Wednesday, May 7, 2025
Home Blog Page 386

बिहार टॉपर्स घोटाला : मास्टर माइंड के परिसर में ED का छापा, 3 करोड़ की नकदी समेत 80 से अधिक संपत्ति के दस्तावेज जब्त

0

नई दिल्ली, बिहार में 2016 के टॉपर्स घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्य आरोपी बच्चा राय उर्फ अमित कुमार से 3 करोड़ रुपये से अधिक नकद और 80 से अधिक संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए हैं। ईडी की टीम राय के परिसरों में नए निर्माण कार्य की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई में आई, जिसे पहले एजेंसी ने घोटाले की जांच के सिलसिले में कुर्क किया था। ईडी के एक सूत्र ने कहा, शनिवार को तलाशी के दौरान टीम ने नकदी और संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए। सूत्र ने बताया कि ईडी दस्तावेजों का विश्लेषण कर रही है।

सूत्र ने यह भी बताया कि एजेंसी को राय के बीएड कॉलेज में अनियमितताओं से जुड़े कई सबूत भी मिले हैं। साथ ही इसमें सरकारी राशि के गबन के सबूत मिले हैं। ईडी ने बिहार के वैशाली भगवानपुर इलाके में कई ठिकानों पर तलाशी थी। मार्च 2018 में ईडी ने बिहार टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपियों की 4.53 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी, जिसमें 29 प्लॉट और दस बैंक खातों में जमा राशि शामिल थी, जिसने 2016 में राज्य को हिलाकर रख दिया था।

वैशाली जिले के विशुन रॉय कॉलेज के सचिव-सह-प्रिंसिपल के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कार्रवाई की गई। यह घोटाला 31 मई 2016 को सामने आया जब बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (बीएसईबी) कला और मानविकी की टॉपर रूबी राय, विज्ञान के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ और विज्ञान स्ट्रीम में तीसरे टॉपर राहुल कुमार का समाचार टीवी चैनलों द्वारा साक्षात्कार लिया गया और वे बुनियादी सवालों का जवाब देने में असमर्थ रहे। एक जांच शुरू की गई जिसके बाद ईडी ने 2017 में बिहार पुलिस द्वारा दर्ज एक एफआईआर के आधार पर मामला दर्ज किया।

डॉक्टरों के स्थायी पंजीकरण के बिना दूसरे राज्यों में रजिस्ट्रेशन कराने पर लगेगा जुर्माना

0

देहरादून, सरकारी व गैर सरकारी मेडिकल कॉलेज से उत्तीर्ण एमबीबीएस छात्रों को इंटर्नशिप करने के बाद उत्तराखंड आयुर्विज्ञान परिषद में पंजीकरण करना अनिवार्य है।
प्रदेश के राजकीय और निजी मेडिकल कॉलेज से उत्तीर्ण जिन एमबीबीएस डॉक्टरों ने बिना स्थायी पंजीकरण के दूसरे राज्यों में पंजीकरण कराया है। उनसे 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। इस संबंध में उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल ने आदेश जारी किए हैं
उत्तराखंड मेडिकल कॉलेज के निबंधक डॉ. सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि सरकारी व गैर सरकारी मेडिकल कॉलेज से उत्तीर्ण एमबीबीएस छात्रों को इंटर्नशिप करने के बाद उत्तराखंड आयुर्विज्ञान परिषद में पंजीकरण करना अनिवार्य है। जिन डॉक्टरों ने परिषद में स्थायी पंजीकरण किए बिना ही दूसरे राज्यों में पंजीकरण किया है। ऐसे डॉक्टरों पर उत्तराखंड आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 2002 के तहत 50 हजार का जुर्माना लिया जाएगा।

‘पहली बार श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ शैवेन्द्र सिलवा ने ली परेड की सलामी’

0

देहरादून, भारतीय सैन्य अकादमी में शनिवार को पासिंग आउट परेड का अंतिम पग भरते ही 343 (29 कैडेट मित्र देशों के) जैटेलमैन कैडेट अपनी-अपनी सेना का अभिन्न हिस्सा बन गए।
परेड में पहली बार श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ शैवेन्द्र सिलवा ने परेड की सलामी ली। हर बार की तरह उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 68 कैडेट पास आउट हुए हैं जबकि उत्तराखंड 42 कैडेट के साथ दूसरे नंबर पर रहा। पासिंग आउट परेड को देखते हुए सैन्य अकादमी परिसर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। शनिवार को आईएमए देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। परेड को देखते हुए ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया था। भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में शनिवार को आयोजित हुई। परेड से पहले परिसर में सेना और बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह आठ बजे परेड शुरू हुई। पहली बार श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ शैवेंद्र सिलवा ने परेड की सलामी ली। कैडेट गौरव यादव को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर के प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया। ऑर्डर ऑफ मेरिट में पहले स्थान पर रहे गौरव यादव को स्वर्ण, दूसरे स्थान पर रहे सौरभ बधानी को रजत और तीसरे स्थान पर रहने वाले आलोक सिंह को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। इसके अलवा पीओपी में प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन देने वाले जीसी को भी अवॉर्ड दिया गया। वही मित्र देशों के ऑर्डर ऑफ मेरिट में प्रथम स्थान पर आए कैडेट के लिए बांग्लादेश पदक नेपाल के शैलेश भट्टा को प्रदान किया गया।

आईएमए देहरादून की स्थापना के बाद से अब तक यहां से 65234 देशी एवं विदेशी कैडेट्स पास आउट हो चुके हैं। वहीं, आईएमए के नाम अब तक 2914 विदेशी कैडेट्स को ट्रेनिंग देने का गौरव भी जुड़ गया है। इस बार भी उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा कैडेट्स देने वाला राज्य बना है। उत्तर प्रदेश के 68 कैडेट्स पास आउट होकर अफसर बनें। जबकि, उत्तराखंड इस बार दूसरे स्थान पर है। पिछली बार 20 राज्यों के कैडेट पीओपी में शामिल थे, लेकिन इस बार 27 राज्यों के कैडेट पीओपी में शामिल हुए। इस बार उत्तर प्रदेश से 68, उत्तराखंड से 42, राजस्थान से 34, महाराष्ट्र से 28, बिहार से 27, हरियाणा से 22, पंजाब से 20, हिमाचल प्रदेश से 14, कर्नाटक से 11, जम्मू कश्मीर से 10, केरल से 9, पश्चिम बंगाल से 9, दिल्ली से 8, तमिलनाडु से 8, मध्य प्रदेश से 7, झारखंड से 5, उडीसा से 5, आंध्रप्रदेश से 4, छत्तीसगढ़ से 3, चंडीगढ़ से 3, गुजरात से 2, तेलंगाना से 1, अरुणाचल प्रदेश से 1, असम से 1, मणिपुर से 1, मेघालय से 1 और नेपाली मूल (भारतीय सेना) 4 कैडेट पीओपी में शामिल हुए।

ब्रैकिंग : स्कूली बच्चों से भरी बस में लगी भीषण आग, बस 35 बच्चे मौजूद, सभी सुरक्षित

0

नैनीताल, जनपद के लालकुआं क्षेत्र के मोटाहल्दू के पास स्थित सैमफोर्ड स्कूल की एक स्कूल बस में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। घटना का स्थान नैनीताल जिले के मोटाहल्दू के पास है, जहां सैमफोर्ड स्कूल की बस में एक दर्दनाक हादसा हुआ।
हादसे के दौरान बस में तबादला हो रहे 35 बच्चे मौजूद थे, जो स्कूल पहुंचा रही थी। बच्चों की चीख-पुकार ने मौके पर हड़कंप मचा दिया। इसके बावजूद, बस के चालक ने त्वरित प्रतिक्रिया दी और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
इंजन में एक शॉर्ट सर्किट के कारण हुई आग के चलते धुआं निकलने लगा, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के परंतु बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन इंजन में आग लगने के स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं लगा है। पूरे मामले की जांच जारी है ताकि इस हादसे के पीछे का कारण जाना जा सके।

देश कब तक हो जाएगा पूरा विकसित, गृह मंत्री अमित शाह ने बताया पीएम मोदी का पूरा प्लान

0

देहरादून।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत जल्द की विकसित देश बन जाएगा। कहा कि उत्तराखंड में निवेश के प्रति अपार संभावनाएं हैं। देहरादून में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के समापन समारोह में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना था कि दिल्ली-एनीसीआर से भी उत्तराखंड की राजधानी और अन्य शहरों में यात्रा का समय कम हो गया है।  उन्होंने कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए ठोस कदम बनाकर कार्य किए जा रहे हैं। शाह ने कहा कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग हादसे में 41 मजूदूरों को सकुशल रेस्क्यू कराने के लिए पीएम मोदी ने हरपल नजर रखी थी। केंद्र सरकार की ओर से सरकार को हरसंभव सहायता दी गई थी, ताकि मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया जा सके। शाह ने कहा कि उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड भ्रष्टाकार मुक्त राज्य बन गया है और जिसकी वजह से निवेश की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

देहरादून पुलिस के साथ एनकाउंटर में झोंका फायर, रिलायंस लूट प्रकरण में जवाबी कार्रवाई में बदमाश गिरफ्तार

0

देहरादून। रिलायंस लूट मामले में गिरफ्तार हुए एक बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी, जो बदमाश के पैर में लग गई। आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल बरामद हुई है। फिलहाल उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसपर दो लाख रुपये का ईनाम घोषित था।  शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह और एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि राजपुर रोड पर रिलायंस के ज्वैलरी शोरूम में डकैती के मामले में अभी तक आठ बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि चार फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस और एसटीएफ विभिन्न प्रांतों में दबिश दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी विक्रम कुशवाहा पुत्र राम प्रवेश सिंह निवासी ग्राम पानापुर दिलावरपुर थाना बिदुपुर, वैशाली बिहार इन दिनों पीलीभीत में छिपा है। टीम ने कार्रवाई करते हुए पीलीभीत में कजरी निरंजनपुर कस्बे से उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए देहरादून ले आई।  पूछताछ में उसने रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में साथियों के साथ डकैती की बात स्वीकार की। बताया कि पुलिस से बचने के लिए उसने घटना में प्रयुक्त पिस्टल शिमला बाईपास रोड पर जंगल में छिपाई थी। इसपर पुलिस उसे लेकर जंगल में पहुंची। उन्होंने बताया कि इस दौरान आरोपी ने पूर्व में जंगल में छुपाई लोडेड पिस्टल से पुलिस पर हमला करने के लिए फायर झोंक दिया और मौके से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस को जवाबी कार्रवाई में फायर करना पड़ा। गोली आरोपी के पैर में जा लगी। पुलिस ने पिस्टल जब्त करते हुए आरोपी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने 7.62 एमएम की पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
शशांक और सुबोध के कहने पर की डकैती : –
पूछताछ में कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बिहार जेल में बंद शशांक और सुबोध के कहने पर रिलायंस स्टोर में डकैती डाली। घटना से पूर्व 31 अक्तूबर को वो साथियों के साथ अंबाला आया था। अंबाला में उतरने के बाद वह सीधे बिजनौर पहुंचा। जहां दो साथियों ने उसे घटना में प्रयुक्त आर्टिगा कार दी। जिसे लेकर वह देहरादून आया था।
प्रिंस ने असलाह उपलब्ध कराया :-
आरोपी ने बताया कि घटना से पूर्व प्रिंस द्वारा उन्हें असलाह उपलब्ध कराए गए थे। वो प्रिंस, अभिषेक और दो अन्य के साथ रिलायंस स्टेर आया था, वहीं विक्रम कार के साथ शोरूम के बाहर रूका था। घटना को अंजाम देने के बाद वे सभी अलग-अलग रास्तों से सहसपुर की ओर निकले। रास्ते में शंशाक और सुबोध के कहने पर उनके द्वारा सेलाकुई में सूनसान इलाके में अपनी-अपनी गाडियां छोड़ दी और पिस्टल जंगल में छिपा दी। लूटे गए माल को अविनाश और राहुल द्वारा ले जाया गया था।
ये थे टीम में शामिल :    पुलिस और एसटीएफ टीम में आरबी चमोला अबुल कलाम, यशपाल बिष्ट, राजेश शाह, मुकेश त्यागी, नरोत्तम बिष्ट, प्रदीप रावत, विपिन बहुगुणा, देवेंद्र भारती, देवेन्द्र ममगाईं, दीपक चंदोला, विरेंद्र राणा, विश्वास, विपिन, प्रदीप रावत, जयकृत, केजी मठपाल, महेंद्र गिरी, मोहित वर्मा, रविंद्र बिष्ट, गुरुवंत सिंह आदि मौजूद थे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा : देश का गरीब, माताएं-बहनें, किसान मेरे लिए वीआईपी : पीएम मोदी

