकूद बालक में देवांश बिष्ट, अनुज रावत, अंश क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। तरूण बालक वर्ग 3000 मीटर दौड़ में देवेश प्रथम, प्रियांशु द्वितीय, आकाश तृतीय रहा। बालिका वर्ग में साक्षी भट्ट पहले, सोनम दूसरे स्थान पर रही। जबकि किशोर बालक वर्ग में सुमित उनियाल पहले, सूरज पंवार दूसरे, हरिओम तीसरे स्थान पर रहे। बालिका में बबीता नेगी प्रथम, शीतल रावत द्वितीय, सानिध्य तृतीय रही। किशोर 1500 मीटर दौड़ बालक में सिद्वार्थ सुयाल, हरिओम, पंकज खंडूरी, बालिका में शीतल रावत,मानसी चौहान, इशिका चौहान क्रमशःपहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। तरूण वर्ग में देवेश, प्रियांशु, सार्थक क्रमशःप्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। लंबीकूद में बालक वर्ग में प्रियांशु शाह, देवांश, अंश नौटियाल में क्रमशःपहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्या मंदिर जाखणीधार के प्रधानाचार्य रविंद्र नेगी, क्रीड़ा प्रमुख केशवानंद मैठाणी, भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र सेमवाल, सुभाष चमोली, रविंद्र परमार, एलपी डंगवाल, रमेश रतूड़ी, संजय बगियाल, मनोज सकलानी, सुबोध ध्यानी , बिजेंद्र सेमवाल, दिनेश बहुगुणा, मुकेश शाह, भगत सिंह भंडारी आदि मौजूद थे।
केदारनाथ के सुमेरु पर्वत से आया एवलांच, नुकसान की कोई सूचना नहीं
रुद्रप्रयाग, केदारनाथ धाम में एक बार फिर हिमस्खलन की घटना सामने आई है। सुबह 7:30 बजे सुमेरु पर्वत से एवलांच आया है। इस दौरान वहां मौजूद लोग यहां वीडियो बनाने लगे। हालांकि घटना से किसी भी तरह की कोई हानि होने की सूचना नहीं है। उच्च हिमालय क्षेत्र में अक्सर हिमस्खनल की घटनाए होती है। केदारनाथ धाम में इस वर्ष मई में भी एवलांच आया था। जबकि बीते वर्ष सितंबर और अक्टूबर में भी एवलांच की तीन घटनाएं हुई थी। वहीं सरस्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
इससे पहले भी 9 जून 2023 को केदारनाथ में चोराबाड़ी ग्लेशियर जोन में हिमस्खलन हुआ था। इससे काफी देर तक बर्फ का गुबार उठता रहा। इस दौरान केदारनाथ धाम में मौजूद कई श्रद्धालुओं ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद किया। इसी रास्ते से जून 2013 की आपदा में भी भारी मात्रा में मलबा और पानी आया था। बीते दस माह में हिमस्खलन (एवलांच) की यह पांचवीं घटना है। बीते वर्ष सितंबर-अक्तूबर में भी इसी क्षेत्र में एवलांच आया था।
केदारनाथ से करीब चार किमी पीछे चोराबाड़ी ताल के ऊपरी क्षेत्र में स्थित ग्लेशियर के एक हिस्से में हिमस्खलन हुआ था। इस दौरान पांच से सात मिनट के लिए क्षेत्र में बर्फ का गुबार उठा। जिस तरह से बर्फ का गुबार तेजी से नीचे की तरफ खिसक रहा था, उससे अनुमान लगाया गया कि काफी ऊंचाई से भारी मात्रा में नई बर्फ टूटकर गिरी है।
ओएनजीसी की निदेशक(अन्वेषण) सुषमा रावत को मिला ‘उत्तराखंड रत्न श्री सम्मान’
देहरादून, ओएनजीसी की निदेशक ( अन्वेषण) सुषमा रावत को उत्तराखंड के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए वर्ष 2022-2023 के लिए उत्तराखंड रत्न श्री सम्मान प्रदान किया गया है । यह सम्मान इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा अपने तीसरे क्षेत्रीय सम्मेलन में शनिवार को प्रदान किया गया है । सुषमा रावत जी के प्रतिनिधि के रूप में श्री गोपाल जोशी, द्रोणी प्रबंधक, फ्रंटियर बेसिन ने यह पुरस्कार ग्रहण किया ।
