Tuesday, May 6, 2025
Home Blog Page 384

विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान को मिशन मोड में लें अधिकारी- मुख्यमंत्री

0

*जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य*

देहरादून , विकसित भारत संकल्प यात्रा का राज्य में सफल संचालन के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए इस अभियान को मिशन मोड में लें। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से जुड़े सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए और उनसे प्रतिदिन की रिपोर्ट भी ली जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप विकसित भारत संकल्प यात्रा उन लोगों तक पहुंचने का बड़ा माध्यम बन गई है जो अब तक सरकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पाये थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन कल्याण से जुड़ी योजनाओं की आम जनता तक पहुंच बनाने के लिए हमें स्कूली बच्चों से लेकर बजुर्गों तक सभी को सहयोगी बनाना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा ध्येय है कि लोगों को उनके घरों पर ही सभी आवश्यक सुविधाएं मिले। जन सुविधाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा ऑनलाईन सिस्टम को प्रभावी बनाया गया है। आम जनता को जन कल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी होने पर वे सभी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ग्राम पंचायतों में प्रचार वाहन भेजने से पूर्व इसकी सूचना स्थानीय लोगों तक पहुंचे। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का भी मौके पर लोगों को लाभ मिले, इसके लिए शिविरों का आयोजन भी किया जाए। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सांसदगणों, विधायकगणों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाए ताकि उनका भी मार्गदर्शन एवं सहयोग इसमें मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 जनवरी 2024 तक आयोजित हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी सचिव भी दो-दो दिन जनपदों में जाएं। सभी सचिव इस आयोजन के संबंध में अपने विभागों की नियमित समीक्षा भी करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारी विकास संकल्प यात्रा के दौरान निरन्तर फील्ड में रहें और सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सीमान्त क्षेत्रों में भी इस आयोजन को और प्रभावी बनाया जाए। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाए। आजादी के अमृत महोत्सव में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, श्री एल फैनेई, सचिव श्री शैलेश बगोली, श्रीमती राधिका झा, श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, श्री दीपेन्द्र चौधरी, अपर सचिव श्री रणवीर सिंह चौहान, श्री आनन्द स्वरूप, वर्चुअल माध्यम से अपर सचिव भारत सरकार श्री राकेश वर्मा, सभी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं भाजपा संगठन से प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री भाजपा श्री आदित्य कोठारी और विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रदेश सह संयोजक श्री सौरभ थपलियाल उपस्थित थे।

भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम, दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा बने उपमुख्यमंत्री

0

जयपुर, राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है। सांगानेर सीट से विधायक भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है। प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा हाईकमान द्वारा तय किए गए नाम का ऐलान किया गया और उस नाम पर सभी की सहमति बन गई। भजनलाल शर्मा संघ पृष्ठभूमि से आते हैं। वे मूलत: भरतपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल वे प्रदेश महामंत्री के पद पर भी थे।

दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों ने विधायक दल की बैठक के बाद भजनलाल शर्मा का नाम तय कर लिया है। भाजपा आलाकमान ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया था। आज दोपहर तीनों नेता जयपुर पहुंचे, विधायकों संग बैठक की। आज दोपहर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे से वन टू वन मीटिंग की थी। उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राजनाथ सिंह से फोन पर बात की थी।
राजस्थान में सीएम के नाम के ऐलान के साथ ही दो डिप्टी सीएम के नाम का ऐलान भी हो गया है। दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा, जबकि वासुदेव देवनानी विधानसभा के स्पीकर होंगे।

विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी के क्षेत्र में “आजीविका के लिए मार्गदर्शन” विषय पर कार्यशाला का आयोजन

0

‘शिखर अरविन्द शिक्षण समिति ने यूकॉस्ट के सहयोग से किया आयोजन’

रुद्रप्रयाग, सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था शिखर अरविन्द शिक्षण समिति रुद्रप्रयाग द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में यूकॉस्ट के सहयोग से प्रायोजित/वित्तपोषित “विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी के क्षेत्र में गणितीय, भौतिकीय एवं रसायन विज्ञान की भूमिका और भविष्य में आजीविका के लिए मार्गदर्शन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व डीन एवं विभागाध्यक्ष, प्रो. डी.एस. नेगी ने शिरकत की, अपने उद्बोधन में उन्होंने छात्र-छात्राओं को विज्ञान एवं गणित की बारीकियों के विषय और कैरियर निर्माण हेतु मार्गदर्शन किया साथ ही यह भी बताया कि भविष्य में प्रतिस्पर्धा युग में अपने आप को कैसे सकारात्मक रखते हुए लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। बतौर व्याख्याता दून विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आशाराम गैरोला के द्वारा गणित के वैदिक इतिहास से लेकर आधुनिक उपलब्धि के विषय में जानकारी दी तथा भविष्य में विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गैरसैण में कार्यरत गणित के सहायक प्रोफेसर डॉ० पुष्पेन्द्र सेमवाल ने विज्ञानं एवं गणित सीखने के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास कैसे हो पर जोर दिया।May be an image of 3 people, people studying and text
कार्यक्रम में पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. के. एन. बलोदी द्वारा विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी का पर्यावरण के साथ अंतरसंबध पर प्रकाश डाला एवं मानव के लिए इसकी महत्ता को समझाया। अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज नैनीसैन के रसायन विज्ञान प्रवक्ता श्री कमलेश्वर सेमवाल द्वारा रसायन विज्ञान एवं शरीर विज्ञान के अंतर्संबंध के साथ-साथ रसायन विज्ञानं में कैरियर संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव श्री विनोद कपरवान, श्रीमती पुष्पा नेगी, प्रधानाचार्य श्री राजवीर सिंह भदौरिया जी, मनीषा रमोला, अभिषेक सहित एक सौ से अधिक छात्र-छात्रायें एवं अध्यापको द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति के श्री दिनेश कंडारी द्वारा किया गया।

 

पुरातन काल, वैदिक काल से महिला चिंतन के केंद्र में रही है : डॉ. सुरेखा डंगवाल

May be an image of 7 people, people smiling, dais and text that says 'देवभूमि नारी शक्ति संगम 2023-24 महिला कल आज और कल 10 दिसंबर 2023, रविवार स्थान हाउस देहर् चौधरी रोड,'
देवभूमि नारी शक्ति संगम, उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक दिवस

देहरादून, उत्तराखण्ड़ के देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी में आज एक महिला सम्मेलन हुए। प्रत्येक सम्मेलन में हज़ारों की संख्या में महिलायें उत्साह पूर्वक एकत्रित हुईं।

उत्तराखंड प्रान्त संयोजक डॉ. अंजलि वर्मा ने बताया कि राष्ट्र के निर्माण व विकास के लिए प्रतिबद्ध महिलाएं इसमें प्रतिभाग कर रही है। देहरादून में मुख्य वक्ता डॉ. सुरेखा डंगवाल ने कहा कि पुरातन काल, वैदिक काल से महिला चिंतन के केंद्र में रही है प्रत्येक काल मे महिला ने परिवार, समाज व राष्ट्र के निर्माण में सहभागिता की है जो भविष्य में भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए संकल्पित है।
प्रान्त प्रचारक डॉ शैलेन्द्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला राष्ट्र की आधारशिला है हम मातृ शक्ति का सदैव सम्मान करते आये हैं माता ने सदैव वीर पुत्रो को मार्गदर्शन दिया है भविष्य में भी उनसे अमृत काल मे अनेक अपेक्षाएं है कि वह राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका में रहेगी। प्रान्त संयोजक डॉ अंजलि वर्मा ने कार्यक्रम की प्रस्तवना व अतिथि स्वागत भाषण दिया व साथ ही नगर, ग्राम, तहसील तक महिलाओं के विविध आयामो पर महिलाओं की समस्याओं को सुनने व समाधान खोजने की प्रार्थना की, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई विचार विमर्शों के सत्र चले। डॉ रितु गुप्ता सह निदेशक कनिष्क हॉस्पिटल ने महिलाओं के महत्वपूर्ण स्थान होने के कारण उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम में विजय नीज़ोंन, गीता बिष्ट, राधिका गंभीर, सहित वैज्ञानिक व डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्य्क्ष महिला मोर्चा आशा नौटियाल, लोकप्रिय विधायक सविता कपूर तथा शिवरानी, कंचन गुनसोला, डॉ अनिता रावत, शिवानी ककड़, लता शर्मा, प्रीति शुक्ला, यामा शर्मा, विजय लक्ष्मी, बबली , संगीता चड्डा, शारदा त्रिपाठी, साधना शर्मा, लक्ष्मी बिष्ट, डॉ आशा रोंगाली सहित अनेको महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का सुंदर संचालन प्रोफेसर रीना चंद्रा ने किया। धन्यवाद एकता त्रिपाठी द्वारा ज्ञापित किया गया।

 

दिल्ली से चौखुटिया जा रही बस में चोरी : लैपटॉप उड़ाने वाला चोर पहुंचा हवालात, दिल्ली से चौखुटिया जा

May be an image of 3 people and text
नैनीताल, रोड़वेज की बसों में यात्रियों के सामान की चोरी की शिकायतें मिलती रहती हैं, वहीं पुलिस ने एक ऐसा चोर पकड़ा जो सिर्फ लैपटाॕप पर हाथ साफ करता है, मामला रामनगर का है जहां रोडवेज बस अड्डे पर एक उच्चके ने करामात दिखाते हुए पत्नी के साथ दिल्ली से चौखुटिया जा रहे एक यात्री के लैपटॉप वाले बैग पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने 24 घण्टे में ही चोर को पकड़कर हवालात में ठूंस दिया।मामले में विनोद नेगी पुत्र स्व. राम सिंह निवासी त्रिलोक पुरी दिल्ली ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी शोभा के साथ रोडवेज बस नं. यूके 07 पीए 3216 से दिल्ली से चौखुटिया अल्मोड़ा जा रहा था। रात एक बजे बस रामनगर बस अड्डे पर पहुंची तो वह कुछ देर के लिए पत्नी के साथ बस से बाहर आ गया। बस में वापस जाने के दौरान उसने देखा कि बस के अन्दर से लाल रंग का हुड पहने एक लड़का मेरे अपने जैसा लेपटॉप वाला बैग कंधे पर डालकर बस से बाहर आ रहा है। मैंने तत्काल अपनी सीट पर पहुंचकर जब अपना लेपटॉप वाला बैग गायब देखकर लड़के को आवाज दी तो वह बैग लेकर मौके से भाग गया। बैग में डेल कम्पनी का मॉडल नं. पी112एफ 503 लेपटॉप, चार्जर और अन्य सामान भी था।
मामले में पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पतारसी सुरागरसी तथा आस-पास सीसीटीवी कैमरों की मदद से बैग चोरी के आरोपी साउद खान उर्फ साहिल खान पुत्र रईस अहमद निवासी ऊंटपड़ाव खताड़ी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया लैपटाप मय चार्जर के बरामद कर लिया गया। इस दौरान पुलिस टीम में एसएसआई मौ. यूनुस, एसआई तारा सिंह राणा, संजय दोसाद, मौ. राशिद आदि शामिल रहे।

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अदाणी ने निवेश के लिए खोला पिटारा

0

नई दिल्ली । उत्तराखंड में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हो गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान सबसे पहले अदाणी ग्रुप ने उत्तराखंड में बड़े निवेश का ऐलान किया।
सम्मेलन में पहुंचे अदाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अदाणी ने आमंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देहरादून मेरे दिल में एक खास जगह रखता है। उन्होंने देहरादून ही नहीं, पूरे उत्तराखंड को भौतिक और आध्यात्मिक अनुभवों का खजाना बताया।
उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर कोई और स्थान इतने सारे पवित्र स्थलों का प्रवेश द्वार होने का दावा नहीं कर सकता है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि लोग उत्तराखंड को देवभूमि कहते हैं। उत्तराखंड अब निजी क्षेत्र के निवेश के लिए भारत के सबसे आकर्षक प्रवेश द्वारों में से एक बन गया है। क्योंकि, पिछले पांच सालों के विकास और राज्य की स्थिति के दृष्टिकोण से तेजी से बदलाव देखा गया है।
उन्होंने इसके लिए सिंगल पॉइंट क्लियरेंस, जमीन की वाजिब कीमतें, सस्ती बिजली और बेहतर डिस्ट्रिब्यूशन, कुशल कामगार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से करीबी और बेहतरीन कानून-व्यवस्था के माहौल को कारण बताया। उनके मुताबिक वर्तमान में अदाणी समूह उत्तराखंड में गैस डिस्ट्रिब्यूशन और सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग तक फैली हुई है।
प्रणव अदानी के मुताबिक इंडियन ऑयल और अदाणी टोटल गैस के जॉइंट वेंचर, आईओएजीपीएल, के माध्यम से अदाणी डॉमेस्टिक, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सभी ग्राहकों को प्राकृतिक गैस पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा स्वच्छ ईंधन को सर्वसुलभ बनाने के लिए अदाणी समूह 200 स्टेट ट्रांसपोर्ट बसों को पर्यावरण-अनुकूल सीएनजी बसों में बदलने में योगदान दे रहा है।
इसके साथ ही उत्तराखंड में अदाणी समूह अंबुजा सीमेंट्स की मौजूदा क्षमता को बढ़ाने के लिए 1,700 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा, इसके अलावा रूडक़ी प्लांट की क्षमता को मौजूदा 1.2 मिलियन टन प्रति वर्ष से अगले साल के आखिर तक 3 मिलियन टन प्रति वर्ष तक ले जाने के लिए 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। साथ ही 4 मिलियन टन प्रति वर्ष की क्षमता वाली ग्राइंडिंग यूनिट बनाने के लिए लगभग 1,400 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस बड़े निवेश से उम्मीद की जा रही है कि ऋषिकेश-देहरादून क्षेत्र में करीब 6 हजार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
साथ ही कुमाऊं क्षेत्र में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के साथ पारंपरिक बिजली मीटर को स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बदलने के लिए 800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना शुरू की गई है। ऐसा नहीं है कि उत्तराखंड में विकास की रूपरेखा नहीं खींची गई है, लेकिन, अदाणी ने बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग निवेश की घोषणा करके यहां के विकास की लकीर को और बड़ा कर दिया है।
अदाणी समूह अब पंतनगर में 1 हजार एकड़ जमीन के विकास की संभावना भी तलाश रहा है। इन संभावनाओं में एयरो-सिटी, अंतर्देशीय कंटेनर डिपो, लॉजिस्टिक्स वेयरहाउसिंग और नॉलेज पार्क के लिए बुनियादी ढांचा शामिल है। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद थीं।

आध्यात्मिक जीवन जीने को छोड़ा घर, मध्य प्रदेश से पुलिस ने किया बरामद

0

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने दन्या से लापता व्यक्ति को मध्य प्रदेश से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। बीती 17 नवंबर को दन्या निवासी हरीश चन्द्र ने अपने पुत्र मोहन चन्द्र(43 वर्ष) के बिना बताए घर से कहीं चले जाने के सम्बन्ध में थाना दन्या में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। थानाध्यक्ष दन्या जसविन्दर सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु काफी प्रयास करने के उपरांत सर्विलांस टीम की मदद से गुमशुदा व्यक्ति की लोकेशन बागेश्वर धाम, मध्य प्रदेश प्राप्त होने पर पुलिस टीम 02 दिसंबर को गुमशुदा के पिता को साथ लेकर बागेश्वर धाम, मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई। पुलिस टीम द्वारा बागेश्वर धाम, मध्य प्रदेश पहुंचकर गुमशुदा को काफी तलाश करने के उपरांत सर्विलांस टीम के सहयोग से 06 दिसंबर को गुमशुदा मोहन चन्द्र को बागेश्वर धाम से 20 किमी दूर ग्राम बमीठा, जिला छतरपुर, मध्यप्रदेश से सकुशल बरामद किया गया। गुमशुदा मोहन चन्द्र बाबा का रुप धारण कर एक पेड़ के नीचे ध्यान अवस्था में बैठा मिला। घर से बिना बताए इतनी दूर आने के बारे में पूछने पर बताया कि वह आत्म शांति के लिए यहाँ आ गया था। पुलिस टीम गुमशुदा को साथ लेकर 09 दिसंबर को थाना दन्या पहुंची जिसे बाद में आवश्यक कार्यवाही कर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिस पर परिजनों द्वारा दन्या पुलिस की सराहना करते हुए  आभार व्यक्त किया गया। यहाँ पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक विरेन्द्र पाठक, हैड कांस्टेबल संजय कापड़ी तथा सर्विलांस सेल अल्मोड़ा से कांस्टेबल इन्द्र कुमार, बलवंत प्रसाद शामिल रहे।

दोस्त की बेटी के साथ छह माह तक किया दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

0

हरिद्वार, जनपद से एक किशोरी दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है, एक किशोरी से उसके पिता का दोस्त छह माह से दुष्कर्म करता रहा। पत्नी की मौत के बाद आरोपित ने दोस्त की बेटी को अपने बच्चों की देखभाल के लिए घर पर रखा था। ज्वालापुर कोतवाली में पाक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच पथरी थाने को ट्रांसफर कर दी गई है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की दिलशाद निवासी कासमपुर बोडाहेडी पथरी से दोस्ती थी। दिलशाद की पत्नी का इंतकाल हो गया था, इसलिए उसने अपने दोस्त से बेटी को उसके बच्चों की देखभाल के लिए भेजने की बात कही।

दोस्त पर विश्वास कर पिता ने छह माह पूर्व अपनी 14 वर्षीय बेटी को बच्चों की देखभाल के लिए रवाना कर दिया। आरोप है कि पिता के दोस्त ने जबरन किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। कई माह तक यह सिलसिला लगातार चलता रहा। किशोरी के मुंह खोलने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई। दो दिन पहले किशोरी अपने घर पहुंची तो आपबीती बताई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपित दिलशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल पथरी क्षेत्र होने के चलते मुकदमे को जांच के लिए पथरी थाने ट्रांसफर कर दिया गया है।

खास खबर : पीआरडी स्थापना दिवस पर मानदेय, वर्दी व धुलाई भत्ते में वृद्धि

0

-उत्तराखंड सीएम ने पी.आर.डी. स्वयं सेवकों के हित में की अहम घोषणा

-पीआरडी स्वयं सेवकों के हित में कई कदम उठाए -सीएम

-पीआरडी कर्मियों के निधन पर 70 मृतक आश्रितों को मिली नौकरी

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीआरडी के स्थापना दिवस पर पांच घोषणाएं की। उन्होंने घोषणा की कि पी.आर.डी. स्वयं सेवकों को प्रत्येक दो साल में 1 गर्म वर्दी एवं 1 सामान्य वर्दी विभाग द्वारा दी जायेगी। पी.आर.डी. स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण एवं पुर्नप्रशिक्षण के समय दी जानी वाली वर्दी की दर 1500 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए की जाएगी। सभी पंजीकृत डयूटी पर तैनात पी.आर.डी. स्वयं सेवकों को होमगार्ड स्वयं सेवकों की भांति 200 रुपए प्रतिमाह ड्यूटी दिवस के अनुमानित में धुलाई भत्ता दिया जायेगा। विकासखण्ड स्तर पर तैनात ब्लाक कमाण्डर एवं न्याय पंचायत स्तर पर तैनात हलका सरदार का मासिक मानदेय क्रमशः 600 रुपए एवं 300 से बढ़ाकर प्रतिमाह 1000 रुपए एवं 500 रुपए किया जायेगा।

 

आपदा बचाव कार्य में तैनात पी.आर.डी. स्वयं सेवकों को 50 रुपए प्रतिदिन की दर से अतिरिक्त मानदेय दिया जायेगा।सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रान्तीय रक्षक दल के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रैतिक परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पीआरडी के घोषवाक्य ‘अहमस्मि योधः’ का लोकार्पण किया और पीआरडी स्वयं सेवकों के आश्रितों को सहायता राशि का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीआरडी स्वयंसेवक अपनी निरंतर सेवा और समर्पण भाव से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहयोग कर रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा कार्य, आपदा प्रबंधन और यातायात व्यवस्था में पीआरडी द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पी.आर.डी. स्वयं सेवकों के हित में कई कदम उठाए हैं। पी.आर.डी. स्वयंसेवकों के मृतक आश्रितों के पंजीकरण हेतु शासनादेश जारी किया गया है। अभी तक 116 मृतक आश्रितों को पंजीकृत किया गया है, इनमें से 70 मृतकों के आश्रितों को रोजगार प्रदान किया गया है, जिसमें 25 महिलाएँ भी शामिल हैं।

प्रान्तीय रक्षक दल कल्याण कोष संशोधित नियमावली अगस्त 2023 में प्रख्यापित की गई है। जिसमें आर्थिक सहायता की धनराशि में वृद्धि करते हुए साम्प्रदायिक दंगो के दौरान ड्यूटी पर मृत्यु की दशा में देय एक लाख रुपए को बढ़ाकर 2 लाख किया गया है। इसके साथ ही अति संवेदनशील ड्यूटी में मृत्यु की दशा में देय 75 हजार रुपए को बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपए किया गया है। सामान्य ड्यूटी के दौरान मृत्यु की दशा में देय 50 हजार को बढ़ाकर एक लाख रुपए किया गया है। प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान के लिए भी संबंधित अधिकारी की संस्तुति पर अधिकतम 50 हजार रुपए का प्राविधान किया गया है, जिससे सीधे तौर पर पीआरडी जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान भी पीआरडी स्वयंसेवकों ने उत्कृष्ट कार्य किया। जिसके सम्मान में सरकार द्वारा 4651 पी.आर.डी. स्वयंसेवकों को पुरस्कार स्वरूप 6 हजार प्रति स्वयंसेवक प्रदान किये गए थे।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा पिछले दो वर्षों से प्रान्तीय रक्षक दल का स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पीआरडी स्वयंसेवकों के लिए अनेक सुविधा देने के प्रयास किये गये हैं। राज्य की चारधाम यात्रा, कावंड़ और समय-समय पर आई आपदाओं में पीआडी स्वयं सेवकों द्वार अपने कार्यों के बल पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण अमित सिन्हा, निदेशक युवा कल्याण जितेन्द्र सोनकर एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

जम्मू कश्मीर से अनु 370 हटाने सम्बंधी फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर देश हित में : सीएम धामी

0

“ऐतिहासिक फैसले से जम्मू-कश्मीर के लोग देश की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे”

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के संबंध में दिया गया फैसला केन्द्र सरकार के देशहित एवं जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के समग्र विकास हेतु लिए गए निर्णय पर मुहर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की संप्रभुता, एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का जो ऐतिहासिक कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया गया उसे आज माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी सही ठहराया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले से जम्मू-कश्मीर के लोग देश की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे तथा राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही निवेश बढ़ेगा तथा राज्य के हर क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुलेंगे।

लापरवाही की भेंट न चढ़ जाए मनसा देवी रोपवे : 40 साल की लीज 2 साल पहले हो चुकी है खत्म, प्रशासन ने मूंद लीं आंखें

0

“निगम को हो रहा भारी नुकसान, प्रति वर्ष 25 करोड़ की कमाई के बाबत निगम को कंपनी केवल 3.25 करोड़ लीज रेंट के नाम पर देती है।”

हरिद्वार, देश में बीते सालों में रोपवे से जुड़े कई हादसे सामने आ चुके हैं, इसके बावजूद भी कई जगहों पर इसे लेकर लापरवाही की जा रही है. इनमें से ही एक रोपवे मनसा देवी का है. मनसा देवी रोपवे की लीज 40 साल की थी, जो 2021 में खत्म हो चुकी है. इसके बाद रोपवे का नया टेंडर निकलना चाहिए और इसे नए सिरे से तैयार भी करना चाहिए. लेकिन टेंडर अभी तक नहीं निकला है, हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद पुरानी कंपनी इसे चलाते आ रही है, प्रशासन अब नहीं चेता तो आने वाले दिनों में किसी अप्रिय घटना को रोका नहीं जा सकेगा |

मनसा देवी रोपवे से हर दिन हजारों लोग ट्रैवेल करते हैं, इसके रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है | जो वर्तमान में नहीं हो रहा है, ऊषा बेक्रो नाम की कंपनी इसे 40 साल से चलाती आ रही है, जिसकी लीज 2 साल पहले 20 मई 2021 को ही खत्म हो चुकी है | रोपवे के टेंडर के लिए हाईकोर्ट ने 6 माह पहले आदेश भी जारी किया था, लेकिन आदेश के 6 महीने बाद भी नगर निगम ने रोपवे के संचालन का टेंडर नहीं किया |

उषा बेक्रो कंपनी, रोपवे को ढाई साल से बिना टेंडर के चला रही है, प्रशासन की साठगांठ के बिना ऐसा बिल्कुल भी संभव नहीं है, टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद यहां और भी कंपनियां इसके संचालन के लिए आगे आ सकती हैं | इसी वजह से स्थानीय प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी टेंडर प्रक्रिया को लटकाया हुआ है, रोपवे के जरिए हर साल लाखों श्रद्धालु मनसा देवी के दर्शन करते हैं |

31 दिसंबर को उषा बेक्रो कंपनी का अनुबंध रोपवे संचालन का समाप्त हो रहा है उसके पहले टेंडर प्रक्रिया हो जानी चाहिए थी | उषा बेकरो का मूल लीज 40 साल का था जो 20 मई 2021 को समाप्त हो चुका है, इसके बाद प्रशासन की अनुमित लेकर धीरे-धीरे अनुबंध बढ़ाया जा रहा है, जो कहीं ना कहीं कंपनी की मजबूत पकड़ का नतीजा है, ऐसे में ढाई साल बीत जाने के बाद भी टेंडर प्रक्रिया शुरू नही की गई |

विगत 6 महीने में टेंडर प्रक्रिया चालू कराने को लेकर हाईकोर्ट में दो बार याचिका डाली जा चुकी है, लेकिन उसके बाद भी हाई कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना हो रही है. रोपवे के संचालन को लेकर स्थानीय प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर नजर आती है | इसके संचालन पर साल में होने वाली करोड़ों की कमाई को लेकर स्थानीय प्रशासन से कभी पारदर्शिता नहीं रखी, हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी टेंडर को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया |

छह वर्षीय बेटे की गला घोंटकर की हत्या, पॉलीथिन के बैग में मिला शव

0

हरिद्वार, जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक के छह वर्षीय बेटे की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। बच्चे का शव पास की ही एक झुग्गी झोपड़ी में पॉलीथिन के बैग में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। एसएसपी ने पुलिस और सीआईयू की टीम को मामले के खुलासे के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। पुलिस के अनुसार, अजीत (6 वर्ष) पुत्र राजेश निवासी हरदोई यूपी हाल पता झुग्गी झोपड़ी चमगादड़ टापू बस्ती शुक्रवार को मोमबत्ती लेने के लिए गया था।

लेकिन उसके बाद शाम तक घर वापस नहीं लौटा। पेशे से ई-रिक्शा चालक राजेश ने अपने परिवार के साथ बच्चे की आसपास तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस और परिजन बच्चे की तलाश कर रहे थे। तभी राजेश की झोपड़ी से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक झुग्गी झोपड़ी में बच्चे का शव पॉलीथिन के बैग में पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लिया। बच्चे के गले में चुन्नी का फंदा कसा हुआ मिला। उसकी आंख और जबड़े के साथ ही एक हाथ को चूहों ने कुतर दिया था।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। अजीत अपने घर में दूसरे नंबर का था। उससे बड़ी एक बहन है और एक तीन माह का छोटा भाई है।राजेश अपने परिवार के साथ दो महीने पहले ही हरदोई से हरिद्वार आया था। यहां झुग्गी झोपड़ी डालकर चमगादड़ टापू पर रहकर ई-रिक्शा चलाना शुरू किया था। नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि हर पहलू की जांच कर रहे हैं। हत्या के मामले में हर पहलू की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या के राज से पर्दा उठा दिया जाएगा