Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 455

अब मेडल लाओ, नौकरी पाओ : राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय स्तर पदक जीतने वाले स्थानीय खिलाड़ियों को उत्तराखंड में मिलेगी नौकरी, जीओ हुआ जारी

0

आउट ऑफ टर्न जॉब से प्रदेश के खिलाड़ियों को होगा फायदा, बच्चों में बढ़ेगी खेल के प्रति रुचि : रेखा आर्या

 

‘आउट ऑफ टर्न जॉब का जीओ हुआ जारी, खेल मंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जताया आभार’

‘खेल नीति- 2021 के अन्तर्गत “आउट ऑफ टर्न” सेवायोजन की स्वीकृति हुई प्रदान’

खेल नीति- 2021 “आउट ऑफ टर्न” अभूतपूर्व उपलब्धि : रेखा आर्या

 

(एल मोहन लखेड़ा )

देहरादून, राज्य के खिलाड़ियों के लिये अच्छी खबर यह है कि अब उन्हेी आउट ऑफ टर्न जॉब’ के तहत मिलेगी नौकरी, जिसका जीओ जारी होने पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। खेल मंत्री ने कहा कि आज यह बेहद खुशी का विषय है कि पूर्व की कैबिनेट बैठक में आउट ऑफ टर्न जॉब को मंजूरी मिली थी जिसका की जीओ जारी होना शेष था जो कि आज जारी हो गया है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही राज्य के ऐसे खिलाड़ी जो रास्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पदक ला रहे हैं उन्हें आउट ऑफ टर्न जॉब के माध्यम से नौकरी मिलेगी।कहा कि राज्य सरकार लगातार खेल को बढ़ावा देने व खिलाड़ियो को प्रोत्साहन के लिए काम कर रही है।हमारी कोशिश है कि हम खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करे।खेल और खिलाड़ियो के हितों के लिए कई निर्णय लिए जा रहे है।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल नीति, 2021 के अन्तर्गत, अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को उत्तराखण्ड में राजपत्रित/ अराजपत्रित पदों पर आउट ऑफ टर्न सेवायोजन प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया था जिसका की सरकार द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।

आपको बता दें कि वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य के खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न सेवायोजन की अभी तक कोई व्यवस्था निर्धारित नहीं थी, जबकि वर्तमान में कई राज्यों द्वारा खिलाड़ियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीतने पर सीधे सेवायोजित किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप उत्तराखण्ड के प्रतिभावान खिलाड़ी, जिन्होने पूर्व में पदक प्राप्त किये है अथवा वर्तमान में पदक प्राप्त कर रहे है व अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिये अन्य राज्यों में सेवायोजन प्राप्त कर रहे है और उन्हीं राज्य का विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व भी कर रहे है। जिसके कारण उत्तराखण्ड राज्य खेल प्रतिभाओं के होने के बावजूद, अन्य राज्यों से पिछड़ गया था। सीएम धामी के द्वारा राज्य के सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर अहम फैसला लिया गया है जो कि अपने आप मे एक अभूतपूर्व उपलब्धि है।May be an image of 3 people

खेल मंत्री रेखा आर्या ने आउट ऑफ टर्न जॉब को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कैबिनेट में पास किये जाने व खेल नीति 2021 की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करने पर उनका आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारी सरकार ने पूर्व में खेल नीति लागू की थी जिसके तहत खेल और खिलाड़ियो के हितों के लिए कई निर्णय लिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि आज यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि खेल नीति-2021 के तहत आज हमारे उत्कृष्ठ खिलाड़ियों के लिए “आउट ऑफ टर्न” जॉब की व्यवस्था कर दी गई है। आउट ऑफ टर्न जॉब की स्वीकृति आने वाले समय में हमारे खिलाड़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने का कार्य करेगा।

 

 

ब्रेकिंग : जिलाधिकारी की सख्ती मुख्यमंत्री की घोषणाओं को पूरा करने में लापरवाही बरतने पर दो अफसरों का रूका वेतन

0

पौड़ी, मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं को पूरा करने में लापरवाही बरतने पर डीएम पौड़ी ने दो अफसरों का वेतन रोक दिया है। जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं की विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी और जिला विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता के एक माह के वेतन को रोकने के आदेश दिए हैं। दोनों अधिकारी सीएम घोषणा के कार्यों में लेट लतीफी बरत रहे थे।

बता दें कि जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को उच्च प्राथमिकता में लेते हुए उनसे संबंधित विकास कार्यों को बेहतर गुणवत्ता और पारदर्शिता से संपादित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि इस संबंध में कार्यदायी संस्था के निर्माण और उसमें किसी तरह के परिवर्तन, योजना व कार्यों को अन्तर्विभागों के बीच स्थानान्तरित करने तथा भूमि स्थानांतरण के संबंध में अन्तर्विभागीय स्तर से जो भी मार्गदर्शन व समन्वय किया जाना हो, उन सभी प्रक्रियाओं को तत्काल पूर्ण करें। इस संबंध में यदि शासन स्तर से कोई अनुमोदन और मार्गदर्शन लेना हो तत्काल लें।