कार्यक्रम में श्रीमती सुषमा रावत वर्चुअल माध्यम से जुड़ी रही। कार्यक्रम में पूर्व रक्षा सचिव , भारत सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी ऑफ इंडिया मुख्य अतिथि के रूप में तथा डॉ आर के विशनोई, सीएमडी-टीएचडीसी वर्चुअल माध्यम से उपस्थिति रहे । इस अवसर पर उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंहल, उत्तराखण्ड मानव अधिकार आयोग के सदस्य श्री आर एस मीणा(आईपीएस), पद्मश्री माधुरी बर्थवाल, यूपीईएस के चान्सलर प्रो. सुनील राय, डीआईटी के वाइस चान्सलर प्रो. जी रघुराम, प्रख्यात ब्यूरो सर्जन डॉ महेश कुड़ियाल, टीएचडीसी के कार्यकारी निदेशक श्री एसआर मिश्रा, श्रीमती ईशा सबरवाल प्रबंध निदेशक, पिलग्रिमेज एविएशन लि के अतिरिक्त गुडविल सोसाइटी के पदाधिकारी श्री कुमार राज अस्थाना, प्रो अजय सक्सेना एवं श्री राकेश ओबेराय उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल आयोजन फेयरफील्ड मेरियट, देहरादून में संपन्न हुआ ।
अच्छी खबर:- देहरादून के गांधी शताब्दी अस्पताल में शुरू होगा 100 बैड का डेंगू वार्ड, ब्लड बैंक की भी होगी स्थापना- डॉ आर राजेश कुमार
स्वास्थ्य सचिव ने किया कोरोनेशन-गांधी जिला अस्पताल व डेंगू कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण, खामियों पर लगाई अधिकारियों को फटकार
देहरादून डेंगू कंट्रोल रूम का 104 सेवा के साथ होगा समन्वय, राज्य के सभी अस्पतालों में डेंगू मरीजों की स्थिति की मिलेगी जानकारी
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार की अपील, मैने भी किया आप भी करें डेंगू पीड़ितों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान
देहरादून। डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच शासन-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार समीक्षा बैठकों के साथ ही ग्रांउड जीरो पर जाकर अस्पतालों में हालातों का जायजा ले रहे हैं। आज रविवार को छुट्टी के दिन भी स्वास्थ्य सचिव पूरी तरह से मुस्तैद नजर आये। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कोरोनेशन-गांधी जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। जिला अस्पताल में इमरजेंसी की व्यवस्थाओं पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। वहीं सेंट्रल पैथोलॉजी के बंद हाने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए पैथोलॉजी को व्यवस्थित तरीके से प्रतिदिन खोलने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि रात्रि 8 बजे तक मरीजों की ब्लड सैंपल रिपोर्ट ली जाये। वहीं उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से अस्पताल में मिल रहे इलाज और सुविधाओं को लेकर भी बात की। इलाज को लेकर मरीजों की विभिन्न शिकायत पर उन्होंने संबधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को जल्द सुचारू करने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य सचिव में औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता शाह, सीएमओ देहरादून डॉ संजय जैन, सहायक निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय डॉ मंयक बडोला, दून मेडिकल कॉलेज से डॉ महेन्द्र पंत, डॉ अजय नागरकर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना मौजूद रहे।
गांधी अस्पताल में शुरू होगा 100 बैड का डेंगू वार्ड
इसके बाद स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार का काफिला गंाधी अस्पताल पहुंचा। जहां उन्होंने अस्पताल के निरीक्षण के पाया कि यहां लगभग 100 बैड का डेंगू वार्ड शुरू किया जा सकता है। जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अगले 24 घंटे में गांधी शताब्दी अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए डेंगू वार्ड शुरू किया जाये। स्वास्थ्य सचिव ने गांधी अस्पताल में खुल ब्लड स्टोरेज सेंटर को पूर्णकालिक ब्लड बैंक में तब्दील करने के निर्देश अधिकारियों को दिये ताकि मरीजों को रक्त की कमी न हो।
