Tuesday, May 20, 2025
Home Blog Page 466

पुलिस की गिरफ्त में नटवरलाल : आदमी एक आधार कार्ड 10, पैन कार्ड 03 और 4 ड्राइविंग लाइसेंस

0

देहरादून, उत्तराखंड़ पुलिस ने एक ऐसे नटवर लाल को दबोचा है जिसके पास से चोरी की गाड़ियों के साथ-साथ एक ही नाम के कई आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी मिले हैं। वाहन चैंकिग के दौरान यह नटवर लाल पुलिस के शिकंजे में आया, मिली जानकारी के मुताबिक डोईवाला पुलिस की ओर से थाना क्षेत्र में वाहन चैंकिग के दौरान एक बुलैट मोटर साईकिल, जिसकी आगे की नम्बर प्लेट टूटी हुई थी, को संदिग्ध प्रतीत होने पर चैकिंग हेतु रोककर वाहन चालक से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा अपना नाम आदित्य जोशी पुत्र शिवदत्त जोशी निवासी अठूरवाला जॉलीग्रांट डोईवाला बताया गया।
उक्त मोटरसाइकिल रॉयल इनफील्ड 350 क्लासिक की पंजीकरण संख्या को आनलाइन चैक करने पर वाहन के इंजन व चेसिस संख्या में भिन्नता मिली, जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर चालक द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा मोबाइल एप से एक वाहन बुलेट का नंबर यू0के0-07-एफडी-8971 की जानकारी कर उक्त नंबर की नम्बर प्लेट बनाकर अपनी मोटर साईकल पर लगायी गयी है।
इसके बाद उक्त व्यक्ति के गलत कार्यों में संलिप्त होने की आशंका के दृष्टिगत उसे चौकी लाकर उससे सख्ती से पूछताछ की गयी तो उक्त व्यक्ति ने बताया कि मेरा असली नाम ललित दुग्ताल पुत्र स्व भगत सिंह निवासी धारचूला पिथौरागढ़ है तथा अधिकांश लोग मुझे आदित्य के नाम से भी जानते है। पुलिस के अनुसार उसने बताया मेरे द्वारा फर्जी आईडी बनाकर अलग-अलग बैंकों से लोन प्राप्त कर मोटरसाइकिल, स्कूटी व कई महंगे मोबाइल खरीदे गये हैं, जिन्हें मैं बाद में सस्ते दामो पर दूसरे व्यक्तियों को बेच देता हूँ तथा आज भी मैं यह मोटर साइकिल किसी अन्य व्यक्ति को बेचने जा रहा था।
बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध में जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह मोटर साइकिल भी मेरे द्वारा रक्षित द्विवेदी पुत्र श्री गणेश चंद्र द्विवेदी निवासी बामनगांव तहसील मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़ के नाम से फर्जी आईडी बनाकर बैंक से लोन निकाल कर ली गई है।
मेरे द्वारा पूर्व में भी फर्जी आई0डी0 पर टिहरी गढ़वाल तथा देहरादून से कई वाहन (कार व मोटरसाइकिल) तथा मोबाइल फोन फाइनेंस कराये गये थे, जिन्हें मैने अन्य लोगों को सस्ते में बेच दिया था।
अभियुक्त के पास से बरामद बैग की तलाशी लेने पर उसमें से एक एप्पल फोन एक हार्ड डिस्क, भिन्न भिन्न नामों से विभिन्न आईडी जिन पर अधिकांश आईडी पर अभियुक्त की एक ही फोटो लगी हुई थी, बरामद की गयी।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा जनपद टिहरी गढवाल व देहरादून से फर्जी पासपोर्ट, असम से फर्जी पैन कार्ड बनवाना तथा गोवा में फर्जी तरीके से किसी अन्य नाम से होटल मैनेजमेन्ट का कोर्स किया जाना प्रकाश में आया।
इसके अतिरिक्त अभियुक्त द्वारा बैंक से फर्जी लोन प्राप्त कर कुल 08 वाहनो को अलग-अलग नाम से फाइनेंस करवाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस द्वारा फर्जी आईडी पर फाइनेंस करायी गयी (1) आई-20 कार यूके-09- बी-8691 (2) बुलेट मोटरसाइकिल 350 क्लासिक रंग काला यूके-14-जी-8367 (3) मोटरसाइकिल आर-15 यामाहा यूके-14-एच-0598(4) बुलेट मोटर साईकिल यूके-07-एफडी-8971 को बरामद किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :
ललित दुग्ताल उर्फ आदित्य पुत्र स्व0 भगत सिह निवासी- ग्राम निगाल पानी दुग्तु थाना व तहसील धारचूला जिला पिथौरागढ उम्र – 29 वर्ष हाल पता- शहीद द्वार अठूरवाला जौलीग्रान्ट डोईवाला देहरादून, वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध जनपद टिहरी गढ़वाल में भी धोखाधडी के अभियोग पंजीकृत है, जिसमें टिहरी पुलिस द्वारा अभियुक्त पर 5000/-रू0 का ईनाम घोषित किया गया है।

बरामद वाहन :
(1) आई-20 कार: यूके-09-बी-8691
(2) बुलेट मोटरसाइकिल 350 क्लासिक रंग काला यूके-14-जी-8367
(3) मोटरसाइकिल आर-15 यामाहा यूके-14-एच-0598
(4) बुलेट मोटर साईकिल यूके-07-एफडी-8971

बरामदगी फर्जी अभिलेख :
आधार कार्ड- 10 ( आदित्य सिंह, आदित्य उपाध्याय, यशवंत सिंह, ललित जोशी, रक्षित द्विवेदी के नाम के ) तीन पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, चार ड्राईविंग लाइसेन्स
दो एटीएम कार्ड और चार मार्कशीट

पुलिस टीम :
देवेन्द्र चौहान, प्रभारी निरीक्षक डोईवाला, व0उ0नि0 राकेश शाह, उ0नि0 सुमित चौधरी, कांस्टेबल सुनित कुमार, सचिन राणा एवं मनोज (SOG देहात)

 

प्रदेश डेंगू की चपेट, कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर जारी किया पोस्टर

देहरादून, राज्य में डेंगू के बढ़ते प्रकोप से सरकारी अस्पतालों के साथ साथ निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, हालत यह है कि स्‍वास्‍थ्‍य सचिव को भी अस्पतालों में समुचित स्‍वास्‍थ्‍य व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को डांट लगानी पड़ी, राज्य में लोगों की जिंदगी छीन रही, डेंगू महामारी को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि जिस समय प्रदेश को मुख्यमंत्री की जरूरत है उस समय ही मुख्यमंत्री अपने प्रदेश से “लापता” हैं।
कांग्रेस ने राजधानी में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर “दून का गुनहगार कौन ?” अभियान के तहत किए गए सर्वे का डाटा मीडिया के साथ साझा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली के तरह लगने वालों फेरों को लेकर “सीएम धामी लापता पोस्टर” भी जारी किया है। उत्तराखंड इन दिनों डेंगू के डंक से बेहाल और राज्य के लगभग सभी जिलों में डेंगू नामक महामारी फैल चुकी है। प्रदेश की राजधानी देहरादून सहित हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंहनगर, चमोली जिले पहले से ही डेंगू के प्रकोप से जूझ रहे हैं । अब अल्मोड़ा, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जैसे पर्वतीय जिले में भी डेंगू ने दस्तक दे दी है। स्थिति यह है कि अभी तक 1300 से अधिक डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार 14 मरीजों की मौत हो चुकी है। राजधानी दून में डेंगू के कहर का आलम यह है कि यहां प्रतिदिन 50 से अधिक डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि पूरा प्रदेश जहां एक ओर डेंगू महामारी से जूझ रहा है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश को रामभरोसे छोड़कर देश की राजधानी दिल्ली के चक्कर लगाने में मशगूल हैं। ऐसे में कांग्रेस ने राज्य सरकार को डेंगू मामले पर घेरना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस का आरोप है कि एक तरफ तो राज्य में डेंगू से लोग बेहाल है, ऐसे में लोगों को राहत देने वाला उनका जनप्रतिनिधि पूरे ही परिदृश्य से गायब हैं। जिससे साफ है कि धामी सरकार डेंगू के मामलों को लेकर सजग नहीं हैं। लोग महामारी से मर रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री को किसी न किसी बहाने से दिल्ली की परिक्रमा से फुर्सत नहीं है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि “प्रदेश में डेंगू जैसे कईं गंभीर मुद्दे चल रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री धामी इस पर कोई भी उचित कदम नहीं उठा रहे हैं। जिसे देखकर लग रहा है जैसे प्रदेश के सीएम लापता हो गए हैं। कांग्रेस ने कहा सीएम धामी का ध्यान चुनावी रैलियों और दिल्ली भ्रमण पर है। जिसके कारण वे राज्य पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रदेश सरकार को चुभने वाला पोस्टर भी जारी किया गया है। जिसकी लोगों के भी खूब चर्चा हो रही |

 

ढोलीगांव में मुख्यमंत्री का मनाया जन्मदिन, पौधरोपण कर की दीर्घायु की कामना

‘सीएम के जन्मदिन के अवसर पर ग्राम वासियों ने किया पौधारोपण मुख्यमंत्री के लंबी उम्र की कामना’

(चन्दन सिंह बिष्ट)

ढोलीगांव :ओखलकांडा, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढोलीगांव ओखलकांडा में मंडल उपाध्यक्ष किसान मोर्चा ओखलकांडा ने स्थानीय लोगों के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधरोपण अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न प्रजाति के पौधे औषधीय, फलदार पौधे रोपे गए। मंडल उपाध्यक्ष मदन जोशी ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को 2025 तक हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने की दिशा में युवा सीएम धामी दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य को उस दिशा में अग्रसर करने के लिए भी बधाई दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर मंडल उपाध्यक्ष किसान मोर्चा ओखलकांडा मदन जोशी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधरोपण अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न प्रजाति के पौधे औषधीय फलदार पौधे रोपे गए। साथ ही से मुख्यमंत्री धामी के दीघार्यु होने की कामना भी की। राज्य को सही दिशा में अग्रसर करने के लिए भी बधाई दी।

पौधों के संरक्षण का लिया संकल्प :

भास्करानन्द पाण्डेय एवं कौस्तुभान्द पाण्डेय एवं भानुप्रताप पांडे व कमल जोशी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्म दिवस पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी संपूर्ण सुरक्षा तब तक करनी चाहिए जब तक वह एक वृक्ष के रूप में छायादार और फलदार हो जाए। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर लगाए गए पौधों के संरक्षण करने का संकल्प लिया गया।

चंबा मसूरी मार्ग पर कार और मैक्स वाहन में हुई भिड़ंत, दुर्घटना में 1व्यक्ति की मौत पांच घायल

0

नई टिहरी,चंबा मसूरी सड़क मार्ग पर जड़ीपानी के पास कार और मैक्स वाहन के आपसी भिड़ंत में कार अनियत्रिंत होकर खाई जा गिरी। जिससे कार चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस,एसडीआरएफ और ग्रामीणों ने घायलों को खाई से निकालकर चंबा पीएचसी में भिजवाया। उपचार के बाद पांच घायलों को ऋषिकेश एम्स अस्पताल रेफर किया गया है।
थानाध्यक्ष चंबा एलएस बुटोला ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे चंबा मसूरी हाईवे पर जड़ीपानी के पास एक कार और मैक्स वाहन की आपसी टक्कर में कार अनियत्रिंत होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार चालक तुषार पांडे (29) निवासी पालम दिल्ली की मौके पर मौत हो गई। जबकि बृज किशोर (32)पुत्र कप्तान सिंह निवासी महिपालपुर दिल्ली, बंटी (28) पुत्र अनिल मिश्रा निवासी बदरपुर दिल्ली, विकास बिष्ट (28) आनंद सिंह निवासी राजनगर गाजियाबाद यूपी तथा मैक्स वाहन चालक किशोरी लाल (42) पुत्र ज्योति मिस्त्री तथा लक्ष्मी देवी (36) पत्नी किशोरी लाल निवासी कुडियाल गाँव, नागदेव पथल्ड टिहरी दुर्घटना में घायल हो गये, दुर्घटना की सूचना पर पुलिस, एसडीआर की टीम ने ग्रामीणों की मद्द से घायलों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस सेवा से प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में भिजवाया, प्राथामिक उपचार के बाद पांचों गंभीर घायलों को ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है। बताया मृतक व्यक्ति का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल बौराड़ी भेजा दिया गया है। परिजनों को घटना की सूचना दी गई है, पुलिस टीम दुर्घटना के कारणों के जांच में जुट गई है।

आईबीआर दीक्षांत समारोह में रिकॉर्ड धारक सम्मानित

0

फरीदाबाद। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (आईबीआर) ने फरीदाबाद स्थित अपने कार्यालय परिसर में आयोजित प्रथम भव्य दीक्षांत समारोह में 11 असाधारण सितारों को सम्मानित किया। प्रतिभागियों को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की प्रबंध संपादक, श्रीमती नीरजा रॉय चौधरी द्वारा अचीवर्स किट प्रदान की गईं। आईबीआर के इन मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, विशेष फोटोशूट हुआ और वे मीडिया से रूबरू हुए। साथ ही उन्हें अपनी प्रतिभा का लाइव प्रदर्शन करने का अवसर भी दिया गया। आईबीआर के मुख्य संपादक, डॉ बिस्वरूप रॉय चौधरी ने रिकॉर्ड धारकों की सराहना की। अगला कॉन्वोकेशन एट आईबीआर ऑफिस 14 अक्टूबर, 2023 को होगा।

कॉन्वोकेशन में सम्मानित आईबीआर सितारों में सुश्री विजाता (गुरुग्राम), डॉ रंजीत दास (हाओरा, राजस्थान), राजेश कुमार (दिल्ली), डॉ नितिन तुपे (पुणे), आरव समीर साल्वे (मुंबई), डिम्पल रॉय (नलबाड़ी, असम), जीके दिनेश कुमार गौरी (धर्मपुरी, तमिलनाडु), कार्थि राधाकृष्णन (पुदुकोट्टई, तमिलनाडु), जुल्फिना अली (कोलकाता), काशीनाथ एस (कोझिकोड, केरल), और सानिध्य शर्मा (गुरुग्राम) शामिल थे।

विजाता ने 2 मिनट 30 सेकंड तक पद्म बकासन योग मुद्रा में रहने का रिकॉर्ड बनाया। डॉ रंजीत दासने तीन बैचलर्स डिग्री, बीएड, 13 मास्टर्स डिग्री, एमफिल व पीएचडी सहित 23 डिग्रियां प्राप्त करने का रिकॉर्ड बनाया। साथ ही, 71 माध्यमों का उपयोग करके गणेशजी की 719 पेंटिंग बनाने का रिकॉर्ड राजेश कुमार ने बनाया। फर्स्ट स्टेप टु करियर के संस्थापक डॉ. नितिन तुपे को करियर सिम्युलेटर सिस्टम विकसित करने के लिए सराहा गया। प्रोफेशनल एसोसिएशन ऑफ डाइविंग इंस्ट्रक्टर्स द्वारा जूनियर ओपन वॉटर स्कूबा डाइवर के रूप में सर्टिफाइड होने पर 10-वर्षीय आरव समीर साल्वे को सराहा गया। डिंपल रॉय को नोशन प्रेस द्वारा प्रकाशित ‘बियॉन्ड यू’ लिखने के लिए सराहा गया।

24 घंटे में दक्षिण अफ्रीका में कार से सबसे अधिक दूरी तय करने का रिकॉर्ड जीके दिनेश कुमार ने बनाया। उन्होंने 18 अगस्त को एग्गेनीज़ से शुरुआत की और 2154 किमी दूरी तय करके अगले दिन अल्बर्टिनिया जा पहुंचे। नानमाधी फिल्म हाउस प्रा लि को कार्थि राधाकृष्णन द्वारा निर्देशित आगासाथिन उथारावु फिल्म के लिए सराहा गया। उधर, जुल्फिना अली (11) को 34 कविताओं की किताब लिखने के लिए सराहा गया। काशीनाथ एस को 5 साल की उम्र में ढेर सारी बातें याद रखने के लिए सराहा गया। 25 संगीत वाद्ययंत्र बजाने का रिकॉर्ड 15 साल के सानिध्य शर्मा ने बनाया।

बदहाल सड़क, बिजली एवं पानी की गम्भीर समस्या को लेकर सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेसी मैदान में उतरे

0

‘विधायक सुमित हृदयेश सहित अन्य कांग्रेसियों ने हल्द्वानी एसडीएम को सौंपा ज्ञापन’

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी (नैनीताल), हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश की नेतृत्व में कांग्रेसियों ने आज सड़कों की हालत और बिजली प्रदेश की गिरती हालत के चलते रोज व्यक्त करते हुए एसडीएम परितोष वर्मा को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री के नाम सौपे पर इस ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में बिजली की कटौती से उद्योग और आम जनमानस त्रस्त है इसके अलावा प्रदेश में सड़कों की हालत ऐसी है कि गढ्डों और सड़कों में कोई अंतर नहीं दिखाई दे रहा है हल्द्वानी में सड़कों की हालत खराब होने के चलते कई लोग असमय ही मौत के मुंह में चले गए हैं जिसकी वजह से लोगों में काफी रोष व्याप्त है ।
कराना है कि ऊर्जा प्रदेश उत्तराखण्ड में विद्युत कटौती से आम जनमानस अत्यन्त त्रस्त है। ऊर्जा प्रदेश होते हुये भी प्रदेशवासियों को क्यों बिजली संकट से गुजरना पड़ रहा है, इस सकट के लिये राज्य सरकार जिम्मेदार है। बिजली बिना जीवन यापन करना आम जनमानस के लिये काफी मुश्किल हो गया है। प्रदेश की जनता गर्मी से पहले ही बेहाल है उस पर विद्युत कटौती से पीने के पानी की किल्लत से आमजन का जीवन दुभर हो गया है। महोदय उत्तराखण्ड देवभूमि है और देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का हर वर्ष उत्तराखण्ड आगमन होता है। खराब सड़कों के कारण उत्तराखण्ड के पर्यटन व्यवसाय को काफी नुकसान हो रहा है, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हो रही है।
सड़कों का इतना बुरा हाल है कि पता ही नहीं चलता कि सड़क पर गढ़ढा है या गढ्ढे पर सड़क खस्ताहाल सड़कों के कारण कई परिवारों ने अपनों को असमय खोया है। इन असमय मौतों की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है।

वही कांग्रेसियों ने अपने ज्ञापन में कहा है कि उत्तराखण्ड के आम जनमानस की मूलभूत समस्याओं (बिजली, पानी और सड़क) पर अविलम्ब संज्ञान लेकर समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही तुरन्त सुनिश्चित करें। अन्यथा कांग्रेस आम जनमानस को साथ लेकर प्रदेशभर में आन्दोलन करने को बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तराखण्ड सरकार की होगी। इस मौके पर एड0 गोबिन्द सिंह बिष्ट अध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेटी सुमित हृदयेश विधायक हल्द्वानी संजीव आर्या पूर्व विधायक नैनीताल
राहुल छिम्वाल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल सहित कई कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

श्रीदेव सुमन विवि ने शुरू की मुफ्त कोचिंग : राज्य के 39 होनहार छात्रों को मिलेगा मौका

0

देहरादून, राज्य के 39 होनहार छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया श्रीदेव सुमन विवि ने शुरू कर दी है। इसमें चयन के लिए आठ अक्तूबर को चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। विवि प्रशासन की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, कोचिंग के लिए अनुभवी प्राध्यापकों का मार्गदर्शन मिलेगा। मानक पाठ्य सामग्री, प्रतियोगितात्मक वातावरण, वरिष्ठ नौकरशाहों के व्याख्यान, स्मार्ट कक्षाएं होंगी।
छात्राओं को कोचिंग में वरीयता दी जाएगी। श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश परिसर की वेबसाइट https://sdsuvrishikesh.ac.in/ पर आवेदन का लिंक दिया गया है, जिसके लिए 150 रुपये शुल्क देना होगा। स्नातक पास या अंतिम वर्ष के छात्र 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सीएम धामी को जन्म दिवस पर प्रदेशभर से आये लोगों ने दी शुभकामनाएं

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के अवसर पर आज उन्हें मुख्यमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में प्रदेशभर से आये लोगों ने शुभकामनाएं दी। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर लोगों द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कई स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस को आज प्रदेशभर में युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। सुबह से ही मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के अलावा जहां-जहां पर मुख्यमंत्री इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में पहुँचे वहां लोग उन्हें शुभकामनाएं देते नजर आए। मुख्यमंत्री ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जन्मदिन के मौके पर लोगों का इतना प्यार पाकर वे अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने उनके जन्मदिवस पर शुभकामना प्रेषित करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश उनके जन्म दिवस पर प्रदेशवासियों ने जो आशीर्वाद दिया है, उसके लिए वे प्रदेश की जनता के आभारी है।मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर जन सेवा के लिए लोगों द्वारा किये गये कार्यों के लिए भी उन्होंने आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर #Yuvasankalpdiwas, X पर नंबर 1 पर ट्रेंड करता रहा। सोशल मीडिया साइट पर भी मुख्यमंत्री धामी की लोकप्रियता जमकर देखने को मिली। इस दौरान #Yuvasankalpdiwas के साथ तमाम लोगों ने X पर उन्हें शुभकामनाएं दी जिसके फलस्वरूप यह हैशटैग नंबर 1 पर ट्रेंड करता रहा।

सीएम धामी के जन्मदिवस पर स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन ने रवाना की निशुल्क मेडिकल जांच वैन

0

देहरादून, सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन ने प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर 3 दिवसीय निःशुल्क डेंगू, यूरिक एसिड और मधुमेह जांच शिविर का शुभारंभ किया, सोमवार 18 सितम्बर तक चलने वाले इस तीन दिवसीय मोबाइल जांच शिविर वैन को बिंदाल पुल स्थित शनि देव मंदिर से पुनीत मित्तल, कैलाश पंत, सचिन गुप्ता, प्रमोद थापा आदि ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया | स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन के माध्यम से चलायी जा रही इस मुहिम के तहत यह मेडिकल जांच वैन जनपद की मलिन बस्तियों लोगों का निशुल्क खून की जांच करेगी। इसके साथ ही विभिन्न बीमारियों की दवा भी वितरित करेगी | संस्था अध्यक्ष आयुष खोलिया ने बताया कि इससे पहले भी स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन कई बार निशुल्क जांच शिविर आयोजित कर चुकी है | आज संस्था द्वारा लगाये गये शिविर में 300 से अधिक मरीजों की जांच की गयी । इस दौरान संस्था ने लोगों को फल भी वितरित किये |May be an image of 5 people and text
संस्था संरक्षक सचिन गुप्ता ने बताया कि डेंगू की महामारी को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन के अवसर पर इस शिविर से गरीब तबके के लोगों तक निःशुल्क जांच का लाभ पहुँचा कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया है, जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है।
संस्था को इस कार्य में वृंदा डायग्नोस्टिक्स के सदस्य मोहसीन, अश्विनी, राहुल द्वारा फेलबोटोमिस्ट और डायग्नोस्टिक्स की मोबाइल वैन के माध्यम से इस शिविर को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है।May be an image of 5 people and text

प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना कविता द्विबेदी ने देहरादून के दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

0

देहरादून: स्पिक मैके के तत्वावधान में प्रशंसित कलाकार कविता द्विबेदी द्वारा शानदार ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम आज बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग और आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी में हुआ। कविता के साथ मर्दला पर प्रशांत कुमार मंगराज, वोकल पर सुरेश कुमार सेठी और वायलिन पर गोपीनाथ स्वाइन उपस्थित रहे। कविता ने उड़ीसा के मनमोहक ओडिसी नृत्य रूप में अपने पारंपरिक और अभिनव दृष्टिकोण से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अपने सर्किट के दौरान, कविता द्विबेदी ने 15 सितंबर को गुरु नानक फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल, मसूरी और मसूरी इंटरनेशनल स्कूल में भी प्रदर्शन किया। कविता का प्रदर्शन आध्यात्मिक स्वर स्थापित करते हुए दिव्य आह्वान, ‘शिव वंदना ओम नमः शिवाय’ के साथ शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने ‘बात्ती’ के साथ ओडिसी नृत्य की जटिल शुद्ध तकनीकों का प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने कोणार्क के मंदिर की मूर्तियों को उभारा और चौका और त्रिभंगी जैसी ओडिसी की बुनियादी मुद्राओं को समझाया। उन्होंने ‘वात्सलय रस’ के माध्यम से अपने बच्चे के प्रति मां के असीम प्यार और स्नेह को चित्रित किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक भावपूर्ण ओडिया गीत, ‘कहीं गले मुरली फूंका’ प्रस्तुत किया, जिसमें ‘दही माखन चोरी’ और ‘वस्त्र चोरी’ सहित भगवान कृष्ण की दिव्य लीलाओं का स्पष्ट वर्णन किया गया।

उनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति से बच्चों ने न केवल भावनाओं को महसूस किया बल्कि गीतों के सार को भी समझा।

अपने प्रदर्शन के दौरान, उन्होंने ओडिसी नृत्य की शुद्ध तकनीक का प्रदर्शन करते हुए, एकताली की लयबद्ध थाप के साथ राग शंकरभरण पर आधारित ‘पल्लवी’ भी प्रस्तुत किया। उन्होंने अपना प्रदर्शन हिंदी गीत ‘कहीं कैसे सखी मोहे लाज लागे’ को खूबसूरती से प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा, “मैं इस अनुभव से बहुत प्रभावित हुई हूं और कलाकारों को उनकी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने में उनके अमूल्य काम के लिए मैं स्पिक मैके को दिल से धन्यवाद देती हूं। बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ लर्निंग में मेरा प्रदर्शन एक भावनात्मक अनुभव रहा, और इन प्रतिभाशाली बच्चों ने मुझे उतना सिखाया है जितना मुझे आशा है कि मैंने अपनी बातचीत के माध्यम से उन्हें प्रेरित किया है।”

ओडिसी नृत्य की दुनिया में एक प्रसिद्ध नाम कविता द्विबेदी ने अपने समर्पण और कलात्मकता के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हासिल की है। उन्होंने अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले अभिनय से दुनिया भर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। उनके अंतर्राष्ट्रीय दौरों में उल्लेखनीय था 1997 में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) प्रायोजित प्रदर्शन दौरा, जो उन्हें डेनमार्क, यू.के., इटली, स्वीडन, फिनलैंड और आयरलैंड जैसे देशों में ले गया। उनकी असाधारण प्रतिभा ने उन्हें प्रतिष्ठित पुरस्कार और मान्यताएँ अर्जित की हैं, जिनमें संस्कृति विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार से जूनियर फ़ेलोशिप और राष्ट्रीय छात्रवृत्ति, सिंगार मणि पुरस्कार 1992, सनातन नृत्य पुरस्कार 1994 और कई अन्य शामिल हैं।

उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए, छात्रों में से एक ने कहा, “कविता द्विबेदी का प्रदर्शन बेहद मंत्रमुग्ध कर देने वाला था।। उनकी ओडिसी नृत्य की ग्रेस और माहिरी ने मुझे विचारमग्न कर दिया। “

रूद्रप्रयाग-चोपता-पोखरी मोटर मार्ग पांचवे दिन भी बंद, कई गांव के ग्रामीण हुये परेशान

0

रूद्रप्रयाग, जनपद में हो रही बारिश के चलते चोपता-पोखरी मोटर मार्ग पर पांचवें दिन भी यातायात बाधित रहा। लोक निर्माण विभाग द्वारा यातायात बहाल करने के प्रयास तो किये जा रहे हैं मगर मलबे के साथ भारी बोल्डरों के जेसीबी मशीन में गिरने का भय होने से मलबा व बडे़ बोल्डरों को हटाने में बाधा पहुंच रही है साथ ही कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से पत्थरों की अवैध सप्लाई करने से भी यातायात सुचारू करने में बाधा पहुंच रही है। बता दें कि विगत पांच दिन पूर्व रविवार को तल्ला नागपुर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने से लोक निर्माण विभाग के रुद्रप्रयाग-चोपता-पोखरी मोटर मार्ग पर बजूण बैण्ड के निकट भारी मलबा तथा बोल्डरों के आने से यातायात बाधित हो गया था। मोटर मार्ग पर यातायात बाधित होने से खडपतियाखाल, घिमतोली व दशज्यूला क्षेत्र के दर्जनों गांवों के कई सैकड़ों ग्रामीणों को पैदल चलकर चोपता सम्पर्क करना पड़ रहा है। मोटर मार्ग पर यातायात बाधित होने से कार्तिक स्वामी तीर्थ सहित तल्ला नागपुर क्षेत्र का तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हो गया है तथा पोखरी व हापला घाटी के दर्जनों मालवाहक वाहन बजूण बैण्ड में फसे हुए हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा मोटर मार्ग से मलबा हटाने के प्रयास तो किये जा रहे मगर मलबे के साथ भारी बोल्डरों के गिरने से यातायात बहाल करने में बाधा पहुंच रही है साथ ही कुछ लोगों द्वारा मलबे में आये भारी बोल्डरों की अवैध रूप से सप्लाई करने के कारण भी मलबा व बोल्डरों को हटाने में बाधा पहुंच रही है।
पूर्व प्रधान महेन्द्र नेगी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा लगातार यातायात बहाल के प्रयास तो किये जा रहे हैं मगर कुछ लोगों द्वारा मलबे के साथ आये भारी बोल्डरों से निकलने वाले पत्थरों की अवैध सप्लाई करने से यातायात बहाल करने में बाधा पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते मोटर मार्ग पर यातायात बहाल नहीं किया गया तो क्षेत्र का तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित होने के साथ कई क्षेत्रों में खाद्यान्न व रसोई गैस का संकट गहरा सकता है। वहीं दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग रूद्रप्रयाग के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि मलबे के साथ भारी बोल्डरों के आने से मलबा हटाने में भारी परेशानी हो रही है तथा विभाग द्वारा शीध्र यातायात बहाल करने के प्रयास लगातार किये जा रहे है।

 

 

अब यातायात में योजित होमगार्ड्स भी पहनेंगे खाकी एफएस कैप

देहरादून, उत्तराखंड़ शासन द्वारा होमगार्ड स्वयंसेवकों के लिए खाकी बैरेट कैप के स्थान पर एफएस( फील्ड सर्विस) कैप धारण किए जाने हेतु पूर्व में शासनादेश जारी किया गया था। होमगार्ड विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के जनपदीय भ्रमण, निरीक्षण एवं सैनिक सम्मेलनों के दौरान यह संज्ञान में आया कि खाकी एफ एस कैप लागू होने के उपरांत भी कतिपय होमगार्ड्स खाकी बैरेट कैप धारण कर रहे हैं एवं मुख्यालय द्वारा दिए गए एफ एस कैप के स्थान पर स्थानीय बाजार से क्रय की गई एफ एस कैप धारण कर रहे हैं। जिससे सभी होमगार्ड स्वयंसेवकों में वर्दी के टर्न आउट में एकरूपता प्रदर्शित नहीं हो रही है। यातायात में योजित होमगार्ड स्वयंसेवकों को मेरून एफ एस कैप धारण करते हैं।
इस संबंध में सम्यक विचारोपरांत कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी होमगार्ड स्वयंसेवकों को खाकी एफएस कैप ही उपलब्ध कराई जाएगी एवं यातायात में आयोजित होमगार्ड भी खाकी एफ एस कैप ही धारण करेंगे।
इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि वर्तमान में एक एफ एस कैप देने की निर्धारित सीमा 1 वर्ष रखी गई है, जिसे अब परिवर्तित कर सालभर में खाकी दो एफ एस कैप होमगार्ड स्वयंसेवकों को दी जाएगी।
निश्चित संख्या में कुछ एफ एस कैप जनपद कार्यालय में भी आवंटित की जाएगी यदि होमगार्ड 2 एफ एस कैप से अधिक की आवश्यकता हो तो वे जनपद कार्यालय से भुगतान के आधार पर खरीद सकेंगे।
डीजी होमगार्ड केवल खुराना द्वारा बताया गया कि होमगार्ड स्वयंसेवकों के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षण केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही होमगार्ड स्वयंसेवकों की मानसिक समस्याओं के दृष्टिगत पहल ऐप के माध्यम से काउंसलिंग कराई जा रही है।

यूटीईटी परीक्षा 29 सितम्बर को होगी आयोजित, 29 शहरों के 97 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा, प्रवेश पत्र होंगे 16 से डाउनलोड

0

नैनीताल (रामनगर), उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद के संचालन में 29 सितंबर को आयोजित होने वाली उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी प्रथम एवं द्वितीय) 2023 के प्रवेश पत्र परीक्षार्थी 16 सितंबर से डाउनलोड कर सकेंगे।

राज्य के 29 शहरों में बनाए गए 97 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह की पाली में प्रात दस से साढ़े बारह बजे तक यूटीईटी प्रथम तथा शाम की पाली में अपराह्न दो से साढ़े चार बजे तक यूटीईटी द्वितीय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। यूटीईटी प्रथम में 24,418 तथा द्वितीय में 24,166 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे।
परीक्षा की तैयारियों को लेकर सभापति सीमा जौनसारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों एवं परीक्षा शहरों हेतु नामित नोडल अधिकारियों की आन-लाइन बैठक ली गई। बैठक में सभी 13 जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों एव 29 नोडल अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में सभापति ने पूरी शुचिता एवं पारदर्शिता से परीक्षा का संपादन करने तथा परीक्षा तिथि को परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन से संपर्क कर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत भी दी गई। सभापति ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल पूर्णत प्रतिबंधित होगा। बैठक में परिषद के सचिव वीपी सिमल्टी, अपर सचिव बीएमएस रावत, संयुक्त सचिव एसपी सिंह, उप सचिव सीपी रतूड़ी ने भी हिस्सा लिया।
वहीं परिषद सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया अहर्ता वाले सभी (शुल्क भुगतान सहित) अभ्यर्थियों के प्रदेश-पत्र परिषद की वेबसाइट www.ukutet.com एवं www.ubse.uk.gov.in के DEPARTMENTAL EXAM/UTET ऑइकॉन पर अपलोड किए जा चुके है। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) नम्बर एवं पासवर्ड अथवा नाम व जन्मतिथि (जैसा आवेदन पत्र में अंकित किया गया है) भर कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। यदि किसी अभ्यर्थी का परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो पा रहा हो और उसके द्वारा विधिवत ऑन-लाइन (शुल्क भुगतान सहित) आवेदन किया गया हो तो वह दिनांक 27 से 28 सितम्बर 2023 को कार्यालय समय में अपने द्वारा परीक्षा हेतु चयनित प्रथम परीक्षा शहर में बने नोडल परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होकर अपना प्रवेशपत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस हेतु अभ्यर्थी को ऑन-लाइन आवेदन पत्र की छायाप्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो (आवेदन पत्र में अपलोड किये गये फोटो समान) एवं फोटो पहचान पत्र (जैसा कि आवेदन में अंकित किया गया है) की छाया प्रति प्रस्तुत करनी होगी। परीक्षा शहरवार नोडल परीक्षा केन्द्रों की सूची परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।