हरिद्वार (कुलभूषण )एस.एम.जे.एन. काॅलेज में आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ द्वारा ‘प्रधानमंत्री टी.वी. मुक्त भारत अभियान’ के अन्तर्गत अध्यक्ष, काॅलेज प्रबन्ध समिति व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज व काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा क्षय रोगियों हेतु नि-क्षय पोष्टिक फूडकिट का वितरण विगत वर्ष से प्रारम्भ किया गया था। आज प्रधानमंत्री निक्षय मित्र योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर राजभवन देहरादून में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल श्री गुरमीत सिहं द्वारा श्री महंत राम रत्न गिरी एवं कालेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा को स्मृति चिन्ह् एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य प्रो. डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि क्षय रोगियों को गोद लेकर भावनात्मक और सामाजिक सहयोग उपलब्ध कराये जाने के अच्छे परिणाम सामने आयें। वहीं इस महत्वाकांक्षी योजना को इस वर्ष भी चालू रखा जायेगा तथा नि-क्षय मित्रों द्वारा हर माह पुष्टाहार उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष काॅलेज परिवार द्वारा निक्षय मित्र योजना के अन्तर्गत 22 पौष्टिक फूड किटों का वितरण किया गया था। उन्होंने कहा कि यह सम्मान कालेज प्रबंधन समिती के श्री महंत रविन्द्र पुरी , श्री महंत राम रत्न गिरी का निर्देशन, सम्पूर्ण कालेज परिवार के सदस्यों एवं सभी निक्षय मित्रों का सम्मान है जो उनकी ओर से उन्होंने प्राप्त किया है। उन्होंने सभी के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया।
महाविद्यालय द्वारा विगत वर्ष 22 क्षय रोगियों हेतु नि-क्षय पोष्टिक फूडकिटों का वितरण किया गया था। जिनमें निक्षय मित्रों में प्रमुखतः प्रो. सुनील कुमार बत्रा, प्रो. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, प्रो. जे.सी. आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल, डाॅ. प्रदीप त्यागी,डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. पुनीता शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, श्रीमती रूचिता सक्सेना, श्रीमती कविता छाबड़ा, कु. वन्दना सिंह, एम.सी. पाण्डेय, श्रीमती रिंकल गोयल, आलोक शर्मा व डाॅ. शिवकुमार चौहान सम्मिलित रहे।
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’ के तहत निक्षय मित्र श्री महंत राम रत्न गिरी एवं प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार बत्रा को राज भवन में किया गया सम्मानित
उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद ने सचिवालय संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील लखेड़ा का किया सम्मान
देहरादून, उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद ने उत्तराखण्ड़ सचिवालय संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील लखेड़ा का सम्मान किया, सम्मान समारोह ऑफिसर ट्रांजिस्ट हॉस्टल रेस कोर्स में संपन्न हुआ, इस अवसर पर सुनील लखेड़ा ने कहा कि वह सचिवालय के साथ ही समस्त राज्य आंदोलनकारी की समस्याओं का समाधान का प्रयास करेंगे | इस अवसर पर भाजपा नेता रविंद्र जुगरान ने कहा कि आंदोलनकारी का सपना साकार करने के लिए जो भी सचिवालय संघ प्रयास करेगा उसमें वह बहुत जोर तरीके से साथ देंगे, इस पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अजय राणा जी ने श्री सुनील लखेड़ा का स्वागत करते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि आंदोलनकारी की समस्याओं का समाधान किया जाएगा | इस अवसर पर उत्तराखंड संयुक्त परिषद के संरक्षक नवनीत गोसांई व जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार ,गणेश डंगवाल, दिनेश जोशी, धर्मानंद भट्ट ,अमित डगवाल विपिन जोशी ,लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, जगदीश रतूड़ी ,प्रवीण गोसाई, अमित परमार , जितेन्द्र चौहान, आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती विपिन नेगी ,आनंद सिंह पुंडीर ,दीपक बरतवाल ,नरेंद्र सिंह नेगी, बालेश बवानियां,पारुल बिष्ट शांति प्रसाद बिजलवाण प्रसन्न लखेड़ा पंकज कौटियाल ज्योति बलूनी सतीश राणा कोटी गिरीश रतूड़ी व सचिवालय कर्मचारी बच्ची सिंह बिष्ट देवेंद्र रावत पुष्कर सिंह नेगी आदि सभी शामिल रहे |
“भूमि प्रबंधन के लिए नर्सरी प्रौद्योगिकी और कृषि वानिकी” पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
देहरादून, भावाअशिप वन अनुसंधान संस्थान द्वारा ‘कृषि उच्च शिक्षा परियोजना एवं संस्थागत विकास योजना’ के तहत चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर बावल के स्नातक छात्रों के लिये आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज समापन हो गया।
