Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 456

प्रदेश के प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में स्थापित होगी दक्षीचि दीवार

0

देहरादून, प्रदेश में आगामी 17 सितम्बर से आयोजित होने वाले आयुष्मान भव अभियान के तहत रक्तदान हेतु पंजीकरण के साथ-साथ अंगदान, नेत्रदान एवं देहदान के लिये भी जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत तीन माह के दौरान रक्तदान हेतु दो लाख लोगों का पंजीकरण कराने तथा अंगदान व देहदान हेतु 10 हजार लोगों का पंजीकरण एवं शपथ का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज, उच्च शिक्षण संस्थान, एनएसएस, स्काउट्स-गाइड, रेडक्रॉस सोसाइटी व स्वयंसेवी संस्थाएं भी अपना योगदान देगी।

सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने आज अपने शासकीय आवास पर स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही विभिन्न संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आयुष्मान भव अभियान के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की। डॉ. रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा एवं 31 दिसम्बर तक चलने वाले आयुष्मान आपके द्वारा 3.0 कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिनकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान प्रत्येक विधानसभा के अंतर्गत 10-10 रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रक्तदान कराने के साथ ही दो लाख लोगों का रक्तदान हेतु पंजीकरण का भी लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार प्रदेशभर में जनजागरूकता अभियान चलाकर 10 हजार लोगों को देहदान एवं अंगदान के लिये तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिये स्वैच्छिक रूप से तैयार लोगों को नेत्रदान, अंगदान व देहदान के लिये आयोजित होने वाले शिविरों में शपथ पत्र भरवाये जायेंगे। इसके अलावा अंगदान एवं देहदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शीघ्र ही प्रदेश के प्रत्येक मेडिकल कॉलेजों में दधीची दीवार की स्थापना की जायेगी, जिस पर अंग एवं देह दानियों के नाम अंकित किये जायेंगे। डॉ. रावत ने बताया कि आयुष्मान भव अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने से वंचित रहे गये लोगों के आयुष्मान कार्ड एवं शत-प्रतिशत लोगों की आभा आईडी बनाई जायेगी। जिन ग्राम पंचायतों एवं शहरी वार्डों में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे उन्हें आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान शहरी वार्ड घोषित किया जायेगा। इसे अलावा राजकीय संयुक्त चिकित्सालयों व आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में साप्ताहिक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा जहां पर चिकित्सकों द्वारा स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही गैर संचारी रोंगों की जांच की जायेगी।

बैठक में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. ए.एस. उनियाल, दधीचि देहदान समिति के संरक्षक विजय जी, अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल, महासचिव नीरज पाण्डे सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

उच्च शिक्षा में प्रवेश से वंचित नहीं रहेगा कोई छात्रः डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून,  सूबे की विषम भौगोलिक परिस्थितियों एवं अन्य कारणों से उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने से वंचित रह गये छात्र-छात्राओं को प्रवेश के लिये एक और मौका दिया जायेगा। प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राओं का नजदीकी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन पंजीकरण कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये हैं। ऑफलाइन पंजीकरण छात्र-छात्राओं को अंतिम मौका देते हुये एक बार पुनः समर्थ पोर्टल खोला जायेगा।

सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने शासकीय आवास पर उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने विभिन्न कारणों से उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश से वंचित रह गये छात्र-छात्राओं को अंतिम मौका देने को कहा। उन्होंने बताया कि विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षाफल सुधार परीक्षा में उत्तीर्ण 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं, केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश से वंचित छात्रों एवं अन्य कारणों से प्रवेश न ले पाने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य विश्वविद्यालयों एवं राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिये ऑफलाइन पंजीकरण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे दिये गये हैं। ऑफलाइन पंजीकरण कराने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर एक सप्ताह के लिये अंतिम बार समर्थ पोर्टल खोल दिया जायेगा ताकि संबंधित महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय अपने यहां पंजीकृत छात्रों का पोर्टल पर ऑनलाइन डाटा अपलोड कर सकेंगे।

बैठक में अपर सचिव उच्च शिक्षा आशीष श्रीवास्तव, निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. सी.डी. सूंठा, संयुक्त निदेशक डॉ. ए.एस. उनियाल अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बॉक्स
नये महाविद्यालयों के भवनों को शीघ्र मिलेगी भूमि
सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज शासकीय आवास पर नव सृजित राजकीय महाविद्यालयों को भूमि आवंटन को लेकर विभागीय बैठक ली। जिसमें संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों एवं उप जिलाधिकारियों एवं संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। विभागीय मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये प्रत्येक ब्लॉक में नये महाविद्यालयों स्थाना की है। जिनमें से कई महाविद्यालयों को भूमि उपलब्ध करा दी गई है, जबकि कुछ महाविद्यालयों को अभी तक भूमि आवंटित नहीं हो पायी है। जिसको लेकर संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शीघ्र भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही राजकीय महाविद्यालय खाड़ी (टिहरी), मोरी (उत्तरकाशी), रामगढ़ (नैनीताल), देहरादून शहर, भोपतवाला (हरिद्वार), नानकमत्ता (ऊधमसिंह नगर) एवं राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर को भूमि उपलब्ध करा दी जायेगी।

रिक्त पडे पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव की अधिसूचना जारी , 20 सितम्बर से होगें नामंकन

0

रुद्रप्रयाग-जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पचं.) डाॅ. सौरभ गहरवार के निर्देशन में जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों के सदस्य (वार्ड मेंबर) ग्राम पंचायत व प्रधान ग्राम पंचायत के पदों पर उप निर्वाचन संपन्न कराए जाएंगे l
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंच) डाॅ. सौरभ गहरवार ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए 20 सितंबर से 21 सितंबर, 2023 को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाने की तिथि निर्धारित की गई है। 22 सितंबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच तथा 23 सितंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से 3 बजे तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को निर्वाचन प्रतीक आवंटन किए जाएंगे। इसके बाद 05 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से अपराह्न 5 बजे तक मतदान व 07 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 8 बजे से मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में आयोग द्वारा जारी निर्वाचन प्रक्रिया अपनाई जाएगी तथा नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच, नाम वापसी निर्वाचन प्रतीक आवंटित करने का कार्य, मतों की गणना व निर्वाचन परिणाम की घोषणा संबंधित क्षेत्र पंचायत के मुख्यालय पर की जाएगी।
उन्होंने खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट को रिटर्निंग ऑफिसर अगस्त्यमुनि जबकि सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहायक खंड अधिकारी कमल सिंह पंवार को नामित किया है। इसी तरह जखोली में दिनेश प्रसाद मैठाणी को रिटर्निग ऑफिसर, हरेंद्र सिंह कोहली को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा ऊखीमठ में सूर्य प्रकाश शाह को रिटर्निंग ऑफिसर व जंगी लाल आर्य को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नामित करते हुए मतगणना से संबंधित सभी कार्यवाही संपन्न करवाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन माह नवंबर, 2022 के पश्चात् तीनों विकास खंडों में कुल 144 सदस्यों तथा एक पद ग्राम प्रधान (ग्राम पंचायत परकंडी) का रिक्त है।

ग्लोबल इंवेस्टर समिट उत्तराखंड का दिल्ली में हुआ कर्टेन रेजर

0

*ITC ने 5000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया*

*महिन्द्रा हॉलीडेज एण्ड रिसोर्ट इण्डिया लिमिटेड के साथ 1000 करोड़ और ई-कुबेर के साथ 1600 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू किया गया*

*ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य: सीएम पुष्कर सिंह धामी*

*”पीस टू प्रोसपेरीटी” की टैगलाइन पर दिसंबर में उत्तराखंड में आयोजित होगा ग्लोबल इंवेस्टर समिट*

देहरादून, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के करटेन रेजर के मौके पर आज आईटीसी ने 5000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव उत्तराखंड सरकार को दिया। महिन्द्रा हॉलीडेज एण्ड रिसोर्ट इण्डिया लिमिटेड के साथ 1000 करोड़ और ई-कुबेर के साथ 1600 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू किया गया। पहले ही दिन इतने बड़े निवेश प्रस्ताव पर सहमति यह दिखाती है कि निवेशक उत्तराखण्ड को लेकर कितने ज़्यादा उत्सुक हैं और सरकार भी कितनी तत्पर है।
महिन्द्रा हॉलीडेज एण्ड रिसोर्ट इण्डिया लिमिटेड उत्तराखण्ड में अगले तीन महीने में 1000 करोड़ के निवेश के साथ विभिन्न स्थानों पर 45 रिजोर्ट स्थापित करने जा रहा है | इससे 1500 लोगो के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे | पूरे देश में यह महिन्द्रा हॉलीडेज एण्ड रिसोर्ट इण्डिया लिमिटेड का किसी भी राज्य में सबसे बड़ा निवेश है।

उत्तराखंड में आगामी दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर नई दिल्ली स्थिति होटल ताजमहल में कर्टेन रेजर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड-ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड एक युवा राज्य के रूप में तेजी से उभर रहा है जहां उद्योगों के लिए अपार सम्भानाएं हैं। राज्य में ईज आफ डूइंग बिजनेस के साथ-साथ पीस आफ डूइंग बिजनेस भी है। उत्तराखण्ड राज्य में कार्यरत उद्योगों में श्रमिक असन्तोष की घटनायें ना के बराबर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के साथ-साथ सुगम व्यवसायिक वातावरण तैयार करने के विजन के साथ सरकार काम कर रही है। राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने के लिये विशेष नीतियां लागू करने के साथ ही आकर्षक वित्तीय प्रोत्साहन की व्यवस्था की गई है। इन नीतियों में प्रमुख रूप से पर्यटन नीति-2023, एमएसएमई नीति-2023, स्टार्टअप नीति-2023, लॉजिस्टिक्स नीति-2023, निजी औद्योगिक आस्थानों की स्थापना हेतु नीति-2023 शामिल हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड को प्राकृतिक विरासत के साथ राष्ट्र में सबसे तेजी से बढती अर्थ व्यवस्था के रूप में विकसित करने के लिए सरकार संकल्पवद्ध है। राज्य की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिये सशक्त उत्तराखण्ड मिशन लॉच किया गया है, जिसके तहत अगले 5 वर्षों में राज्य की एसजीडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य द्वारा इस लक्ष्य की प्राप्ति की कड़ी के रूप में उत्तराखण्ड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 1200 से अधिक ऐसे अधिनियमों को चिन्हित किया है, जो वर्तमान में अनुपयोगी हैं और इनमें से लगभग 500 अधिनियमों को सिंगल रिपील एक्ट के माध्यम से विलोपित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में वर्तमान में लगभग 6000 एकड़ का लैण्ड बैंक विभिन्न सैक्टर के उद्योगों की स्थापना हेतु उपलब्ध है। राज्य में रेल, रोड एवं एयर कनेक्टिविटी में लगातार सुधार हुआ है। देहरादून एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिये सीधी वायु सेवा उपलब्ध हो गई है। देहरादून एवं पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तार भी किया जा रहा है। रेलवे नेटवर्क के विकास एवं उन्नयन के तहत ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेललाईन निर्माण का कार्य प्रगति पर है। राज्य में चार धाम यात्रा को सुगम बनाने के लिये ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के उद्यमी ही हमारे ब्राण्ड एम्बेसडर हैं और राज्य में निवेश बढ़ाने में उनकी सबसे अधिक सहभागिता है। हमारी सरकार सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि के आधार पर कार्य कर रही है और यह तभी सम्भव है, जब उद्योग संघों से निरन्तर संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि काशीपुर में अरोमा पर्क, सितारगंज में प्लास्टिक पार्क, काशीपुर में इलैक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर तथा अमृतसर कोलकाता इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना की दिशा में प्रभावी कदम उठाये गये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटकों एवं श्रद्वालुओं की सुविधा हेतु सभी स्थलों पर नवाचार के माध्यम से सुविधाओं का विकास किया जा रहा है निर्यात् को बढ़ावा देने के लिये भी नीति निर्धारित की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी पौराणिक स्थलों के विकास का हमारा लक्ष्य ह। चारधाम आदिकैलाश की भांति कुमाऊं क्षेत्र के मंदिरों का मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन के तहत सर्किट बनाया जा रहा है। इसमें राज्य में धार्मिक पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि में कर्म करना हम सबका सौभाग्य है। राज्य का वातावरण पूर्णतः उद्यमियों के अनुकूल है। उत्तराखण्ड का 71 प्रतिशत भूभाग वनों से आच्छादित हैं। हेल्थ वेलनेस के साथ ऊर्जा का भी यह श्रोत है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ आपदा के बाद आज भव्य केदार बन गया है। शीघ्र ही केदारनाथ एवं हेमकुण्ड साहिब के लिए रोपवे का निर्माण हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में गढ़वाल व कुमाऊं मण्डलों में एक-एक शहर बसाया जाएगा। हरिद्वार ऋषिकेश में गंगा कॉरीडोर का निर्माण के साथ हरकी पैड़ी की भांति महाभारत काल की भांति यमुना की भी आरती हेतु कालसी के पास हरिपुर में घाट निर्माण का शिलान्यास किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड ने राज्य में उत्पादित/निर्मित 09 उत्पादों में जीआई टैग हासिल किये हैं। इन जीआई टैगों में कुमांऊ ब्यूरो ऑयल, मुनस्यारी राजमा भोटिया दन, एपण रिंगाल, ताम्र उत्पाद, धुलमा, तेजपत्ता तथा बासमती चावल शामिल हैं। राज्य सरकार द्वारा नेटल (बिच्छू घास). पिछौड़ा, आर्टिस्टिक कैण्डल मुखौटा एवं मन्दिर प्रतिकृत आदि कुछ अन्य उत्पादों में जीआई टैग के लिये आवेदन किया गया है। उन्होंने कहा कि उद्योग संवर्द्धन और आन्तरिक व्यापार विभाग की ‘ईज आफ डूईंग बिजनेस’ रैंकिंग में वर्ष 2022 की रैंकिंग में उत्तराखण्ड राज्य एचीवर्स श्रेणी में ( 8वें स्थान पर) शामिल है। जबकि नीति आयोग द्वारा जारी वर्ष 2022 के निर्यात तैयारी सूचकांक में उत्तराखण्ड राज्य हिमालयी राज्यों में प्रथम स्थान पर, जबकि सम्पूर्ण देश में 9वें स्थान पर है। उद्योग संवर्द्धन और आन्तरिक व्यापार विभाग की LEADS रैंकिंग में वर्ष 2022 की रैंकिंग में उत्तराखण्ड राज्य एचीवर्स श्रेणी में शामिल है। इसी प्रकार स्टार्टअप रैंकिंग में ‘लीडर’ श्रेणी में शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निवेश प्रोत्साहन एवं संवर्द्धन हेतु उद्योग निदेशालय स्तर पर एक समर्पित इन्वेस्टर फैसिलिटेशन सेल की स्थापना की है, जो निवेशकों / व्यवसायियों के लिये ‘वन स्टॉप शॉप’ के रूप में डेडीकेटेड हैण्डहोल्डिंग सपोर्ट उपलबध करा रहा है। रू0 5.00 करोड़ से अधिक के पूंजी निवेश करने वाले उद्यमियों के लिये एक डेडीकेटेड रिलेशनशिप मैनेजर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। निवेशकों को उद्योगों की स्थापना के लिये अपेक्षित अनुमोदन/अनुज्ञा/स्वीकृति हेतु राज्य में ऑनलाईन सिंगल विण्डो क्लीयरेंस पोर्टल investuttarakhand.uk.gov.in की स्थापना की गई है।

मुख्य सचिव डॉ एस.एस.संधु ने बताया कि उत्तराखण्ड निवेश के लिये उद्यमियों के लिए बेहतर डेस्टीनेशन हैं। दिल्ली एनसीआर के नजदीक होने के नाते बेहतर सड़क सुविधाओं के विकास द्वारा यह दूरी शीघ्र ही ढाई घण्टे में पूरी होने वाली हैं। इसी प्रकार हरिद्वार, कोटद्वार, रूद्रपुर, काशीपुर, टनकपुर के लिए भी सड़क सुविधाओं से यहां की दूरी भी कम समय में तय हो सकेगी। पर्यावरण की दृष्टि से भी उत्तराखण्ड उद्योगों के अनुकूल है। हमारे प्रदेश में पानी का कोई विवाद नही हैं बिजली की पर्याप्त उपलब्धता है। राज्य के बेहतर इकोसिस्टम से लोग राज्य के प्रति आकर्षित हो रहे है।

अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि राज्य में देश के विभिन्न राज्यों की उद्योग एवं निवेश से संबंधित नीतियों का अध्ययन कर नीति तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक उद्यमी राज्य से जुड़े, इसके लिए उद्योगों के अनुकूल नीतियां एवं सुविधाओं के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है।

*लंदन, सिंगापुर, ताइवान में आयोजित किए जाएंगे इंटरनेशनल रोड शो*

उत्तराखण्ड ग्लोबल इंवेस्टर समिट की तैयारियों को उत्तराखण्ड सरकार ने पूरी तरह से तैयार है। समिट को लेकर विदेश में पहला अंतरराष्ट्रीय रोड शो 25 सितंबर से 28 सितंबर तक लंदन में होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इसमें शामिल होंगे। इसके बाद अक्टूबर के पहले हफ्ते में सिंगापुर और ताइवान में रोड शो होंगे। वहीं दुबई और आबूधाबी में 16 से 20 अक्तूबर तक रोड शो के जरिये विदेशी निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश के लिए आकर्षित किया जाएगा।

विदेश में होने वाले रोड शो में राज्य सरकार की ओर से अधिकारियों की टीम भी जाएगी। इसके बाद देश में 03 अक्टूबर को पहला रोड शो दिल्ली में आयोजित होगा, उसके बाद 06 और रोड शो होंगे, जो अहमदाबाद, चंडीगढ़, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद में आयोजित होंगे। राज्य सरकार द्वारा निवेशक सम्मेलन के माध्यम से कम से कम ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है।

नोक-झोंक- अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम भारी विरोध के चलते बैंरग लौटी

0

रुद्रप्रयाग- पर्यटक स्थल तुंगनाथ क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पंहुची प्रशासन की टीम को स्थानीय महिलाओं के भारी विरोध का सामना करना पडा। भारी संख्या में लोग तुंगनाथ पहुंचे। सैकडो की पहुचीं महिलाओं व प्रशासन के बीच खूब नोंक झोक हुई मौके की नजाकत को देखते हुये प्रशासन को बैरंग लौटना पडा।
आज तुंगनाथ घाटी के विभिन्न यात्रा पड़ावों पर अतिक्रमण हटाने पहुंची तहसील, पुलिस प्रशासन व वन विभाग की टीम को स्थानीय लोगों का भारी विरोध झेलना पडा। आंदोलनकारियों के तेवर देखते हुये प्रशासन की टीम को बैरंग लौटना पड़ा। तुंगनाथ घाटी के विभिन्न यात्रा पड़ावों पर स्थानीय व्यापारियों, महिलाओं व ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया। तुंगनाथ झेत्र में अपना रोजगार संचालित कर रहे स्थानीय लोग अतिक्रमण के नाम पर उनका रोजगार उजाडे जाने में खासा आक्रोशित है। व्यापारियों, एंव महिलाओं ने जेसीबी मशीनों पर चढ़कर अतिक्रमण हटाने का कड़ा विरोध कर प्रदेश सरकार व झेत्रीय विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने तुंगनाथ पहुँच कर प्रभावित व्यापारियों को अपना समर्थन दिया। दोपहर बाद उपजिलाधिकारी द्वारा तीन दिन का समय देने के बाद ही मामला शान्त हो पाया।

टिहरी लोकसभा सीट को लेकर चर्चा-बैठक : 51 फीसदी वोट के लिए पार्टी को समय और सहयोग दे कार्यकर्ता : धर्मेंद्र प्रधान,

0

देहरादून, भाजपा के टिहरी लोकसभा सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यकर्ताओं से आम चुनावों में शेष 180 दिनों को 51 फीसदी वोट के लक्ष्य प्राप्ति में लगाने का आह्वाहन किया है। उन्होंने राज्य की सभी 5 लोकसभा सीट रिकॉर्ड मतों के साथ जीतकर 300 से अधिक सीटों के साथ मोदी जी को लगातार तीसरी बार देश की बागडोर सौंपने में जुटने पर जोर दिया। सुभाष रोड स्थित एक निजी होटल में आज भाजपा टिहरी लोकसभा के मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्रियों का यह सम्मेलन तीन सत्रों में आयोजित किया गया।
उद्घाटन सत्र में दीप प्रज्वलन करने के उपरांत धर्मेंद्र प्रधान ने मार्गदर्शन देते हुए कहा, 2014 से लगातार देवभूमि की जनता का आशीर्वाद हमे 4 चुनावों में मिलता आया है और ये सब कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम है। लेकिन हम सबको ध्यान रखना है कि इस बार लोकसभा चुनाव की लड़ाई निर्णायक और देश की नई दिशा और ऊंचाई प्राप्त करने पर मुहर लगाने के लिए है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा, आम चुनावों के लिए लगभग 180 दिन शेष हैं। लिहाजा सबको अपना शत प्रतिशत समय और सहयोग पार्टी देना चाहिए ताकि 51 फीसदी के वोट लक्ष्य पूरा कर मोदी जी को लगातार तीसरी बार देश की बागडोर सौंपी जाए।
उन्होंने कहा की यदि देश में कांग्रेस एवं अन्य पार्टियों के 60 वर्ष और एनडीए के 15 वर्ष की उपलब्धियों को देखें तो जमीन आसमान का अंतर है। G 20 के अविस्मरणीय आयोजन को ही देखें तो आज दुनिया ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक,सांस्कृतिक और नीतिगत शक्ति को स्वीकार किया है।
श्री प्रधान ने कांग्रेस की नकारत्मक राजनीति पर टिप्पणी करते हुए कहा, जिन लोगों ने अपने नाम के पीछे गांधी लगाकर शासन किया उन्होंने महात्मा गांधी के सम्मान के लिए क्या किया? लेकिन आज मोदी जी के नेतृत्व में G 20 बैठक के दौरान दुनिया के शीर्ष देशों ने एक साथ राजघाट पर जाकर श्रद्धांजलि दी तो एक बार फिर उनके विचार और सिद्धांतों को ग्लोबल स्वीकृति मिली है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष आज संतान संस्कृति के अपमान की नीति पर कार्य कर रहा है और आने वाले दिनों में सद्भाव बिगड़ने और तनाव व भ्रम फैलाने की कोशिश भी करेंगे । लिहाजा हमे सतर्क रहते हुए बड़ी सजगता और कर्मठता से राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने के पार्टी को मजबूत करना है ।
भारत का विकास मॉडल ग्लोबल मॉडल बन गया है
बैठक के उपरांत मीडिया के सवालों का ज़बाब देते हुए श्री प्रधान ने कहा,भाजपा लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गया है। संगठन की सक्रियता और कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत के दम पर भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनी है। मोदी जी के नेतृत्व में आज देश का मॉडल ग्लीबल मॉडल बन गया है। जिसका उदाहरण है हालिया संपन्न G 20 बैठक में दुनिया के सभी शक्तिशाली देशों का भारत में हो रहे विकास एवं जनकल्याण के कार्यक्रमों को सराहा और उन्हें समझने की कोशिश करना। चाहे लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकलने की बात हो,चाहे वह गरीबों के सर पर छत दिलाने की बात हो, चाहे स्वच्छ जल की बात हो,चाहे महिलाओं को सशक्तिकरण की बात हो, चाहे भारत को विकसित देश बनाने की दिशा में ले जाने की बात हो।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने चंद्रयान,आदित्य एल 1 अभियान की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के वैज्ञानिकों को बधाई दी। उन्होंने बागेश्वर उपचुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा,हमने वहां विगत चुनावों से अधिक मत प्राप्त किए है जो कुल मतों का 50 फीसदी से अधिक है । हमें और अधिक मेहनत करते हुए जीत के इस क्रम को आने वाले लोकसभा चुनावों और निकाय चुनावों तक कायम रखना है । बैठक के उपरांत मीडिया से बात करते हुए कहा,धर्मेंद्र जी के मार्गदर्शन के अनुशार पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपना सर्वोच्च समय और सर्वश्रेष्ठ योगदान देकर प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर कमल खिलाएगा ।
बैठक में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा की हम किसी को विधायक सांसद या मंत्री बनाने के लिए नहीं बल्कि देश की प्रगति एवं एक विचारधारा के साथ जुड़कर कार्य करते हैं
सम्मेलन के दूसरे सत्र में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने टिहरी लोकसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष और महामंत्रियों से पार्टी की गतिविधियों और सुझावों को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को बताया कि किस तरह हमें तमाम तकनीकी दिक्कतों से पार पाते हुए बूथ सत्यापन के काम को शीघ्र पूर्ण करना है। इसके उपरांत तीसरे सत्र में पार्टी के वर्तमान कार्यक्रमों एवम भावी कार्यक्रमों को विस्तार से जानकारी दी गई । जिसमे मेरी माटी मेरा देश, पीएम के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा,बूथ सशक्तिकरण को लेकर रणनीतिक चर्चा प्रमुख रही ।
सम्मेलन से पूर्व प्रातःप्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट की अध्यक्षता में टिहरी सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह और क्षेत्र के सभी विधायकों के मध्य संगठनात्मक गतिविधियों एवम लोकसभा चुनावों की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। सम्मेलन में टिहरी लोकसभा सांसद,कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत,प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी,टिहरी लोकसभा से पार्टी विधायक सविता कपूर,खजान दास,मुन्ना सिंह चौहान,किशोर उपाध्याय,प्रीतम सिंह,दुर्गेश लाल,सुरेश चौहान,शक्ति लाल शाह, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल,प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली,प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान,प्रदेश कार्यालय सचिव कौतुभानंद जोशी,प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान,देहरादून महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल समेत संबंधित लोकसभा के प्रदेश पदाधिकारी,जिला अध्यक्ष,जिला प्रभारी एवं सह प्रभारी,मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्रियों ने शिरकत की।

मैं अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हूं : सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह

टिहरी सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने इस मौक पर कहा कि मैं अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हूं,ताकि राज्य एवं टिहरी लोकसभा क्षेत्र को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल सके,माननीय प्रधानमंत्री जी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है,हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड राज्य और हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्रीय औद्योगिक विकास योजना IDS को मंजूरी दी है,इसके माध्यम से राज्य में आने वाले समय में बड़े स्तर पर रोजगार सृजन होंगे और केंद्र द्वारा लगातार जनकल्याणकारी योजना का लाभ राज्य सरकार को मिल रहा है।
मेरे द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में दूरसंचार मोबाइल नेटवर्क दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाईल टावर का निर्माण करवाया गया,जिससे लोगों को संचार सुविधा प्राप्त हुई है, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत हजारों गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ा गया, जिससे लोगों को आने जाने की सुविधा प्राप्त हुई,रेलवे परियोजना के अंतर्गत गंगोत्री यमुनोत्री धाम को जोड़ने के लिए डीपीआर तैयार करवाई गई, ऑलवेदर रोड के अंतर्गत चारों धामों को जोड़ने के लिए प्रथम चरण का कार्य पूर्ण किया गया,टिहरी बांध परियोजना से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया और लगातार प्रयासरत भी हूं,टिहरी झील में वॉटर स्पोर्ट्स प्रारंभ करवाये,झील के चारों तरफ सौंदरीकरण का कार्य भी प्रारंभ होने वाला है।
प्रताप नगर क्षेत्र को जोड़ने के लिए डोबरा चांटी पुल,घोंटी पुल और चिन्यालीसौड़ में आर्क ब्रिज का निर्माण कार्य करवाया गया, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है, बल्लूपुर से पोंटा साहिब हाईवे का निर्माण कार्य अभी प्रारंभ हो गया है,यमुनोत्री रोपवे स्वीकृत हो चुका है, उत्तरकाशी की हर्षिल क्षेत्र को प्रतिबंधित एयरलाइन से मुक्त किया गया,जिससे आने वाले समय में पर्यटको को बढ़ावा मिलेगा,कॉविड-19 महामारी के दौरान मैंने अपनी सांसद निधि से देहरादून जनपद के कैंट अस्पताल और रायपुर अस्पताल में ICU का निर्माण कार्य करवाया।
टिहरी गढ़वाल की प्रताप नगर लम्बगांव चौंठ अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाये,इसके साथ ही जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट एवं अन्य चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाये,साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में जनपद देहरादून के सरकारी एवं अर्ध सरकारी स्कूलों के पुस्तकालयों में पुस्तक उपलब्ध करवाई गई, आजीविका के क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह को लगातार मेरे द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी के विचार सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास, सबका प्रयास,इसी मूल मंत्र के साथ और भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाने का कार्य करें,ताकि अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ मिल सके।

प्रदेशभर में 700 रक्तदान शिविरों का होगा आयोजन, सीएचसी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में भी लगेंगे स्वास्थ्य मेले

0

अंगदान के लिये कराया जायेगा पंजीकरण: डॉ. धन सिंह रावत

(एल मोहन लखेड़ा)

देहरादून, स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में अब सरकार आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत प्रदेशभर में 700 रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 शिविरों का आयोजन होगा, जिनमें स्वयंसेवी संस्थाएं, एनएसएस, रेडक्रॉस सुसाइटी, स्काउट्स-गाइड्स एवं रोवर रेंजर्स के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, शहरी विकास, पंचायतीराज, महिला सशक्तिरण एवं बाल विकास विभाग सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। इन शिविरों में स्वैच्छिक रक्तदान के साथ ही रक्तदान हेतु पंजीकरण, अंगदान एवं देहदान के लिये भी पंजीकरण कराया जायेगा। जबकि राजकीय संयुक्त चिकित्सालयों व आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में साप्ताहिक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा जहां पर चिकित्सकों द्वारा स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही गैर संचारी रोंगों की भी जांच की जायेगी।

आयुष्मान भव: अभियान के दौरान आयुष्मान आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी बनाई जायेगी। जिन ग्राम सभाओं एवं शहरी वार्डों में शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बन जायेंगे उन्हें भारत सरकार द्वारा क्रमशः आयुष्मान ग्राम व आयुष्मान शहारी वार्ड घोषित किया जायेगा।

यह बात सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आयुष्मान भव अभियान के शुभारम्भ अवसर पर राजभवन देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितम्बर 2023 से गांधी जयंती 02 अक्टूबर 2023 तक प्रदेशभर में सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा। जिसमें आयुष्मान भव अभियान, स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान अभियान एवं अंगदान शपथ कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जबकि आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत 31 दिसम्बर तक आयुष्मान आपके द्वार 3.0 कार्यक्रम के तहत प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी बनाई जायेगी। इसी प्रकार आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स एवं राजकीय संयुक्त चिकित्सालयों पर साप्ताहिक स्वाथ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं गैर संचारी रोगों की जांच की जायेगी। इसी प्रकार राजकीय संयुक्त चिकित्सालयों पर आयोजित स्वास्थ्य मेलों में राजकीय मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं गैर संचारी रोगों की जांच की जायेगी। इसी क्रम में 02 अक्टूबर को ग्राम सभाओं एवं शहरी वार्डों में आयुष्मान सभाओं का आयोजन किया जायेगा। जिसमें आम लोगों की जांच के साथ ही आयुष्मान कार्ड वितरित किये जायेंगे तथा रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा। विभागीय मंत्री ने बताया कि अगले तीन माह में प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 10-10 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिनमें आवश्यकतानुसार एवं राज्य की रक्त भण्डारण क्षमता के अनुरूप स्वैच्छिक रक्तदान व रक्तदान हेतु पंजीकरण का कार्यक्रम चलाया जायेगा। इसके अलावा शिविर में अंगदान एवं देहदान हेतु लोगों को जागरूक करते हुये उन्हें अंगदान एवं देहदान की शपथ दिलाई जायेगी। आयुष्मान भव अभियान से जुड़े कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिये स्थानीय स्तर पर सांसद, क्षेत्रीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, निकायों के अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करेंगे।

सूबे में अंगदान व देहदान के प्रति बढ़ी जागरूकता :

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य में अब तक 51 लाख 91 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। जिनमें से 6 लाख 61 हजार लोगों ने आयुष्मान योजना का लाभ उठा कर विभिन्न पंजीकृत अस्पतालों में निःशुल्क उपचार कराया, जिस पर राज्य सरकार ने अबतक 1623 करोड़ रूपये खर्च कर दिये हैं। डॉ. रावत ने बताया कि प्रदेश में अंगदान एवं देहदान के लिये लोगों में जागरूकता बढ़ी है। जिसका नतीजा है कि सूबे में अब तक 1200 से अधिक लोगों ने अंगदान एवं देहदान के लिये अपना शपथपत्र भरा है।

‘ग्राम आइकॉन’ सम्मान-2023 से डॉ. एसडी जोशी का पूरी टीम के साथ सम्मानित

0

‘विचार एक नई सोच संस्था ने लगाया उत्तरकाशी के दूरस्थ गांव कफनौल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 445 मरीजों का किया उपचार’

देहरादून, उत्तराखंड के जाने-माने फिजीशियन डॉ. एस.डी. जोशी का चलो गांव की ओर अभियान जारी है। बीते दिनों सीमान्त जनपद उत्तरकाशी के दूरस्थ गांव कफनौल में ‘विचार एक नई सोच’ के माध्यम से एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। गांव में पंहुचे वरिष्ठ फिजिशियन डा० शंकरदत्त जोशी ने अपनी ओपीडी प्रातः आरम्भ कर दी थी। इस तरह दोपहर बाद तक 445 मरीजो का उपचार किया गया है।
बता दें कि लगभग 3000 की जनसंख्या वाले इस दूरस्थ गांव में अधिकांश महिलाएं अस्वस्थ थी जिनमें से आधा दर्जन महिलाओं को उनके तीमारदार पीठ पर शिविर में पंहुचा रहे हे थे। शिविर में वरिष्ठ फिजिशियन डा० शंकरदत्त जोशी, महिला रोग विशेषज्ञ डा० अंजली नौटियाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा० के आर सोन, नेत्ररोग विशेषज्ञ डा० चिराग बहुगुणा ने मरीजो का निशुल्क उपचार किया है। जबकि ग्राम सभा कफनौल की ओर से ‘ग्राम आइकॉन’ नाम से सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया है। इस दौरान गांव के दो वयोवृद्ध अमर सिंह कफोला, शिक्षक अत्तरसिंह पंवार को ग्राम सभा द्वारा सम्मानित किया गया है।
इधर गांव में पंहुची चिकित्सकों की टीम को ग्राम पंचायत की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया है। गांव में पंहुचे विचार एक नई सोच की सम्पूर्ण टीम का स्वागत पत्रकार प्रेम पंचोली, समाजसेवी जवाहर सिंह चौहान ने भव्य स्वागत किया है। विचार एक नई सोच के संस्थापक राकेश बिजल्वाण ने इस दौरान ग्रामीणो को संबोधित करते हुए कहा कि वे वर्षभर में लगभग एक दर्जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ऐसे दूरस्थ गांव में करते है। जहां सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का बड़ा अभाव रहता है। उन्होने कहा कि वे सिर्फ शिविर का आयोजन नहीं करते बल्कि शिविर में ईसीजी सहित दवाईयों का वितरण भी करते है। यह सभी कार्य ग्रामीणों को निशुल्क उपलब्ध करवाये जाते है |
उल्लेखनीय हो कि इस दौरान जिस तरह से गांव के लोग उपचार के लिए शिविर में पंहुच रहे थे उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि गांव में आज भी स्वास्थ्य सुविधाओं का बड़ा अभाव है। शिविर में पंहचे तीमारदारो ने सभी चिकित्सको और विचार एक नई सोच संस्था का आभार व्यक्त किया है। दरअसल यह आयोजन वरिष्ठ फिजिशियन डा० शंकरदत्त जोशी के अभियान ‘चलो गांव की ओर’ सीरीज का एक भाग है, जो अगले माह किसी और गांव में आयोजित होगा। अर्थात दो साल में चले अभियान के इस सीरीज का यह 30वां भाग है।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने की देहरादून में 4 दिवसीय डेंगू रोकथाम अभियान की शुरूआत

0

दून के 24 हाई रिस्क वार्डों में चलाया गया डेंगू रोकथाम महाअभियान

देहरादून, जनपद में डेंगू रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व मुख्य सचिव एस एस संधु के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने चार दिवसीय महा-अभियान का शुरूआत की। इस महा-अभियान में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न सरकारी ईकाईयों द्वारा मिलकर जनपद देहरादून के विभिन्न स्थानों पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। जनपद के विभिन्न इलाकों में घरों एवं मोहल्लों में जाकर डेंगू का लार्वा को नष्ट किया गया तथा लोगों को डेंगू के बारे में जागरूक किया गया तथा आशाओं के माध्यम से दवाओं का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आईईसी सामग्री का वितरण आशाओं एवं टीम के सदस्यों द्वारा किया गया। इसके साथ ही नगर निगम टीम द्वारा शहर के कई इलाकों में फॉगिंग अभियान चलाया गया।

हाई रिस्क क्षेत्रों में चलाया गया डेंगू रोकथाम महाअभियान
मंगलवार को देहरादून शहरी क्षेत्र के 24 हाई रिस्क वार्डों में डेंगू रोकथाम महाअभियान संचालित किया गया। महाअभियान के दौरान आशा कार्यकत्रियों एवं आशा फैसिलिटेटर द्वारा सभी वार्डों में घर-घर जाकर सघन अभियान चलाते हुए डेंगू लार्वा साईट को चिन्हित किया तथा लार्वा साईट को नष्ट किया। वृहद संभावित लार्वा साईट में लार्वा नाशक का छिड़काव किया गया। आशा कार्यकत्रियों द्वारा 5340 घरों का भ्रमण किया गया। जिनमें कुल 252 बड़ी-छोटी लार्वा साईट को नष्ट किया गया। यह महाअभियान देहरादून के करनपुर, बकरालवाला, चुक्खुवाला, शिवाजी मार्ग, बलूपुर, इंदरा नगर, कांवली, पटेलनगर, अजबपुर, धर्मपुर, मेहूवाला, देहराखास, लखीबाग, विद्या विहार, निरंजनपुर, माजरा, रेस्ट कैंप, रेस कोर्स, बंजारावाला, मोथरोवाला, मोहब्बेवाला, चन्द्रबनी, आर्केदिया आदि क्षेत्रों में चलाया गया। चिन्हित 24 वार्डों के अतिरिक्त जनपद के अन्य क्षेत्रों में दैनिक अभियान के दौरान आशा कार्यकत्रियों द्वारा 14985 घरों का भ्रमण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा घरों व आसपास 3303 लार्वा साईट को नष्ट किया गया व लार्वा नाशक का छिड़काव किया गया। वहीं डेंगू वॉलेंटियरर्स द्वारा जनपद में 1349 घरों का भ्रमण करते हुए 1461 लार्वा साईट को नष्ट किया गया तथा लार्वा नाशक का छिड़कावा किया गया।

डेंगू रोकथाम अभियान अगले तीन दिन जारी रहेगा। इस अभियान के जरिए सभी टीमें संम्पूर्ण देहरादून शहर का भ्रणम कर आम जनमानस को डेंगू को लेकर जागरूक करेंगी। इसके साथ ही डेंगू के हाई रिस्क क्षेत्रों पर टीमों का खास फोकस रहेगा। स्वास्थ्य सचिव ने कहा ऐसा महाअभियान देहरादून के बाद राज्य के अन्य सभी जनपदों में चलाया जायेगा। जिन भी क्षेत्रों में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं उन क्षेत्रों में प्राथमिकता के तहत अभियान चलाया जायेगा। इसके साथ आम जनमानस से उन्होंने अपील की कि अपने आस पास साफ सफाई बनाकर रखें, पानी को जमा न होने न दें।

हिंडोलाखाल-नीरगड्डू मोटर मार्ग पर हुआ हादसा, चार घायल, दो की मौत

0

टिहरी, तहसील नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत हिंडोलाखाल-नीरगड्डू मोटर मार्ग पर एक बोलेरो खाई में गिर गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए. जबकि दो लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वाहन ऋषिकेश से आगराखाल की ओर जा रहा था।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि कखुर के पास सड़क से नीचे खाई में गिरने से दुघर्टनाग्रस्त हो गई।

वाहन में कुल 6 लोग सवार थे। चार लोगों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। जबकि दो लोगों को नरेंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया। बताया कि एम्स से मिली जानकारी के अनुसार दो घायलों बबलू उर्फ संजीत एवं दिलबर की मौत हो गई है। अन्य सभी घायल ठीक हैं।

वाहन सवार :

1-दिलबर पुत्र ज्ञान सिंह ( 35 वर्ष) निवासी ग्राम कोथली कुसराणी ,नरेंद्र नगर।
2-शीला पत्नी दिलबर (30 वर्ष) पता उपरोक्त।
3-आरव पुत्र दिलबर (6 वर्ष)
4-शिवांशी पुत्री दिलबर (4 वर्ष)
5-बबलू उर्फ संजीत पुत्र रणजीत सिंह (25 वर्ष)
6- सुनील पुत्र छप्पन सिहं (26)

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत विधिक सेवा प्राधिकरण ने निकाली रैली

0

(डा. रामचन्द्र उनियाल)

उत्तरकाशी, सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता के प्रति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में नगर की मुख्य सड़कों से होते हुए एक रैली का आयोजन किया गया, राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज से शुरू हुई, इस रैली को जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुरुबख्श सिँह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की l
इस अवसर पर जिला जज गुरु बक्श सिंह ने कहा कि हम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने के लिए जिले भर में संचालित अभियान को कामयाब बनाने में छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है | उन्होंने छात्रों से सड़क सुरक्षा और यातायात से जुड़ी ऐतिहातों एवं नियमों के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के साथ ही खुद भी पूरा अनुपालन करने की अपील की l जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस रैली में विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान ने कहा कि पहली सितंबर से शुरू हुई सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत की जा रही है |
इस रैली मे छात्रों, विभिन्न संगठनों की सहयोग से जिले भर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है l सड़क सुरक्षा के प्रति आम व्यक्ति को जागृत बनाने हेतु रेलिया व गोष्ठियों के आयोजन के साथ-साथ विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता भाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कि जा रहा है जिसके लिए उन्होंने सभी छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया |
इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विनोद कुमार ने सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी, साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा का मामला जीवन से जुड़ा हुआ है l
इस रैली में राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज बालिका इंटर कॉलेज गोस्वामी गणेश दत्त विद्यालय, संस्कृत महाविद्यालय के लगभग एक हजार छात्रों के साथ एनसीसी कैडेट्स एनएसएस स्वयं सेवियों शिक्षकों पुलिस एवं परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया l