देहरादून, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रव्यापी जनजागरण अभियान के तहत ऋषिकेश तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया ।
ज्ञापन में महगांई पर रोक लगाने ,पेट्रो ,गैस के मूल्यों कटौती करने ,बेरोजगारों को रोजगार देने ,ग्राम समाज की भूमि पर बसे लोगों को अतिक्रमण के नाम पर न हटाने ,आपदा पीड़ितों को समुचित सहायता देने ,ऋषिकेश मे डेंगू पर नियन्त्रण के लिये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करना ,आईडीपीएल क्वार्टरों में कर्मचारियों को न हटाने ,जंगली जानवरों से हो रही फसलों को छति को रोकना ,आईडीपीएल दवा फैक्ट्री को पुर्व जीवित करना ,सौंगनदी ,चन्द्रभागा आदि बर्षाती नदी से हो रही जनधन हानि को रोकने के लिये प्रभावी नियन्त्रण किया जाऐ ,गुमानीवाला ,रायवाला वापूग्राम आदि क्षेत्रों में जलभराव तथा बाढ़नियन्त्रण तथा सम्पूर्ण क्षेत्रों जलभराव को रोकने हेतु समुचित कदम उठाने तथा सड़कों ,निकासियों तथा पुश्तों को करना ।ज्ञापन उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ऋषिकेश को दिया गया ।
इस अवसर पर जिलासचिव ,राजेन्द्र पुरोहित ,सीटू जिलामहामन्त्री लेखराज ,जिलाकमेटी के पुरूषोत्तम बडोनी ,प्रदीप उनियाल ,रमेंश उनियाल ,राजकुमार बस्नेत आदि ने विचार व्यक्त किये ।इस अवसर पर रधुवीर राणा ,तेजपाल , शरणजीत,बारू सिंह, सन्तोष, मनदीप ,सुरेन्द्र ,प्रदीप नेगी,नरेन्द्र ,मदन सेमवाल आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल थे ।
माकपा ने विभिन्न समस्याओं को लेकर ऋषिकेश तहसील पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को प्रेषित किया ज्ञापन
उत्तराखंड में निवेश को बढ़ावा देने के लिए धामी सरकार ने झोंकी ताकत
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का संकल्प रंग ला रहा है। विदेशी निवेशक भी उत्तराखंड में निवेश करने में खासी रुचि दिखा रहे हैं। धामी सरकार ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन के माध्यम से ढाई लाख करोड़ का लक्ष्य रखा है। निवेशकों की सुविधा के लिए उनके सुझावों पर नीतियों का सरलीकरण करने के साथ ही 28 नई नीतियां भी बनाई हैं। इसके अलावा कई अन्य जरूरी ढांचागत सुविधाएं भी सरकार देने जा रही है।
8-9 दिसंबर को देहरादून में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सरकार पूरी तरह जुट गई है। 14 सितंबर को दिल्ली में कर्टेन रेजर से आगाज होगा। रोड शो के माध्यम से निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। विदेशी निवेशकों को उत्तराखंड में अधिकाधिक निवेश के लिए आकर्षित करने की खातिर कई देशों में रोड शो होंगे। पहला अंतराष्ट्रीय रॉड शो 25 से 28 सितंबर तक लन्दन में होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हो सकते हैं। इसके बाद 16 से 20 अक्टूबर तक दुबई और आबूधाबी में रोड शो होंगे।
निवेशकों को उत्तराखंड सरकार की निवेश अनुकूल नीतियां बताने के लिए पहला रोड शो 3 अक्टूबर को होगा। इसके बाद देश के प्रमुख महानगरों में रोड शो का आयोजन होगा।
समायोजन की मांग को लेकर कोविड कर्मचारियों का आमरण अनशन जारी, अब तक 13 कर्मचारी हो चुके अस्पताल में भर्ती
देहरादून, समायोजन की मांग कर रहे कोविड कर्मचारियों का अामरण अनशन लगातार जारी है। अब तक लगभग 13 कर्मचारियों के स्वास्थ्य बिगड़ने से उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया जा चुका है। पिछले पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे कोविड कर्मचारी हरीश कुमार की मेडिकल जांच में आज कीटोन पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन दल बल के साथ धरना स्थल पर पहुंचा। लेकिन अनशन पर बैठे कर्मचारी ने अस्पताल में भर्ती होने से मना कर दिया। जिसके बाद कर्मचारियों के भारी विरोध के बीच प्रशासन द्वारा अनशन पर बैठे कार्मिक क़ो आपातकालीन सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार हमारी सुध लेने क़ो तैयार नहीं है। एक एक कर कर्मचारियों के स्वास्थ्य में गिरावट भी देखने को भी मिल रही। कर्मचारियों का आरोप है कि अभी तक सरकार द्वारा कोई भी प्रतिनिधि उनसे मिलने धरना स्थल नहीं आये और जब तक समायोजन की मांग पूरी नहीं होती अामरण अनशन लगातार जारी रहेगा।
वहीं बीते 6 सितम्बर को कोविड कर्मचारियों द्वारा विधानसभा कूच किया गया इस दौरान एक कोविड कर्मचारी द्वारा वीडियो बनाने के कारण पुलिस द्वारा कर्मचारी का फोन छीन लिया गया। जिसकी शिकायत कर्मचारियों ने नेहरू कॉलोनी थाना और पुलिस महानिदेशालय में की है, लेकिन आज सात दिन बाद भी उक्त कर्मचारी का फोन वापस नहीं मिला।
इस मौके पर प्रदेश की जिलाध्यक्ष शर्मीला चौहान, मिथलेश बलूनी, संतोष राणा, निशा आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर किया जा रहा उत्पीड़न, पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा
हल्द्वानी, प्रदेश सरकार द्वारा रामनगर के नगर व ग्रामीण क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ अक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन कर जुलूस निकाला।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता मंगलवार को रेलवे परिसर में इकट्ठा हुए। रावत की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ता धामी सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी करते हुये जुलूस निकालकर वन परिसर पहुंचे। जहां अनिल अग्रवाल खुलासा के संचालन में अतिक्रमण के खिलाफ प्रदेश सरकार को घेरते हुए नारेबाजी करते हुए हंगामेदार सभा का आयोजन किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में 10 हजार से अधिक उद्योग बंद होने के कारण राज्य बेरोजगारी के विस्फोट से जूझ रहा है तो दूसरी ओर सरकार महंगाई और बेरोजगारी से लोगों को निजात दिलाने के बजाए अतिक्रमण के नाम पर उनको उजाड़ने पर लगी है। इसके लिए सरकार अपनी बेलगाम नौकरशाही के माध्यम से निरीह जनता का शिकार करवा रही है। जबकि जो पीडब्ल्यूडी अतिक्रमण के नोटिस दे रही है, वह खुद जमीन की मालिक नहीं है। सिंचाई विभाग भी लोगों को गैरकानूनी नोटिस देकर धमका रहा है।
कांग्रेसी नेता रावत ने बेलगाम हो रहे अधिकारियों को चेतावनी दी कि सरकार ने अपना यह अतिक्रमण का तुगलकी फरमान वापस लेकर जनता को राहत नहीं दी तो सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। अतिक्रमण के नाम पर न तो सरकार की तानाशाही को चलने दिया जाएगा और न ही किसी को अब उजड़ने नहीं दिया जाएगा। रावत ने अधिकारियों को कोसी बैराज पर भाजपा कार्यकर्ता के अतिक्रमण को हटाने की चुनौती देते हुए कहा कि कोसी बैराज के अतिक्रमण से आंखे मूंदे बैठे अधिकारियों को सत्ताधारी दल का अतिक्रमण पहले हटाना चाहिए। कोसी बैराज पर आंखे मूंदो और रानीखेत रोड पर आंखे दिखाओ की नीति किसी कीमत पर नहीं चलने दी जाएगी।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओमप्रकाश, नगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस ललिता उपाध्याय, विमला आर्या, बीना रावत, सतेस्वेरी रावत, सरिता टम्टा, प्रशांत पाण्डे, अनिल अग्रवाल खुलासा, मौ. यूसुफ, दीपक जोशी, कैलाश त्रिपाठी, मोईन खान, विनय पलडिया, मौ. मुजीब, अंकुश अग्रवाल, मोहम्मद करीम, आफ़ाक हुसैन, सुमित तिवारी, बबलू तिवारी, ताईफ खान, पंकज बिष्ट, किशोरीलाल सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
सात दिवसीय सिल्क एक्स्पो 2023 का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया उद्घाटन
देहरादून, मंगलवार से सिल्क मार्क ऑर्गेनाइजेशन, केन्द्रीय रेशम बोर्ड, भारत सरकार, रेशम निदेशालय उत्तराखण्ड एवं उत्तराखण्ड को-आपरेटिव रेशम फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 7 दिवसीय सिल्क एक्स्पो 2023 का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा विधिवत् दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेशम फेडरेशन के अध्यक्ष चौ. अजीत सिंह द्वारा की गई।
ये सात दिवसीय सिल्क एक्स्पो 12 से 18 सितम्बर तक होटल मधुबन में प्रातः 11 बजे से सांय 8 बजे तक चलेगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री गणेश जोशी द्वारा कहा गया इस एक्स्पो में देशभर के लगभग 12 राज्यों के 30 से अधिक स्टाल लगाये गये हैं, जिसमें हर राज्य की रेशम बुनाई की विधा, प्रचलित डिजाइन के उच्च गुणवत्ता रेशमी उत्पाद ग्राहकों के लिये एक छत के नीचे उपलब्ध हैं। जिसके लिये समस्त आयोजक मण्डल बधाई का पात्र है एवं विशेष रुप से देशभर में रेशमी उत्पादों की गुणवत्ता को सर्टीफाईड करने वाली संस्था सिल्कमार्क आर्गेनाईजेशन बधाई की पात्र है।
प्रधानमंत्री जिस लोकसभा से चुनकर आये है तो फिर से रेशम बुनकरो की स्थिति अच्छी हो गयी है। किसानों की मजदूरी शीघ्र बढ़ाने हेतु ग्राम्य विकास विभाग के साथ मिलकर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा।
मंत्री द्वारा बताया गया कि सिल्क एक्स्पो 2023 में देवभूमि उत्तराखण्ड में जहां एक और राज्य के रेशम से बने रेशमी शॉल, स्टॉल, साड़ी, पहाड़ी टोपी जैसे रेशमी उत्पाद आपको आकर्षिक करेंगे, वहीं दूसरी और सूदर उड़ीसा की उड़ीसा ईकट, मध्यप्रदेश की चन्देरी सिल्क, झारखण्ड का झारक्राफ्ट, कर्नाटक का मैसूर सिल्क, छत्तीसगढ़ का टसर सिल्क के उत्पादों के साथ महाराष्ट्र के रेशमी उत्पाद, उत्तर प्रदेश के बनारसी सिल्क एवं बिहार में बहुतायत में प्रचलित टसर सिल्क के विविध उत्पाद प्राप्त होंगे।
बताया गया कि रेशम फेडरेषन द्वारा उत्पादित धागा अन्तराष्ट्रीय मानकों के अनुसार ग्रेड 3 ए का है एवं राज्य में उत्पादित होने वाले रेशम पूरे देश में सबसे अच्छा माना जाता है जो कि राज्य के लिये गौरव का विषय हैं।
कार्यक्रम में बोलते हुये कृषिमंत्री जोशी ने यह भी कहा की ग्रोथ सेंन्टर सेलाकुई में गत वर्ष मेरे द्वारा एक पावरलूम का शुभारम्भ किया गया जो वर्तमान में कार्यशील है और जिसके माध्यम से साड़ियों का उत्पादन भी प्रदेश में प्रारम्भ हो गया है और जिस इकाई में बनी साड़ियां आज इस एक्स्पो में विक्रय हेतु प्रदर्शित की गई हैं, यह एक उपलब्धि है, बस आज जरूरत है ब्रांड दूनसिल्क का प्रचार प्रसार और उत्पादन एवं गुणवत्ता बनाये रखने के लिए कार्य करना होगा।
प्रबन्ध निदेशक आनन्द शुक्ला द्वारा कहा गया की यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे प्रदेश की जलवायु चारों प्रकार के रेशम – शहतूती, एरी, मूंगा और टसर उपयुक्त है और वर्तमान समय में चारों प्रकार का रेशम प्रदेश में उत्पादित भी किया जा रहा है, जिसमें शहतूत रेशम प्रमुख है, लेकिन हमें शहतूती रेशम के साथ – साथ वन्या रेशम उत्पादन पर भी ध्यान देते हुए उसका उत्पादन भी व्यावसायिक स्तर पर ले जाने का कार्यक्रम है।
निदेशक रेशम द्वारा कहा गया की शहतूती के साथ- साथ अन्य प्रकार के रेशम के उत्पादन किस प्रकार बढ़ाया जा सकता है उस दिशा में भी कार्य किया जा रहा है, विभाग का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना है, और मैं समझता हूॅ इसमें रेषम की फसल जो कि कैसक्रॉप (नकदी फसल) होने के कारण सहायक उद्योग के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, रेशम का कार्य किसान अपने दैनिक कार्यों के साथ बहुत आसानी से कर, अपनी आय में वृद्धि कर सकता है।
कार्यक्रम में सिल्क मार्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के0एस0गोपाल ने बताया कि सिल्कमार्क केंद्रीय रेशम बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार की एक पहल है, सिल्क मार्क का प्रबंधन सिल्क मार्क ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसएमओआई) द्वारा किया जाता है । छह वर्षों से अधिक की अपनी छोटी सी अवधि में, एसएमओआई ने लगभग 1900 अधिकृत उपयोगकर्ताओं को नामांकित करने और बाजार में एक करोड़ से अधिक सिल्क मार्क लेबल वाले उत्पाद उपलब्ध कराने में शानदार सफलता हासिल की है सिल्क मार्क एक्सपो सिल्क मार्क के प्रचार में एक शक्तिशाली उपकरण साबित हुआ है ।
इस वर्ष के दौरान देश भर के प्रमुख महानगरों में बारह एक्सपो आयोजित किए जा रहे हैं। गोपाल द्वारा कहा गया कि शुभकामनाए जल्दी रेशम फेडरेशन के ब्रांड दूनसिल्क के प्रचार प्रसार हेतु केंद्रीय रेशम बोर्ड का पूरा सहयोग करेगा और जल्द देहरादून ने रेशम फेडरेशन, और सिल्कमार्क द्वारा रेशम घर की स्थापना जी जाएगी।
निबंधक सहकारिता ने कहा रेशम फेडरेशन द्वारा पूर्ण मूल्य श्रृंखला पर कार्य कर रहा है और अच्छे तरीके से किया जा रहा है, आज समय है कि सहकारी फेडरेशन के ब्रांड को बढ़ाया जायेगा इसलिए हर प्रकार से इसका सहयोग प्रदान किया जायेगा।
सचिव कृषि ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस एक्सपो का प्रमुख उद्देश्य रेशम से जुड़े कास्तकारों को एक प्लेटफॉर्म मिल सके जिसका अंतिम फायदा रेशम काश्तकारों को मिलेगा। रेशम निदेशालय और फेडरेशन द्वारा डिजाइनो की गुणवता बहुत सुन्दर है।
हमें अपनी गुणवत्ता बनाये रखनी होगी जिससे ब्रांड दूनसिल्क का विस्तार होगा।
इससे पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये अध्यक्ष रेशम फेडरेशन द्वारा अतिथियो का स्वागत किया गया एवं फेडरेशन द्वारा गत पांच वर्षो में किये गये महत्वपूर्ण कार्यों से अवगत कराया गया, उनके द्वारा अवगत कराया गया कि इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक फेडरेशन अपने स्तर पर रु0 3-4 करोड़ के रेशमी वस़्त्रों के उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त उर उनके विपणन हेतु वर्तमान में संचालित किये जा रहे दून सिल्क के रिटेल स्टोरों की संख्या बढायेगा। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि फेडरेशन द्वारा विगत पांच वर्षों में खासकर रेशम बुनाई के क्षेत्र में बहुत कार्य किया गया जिसमें सेलाकुई में साड़ियों के उत्पादन हेतु पावरलूम की स्थापना, प्रदेश में रेशम बुनाई के माध्यम से स्वरोजगार हेतु 150 लाभार्थियों को हैण्डलूम वितरण सहित ब्रांड दूनसिल्क का पंजीकरण और सिल्क मार्क से फेडरेशनों के उत्पादों का सर्टीफिकेशन आदि कराया गया एवं निकट समय में एक और पावरलूम इकाई की स्थापना की जा रही है जिससे फेडरेशन को अपने रिटेल स्टोरों के लिये पर्याप्त मात्रा में उत्पादन प्राप्त हो सकेगा।
इस अवसर पर सचिव कृषि दीपेन्द्र चौधरी, निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखण्ड आलोक पाण्डेय, प्रबंध निदेशक, रेशम फेडरेशन आनन्द शुक्ला, निदेशक रेशम प्रदीप कुमार, उपाध्यक्ष रेशम फेडरेशन विक्रम सिंह विष्ट, सहायक निदेषक, प्रबंध समिति धर्मबीर तोमर, सुनील कुमार, बनारसी लाल, सत्यपाल शम्भू लाल, केन्द्रीय रेशम बोर्ड के अधिकारी दशरथी बेहरा, सहायक निदेशक मुख्यालय विनोद तिवारी, सचिन खन्ना, प्रबंधक रेशम फेडरेशन मातबर कण्डारी, निदेशक कृषि पाठक, आर्गेनिक बोर्ड के विनय , सागंध पौध केंद्र के चौहान, प्रशासनिकअधिकारी राजेश कुमार, विनोद कुमार सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत स्कूल में दाखिला कराये गये बच्चों को वितरित की स्कूली सामग्री
कोटद्वार, बच्चों को भिक्षावृत्ति के दलदल से मुक्त कर शिक्षा की ओर अग्रसर करने हेतु प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा लगातार बाल भिक्षावृत्ति एवं मानव तस्करी के प्रति आम जनमानस को अधिक से अधिक जागरुक कर ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है, जो किन्हीं कारणों से स्कूल न जा पाने के कारण शिक्षा से वंचित हैं। साथ ही बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करने के लिये बच्चों को स्कूली समाग्री भी वितरित की जा रही है। आज कोतवाली कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कोटद्वार द्वारा ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, स्कूल नंबर 6 लाल बत्ती स्कूलों में ऑपरेशन मुक्ति के तहत दाखिला कराये गये बच्चों को ” लीलाधर भट्ट मेमोरियल कल्याण समिति” के सहयोग से अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती जया बलूनी द्वारा स्कूल बैग, स्कूल ड्रेस, स्टेशनरी किताबें, स्कूल के जूते आदि वितरित किए गए। स्कूली सामग्री पाकर छात्र-छात्रायें काफी उत्साहित नजर आये। बच्चों के अभिभावकों द्वारा जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया गया।
सही पोषण व सही आहार से मिलती है शरीर को पूर्ण ऊर्जा और उत्तम स्वास्थ्य : कुसुम कण्डवाल
यमकेश्वर, राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत में सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत के तहत लक्ष्मणझूला, यमकेश्वर (पौड़ी गढ़वाल) के प्राथमिक विद्यालय में महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं को सही पोषण के लिए जागरूकता कार्यक्रम प्रदर्शनी आयोजित की गयी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल उपस्थित रही।
कार्यक्रम में महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने पोषण प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा आशा बहनों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व नारी शक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि सही पोषण व सही आहार से ही हमारे शरीर को पूर्ण ऊर्जा और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि आज हम जिस प्राकृतिक व पारंपरिक भोजन से दूर होते जा रहे है वही हमे सही पोषण देता है इसके लिए हमे अपनी संस्कृति से जुड़े रहते हुए प्राचीन, पारम्परिक व मोटे अनाज के भोजन से जुड़े रहना होगा। आज बड़े बड़े चिकित्सक और शोधकर्ताओं ने बताया है कि हमारे शरीर मे अनेक रोग सही पोषण न मिलने के कारण लग जाते है जिनसे हम अच्छे व पोषण युक्त आहार, पारंपरिक भोजन व मोटे अनाज के माध्यम से ठीक रह सकते है। इसी लिए हमें अपने भोजन आहार में अपनी संस्कृति के पारंपरिक अनाज को शामिल करना होगा। उन्होंने बताया कि आज सरकार विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सही पोषण व उत्तम आहार के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जो कि हमें महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग की अधिकारियों, आशा बहनों व आंगनबाड़ियों के माध्यम से प्राप्त होता रहता है।
वहीं आयोग की अध्यक्ष ने कार्यक्रम में पहुंची गर्भवती महिलाओं को फूलमाला पहनाकर उनकी गोदभराई करते हुए उन्हें, सरकार द्वारा प्राप्त उत्तम पोषण किट प्रदान की तथा पोषण प्रदर्शनी में पोषण युक्त आहार व सब्जियों का प्रदर्शन कर रहे बच्चों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में आशा बहनों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व महिलाओं को उत्तम स्वास्थ्य व सही पोषण के लिए डॉ पूनम द्वारा सामान्य कमजोरी से बचने के उपाय व उत्तम डाइट प्लान की जानकारी दी गयी, साइबर अपराध से बचने के लिए एसआई मनोहर सिंह रावत द्वारा जानकारी देते हुए उन्हें साथ ही उन्हें विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं के विषय में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू डबराल गौड़, वार्ड मेम्बर पिंकी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, शंकुल प्रभारी मनोहर जोशी, विनीता नौटियाल, अरविन्द नेगी, शंकुतला तड़ियाल, पूजा आर्या, शकुन्तला राजपूत, पार्षद धाकड़ सहित आशा बहनें, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व नारी शक्ति उपस्थित रही।
प्रेम प्रसंग में शादी नहीं करने के चलते उतार दिया मौत के घाट, दो आरोपी गिरफ्तार