इसी माह 11 से 17 सितम्बर तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान की निदेशक डॉ. रेनू सिंह, आईएफएस द्वारा किया गया था। अपने उद्बोधन में उन्होंने कृषि वानिकी प्रजातियों की बेहतर गुणवत्ता वाली पौध उगाने और उनके प्रबंधन के लिए हाई-टेक नर्सरी के विकास के महत्व और आवश्यकता पर बात की। उन्होंने यह भी बताया कि भूमि प्रबंधन और आय बढ़ाकर आजीविका सुधार के लिए कृषि वानिकी बेहतर विकल्प है और कहा कि छात्र अपने आसपास के किसानों को प्रेरित करके कृषि वानिकी के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
दो पारी में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकनीकी सत्रों के दौरान विषय विशेषज्ञों ने कृषि वानिकी प्रजातियों की गुणवत्तापूर्ण पौध के उत्पादन के लिए हाई-टेक नर्सरी के विकास और उनकी प्रबंधन तकनीकों के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिए गये। इसके साथ ही मृदा सुधार के साथ भूमि प्रबंधन के लिए पारंपरिक से आधुनिक वैज्ञानिक कृषि वानिकी तक की यात्रा के साथ कृषि वानिकी की मूल अवधारणा और उत्पत्ति के बारे में भी बताया। विद्यार्थियों को एकीकृत कीट एवं रोग प्रबंधन पर भी जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्रों के लिए हरिद्वार के आसपास के कृषि वानिकी समृद्ध क्षेत्रों का एक क्षेत्रीय दौरा भी आयोजित किया गया, जहां उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र, धनौरी, हरिद्वार का भी दौरा किया और कृषि प्रबंधन पर अद्यतन जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान छात्रों के अनुभव साझा करने के लिए उनकी प्रतिक्रिया और विचार हेतु एक सत्र का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम के समापन सत्र में डॉ. अनिल मलिक, सहायक प्रोफेसर, कृषि विस्तार विभाग, सीसीएसएचएयू कृषि महाविद्यालय, बावल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।
प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान के विस्तार प्रभाग के वैज्ञानिक-एफ, डॉ. चरण सिंह के समग्र समन्वय के तहत आयोजित किया गया। टीम के अन्य सदस्यों में रामबीर सिंह, वैज्ञानिक-ई, श्विजय कुमार, सहायक वन संरक्षक, प्रीत पाल सिंह, वन रेंज अधिकारी और अन्य सदस्यों ने सुश्री ऋचा मिश्रा आईएफएस, प्रमुख विस्तार प्रभाग के कुशल मार्गदर्शन में सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।
राज्य आंदोलनकारियों की महा पंचायत, क्षैतिज आरक्षण की मांग को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन की तैयारी
देहरादून, क्षैतिज आरक्षण लागू न करने पर चिन्हीकरण राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति ने नाराजगी जताई है, आंदोलनकारियों ने महापंचायत कर सरकार के खिलाफ एकजुट होने का फैसला लिया है और 15 दिन के भीतर मांग पूरी न करने पर उन्होंने प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है |
कचहरी स्थित शहीद स्मारक में शुक्रवार को आंदोलनकारी संयुक्त समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों की एक बैठक आयोजित की |
जिसमें समिति के महामंत्री नवीन नैथानी ने आरोप लगाया कि सरकार आंदोलनकारियों का उत्पीड़न कर रही है | वहीं राज्य आंदोलनकारी जितेन्द्र चौहान ‘जित्ती’ ने कहा कि क्षैतिज आरक्षण सीधे लागू करने के बजाय प्रवर समिति को सौंप दिया है | बैठक में राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण, पैन्शन में बढ़ोतरी की भी मांग महा पंचायत में उठाई गयी | महापंचायत में निर्धारित तिथि तक मांग पूरी न होने पर 30 सितम्बर से आंदोलन करने का ऐलान किया |
इस अवसर पर जबरसिंह पावेल, शिव कुमार कटियार, नवनीत गुसांई, प्रेमसिंह नेगी, हरि प्रकाश शर्मा, क्रांति कुकरेती, अंबुज शर्मा, प्रभात डंडरियाल, जानकी प्रसाद, विमला रावत, एकादशी देवी, राकेश मोहन बछेती, प्रभा नैथानी, गीता नेगी समेत कई राज्य आंदोलनकारी लोग मौजूद रहे |
सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की बैठक : बुजुर्गों को आंदोलन के लिए विवश न करे सरकार : कृषाली
पेंशनर्स संगठन की बैठक में आंदोलन को अंतिम रूप देने पर विचार
टिहरी (नरेन्द्रनगर), सरकार व संबंधित विभाग बुजुर्ग पेंशनरों की समस्याओं को सुलझाने के बजाय उलझाने में ज्यादा दिलचस्पी दे रही है, यदि ऐसा ना होता तो छोटी-छोटी समस्याएं विगत वर्षों से आज भी लंबित न पड़ी होती।
यह बात सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली ने शाखा संगठनों की ताबड़तोड़ बैठकें लेते हुए नरेंद्रनगर, मुनीकीरेती-ढालवाला, ऋषिकेश ग्रामीण व ऋषिकेश नगर के शाखा संगठनों की बैठकों को संबोधित करते हुए कही।
प्रदेश अध्यक्ष कृषाली ने कहा कि गोल्डन कार्ड सहित अनेक तरह की समस्याओं को सुलझाने के बजाय उलझाया जा रहा है। जिससे सेवानिवृत्त बुजुर्गों में रोश व्याप्त है। लिहाजा मामले नहीं सुलटाये जाते तो आंदोलन ही विकल्प बचा है।
प्रदेश महासचिव गिरीश चंद्र भट्ट ने संगठन द्वारा सरकार व विभाग से की गई वार्ताओं, उपलब्धियों व समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारियां दी।
वहीं संघ के प्रदेश संरक्षक आर एस परिहार ने कहा कि अब तक हुई समस्याओं का निदान संगठन के बलबूते ही किया गया है।
शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश मंत्री वाचस्पति रयाल ने मांग करते हुए कहा कि चिकित्सा सम्बन्धी अंशदान के नाम पर की जा रही कटौतियों की लेखा-जोखा की स्लिप पेंशनरों को प्रति माह उपलब्ध कराई जानी चाहिए, उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 22 साल की उम्र में नौकरी पाने वाला, स्वस्थ रहते हुए, बगैर इलाज कराये व्यक्ति अचानक 90 साल की उम्र में परलोक सिधार जाता है व उसके बच्चे 2 जून की रोटी के लिए मोहताज हैं, ऐसे में क्या उस मृतक की अंशदान की कटौती जो सरकारी खाते में जमा है, क्या उसके बच्चों को नहीं दी जानी चाहिए । रयाल ने उक्त दोनों मांगों को मांग पत्र में शामिल करने की मांग करते हुए, सरकार से मनवाये जाने की मांग की।
बताते चलें कि संगठन की प्रमुख मांगों में जिला,ब्लाक व तहसील स्तर पर देहरादून जनपद की तरह गोल्डन कार्ड की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश भर के अन्य जनपदों में भी कैंप लगाए जाने, त्रुटि पूर्ण पेंशन निर्धारण को सही किए जाने, त्रुटि वस अधिक की गई कटौती को मय ब्याज वापस कराए जाने, गोल्डन कार्ड से वंचितों के कार्ड बनाए जाने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति का समय से भुगतान किए जाने, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व यूनानी विधि से इलाज कराने वालों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति अनुमन्य कराये जाने, चिकित्सा सुविधा में आ रही अड़चनों को व्यवहारिक बनाए जाने, सेवारतों के मुकाबले सेवानिवृत्तों की अंशदान कटौती 50% से कम किए जाने आदि मांगे शामिल हैं।
उक्त कई मांगों के लंबे समय से निस्तारण न होने पर सेवानिवृत्त बुजुर्गों में आक्रोश के साथ युवाओं जैसा जोश देखने को मिल रहा था। मांगों के ना माने जाने पर प्रदेश संगठन के पदाधिकारी प्रदेश भर के जिलों, तहसीलों और ब्लॉकों में जाकर संगठन की छोटी इकाइयों की बैठकें लेते आ रहे हैं।
बैठकों को संबोधित करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम शर्मा,प्रदेश प्रवक्ता जबर सिंह पंवार के अलावा
शाखा संगठन नरेंद्रनगर के अध्यक्ष प्रकाश कांत ध्यानी, सचिव रघुवीर सिंह भंडारी, डोईवाला शाखा अध्यक्ष धर्म सिंह कृषाली,मंत्री सोहन सिंह नेगी,ऋषिकेश ग्रामीण के कांता प्रसाद जोशी, मंत्री सबल सिंह राणा, ढालवाला मुनि की रीति के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान व मंत्री वीरेंद्र पोखरियाल आदि शामिल थे।
शाखा संगठनों ने प्रदेश पदाधिकारियों के शाखाओं में आगमन पर फूल मालाओं सहित उनका स्वागत किया गया।
संगठन की प्रदेश पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार लंबित प्रकरणों पर निस्तारण की कार्रवाई नहीं करती तो जल्द प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा।
बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष एम एस गुसाईं, कन्हैयालाल सेमवाल, राजेंद्र, लक्ष्मण नेगी, सुंदर सिंह रावत, प्रेम बहादुर थापा, सुंदरलाल बिजल्वाण,खुशीराम कुकरेती, शीला रतूड़ी ,राधा रानी, विजेंद्र सिंह रावत, भोला सिंह बिष्ट व देवेंद्र दत्त जोशी आदि बड़ी संख्या में संघनिष्ठ सदस्य मौजूद थे।
अति उत्साह पड़ा महंगा, भ्रमित विज्ञापन प्रकाशित कराने पर प्रव्या डेवलपर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज
देहरादून, राजधानी में एक प्रॉपर्टी डीलर ने अति उत्साह दिखाना पड़ा महंगा और हो गये विधिक कार्रवाई करने के निर्देश |
हुआ यूं इस प्राॕपर्टी डीलर ने एक विज्ञापन पर देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ एसएसपी देहरादून की फोटो भी प्रकाशित कर दी। फोटो में एसएसपी का पद भी महानिरीक्षक दिखाया गया। समाचार पत्रों में भ्रामक विज्ञापन छापने का पीआरओ शाखा(वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय) द्वारा संज्ञान लिया और एसएसपी ने प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने के निर्देश थाना नेहरू कॉलोनी को दे दिए।
