Tuesday, May 6, 2025
Home Blog Page 385

खास खबर : पीआरडी स्थापना दिवस पर मानदेय, वर्दी व धुलाई भत्ते में वृद्धि

0

-उत्तराखंड सीएम ने पी.आर.डी. स्वयं सेवकों के हित में की अहम घोषणा

-पीआरडी स्वयं सेवकों के हित में कई कदम उठाए -सीएम

-पीआरडी कर्मियों के निधन पर 70 मृतक आश्रितों को मिली नौकरी

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीआरडी के स्थापना दिवस पर पांच घोषणाएं की। उन्होंने घोषणा की कि पी.आर.डी. स्वयं सेवकों को प्रत्येक दो साल में 1 गर्म वर्दी एवं 1 सामान्य वर्दी विभाग द्वारा दी जायेगी। पी.आर.डी. स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण एवं पुर्नप्रशिक्षण के समय दी जानी वाली वर्दी की दर 1500 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए की जाएगी। सभी पंजीकृत डयूटी पर तैनात पी.आर.डी. स्वयं सेवकों को होमगार्ड स्वयं सेवकों की भांति 200 रुपए प्रतिमाह ड्यूटी दिवस के अनुमानित में धुलाई भत्ता दिया जायेगा। विकासखण्ड स्तर पर तैनात ब्लाक कमाण्डर एवं न्याय पंचायत स्तर पर तैनात हलका सरदार का मासिक मानदेय क्रमशः 600 रुपए एवं 300 से बढ़ाकर प्रतिमाह 1000 रुपए एवं 500 रुपए किया जायेगा।

 

आपदा बचाव कार्य में तैनात पी.आर.डी. स्वयं सेवकों को 50 रुपए प्रतिदिन की दर से अतिरिक्त मानदेय दिया जायेगा।सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रान्तीय रक्षक दल के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रैतिक परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पीआरडी के घोषवाक्य ‘अहमस्मि योधः’ का लोकार्पण किया और पीआरडी स्वयं सेवकों के आश्रितों को सहायता राशि का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीआरडी स्वयंसेवक अपनी निरंतर सेवा और समर्पण भाव से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहयोग कर रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा कार्य, आपदा प्रबंधन और यातायात व्यवस्था में पीआरडी द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पी.आर.डी. स्वयं सेवकों के हित में कई कदम उठाए हैं। पी.आर.डी. स्वयंसेवकों के मृतक आश्रितों के पंजीकरण हेतु शासनादेश जारी किया गया है। अभी तक 116 मृतक आश्रितों को पंजीकृत किया गया है, इनमें से 70 मृतकों के आश्रितों को रोजगार प्रदान किया गया है, जिसमें 25 महिलाएँ भी शामिल हैं।

प्रान्तीय रक्षक दल कल्याण कोष संशोधित नियमावली अगस्त 2023 में प्रख्यापित की गई है। जिसमें आर्थिक सहायता की धनराशि में वृद्धि करते हुए साम्प्रदायिक दंगो के दौरान ड्यूटी पर मृत्यु की दशा में देय एक लाख रुपए को बढ़ाकर 2 लाख किया गया है। इसके साथ ही अति संवेदनशील ड्यूटी में मृत्यु की दशा में देय 75 हजार रुपए को बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपए किया गया है। सामान्य ड्यूटी के दौरान मृत्यु की दशा में देय 50 हजार को बढ़ाकर एक लाख रुपए किया गया है। प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान के लिए भी संबंधित अधिकारी की संस्तुति पर अधिकतम 50 हजार रुपए का प्राविधान किया गया है, जिससे सीधे तौर पर पीआरडी जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान भी पीआरडी स्वयंसेवकों ने उत्कृष्ट कार्य किया। जिसके सम्मान में सरकार द्वारा 4651 पी.आर.डी. स्वयंसेवकों को पुरस्कार स्वरूप 6 हजार प्रति स्वयंसेवक प्रदान किये गए थे।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा पिछले दो वर्षों से प्रान्तीय रक्षक दल का स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पीआरडी स्वयंसेवकों के लिए अनेक सुविधा देने के प्रयास किये गये हैं। राज्य की चारधाम यात्रा, कावंड़ और समय-समय पर आई आपदाओं में पीआडी स्वयं सेवकों द्वार अपने कार्यों के बल पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण अमित सिन्हा, निदेशक युवा कल्याण जितेन्द्र सोनकर एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

जम्मू कश्मीर से अनु 370 हटाने सम्बंधी फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर देश हित में : सीएम धामी

0

“ऐतिहासिक फैसले से जम्मू-कश्मीर के लोग देश की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे”

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के संबंध में दिया गया फैसला केन्द्र सरकार के देशहित एवं जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के समग्र विकास हेतु लिए गए निर्णय पर मुहर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की संप्रभुता, एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का जो ऐतिहासिक कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया गया उसे आज माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी सही ठहराया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले से जम्मू-कश्मीर के लोग देश की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे तथा राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही निवेश बढ़ेगा तथा राज्य के हर क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुलेंगे।

लापरवाही की भेंट न चढ़ जाए मनसा देवी रोपवे : 40 साल की लीज 2 साल पहले हो चुकी है खत्म, प्रशासन ने मूंद लीं आंखें

0

“निगम को हो रहा भारी नुकसान, प्रति वर्ष 25 करोड़ की कमाई के बाबत निगम को कंपनी केवल 3.25 करोड़ लीज रेंट के नाम पर देती है।”

हरिद्वार, देश में बीते सालों में रोपवे से जुड़े कई हादसे सामने आ चुके हैं, इसके बावजूद भी कई जगहों पर इसे लेकर लापरवाही की जा रही है. इनमें से ही एक रोपवे मनसा देवी का है. मनसा देवी रोपवे की लीज 40 साल की थी, जो 2021 में खत्म हो चुकी है. इसके बाद रोपवे का नया टेंडर निकलना चाहिए और इसे नए सिरे से तैयार भी करना चाहिए. लेकिन टेंडर अभी तक नहीं निकला है, हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद पुरानी कंपनी इसे चलाते आ रही है, प्रशासन अब नहीं चेता तो आने वाले दिनों में किसी अप्रिय घटना को रोका नहीं जा सकेगा |

मनसा देवी रोपवे से हर दिन हजारों लोग ट्रैवेल करते हैं, इसके रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है | जो वर्तमान में नहीं हो रहा है, ऊषा बेक्रो नाम की कंपनी इसे 40 साल से चलाती आ रही है, जिसकी लीज 2 साल पहले 20 मई 2021 को ही खत्म हो चुकी है | रोपवे के टेंडर के लिए हाईकोर्ट ने 6 माह पहले आदेश भी जारी किया था, लेकिन आदेश के 6 महीने बाद भी नगर निगम ने रोपवे के संचालन का टेंडर नहीं किया |

उषा बेक्रो कंपनी, रोपवे को ढाई साल से बिना टेंडर के चला रही है, प्रशासन की साठगांठ के बिना ऐसा बिल्कुल भी संभव नहीं है, टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद यहां और भी कंपनियां इसके संचालन के लिए आगे आ सकती हैं | इसी वजह से स्थानीय प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी टेंडर प्रक्रिया को लटकाया हुआ है, रोपवे के जरिए हर साल लाखों श्रद्धालु मनसा देवी के दर्शन करते हैं |

31 दिसंबर को उषा बेक्रो कंपनी का अनुबंध रोपवे संचालन का समाप्त हो रहा है उसके पहले टेंडर प्रक्रिया हो जानी चाहिए थी | उषा बेकरो का मूल लीज 40 साल का था जो 20 मई 2021 को समाप्त हो चुका है, इसके बाद प्रशासन की अनुमित लेकर धीरे-धीरे अनुबंध बढ़ाया जा रहा है, जो कहीं ना कहीं कंपनी की मजबूत पकड़ का नतीजा है, ऐसे में ढाई साल बीत जाने के बाद भी टेंडर प्रक्रिया शुरू नही की गई |