0

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने कहा ‘मोदी की गारंटी’ वाली गाड़ी को लेकर जो उत्साह गांव-गांव में दिख रहा है, हिंदुस्तान के कोने-कोने में दिख रहा है, चाहे उत्तर हो, दक्षिण हो, पूरब हो, पश्चिम हो। बहुत ही छोटा गांव या बड़ा गांव हो, लोग गाड़ी को खड़ी करके सारी जानकारियां लेते हैं। ये अपनेआप में अद्भुत है। उन्होंने कहा कि देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को हमारी सरकार की किसी न किसी योजना का जरूर लाभ मिला है। और जब ये लाभ मिलता है तो एक विश्वास बढ़ता है। जिंदगी जीने की एक नई ताकत आ जाती है।

पीएम मोदी ने कहा कि पहले जो भीख मांगने की मन:स्थिति रहती थी अब वो गई। सरकार ने लाभार्थियों की पहचान की और फिर उन तक लाभ पहुंचाने की कदम उठाए। तब ही आज लोग कहते हैं- मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरी होने की गारंटी। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ ऐसे लोगों तक पहुंचने का बहुत बड़ा माध्यम बनी है, जो अब तक सरकार की योजनाओं से नहीं जुड़ पाए। यह बहुत बड़ी बात है कि इतने कम समय में अब तक सवा करोड़ से अधिक लोग मोदी की गारंटी वाली गाड़ी तक पहुंचे हैं और उसका स्वागत किया है, उससे जुड़ने की कोशिश की है और उसे सफल बनाने का काम किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की लगातार कोशिश है कि जब मोदी की गारंटी वाली गाड़ा पहुंचे तो गांव का हर एक व्यक्ति उस गाड़ी तक जरूर पहुंचना चाहिए, तब ही हम हर लाभार्थी तक पहुंच पाएंगे, क्योंकि हमें देश को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कगा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंचने के बाद लगभग एक लाभ नए लाभार्थियों ने उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया है। इस यात्रा के दौरान मौके पर ही 35 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ये यात्रा देश के कोने-कोने तक पहुंच रही है…और लोगों के दिलों में खुशी और उत्साह का संचार कर रही है।

पीएम ने कहा कि ओडिशा में लोग अद्भुत पारंपरिक आदिवासी नृत्य के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत कर रहे हैं…मैंने पश्चिम खासी हिल्स क्षेत्रों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मनमोहक वीडियो देखे…मैं इन सब से मंत्रमुग्ध हो गया हूं। उन्होंने कहा कि मेरे परिवारजन तक पहुंचने का आपके सेवक का यह प्रयास है। मैं आपके गांव तक आ रहा हूं, गाड़ी के माध्यम से आ रहा हूं। इसलिए कि आपके सुख-दुख का साथी बनूं, आपके आशा-आकांक्षाओं को समझूं। उसको पूरा करने के लिए सरकार की पूरी शक्ति लगाऊं। उन्होंने कहा कि देश का हर गरीब मेरे लिए वीआईपी है, देश की हर माता-बहन-बेटी मेरे लिए वीआईपी है, देश का हर किसान मेरे लिए वीआईपी है, देश का हर युवा मेरे लिए वीआईपी है।

पीएम मोदी ने कहा कि देश में हाल में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों की आज भी बहुत चर्चा हो रही है। इन चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया है कि मोदी की गारंटी में ही दम है। मैं सभी मतदाताओं का आभारी हूं, जिन्होंने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया। उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी दलों ने राजनीति स्वार्थ के बजाये सेवाभाव को सर्वोपरि रखा होता, सेवाभाव को ही अपना काम समझा होता, तो देश की बहुत बड़ी आबादी अभाव में, मुसीबतों में, तकलीफों न रहती।

जनता की गाढ़ी कमाई, कांग्रेस ने तिजोरी में छिपाई : अनुराग ठाकुर

0

-मोदी की गारंटी, पाई पाई की होगी भरपाई
-राहुल और गांधी देश को बताएं कि जहां भी भ्रष्टाचार, वहां कांग्रेस का नाम क्यों ?

शिमला, केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी और ₹200 करोड़ से ज़्यादा की बरामदगी पर प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस को भ्रष्टाचार का पोषक बताते हुए जनता की गाढ़ी कमाई को तिजोरी में छिपाने की बात कही है। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा, वही उनका मूल मंत्र है, और उसी पर आज तक कायम है मगर आजादी के बाद से हीं कांग्रेस की काली कमाई जारी है। रक्षा घोटाला हो, नेहरू जी का जीप घोटाला हो, राजीव जी का बोफोर्स घोटाला हो या राहुल गांधी और सोनिया गांधी के शासनकाल में हुए अनगिनत घोटाले जैसे 2G, कामनवेल्थ, कोयला व अन्य घोटाले, कांग्रेस ने सदैव देश को लूटने का काम किया है। अब झारखंड में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 200 करोड़ से ज़्यादा रुपयों की बरामदगी चिंताजनक है। तीन दिनों से चल रही इस छापेमारी में इतना पैसा कि आईटी डिपार्टमेंट 157 बोरियां लेकर आया और वो भी कम पड़ गईं, 9 अलमारियां और उनके लॉकर ऊपर तक ऐसे चिने हुए थे कि नोटों का भी दम घुट गया था, मशीनें ख़राब हो गईं और अधिकारी थक गये मगर नोट कम नहीं पड़ रहे। यही कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा है। जहां जहां उनकी या समर्थित सरकारें हैं, ऐसे तमाम नेता तिजोरियां भर रहे रहे हैं, पार्टी हाईकमान को भी हिस्सा जाता ही होगा, वरना इतना पैसा जमा करने की किसकी हिम्मत है”
आगे बोलते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “सब चोरी का पैसा है, और ये 2024 के चुनाव के लिए इक्कठा किया जा रहा है कि कहीं फिर से मोदी सरकार ना आ जाए, लेकिन पूरी ताकत के बावजूद ये अवैध ताकतें मोदी जी को नहीं रोक सकती
जनता को देखना चाहिए कि इनके नेता क्या क्या दावे करते हैं और जमीन पर इनके नेता कितने करप्ट हैं, भूपेश बघेल ने महादेव ऐप के नाम पर 508 करोड़ की वसूली की, और अब धीरज साहू की नोटों की गिनती खत्म नहीं हो रही है.. इस पार्टी का केवल चेहरा ही खराब नहीं था, चाल और चरित्र भी पूरी तरह भ्रष्ट हो चुके हैं और राहुल गांधी-सोनिया गांधी ने चुप्पी साध रखी है”
अनुराग ठाकुर ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की जनता से किए गए वादे को दोहराते हुए कहा “कांग्रेस ने जनता के पाई-पाई की कमाई तिजोरी में छुपाई मगर देश की जनता से जो लूट है उसका पाई-पाई लौटना पड़ेगा। जांच एजेंसियां इसी प्रकार स्वतंत्र होकर कार्रवाई करेंगे और कांग्रेस की काली कमाई देश के सामने आएगी। हम एक एक पैसा जोड़कर गरीब जनता की भलाई में लगे हैं वहीं कांग्रेस काली कमाई में लगी है”। अनुराग ठाकुर ने आगे विभिन्न राज्यों में कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस अपने शराब घोटाले और महादेव ऐप घोटाले के चलते हारी। अब छत्तीसगढ़ से सटे झारखंड में उसके संसद के यहां से 200 करोड़ से ज्यादा की नगदी बरामद हुई है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी सामने आकर देश को बताएं कि आखिर जहां भी भ्रष्टाचार होता है वहां कांग्रेस का नाम क्यों आता है? राहुल गांधी बताएं कि ईडी और सीबीआई का विरोध क्यों करते हैं? AJL केस में कौन बेल पर है?”ठाकुर ने आगे कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर जांच एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया, “बेंगलुरु में कांग्रेस नेता के रिश्तेदार के घर में बिस्तर के नीचे 22 बक्सों में 42 करोड़ के नोटों के बंडल मिले थे। उत्तर प्रदेश के इत्र कारोबारी के ठिकानों से 200 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद हुई थी। जुलाई 2022 में पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी के ठिकानों से 50 करोड़ कैश और सोना बरामद हुआ था। चेन्नई में आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान 142 करोड रुपए मिले। जून 2022 में ही दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के ठिकानों से लगभग 3 करोड रुपए और सोने के सिक्के बरामद हुए थे। झारखंड में हाल ही में राज्य सरकार द्वारा संरक्षित अधिकारियों के घर से 20 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद हुआ था। छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला और महादेव ऐप घोटाला तो सभी को याद होगा जिसने बघेल सरकार का तख्तापलट कर दिया और अब यह 200 करोड़ रुपए का प्रकरण आपके सामने है”।

धीरज साहू का ‘कुबेर लोक’, 200 करोड़ से ज्यादा कैश के बाद अब 3 बैग ज्वलेरी बरामद, रेड जारी

0

नई दिल्ली, झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर में कैश मिलने का सिलसिला अभी तक खत्म नहीं हुआ है, इनकम टैक्स विभाग की टीम छापेमारी में अब तक 225 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद कर चुकी है, रांची में आयकर विभाग के अधिकारी शनिवार को 3 बैगों को लेकर साहू के आवास से निकले |

जिस गाड़ी में इन बैगों को रखा गया था वो ओडिशा नंबर की थी. अधिकारियों के साथ एक सीआईएसएफ का जवान भी गाड़ी में नजर आया. आयकर विभाग की टीम रांची में धीरज साहू के रेडियम रोड स्थित आवास सुशीला निकेतन से ये तीन सूटकेस ले गयी है, आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार इस बैग में आवास से बरामद ज्वेलरी थी |
बता दें कि अब तक 225 करोड़ कैश के बाद 3 सूटकेस ज्वेलरी मिली है | आयकर विभाग की टीम इस बात का पता लगा रही है कि साहू ने और कितनी काली कमाई छुपा रखी है | इसी को लेकर साहू के घर पर इनकम टैक्स की रेड अभी भी जारी है | उनके घर से बीते दो दिनों में इतना कैश मिला है कि उसे गिनने वाली मशीन तक खराब हो गई, साहू के घर पर अभी भी अधिकारी और सीआईएसएफ के जवान तैनात हैं |

 

कौन हैं धीरज प्रसाद साहू..?

राज्य सभा की वेबसाइट के अनुसार 23 नवंबर 1955 को रांची में जन्मे धीरज प्रसाद साहू के पिता का नाम राय साहब बलदेव साहू है और मां का नाम सुशीला देवी है, वो तीन बार राज्यसभा सांसद रहे हैं | वो 2009 में राज्य सभा सांसद बने थे. जुलाई 2010 में वो एक बार फिर झारखंड से राज्य सभा के लिए चुने गए. तीसरी बार वो मई 2018 में राज्य सभा के लिए चुने गए | धीरज प्रसाद की अपनी वेबसाइट के अनुसार वो एक व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं | उनके पिता राय साहब बलदेव साहू अविभाजित बिहार के छोटानागपुर से थे और उन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई में हिस्सा लिया था | देश के आज़ाद होने के वक्त से ही उनका परिवार कांग्रेस के साथ जुड़ा रहा है | उन्होंने खुद 1977 में राजनीति में कदम रखा, वो लोहरदगा जिला यूथ कांग्रेस में शामिल रहे | उनके भाई शिव प्रसाद साहू रांची से दो बार कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा सांसद रहे, उन्होंने रांची के मारवाड़ी कॉलेज से बीए तक की पढ़ाई की है और झारखंड के लोहरदगा में रहते हैं | 2018 में राज्य सभा के लिए चुने जाने की प्रक्रिया में धीरज साहू ने जो हलफ़नामा दायर किया था | इसमें उन्होंने अपनी संपत्ति 34.83 करोड़ बताई थी, उन्होंने 2.04 करोड़ चल संपत्ति होने का दावा भी किया था | हलफ़नामे के अनुसार उनके ख़िलाफ़ कोई आपराधिक मामला नहीं था, हलफ़नामे के अनुसार उनके पास एक रेंज रोवर, एक फॉर्च्यूनर, एक बीएमडब्ल्यू और एक पाजेरो कार है |

आठ साल की बेटी को खूंटी से बांधकर की बेरहमी से हत्या, पिता को उम्रकैद की सजा

0

हरियाणा, सोनीपत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह ने आठ साल की बेटी को खूंटी से बांधकर बेरहमी से पीटने के साथ प्लास से नोच कर हत्या करने के दोषी पिता को उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोषी पर 50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना अदा न करने पर छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। गांव बजाना खुर्द निवासी कपिल ने 14 मई, 2022 को गन्नौर थाना पुलिस को बताया कि वह शाम को गांव के जगन्ना उर्फ जयभगवान के घर के पीछे प्लॉट में लघुशंका के लिए आया तो उन्हें एक बच्ची की चीख सुनाई दी। उन्होंने जगन्ना के घर में झांककर देखा तो जगन्ना अपनी बेटी तमन्ना (8) को खूंटी से बांधकर डंडे से पीट रहा था। उसके हाथ में प्लास भी था।

वह बच्ची को बचाने के लिए गांव के बलराज के उसके घर गया तो जगन्ना बच्ची को घसीट कर कमरे में ले जा रहा था। उन्होंने बच्ची को छुड़वाने के बाद देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस ने कपिल के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। तब तत्कालीन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धीरज व खुबडू चौकी प्रभारी मंजीत की टीम ने आरोपी जगन्ना उर्फ जयभगवान को गिरफ्तार कर लिया था। उससे पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त डंडा व प्लास बरामद कर लिया था।

आरोपी ने पुलिस को बताया था कि वह वारदात के दिन व बाहर गया था। उसकी पत्नी की दो साल पहले मौत हो चुकी है। उसके पास बड़ी बेटी कोमल (11), छोटी तमन्ना (8) व बेटा वंश (6) हैं। वह घर पर मौजूद थे। वह कुछ दिन पहले ही 500 मुर्गी के बच्चे लेकर आया था। बाहर जाते हुए उसने बेटी तमन्ना को मुर्गियों को दाना-पानी देने के लिए कहा था, लेकिन तमन्ना खेल-खेल में दाना-पानी देना भूल गई थी।

वापस लौटने पर उसने पूछा तो तमन्ना ने बताया कि वह मुर्गियों को दाना-पानी देना भूल गई। इस पर उसे गुस्सा आ गया। उसने तमन्ना को खूंटी से बांधकर डंडे से पीटा था और प्लास से कमर व पैर पर नोचा था। पड़ोसियों के आने के बाद वह अपनी बेटी को कमरे में छोड़कर भाग गया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया था। मामले की सुनवाई करते हुए एएसजे शैलेंद्र सिंह की अदालत ने आरोपी जयभगवान उर्फ जगन्ना को दोषी करार दिया। अदालत ने हत्या के दोषी को उम्रकैद व 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।