Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 458

ब्रेकिंग : धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, छह महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर लगी मुहर

0

देहरादून, राज्य में भाजपा शासित धामी सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में छह महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगी है। देहरादून स्थित सचिवालय में करीब डेढ़ घंटे चली बैठक के बाद मुख्य सचिव एसएस संधू ने फैसलों की जानकारी दी।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर :

-सचिवालय प्रशासन में 4 कनिष्ठ सहायक को हाईकोर्ट के निर्देशानुसार नौकरी को हरी झंडी दी है।

-ओली में वर्ल्ड क्लास का स्कीइंग डेस्टिनेशनखेल के बनाने के प्रस्ताव को हरी झंडी

-उधमसिंहनगर में गैस आधारित प्लांट के लिए गैस पर लगने वाले VAT को खत्म किया गया

-बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के अनुसार कलाकृति को धाम के इतिहास को दीवारों दर्शाया जाएगा. यह काम पुरानी INI डिजाइन स्टूडियो को ही दिया गया

-सेवा क्षेत्र पॉलिसी को हरी झंडी, आयुर्वेद, वेलनेस, स्पोर्ट्स, IT , डाटा सेंटर आदि को सब्सिडी दी जाएगी, लैंड एलॉटमेंट अभी करेगी सरकार

-पंप स्टोरेज प्लांट पॉलिसी को हरी झंडी. पिक आवर्स में स्टोरेज प्लांट की होगी महत्वपूर्ण भूमिका। बिजली कटौती को दूर करने के लिए कैबिनेट का बड़ा फैसला |

पोक्सो एक्ट के अभियुक्त को मात्र एक घंटे के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

अल्मोड़ा, जनपद पुलिस ने पोक्सो एक्ट के अभियुक्त को मात्र 01 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया, अभियुक्त को बिना सत्यापन किराये पर रखने वाले मकान मालिक का किया 10,000 रुपए का कोर्ट चालान |

क्या है मामला :
11 सितम्बर 2023 को लमगड़ा जिला अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा आकर एक तहरीर दी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पोती जो अल्मोड़ा कम्प्यूटर कोर्स के लिए आयी थी,धारानौला मल्ला ओढ़खोला के पास एक लड़के ने उसका हाथ खींचकर अपने साथ ले गया जिसके साथ उसके द्वारा गलत नियत से छेड़खानी की गई, तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में तत्काल अभियुक्त नफीस के विरुद्ध धारा 354/506 भा0द0वि0 व 7/8 पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु द्वारा मामले की गंभीरता के दृष्टिगत सीओ अल्मोड़ा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया ।
सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण कुमार कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त की तलाश हेतु छानबीन शुरु की गई।
पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी- पतारसी करते हुए उपरोक्त अभियोग के *अभियुक्त नफीस को एफ0आई0आर0 पंजीकृत होने के मात्र 01 घंटे के भीतर मारुति वर्कशाँप धारानौला के पास से गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई ।
अभियुक्त को बिना सत्यापन किराये पर रखने वाले *मकान मालिक के विरुद्ध 10,000 रुपए की कोर्ट चालानी कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त :
नफीस उम्र 30 वर्ष पुत्र रहीस निवासी- इंदिरा नगर वार्ड नंबर 22 बड़ी मस्जिद के पास हल्द्वानी नैनीताल हाल निवासी धारानौला अल्मोड़ा।

पुलिस टीम :
1- उपनिरीक्षक सुश्री हेमा कार्की कोतवाली अल्मोड़ा
2- हे0कानि0 श्री आनन्द नबियाल कोतवाली अल्मोड़ा
3- कानि0 श्री हिमांशु कोतवाली अल्मोड़ा

चोपता वैली में तैयार होगा इको टूरिज्म जोन

0

इको टूरिज्म बोर्ड को वन विभाग ने भेजा प्रस्ताव*

– *मुख्य सचिव के निर्देश के बाद विभाग ने की कवायद*
– *साढे तीन करोड की लागत से तैयार होगा टूरिज्म जोन*