विगत 6 महीने में टेंडर प्रक्रिया चालू कराने को लेकर हाईकोर्ट में दो बार याचिका डाली जा चुकी है, लेकिन उसके बाद भी हाई कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना हो रही है. रोपवे के संचालन को लेकर स्थानीय प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर नजर आती है | इसके संचालन पर साल में होने वाली करोड़ों की कमाई को लेकर स्थानीय प्रशासन से कभी पारदर्शिता नहीं रखी, हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी टेंडर को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया |

छह वर्षीय बेटे की गला घोंटकर की हत्या, पॉलीथिन के बैग में मिला शव

0

हरिद्वार, जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक के छह वर्षीय बेटे की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। बच्चे का शव पास की ही एक झुग्गी झोपड़ी में पॉलीथिन के बैग में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। एसएसपी ने पुलिस और सीआईयू की टीम को मामले के खुलासे के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। पुलिस के अनुसार, अजीत (6 वर्ष) पुत्र राजेश निवासी हरदोई यूपी हाल पता झुग्गी झोपड़ी चमगादड़ टापू बस्ती शुक्रवार को मोमबत्ती लेने के लिए गया था।

लेकिन उसके बाद शाम तक घर वापस नहीं लौटा। पेशे से ई-रिक्शा चालक राजेश ने अपने परिवार के साथ बच्चे की आसपास तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस और परिजन बच्चे की तलाश कर रहे थे। तभी राजेश की झोपड़ी से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक झुग्गी झोपड़ी में बच्चे का शव पॉलीथिन के बैग में पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लिया। बच्चे के गले में चुन्नी का फंदा कसा हुआ मिला। उसकी आंख और जबड़े के साथ ही एक हाथ को चूहों ने कुतर दिया था।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। अजीत अपने घर में दूसरे नंबर का था। उससे बड़ी एक बहन है और एक तीन माह का छोटा भाई है।राजेश अपने परिवार के साथ दो महीने पहले ही हरदोई से हरिद्वार आया था। यहां झुग्गी झोपड़ी डालकर चमगादड़ टापू पर रहकर ई-रिक्शा चलाना शुरू किया था। नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि हर पहलू की जांच कर रहे हैं। हत्या के मामले में हर पहलू की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या के राज से पर्दा उठा दिया जाएगा

उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में साढ़े 3 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू साइन

0

देहरादून, उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन समापन के बाद मीडिया सेंटर में सचिव मुख्यमंत्री, डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम और सचिव उद्योग डॉ विनय शंकर पांडेय ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान सचिव डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया तीन माह पूर्व शुरू हुए “डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड” अभियान में सरकार द्वारा देश के विभिन्न महानगरों समेत विदेश में भी चार रोड शो आयोजित किए गए। जिसमें आजतक 3 लाख 50 हज़ार करोड़ से अधिक के एमओयू साइन किए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त निवेशकों द्वारा दो दिन के समिट के दौरान बेहद उत्साह दिखाया गया। समिट में 20 से अधिक देशों के ब्रांड एंबेस्टर/ प्रतिनिधि/ उद्योगपति मौजूद रहे। सचिव डॉ मीनाक्षी सुंदरम् ने बताया कि इस समिट के दौरान ₹44 हज़ार करोड़ की ग्राउंडिंग अब तक हो चुकी है जो कि अब तक किसी भी वित्तीय वर्ष में सबसे बड़ा ग्राउंडिंग का आँकड़ा है। सचिव डॉ. सुंदरम् ने बताया कि जो प्रोजेक्ट ग्राउंड हुए हैं उनमें मैन्यूफ़ैक्चरिंग, ऊर्जा, हॉस्पिलिटी और रियल एस्टेट के सेक्टर प्रमुख रूप से हैं। उन्होंने बताया कि बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में पहले दिन से ही सरकार का ग्राउंडिंग पर फोकस था। निवेशकों द्वारा दो दिन के समिट के दौरान बेहद उत्साह दिखाया गया।

सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में सरकार का “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” के आयोजन को लेकर जहां एक ओर निवेश पर फोकस था वहीं दूसरी ओर प्रदेश में रोज़गार सृजन भी प्राथमिकता थी, प्रदेश सरकार इस दिशा में बहद सकारात्मक दृष्टिकोण से आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार इन एमओयू की ट्रैकिंग के लिए उद्योग मित्रों की भी नियुक्ति कर रही रही है। यह उद्योग मित्र बाक़ी एमओयू की ग्राउंडिंग में निवेशकों और सरकार के बीच सेतु के रूप में कार्य करेंगे।

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने समस्त मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया | इस मौके पर दो दिन स्कूली छात्रों और आम जानता के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का एक्सीबिशन एरिया खुला रहेगा। इस अवसर पर सूचना विभाग के विभिन्न अधिकारी मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

परिवहन विभाग प्राविधिक सेवा संघ द्विवार्षिक अधिवेशन में नयी कार्यकारिणी का गठन

-प्राविधिक सेवा के कार्मिकों को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिया जाय
-एआरटीओ के पद पर पदोन्नति हेतु निर्धारित कोटे की विसंगति को दूर करने की मांग

 

ऋषिकेश, उत्तराखण्ड परिवहन विभाग प्राविधिक सेवा संघ द्विवार्षिक अधिवेशन ऋषिकेश में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर अरविन्द यादव, देहरादून एवम् महामंत्री पद पर चन्द्रकान्त भटट्, हरिद्वार को मनोनीत किया गया। सभा की अध्यक्षता मुख्य अतिथि एस०एस०चौहान, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ एवम् संचालन विनोद चमोली, महामंत्री, उत्तराखण्ड परिवहन मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ ने किया । संघ के पूर्व महामंत्री आलोक कुमार, ने संघ की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुऐ नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।

निर्वाचन अधिकारी मोहित कोठारी, सहा० सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ऋषिकेश की देखरेख में सम्पन्न चुनाव में उपाध्यक्ष के रूप में प्रदीप सिंह रौथाण, पौडी, कोषाध्यक्ष हरीश बिष्ट, देहरादून, संगठन मंत्री प्रवीन कुमार, विकासनगर एवं सम्प्रेक्षक देवेन्द्र सिंह नेगी, बागेश्वर का निर्विरोध चयन किया गया।

विशेष अतिथि के रूप मुकेश रतूडी, महामंत्री उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, बृजमोहन रावत, जिलाध्यक्ष, उत्तराखण्ड परिवहन मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ, दीपक पाण्डेय, शाखा अध्यक्ष, ऋषिकेश, उत्तराखण्ड परिवहन मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ ने संगठन की आवश्यकता एवं सामूहिक रूप से प्रयास करने पर जोर दिया गया।

अधिवेशन में राज्य के समस्त परिवहन कार्यालयों में तैनात सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) मौजूद रहे। नवनियुक्त अध्यक्ष अरविन्द यादव ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्राविधिक सेवा के कार्मिकों को राजपत्रित घोषित करने एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी के पद पर पदोन्नति हेतु निर्धारित कोटे की विसंगति को दूर करने की मांग की गई। सभा में परिवहन विभाग के समस्त कार्मिकों का महासंघ बनाये जाने पर भी सहमति बनी।

कनाडा भेजने के नाम पर कबूतरबाजों ने ठगे 7.85 लाख रुपये

0

रुद्रपुर, विदेश भेजने के चक्कर में एक परिवार को लाखों की चपत लग गयी, मामला जनपद बरेली से जुड़ा है, जहां कनाडा की एक फार्मा कंपनी में मोटी सैलरी देने और वीजा बनाने का झांसा देकर कबूतरबाजों ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम भगना डांडी डुंडा शुमाली बहेड़ी बरेली यूपी निवासी निशान सिंह ने बताया कि उसने अपने बेटे पवनदीप सिंह को कनाडा भेजने के लिए द वर्ल्ड ओवरसीज के पार्टनर जितेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह निवासी भोलापुर बिलासपुर रामपुर यूपी से संपर्क किया।

जहां उन्होंने आश्वासन दिया कि वह उसके बेटे का कनाडा की एक फार्मा कंपनी में चार से पांच लाख सैलरी की नौकरी के साथ वर्क वीजा भी बनवा देंगे। जिसका खर्चा 15 लाख रुपये आएगा। बातों पर विश्वास करते हुए उसने आरोपियों को अलग-अलग तिथियों में लगभग 7.85 लाख रुपये का भुगतान कर दिया।

इसी दौरान आरोपियों ने बेटे का मोबाइल नंबर धोखे से लेकर बैंक से मिलीभगत कर अंकित करवा दिया और दूसरे कॉलेज में भुगतान करवा दिया, जबकि उसके बेटे ने बी फार्मा उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी से किया हुआ था। जो कि यूपी फार्मा काउंसिल में पंजीकृत भी है। बावजूद आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज लगाकर वीजा खारिज करवा दिया और पांच साल तक प्रतिबंध लगा दिया।

जब इस संबंध में आरोपियों से शिकायत की तो धमकियां मिलने लगी और लाखों की रकम भी वापस नहीं की। मामले की शिकायत पुलिस से करने पर भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया। जिसके बाद पुलिस ने अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

व्हाटसएप यूजर्स के लिए एक और अपडेट, कंपनी ने रोल आउट किया ये नया फीचर

0

सैन फ्रांसिस्को, मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने गायब होने वाले वॉयस मैसेज पेश किए हैं, जो यूजर्स को एक वॉयस मैसेज भेजने की अनुमति देगा जिसे गायब होने से पहले केवल एक बार सुना जा सकता है। यह आपके मैसेज में प्राइवेसी की एक और लेयर जोडऩे के लिए, 2021 में पेश किए गए फोटो और वीडियो के लिए व्यू वन्स ऑप्शन के समान है।
व्हाट्सएप ने एक बयान में कहा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब आप वॉयस मैसेज भेज सकते हैं जो सुनने के बाद गायब हो जाएगा। अब आप वॉयस मैसेज पर सेंसिटिव इनफार्मेशन जानकारी भी शेयर कर सकते हैं। व्यू वन्स फोटो और वीडियो के साथ एकरूपता के लिए, व्यू वन्स वॉयस मैसेज को स्पष्ट रूप से वन-टाइम आइकन के साथ चिह्नित किया गया है और केवल एक बार ही चलाया जा सकता है।

कंपनी ने कहा, आपके सभी पर्सनल मैसेज की तरह, व्हाट्सएप आपके वॉयस मैसेज को डिफॉल्ट रूप से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित रखता है, और व्यू वन्स हमारे लगातार प्राइवेसी इनोवेशन का एक और उदाहरण है। ‘व्यू वन्स’ वॉयस मैसेज आने वाले दिनों में विश्व स्तर पर प्रसारित हो रहे हैं। व्हाट्सएप ने लाखों यूजर्स के लिए एक सीक्रेट कोड फीचर भी लॉन्च किया है, जो उसके प्लेटफॉर्म पर सेंसिटिव चैट को सुरक्षित रखने का एक अतिरिक्त तरीका है। एक सीक्रेट कोड के साथ, यूजर्स अपनी लॉक की गई चैट को प्राइवेसी की एक अतिरिक्त लेयर देने के लिए फोन को अनलॉक करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड से अलग यूनिक पासवर्ड सेट करने में सक्षम होंगे।

विष्णुदेव साय चुने गये विधायक दल के नेता, जल्द लेंगे सीएम की शपथ

0

-मोदी की गारंटी को शत प्रतिशत पूरा करने का करेंगे प्रयास

रायपुर, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के पद की जल्द शपथ लेने वाले आदिवासी नेता विष्णुदेव साय ने कहा हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई गारंटी को शत प्रतिशत पूरा करने का वह प्रयास करेंगे।
साय ने भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पहली बार पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह,पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा,राज्य के प्रभारी ओम माथुर,सह प्रभारी केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया एवं नितिन नबीन के प्रति एक छोटे से कार्यकर्ता पर विश्वास जताने के लिए आभार जताया। उन्होने कहा कि पूरी इमानदारी से सभी को विश्वास में लेकर वह काम करेंगे।उन्होने कहा कि सरकार गठन के बाद पहला काम गरीबों को 18 लाख आवास की मंजूरी देना होंगा।

अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा ने की अधिग्रहित किए गए धार्मिक स्थलों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग

0

हरिद्वार, (कुलभूषण)। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष आरके तिवारी एवं महासचिव नवीन नागर चतुर्वेदी ने सभी राज्य सरकारों से अधिग्रहित किए गए धार्मिक स्थलों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग की है। प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय आरके तिवारी और वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव नवीन नागर चतुर्वेदी ने कहा कि महासभा देशभर के तीर्थो के विकास, श्रद्धालुओं की सुविधा तथा सभी तीर्थो को आपस में जोड़ने का कार्य करने जा रही है। उन्हांेने बताया कि अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा पिछले पांच दशक से तीर्थ स्थलों के संरक्षण का कार्य कर रही है। पूर्व में भी विभिन्न राज्यों में स्थित तीर्थो में सरकारी हस्तक्षेप के खिलाफ महासभा ने बढचढ कर कार्य किया और तत्कालीन सरकार को अपने कदम वापस लेने पड़े। महासभा के महासचिव नवीन नागर चतुर्वेदी ने बताया कि महासभा की नवनिवार्चित कार्यकारणी का चुनाव विगत सितम्बर माह में प्रयागराज यूपी में सम्पन्न हुआ। महासभा के गठन से लेकर अब तक के कार्यो की जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा देव स्थानम विधेयक वापस लेने पर सरकार का धन्यवाद किया। श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया कि महासभा देशभर के तीर्थो की पवित्रता और पौराणिकता बनाने का कार्य करेगी। महासभा के माध्यम से पौराणिक तीर्थ स्थलों को ंजोड़ने के साथ ही तीर्थ स्थलों पर मर्यादा का पालन कराने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि तीर्थो का विकास आवश्यक हैं। केन्द्र एवं राज्य सरकारें पौराणिक तीर्थो के विकास के लिए कई कदम उठा रही है। लेकिन इसमें स्थानीय पुरोहितों की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। इस संबंध में महासभा का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही केंद्र व राज्य सरकारों से कदम उठाने की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि गंगा समेत सभी नदियों की निर्मलता और अवरिलता बनाए रखने के लिए भी महासभा अभियान शुरू करेगी। नदियों का प्रदुषण रहित होना आवश्यक हैं। नदियों की अविरलता बनी रहती हैं तो निश्चित ही नदियां प्रदुषण मुक्त रहंेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यतिन्द्र सिखौला हरिद्वार, कोषासचिव बनवारी लाल शर्मा मथुरा, वरिष्ठ मंत्री हेमंत त्रिगुणायक सौरी बिहार, वरिष्ठ संगठन मंत्री राजेन्द्र पालीवाल प्रयागराज, मुकेश स्वामी वरिष्ठ प्रचार मंत्री मथुरा के अलावा श्री गंगा सभा हरिद्वार के समाज कल्याण मंत्री विकास प्रधान, कृष्ण कांत कोठियाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजुद रहे।

युवाओं में ओज और स्वस्थ संघर्षशील जोश भरने वाला खेल है खो-खो : श्री महन्त रविन्द्र पुरी

0

हरिद्वार(कुलभूषण) श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाहीथाॅल, टिहरी-गढ़वाल की अन्तर्महाविद्यालयी खो-खो (छात्र/छात्रा) चैम्पियनशिप-2023-24 का उद्घाटन आज एस.एम.जे.एन. काॅलेज में अखिल भारतीय अखाड़ा व काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, मुख्य अतिथि प्रो. दिनेश चन्द्र शास्त्री, विशिष्ट अतिथि कुलसचिव प्रो. खेमराज भट्ट, डाॅ. पुष्कर गौड, खेलकूद अधीक्षक़, काॅलेज प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार द्वारा शुभारम्भ किया गया।
श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व काॅलेज प्रबन्ध समिति ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि खो-खो एक प्राचीनतम और अनूठा भारतीय खेल है, जिसका उद्गव प्रागैतिहासिक भारत में माना जाता है। खो-खो युवाओं में ओज और स्वस्थ संघर्शषील जोश भरने वाला खेल है, यह खेल पीछा करने वाले और प्रतिरक्षक दोनों में अत्यधिक कौशल, गति और उर्जा की मांग करता है। श्री महन्त ने कहा कि श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से सम्बद्ध एस.एम.जे.एन. काॅलेज कबड्डी व कुश्ती के लिए भी अन्तर्महाविद्यालयी आयोजन करने के लिए सहर्ष तैयार है।
मुख्य अतिथि प्रो. दिनेश चन्द्र शास्त्री, माननीय कुलपति संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी गयी तथा अनुशासन एवं प्रतिबद्धता से खेलकूद में भाग लेने का आह्वान किया।
प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत प्रेषित करते हुए कहा कि खो-खो के खेल दक्षिण एशिया से ही उत्पत्ति हुई है और माननीय प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट का यह खेल अभिन्न हिस्सा है। महाविद्यालय भारतीय खेलों को इसी प्रकार से भविष्य में भी प्रोत्साहन देता रहेगा।
प्रो. खेमराज भट्ट, कुलसचिव, श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि एस.एम.जे.एन. महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए निःसन्देह बधाई का पात्र है। तीर्थनगरी हरिद्वार का यह प्राचीनतम महाविद्यालय हमारे विश्वविद्यालय के लिए भी अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्यों को सम्पादित करता है। अगले वर्ष से कब्बडी प्रतियोगिता भी एसएमजेएन में होगी।
खो-खो चैम्पियनशिप में माँ शक्ति पुरी, महामंडलेश्वर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ने छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने छात्राओं के साथ मिलकर अपना प्रसिद्ध हरियाणवी श्रीकृष्ण भजन ‘काला काला कवे गुजरी’ की भी सुन्दर प्रस्तुति दी और श्रोत्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत व शुभकानायें प्रेषित की। उन्होंने बताया कि आज खो-खो चैम्पियनशिप छात्र वर्ग का प्रथम सेमीनाईनल में डाकपत्थर काॅलेज व एसएम.जे.एन. काॅलेज के बीच तथा द्वितीय सेमीफाईनल राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार व श्री सुमन विश्वविद्यालय कैम्पस ऋषिकेश के बीच हुआ। खो-खो चैम्पियनशिप छात्रा वर्ग का प्रथम सेमीनाईनल गोपेश्वर महाविद्यालय व श्री सुमन विश्वविद्यालय कैम्पस ऋषिकेश के बीच तथा दूसरा सेमीफाईनल एसएमजेएन व कोटद्वार के मध्य खेला गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता महिला/पुरूष वर्ग का फाईनल 11 दिसम्बर को श्री देव सुमन कैम्पस ऋषिकेश तथा एस एम.जे.एन. काॅलेज के बीच खेला जायेगा।
उन्होंने खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल व खेलकूद प्रशिक्षक मनोज मलिक, रंजीता व खेलकूद प्रशिक्षु मधुर अनेजा के सक्रिय सहयोग की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पुष्कर गौड़, खेलकूद अधीक्षक, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय, श्री गंगा महासभा अध्यक्ष नितिन गौतम, डाॅ. सत्य नारायण शर्मा, काॅलेज प्रबन्ध समिति के वरिष्ठ सदस्य आर.के शर्मा, रामानंद इंस्टीटयूट के निदेशक वैभव शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी डाॅ. विशाल गर्ग, अनिल शर्मा आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, प्रो. जे.सी. आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. पल्लवी राणा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, श्रीमती रिचा मिनोचा, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, श्रीमती रिंकल गोयल, वैभव बत्रा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. पुनीता शर्मा, डाॅ. रजनी सिंघल, दिव्यांश शर्मा, डाॅ. शिव कुमार चौहान, डाॅ. मनेाज सोही, विनीत सक्सेना, डाॅ. लता शर्मा, अंकित बसंल, मोहन चन्द पाण्डेय आदि का विशेष सहयोग रहा।