कंट्रोल रूम का 104 के साथ होगा समन्वय
कोरोनेशन और गांधी अस्पताल के बाद स्वास्थ्य सचिव अपनी टीम के साथ सहस्रधारा आईटीडीए में स्थापित डेंगू कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सचिव ने कहा राज्य के सभी जिलों से सूचाओं को आदना प्रदान हो सके इसकेक लिए डेंगू कंट्रोल रूम और 104 सेवा का आपसी समन्वय होगा। जिसके बाद राज्य में डेंगू मरीजों के प्रतिदिन का आंकड़ा जारी किया जायेगा। हम सूचना तंत्र को मजबूत बनाकर जरूरतमंदों को समय पर इलाज मिले इस पर कार्य कर रहे हैं।
फागिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्दश
स्वास्थ्य सचिव ने नगर निगम अधिकारियों को निर्दश दिये कि फोगिंग को पहले की अपेक्षा और अधिक प्रभावी बनाया जाये। नोटिफिएड इलाकों में बार-बार फोगिंग की जाये। इसके साथ ही घरों में डेंगू का लार्वा जमा न हो इसको लेकर जन जागरूकता अभियान लगातार जारी रखा जाये।
अधिक पैसे वसूलने वालों पर होगी कार्रवाई
राज्य में डेंगू मरीजों को समुचित इलाज मिले इसको लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार के नेतृत्व में प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। स्वास्थ्य सचिव राज्य के सभी अस्पतालों से लगातार फीड बैक ले रहे हैं। अस्पतालों में दवाईयों व अन्य किसी प्रकार के उपकरणों की कोई कमी न हो इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। स्वास्थ्य सचिव ने कहा सरकारी के साथ निजी अस्पतालों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। जहां से भी शिकायतें आ रही हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है। डेंगू मरीजों को आयुष्मान के तहत इलाज न देने वाले अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
ई-रक्तकोश पोर्टल को अपडेट रखने के निर्देश
स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी देते हुए कहा हर दिन सुबह शाम ई-रक्तकोष पोर्टल में डेटा एकत्र किया जायेगा। इसके होने से अगले दिन हमें रक्त की पूरी जानकारी मिल जायेगी। कितनी कमी है किस ब्लड ग्रुप के रक्त की ज्यादा डिमांड है। उसके अनुरूम हमें व्यवस्थाओं को बनाने में मदद मिलेगी।
डेंगू पीड़ितों के लिए करें रक्तदान
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा डेंगू से गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को प्लेटलेट चढ़ाने की जरूरत पड़ रही है। बीमारी के दौरान खून में प्लेटलेट की संख्या 50 हजार से कम होने लगे तो खतरा बढ़ जाता है और आम तौर पर डाक्टर अस्पताल में भर्ती होने का सुझाव देते हैं।ज्यादातर अस्पतालों में ब्लड प्लेटलेट की मांग बहुत बढ़ गई है और उसकी उपलब्धता बहुत कम है। इसकी आपूर्ति के लिए जरूरी है कि हम स्वैच्छिक रक्तदान करें जिससे कि गंभीर रूप से बीमार लोगों की जान बचाई जा सके। स्वास्थ्य सचिव ने कहा उन्होंने खुद एक मरीज की जान बचाने के लिए कुछ समय पूर्व रक्तदान किया था। आम जनता से अपील करते हुए कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान को आगे आयें।
सतपाल महाराज की उपस्थिति के साथ स्पिक मैके स्टेट कन्वेंशन हुआ समाप्त
देहरादून, तीन दिवसीय स्पिक मैके स्टेट कन्वेंशन का आज यूनिसन वर्ल्ड स्कूल में समापन हुआ, जिसमें उपस्थित दर्शक कलात्मक प्रदर्शन और समृद्ध कार्यशालाओं से मंत्रमुग्ध हो गए। कन्वेंशन के अंतिम दिन कैबिनेट मंत्री, पर्यटन, सिंचाई और संस्कृति, उत्तराखंड सरकार सतपाल महाराज की उपस्थिति देखी गई।