अफसरों की लापरवाही पर सख्त हुए डीएम पौड़ी :

जिलाधिकारी ने पौड़ी मुख्यालय, त्रिपालीसैंण व थलीसैंण में बहुमंजिला पार्किंग निर्माण के लिए भूमि उपलब्धता से संबंधित औपचारिकताओं को शीघ्रता से पूर्ण करने को कहा. पौड़ी शहर में सीवरेज लाइन, विद्युत लाइन तथा जल निकासी को अन्डरग्राउंड करने के कार्य के संबंध में उपजिलाधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करने और इस संबंध में आख्या उपलब्ध करवाने को कहा।

 

कृषि के लिए आवंटित वन भूमि पर अवैध खनन, हाईकोर्ट का सरकार से जवाब तलब

नैनीताल, उच्च न्यायालय ने अदालत में दायर एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान सख्त रूख अपनाते हुए सरकार से मामले में अपना पक्ष रखने को कहा है। हरिद्वार जिले के लक्सर तहसील के मुजफ्फरपुर मौजां वन ग्राम में 650 बीघा भूमि पर अवैध खनन के मामले में सरकार से चार सप्ताह में जवाब तलब किया है।

तहसील लक्सर स्थित बाण गंगा नदी के किनारे सटी इस भूमि लोगों को खेती करने के लिये पट्टे पर दी गई थी, लेकिन पट्टेदारों द्वारा उक्त भूमि पर पिछले 06-07 सालों से कृषि कार्य के बजाय अवैध खनन किया जा रहा है। मामले को लेकर सामजिक कार्यकर्ता धर्मवीर सैनी नैनीताल हाईकोर्ट चले गये । याचिकाकर्ता की ओर से अदालत में इससे जुड़े फोटोग्राफ भी पेश किये गये।

मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की युगलपीठ में सामाजिक कार्यकर्ता धर्मवीर सैनी की ओर से दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि वन महकमे की ओर से हरिद्वार जिले के लक्सर तहसील के मुजफ्फरपुर मौजां गांव के 59 लोगों को 650 बीघा वन भूमि कृषि के लिये पट्टे पर आवंटित की गई थी। पट्टेधारक उक्त भूमि पर कृषि कार्य करने के बजाय अवैध खनन करने लगे।

अदालत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार, हरिद्वार के जिलाधिकारी और प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) से चार सप्ताह में जवाब देने को कहा है।

खास खबर : अब खेल अवस्थापना विकास पर सरकार बढ़ाने जा रही सब्सिडी, खेल व खिलाड़ियो को मिलेगा लाभ

0

खेल के प्रति खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और उन्हें आगे बढाने के लिए सरकार लगातार कर रही प्रयास : रेखा आर्या

देहरादून, राज्य में खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। अब इसी के तहत एक कदम और आगे बढ़ाते हुए सरकार ने खेल अवस्थापना के विकास पर मिलने वाली सब्सिडी को बढाने का फैसला लिया है। खेल मन्त्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में खेल और खिलाड़ियो के हितों के लिए हर संभव काम किये जा रहे है।अब इसी के तहत खेल अवस्थापना विकास पर जो सब्सिडी पूर्व में दी जाती थी उसे बढ़ाया जाएगा ।अब खेल सुविधा के विकास पर पहाड़ में 70 फीसदी, जबकि मैदान में 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी जिसका प्रस्ताव बनाकर जल्द ही कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा। बता दे कि राज्य सरकार वर्ष 2016 में निजी निवेशकों को खेल अवस्थापना के क्षेत्र से जोड़ने के लिए खेल अवस्थापना नीति लागू की थी लेकिन इसका लाभ सही प्रकार से नही मिल पा रहा था।पूर्व में खेल अवस्थापना में जो नीति लागू की गई थी वह बेहद जटिल थी जिसका लाभ सही प्रकार से खिलाड़ियो को नही मिल पा रहा था ऐसे में अब इसमें संशोधन करने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जिसके तहत जल्द ही हम कैबिनेट बैठक में खेल सुविधा के विकास पर मिल रही सब्सिडी को बढ़ाने जा रहे है जिससे निश्चित ही खेल व खिलाड़ियो के लिए यह कारगर साबित होगा।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खेलो को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव काम कर रही है। राज्य के प्रतिभाशाली और उभरते हुए खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देने की योजना शुरू की थी। इसी क्रम ने खेल और खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए नई खेल नीति लाई गई जिसमे बड़े प्रावधान किए गए है ताकि उत्तराखंड खेल के क्षेत्र में मॉडल बने। कहा कि आज उत्तराखंड के खिलाड़ियों का दैनिक भोजन भत्ता जो पूर्व में 250 रुपए था उसे बढ़ाकर भारतीय खेल प्राधिकरण की तरह 480 रुपए प्रतिदिन प्रति खिलाड़ी किया गया है।साथ ही अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ियों को एसी बस और थर्ड एसी रेल कोच में सफर की सुविधा भी दी जाएगी।वहीं हम अपने 14 से 23 वर्ष के बच्चों को प्रतिमाह 2 हजार की धनराशि उपलब्ध कराने जा रहे हैं।

