Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 383

कोरोना के बाद कम उम्र के 6 लाख लोगों को आया हार्ट अटैक

0

नई दिल्ली ,। भारत में 50 वर्ष से कम आयु के 5 लाख से अधिक व्यक्तियों की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है। शुक्रवार को यह जानकारी राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने दी। उन्होंने कहा कि फाईजर की वैक्सीन जो अमेरिका में कई लोगों को लगाई गई थी, जब उन पर दबाव आया, तो अब जाकर उन्होंने बताया है कि इस वैक्सीन के क्या-क्या साइड इफेक्ट हैं। उन्होंने कहा कि शायद हमें इस पर भी आत्मचिंतन करने की आवश्यकता है।
कोविड के गंभीर स्वरूप में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जो दवाइयां बताई गई, क्या उसमें कहीं कोई कमी रह गई। प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा में कहा कि यह एक महत्वपूर्ण विषय है। इस पर खास तौर पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस विषय पर गाइडलाइंस दिए हैं लेकिन वह इतनी पुख्ता नहीं है कि इस समस्या का समाधान दे सकें।
शुक्रवार को राज्यसभा में उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्हें हृदय रोग की कोई समस्या नहीं थी, लेकिन अचानक हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई। राज्यसभा सांसद ने इसे कोरोना से जोड़ा। उन्होंने कहा कि भारत में हार्ट अटैक की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को इस विषय पर थोड़ी और ज्यादा रिसर्च कर डाटा एकत्र करना चाहिए। इसके जरिए यह देखा जाना चाहिए कि कोरोना के उपरांत क्या प्रभाव हो रहे हैं। इसके साथ ही यह भी देखा जाना चाहिए कि जो दवाई व जो वैक्सीन है, उसको लेकर हमें रिसर्च, फ्रेमवर्क बनाना पड़ेगा।
राज्यसभा में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय को फ्रेमवर्क बनाना होगा कि 50 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों में हार्ट अटैक को कैसे काबू में ला सकते है। उन्होंने कहा कि लैंसेट (रिसर्च पत्रिका) की स्टडी बताती है कि भारत में 5 से 6 लाख लोगों की हार्ट अटैक से मृत्यु हुई है और यह सभी 50 वर्ष से कम आयु के थे। यह सिर्फ उनके परिवारों के लिए ही बल्कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी दुख का विषय है। युवाओं की हार्ट अटैक से मृत्यु होना चिंता का कारण है।
चतुर्वेदी के मुताबिक कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां क्रिकेट खेलते खेलते हुए खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई।
उन्होंने कहा कि मैं स्वास्थ्य मंत्रालय से डेटाबेस बनाने की अपील करती हूं। रोज हम इस प्रकार की खबरों से रूबरू हो रहे हैं कि कभी कोई क्रिकेट खेलते खेलते तो कोई डांडिया करते-करते हार्ट अटैक से मर रहा है, जबकि इन व्यक्तियों की हृदय रोग की कोई हिस्ट्री नहीं थी।
उन्होंने यह भी बताया कि ट्रेन में बीते दिनों 38 साल के एक स्वस्थ युवा को अचानक हार्ट अटैक आया।

भाजपा नेता प्रणव चैंपियन ने की पत्रकार वार्ता : जारी किया विधायक खानपुर उमेश कुमार का अश्लील वीडियो

0

-दून में प्रेस वार्ता कर वीडियो के अंश दिखाए ,राजनीतिक हलचल तेज
-पूर्व विधायक चैंपियन ने किया दावा, खानपुर विधायक उमेश कुमार का ही है वीडियो
-विधायक उमेश कुमार पर दर्ज बलात्कार के मुकदमे की सुनवाई 14 दिसंबर को

देहरादून, नेताओं स्टिंग करने वाला उमेश कुमार खुद ही ट्रैप हो गया। सुर्खियों में रहने वाले पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने पत्रकार वार्ता में इस बात का खुलासा किया | गुरुवार को दून प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर इस अश्लील वीडियो से जुड़े दृश्य दिखाए गए। वहीं उमेश कुमार से जुड़ा एक अश्लील वीडियो वॉयरल होते ही राजनीति गर्मा गयी और राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। दून प्रेस क्लब में बाकायदा पत्रकार वार्ता कर इस अश्लील वीडियो से जुड़े दृश्य दिखाए गए। |
पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता चैंपियन ने खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने वीडियो दिखाने के अलावा कुछ फोटोग्राफ्स भी मीडिया से साझा किए।
प्रेस वार्ता में चैंपियन ने दावा किया कि वॉयरल अश्लील वीडियो में जो शख्स दिख रहा है वह खानपुर का निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि वीडियो को फेक बताने वाले उन पर ओर मुकदमा दर्ज करें। और वीडियो की फोरेंसिक जांच भी की जाय। यह वीडियो नोएडा के आसपास किसी घर में बनाया गया। वीडियो में दोनों के बीच की बातें भी सुनाई दे रही है।

चैंपियन ने प्रेस वार्ता के दौरान वीडियो से जुड़ी अश्लील क्लिपिंग ही नहीं दिखाई बल्कि अपने फेसबुक पेज पर भी अपलोड कर उमेश कुमार से कई सवाल भी किए। लगभग चार से पांच क्लिपिंग वॉयरल होते ही सत्ता के गलियारों में हलचल मच गई। देखते ही देखते वॉयरल वीडियो सोशल मीडिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक चैनल की सुर्खियां बन गया।
पत्रकार वार्ता में चैंपियन ने कहा कि उमेश कुमार पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज है। और दिल्ली कोर्ट में 14 दिसंबर को सुनवाई होनी है। इस मामले में पुलिस क्लोज़र रिपोर्ट लगा चुकी थी। लेकिन कोर्ट ने क्लोज़र रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए मामले की नये सिरे से जॉच शुरू की है। भाजपा नेता व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने कहा कि उमेश कुमार ने 2022 के चुनाव में दिए शपथ पत्र में बलात्कार का मुकदमे का उल्लेख न कर चुनाव आयोग को गुमराह किया। संभावना यह भी है कि वीडियो में दिख रही युवती ने ही उमेश कुमार पर दिल्ली में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था।
वहीं दो दिन पूर्व हरिद्वार लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही भावना पांडे ने उमेश कुमार से जुड़ी एक पेन ड्राइव एसएसपी हरिद्वार को सौंपते हुए जांच की मांग की थी। इसके ठीक दो दिन बाद पूर्व विधायक चैंपियन ने देहरादून में प्रेस कर वायरल वीडियो का सच सार्वजनिक कर दिया |
गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उमेश कुमार ने चार बार के विधायक रहे चैंपियन की पत्नी को हरा दिया था। चैंपियन की पत्नी ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

वहीं वर्ष 2018 में तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र रावत ने उमेश कुमार को राजद्रोह के आरोप में जेल में डाल दिया था। इससे पहले 2009 में पूर्व सीएम निशंक ने उमेश कुमार पर इनाम घोषित करते हुए गिरफ्तारी के आदेश दिए थे |

पहाड़ी जिलों से हटाया जाए प्राधिकरण

0

पिथौरागढ़(आरएनएस)। ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रदेश सरकार के पिथौरागढ़ के 24 गांवों को प्राधिकरण में शामिल करने के फैसले को लेकर आक्रोश जताया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने पहाड़ी जिलों से जिला विकास प्राधिकरण को हटाने की मांग की है। शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में प्राधिकरण के विरोध में जन संघर्ष सेना के सदस्यों ने पत्रकार वार्ता की। ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा कि सरकार नगर के पास से लगे गांव में पानी,सड़क,स्वास्थ जैसी मूलभूत सुविधाएं तो नहीं दे पा रही हैं। जनता का शोषण करने,आर्थिक बोझ बढ़ाने के लिए प्राधिकरण को लागू किया जा रहा है। उत्तराखण्ड के मैदानी शहरों से तुलना कर पहाड़ों में भी नियमों थोपना गलत है । पहाड़ों की वास्तविक स्थिति काफी अलग है। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व जन संघर्ष सेना के सदस्य ऋषेंद्र महर ने कहा कि प्राधिकरण को पहाडी जनपदों में लागू करना गलत है। प्राधिकरण के नुकसान व फायदे को लेकर गांव-गांव जाकर अपील की जाएगी। अपील के बाद प्रधान,उप प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,पूर्व प्रधानों व विभिन्न संगठनों को जोडकर महाहस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। नगर के वार्डों में जाकर प्राधिकरण के नियमों से परेशान लोगों से वार्ता की जाएगी। सरकार के फैसला वापस न लेने पर महापंचायत कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
ये रहे शमिल: ग्राम प्रधान किशन धामी,क्षेत्र पंचायत सदस्य अक्षय कुमार, महिपाल वल्दिया,सुंदर प्रसाद,मनोज सिंह,रजत उप्रेती,आनंद धामी,प्रकाश देवली,निखिल ऐरी,महेंद्र प्रसाद ।

किसी भी मतदाता का नाम सूची से नहीं छूटे: एसडीएम

0

चम्पावत। एसडीएम रिंकू बिष्ट ने मतदाता सूची में सभी वोटर का नाम जोड़ने के निर्देश दिए हैं। नगर निकाय चुनाव को लेकर एसडीएम ने संगणकों और पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर तैयारी की जा रही मतदाता सूची की जानकारी ली। शुक्रवार को लोहाघाट तहसील परिसर में एसडीएम रिंकू बिष्ट ने निर्वाचक नामावली के विस्तृत पुनरीक्षण के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संगणकों और पर्यवेक्षकों से मतदाता सूची में हुई प्रगति की जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि मतदाता सूची बनाने का काम करीब पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में प्रत्येक मतदाता का नाम अंकित होना जरूरी है। किसी मतदाता के घर में नहीं मिलने पर अन्य माध्यमों से जानकारी लेने के निर्देश दिए। उन्होंने संगणकों को छूटे मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने के लिए कम से कम तीन बार उनके घर जाने को कहा है। बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रियंका रैंकवाल, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विजय गोस्वामी, पर्यवेक्षक राजेंद्र नाथ गोस्वामी, मंजू लता यादव, संगणक बलवंत सिंह, मोहन गहतोड़ी, मदन पुजारी, प्रदीप सिंह, रेणुका बिष्ट, हेम पांडेय आदि मौजूद रहे।

ड्राइवर और उसके साथी पर चोरी के आरोप में केस दर्ज कराया

0

देहरादून।  कुछ दिन पहले नौकरी पर रखे गए ड्राइवर और उसके साथी के खिलाफ कारोबारी ने ऑफिस से सामान चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। चोरी को लेकर जयंत लाल सहगल निवासी ईसी रोड ने डालनवाला थाने में केस दर्ज कराया। कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले रोहन कांबोज निवासी बिहारीगढ़ को बतौर ड्राइवर काम पर रखा। अचानक वह हाल में चार-पांच दिन की छुट्टी चला गया। फिर रोहन छह दिसंबर को अपने साथी नवीन कांबोज को उनके ऑफिस लेकर पहुंचा। उसे भी ड्राइवरी के काम पर रखने को कहा। जयंत लाल ने मना कर दिया। इसके बाद दोनों रात को एक होटल में रुकने चले गए। आरोप है कि सात दिसंबर की सुबह करीब साढ़े सात नवीन ने फोन किया और पीड़ित से उनके ऑफिस में सीसीटीवी कैमरों के बाबत जानकारी ली। आरोप है कि वह दिन में ऑफिस पहुंचे तो वहां सामान बिखरा पड़ा था। ऑफिस में रखे दो लैपटॉप, एक मोबाइल फोन चोरी हो गया था। इंस्पेक्टर डालनवाला रोकेश गुसाईं ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

फ्री फायर इंडिया को लेकर बड़ी अपडेट : अब नहीं लॉन्च होगा गेम, गूगल ने प्लेस्टोर से हटाया

0

नई दिल्ली।  फ्री फायर इंडिया का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल गूगल ने फ्री फायर इंडिया गेम को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। गूगल ने अपने प्ले स्टोर से फ्री फायर इंडिया को हटा दिया है। आपको बता दें कि भारत सरकार ने प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए फ्री फायर गेम पिछले साल 14 फरवरी को बैन कर दिया था। इसके बैन होने के बाद से फ्री फायर लवर्स इस बैटल रायल गेम के री-लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब जब गूगल ने इसे प्ले स्टोर से हटा दिया है तो ऐसा माना जा रहा है कि इस गेम को अब लॉन्च नहीं किया जाएगा।
फ्री फायर इंडिया को पहले 5 सितंबर को लॉन्च किया जाना था लेकिन डेवलपर्स ने इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया था। बाद में कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इसे नवंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा लेकिन तब भी इसे लॉन्च नहीं किया गया। गूगल ने फ्री फायर इंडिया को भले ही प्ले स्टोर से हटा दिया है लेकिन अभी भी आप गरेना के फ्री फायर मैक्स को डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि गरेना की तरफ से अगस्त में फ्री फायर इंडिया को लॉन्च करने की घोषणा की गई थी। इसके लिए कंपनी की तरफ से तैयारी भी शुरू कर दी गई है। लॉन्चिंग के लिए कंपनी ने कई भारतीय स्पोर्ट प्लेयर्स जैसे महेंद्र सिंह धोनी, साइना नेहवाल के साथ ट्रेलर जारी किया था। कई स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ने इस गेम को प्रमोट भी किया था। गरेना ने फ्री फायर इंडिया का ट्रेलर भी जारी किया था जिसके बाद इसके लॉन्चिंग की उम्मीद भी बढ़ गई थी।

