Sunday, October 13, 2024
HomeTrending Nowएनसीसी अधिकारी लेफ्टीनेंट धनराज सिंह रावत का भव्य स्वागत

एनसीसी अधिकारी लेफ्टीनेंट धनराज सिंह रावत का भव्य स्वागत

रुद्रप्रयाग- तीन महीने के कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद रुद्रप्रयाग पहुंचे एनसीसी अधिकारी लेफ्टीनेंट धनराज सिंह रावत का माई गोविंद गिरि सरस्वती विद्या मंदिर बेलनी की  एनसीसी बटालियन  ने भब्य स्वागत किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राये भी मौजूद रहे।
बता दें कि माई गोविन्द गिरि सरस्वती विद्या मंदिर में विगत वर्ष राष्ट्रीय कैडट कोर (NCC) की शुरुआत हुई। स्कूल में 58 कैडट प्रशिक्षण ले रहे है। अब धनराज सिंह रावत विद्यालय में एनसीसी प्रशिक्षण अधिकारी के रुप में अपनी सेवायें देगें।May be an image of 7 people
कामठी नागपुर स्थित एनसीसी आफिसर ट्रेनिगं आकादमी (OTA )में तीन माह के कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद विद्यालय पहुंचे लेफ्टीनेंट धनराज सिंह रावत का सम्पूर्ण एनसीसी बटालियन ने सलामी दी व विद्यालय परिवार ने फूल मालाओं से भब्य स्वागत किया। विद्यालय के शिक्षको ने इस कठिन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूर्ण कर लेफ्टीनेंट की उपाधि मिलने पर खुशी ब्यक्त करते हुये उन्हे बधाई दी। स्वागत समारोह में  लेफ्टीनेंट धनराज सिंह रावत ने प्रशिक्षण के दौरान के अपने अनुभवों को कैडट के साथ साक्षा किया।
इस अवसर पर सीनियर अंडर अधिकारी अमन चमोली, अंडर अधिकारी भुवन शर्मा व अंजली सिधंवाल सहित सम्पूर्ण एनसीसी बटालियन एंव विद्यालय के छात्र व शिक्षक मौजूद थे।May be an image of 1 person
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments