अल्मोड़ा। द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज में बीती शनिवार रात स्थानीय कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और इंजीनियरिंग कॉलेज निदेशक डॉ. केकेएस मेर के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद हंगामा हो गया। कॉलेज निदेशक डॉ. मेर ने द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट पर कॉलेज परिसर में घुसकर हंगामा, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया, जिस पर पुलिस ने विधायक और एक अन्य पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं, रविवार को विधायक मदन बिष्ट समर्थकों संग कोतवाली पहुंचे। बिष्ट ने निदेशक पर प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। निदेशक डॉ. मेर ने रविवार को पुलिस को दी तहरीर में कहा कि शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे नारायण सिंह रावत नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया। कॉल में उनकी बात विधायक मदन सिंह बिष्ट से कराई। विधायक ने उनसे कार्यालयी कार्यों और टेंडर के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने विधायक को यथासंभव जानकारी दे दी। इसके बाद उनके दूसरे नंबर पर कई कॉल आईं, जिन्हें उन्होंने रिसीव नहीं किया। डॉ. मेर का आरोप है कि रात करीब दस बजे विधायक बिष्ट समर्थकों के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर स्थित उनके आवास पहुंच गए। आरोप है कि कॉल रिसीव नहीं करने की बात कहते हुए विधायक ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। मामले के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। थाना प्रभारी द्वाराहाट राजेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है। निदेशक की तहरीर पर विधायक मदन सिंह बिष्ट व नारायण रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही दूसरे पक्ष की तहरीर पर कार्यवाही की जा रही है।
अपडेट हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए क्या आपके शहर में बदले दाम?
नई दिल्ली । तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम सोमवार को जारी कर दिए गए हैं। आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई अंतर नहीं देखने को मिला है। दिल्ली, कोलकाता,मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम समान बने हुए हैं। आखिरी बार देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में परिवर्तन मई 2022 में हुआ है।
बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली:पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता:पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई:पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
मुंबई:पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 97.04 रुपये और डीजल 89.91 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 108.60 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 108.60 रुपये और डीजल 93.83 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल 96.56 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
कच्चे तेल के दाम में तेजी
कच्चे तेल के दाम में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का रेट 94.19 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड का रेट 91.13 डॉलर प्रति बैरल है। सऊदी अरब और रूस की ओर से उत्पादन में कटौती के बाद कच्चे तेल की कीमत में तेजी आई है।
मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने हरिद्वार के लिए विकास योजनाओं का लोकापर्ण किया
हरिद्वार (कुलभूषण), डॉ0 प्रेम चन्द्र अग्रवाल मा0 मंत्री वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना एवं पुनर्गठन ने सोमवार को शहरी विकास विभाग द्वारा ऋषिकुल आडिटोरियम में आयोजित शहरी आजीविका मेला में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने इस अवसर पर नगर निगम हरिद्वार द्वारा प्रस्तावित वेडिंग जोन भगत सिंह चौक से सेक्टर 2 बेरियर तक एवं नगर निगम हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत 60 वार्डो में विभिन्न निर्माण कार्यो ,जिनकी लागत 7.50 करोड़ है, का शिलान्यास करने के साथ ही मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता योजना के अन्तर्गत महिलाओं हेतु रोड़ी बेलवाला में विकसित पिंक वेंडिंग जोन, नगर निगम हरिद्वार द्वारा विकसित वेंडिंग जोन कोतवाली ज्वालापुर से जटवाड़ा पुल तक तथा नगर निगम हरिद्वार द्वारा विकसित वेंडिंग जोन ललतारौ पुल से चण्डी चौक तक का मंत्रोच्चारण के बीच लोकापर्ण किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये शहरी विकास मंत्री ने कहा कि जनपद हरिद्वार में इस प्रकार का यह पहला आजीविका मेला आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि बहनों के सशक्तिकरण के लिये हम सभी मिलकर कार्य कर रहे हैं, उसी के परिणामस्वरूप यह आयोजन है, जिसके लिये मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि हमें मातृ शक्ति को प्रोत्साहित करना है तथा उनके द्वारा जितने भी उत्पाद बनाये जा रहे हैं, उन्हें आम जन तक पहुंचाना है कि हमारी बहनें एक से बढ़कर गुणवत्तापरक उत्पाद बना रही हैं, जिस काम को हरिद्वार ने बखूबी कर दिखाया है।
डॉ0 प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने हल्द्वानी की मातृशक्तियों का उल्लेख करते हुये कहा कि वे नगर निगम में राजस्व कलेक्शन का कार्य करती हैं। इससे निगम की आय में चौगुनी वृद्धि हुई है, जिससे उस क्षेत्र के विकास की रफ्तार काफी तेज हुई है तथा उनकी आजीविका बढ़ने के साथ ही महिला शक्तिकरण के प्रतिशत में भी बढ़ोत्तरी हो हुई है।
मा0 वित्त मंत्री ने गंगा नदी आदि का उल्लेख करते हुये कहा कि गंगा नदी आदि में जो पुष्प अर्पित किये जाते हैं, उन्हें इकट्ठा करके मातृ शक्ति के माध्यम से धूप-बत्ती आदि उत्पाद तैयार किये जा सकते हैं, जिससे प्रदूषण की समस्या से निजात मिलने के साथ ही लोगों की आय में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इस दिशा में काफी अच्छा काम हो रहा है।
इस मौके पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों के स्टॉल भी लगाये गये थे, जिनका निरीक्षण मा0 वित्त मंत्री ने किया तथा उनके उत्पादों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों व वेंण्डरों को उनके उत्पादों के लिये पुरस्कारों का वितरण भी किया।
ऋषिकुल आडिटोरियम परिसर पहुंचने पर मा0 मंत्री वित्त का पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
मंच का सफल संचालन रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरी ने किया।
इस अवसर पर हरिद्वार नगर विधायक श्री मदन कौशिक, रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान, मेयर नगर निगम हरिद्वार श्रीमती अनिता शर्मा, प्रथम महापौर श्री मनोज गर्ग, शिवालिक नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, श्री अमरीष गर्ग, लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री संजय चोपड़ा, ग्रीन मैन श्री विजय पाल बघेल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी.एल. शाह,ं शहरी विकास के अपर निदेशक श्री अशोक पाण्डे, नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार श्री दयानंद सरस्वती, एमएनए रूडक़ी श्री विजयनाथ शुक्ल, लीड बैंक मैनेजर श्री संजय सन्त सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए निकाली न्याय यात्रा “अंकिता को न्याय दो न्याय दो “
हरिद्वार 18 सितम्बर (कुलभूषण) अंकिता भंडारी हत्याकांड की प्रथम पुण्य तिथि पर महानगर महिला कांग्रेस द्वारा कैंडल मार्च देवपुरा तिराहे से शिवमूर्ति तक निकाला गया जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं हाथों में प्लेकार्ड लिए हुए नारे लगाती हुई “अंकिता हम शर्मीदा है तेरे कातिल जिंदा हैं ” “अंकिता को न्याय दो न्याय दो ” “भाजपा सरकार शर्म करो शर्म करो ” आदि नारे लगाती हुई हाथ में मोमबत्ती लिए चल रही थी। जुलूस का नेतृत्व महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर संतोष चौहान तथा महानगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस लता जोशी ने किया।इस अवसर पर डॉक्टर चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार अंकिता हत्याकांड के साक्ष्य मिटाकर दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है।लता जोशी ने कहा कि हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।जुलूस में सभी महिलाओं ने अंकिता को शीघ्र से शीघ्र न्याय देने की मांग की। डॉक्टर संतोष चौहान
अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए निकाली न्याय यात्रा
पौड़ी। अंकिता हत्याकांड के एक साल पूरे होने पर कांगेस ने शहर में न्याय यात्रा निकाली। इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए जल्द ही अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग उठाई। सोमवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कांग्रेसियों ने एजेंसी चौक से अपर बाजार, धारा रोड, बस स्टेशन से डीएम कार्यालय तक न्याय यात्रा निकाली। इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि अंकिता हत्याकांड के एक साल पूरे हो गए है लेकिन अंकिता के परिजनों को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। सरकार ने अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए बड़े बड़े वादे किए थे। आरोप लगाया कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है। सरकार लगातार इस मामले में हीलाहवाली कर रही है। कहा कि अंकिता के परिजन न्याय के लिए दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं। कहा कि जब तक अंकिता के परिजनों को न्याय नहीं मिलता है तब तक कांग्रेस अंकिता के परिजनों के साथ खड़ी है। इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जल्द ही अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग उठाई। कांग्रेसियों ने कहा कि अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए। इस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलम रावत, मोहित सिंह, भरत सिंह, उपेंद्र, अंकित नौटियाल, पदमेंद्र बिष्ट, वीरेंद्र रावत आदि शामिल रहे।
अंकिता भंडारी पुण्यतिथि पर काँग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
ऋषिकेश। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने शासन प्रशासन पर अंकिता के हत्यारों और इसमें शामिल वीआईपी को बचाने का आरोप लगाया। सोमवार को खैरीखुर्द स्थित पंचायत भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें सभी ने अंकिता भंडारी की प्रथम पुण्यतिथि पर शांति पाठ कर उसे श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि अंकिता की हत्या के एक वर्ष बाद भी आरोपियों को अभी तक सजा नहीं मिल पाई है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार अंकिता भंडारी के हत्यारे को संरक्षण देने का काम कर रही है। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि शासन प्रशासन अंकिता के हत्यारे व अन्य वीआईपी लोगों को बचाने के लिए ठोस सबूत को मिटाने का काम कर रही है। जिससे अंकिता को न्याय मिलने में संशय बना हुआ है। अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक निर्णायक संघर्ष करेगी। मौके पर ब्लॉक महासचिव कांता प्रसाद कंडवाल, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुमन रानी, योगराज दत्त नौटियाल, धर्मराज सिंह पुंडीर, कुंवरपाल सिंह रावत, विकास, भगवती प्रसाद सेमवाल, कुलदीप सिंह असवाल, सुंदर सिंह रावत, देवी प्रसाद व्यास, सुंदरमणी शास्त्री, रामस्वरूप रणकोटी, धर्मानंद लखेड़ा, ऋषि कपूर, उप प्रधान खैरीखुर्द रोहित नेगी, गजेंद्र विक्रम साईं, मोहम्मद अनीस खान, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, संगीता पंवार, विनीता देवी, गीता देवी, मीणा गैरोला आदि रहे।
तम्बाकू सेवन से देश एवं व्यक्ति की उत्पादकता प्रतिकूल रूप से प्रभावित होतीं हैं : सुनील राणा
हरिद्वार (कुलभूषण),एस.एम.जे.एन. काॅलेज के व्याख्यान कक्ष में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जनपद हरिद्वार एवं महाविद्यालय के एंटी ड्रग्स क्लब व आई.क्यू.ए.सी. के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, हरिद्वार के सुनील राणा, काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा, चिकित्सक डाॅ. प्रदीप त्यागी, प्रभारी, आईक्यूएसी डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, नोडल अधिकारी एंटी ड्रग्स क्लब, डाॅ. मनोज कुमार सोही द्वारा सरस्वती वंदना व द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, हरिद्वार के सुनील राणा तम्बाकू से बने प्रत्येक उत्पाद मनुष्य के शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। धूम्रपान करने से शरीर पर अनेक प्रकार के दुष्प्रभाव पड़ते हैं, इसके सेवन से जहाँ फेफड़े, बडी आंत, लीवर और मुंह के कैंसर होने की सम्भावना है, वहीं यह डाइबिटीज, दिल रोग व रक्तचाप को भी बढ़ाता है। तम्बाकू के धुएं में पायी जाने वाली कार्बनडाई आक्साईड गैस, रक्त में आक्सीजन की मात्रा की घटाती है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू सेवन से देश एवं व्यक्ति की उत्पादक प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रही है, अतः इस प्रवृत्ति पर लगाम लगाना आवश्यक है।
काॅलेज के प्राचार्य प्रो.. सुनील कुमार बत्रा ने उपस्थित सभी से अपील करते हुए कहा कि आज सभी संकल्प लें कि वह कभी भी धू्म्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे और अपने परिजनों को भी धू्म्रपान व अन्य तम्बाकू उत्पादों का सेवान न करने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रो. बत्रा ने महाविद्यालय में गठित एंटी ड्रग्स क्लब द्वारा छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर ड्रग्स सेवन की दुष्प्रवृत्ति के विरूद्ध जन जागरूकता का कार्य करेंगे।
कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि तम्बाकू नियत्रंण जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य तम्बाकू के खतरों और स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है।
चिकित्सक डाॅ. प्रदीप त्यागी ने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों से आह्वान करते हुए कहा कि तम्बाकू सेवन व्यक्ति नहीं सभ्यता का विनाशक है, सभ्यता के बचाव के लिए तम्बाकू निषेध महत्वपूर्ण है।
डाॅ. मनोज कुमार सोही, नोडल अधिकारी, एंटी ड्रग्स क्लब हमारा महाविद्यालय परिसर तम्बाकू सेवन से पूर्णतया मुक्त है क्योंकि महाविद्यालय में प्रत्येक सत्र में एंटी ड्रग्स क्लब का गठन किया जाता है, जिसके सदस्यों का महाविद्यालय परिसर में तम्बाकू के सेवन के प्रति रोक लगाना व जागरूकता पैदा करना होता है।
कार्यक्रम में काॅलेज के छात्र-छात्रा प्रियांशी, स्मिता, अंजली परिहार, दिव्यांशु गैरोला, मुस्कान सिंह, धीर सिंह बिष्ट, मनमीज आंकाक्षा पाल तथा सौरभ सैनी द्वारा क्वीज प्रतियोगिता में सही उत्तर देने पर सभी विजयी छात्र छात्राओं को कैप व टी शर्ट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
अंत में राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष विनय थपलियाल व पर्यावरण प्रकोष्ठ के डाॅ. विजय शर्मा द्वारा समस्त अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गयी।
इससे पूर्व उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों को विश्व तम्बाकू निषेध की शपथ भी दिलायी गयी। इस अवसर पर मुख्य रूप श्रीमती विनोद कुमारी, तृष्णा आत्रे, सिद्धान्त मेहरा, संदीप रावत, काॅलेज के डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. लता शर्मा, वैभव बत्रा, डाॅ. पल्लवी राणा, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सन्दरियाल, डाॅ. विनीता चौहान, श्रीमती रिचा मिनोचा, आस्था आनन्द, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, विनीत सक्सेना, डाॅ. पदमावती तनेजा, मोहन चन्द्र पाण्डेय, आदि सहित काॅलेज के अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
जागर संरक्षण दिवस पर डीजीपी समेत 4 को डांडी कांठी रत्न और 11 लोगों को मिला राज्य वाद्य यंत्र सम्मान
देहरादून, सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था “डांडी-कांठी क्लब” ने जागर संरक्षण दिवस का आयोजन नगर निगम प्रेक्षागृह में किया । यह सामाजिक संस्था पिछले कई सालों से लोककला और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को बढ़ावा देने में जुटी हुई है। मध्य हिमालयी संस्कृति के सरोकारों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए समर्पित सामाजिक संस्था विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जागर, पवाड़े, लोकगीतों, लोकवाद्यों एवं विलुप्त होती विधाओं को संरक्षित करने के संकल्प के साथ रविवार को छठवां “जागर संरक्षण दिवस” मनाया। जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग विधाओं में 06 पांरगत श्रेष्ठ विभूतियों एवं 5 ढ़ोलियों सहित कुल 11 विभूतियों को “राज्य वाद्य यंत्र सम्मान-2023” और अपने पद क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दे रहे चार अधिकारियों को “डांड़ी कांठी रत्न-2023” से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण हुड़की थाली के जागर की प्रस्तुति रही जिसमें अजीत धामी, वीरेंद्र नेगी राही, रोशनलाल नेत्रहीन, खन्ता मिस्त्री ने जागर गीत गाए। वहीं नरेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम भरतवाण, मीना राणा, धनराज शौर्य और विवेक नौटियाल ने खूबसूरत प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज, महापौर देहरादून सुनील उनियाल गामा, रविंद्र जुगरान वरिष्ठ आंदोलनकारी मौजूद रहे।
इन 11 विभूतियों को “राज्य वाद्य यंत्र सम्मान-2023”
1- डॉ. महेश कुड़ियाल, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन
2- श्रीमती रेखा घस्माना उनियाल, वरिष्ठ लोकगायिका
3- श्री वीरेंद्र सिंह “राही”, गायक एवं संगीतकार
4- श्री सोहन चौहान, उत्तराखंडी फिल्म निर्देशक
5- श्रीमती शारदा ध्यानी, कथक नृत्यांगना
6- श्री ज्योति प्रसाद सेमवाल, पारंपरिक भोज
7- श्री गिरीश चोडियाटा, ढ़ोलवादक
8- श्री अब्बल दास, ढ़ोलवादक
9- श्री नत्थी दार धिरमोली, ढ़ोलवादक
10- श्री केम चंद, ढ़ोलवादक
11- श्री खन्तू मिस्त्री पुजारी, पारंपरिक जागरी
इन अधिकारियों को मिला “डांड़ी कांठी रत्न-2023”
1- श्री अशोक कुमार (आईपीएस), महानिदेशक उत्तराखंड पुलिस
2- इं. निलिमा गर्ग, मुख्य महाप्रबंधक, उत्तराखंड जल संस्थान
3- इं. सुरेश चंद्र पंत, प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड पेयजल निगम
4- सुश्री बीना भट्ट, निदेशक, संस्कृति विभाग उत्तराखंड
सीएम धामी ने स्वच्छता सेवा पखवाड़ा-2023 का किया शुभारंभ, 15 ग्राम पंचायतें हुई सम्मानित
देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा-2023 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023’ से मुख्यमंत्री ने 15 ग्राम पचायतों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 05 पर्यावरण मित्रों को भी सम्मानित किया। ‘स्वच्छता ही सेवा गीत’ का भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विमोचन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 पुरस्कार के लिए चयनित राज्य की उत्कृष्ट 15 पंचायतों को सम्मानित होने पर शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के इस महा अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाली सभी पंचायतों और स्वच्छता दूतों के वे आभारी हैं, जिनकी संकल्प शक्ति और प्रयासों ने राज्य में स्वच्छता का एक नया अध्याय लिखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता दूत ही स्वच्छता अभियान की धुरी हैं और जो सम्मान राज्य ने प्राप्त किया है वो इनके बिना असंभव था। भारतीय संस्कृति और दर्शन में स्वच्छता हमेशा से सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। ये हमारे मूल्यों और संस्कारों का अभिन्न अंग हैं |
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन की वजह से देश स्वच्छता के प्रति, पुनः जागृत हुआ है। स्वच्छता के इस महा अभियान की सफलता की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। जब सरकार के प्रयासों में जन भागीदारी जुड़ती है तो उन प्रयासों की शक्ति कई गुना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भूमि धार्मिक, पौराणिक भूमि है। इस भूमि के कण-कण में देवताओं का वास है और देवता वहीं वास करते हैं जहां स्वच्छता होती है। वैश्विक पर्यटन के नक्शे पर आज उत्तराखंड ने एक नया स्थान अर्जित किया है। स्वच्छता और पर्यटन का आपस में गहरा संबंध है, जहां स्वच्छता होती है वहां पर्यटन में भी वृद्धि होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक ’’स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कचरा मुक्त भारत के भाव को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किये जाने हेतु राज्य सरकार निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि देवभूमि के समग्र स्वच्छता के इस महा अभियान में समस्त पंचायत प्रतिनिधि, समुदाय स्तरीय संगठन, स्वयं सेवी संगठन एवं समस्त नागरिक अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे तथा पिछले वर्षों की भांति अभियान को सफल बनायेंगे।
वन अनुसंधान संस्थान में 29वीं अनुसंधान सलाहकार समूह की बैठक : वानिकी से जुड़े पर्यावरणीय क्षरण के मुद्दों को अपनी योजना में शामिल करने की जरूरत : डॉ. रेनू सिंह
देहरादून, आईसीएफआरई वन अनुसंधान संस्थान में आज 29वीं अनुसंधान सलाहकार समूह की बैठक आयोजित की। बैठक आयोजित करने के पीछे मुख्य उद्देश्य नए परियोजना प्रस्तावों और चल रही परियोजनाओं के लिए परिवर्तन अनुरोधों पर चर्चा और मूल्यांकन करना था। बैठक की शुरुआत आईसीएफआरई-एफआरआई की निदेशक डॉ. रेनू सिंह द्वारा दिए गए उद्घाटन भाषण से हुई।
उन्होंने सभी अनुसंधान सलाहकार समूह के सदस्यों, राज्य वन विभाग के अधिकारियों, विभागाध्यक्षों, आईसीएफआरई-एफआरआई और अन्य आईसीएफआरई संस्थानों के वैज्ञानिकों का स्वागत किया। उन्होंने उद्योगों, स्वयं सहायता समूहों, समुदायों और उत्पादकों की मांगों को पूरा करने में अनुसंधान के महत्व पर जोर दिया।
डॉ. रेनू सिंह ने इस बात पर प्रकाश डाला कि आईसीएफआरई को अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करने और बदलती आवश्यकताओं पर अपना ध्यान फिर से केंद्रित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वानिकी से जुड़े पर्यावरणीय क्षरण के मुद्दों को अपनी योजना में शामिल करने की जरूरत है।
निदेशक ने अनुसंधान सलाहकार समूह के महत्व पर भी प्रकाश डाला, जो विभिन्न परियोजना प्रस्तावों का मूल्यांकन करने के लिए सालाना बैठक करता हैऔर आईसीएफआरईद्वारा वित्त पोषण के लिए उपयुक्त परियोजनाओं को भी मंजूरी देता है।
डॉ. एन.के. उप्रेती, जीसीआर, आईसीएफआरई-एफआरआई ने आरएजी बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। उन्होंने आरएजी सदस्यों को उन चार प्रमुख क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी जिनके तहत संस्थान की अनुसंधान गतिविधियां शुरू की जा रही हैं। उन्होंने शासनादेशित राज्यों में संचालित परियोजनाओं का उल्लेख किया |
उन्होंने आईसीएफआरई-एफआरआई में चल रही परियोजनाओं और इस वर्ष पूरी हुई परियोजनाओं की प्रगति के बारे में भी जानकारी दी। पीआई ने डायस से अपने संबंधित परियोजना प्रस्ताव प्रस्तुत किए। गहन चर्चा की गई और पीआई से उनकी परियोजनाओं की व्यवहार्यता पर जिरह की गई। चल रही परियोजना जिसके उद्देश्यों को पूरा करने के लिए विस्तार की आवश्यकता है, उस पर भी विचार-विमर्श किया गया। जो परियोजना प्रस्ताव उपयुक्त पाए गए, उन्हें आरएजी सदस्यों द्वारा आईसीएफआरई द्वारा वित्त पोषण के लिए अनुशंसित किया गया।
आरएजी बैठक का समापन डॉ. रेनू सिंह निदेशक, आईसीएफआरई-एफआरआई द्वारा समापन भाषण देने के साथ हुआ।
आरएजी बैठक में डॉ. सुख देव सिंह, पूर्व एपीसीसीएफ उत्तराखंड, सुशांत शर्मा एपीसीसीएफ/जीएम यूपी वन निगम पश्चिमी क्षेत्र मेरठ, सतनाम सिंह सीएफ पंजाब, डॉ. अरविंद बिजल्वाण, डीन कॉलेज ऑफ फॉरेस्ट्री, रानीचौरी, श्री दिनेश गोयल, प्रबंध निदेशक, रामा श्यामा पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड, बरेली, डॉ. पी.एस. रावत, एडीजी, (आरपी), आईसीएफआरई, डॉ. आई.डी. भट्ट, जी.बी. पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, अल्मोडा, डॉ. राजेश कौशल,वैज्ञानिक (वानिकी), आईसीएआर-आईआईएसडब्ल्यूसी, देहरादून, डॉ. एच.एस. सुरेश, आईआईएससी बैंगलोर, डॉ. सुनील चंद्र दुबे, एडीजी (प्लांट प्रोटेक्शन बायोसेफ्टी), आईसीएआर, कृषि भवन, नई दिल्ली, डॉ. शशि भूषण त्रिपाठी, प्रोफेसर, टीईआरआई स्कूल ऑफ एडवांस्ड स्टडीज, नई दिल्लीने भाग लिया।।
अनुसंधान सलाहकार समूह की बैठक अनुसंधान एवं समन्वय अनुभाग के वैज्ञानिक डॉ. विकास राणा द्वारा प्रस्तावित धन्यवाद ज्ञापन के साथ समाप्त हुई।
अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की उत्तराखंड़ क्षत्रिय कल्याण समिति ने रखी मांग
अंकिता के परिवार के लिये सरकार ने जो घोषणा की वह भी अभी तक पूरी नहीं हो पायी : विजय लक्ष्मी गुसांई
देहरादून, उत्तराखंड़ क्षत्रिय कल्याण समिति ने एक वर्ष पूर्व हुये अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच को लेकर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाये, स्थानीय प्रेस क्लब में समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा अंकिता भण्डारी की दु:खद स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर प्रेस वार्ता की गई। समिति के अध्यक्ष श्री अतुल नेगी जी ने कहा कि आज अंकिता भण्डारी के साथ हुए इस जघन्य कांड को एक वर्ष बीत चुका है, लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस है। उत्तराखंड के युवा, बालिकाएं, महिलाएं तथा समस्त जनता इसके कारण क्षुब्ध व क्रुद्ध हैं। पत्रकारों से रूबरू होते हुये समिति के महासचिव कुंवर सिंह पुंडीर ने कहा गया कि अभी तक दुर्दांत अपराधियों और कातिलों तथा हत्यारों के प्रति कोई भी कार्यवाही न करना अपराधियों को शरण देने वाला तथा जनता को हतोत्साहित करने वाला कार्य यह सत्तासीन भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने अंकिता हत्याकांड केस को तुरंत सीबीआई को सौंपकर पीड़िता को न्याय दिलाया जाना चाहिए।
समिति के कोषाध्यक्ष दिनेश चौहान ने कहा कि अभी तक अंकिता दोषी कौन है इसका सरकार पता नहीं लगा पायी, वहीं पूर्व उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी गुसांई ने कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि अंकिता हत्याकांड जैसे जधन्य अपराध में भाजपा सरकार का एक भी विधायक न्याय के लिये आगे नहीं आया जबकि सबको उस वीआईपी के बारे में पता है फिर भी भाजपा नेता मुंह बंद कर बैठे हैं, श्रीमती गुसांई ने कहा कि आज अंकिता के परिवार के लिये सरकार ने जो घोषणा की वह भी अभी तक पूरी नहीं हो पायी, क्या ऐसी व्यवस्था के लिये उत्तराखण्ड़ की महिलाओं ने राज्य के लिये लड़ाई लड़ी थी | समिति के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह कैंतुरा ने इस प्रकरण पर उच्च स्तर से न्यायपूर्ण विवेचना न होने पर अत्यंत दु:ख व्यक्त किया। पत्रकार वार्ता में अतुल नेगी, कुंवर सिंह पुण्ड़ीर, जितेन्द्र बर्तवाल, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, दिनेश चौहान, रणजीत सिंह कैंतुरा एवं विजय लक्ष्मी गुंसाई आदि मौजूद थे |
हैरतंगेज स्टंट से इंटरनेट पर छाए मासी अल्मोड़ा के चमन
अल्मोड़ा। हैरतंगेज स्टंट, मस्कुलर बॉडी और हवा में कई फीट लंबी छलांग जैसे सीन अक्सर आपने फिल्मों में देखे होंगे। एसे स्टंट करने के लिए कठिन तैयारी, प्रैक्टिस और फिटनेस के लिए की जाने वाली कोशिशें देखकर अधिकतर लोग इससे पीछे हट जाते हैं। मगर उत्तराखंड का एक युवा आजकल अपने कुछ ऐसे ही स्टंट्स के लिए सुर्खियों में हैं। देवभूमि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत मासी क्षेत्र के चमन वर्मा का जबरदस्त स्टंट वाले वीडियो इन दिनों इंटरनेट मीडिया में जबरदस्त चर्चा में हैं। हवा में करतब दिखाते हुए ऊंची छलांग लगाते इस युवा के वीडियो ने उनको सुर्खियों में ला दिया है। इंटरनेट मीडिया में उनके प्रशंसक इस प्रयास की काफी सराहना कर रहे हैं। विदित हो कि अल्मोड़ा जिले में मासी के ग्राम पंचायत कनौणी के तोक भटोली निवासी 20 वर्षीय चमन वर्मा द्वाराहाट महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष के छात्र हैं। उनके पिता बृज लाल वर्मा वाहन चालक हैं। इन दिनों चमन इंटरनेट मीडिया में छाए हुए हैं। चमन वर्मा से बीते दिनों अनिल साही के नेतृत्व में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बात की, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चमन वर्मा से कहा कि हम आपकी हर तरह से सहायता करेंगे बस आप इसी लगन से कार्य करते रहें।
विदेश में नौकरी का ऑफर देकर ठग लिए 1.47 लाख रुपये
देहरादून। विदेश में नौकरी लगवाने का ऑफर देकर साइबर ठगों ने 22 वर्षीय युवक से 1.47 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद कहा कि उसकी नौकरी कैंसिल हो गई। जमा रकम वापस लौटने के लिए और रकम मांगने लगे। तब पीड़ित को समझ आया कि उसके साथ साइबर धोखाधड़ी हो रही है। उसने फोन नंबर पुलिस देते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि रूप सिंह निवासी कारबारी चौक, शिमला बाईपास रोड ने तहरीर दी। बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से ऑनलाईन नौकरी तलाश रहा था। उसने इनडीड एप पर अपना बायोडाटा अपलोड किया था। बीते तीन अगस्त उसे एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाली ने अपना पूजा और इंडीड जॉब साल्यूशन कंपनी से जुड़ा बताया। झांसा दिया कि उनकी कम्पनी विदेश में नौकरी दिलवाती है। पीड़ित को विदेश में नौकरी का झांसा देते हुए स्काइप एप पर किसी से इंटरव्यू करवाया गया। इसके बाद कहा कि उसकी दुबई की हिल्टन होटल कंपनी में नौकरी लगी है। नौकरी लगने जैसे दस्तावेज बनाकर पीड़ित को ईमेल पर भेजे गए। आरोप है कि इसके बाद पूजा की सीनियर बताने वाली श्वेता ने बात की। उसने सबसे पहले सात अगस्त को पंजीकरण के नाम पर 2500 रुपये जमा करवाए। आठ अगस्त को दस्तावेज सत्यापन के नाम पर 7,890 रुपये और 10 अगस्त को मेडिकल व ट्रेनिंग के नाम पर 16,190 रुपये जमा करवाए। 11 अगस्त को वीजा के नाम पर 41,190 रुपये, 15 अगस्त को बांड भरवाने के नाम पर 50 हजार रुपये और 16 अगस्त को इंश्योरेंस के नाम पर 30 हजार रुपये बांड साइन होने के नाम पर लिए गए। इसके बाद पीड़ित ने ज्वाइनिंग के बारे में पूछा। तब झांसा दे दिया कि उसकी नौकरी कैंसिल हो गई है। जमा की गई गई रकम वापस देने के लिए और रकम सिक्योरिटी के तौर पर जमा करने को कहा गया। तब पीड़ित को समझ आया कि उसे साइबर ठगों ने चूना लगाया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।