सतपाल महाराज ने अपनी ओजस्वी वाणी में सभी विद्यार्थियों और कला साधकों को बधाई प्रेषित करते हुए कहा, “स्पिक मेके के इस प्रकार के आयोजन हमारी संस्कृति की अमूल्य विरासत में अभिवृद्धि करने का स्तुत्य प्रयास कर रहे हैं|” उन्होंने अभिमन्यु के चक्र्व्यूह भेदन के उदाहरण से ध्यान एवं श्रवण कौशल की उपयोगिता भी बताई| कवि दुष्यंत कुमार की पंक्तियों – ‘सिर्फ़ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए’ के आह्वान के साथ उन्होंने अपने वक्तव्य का समापन किय।
अंतिम दिन की शुरुआत मनमोहक हस्त योग कार्यशाला के साथ हुई। इसके बाद प्रतिभाशाली विशाल मिश्रा के सितार वादन और उसके बाद डॉ. पार्थो रॉय चौधरी के मनमोहक संतूर वादन से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। वहीँ पं. राकेश चौरसिया द्वारा मधुर बांसुरी वादन ने संगीत प्रेमियों को आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम में गुरु वी जयाराम राव और उनके समूह द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाली कुचिपुड़ी नृत्य की प्रस्तुति भी देखने को मिली।
अंतिम दिन विभिन्न गुरुओं के नेतृत्व में गहन कार्यशालाओं के साथ संपन्न हुआ, जिसमें छात्रों ने गहन प्रदर्शन किया और अपने नए कौशल की प्रस्तुति दी। हार्दिक भाव से, सम्मेलन की सफलता में उनके अमूल्य योगदान को स्वीकार करते हुए, सभी गुरुओं को सम्मानित किया गया।
यूनिसन वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. मोना खन्ना ने तीन दिवसीय सम्मेलन की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी कलाकारों को हार्दिक धन्यवाद दिया जिन्होंने इस सांस्कृतिक उत्सव का हिस्सा बनने के लिए अपना कीमती समय समर्पित किया। डॉ. मोना ने पहली बार देहरादून में पंडित उल्हास कशालकर के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए कन्वेंशन के बारे में बताया।
कार्यक्रम के मुख्य अंशों को दोहराते हुए, डॉ. मोना ने कहा, “हमने कला और संस्कृति के तीन अविश्वसनीय दिन देखे हैं। पहले दिन, डॉ. अन्वेसा मोहंता द्वारा असम के सुंदर सत्त्रिया नृत्य, संजोर त्सोपका द्वारा तिब्बती संगीत, डॉ. माधुरी बड़थ्वाल द्वारा गढ़वाली लोक, और डॉ. एन राजम और डॉ. संगीता शंकर द्वारा एक भावपूर्ण हिंदुस्तानी वायलिन प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।”
उन्होंने आगे कहा, “दूसरा दिन भी उतना ही रोमांचक रहा। हमें प्रसिद्ध डॉ. वंदना शिवा की उपस्थित से बेहद सम्मानित महसूस हुआ, जिन्होंने नवदान्य जैव विविधता पार्क के बारे में उत्साहपूर्वक बातें साझा करीं, बीजों को हमारे धर्म के रूप में बचाने, और प्रकृति के साथ सद्भाव को बढ़ावा देने और पारिस्थितिक मुद्दों को संबोधित करने के महत्व पर जोर दिया।”
दुसरे दिन भी मनमोहक प्रस्तुतियाँ जारी रहीं, जिनमें कथक उस्ताद विशाल कृष्ण द्वारा जटिल फुटवर्क और सटीक लयबद्ध गति, नक्षत्र गुरुकुल द्वारा पारंपरिक नृत्य गोटीपुआ, संदीप नारायण द्वारा एक भावपूर्ण कर्नाटक गायन, और पंडित तेजेंद्र नारायण मजूमदार द्वारा एक सुंदर सरोद प्रदर्शन शामिल रहे।
इस अवसर के दौरान, डॉ. मोना ने अपना बहुमूल्य समय देने के लिए रमेश पोखरियाल, सतपाल महाराज और अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने समर्थन और सहयोग के लिए स्पिक मैके की भी सराहना की।
सम्मेलन में पूरे उत्तराखंड के विभिन्न स्कूलों और विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।