रुद्रप्रयाग , मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रसिद्ध रूद्रप्रयाग जिले की चोपता घाटी में इको टूरिज्म जोन तैयार होने जा रहा है। वन विभाग ने इसके लिए कवायद शुुरू कर दी है। विभाग ने इको टूरिज्म बोर्ड को साढे तीन करोड रूपये की लागत का प्रस्ताव भेजा है। बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद विभाग अग्रिम कार्रवाई शुुरू कर देगा।
प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग अभिमन्यु ने बताया कि मुख्य सचिव ने सभी जिलों मेें इकोे टूरिज्म जोन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वन विभाग द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर चोपता घाटी को जिले में इसके लिए सबसे उपयुक्त स्थान माना गया है। चोपता में देश-विदेश से पर्यटक हर साल पहुंचते हैं। यहां दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर तुंगनाथ स्थित है जिसके दर्शनों को प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु यहां पहंुचते हैं। इसके अलावा विंटर टूरिज्म के लिए भी हजारों पर्यटक हर साल यहां आते हैं। यहां पर व्यवस्थित टूरिज्म जोन विकसित होने से राज्य सरकार एवं स्थानीय जनता दोनों को लाभ होगा। विभाग ने लैंडस्केप आर्किटेक की मदद से साढ़े तीन करोड़ की लागत की डीपीआर इको टूरिज्म बोर्ड एवं शासन को भेज दी है। स्वीकृति मिलने पर फेज-1 का कार्य 2023-24 व फेज-2 का कार्य 2024-25 में किया जाएगा।

*500 हैक्टेयर में तैयार होगा जोन*

चोपता इको-टूरिज्म जोन कुल 500.00 है0 क्षेत्रफल में तैयार होगा। जिसमें एनएच-107ए के आस-पास के रागसी, मक्कू और उषाडा आरक्षित वन के क्षेत्र को सम्मलित किया जाएगा। इसका मुख्य आकर्षण इको पार्क, ट्री हाउस, बर्ड-इण्टरप्रेटेशन सेंटर और कल्चरल व हेरिटेज सेंटर होंगे। इको-टूरिज्म विकास के समस्त कार्यों को इको-फ्रेंडली तरीके से प्रकृति को अनावश्यक छेड़छाड किए बिना तैयार किया जाएगा। एनएच-107ए के आस-पास फोटो प्वाइंट, साइनेज एवं एन्टेंªस प्लाजा और जानवरों के थ्री डी माॅडल भी स्थापित किए जाएंगे। उषाडा वन पंचायत के आरक्षित वन क्षेत्र में इको-पार्क विकसित किया जाएगा। इसमें इको-टेल, ट्री हाउस, एडवेंचर गतिविधियाँ व कैनोपी ब्रिज, फोटो प्वाइंट, साइनेजेज आदि विकसित किए जाएंगे जिससे पर्यटकों को प्रकृति के बीच सुखद समय व्यतीत करने का मौका मिले। बर्ड-इंटरप्रेटेशन सेंटर में क्षेत्र के स्थानीय पक्षियों के माॅडल व उनके संबंध में जानकारी तथा साथ ही दुर्लभ वन्यजीव व पक्षियों का विवरण व रोचक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। यहाँ बर्ड वाचिंग हेतु आये सैलानियों को बर्ड गाइड, दूरबीन, बर्ड बुक व पक्षियों से संबंधित सोवेनियर/मरकेन्डाइज की सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

*स्थानीय लोग करेंगे संचालन*

जिले में तैयार होने जा रहे इको-टूरिज्म जोन का संचालन के संचालन में स्थानीय लोगों एवं वन पंचायत की अहम भूमिका होगी। इनकी मदद से ही कैम्पिंग साइट का संचालन, पार्किंग, एडवेंचर स्पोर्ट का संचालन, ट्रेकिंग, बर्ड वाचिंग गाइड, अपशिष्ट कूडा प्रबंधन आदि कार्य वन विभाग की देखरेख में किए जाएंगे। इको-टूरिज्म जोन में पर्यावरण संरक्षण एवं सुधार कार्य हेतु बुग्यालों को जियो जूट विधि से उपचार, जल एवं मृदा संरक्षण कार्य एवं सुरक्षा व संचालन हेतु इन्टेंन्स प्लाजा, चेकपोस्ट का निर्माण व अपशिष्ट प्रबंधन हेतु उचित व्यवस्था की जाएगी। स्थानीय लोगों व पर्यटकों की सुविधा के लिए बायो-टाॅयलेट, फूड कैफे, टूरिस्ट इन्फाॅरमेशन बूथ, सोवेनियर शाॅप भी विकसित किए जाएंगे। वहीं औषधीय एवं सगंध पादपों के संरक्षण हेतु हर्बल गार्डन की भी स्थापना की जाएगी। कल्चर एंड हेरिटेज सेंटर में पारंपरिक वेशभूषा, पुरातन औजार, क्षेत्र के हस्तकृति की झलक के साथ-साथ स्थानीय लोक कथा, धार्मिंक आस्था व आध्यात्मिक महत्व की जानकारी मिलेगी। कैम्प साइट हेतु चयनित क्षेत्र में ही परमिट के आधार पर स्थानीय ग्रामीणों को सर्शत अनुमति दी जाएगी।

*चिरबटिया एवं कार्तिक स्वामी सर्किल भी होगा तैयार*
डीफओ अभिमन्यु ने बताया कि जिले में टूरिज्म जोन की तर्ज पर चोपता घाटी के साथ ही चिरबटिया एवं कार्तिक स्वामी घिमतोली सर्किट को भी विकसित किया जाएगा। तीनों ही स्थान पर्यटन के लिहाज से बेहद क्षमता रखते हैं।

 

रुद्रप्रयाग में बस्तियों में घूम रहा गुलदार, सीसीटीवी में दिखी तस्वीरें –

0

रुद्रप्रयाग। मुख्यालय स्थित कई क्षेत्रों में गुलदार की रातभर चहलकदमी हो रही है। सीसीटीबी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों से लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है। ताकि नगरीय इलाकों में गुलदार का आतंक न बढ़े। बीते कुछ दिनों से महादेव मोहल्ला, अमसारी, पुनाड़, गुलाबराय आदि स्थानों में गुलदार की आवाजाही देखी गई। लोगों का कहना है कि गुलदार मोहल्लों के रास्तों में बेखौफ घूम रहा है जिससे खतरा बना है। लोग कई बार रात को शौचालय और अन्य कार्यो से घरों से बाहर आते है किंतु गुलदार के हमले का डर बना है। नगर पालिका सभासद लक्ष्मण कप्रवान ने बताया कि महादेव मोहल्ले में घूम रहे गुलदार की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। कई लोगों ने खिडकी से भी गुलदार को रात में घूमते देखा है। स्थानीय निवासी शैलेंद्र भारती, प्रकाश भारती, अरुण कप्रवान, अजय सेमवाल, विक्रम कप्रवान, सुरेंद्र कप्रवान, भूपेंद्र रौथाण आदि ने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है। कहा कि नगरीय क्षेत्रों में गुलदार की आवाजाही बढ़ने से आने वाले दिनों में खतरा पैदा होगा। शीतकाल में गुलदार की आवाजाही और न बढ़े इसके लिए अभी से गश्त बढ़ाते हुए गुलदार को जंगली इलाकों में जाने को मजबूर किया जाए।

रोडवेज कर्मचारियों ने थमाया 27 से हड़ताल का नोटिस

0

देहरादून। प्रबंधन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए रोडवेज कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया। परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने सोमवार को एमडी डॉ.आनंद श्रीवास्तव को नोटिस देते हुए 27 सितबर की मध्य रात्रि से कार्यबहिष्कार करने की चेतावनी दे दी है। मोर्चा का आरोप है कि दो दो बार वादा करने के बावजूद प्रबंधन ने एक भी मांग पर कार्रवाई नहीं की। अब यदि 26 सितंबर तक ठोस कार्यवाही नहीं होती तो इस बार आरपार की लड़ाई छेड़ दी जाएगी। मोर्चा संयोजक अशोक चौधरी, दिनेश पंत, रविनंदन कुमार, रामकिशुन राम ने संयुक्त रूप से बताया कि पहले 25 अप्रैल, उसके बाद 24 जुलाई को प्रबंधन के साथ हुई वार्ताओं में विभिन्न मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया था। इस आश्वासन पर विश्वास करते हुए कर्मचारियों ने आंदोलन करने के फैसला टाल दिया था। पर, उसके भी प्रबंधन ने कोई कार्यवाही नहीं की। अब यह नोटिस आखिरी चेतावनी के रूप में दिया जा रहा है। अब कार्रवाई न हुई तो रोडवेज की चारों यूनियन 27 सितंबर की मध्यरात्रि से हड़ताल चली जाएंगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की ही होगी। उन्होंने कर्मचारियों के मानदेय-भत्तों के भुगतान में गोलमाल करने वालीं आउटसोर्स एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग भी की है।
मांगों का हल निकालने को चल रही कार्यवाही
देहरादून। रोडवेज के एमडी डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारियों के साथ दो दौर की वार्ता में जिन जिन बिंदुओं पर सहमति बनी हैं, उन सभी पर कार्यवाही की जा रही है। कुछ विषय तकनीकि हैं, जिन पर सभी पहुलओं का अध्ययन करने के बाद ही निर्णय किया जा सकता है। इसलिए कुछ विलंब हो रहा है। शासन स्तर पर निस्तारित होने वाली मांगों पर शासन से भी लगातार बातचीत जारी है। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारी आश्वस्त रहे, उनकी सभी जायज मांगों पर प्रबंधन गंभीर है और स्थायी समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने सूरतगढ, गंगानगऱ राजस्थान में सैनिक सम्मान समारोह में किया प्रतिभाग

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड और वीरभूमि राजस्थान सांस्कृतिक रूप से एक-दूसरे के पूरक रहे हैं। उत्तराखंड ने आध्यात्मिक क्षेत्र में जहां दुनिया को एक नई राह दिखाने का कार्य किया है, वहीं राजस्थान की महान धरती की प्राचीनकाल से ही अपनी अद्धितीय सांस्कृतिक विरासत रही है। राजस्थान प्राचीन काल से ही वीर भूमि रही है। यहां के वीरों तथा वीरांगनाओं ने अपना सर कटा दिया पर शत्रुओं के सामने कभी सर नहीं झुकाया। उन्होंने कहा कि उनका भी राजस्थान की इस महान धरती से गहरा सम्बन्ध है, क्योंकि उनके पूर्वज भी राजस्थान से ही उत्तराखंड में आये थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सूरतगढ, गंगानगऱ राजस्थान में सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम में वीर सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करते हुये कहा कि राजस्थान और उत्तराखंड, वीरों एवं बलिदानियों की भूमि है, ये बात हमारे सैनिकों ने अब तक हुए सभी युद्धों में सिद्ध की है। हमने हमेशा माना है कि देशभक्ति सभी प्रकार की भक्तियों में सर्वश्रेष्ठ है। वे स्वयं एक सैनिक पुत्र हैं, इसलिए जब भी वे इस प्रकार के कार्यक्रमों में सम्मिलित होते हैं तो उनका सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। अपने पिता जी से सुनी सैन्य वीरों की गाथाओं ने उन्हें बचपन से ही बहुत प्रभावित किया और उनके अंदर राष्ट्र के प्रति संपूर्ण समर्पण की भावना को जागृत किया। उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों एवं उनके परिजनों को सम्मानित कर वे स्वयं को सम्मानित अनुभव कर रहे है। मुख्यमंत्री  ने कहा कि उन्होंने सैनिक की वीरता तथा उनके परिजनों का संघर्ष भी देखा है। एक सैनिक जीवन में संघर्ष के बावजूद दृढ़ता पूर्वक अपने देश के स्वाभिमान को बचाने के लिए हमेशा तत्पर रहता है। सैनिकों के प्रति हमारी सरकार का समर्पण किसी से छिपा हुआ नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश मजबूत हाथों में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से सेना ना केवल पहले से कहीं अधिक सक्षम और सशक्त हुई है बल्कि उसकी यश और कीर्ति पताका चारों ओर फहरा रही है।  हमने दुश्मन को मात तो पहले भी दी है लेकिन अब हमारे सैनिक दुश्मन को उसके घर में घुस कर धूल चटाते हैं। चाहे पुलवामा हमले का बदला हो, बालाकोट एयर स्ट्राइक हो या गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के दांत खट्टे करना हो, हमारे सैनिकों ने दुश्मन को ये बता दिया कि मोदी जी जैसा राजनीतिक नेतृत्व हो तो वो किसी भी दुश्मन को उसकी माद में जाकर मात दे सकती है। सशस्त्र सेनाएं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तभी कर सकती हैं जब उनके पास अच्छे हथियार हों और उन्हें उम्दा प्रशिक्षण मिला हो। इससे सैनिकों का मनोबल तो बढ़ता ही है, वे चुनौतियों का सामना करके विजयी भी होते हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज भारत एक शक्तिशाली और सुरक्षित राष्ट्र बन चुका है। आज सम्पूर्ण विश्व भारत की शक्ति एवं सामर्थ्य से परिचित हुआ है, जिसका परिणाम है कि आज कोई भी दुश्मन हमें आंख दिखाने की हिम्मत नहीं कर सकता। आज देश की सुरक्षा में लगे सैनिकों को दुश्मन की गोली का जवाब देने के लिए सरकार से अनुमति लेने की जरूरत नहीं पड़ती।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 के पहले यूपीए सरकार की पॉलिसी पैरालिसिस ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया। आलम ये था कि 10 साल तक रक्षा समझौते तक ताक पर रख दिए गए थे। पूर्व की सरकारों में, सेना के आधुनिकीकरण की बात दूर, सेना के इस्तेमाल के लिए साजो-सामान की खरीददारी भी भारी पड़ती नजर आती थी। परन्तु जब से प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को आधुनिक बनाने का मोर्चा संभाला है, फर्क साफ दिखता है। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से भी देखा जाए तो हमारी केंद्र सरकार के पिछले 9 वर्ष बेमिसाल रहे हैं। सेना के पास अब भारत में बने टैंक, मिसाइल और हैंड ग्रेनेड के साथ- साथ बड़े हथियार हैं जो आत्म निर्भर भारत के नारे को सफल बना रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने साठ साल से लंबित ‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग को पूरा कर पूर्व सैनिकों को राहत देने का कार्य किया। इसके साथ ही देश के लिए बलिदान देने वाले हमारे रण बांकुरो की याद में राजधानी दिल्ली में सबसे महत्वपूर्ण स्थान पर सैन्य धाम बना कर सम्मान दिया। ऐसा ही एक सैन्य धाम हम देहरादून में बना रहे है। हमारे यहां चार धाम है और ये सैन्य धाम हमारा पांचवा धाम कहलाएगा।इस सैन्य धाम में देश के लिए बलिदान देने वाले उत्तराखंड के करीब 1750 योद्धाओं के घर आंगन की मिट्टी लाकर उनके बलिदान का गौरवशाली इतिहास लिखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारी महान जनता के वोट की ताकत है जो आज प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत शक्तिशाली देश बनकर उभर रहा है। आज भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलना भारतवासियों के लिए गर्व की बात है। दिल्ली में तीन दिवसीय जी-20 के सम्मेलन में भारत ने अपनी शक्ति और सामर्थ्य का परिचय संपूर्ण विश्व को कराया है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में वह दिन अब दूर नहीं जब भारत पुनः विश्व गुरु के पद पर आरूढ़ होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हमारे वीर सैनिक मां भारती की आन, बान और शान को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए निरंतर इसी प्रकार देश की सेवा करते रहेंगे।

डीपीएस रानीपुर में वार्षिकोत्सव-2 धूमधाम से संपन्न

0

हरिद्वार ( कुलभूषण) बीएचईएल के मुख्य सभागार में दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर के वार्षिकोत्सव-2 का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र-समूह ने वाद्य यंत्रों की मधुर धुन के साथ स्वागत गीत से आगन्तुक अतिथियों का अभिनंदन किया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारे योग ऋषि स्वामी रामदेव तथा हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व शिक्षा मंत्री (भारत सरकार) डॉ. रमेश चन्द्र पोखरियाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रानीपुर बीएचईएल के विधायक श्री आदेश चौहान, शिवालिक नगर के नगरपालिकाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, गंगा सभा के अध्यक्ष श्री नितिन गौतम, महामंत्री श्री तन्मय वशिष्ठ तथा अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा ने कहा कि आपकी उपस्थिति से विद्यालय परिवार सौभाग्य तथा खुशी का अनुभव कर रहा है। हम एनईपी 2020 के प्रमुख सिद्धांत पर ध्यान केन्द्रित कर कौशल विकास को महत्त्व दे रहे हैं। हमारे विद्यार्थी वर्ष भर शैक्षणिक, खेल तथा शिक्षणेतर अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेते हो तथा अपने अंदर छिपी क्षमता को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त करते हो। हमारा मानना है कि राष्ट्र हम सबसे ऊपर है। अतः देश की अखंडता तथा अस्मिता की रक्षा करने के लिए नई पीढ़ी को तैयार करना हमारी जिम्मेदारी है। आज के ‘अनवरत’ समारोह की प्रस्तुति हमें हमारी प्राचीनतम संस्कृति और हमारी नैतिक मूल्यों पर आधारित जीवन शैली का बोध कराएगी; जिसे हमारे पूर्वजों ने अपनी बौद्धिक क्षमता, त्याग, बलिदान के द्वारा स्थापित किया है। डीपीएस के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत आज का ‘अनवरत’ समारोह एक प्रकार से हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी का आभार एवं अभिनंदन करने के लिए प्रस्तुत है क्योंकि जिस तरह उन्होंने जी-20 के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विरासत और आत्मगौरव को उड़ान दी है। साथ ही उनके नेतृत्व में भारतीय वैज्ञानिकों ने चद्रयान मिशन को सफल कर इतिहास रच दिया है। आदित्य एल-1 सफलता की ओर निरंतर कदम बढ़ा रहा है। देश की सीमाओं की रक्षा के लिए आज हमारी सेना आधुनिक संसाधनों के साथ मजबूत है। हम इन गतिविधियों से प्रेरणा लेकर उत्साह से भर गए हैं।

इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सुरभारती की वंदना करते हुए भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया तो पूरा सभागार भक्तिमय वातावरण में डूब गया। इसी कड़ी में ‘स्कूल चलें हम’ नृत्य के द्वारा खेल-खेल में शिक्षा तथा कौशल विकास की प्रस्तुति ने श्रोताओं को आनंद से भर दिया। इसके पश्चात विविधता में एकता का भाव भरने वाला भारतमाता, मराठी, गुजराती, राजस्थानी, पंजाबी, कुमाउॅंनी-गढ़वाली, हिमाचली आदि गीतों पर आधारित मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति से पूरा सभागार तालियों की गड़गडाहट से गूॅंज उठा। इस गीत ने एक मंच पर भारत की पहचान प्रस्तुत कर दी।
इसके बाद मुख्य अतिथि माननीय रमेश चन्द्र पोखरियाल एवं अन्य अतिथियों ने विद्यालय के शैक्षिक-सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समूहगान के पश्चात ‘गाथा गीत’ द्वारा भारत की ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित महापुरुषों की दिव्य झाँकियों की प्रस्तुति दी गई; जिनसे संदेश दिया गया कि बदलते कालखंडों के साथ भी हमारी मर्यादाओं की पुनर्स्थापना होती रही है। जीवन के प्रवाह को सुख-दुख प्रभावित कर सकते हैं परंतु बाधित नहीं कर सकते हैं; जिसे देखकर सभी लोग अभिभूत हो गए। छात्रों ने भारत की मिली-जुली संस्कृति की झाँकी भी दिखाई। ‘गाथा गीत’ की प्रस्तुति द्वारा छात्रों ने याद दिलाया कि हमारी संस्कृति प्राचीन होने के साथ सर्वश्रेष्ठ भी है; जिसे हमने अपनी बौद्धिक क्षमता, त्याग और बलिदान से स्थापित किया है।
मुख्य अतिथि डॉ. रमेश चंद्र पोखरियाल ने अपने संबोधन में कहा कि कहा कि डीपीएस रानीपुर लगातार नई ऊँचाइयों को छू रहा रहा है। डीपीएस के बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से हमें आज एनईपी 20 के दर्शन करा दिए हो। आज देश की अखंडता, प्राचीन संस्कृति तथा नैतिक मूल्य पर आधारित कार्यक्रमों को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। इस भव्य समारोह से लग रहा है कि डीपीएस के बच्चे देश ही नहीं विश्व में चमकेंगे और माता-पिता को समझ लेना चाहिए कि उनके बच्चां का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।
मुख्य अतिथि स्वामी रामदेव ने समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज डीपीएस के बच्चों ने अपने पुरुषार्थ से भारत, भारतीय संस्कृति तथा बदलते आर्थिक, सामाजिक तथा वैज्ञानिक परिवेश को एक कार्यक्रम में समेट दिया है। जीवन एक संतुलन है। हमें विवेक, ज्ञान तथा भक्ति से संतुलन बनाकर जीना सीखना है। जीवन में मति, भक्ति तथा कृति तीनों की आवश्यकता होती है। मन में अच्छी मति, हृदय में भक्ति तथा हाथों में कृति होनी चाहिए। पढ़ाई के बाद असली परीक्षा कार्य क्षेत्र में होती है। हमें इतिहास पढ़ना भी है और गढ़ना भी है। डीपीएस के बच्चे भारत की शान हो। ऐसे आन-बान-शान को बढ़ाने वाले बच्चों की प्रस्तुति देखकर मेरा मन अभिभूत हो गया है। निश्चय ही ऐसे आयोजन सबको प्रेरित करते हैं। प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा ने सभी के प्रति अपना आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की छात्र प्रमुख प्रणव वसिष्ठ ने सभी आगंतुक अतिथियों तथा दर्शकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि आपने अपना अमूल्य समय देकर हमारा उत्साहवर्धन किया; जिसके लिए डीपीएस परिवार आपका तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित करता है।
कार्यक्रम में पविंदर सिंह बल, अनुपमा श्रीवास्तव, आरती बाटला, उमा पाण्डेय, शालिनी भटनागर, साँची चतुर्वेदी, दीपिका जोशी, कीर्ति सिंह तथा विद्यालय की समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएॅं उपस्थित रहे।

डेंगू रोकथाम को अगले 4 दिन देहरादून जिले में चलेगा महाअभियान, स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने दिये निर्देश, डेंगू के हॉटस्पाट बन रहे इलाकों से होगी अभियान की शुरूआत

0
देहरादून। राज्य सचिवालय में आज सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार द्वारा डेंगू नियंत्रण हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस वर्चुवल बैठक में जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता शाह, निदेशक चिकित्सा शिक्षा आशुतोष सयाना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ संजय जैन, निदेशक राज्य संचरण परिषद डॉ अजय नगरकर, कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम डॉ पंकज सिंह सहित जनपद देहरादून के नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
अन्य जनपदों के मुकाबले देहरादून जनपद में डेंगू के ज्यादा मामले देखने में सामने आ रहे हैं। सचिव स्वास्थ्य ने इसको लेकर जिलाधिकारी देहरादून सोनिका से पूरा फीडबैक लिया। डेंगू के हॉट स्पाट बन रहे इलाको को लेकर भी बैठक में बात हुई। समीक्षा बैठक में तय किया गया कि सभी विभागों के सामूहिक प्रयासों से अगले चार दिन देहरादून जनपद में डेंगू को लेकर महाअभियान चलाया जायेगा।
*चिकित्साअधिकारी व आशायें चलायेंगी घर-घर जनजागरूकता अभियान*
जनपद में चिकित्साअधिकारी और आशायें को घर-घर जन जागरूकता की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। चिकित्साअधिकारी, आशा कार्यकर्ता और अन्य विभागों की टीम घर-घर जागकर लोगों को डेंगू को लेकर जागरूक करेंगी साथ ही अगर कहीं डेंगू का लार्वा है तो उसको नष्ट करने का काम भी करेंगी। इसके साथ ही आम जनमानस को डेंगू को लेकर कोई जानकारी लेना चाहे तो चिकित्साअधिकारी उसको देने का काम करेंगे।
*डेंगू नियत्रंण को सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी*
स्वास्थ्य सचिव ने डेंगू महामारी रोकने को सभी विभागों को मिलकर कार्य करने के निर्देश जारी किये हैं। स्वास्थ्य, नगर निगम, शिक्षा, लोकनिर्माण, पेयजल सहित सभी विभागों को मिलकर कार्य करने को कहा गया है। जिन स्थानों पर चेतावनी के पश्चात् भी पानी जमा होने से डेंगू मच्छर पैदा होने की स्थितियां उत्पन्न हो रही हैं, ऐसे संस्थानों व लोगों पर आर्थिक दण्ड का प्रावधान किया जाये ताकि जनहित में डेंगू रोग के खतरे से लोगों को बचाया जा सके व महामारी का रूप लेने से रोका जा सके।
*आवासीय समितियों से सहयोग की अपील*
स्वास्थ्य सचिव ने जनपद की सभी स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, आवासीय समितियों से आग्रह किया है कि वह आगे बढ़कर डेंगू मुक्ति अभियान का हिस्सा बनें। सभी समितियां अपने-अपने इलाकों में आम जनमानस को जागरूक करने के साथ ही यदि कहीं डेंगू का लार्वा है तो उसे खत्म करने का प्रयास करें या फिर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचित करें। सामूहिक प्रयासों से डेंगू के खतरे से लोगों को बचाया जा सकता है और इसे रोका जा सकता है।
*माइक्रो प्लान बनाकर रोस्टर अनुसार फॉगिंग*
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने नगर निगम को निर्देशित किया कि डेंगू रोग को महामारी का रूप लेने से रोकने के लिए नगर निगम/नगर निकाय माइक्रो प्लान बनाकर रोस्टर अनुसार फॉगिंग करें। ताकि प्रत्येक क्षेत्र में फॉगिंग एवं स्वच्छता अभियान चलाया जा सके। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के हॉट स्पॉट चिन्हित कर निरन्तर स्वच्छता अभियान एवं डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण समबन्धित कार्यवाही की जाये जिससे डेंगू रोग के मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।

दून में 12 सितम्बर से लगेगी ‘सिल्क मार्क एक्सपो’

0

देहरादून, केंद्रीय रेशम बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार की एक पहल है । सिल्क मार्क का प्रबंधन सिल्क मार्क ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसएमओआई) द्वारा किया जाता है । छह वर्षों से अधिक की अपनी छोटी सी अवधि में, एसएमओआई ने लगभग 1900 अधिकृत उपयोगकर्ताओं को नामांकित करने और बाजार में एक करोड़ से अधिक सिल्क मार्क लेबल वाले उत्पाद उपलब्ध कराने में शानदार सफलता हासिल की है । सिल्क मार्क एक्सपो सिल्क मार्क के प्रचार में एक शक्तिशाली कदम साबित हुआ है । यही वजह है कि इस वर्ष के दौरान देश भर के प्रमुख महानगरों में बारह एक्सपो आयोजित किए जा रहे हैं ।इनमें से एक देहरादून एक्सपो में 26 प्रतिभागियों द्वारा श्रृंखला बद्ध करते हुए दूसरा एक्सपो है जो 12 से 18 सितंबर तक होटल मधुबन, राजपुर रोड, देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारत के दूरदराज के बुनाई समूहों से प्राप्त शुद्ध रेशम उत्पादों की पूरी श्रृंखला का प्रदर्शन किया जाएगा ।
उत्तराखंड सिल्क फेडरेशन के प्रबंधक मातबर कंडारी ने ये जानकारी देते हुए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उद्घाटन समारोह 12 सितंबर को शाम 4 बजे होटल मधुबन , राजपुर रोड में आयोजित किया जाएगा । जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह के मुख्य अतिथि बनने के लिए सहमति दे दी है । गणेश जोशी, कृषि, किसान कल्याण, ग्रामीण विकास एवं सैनिक कल्याण मंत्री, डॉ धन सिंह रावत मंत्री, सहकारिता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, डॉ. सी. मीनाक्षी, सदस्य सचिव प्रभारी, केरेबो, बैंगलोर और इस अवसर पर सिल्क मार्क ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया, बेंगलुरु के सीईओ के. एस. गोपाल के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित रहेंगे ।

द पॉली किड्स देहरादून के सभी शाखाओं ने ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया

0

देहरादून – द पॉली किड्स देहरादून ने अपनी सभी शाखाओं में बहुत उत्साह और उमंग के साथ दादा-दादी दिवस मनाया। दादा-दादी और नाना-नानी के प्रति प्यार, आदर, सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए दादा-दादी दिवस मनाया जाता था। डालनवाला, राजपुर रोड1, राजपुर रोड 2, जीएमएस रोड और प्रेम नगर शाखाओं की शाम की थीम कृष्ण संध्या थी, जहां कृष्ण लीला, डांडिया रास का आयोजन किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग के श्री अतुल शर्मा एवं श्री प्रमोद द्वारा मधुर भजन प्रस्तुत किये गये। दादा-दादी ने भजनों की धुन पर नृत्य किया और पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राधा और कृष्ण के साथ फूलों की होली थी जिसका वास्तव में सभी दादा-दादी ने आनंद लिया।

चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू, निदेशक श्रीमती रंजना महेंद्रू, श्रीमती नंदिता सिंह, श्रीमती वंदना छेत्री, श्रीमती शिप्रा आनंद, इवेंट को-ऑर्डिनेटर – श्रीमती दीप्ति सेठी, सिस्टम को ऑर्डिनेटर- श्रीमती दिव्या जैन, प्रधानाध्यापिका श्रीमती मोनिका चौहान, श्रीमती पूनम निगम, श्रीमती नेहा सहगल और पॉली किड्स का पूरा स्टाफ कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।