देहरादून, मसूरी में चाकू से गला रेत कर की गई युवक की निर्मम हत्या का दून पुलिस ने खुलासा किया है। घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को मसूरी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों से मृतक की कार और घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। प्रेम प्रसंग में शादी न करने के चलते आरोपियों ने हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मामले की तत्परता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया। वहीं को पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों तक पहुँचाने पर सफलता पाई। पुलिस ने दोनों आरोपी को मृतक की गाड़ी के साथ हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। पुलिस से पूछताछ में उनके द्वारा खुद को भाई बहन होना बताया गया। आरोपियों की पहचान अब्दुल्ला शाहीन और कुदरत निवासी दिल्ली के रूप में हुई। खुलासे करने वाली टीम को एसएसपी ने 25 हजार का इनाम दिया है।
इन्वेस्टर समिट से पहले धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, उत्तराखंड सेवा क्षेत्र नीति-2023 की गई प्रख्यापित
-इस नीति के लागू होने से राज्य की अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा
देहरादून। दिसंबर माह में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले धामी सरकार ने उत्तराखंड सेवा क्षेत्र नीति-2023 के रूप में मास्टर स्ट्रोक चला है। इस नीति के लागू होने से राज्य की अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र को जहां बढ़ावा मिलेगा तो इस सेक्टर के जरिये रोजगार के भी तमाम नए दरवाजे खुलने जा रहे हैं।
धामी सरकार का पूरा फोकस इस समय राज्य में निवेश को बढ़ावा देने पर है। इसी उद्देश्य के साथ दिसंबर माह में बड़े स्तर पर राज्य की राजधानी देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होने जा रही है। इसी के साथ-साथ राज्य के औद्योगिक विकास विभाग के द्वारा उद्योगों की सहूलियत को देखते हुए नई नीतियां लायी जा रही हैं। इसी क्रम में आज हुई धामी सरकार की मंत्रिमंडल बैठक में औद्योगिक विकास विभाग के अंतर्गत उत्तराखण्ड सेवा क्षेत्र नीति-2023 लायी गयी है। इसके तहत उत्तराखण्ड सरकार द्वारा स्वास्थ्य देखभाल, वेलनेस एवं पारम्परिक चिकित्सा, शिक्षा, फिल्म और मीडिया, खेल, आई.टी.ई.एस., डाटा सेंटर, कौशल विकास के क्षेत्रों में सेवा क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु विशेष फोकस किया जाएगा। माना जा रहा है कि उक्त नीति के प्रख्यापन से राज्य की अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। नीति के अतंर्गत सेवा अर्थव्यवस्था (पर्यटन को छोड़कर) 2030 तक 27 बिलियन अमरीकी डालर तक बढ़ेगी और राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में कम से कम 40 प्रतिशत का योगदान देगी। इसके अलावा, उत्तराखण्ड वर्ष 2030 से पहले सेवा क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करेगा तो वर्ष 2027 से पहले 45,000 करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत सेवा क्षेत्र में 20 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा तथा सेवा क्षेत्रों में 10 लाख श्रमिकों का कौशल विकास होगा। सेवा क्षेत्र में निवेशकों को भूमि एवं पूंजीगत सब्सिडी का प्रावधान भी किया गया है।
औली विकास प्राधिकरण : ‘खेल’ और ‘पर्यटन’ को लगेंगे पंख
_ धामी सरकार ने लिया अलग से प्राधिकरण बनाने का फैसला, कैबिनेट की लगी मुहर
_ सुनियोजित तरीके से हो पाएगा विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थल का विकास, अलग से होगी बजट की व्यवस्था
_ सरकार के फैसले से खेल प्रेमियों और व्यवसासियों में खुशी की लहर, मुख्यमंत्री का जताया आभार
देहरादून। विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थल औली को लेकर राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब औली के पर्यटन विकास व खेल सुविधाओं में इजाफे के लिए ‘औली विकास प्राधिकरण’ का गठन किया जाएगा। धामी मंत्रिमण्डल की बैठक में आज इस प्रस्ताव को हरी झण्डी दे दी गई है। सरकार के इस फैसले से खेल प्रेमियों और जोशीमठ क्षेत्र के व्यवसायियों में खुशी की लहर है।
औली उत्तराखंड का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है जो दुनिया भर में स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध है। समुद्र तल से तकरीबन 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह प्राकृतिक स्थल देश ही नहीं विदेश के अव्वल स्कीइंग स्थलों में से एक है। यही वजह है कि फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्की (एफआईएस) ने स्कीइंग रेस के लिए औली को अधिकृत किया हुआ है। वर्ष 2011 में सैफ विंटर गेम्स के आयोजन से पहले यहां चेयर लिफ्ट, स्नो मेकिंग मशीन, कृत्रिम झील आदि सुविधाएं विकसित की गईं लेकिन गेम ओवर हो जाने के बाद इन मशीनों और उपकरणों को उन्हीं के हाल पर छोड़ दिया गया। रखरखाव की जिम्मेदारी किसी एक विभाग के पास न होने के कारण करोड़ों के ये उपकरण खराब हो गए। इसके बाद से खिलाड़ी और खेल प्रेमी औली के योजनाबद्ध विकास के लिए अलग से एक संस्था के गठन की मांग वर्षों से कर रहे हैं। उनकी इस मांग को धामी सरकार अब पूरा करने जा रही है। बीते 8-9 अप्रैल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ में राष्ट्रीय स्तर की ‘औली मैराथन’ में प्रतिभाग करने पहुंचे थे तो उस वक्त उन्होंने युवाओं से वायदा किया था कि औली के विकास के लिए उनकी सरकार जल्द ही ठोस कदम उठाएगी। प्राधिकरण का गठन होने से औली में पयटन और खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
—
“औली के विकास के लिए अलग से प्राधिकरण बनाने का निर्णय बहुत ही सराहनीय है। वर्षों पुरानी यह मांग पूरी होने से अब औली का सुनियोजित विकास हो सकेगा।”
_ राकेश रंजन भिलंगवाल, जनरल सेकेटरी, विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड।
—
“अब तक औली को जो भी दिया है प्रकृति ने दिया है। सरकार ने एक रोपवे के अलावा औली में कोई भी स्थायी सुविधा विकसित नहीं की। औली विकास प्राधिकरण के गठन का निर्णय शानदार है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अभिनन्दन के पात्र हैं।”
_ अजय भट्ट, अध्यक्ष, स्नो माउण्टनेरिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड।
—
“पर्यटन, खेल ओर साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देना हमारी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है। हाल ही में हमारी सरकार ने ‘मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ भी शुरू की है। जहां तक औली की बात है यह हमारे लिए प्रकृति की ओर से दिया गया नायाब तोहफा है। इसको संवारने और विकसित करने में हम कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।”
_ पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड।
प्रदेश में महिला सम्बन्धी अपराधों में अधिक प्रभावी कार्यवाही को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
देहरादून, प्रदेश में महिला सम्बन्धी अपराधों में और अधिक प्रभावी कार्यवाही, विवेचना एवं दोषियों को सजा दिलाने का प्रतिशत बढाये जाने हेतु पुलिस मुख्यालय में आज एक दिवसीय राज्य स्तरीय Online Short Duration Workshop on Crime Against Women का आयोजन किया गया । जिसमें जनपदों में नियुक्त पर्यवेक्षण अधिकारियों (अपर पुलिस अधीक्षक/ पुलिस उपाधीक्षक) एवं अपर उनि. रैंक से निरीक्षक रैंक तक के 310 पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
कार्यशाला के दौरान सीडीटीआई चण्डीगढ़ एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पर्यवेक्षण अधिकारियों/ विवेचकों को महिला पीडितों के साथ किस प्रकार का व्यवहार किया जाए और किस प्रकार का व्यवहार न किया जाये के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी । साथ ही किसी अपराध पीडिता को पूर्ण न्याय दिलाये जाने हेतु अन्य सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर उनको सहयोग प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी । इसके अतिरिक्त महिला सम्बन्धित अभियोगों की विवेचना में और अधिक गुणवत्ता लाये जाने हेतु विधिक प्रक्रिया, विवेचना में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग, विवेचना के दौरान भौतिक/ फारेंसिक साक्ष्य संकलन एवं परीक्षण हेतु एफएसएल भेजने हेतु प्रक्रिया, महिला अपराधों से सम्बन्धी प्रावधानों में अध्यावधिक संशोधन एवं सम्बन्धित केस लॉ आदि की जानकारी प्रदान की, महिला पीडितों के पुनर्वास हेतु महिला कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विस्तृत व्याख्यान दिया गया ।
कार्यशाला के दौरान श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, श्री ए.पी.अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, सुश्री पी.रेणुका देवी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, डॉ. साहिल अरोड़ा, उप प्रधानाचार्य, सीडीटीआई चण्डीगढ़, सुश्री पूजा, पुलिस उपाधीक्षक, सीडीटीआई चण्डीगढ़, डॉ. मनोज अग्रवाल, डिप्टी डायरेक्टर, एफएसएल देहरादून, सुश्री ऋचा, अभियोन अधिकारी, अभियोजन निदेशालय एवं डॉ. अंजना, निदेशालय महिला कल्य़ाण विभाग, उत्तराखण्ड एवं अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
डेंगू के पांच संदिग्ध मरीज मिलते ही जिला अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड पर
उत्तरकाशी (डॉक्टर उनियाल)
जिला अस्पताल उत्तरकाशी में डेंगू के लक्षणों से युक्त पांच मरीजों के मिलते ही अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है भली ही इन पांच मरीजों की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है फिर भी 10 बेड का डेंगू के मरीज हेतु अस्पताल में बनाए गए वार्ड में इन पांचो संदिग्ध मरीजों मैं डेंगू के लक्षण मिलते ही भर्ती कर दिया गया है, डेंगू की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्य किया जा रहा है प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बी एस रावत का कहना है कि डेंगू की रोकथाम के लिए पूरी एतिहात बरती जा रही है, जिला अस्पताल प्रशासन में एक फिजिशियन नोडल अधिकारी के रूप में भी नियुक्त कर दिया है डेंगू की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्य किया जा रहा हैl
चिन्याली सौड़ से आ रहे डेंगू के लक्षण वाले मरीजों में शायद इसलिए पाई जा रहे हैं क्योंकि टिहरी झील के कारण चिनियाली सौड़ के स्वच्छ पानी में डेंगू के मच्छरों का पाया जाना संभव है l अधिकांश डेंगू के मरीज चिन्यालीसौड़ हरिद्वार देहरादून से ट्रैवल करने करके आ रहे l
पैर फिसलने से नदी की तेज धार में बहा पर्यटक, खोजबीन जारी
रुद्रप्रयाग- संगम स्थल पर पैर फिसलने से एक पर्यटक नदी के तेज बहाव में बह गया। काफी खोजबीन के बाद पर्यटक का कोई पता नहीं चल पाया। आपदा प्रबंधन की टीम खोजबीन मे जुटी है।
दो दिन पूर्व दिल्ली से चोपता(तुंगनाथ) घूमने आए दो दोस्तो में से आज एक रुद्रप्रयाग संगम के पास नदी में डूब गया। चोपता से वापस आने के बाद दोनों दोपहर के समय नहाने संगम पर निकल पड़े ।कुछ देर तक दोनों नहाने लगे लेकिन उनमें कशिश बहुगुणा का पांव पत्थर में फिसलने से नदी के तेज बहाव में बह गया।आस पास के लोगो द्वारा पुलिस व आपदा प्रबंधन टीम को फोन किया तो आपदा प्रबन्धन टीम मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू व खोजबीन शुरू की लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण मृत का कोई पता नही चल पा रहा है । आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार का कहना है की आज दोपहर में 3:00 बजे के लगभग दो दोस्त कशिश बहुगुणा उम्र 24 वर्ष पुत्र राजेश बहुगुणा निवासी दिलशाद गार्डन नई दिल्ली तथा सौरभ भंडारी पुत्र जसवंत भंडारी निवासी मयूर विहार फेस 3 नई दिल्ली दोनों दोस्त जो की मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं ये दोनों वर्तमान में दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं आजकल दिल्ली में छुट्टियां होने से ये दिल्ली से चोपता घूमने आए थे आज चोपता से वापस दिल्ली जा रहे थे संगम के पास नहाते वक्त पैर फिसल कर कशिश बहुगुणा नदी में बह गया।नदी में खोजबीन व रेस्क्यू करने के बाद भी कही पता नही चल पा रहा ।कशिश बहुगुणा के नदी में डूबने की खबर उसके माता पिता दे दी गई है।