 

हिंदी दिवस पर कैबिनेट मंत्री ने किया ब्लूमिंग बर्ड स्कूल में पुस्तकालय का उद्घाटन

हिंदी दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने किया पुस्तकालय का उद्घाटन - देव  भूमि समीक्षा
देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हिंदी दिवस के अवसर पर ब्लूमिंग बर्ड स्कूल, गढ़ी कैंट, देहरादून में नवनिर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री ने बच्चों को हिंदी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए प्रेरणादाई विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा विगत कुछ वर्षों से देखा गया है कि हिंदी भाषा के प्रति विज्ञान और अन्य क्षेत्रों में छात्राओं का रुझान लगातार बढ़ रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी के चलते छात्र-छात्राये हिंदी भाषा को अधिक महत्व दे रहे हैं, उनका हिंदी में प्रस्तुतीकरण भी बेहतर हो गया है। मंत्री ने स्कूल प्रशासन से पुस्तकालय में महापुरुषों, अमर शहीदों व वीर योद्धाओं की जीवनी की पुस्तकें लाइब्रेरी में पठन पाठन के लिए रखी जाए, जिससे बच्चों को प्रेरणा मिले। मंत्री ने कैंट बोर्ड के अध्यक्ष को कहा कि कैंट के सभी पथ प्रदशकों, दुकानों के बोर्ड और कैंट बोर्ड के सभी विद्यालयों के नाम हिंदी में अंकित किए जाएं। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के लिए कंप्यूटर और पुस्तक प्रदान करने की घोषणा भी की। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने सभी छात्र छात्राओं को पुस्तक भी वितरित किए और उनके उज्वल भविष्य की कामना भी की।
इस अवसर पर कैंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिर्बान दत्ता, सीईओ अभिनव सिंह, विष्णु प्रसाद, प्रभा शाह, उषा शाही, अनिल सेनी, प्रधानाचार्य बसंत उपाध्याय, दीपमाला उपाध्याय, मेघा भट्ट, अर्जुन बसौर, बेला गुप्ता, रेखा थापा सहित विद्यालय की छात्र-छात्राये उपस्थित रहे।

जब बच्चों के बीच बैठे मंत्री गणेश जोशी :
गढ़ी कैंट, देहरादून में नवनिर्मित पुस्तकालय के उद्घाटन के दौरान मंत्री गणेश जोशी स्कूल की एक कक्षा में गए। जहां उन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चों से बातचीत की ओर उनके साथ संवाद किया। कृषि मंत्री को देखकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आये। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी भी बच्चों को देख काफी प्रफुल्लित हुए।

 

आईपीएस प्रमेन्द्र डोबाल बने एसएसपी हरिद्वार, स्थानान्तरण होने पर दी गई भावभीनी विदाई

चमोली, आईपीएस प्रमेन्द्र डोबाल को एसपी चमोली के पद से एसएसपी हरिद्वार स्थानान्तरण होने पर समस्त थाना, शाखा प्रभारी, पुलिस लाईन, पुलिस कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति में भाव-भीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आईपीएस प्रमेन्द्र डोबाल ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मगणों द्वारा आदेश-निर्देशों का पालन कर कतर्व्यनिष्ठता एवं टीम वर्क के साथ किये गये कार्यों की सराहना की गयी। जनपद में जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ UPWWA के अर्न्तगत पुलिस परिवार के बच्चों एवं महिलाओं द्वारा भी प्रत्येक कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किये जाने की बात कही। साथ ही आपको बताते चले कि एसपी चमोली रहते हुए आईपीएस प्रमेन्द्र डोबाल ने जनपद को नशा मुक्त बनाने की पहल सराहनीय रही। इसके साथ उन्होंने देश के भविष्य युवाओं को नशे के दलदल से बचाने के लिए जनपद स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही की गयी। आईपीएस प्रमेन्द्र डोबाल ने वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जनपद में साइबर जागरुकता अभियान चलाने के साथ ही साइबर फ्रॉड कर रहे कई शातिर अपराधियों को गैर प्रान्त से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस वर्ष विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के प्रारम्भ होने पर श्री बद्रीनाथ धाम एवं हेमकुण्ड साहिब में के कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा एवं विगत वर्षों से काफी अधिक संख्या में यात्रियों का आगमान हुआ। वर्ष 2023 में अब तक रिकार्ड 12 लाख 65 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री बद्रीनाथ धाम एवं 01 लाख 52 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री हेमकुंड साहिब दर्शन किये गये हैं। आईपीएस प्रमेन्द्र डोबाल के कुशल नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा विषम परिस्थितियों में भी श्रद्धालुओं को सुगम, सुचारू और सुरक्षित यात्रा कराई गयी, जिसकी प्रसंशा देशभर से आए श्रद्धालुओं के साथ-साथ विदेश से आये पर्यटकों द्वारा भी की गई। विदाई समारोह कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित अधि0/कर्मगणों द्वारा महोदय मृदुभाषी, सहनशील एवं उदार स्वभाव के पुलिस अधिकारी होने की बात बताते हुए महोदय के साथ किये गये कार्यो का अनुभव व्यक्त किया। साथ ही महोदय को नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाओं के साथ भाव-भीनी विदाई देकर विदा किया। समारोह कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह, जिला कमाण्डेन्ट श्यामेन्द्र कुमार शाहू, प्रतिसार निरीक्षक आनन्द सिंह रावत, निरीक्षक अभिसूचना ईकाई सचिन चौहान, यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक सहित जनपद के समस्त अधिकारी और कर्मगण मौजूद रहे।

सीएमओ को शहर की पैथोलॉजी लैबों की जांच करने के दिए निर्देश, बेस अस्पताल के निरीक्षण पर कोटद्वार पहुँचे थे स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार

0

कोटद्वार। प्रदेश में डेंगू की रोकथाम को लेकर माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में स्वास्थ्य सचिव लगातार जनपदवार डेंगू प्रभावित इलाकों के साथ ही अस्पतालों का भी दौरा कर रहे हैं। सबसे ज्यादा डेंगू प्रभावित देहरादून और हरिद्वार जनपद के बाद स्वास्थ्य सचिव का काफिला आज पौड़ी जनपद के कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र पहुंचा। जहां स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कोटद्वार बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। कोटद्वार बेस अस्पताल में स्वास्थ्य सचिव को कई खामियां मिली हैं। स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने सीएमओ पौड़ी डॉ. प्रवीन कुमार को जल्द खामियां सुधारने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान डेंगू आइसोलेशन वार्ड में बेस अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन स्वास्थ्य सचिव के सवालों के जवाब नहीं दे पाए। जिस पर स्वास्थ्य सचिव ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई। अस्पताल के निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने कोटद्वार के कलालघाटी में मेडिकल कॉलेज के लिए चिंहित भूमि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सीएमओ को भूमि की पैमाइश के साथ ही उक्त भूमि के चारों तरफ से बांउड्री बाल करने के निर्देश दिये।

गुरूवार को कोटद्वार पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने कोटद्वार बेस अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड, एमआरआई, एक्सरे समेत डेंगू आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। डेंगू आईसोलेशन वार्ड के निरीक्षण के दौरान वार्ड में भर्ती एक मरीज की प्लेटलेट्स अधिक कम होने पर वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. जेसी ध्यानी और सीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज से जानकारी ली। स्वास्थ्य सचिव उनके जवाब से संतुष्ट नजर नहीं आये। उन्होंने मरीज के बेहत्तर इलाज के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों से भी स्वास्थ्य सुविधाओं के बारें में विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल के जच्चा-बच्चा कक्ष में भर्ती महिलाओं और वहां मौजूद आशा कार्यकत्री से गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू की गई योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही आशाओं और संबधित अधिकारियों को लाभार्थियों तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु निर्देशित किया।

बेस अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में मिली खामियां
इसके बाद स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल की पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लैब में भारी खामियां मिली हैं। लैब में मरीजों के प्लेटलेट्स की रिपोर्ट हाथ से लिखी जा रही थी, जिस पर स्वास्थ्य सचिव ने रिपोर्ट को कम्प्यूटराइजड करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा डेंगू को लेकर लिए जाने वाले सैंपल की वाईबिलटी 24 घंटे होती है। रिपोर्ट संदिग्ध लगने पर पुनः पुष्टि करने के लिए सैंपल का उपयोग किया जा सकता है। इससे पहले लैब में इन सैंपलों को एक बार चौक करने के बाद नष्ट कर दिया जा रहा था।

निजी लैबों की जांच के आदेश
स्वास्थ्य सचिव ने सीएमओ पौड़ी प्रवीन कुमार को कोटद्वार शहर की उन लैबों की जांच करने के भी निर्देश दिए हैं, जिनमें डेंगू के टेस्ट हो रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने बताया कि जनपद पौड़ी में डेंगू के 121 केस हैं। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही डेंगू को लेकर एक वृहद अभियान चलाने जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगर निगम समेत अन्य विभागों का साथ आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पांच से अधिक डेंगू के मरीज पाए जाएंगे, वहां कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। घर-घर जाकर सोर्स रिडक्शन का कार्य किया जाएगा। शुक्रवार से सभी विभाग एक साथ मिलकर डेंगू को लेकर महाअभियान चलाने जा रहे हैं, जिसमें जिलाधिकारी आशीष चौहान और सीएमओ पौड़ी डॉ. प्रवीन कुमार को निर्देशित किया गया है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, डॉ पंकज सिंह, कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम, डॉ विजयेश भारद्वाज, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सौरभ सैनी, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, सहायक नगर अधिकारी अजहर अली, मौजूद रहे।

वहीं स्वास्थ्य सचिव ने अपने कोटद्वार दौरे के दौरान स्थानीय लोगों, समाजसेवियों व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। बेस अस्पताल से संबधित उनकी समस्याओं को सुना तथा उनके सुझावों पर अमल का भरोसा दिया। इस दौनान कोटद्वार भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत और नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया ने भी स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार से मुलाकात की। भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोटद्वार बेस अस्पताल में डेंगू को लेकर चिकित्सकों द्वारा गंभीरता से इलाज न करने के बात कही। जिस पर स्वास्थ्य सचिव ने जल्द अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने के और सभी मरीजों को बेहत्तर इलाज के लिए उन्हें आश्वस्त किया।

टीएचडीसीआईएल ने टिहरी स्पोर्ट्स कप-2023 के उद्घाटन के साथ उत्तराखंड में खेल उत्कृष्टता और विकास के एक नए युग की शुरुआत की

0

वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन हुआ शुरू, मंत्री सुबोध उनियाल ने किया शुभारंभ

ऋषिकेश- टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, शेड्यूल-ए, मिनी-रत्न, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के तत्वावधान में, बहुप्रतीक्षित चार दिवसीय प्रतियोगिता “टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप 2023” का उत्साह के साथ शुभारंभ किया गया । यह प्रतियोगिता 14 सितंबर 2023 से 17 सितंबर 2023 तक टिहरी में आयोजित की जा रही है | माननीय मंत्री (वन, भाषा, निर्वाचन और तकनीकी शिक्षा), उत्तराखंड सरकार, सुबोध उनियाल ने इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। इस शुभ अवसर पर  किशोर उपाध्याय, माननीय विधायक टिहरी-गढ़वाल,  सोना सजवाण, अध्यक्ष, जिला पंचायत टिहरी-गढ़वाल,  मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी, टिहरी गढ़वाल,  नवनीत सिंह, एसएसपी, टिहरी-गढ़वाल, भूपेन्द्र गुप्ता, निदेशक(तकनीकी), टीएचडीसीआईएल,  एल.पी.जोशी, कार्यपालक निदेशक(टिहरी कॉम्प्लेक्स),  प्रशांत कुशवाह, अध्यक्ष, भारतीय कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन,  एस.बी. शर्मा, आईजी आईटीबीपी, डॉ. डी.के.सिंह, सेक्रेटरी जनरल, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन, सहित अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सुबोध उनियाल ने अपने संबोधन में कहा कि हम उल्लेखनीय राष्ट्रीय स्तर के खेल का आयोजन करने के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की बहुत अधिक सराहना करते हैं, उन्होंने यह भी कहा कि टीएचडीसी भारत का एक अग्रणी विद्युत उत्‍पादक है, जो राष्ट्र को विद्युत शक्ति उपलब्ध करवाने के साथ ही खेल उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ये खेल प्रयास केवल प्रतियोगिताएं नहीं हैं बल्कि अमूल्य मंच हैं जो प्रतिभागियों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देते हैं |

अपने संबोधन के दौरान टीएचडीसीआईएल के निदेशक(तकनीकी),  भूपेन्द्र गुप्ता ने पूरे भारत में समग्र सामाजिक विकास और समावेशिता के प्रति टीएचडीसी की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह समर्पण टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप-2023 जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों के आयोजन तक फैला हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि यह प्रतियोगिता बहुत अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह इस वर्ष अक्टूबर के अंत में गोवा में आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय सीनियर श्रेणी पुरुष और महिला कयाकिंग और कैनोइंग चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के रूप में कार्य करेगी।

गुप्ता ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक  आर.के. विश्नोई, के दूरदर्शी नेतृत्व पर प्रकाश डाला। उन्‍होने कहा कि  विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के सकारात्‍मक एवं दूरदर्शिता पूर्ण मार्गदर्शन में, टीएचडीसीआईएल सौर, पवन, ताप, पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी), और जल विद्युत सहित विभिन्न ऊर्जा क्षेत्रों में तेजी से विकास और विविधीकरण के लिए रणनीतिक रूप से तैयार है। यह रणनीतिक दृष्टिकोण राष्ट्र की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ सतत सामाजिक विकास के लिए सर्वोपरि महत्व में टीएचडीसीआईएल की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है।

गुप्ता ने यह भी उल्लेख किया कि 28 राज्यों और विभिन्‍न संस्‍थाओं के लगभग 450 पुरुष और महिला एथलीट राष्ट्रीय खेल-2023 के लिए अर्हता प्राप्त करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह कार्यक्रम टीएचडीसीआईएल द्वारा आईटीबीपी के तकनीकी सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, साथ ही इसमे खेल और पर्यटन विभाग, उत्तराखंड,सरकार, स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ भारतीय कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन और उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन का मार्गदर्शन भी प्राप्‍त हो रहा है।

इस आयोजन पर बात करते हुए टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक. आर. के. विश्‍नोई बताया कि यह उच्‍च स्‍तरीय अकादमी कोटी कालोनी, टिहरी गढ़वाल में लगभग चार करोड़ रूपये की लागत से स्‍थापित की जा रही है। इसमें उत्तराखंड में 13 से 17 वर्ष की आयु के प्रतिभाशाली एथलीटों को मुफ्त भोजन, वस्‍त्र, प्रशिक्षण, आवास, चिकित्सा सुविधाएं और स्कूल सेवाएं प्रदान करेगी, जिससे वे खेल क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, इन एथलीटों के लिए कोटेश्वर बांध परिसर में 10% कोटा आरक्षित किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि अकादमी का निर्माण पूरा होने वाला है और उम्मीद है कि इन प्रस्तावों पर समझौते पर जल्द ही हस्ताक्षर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हाई-परफॉर्मेंस अकादमी चार करोड़ रुपये के अनुमानित वार्षिक खर्च के साथ क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाशाली एथलीटों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षकों और वैज्ञानिक सुविधाओं के साथ प्रशिक्षण प्रदान करेगी।

विश्नोई ने यह भी बताया कि एक अंतर्राष्ट्रीय खेल एक्‍सचेंज कार्यक्रम लागू किया जाएगा, जिससे हमारे खिलाड़ियों और विदेशी खिलाड़ियों को आपसी प्रशिक्षण और तकनीकी विशेषज्ञता से लाभ मिल सकेगा। यह पहल न केवल हमारे राज्य और राष्ट्रीय एथलीटों को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करेगी बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर और पर्यटन लाभ भी प्रदान करेगी। अकादमी शुरू में 15 पुरुष और 15 महिला प्रशिक्षुओं को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश देगी, साथ ही अकादमी की खेल विशेषज्ञ समिति द्वारा प्रशिक्षण के लिए आगे की सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। ये प्रशिक्षण केंद्र विश्व स्तरीय खेल उपकरण, वैज्ञानिक प्रौद्योगिकियों, प्रशिक्षकों और आरामदायक रहने की व्यवस्था से सुसज्जित होंगे ताकि भारत के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों को विश्व मंच पर चमकने और भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए तैयार किया जा सके।

टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक,  आर. के. विश्‍नोई ने कहा कि इसका उद्देश्‍य क्षेत्र में पर्यटन को प्रोत्साहित करना, खेल और आर्थिक परिदृश्य दोनों को मजबूत करना। उन्होंने यह भी कहा कि ये पहल न केवल राज्य के एथलीटों को ऊपर उठाने का वादा करती हैं, बल्कि स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने, क्षेत्र में खेल और पर्यटन दोनों को बढ़ावा देने का भी वादा करती हैं।

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप-2023 की परिकल्पना और क्रियान्वयन  आर.के.विश्नोई, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसी के दूरदर्शी दृष्टिकोण का परिणाम है। यह आयोजन खेल को सामाजिक प्रगति के साथ जोड़ने की टीएचडीसीआईएल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सातवीं बार एफरेसिस जम्बोपेक डोनेट किया

0

हरिद्वार ( कुलभूषण ) चिकित्सा परिवार के अशोक कालरा उर्फ चीकू ने अपने पिता स्व0 राकेश कालरा के जन्मदिवस पर याद करते हुए अपनी एफरेसिस जम्बोपेक डोनेट किया यह उनकी सातवीं बार एफरेसिस जम्बोपेक डोनेट किया उनके साथ साथ राजकुमार अग्रवाल ,पंकज कुमार ,सिद्धार्थ कौशिक, मनीष ने डेंगू की अधिकता को देखते हुए अपनी एफरिशस जम्बोपेक देकर रोगियों की जान बचाने में अपनी महती भूमिका निभाई।
रक्तकेन्द्र जिला चिकित्सालय हरिद्वार इन सभी महानुभावों का आभार व्यक्त करता है रक्तकेन्द्र में डा सचिन गुप्ता पैथोलोजिस्ट मेला चिकित्सालय, डा शादाब सिद्दकी टी बी चिकित्सालय हरिद्वार के नेतृत्व में महावीर चौहान, अकलीम अंसारी, हरीश सेमवाल, दिनेश लखेडा, नवीन बिनजोला इत्यादि शामिल रहे
आप सभी दानदाताओं से अनुरोध है कि कृपया डेंगू को देखते हुए रोगियों के स्वास्थ्य के लिए जम्बोपेक एफरेसिस भी डोनेट करें वैसे वर्तमान में ब्लड वालियेन्टर,ब्लड रिलेशन, विभागीय कर्मचारी भी इसमें सहयोग कर रहे हैं।

हिंदी भाषा संस्कारों की भाषा, केंद्रीय विद्यालयों में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ

0

देहरादून।  केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में आज से 15 दिवसीय हिन्दी पखवाड़े का बड़े हर्षोउल्लास के साथ शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्ज्वल के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि समाजसेवी योगेश अग्रवाल एवं विशिष्ट अथिति राजभाषा अधिकारी भारतीय स्टेट बैंक विश्वनाथ ने कहा आज विश्व में भारतीय राजभाषा हिंदी का डंका बज रहा है और इसका जीता जागता उदाहरण जी 20 सम्मेलन है जहाँ पूरे समय हिंदी का बोलबाला रहा!
इस अवसर पर सेवा निविर्थ प्राचार्य रोशन लाल ने कहा हिंदी के माध्यम से बच्चों में संस्कारों की नींव सुदृढ़ कर इस विषय को पढ़ाया जाना चाहिये !No photo description available.
शुभारंभ अवसर पर सृष्टि द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई तथा अतिथियों के स्वागत में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया !
विद्यालय की प्राचार्या बसंती खम्पा द्वारा अतिथियों का औपचारिक स्वागत करते हुए कहा कि हिंदी हमें वर्षभर अपनानी चाहिये तभी हमें इससे लगाव होगा और इसके शब्द कोष से हम परिचित हो पाएंगे ! स्वगतोपरांत छात्रा वैष्नवी द्वारा मधुर स्वर में हिन्दी गीत गाया गया | अवनि व शुभ्रांश द्वारा युगल अभिनय प्रस्तुत किया गया, शिक्षक जितेन्द्र डिमरी जी द्वारा हिन्दी पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए अपनी स्वरचित रचना हर जन्म में प्रभु हमें शिक्षक ही बनाना से शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला ! कार्यक्रम में छात्रों ने हिंदी भाषा की महत्ता बताते हुए नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया !
इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य बसंती खम्पा, उप प्राचार्य मनीषा मखीजा, आरती उनियाल,सीमा श्रीवास्तव , कादिर राना, प्रगति रावत, मीना चौहान , भानु प्रिया, डी एम लखेड़ा विनय कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।

हडको देहरादून में राजभाषा पखवाड़े के शुभारंभ

0

देहरादून, हडको देहरादून में राजभाषा पखवाड़े का शुभारंभ हिंदी दिवस से किया ।इस अवसर ‘हिंदी दिवस का महत्व’ विषय पर आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसका निर्णय आमंत्रित निर्णायक मंडल पर विशिष्ठ अतिथि आशीष गर्ग ,अमित जैन एवम अनिल मेहता द्वारा किया गया ।
आशुभाषण प्रतियोगिता में विवेक प्रधान प्रथम, शंकर एवम रविंद्र दूसरा,अशोक एवम बलराम को तीसरा ,मीरा ,तान्या एवम कृतिका को प्रोत्साहन विजेता पुरुस्कार की घोषित किया ।कार्यक्रम के अंत में संजय भार्गव क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया एवम पखवाड़े में सभी प्रतिभागियो
को हिंदी में ज्यादा से ज्यादा कार्य करने एवम सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।
इस अवसर पर धर्मानंद ,निखिल आदि उपस्थित रहे।

बी. एस. नेगी महिला पालिटेक्निक में मनाया गया हिन्दी दिवस

0

देहरादून।हिन्दी दिवस के उपलक्ष में संस्थान में 8 सितंबर से 14 सितंबर तक हिन्दी सप्ताह मनाया गया। इस उपलक्ष में संस्थान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें स्वरचित निबंध, कविताएं तथा स्लोगन लेखन आदि शामिल है ।
संस्थान के सभी विभागों से छात्राओं ने खूब बढ़-चढ़ कर भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं की पुरस्कृत छात्राओं ने मंच पर अपना निबंध प्रस्तुत किया व कविता-पाठ किया।
निंबध लेखन में प्रथम पुरस्कार विजेता रही निशा राज ( आई0डी0 प्रथम वर्ष ) द्वितीय पुरस्कार विजेता रही आरूषी (एम0ओ0एम प्रथम वर्ष ) व तृतीय पुरस्कार विजेता रही देवांशा (एम0ओ0एम प्रथम वर्ष)।
कविता लेखन में प्रथम पुरस्कार विजेता रही तनिष्का ( बी0एस0सी0आइ0टी0 प्रथम वर्ष ) द्वितीय पुरस्कार विजेता रही कृतिका सेमवाल ( बी0एफ0डी0 प्रथम वर्ष ) व तृतीय पुरस्कार विजेता रही – शिवानी बिष्ट (एफ0डी0 प्रथम वर्ष )
स्लोगन लेखन मे प्रथम पुरस्कार विजेता रही अंजली (जी0टी प्रथम वर्ष ) द्वितीय पुरस्कार विजेता रही आशना अली (जी0टी प्रथम वर्ष ) व तृतीय पुरस्कार विजेता रही त्रिशा (पी0जी0डी0सी0ए0 प्रथम वर्ष)
साथ ही संस्थान के शिक्षक वर्ग ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाते हुए अपनी स्वरचित कविताओं का पाठ किया। स्वतंत्रता दिवस परेड में भाग लेने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या द्वारा अपने विचार रखते हुए हिन्दी दिवस के महत्व को समझाया गया तथा सभी को हिन्दी को अपने दैनिक जीवन में अधिक से अधिक प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । अन्त में धन्यवाद भाषण से कार्यक्रम का समापन किया गया ।

 

संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा मिले – प्रो चौहान

0

हरिद्वार( कुलभूषण ), राष्ट्रीय हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आज महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा इसके साथ ही त्रिदिवसीय हिन्दी कार्यक्रमों की श्रृंखला आज समाप्त हो गयी। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर पी एस चौहान एवं अध्यक्षता प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा द्वारा की गई । प्रोफेसर पी एस चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी राजभाषा तो अनुच्छेद 343 में तो पहले ही घोषित की गई परंतु अब आवश्यकता इस बात की है कि इसे राष्ट्रभाषा के रूप में दर्जा दिया जाए उन्होंने असेंबली की सभा के माध्यम से यह आग्रह किया कि सरकार वन नेशन वन लैंग्वेज अर्थात एक राष्ट्र एक भाषा के विचार को पुनर्जीवित करें और यथासंभव हिंदी को राष्ट्रभाषा के स्थापित करें । प्रोफेसर पी एस चौहान ने इसके अतिरिक्त वैश्विक स्तर पर भी संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा दिए जाने की मांग की और कहा कि हिंदी की शक्ति निरंतर जब बढ़ती रहेगी तो एक न एक दिन संयुक्त राष्ट्र संघ भी अन्य भाषाओं की तरह इसे आधिकारिक भाषा के रूप में चिन्हित करेगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा ने मुख्य अतिथि के इस प्रस्ताव को अनुमोदित किया एवं उन्होंने अत्यंत ही रोचक तरीके से एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम को भी संचालित किया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अत्यंत उत्साह से भाग लिया इसके साथ-साथ प्रोफेसर बत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रभाषा के रूप में हिंदी का कोई और विकल्प नहीं हो सकता क्योंकि यह सच्चे अर्थों में ऐसी भाषा है जो की हमारी भारतीय संस्कृति को प्रतिबिंबित करती है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर संजय कुमार माहेश्वरी ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में आयोजकों की मुक्त कंठ से भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने इसके साथ-साथ कहा कि दक्षिण भारतीय राज्यों को भी हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में स्थापित करने के लिए स्वयं आगे आना चाहिए और हिंदी भाईचारे की भाषा है ना कि विरोध और हिंसा की।
आज के इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया । छात्र-छात्रओं द्वारा लघु नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें प्रेम की भाषा को सर्वोपरि बताया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा स्वरचित कविता पाठ किए गए। रुद्राक्ष भगत के द्वारा स्वरचित गीत प्रस्तुत किया गया।
त्रि -दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई । स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम गौरव बंसल। द्वितीय स्थान निकिता ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान संयुक्त रूप से कशिश कंबोज और शालिनी ने प्राप्त किया। विशेष सांत्वना पुरस्कार अपराजिता को दिया गया। कार्यक्रम में सौरभ सैनी, गौरव बंसल,राधिका ,आकांक्षा ,अंशिका, कामाक्षा,आरती असवाल, रिया ने सहभाग किया । कार्यक्रम के अंत में कल राजौरी में हुई दुःखद घटना में शहीद हुये सैनिकों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन डॉ मोना शर्मा, डॉ आशा शर्मा एवं डॉ लता शर्मा द्वारा किया गया।
निर्णायक मण्डल की भूमिका का निर्वहन विनय थपलियाल, डॉ नलनी जैन, डॉ तेजवीर सिंह तोमर, डॉ रूचिता सक्सेना, श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती रिकंल गोयल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ सुषमा नयाल डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी , वैभव बत्रा, डाॅ. विजय शर्मा, डॉ सुगन्धा वर्मा, कु अनन्या भटनागर, मधुर अनेजा,मीनाक्षी, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. पल्लवी राणा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, विनीत सक्सेना, डाॅ. रश्मि डोभाल, मोहन चन्द्र पाण्डेय सहित अनेक शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें।