Tuesday, May 20, 2025
Home Blog Page 467

टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ का दूसरा दिन : कैनोई स्प्रिंट की 1000 मीटर की प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

0

टिहरी, आईटीबीपी कैंपस कोटी कॉलोनी टिहरी गढ़वाल में आयोजित चार दिवसीय ‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ के दूसरे दिन शुक्रवार को कैनोई स्प्रिंट की 1000मीटर की दूरी में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। दूसरे दिन खेल के शुरू होने से पूर्व सांस्कृतिक दलों द्वारा सुन्दर प्रस्तुति दी गई।
कैनोई स्प्रिंट प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत रेस 37 में चार सदस्य प्रति टीम में उड़ीसा प्रथम, अण्डमान निकोबार द्वितीय एवं मध्यप्रदेश तृतीय स्थान पर रहा। रेस 38 में चार सदस्य प्रति टीम में सर्विसस स्पोर्ट्स कन्ट्रोंल बोर्ड (एसएससीबी) प्रथम, केरल द्वितीय, उड़ीसा तृतीय स्थान पर, रेस 39 में एक सदस्य प्रति टीम में मध्यप्रदेश प्रथम, मणिपुर द्वितीय, एसएससीबी तृतीय तथा उत्तराखण्ड चतुर्थ स्थान पर रहे। रेस 40 में महिलाओं की दो सदस्य प्रति टीम में मध्यप्रदेश प्रथम, हरियाणा द्वितीय, अण्डमान निकोबार तृतीय स्थान पर रहा, जबकि रेस 41 में एक सदस्य प्रति टीम में एसएससीबी प्रथम, कर्नाटक द्वितीय, पंजाब तृतीय स्थान पर रहा। रेस 42 में चार सदस्य प्रति टीम में एसएससीबी प्रथम, मध्यप्रदेश द्वितीय एवं उड़ीसा तृतीय स्थान पर रहे। रेस 43 में एक सदस्य महिला प्रति टीम में मध्यप्रदेश प्रथम, हरियाण द्वितीय एवं केरल तृतीय स्थान पर रहा। रेस 44 में दो सदस्य प्रति टीम में एसएससीबी प्रथम, उड़ीसा द्वितीय एवं दिल्ली तृतीय स्थान पर रहा। रेस 45 में दो सदस्य प्रति टीम में मध्यप्रदेश प्रथम, उड़ीसा द्वितीय तथा एसएससीबी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया गया।
इस मौके एजीएम मानव संसाधन एवं प्रशासन टीएचडीसी डॉ. ए.एन. त्रिपाठी, अध्यक्ष भारतीय कैनोइंग और क्याकिंग एसोसियेशन प्रशांत कुशवाह, निदेशक तकनीक टीएचडीसीआईएल भूपेन्द्र गुप्ता, महासचिव उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन डी.के.सिंह, प्रबन्धक जन सम्पर्क मनवीर सिंह नेगी, उपप्रबन्धक जनसम्पर्क आर.डी. मंमगांई आदि मौजूद रहे।
गुरूवार को प्रथम दिन के खेल समाप्त होने के उपरान्त नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अन्तर्गत गंगा आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लेजर लाइट और साउण्ड शो का आयोजन किया गया।

दून के नए कप्तान अजय सिंह ने किया पदभार ग्रहण, ’ड्रग फ्री देवभूमि 2025’ को साकार करना पहली प्राथमिकता

0

(एल मोहन लखेड़ा)

देहरादून, नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा जनपद देहरादून में बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून का चार्ज-भार ग्रहण कर लिया । पदभार ग्रहण करने के उपरान्त पत्रकारों से रूबरू होते हुये उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के सम्बन्ध में अवगत कराया और कहा कि ड्रग फ्री देवभूमि 2025 की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में और अधिक प्रभावी कदम उठाये जायेंगे। नशे की तस्करी में लिप्त आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जायेगी साथ ही उनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनकी सम्पत्तियों को अटैच करते हुए कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिससे ऐसे अपराधियों के मध्य एक कड़ा सन्देश पहुंचाया जा सके।देहरादून के नए कप्तान अजय सिंह ने संभाला पदभार, बताई अपनी प्राथमिकता !!
उन्होंने बताया कि नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में आम जन की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी थाना क्षेत्रों में सप्ताह में एक दिन प्रत्येक शनिवार को आम जन के मध्य नशे के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु पुलिस की चौपाल आयोजित की जायेगी। इसके अतिरिक्त जनपद स्तर पर नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु गठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का नम्बर आम जन के मध्य प्रसारित किया जायेगा, जिस पर कोई भी व्यक्ति नशा तस्करों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की सूचना को उपलब्ध करा सकता है, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जायेगा।

जनपद में अपराध एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को और बेहतर करने के प्रयास किये जायेंगे साथ ही सभी थानों में पीडित केन्द्रित पुलिसिंग पर विशेष फोकस किया जायेगा तथा इस बात को सुनिश्चित किया जायेगा कि थाने/चौकियों में आने वाले प्रत्येक पीड़ित के साथ पुलिस द्वारा अपना व्यवहार संयमित रखते हुए उसकी समस्या को बेहतर ढंग से सुनकर उस पर त्वरित कार्यवाही की जाये। स्ट्रीट क्राइम पर पुलिस द्वारा विशेष रूप से फोकस किया जायेगा, क्योंकि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर चेन/पर्स स्नेचिंग अथवा अन्य आपराधिक घटना घटित होने पर आस-पास के व्यक्तियों के बीच एक भय का माहौल उत्पन्न हो जाता है तथा समाज में इसका एक नकारात्मक संदेश जाता है। पुलिस का प्रयास रहेगा कि इस प्रकार की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये, साथ ही यदि इस प्रकार की कोई घटना घटित होती है तो उसका त्वरित अनावरण सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने कहा कि भूमि सम्बन्धी धोखाधडी जोकि जनपद देहरादून की सबसे बडी समस्याओं में से एक है, उस पर प्रभावी रूप से कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी तथा संगठित गैंग बनाकर लोगों से भूमि सम्बन्धी धोखाधडी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनकी सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इसके अतिरिक्त ऐसे व्यक्तियों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध रूप सेे अतिक्रमण कर अर्जित की गयी सम्पत्ति को सम्बन्धित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर उसके ध्वस्तिकरण की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

दर्दनाक हादसा : वाहन नदी में गिरा, तीन लोगों की मौत, तीन घायल

0

उत्तरकाशी, जनपद से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आयी हैं। जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर बिशनपुर के निकट आर्य विहार आश्रम के पास हुई। जहां एक वाहन नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिनमें से तीन की मौत हो गई जबकि तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। शुक्रवार शाम को गंगोत्री हाईवे के पास वाहन के दुघर्टनाग्रस्त होने की खबर मिली। पुलिस, एसडीआरएफ की टीम एवं जिला चिकित्सालय से एक एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना हुई। हादसे में तीन व्यक्ति की जान चली गई। एक शव को निकाल लिया गया जबकि दो शव अभी निकाले जा रहे हैं। वहीं तीन अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला आपातकालीन परिचालन केंद्र जाकर राहत एवं बचाव कार्यो का निर्देशन व निगरानी में जुटे है। मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है। जिलाधिकारी द्वारा आपात कालीन परिचालन केंद्र में उपस्थित होकर राहत एवम बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे है।

कृषि के लिए आवंटित वन भूमि पर अवैध खनन, हाईकोर्ट का सरकार से जवाब तलब

0

नैनीताल, उच्च न्यायालय ने अदालत में दायर एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान सख्त रूख अपनाते हुए सरकार से मामले में अपना पक्ष रखने को कहा है। हरिद्वार जिले के लक्सर तहसील के मुजफ्फरपुर मौजां वन ग्राम में 650 बीघा भूमि पर अवैध खनन के मामले में सरकार से चार सप्ताह में जवाब तलब किया है।

तहसील लक्सर स्थित बाण गंगा नदी के किनारे सटी इस भूमि लोगों को खेती करने के लिये पट्टे पर दी गई थी, लेकिन पट्टेदारों द्वारा उक्त भूमि पर पिछले 06-07 सालों से कृषि कार्य के बजाय अवैध खनन किया जा रहा है। मामले को लेकर सामजिक कार्यकर्ता धर्मवीर सैनी नैनीताल हाईकोर्ट चले गये । याचिकाकर्ता की ओर से अदालत में इससे जुड़े फोटोग्राफ भी पेश किये गये।

मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की युगलपीठ में सामाजिक कार्यकर्ता धर्मवीर सैनी की ओर से दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि वन महकमे की ओर से हरिद्वार जिले के लक्सर तहसील के मुजफ्फरपुर मौजां गांव के 59 लोगों को 650 बीघा वन भूमि कृषि के लिये पट्टे पर आवंटित की गई थी। पट्टेधारक उक्त भूमि पर कृषि कार्य करने के बजाय अवैध खनन करने लगे।

अदालत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार, हरिद्वार के जिलाधिकारी और प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) से चार सप्ताह में जवाब देने को कहा है।

जागर संरक्षण दिवस 17 सितम्बर को होगा आयोजित, 11 विभूतियों को मिलेगा “राज्य वाद्य यंत्र सम्मान”

0

देहरादून, मध्य हिमालयी संस्कृति के सरोकारों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए समर्पित सामाजिक संस्था “डांडी-कांठी क्लब” विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जागर, पवाड़े,लोकगीतों एवं लोकवाद्यों को संरक्षित करने के संकल्प के साथ 17 सिंतबर को “जागर संरक्षण दिवस” मनाने जा रहा है। स्थानीय प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था के अध्यक्ष विजय उनियाल ने कहा कि कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग विधाओं में श्रेष्ठ 11 विभूतियों को “राज्य वाद्य यंत्र सम्मान-2023” और अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दे रहे 4 अधिकारियों को “डांड़ी कांठी रत्न-2023” से सम्मानित किया जाएगा। उत्तराखण्ड के प्रकांड ढोल सागर, देवसार, पैंसारा, थाती योग के महान जान गुरूओं का सम्मान सहित छठवीं बार उत्तराखंड की राजधानी द्रोणनगरी में अद्वितीय अनुष्ठान के साथ “जागर संरक्षण दिवस’ मनाया जा रहा है। इसके साथ-साथ विभिन्न देशों में इसी दिन क्लब की पहल पर उक्त “जागर संरक्षण दिवस” मनाया जाता है जिसकी छोटी बडी झलकियां भी इस कार्यक्रम में “इलैक्ट्रानिक मीडिया के डिजिटल माध्यम से दिखाई जायेगी। ताकि “जागर संरक्षण दिवस” का विस्तार विश्व पटल पर और उत्तराखंड एवम् अन्य देशों में जागर संरक्षण एवम् ढोल विद्या पर शोधकर्ता छात्रों को इसका लाभ मिल सके।
जागर संरक्षण दिवस 17 सितम्बर 2016 में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर शुरू किया गया था जो कि इस बार छठवीं बार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल, सचिव कृष्णानंद भट्ट, प्रकाश बडोनी, पार्षद नरेश रावत, प्रीतम सिंह रावत, मंच उद्घघोषक दिनेश शर्मा, डा. राकेश काला, मीडिया प्रभारी सुदर्शन सिंह कैन्तुरा, बस्तीराम सेमवाल, सरोप रावत, अनिल शर्मा, विनोद असवाल सहित क्लब परिवार के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में स्वच्छता पखवाड़े का समापन

0

देहरादून , केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 1 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत सभी स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर अपनी प्रतिभागिता दी। विद्यालय में इन 15 दिनों में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत स्वच्छता दौड़ के साथ हुईl इसके साथ कला ,निबंध ,क्विज, स्लोगन राइटिंग ,पोयम रेसिटेशन, एलोक्यूशन, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली आदि का आयोजन किया गया। इन सभी गतिविधियों में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभागिता दी एवम समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक कियाl 15 सितंबर को स्वच्छता समापन समारोह मे पुरस्कृत किया गया। आज के इस विशेष अवसर पर केंद्रीय विद्यालय बीरपुर की प्राचार्य श्रीमती बसंती खंपा ने बच्चों ,शिक्षकों एवं अभिभावकों को स्वच्छता अपनाने और समाज में स्वच्छता फैलाने के लिए करने के लिए आवाहन किया। विशेष कर सभी अभिभावकों को छात्र-छात्राओं को एवं समाज से जुड़े हुए सभी वर्गों को जल संरक्षण के प्रति जल ही जीवन है, जागरूकता संदेश दिया गया। समापन समारोह में विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जल संरक्षण एवं स्वच्छता पर प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका उद्घाटन श्रीमती बसंती खपा प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री जेके डिमरी, सीमा श्रीवास्तव, डीएम लखेरा, अनुज चौधरी, अनिल कुमार, मनी, एवं प्रभारी उर्मिला बमबरू आदि मौजूद रहे।

हिमालयन अस्पताल  के कार्डियो सर्जरी विभाग ने जटिल सर्जरी के बाद 4 वर्षीय रक्षिता को दिया नया जीवन

0
हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट ने की नन्ही रक्षिता के जीवन की ‘रक्षा’
केदारनाथ निवासी रक्षिता गेरबोड शंट से थी पीड़ित, हृदय के दो भागों सहित वॉल्व में भी था छेद
चिकित्सकों को 4 घंटे की कार्डियो हाई रिस्क सर्जरी के बाद मिली सफलता
देहरादून (डोईवाला),  हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के कार्डियो सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने केदारनाथ निवासी चार वर्षीय रक्षिता के हृदय की सफल सर्जरी कर जीवन की ‘रक्षा’ की है। रक्षिता अब पूर्णरूप से स्वस्थ है और डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट चुकी है |
    केदारनाथ निवासी 4 वर्षीय नन्ही रक्षिता जन्म से ही ह़ृदय की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। हिमालयन अस्पताल आने से पहले उपचार के लिए रक्षिता के अभिभावकों ने दूसरे कई बड़े अस्पतालों में परामर्श लिया। लेकिन, रक्षिता को कोई स्वास्थ्य लाभ नहीं मिला। रक्षिता की बिमारी दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही थी। इसके बाद परिचितों की सलाह पर हिमालयन अस्पताल के कार्डियो विभाग पहुंचे। यहां पर अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.अनुराग रावत ने रक्षिता की जरूरी स्वास्थ्य जांच करवाई। रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सकों ने पाया कि रक्षिता के हृदय में छेद है।
    हिमालयन अस्पताल की वरिष्ठ कार्डियक सर्जन डॉ.भावना सिंह को रक्षिता का केस रैफर किया गया। डॉ.भावना सिंह ने टीम का गठन कर रक्षिता की हाई रिस्क सर्जरी का फैसला लिया। सर्जरी के बाद नन्ही रक्षिता को नया जीवन मिल पाया। रक्षिता अब पूरी तरह स्वस्थ है और अपने अभिभावकों के साथ घर लौट चुकी है। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसएल जेठानी ने सर्जरी में शामिल पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी है।
    सर्जरी को सफल बनाने में कार्डियक एनेस्थेटिस्ट डॉ.दीपक ओबरॉय, डॉ.आशीष कुमार सिमल्टी, डॉ.मुनीष अग्रवाल, संजय थपलियाल, प्रमोद सिंह, अजय सक्सेना, नितेश, हरीश, दिवाकर, संजय बिजल्वाण, शिवचरण, शीतल, सुनील गुप्ता, सहित समस्त सीटीवीएस व ओटी स्टाफ ने सहयोग दिया।
 हृदय के दो भागों के बीच के अतिरिक्त हृदय के एक वॉल्व में भी था छेद : 
    हिमालयन अस्पताल की वरिष्ठ कार्डियो सर्जन डॉ.भावना सिंह ने बताया कि रक्षिता के जब स्वास्थ्य जांच कराई गई तो उसमें पता चला की रक्षिता के हृदय के दो भागों के बीच के अतिरिक्त हृदय के एक वॉल्व में भी छेद था। इस कारण फेफड़ों का प्रेशर जिसे पल्मोनरी आर्टिरी प्रेशर कहते हैं, सामान्य 30 एमएम/एचजी से काफी ज्यादा 70 एमएम/एचजी था। इस कारण रक्षिता के जीवन पर संकट बना हुआ था। हृदय का आकार जरूरत से ज्यादा फैला हुआ है। ऐसे में सर्जरी करना बेहद हाई रिस्क होता है लेकिन जीवन बचाने के लिए सर्जरी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।
    वहीं हिमालयन अस्पताल की वरिष्ठ कार्डियो सर्जन डॉ.भावना सिंह ने बताया कि रक्षिता एक साथ हृदय की दो बिमारियों से जूझ रही थी। हृदय के दो भागों में छेद होने के साथ वॉल्व में भी छेद था। मेडिकल भाषा में इसे “गारबोड शंट” कहते हैं और यह 01% से भी कम बच्चों में देखने को मिलती है।
अटल अयुष्मान के जरिये हुई निशुल्क सर्जरी :
    हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में अटल आयुष्मान योजना के माध्यम से देशभर में सबसे ज्यादा रोगियों का उपचार किया गया है। रक्षिता का ऑपरेशन भी अटल आयुष्मान के तहत निशुल्क किया गया।

एनसीसी अधिकारी लेफ्टीनेंट धनराज सिंह रावत का भव्य स्वागत

0
रुद्रप्रयाग- तीन महीने के कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद रुद्रप्रयाग पहुंचे एनसीसी अधिकारी लेफ्टीनेंट धनराज सिंह रावत का माई गोविंद गिरि सरस्वती विद्या मंदिर बेलनी की  एनसीसी बटालियन  ने भब्य स्वागत किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राये भी मौजूद रहे।
बता दें कि माई गोविन्द गिरि सरस्वती विद्या मंदिर में विगत वर्ष राष्ट्रीय कैडट कोर (NCC) की शुरुआत हुई। स्कूल में 58 कैडट प्रशिक्षण ले रहे है। अब धनराज सिंह रावत विद्यालय में एनसीसी प्रशिक्षण अधिकारी के रुप में अपनी सेवायें देगें।May be an image of 7 people
कामठी नागपुर स्थित एनसीसी आफिसर ट्रेनिगं आकादमी (OTA )में तीन माह के कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद विद्यालय पहुंचे लेफ्टीनेंट धनराज सिंह रावत का सम्पूर्ण एनसीसी बटालियन ने सलामी दी व विद्यालय परिवार ने फूल मालाओं से भब्य स्वागत किया। विद्यालय के शिक्षको ने इस कठिन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूर्ण कर लेफ्टीनेंट की उपाधि मिलने पर खुशी ब्यक्त करते हुये उन्हे बधाई दी। स्वागत समारोह में  लेफ्टीनेंट धनराज सिंह रावत ने प्रशिक्षण के दौरान के अपने अनुभवों को कैडट के साथ साक्षा किया।
इस अवसर पर सीनियर अंडर अधिकारी अमन चमोली, अंडर अधिकारी भुवन शर्मा व अंजली सिधंवाल सहित सम्पूर्ण एनसीसी बटालियन एंव विद्यालय के छात्र व शिक्षक मौजूद थे।May be an image of 1 person

अच्छे रिटर्न का लालच और ऑनलाइन ट्रेडिंग, फिर हो गयी 2.54 करोड़ की ठगी, तीन शातिर गिरफ्तार

0

नोएडा, साइबर सेल ने तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने अच्छे रिटर्न का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपए इन्वेस्ट करवाए और उनके साथ ठगी की।
इन्होंने 150 से ज्यादा फर्जी बैंक अकाउंट भी खुलवा रखे थे। पकड़े गए आरोपियों ने लेक्साट्रेड डॉट काम नाम से ट्रेडिंग कंपनी की वेबसाइट बनाकर डेल्टा इंटरप्राइजेज नामक फर्जी फर्म बनाई। इसके बाद लोगों से 2 करोड़ 54 लाख रुपए इन्वेस्ट कराकर धोखाधड़ी की।

ये लोग अब तक 150 से ज्यादा फर्जी फर्म के नाम पर खाते खोल चुके हैं। जिनमें ये पैसे मंगवाते थे। इनके द्वारा खोले गए खातों का एक्सेस दुबई से किया जा रहा था। पकड़े गए आरोपी सिर्फ कमीशन का पैसा लेते थे।

साइबर सेल प्रभारी रीता यादव ने बताया कि सेक्टर-30 निवासी अनिल कुमार शर्मा ने शिकायत दी थी कि कुछ लोगों ने स्काइप कॉल के जरिए ऑनलाइन ट्रेडिंग कर पैसा कमाने का लालच दिया। पहले उन्होंने थोड़े पैसे इन्वेस्ट किए, जिसका जालसाजों ने अच्छा रिटर्न दिया।

इसके बाद धीरे-धीरे करके जालसाजों ने उनसे 2 करोड़ 54 लाख रुपए इन्वेस्ट करा दिए। ये पैसा उनके ट्रेडिंग अकाउंट में शो हो रहा था। लेकिन, उसे ट्रांसफर नहीं कर पा रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विजय शर्मा, हेमंत सिंघारिया और तरुण कश्यप के रूप में हुई है। इनके पास से 2 मोबाइल फोन और 11 सिम बरामद किए गए हैं (साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)।

आईपीएस अजय सिंह एसएसपी देहरादून का संभालेंगे कार्यभार, सहकर्मियों ने किया शानदार विदाई कार्यक्रम का आयोजन

0

देहरादून, उत्तराखण्ड पुलिस प्रशासन में कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किये गये, बुधवार की देर शाम को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के सम्बन्ध में जारी नवीनतम तैनाती सूची के तहत जनपद हरिद्वार में बतौर एस.एस.पी. जिम्मेदारी सम्भाल रहे आई.पी.एस. अजय सिंह को एस.एस.पी. देहरादून एवं एसपी क्राइम/ट्रैफिक हरिद्वार आईपीएस रेखा यादव को एस.पी. चमोली की जिम्मेदारी दी गई है। नई जिम्मेदारी मिलने के साथ हरिद्वार पुलिस कार्यालय में दोनों आईपीएस अधिकारियों का शानदार विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोनों अधिकारियों को फूल-माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।

पुलिस कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पूरे जनपद से पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गण सम्मिलित हुए। विदाई कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं द्वारा साथ काम करने के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुये आईपीएस अजय सिंह को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । आईपीएस अजय सिंह द्वारा इस दौरान सहयोग के लिए सभी साथियों का आभार जताते हुए जनपद हरिद्वार में अपने कार्यकाल को यादगार बताया |