प्रव्या डेवलपर्स के खिलाफ पुलिस की छवि धूमिल करने वालों पर कानूनी कार्यवाही के निर्देश :
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रविवार17 सितम्बर को समाचार पत्रों में भ्रामक विज्ञापन छापने का पीआरओ शाखा (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय) द्वारा संज्ञान लिया गया। अखबारों में अमित कुमार, प्रव्या डेवलपर्स द्वारा अपने व्यक्तिगत व व्यापारिक हितों के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के फोटो व उनके पद को बढ़ा चढ़ाकर आईजी लिखते हुए भ्रामक विज्ञापन राष्ट्रीय दैनिक अखबारों में प्रकाशित कराया गया। अखबार में भ्रामक प्रचार करना, अपने व्यक्तिगत व्यापारिक हित के लिए सरकारी अधिकारी की फोटो और गलत पद लिख कर पुलिस की छवि धूमिल करने वालों पर कानूनी कार्यवाही के लिए थाने को निर्देशित किया गया है
इस विज्ञापन में देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का फ़ोटो भी प्रकाशित कर शुभकामनाएं दी गई। एसएसपी ने इस संबंध में प्रव्या डेवलपर्स के प्रोपराइटर अमित पुत्र राम प्रकाश सिंह निवासी नेहरू कॉलोनी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। अखबार में भ्रामक प्रचार करना अपने व्यक्तिगत व्यापारिक हित के लिए सरकारी अधिकारी की फोटो और गलत पद लिख कर पुलिस की छवि धूमिल करना कानूनी रूप से अपराध है। बहरहाल इस मामले में नेहरू कॉलोनी पुलिस क्या कार्रवाई करती है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी भाजपा: चौहान
उत्तरकाशी । भाजपा की आईटी सोशल मीडिया कार्यशाला में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म की जानकारी दी।
रविवार को जिला मुख्यालय में आयोजित भाजपा के सोशल मीडिया कार्यशाला में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि सोशल मीडिया कितनी कारगर है और इसका कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री चौहान ने कहा सरकार की उपलब्धियों को बूथ स्तर तक पहुंचाने में सोशल मीडिया का बड़ा योगदान है। विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों का भरपूर उपयोग करते हुए और हर बूथ पर संगठनात्मक एवं प्रचारात्मक ग्रुप बनाकर सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाएं। मुख्य वक्ता श्री चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म की बड़ी भूमिका होगी। भाजपा न 2014 के चुनाव में सोशल मीडिया का पहली प्रयोग किया और बड़ी सफलता हासिल की। सोशल मीडिया का प्रारूप बदल रहा है, संचार का माध्यम बहुत तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अपनी योद्धा वाली पहचान के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने में सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करें।
कार्यशाला को ज़िलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने संबोधित करते हुए सभी पदाधिकारियों से अधिकाधिक संगठन की गतिविधियों एवं डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर सक्रिय रहने को कहा ।
कार्यशाला में प्रदेश सह सोशल मीडिया सयोजक कुलदीप रावत ने कार्यशाला की पीपीटी को प्रदर्शित करते हुए सोशल मीडिया के महत्व पर प्रकाश डाला
इस दौरान डुंडा ब्लॉक प्रमुख सैलेंद्र कोहली जी , प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा चंडी प्रसाद बेलवाल जी ,जिला सोशल मीडिया प्रभारी दिनेश बेलवाल जी , जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी विपिन जी , एवं भाजपा के सभी सोशल मीडिया समिति के सदस्य एवं सोशल मीडिया इंफ्लूवर्ष उपस्थित रहे।
अंकिता भंड़ारी हत्याकांड़ : सरकार को जगाने आगे आई पहाड़ी स्वाभिमान सेना, निकालेगी कैंडिल मार्च
‘पुलकित आर्य ने सिर्फ अंकिता को ही नहीं मारा बल्कि हमारे पूरे परिवार को मार दिया है, आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूटकर रोई अंकिता भंडारी की मां’
देहरादून, उत्तराखंड का चर्चित जधन्य अंकिता भंड़ारी हत्याकांड़ को सोमवार 18 सितम्बर को एक साल हो रहा है, लेकिन अभी तक राज्य में शासित भाजपा सरकार बेटी अंकिता को न्याय नहीं दिला पायी, अब फिर एक बार सरकार को जगाने के लिये आगे आई है पहाड़ी स्वाभिमान सेना और 18 सितंबर को अंकिता की प्रथम पुण्यतिथि राजधानी दून में कैंडल मार्च का आयोजन करेगी, जो परेड ग्राउंड से गांधी पार्क तक निकाला जाएगा। दून के रायपुर में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जिसमें जागो उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार व अंकिता भंडारी के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे आशुतोष नेगी, अंकित भंडारी की माताजी व पहाड़ी स्वाभिमान सेना के कई सैनिक मीडिया से रूबरू हुए।
प्रेस कांफ्रेंस में एडवोकेट आशुतोष नेगी ने कहा कि पूरे एक साल बीत जाने के बावजूद आज तक वह वीआईपी कौन था जिसके चलते अंकिता भंडारी की जान गई यह पता नहीं चल पाया है साथ ही उन्होंने सरकार पर इस मामले में असंवेदनशील होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि पीड़ित परिवार में एक परिजन को नौकरी दी जाएगी परंतु आज तक ऐसा नहीं हो पाया, पीड़ित परिवार के गांव में सड़क पहुंचाने का भी वादा किया गया था वो सड़क भी आज तक नहीं पहुंची | श्री आशुतोष नेगी ने ‘डोम’ श्रीकोट में नर्सिंग कॉलेज का नाम अंकिता भंडारी नर्सिंग कॉलेज रखे जाने की बात पर कहा कि सिर्फ घोषणा से काम नहीं चलेगा अगर सरकार वाकई ऐसा कर रही है तो उसका आधिकारिक जीओ जारी होना चाहिये।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अंकिता भंडारी की माताश्री ने भी मीडिया को संबोधित किया, हालांकि वह बहुत मुश्किल से दो चार शब्द ही कह पाई और व्यथित मन से वह आज एक साल बाद भी अपने आंसू नहीं रोक पा रही थीं, उन्होंने सरकार से पूछा कि एक साल बीतने को है और हम न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। सरकार जल्द न्याय क्यों नहीं दिलाती, साथ ही कहा कि पुलकित आर्य ने सिर्फ अंकिता को ही नहीं मारा बल्कि हमारे पूरे परिवार को मार दिया है। अंकिता के पिता व उसका भाई उसे न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं, परंतु न्याय नहीं मिल पा रहा है।
पत्रकार वार्ता में पहाड़ी स्वाभिमान सेना ने समस्त उत्तराखंड वासियों से अपील की है कि मानवता के नाते इस कैंडल मार्च में भारी तादाद में शामिल होकर अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने में सहयोग करें। कैंडल मार्च सोमवार 18 सितम्बर को परेड ग्राउंड से सायं पांच बजे से निकाला जायेगा | पत्रकार वार्ता में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुजाता पॉल सहित कई अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल रहे।
यूकॉस्ट में “विज्ञान एवं संस्कृति के क्षेत्र में महिला शक्ति” विषय के अंतर्गत एक लोकप्रिय व्याख्यान का आयोजन
देहरादून, आंचलिक विज्ञान केंद्र, यूकॉस्ट में “विज्ञान एवं संस्कृति के क्षेत्र में महिला शक्ति” विषय के अंतर्गत एक लोकप्रिय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसकी मुख्य वक्ता डॉ. राधिका रामचंद्रन, पूर्व निदेशक, अंतरिक्ष भौतिकी प्रयोगशाला, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, इसरो रही. माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आई.टी.आई.टी.आई संस्थान,झाझरा व यूकॉस्ट के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत में महान अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की प्रेरणादायक जीवन यात्रा पर एक लघु फिल्म के प्रदर्शन से हुई। स्वागत उद्बोधन में श्री तरूण विजय, पूर्व सांसद और अध्यक्ष, श्री नंदा राज जात पूर्व पीठिका समिति व संस्थापक आई.टी.आई.टी.आई ने कहा कि चंद्रयान की सफलता ने कई युवा प्रतिभाओं को विज्ञान क्षेत्र की ओर आकर्षित किया है, उनकी रूचि शोध, अनुसन्धान और वैज्ञानिक गतिविधियों में बढाई है। उन्होंने इसरो वैज्ञानिकों की सादगी, प्रतिबद्धता और समर्पण की सराहना की तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के बारे में बात की। पदम श्री डॉ. जी. माधवन नायर, पूर्व अध्यक्ष, इसरो ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से इसरो की वैज्ञानिक गतिविधियों से सबको अवगत कराया। सत्र की मुख्य वक्ता डॉ.राधिका रामचंद्रन ने इसरो वैज्ञानिक के रूप में अपनी यात्रा के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि चंद्रयान के तीनों मिशन में महिलाओं की भागीदारी सराहनीय रही है । उन्होंने इसरो के विभिन्न मिशन, चुनौतियों, उनके महत्व और भविष्य की प्रौद्योगिकियों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि हमें अंतःविषय अनुसंधान के अवसरों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और विफलता को सफलता की यात्रा के एक हिस्से के रूप में स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है और हमारा कर्तव्य है कि हम युवाओं को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विभिन्न चुनौतियों पर शोध करने के लिए प्रोत्साहित करे।
यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने यूकॉस्ट की विभिन्न विज्ञान लोकव्यापीकरण गतिविधियों और कार्यक्रमों से सबको अवगत कराया। उन्होंने विज्ञान जन-संवाद के महत्व और कार्य के प्रति प्रतिबद्धता के महत्त्व पर बात की । यह एक परस्पर संवादात्मक सत्र था जिसके बाद दो सत्र चर्चाओं के आयोजित किये गए , एक का विषय था विज्ञान के क्षेत्र में महिला शक्ति और दूसरी का विषय था संस्कृति के क्षेत्र में महिला शक्ति । विभिन्न संस्थानों से पैनलिस्ट डॉ. सीएम नौटियाल, डॉ. कालाचंद सेन, श्री जीएस रौतेला, डॉ. डीपी उनियाल, कंचन डोभाल, डॉ. हिना, डॉ. आशीष और शिवाली अग्रवाल आदि ने विज्ञान और संस्कृति के क्षेत्र में महिला की भागीदारी पर अपने विचार और अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. पीयूष जोशी, प्रभारी आर एस सी, और डॉ. रीमा पंत, शिक्षाविद और विज्ञान संचारक द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित संस्थानों आईआईआरएस, सीएसआईआर-आईआईपी, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, यूपीईएस, तुलास इंस्टीट्यूट, केवीआईएमए, आईटीआईटीआई आदि के शिक्षाविद्, वैज्ञानिक, शोधकर्ता, छात्र – छात्राएं और यूकॉस्ट के अधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में 300 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया ।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने किया ‘स्वच्छता लीग मैराथन’ का शुभारंभ
देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर परेड ग्राउण्ड, देहरादून में नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता लीग मैराथन’ का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने बाबा केदार, भगवान बदरीविशाल और मां गंगा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अब तक के 09 साल के कार्यकाल में देश ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। आज दुनिया में भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है। वैश्विक स्तर पर भारत की शाख बढ़ी है। 21 जून विश्व के अनेक देशों में योग दिवस मनाया जाता है। इसे वैश्विक स्तर पर ले जाने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 की देशभर में 200 से भी अधिक बैठकें देश के अनेक स्थानों पर हुई। जी-20 की तीन बैठकें आयोजित करने का अवसर उत्तराखण्ड को भी मिला। इस समिट में पूरी दुनिया ने भारत की संस्कृति और सामर्थ्य को देखा। वर्ष 2023 को वैश्विक स्तर पर मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने भारत के श्री अन्न को वैश्विक स्तर पर अलग पहचान दिलाने का कार्य किया है। आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देवभूमि उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। उन्होंने बाबा केदारनाथ की भूमि से कहा था कि इक्कीसवीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में केन्द्र सरकार से राज्य को हर क्षेत्र में पूरा सहयोग मिल रहा है। सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी का राज्य में तेजी से विस्तार हो रहा है। श्री नरेन्द्र मोदी जी के कालखण्ड में राज्य को डेढ़ लाख करोड़ से अधिक योजनाएं मिली हैं। पर्यटन, कृषि, बागवानी, शिक्षा, चिकित्सा, तकनीकि क्षेत्र सभी में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास, नगर आयुक्त मनुज गोयल, अनिल गोयल उपस्थित थे।
होटल द रिंक में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने हालात पर पाया काबू, सड़क पर दो वाहनों पर भी लगी आग
मसूरी,पर्वतों की रानी मसूरी शहर में कुलड़ी कैमल बैक में होटल द रिंक में भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और धुएं से इलाका पट गया। होटल द रिंक किसी जमाने में एशिया का सबसे बड़ा वुडन फ्लोर का स्केटिंग रिंक हुआ करता था, लेकिन आज रविवार सुबह 12 कमरों के इस खूबसूरत होटल की तस्वीर ही बदल गई। होलट में सुबह चार बजे आग लग गई। इस दौरान होटल का मालिक कमरे में सो रहा था। जैसे ही आग लगने का आभास हुआ वह खिड़की तोड़ कर बाहर निकला। सूचना पर फायर और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। आग की घटना से आसपास दहशत का माहौल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होटल में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा था। अंदर से सभी कर्मचारी सही सलामत निकल गए थे। आग से अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। उत्तराखंड फायर सर्विस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि आग नियंत्रण में है। स्थानीय लोगों के अनुसार, होटल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। वर्तमान में यहां पर 30 कमरों का होटल संचालित हो रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह करीब 5 बजे लोगों ने होटल से धुआं और आग की लपटों को देखा। आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
वहीं होटल के नीचे सड़क पर खड़े दो वाहन भी आग की चपेट में आ गए हैं। कैमल बैक में सड़क पर खड़े वाहनों के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर ले जाने में मुश्किल हुई। आग बुझाने के लिए स्थानीय लोग भी सहयोग किया। बताया जा रहा है कि होटल अधिकांश रूप से लकड़ी का बना था। होटल मालिक को खिड़की तोड़कर दमकल कर्मचारियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। फिलहाल दमकल विभाग आग पर काबू पाने पर लगा है |
2025 तक उत्तराखण्ड को ड्रग फ्री तथा 2024 तक क्षय रोग मुक्त प्रदेश बनाना हमारा संकल्प: मुख्यमंत्री
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को ड्रग फ्री तथा 2024 तक क्षय रोग मुक्त प्रदेश बनाना हमारा संकल्प है। उत्तराखण्ड देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो इस दिशा में भी हम निरंतर प्रयासरत है। अगले 05 सालों में प्रदेश की जी.एस.डी.पी. तथा निवेश को भी दुगना करने का हमारा संकल्प है। शनिवार को सुभाष रोड स्थित वेडिंग प्वाइंट में मुख्यमंत्री के जन्मदिवस को युवा संकल्प दिवस के रूप में आयोजित किया गया तथा बडी संख्या में आये जनप्रतिनिधियों, धर्माचार्यों एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा उनका अभिनंदन किया गया।
मुख्यमंत्री ने उनके जन्मदिवस को युवा संकल्प दिवस के रूप में आयोजित किये जाने तथा इस अवसर पर रक्तदान सहित जन सेवा से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन के प्रति सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी की शुभकामनाओं से उन्हें राज्य के विकास के लिये और मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ही पार्टी की सरकार को दुबारा न चुनने की परिपाटी को तोडने का महान कार्य हमारी महान जनता ने किया है।
मुख्यमंत्री ने सभी से पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के साथ प्रदेश के विकास में सहयोगी बनने की भी अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने रक्तदान को महादान बताते हुए सभी से इसमें सहयोग की अपेक्षा की उन्होंने कहा कि राज्य का डेंगू से मुक्त करने के लिये साफ-सफाई एवं जलभराव न होने देने के लिये भी जन सहयोग जरूरी है। सामूहिक प्रयासों से ही हम इस महामारी पर नियंत्रण पाने में सफल होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी मातृशक्ति का आशीर्वाद भी हमें सदैव मिला है। उनका आशीर्वाद हमें अपने दायित्वों के निर्वहन में दिन रात कार्य करने की प्रेरणा देता है।
मुख्यमंत्री ने जी-20 के सफल आयोजन के लिये प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनके नेतृत्व में जी-20 के आयोजन ने इतिहास बदलने का काम किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में दिल्ली में संपन्न हुये तीन दिवसीय जी-20 के सम्मेलन में भारत ने अपनी शक्ति और सामर्थ्य का परिचय संपूर्ण विश्व को कराया है। उन्होंने इसके लिये सभी से प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर बधाई देने की भी अपेक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के करटेन रेजर के मौके पर आईटीसी ने 5000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव उत्तराखंड सरकार को दिया है। महिन्द्रा हॉलीडेज एण्ड रिसोर्ट इण्डिया लिमिटेड के साथ 1000 करोड़ और ई-कुबेर के साथ 1600 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू किया गया। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। तथा पलायन रोकने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के साथ-साथ सुगम व्यवसायिक वातावरण तैयार करने के विजन के साथ हम कार्य कर रहे है। राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने के लिये विशेष नीतियां लागू करने के साथ ही आकर्षक वित्तीय प्रोत्साहन की व्यवस्था की गई है। इन नीतियों में प्रमुख रूप से पर्यटन नीति-2023, एमएसएमई नीति-2023, स्टार्टअप नीति-2023, लॉजिस्टिक्स नीति-2023, निजी औद्योगिक आस्थानों की स्थापना हेतु नीति-2023 शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में वर्तमान में लगभग 6000 एकड़ का लैण्ड बैंक विभिन्न सैक्टर के उद्योगों की स्थापना हेतु उपलब्ध है। जबकि 08 हजार हे. में अभी उद्योग स्थापित है। राज्य में जितने उद्योग स्थापित है इतने ही और लगे यह भी हमारा प्रयास है। इससे निवेश को दुगना करने में मदद मिलेगी। राज्य में रेल, रोड एवं एयर कनेक्टिविटी में लगातार सुधार हुआ है। देहरादून एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिये सीधी वायु सेवा उपलब्ध हो गई है। देहरादून एवं पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तार भी किया जा रहा है। रेलवे नेटवर्क के विकास एवं उन्नयन के तहत ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण का कार्य प्रगति पर है। राज्य में चार धाम यात्रा को सुगम बनाने के लिये ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सभी स्थलों पर नवाचार के माध्यम से सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। राज्य के सभी पौराणिक स्थलों के विकास का हमारा लक्ष्य ह। चार धाम आदि कैलाश की भांति कुमाऊं क्षेत्र के मंदिरों का मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के तहत सर्किट बनाया जा रहा है। इसमें राज्य में धार्मिक पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। शीघ्र ही केदारनाथ एवं हेमकुण्ड साहिब के लिए रोपवे का निर्माण हो जाएगा। हरिद्वार ऋषिकेश में गंगा कॉरीडोर का निर्माण के साथ हरकी पैड़ी की भांति महाभारत काल की परम्परानुसार यमुना की भी आरती हेतु कालसी के पास हरिपुर में घाट निर्माण का शिलान्यास किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता को शीघ्र लागू किया जायेगा। इसके लिए बनाई गई कमेटी का ड्राफ्ट अंतिम चरण में है। ड्राफ्ट के मिलने के बाद इसे राज्य में लागू किया जायेगा। उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य होगा, जहां पर समान नागरिक संहिता का कानून लागू होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ परीक्षाओं में नकल आदि के द्वारा काफी समय से अन्याय हो रहा था, विभिन्न माध्यमों से नकल होने की शिकायतों पर जांच की गई। इसमें दोषियों को जेल भेजा गया। अभ्यर्थियों की क्षमता के अनुरूप उनका चयन हो, परीक्षाओं में पूरी पारदर्शिता बनाने के लिए राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा राज्य 71 प्रतिशत वन भू-भाग वाला है। वन क्षेत्र के साथ अन्य सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया जा रहा है। 3200 हेक्टेयर वन भूमि पर से अतिक्रमण हटाये गये है। राज्य में भू-कानून के संबंध में भी कार्यवाही की जा रही है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री खजानदास, श्री विनोद चमोली, श्रीमती सविता कपूर, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।
दिल्ली के होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को तीन महिलाओं समेत छह लोगों की गिरफ्तारी के साथ पूर्वी दिल्ली के एक होटल में चल रहे वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली के साउथ गणेश नगर में आर.के. रेजीडेंसी (एक ओयो होटल) पर मंडावली थाने की एक टीम द्वारा छापेमारी की गई। ऑपरेशन में छह व्यक्तियों को वेश्यावृत्ति में लिप्त पाया गया।
आरोपियों की पहचान प्रदीप कुमार (46), जो एक एजेंट है और लक्ष्मी नगर का निवासी है; दीवान (29), होटल प्रबंधक; और कुणाल (27), गीता कॉलोनी का एक ग्राहक के रूप में हुई है। इनके अलावा तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अमृता गुगुलोथ ने कहा, आईटीपी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया था।जांच के दौरान, यह पता चला कि वही परिसर, यानी आरके रेजीडेंसी पूर्व में भी वेश्यावृत्ति में शामिल था। एमसीडी ने होटल को सील कर दिया गया था।
डीसीपी ने कहा, हाल ही में, इसे डी-सील कर दिया गया था, और उन्होंने वही अवैध गतिविधियां फिर से शुरू कर दीं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
भारतीय सेना का ऑपरेशन तेज, जंगल में छिपे आतंकियों पर ड्रोन और रॉकेट लॉन्चर से बमबारी, बारामूला में एक आतंकी ढेर
श्रीनगर , । अनंतनाग में तीन दिन पहले शहीद हुए तीन जवानों का बदला लेने के लिए भारतीय सेना का ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी है। कोकरनाग जंगल में छिपे आतंकियों पर हमले के लिए ड्रोन और रॉकेट लॉन्चर से बमबारी की जा रही है। सुरक्षाबलों ने 3 से 4 आतंकवादियों को घेर लिया है। तीन दिन पहले आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे जिसमें सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और जम्मू-कश्मीर पुलिस के ष्ठस्क्क हुमायूं भट शामिल थे।
उधर, बारामूला जिले के उरी में आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। ये मुठभेड़ हथलंगा इलाके में हो रही है। इस बात की जानकारी खुद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी है। सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पुलिस ने ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा, मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, अभी इस इलाके में और भी आतंकवादियों के छिपे होने की खबर है। चारों तरफ से सेना और पुलिस के जवान घेर चुके हैं। साझा ऑपरेशन चला कर इन्हें खत्म करने की कोशिश में लगे हुए हैं।