आरबीआई का तोहफा: नए साल पर नहीं बढ़ेगी इएमआई , पांचवीं बार रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बरकरार

0

मुंबई ।  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आम जनता को तोहफा दिया है। नए साल पर आपकी इएमआई में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। आरबीआई ने शुक्रवार को लगातार पांचवीं बार नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। साथ ही चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर सात प्रतिशत कर दिया है।
वहीं खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को 5.4 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का मतलब है कि मकान, वाहन समेत विभिन्न कर्जों पर मासिक किस्त (ईएमआई) में कोई बदलाव नहीं होगा।
मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की शुरू हुई तीन दिन की बैठक में किये गये निर्णय की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, ‘‘एमपीसी के सभी छह सदस्यों ने परिस्थितियों पर गौर करने के बाद आम सहमति से रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखने का फैसला किया।’’ इसके साथ, एमपीसी ने उदार रुख को वापस लेने के अपने रुख पर कायम रहने का निर्णय किया है।
दास ने कहा, ‘‘वैश्विक चुनौतियों के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और हमारी बुनियाद सृदृढ़ है।’’ दास ने कहा, ‘‘ जीएसटी संग्रह, पीएमआई (परजेचिंग मैनेजर इंडेक्स) जैसे महत्वपूर्ण आंकड़े मजबूत बने हुए हैं। इन सबको देखते हुए चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान है।’’ आरबीआई ने पहले वृद्धि दर 2023-24 में 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। खुदरा महंगाई दर चालू वित्त वर्ष में 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान बरकरार रखा गया है।

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज : यही समय है, सही समय है, यह भारत का समय है : पीएम मोदी

0

-प्रधानमंत्री ने ’उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ का किया उद्घाटन

-हाउस ऑफ हिमालयाज वोकल फॉर लोकल और लोकल फॉर ग्लोबल की हमारी अवधारणा को और मजबूत करता है

-पुस्तक ‘सशक्त उत्तराखंड’ के विमोचन के साथ ही और ‘ब्रांड हाउस ऑफ हिमालयाज’ लांच किया

-उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जहां हम ‘दिव्यता और विकास’ दोनों को एक साथ अनुभव करते हैं

-आकांक्षी भारत अस्थिरता की बजाय स्थिर सरकार चाहता है

-उत्तराखंड सरकार और भारत सरकार एक दूसरे के प्रयासों को बढ़ा रहे हैं

देहरादून (एल मोहन लखेड़ा), उत्तराखण्ड़ में आज से दो दिवसीय वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन शुरू हो गया,
वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून, में आयोजित ’उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधिवत् उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और ग्राउंड ब्रेकिंग वॉल का अनावरण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सशक्त उत्तराखंड पुस्तक और ब्रांड हाउस ऑफ हिमालयाज भी लॉन्च किया। शिखर सम्मेलन का विषय ’शांति से समृद्धि’ है।
सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने देवभूमि उत्तराखंड में होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक होने के बारे में अपने कथन को याद किया। मोदी ने कहा कि यह संतोष की बात है कि यह कथन जमीन पर साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री ने सिलक्यारा में सुरंग से श्रमिकों के सफल बचाव मिशन में शामिल राज्य सरकार और सभी लोगों की सराहना की।
उत्तराखंड के साथ अपने घनिष्ठ संबंध को दोहराते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जहां दिव्यता और विकास एक साथ महसूस होता है।Narendra Modi inaugurates Uttarakhand Global Investors Summit in  Uttarakhand - उत्तराखंड में नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स  समिट का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री ने इस भावना को और विस्तार देने के लिए अपनी एक कविता सुनाई। इस अवसर पर उपस्थित निवेशकों को उद्योग के दिग्गजों के रूप में संदर्भित करते हुए, प्रधान मंत्री ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा किए गए SWOT विश्लेषण की उपमा दी और राष्ट्र पर इस अभ्यास को करने पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि SWOT विश्लेषण के परिणाम देश में आकांक्षाओं, आशा, आत्मविश्वास, नवाचार और अवसरों की प्रचुरता का संकेत देंगे। उन्होंने नीति-संचालित शासन के संकेतकों और राजनीतिक स्थिरता के लिए नागरिकों के संकल्प का भी उल्लेख किया। प्रधान मंत्री ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “आकांक्षी भारत, अस्थिरता के बजाय एक स्थिर सरकार चाहता है“ और रेखांकित किया कि लोगों ने सुशासन और उसके ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर मतदान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड महामारी और अस्थिर भू-राजनीतिक परिदृश्य के बावजूद रिकॉर्ड गति से आगे बढ़ने की देश की क्षमता पर प्रकाश डाला। प्रधान मंत्री ने टिप्पणी की, “चाहे वह कोरोना वैक्सीन हो या आर्थिक नीतियां, भारत को अपनी क्षमताओं और नीतियों पर भरोसा था।“ परिणामस्वरूप, दुनिया की अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में भारत आगे खड़ा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सहित भारत का हर राज्य इस ताकत का लाभ उठा रहा है।पीएम मोदी ने 'उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023' का किया उद्घाटन, कहा-  यह भारत का समय है | देश News, Times Now Navbharat

मेक इन इंडिया’ की तर्ज पर ’वेड इन इंडिया’ आंदोलन शुरू करें : पीएम मोदी

पीएम ने डबल इंजन सरकार के लाभों को दोहराया जिसके दोहरे प्रयास हर जगह दिखाई दे रहे हैं। राज्य सरकार जहां स्थानीय वास्तविकताओं को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है, वहीं भारत सरकार उत्तराखंड में अभूतपूर्व निवेश कर रही है। सरकार के दोनों स्तर एक-दूसरे के प्रयासों को बढ़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने ग्रामीण इलाकों से चारधाम तक जाने के काम का जिक्र करते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब दिल्ली-देहरादून के बीच की दूरी ढाई घंटे की रह जायेगी। देहरादून और पंतनगर हवाई अड्डे के विस्तार से हवाई कनेक्टिविटी मजबूत होगी। प्रदेश में हेली-टैक्सी सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है तथा रेल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ किया जा रहा है। यह सब कृषि, उद्योग, लॉजिस्टिक्स, भंडारण, पर्यटन और आतिथ्य के लिए नए अवसर पैदा कर रहा है।

सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित स्थानों तक सीमित पहुंच प्रदान करने वाली पिछली सरकारों के दृष्टिकोण का खंडन करते हुए, प्रधान मंत्री ने उन्हें देश के पहले गांव के रूप में विकसित करने के लिए डबल इंजन सरकार के प्रयासों को रेखांकित किया। उन्होंने आकांक्षी जिलों और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम का उल्लेख किया जहां उन गांवों और क्षेत्रों पर जोर दिया जा रहा है जो विकास मानकों में पीछे हैं। मोदी ने उत्तराखंड की अप्रयुक्त क्षमता पर प्रकाश डाला और निवेशकों से इसका अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया |May be an image of 5 people
उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्र पर प्रकाश डालते हुए, जिसे डबल इंजन सरकार का लाभ मिला है, प्रधान मंत्री ने भारत के दौरे के लिए देश के साथ-साथ दुनिया भर के लोगों के उत्साह पर भी ध्यान दिया। उन्होंने पर्यटकों को प्रकृति के साथ-साथ भारत की विरासत से परिचित कराने के उद्देश्य से थीम आधारित पर्यटन सर्किट बनाने की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि प्रकृति, संस्कृति और विरासत को अपने में समेटे उत्तराखंड एक ब्रांड के रूप में उभरने जा रहा है। उन्होंने निवेशकों से योग, आयुर्वेद, तीर्थ और साहसिक खेल क्षेत्रों में अवसर तलाशने और पैदा करने को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। पीएम मोदी ने देश के अमीरों, संपन्न लोगों और युवाओं से ’मेक इन इंडिया’ की तर्ज पर ’वेड इन इंडिया’आंदोलन शुरू करने की अपील की. उन्होंने उनसे अगले पांच वर्षों में उत्तराखंड में कम से कम एक विवाह समारोह आयोजित करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने किसी भी संकल्प को हासिल करने की भारत की क्षमता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “अगर उत्तराखंड में एक साल में 5000 शादियां भी होती हैं, तो एक नया बुनियादी ढांचा तैयार हो जाएगा और राज्य को दुनिया के लिए एक विवाह स्थल में बदल देगा।“उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023': मेक इन इंडिया की तर्ज पर “वेड  इन इंडिया” आंदोलन शुरू करें: नरेंद्र मोदी' | Janpaksh Aajkal

हमें भारत के मध्यम वर्ग की क्षमता को समझना होगा : पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में बदलाव की तेज हवा चल रही है. पिछले 10 वर्षों में एक आकांक्षी भारत का निर्माण हुआ है। पहले से वंचित आबादी के एक बड़े हिस्से को योजनाओं और अवसरों से जोड़ा जा रहा है। गरीबी से बाहर आए करोड़ों लोग अर्थव्यवस्था को नई गति दे रहे हैं। नव मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग दोनों अधिक खर्च कर रहे हैं “हमें भारत के मध्यम वर्ग की क्षमता को समझना होगा। उत्तराखंड में समाज की यह शक्ति आपके लिए एक बड़ा बाज़ार भी तैयार कर रही है”, मोदी ने कहा।

प्रधानमंत्री ने हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड लॉन्च करने के लिए उत्तराखंड सरकार को बधाई दी और इसे उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को विदेशी बाजारों तक ले जाने का एक अभिनव प्रयास बताया। मोदी ने कहा, “हाउस ऑफ हिमालयाज वोकल फॉर लोकल और लोकल फॉर ग्लोबल की हमारी अवधारणा को और मजबूत करता है।“ उन्होंने कहा कि भारत के हर जिले और ब्लॉक के उत्पादों में वैश्विक बनने की क्षमता है। प्रधान मंत्री ने ऐसे स्थानीय उत्पादों के लिए वैश्विक बाजार की खोज के महत्व पर जोर दिया और निवेशकों से विभिन्न जिलों में ऐसे उत्पादों की पहचान करने का आग्रह किया। उन्होंने उनसे महिला स्वयं सहायता समूहों और एफपीओ के साथ जुड़ने की संभावनाएं तलाशने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, “स्थानीय-वैश्विक बनाने के लिए यह एक अद्भुत साझेदारी हो सकती है।“ लखपति दीदी अभियान पर प्रकाश डालते हुए, प्रधानमंत्री ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों से दो करोड़ लखपति दीदी बनाने के अपने संकल्प को रेखांकित किया और कहा कि हाउस ऑफ हिमालय के ब्रांड के लॉन्च के साथ इस पहल को गति मिलेगी। उन्होंने इस पहल के लिए उत्तराखंड सरकार को भी धन्यवाद दिया।

राष्ट्रीय चरित्र को मजबूत करने के बारे में लाल किले से अपने आह्वान का जिक्र करते हुए प्रधान मंत्री ने सभी से आह्वान किया, “हम जो भी करें, वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए। हमारे मानकों का दुनिया को अनुसरण करना चाहिए।’ हमें अब इस पर ध्यान केंद्रित करना है कि निर्यातोन्मुख विनिर्माण को कैसे बढ़ाया जाए।” उन्होंने नए निवेश द्वारा स्थानीय आपूर्ति श्रृंखलाओं और एमएसएमई को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री ने पोषण के नाम पर डिब्बाबंद भोजन के प्रति आगाह किया जबकि भारत मिलेट जैसे पौष्टिक भोजन में बहुत समृद्ध है। उन्होंने आयुष से संबंधित जैविक भोजन की संभावनाओं और उनके द्वारा राज्य के किसानों और उद्यमियों के लिए प्रदान किये जाने वाले अवसरों पर प्रकाश डाला। यहां तक कि डिब्बाबंद भोजन में भी, उन्होंने उपस्थित लोगों से स्थानीय उत्पाद को वैश्विक बाजारों तक पहुंचने में मदद करने के लिए कहा।

संबोधन का समापन करते हुए, प्रधान मंत्री ने टिप्पणी की कि वर्तमान समय भारत, इसकी कंपनियों और इसके निवेशकों के लिए एक अभूतपूर्व समय है। उन्होंने कहा, “अगले कुछ वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है“, उन्होंने स्थिर सरकार, एक सहायक नीति प्रणाली, सुधार और परिवर्तन की मानसिकता और विकास में विश्वास के संयोजन को श्रेय दिया। “यही समय है, सही समय है। यह भारत का समय है”, प्रधान मंत्री ने कहा और निवेशकों से उत्तराखंड के साथ चलने और इसकी विकास यात्रा में भाग लेने की अपील की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देवभूमि उत्तराखण्ड में प्रदेश की समस्त जनता की ओर से स्वागत करते हुए कहा कि भारत में समय-समय पर अनेकों महापुरूषों ने मां भारती के मुकुट की शोभा बढ़ाने और समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य किया है। इनमें से कई ऐसी विभूतियां हैं जिनके बारे में हमने केवल सुना है, उन्हें प्रत्यक्ष रूप से देखा नहीं है, लेकिन जब हम आज प्रधानमंत्री की ओर देखते हैं तो हमें उन सभी महान विभूतियों का अंश उनमें दिखाई देता है। देश के पीएम जिस कठिन परिश्रम से भारत को पुनः विश्व गुरू बनाने के लिए प्रयत्नशील है वह एक सौ चालीस करोड़ भारतीयों में आशा एवं विश्वास का बीज भी रोपित करता है। आज केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्व के अन्य देश भी प्रधानमंत्री की सोच, उनकी रणनीति और उनके विचारों का अनुसरण करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गुजरात के सीएम रहते हुए ’’वाईब्रेंट गुजरात’’ नाम से इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन शुरू किया गया था, उसी से प्रेरित होकर राज्य सरकार ने ’’डेस्टिनेशन उत्तराखंड’’ की थीम पर इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया है। हमारी कोशिश रहेगी कि हर 02 वर्ष के अंतराल में इस समिट का आयोजन हो। “डेस्टिनेशन उत्तराखंड” का मुख्य उद्देश्य, ग्रीन इकोनॉमी और रोजगार को लेकर इकोलॉजी और इकोनॉमी के समन्वय द्वारा राज्य का समग्र विकास करना है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ढाई लाख करोड़ रूपये के निवेश प्रस्तावों को प्राप्त करने का लक्ष्य था, अभी तक लक्ष्य से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर करार हो गये हैं। इनमें से अब तक 44 हजार करोड़ रूपये के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, इससे प्रदेश में स्थानीय लोगों के रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि एक निवेशक को अच्छा व्यावसायिक वातावरण, अच्छी कानून व्यवस्था, इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली नीतियाँ और बेहतर कनेक्टिविटी के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य और आबोहवा भी चाहिए, यह सब उत्तराखण्ड के पास है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड़ में गुजरात के ’’महात्मा मंदिर कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर’’ की भांति शीघ्र ही एक भव्य ’’कन्वेंशन सेंटर’’ का निर्माण किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में प्रत्येक साल करोड़ों तीर्थयात्रियों और पर्यटकों का आतिथ्य सत्कार होता है। करीब सवा करोड़ की आबादी वाला हमारा राज्य हर साल लगभग सात करोड़ लोगों का कुशलता से प्रबंधन करता है, जो कि राज्य की उच्चकोटि की कानून व्यवस्था का प्रतीक है। राज्य में विभिन्न सैक्टर्स में ’’निवेश मित्र’’ की नियुक्ति की है, जो 5 करोड़ रूपये से अधिक के पूंजी निवेश करने वाले उद्यमियों के लिये ’’सिंगल प्वाइंट आफ कॉटेक्ट’’ होंगे। उत्तराखंड में जहां एक ओर परिवहन मार्गों का विस्तार हुआ है, वहीं अब नए एयरपोर्ट के विकास तथा रोपवे और हैलीपोर्टों के निर्माण द्वारा कनेक्टिविटी के क्षेत्र में उत्तराखंड अपनी एक अलग पहचान बना रहा है।

उद्योग जगत के नेताओं ने क्या कहा :

-इस अवसर पर उद्योग जगत के नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अदानी समूह के निदेशक और प्रबंध निदेशक (कृषि, तेल और गैस) प्रणव अदानी ने कहा कि हाल के दिनों में सिंगल प्वाइंट मंजूरी, प्रतिस्पर्धी भूमि की कीमतें, सस्ती बिजली और कुशल वितरण, अत्यधिक कुशल जनशक्ति और राष्ट्रीय राजधानी से निकटता और एक बहुत ही स्थिर कानून और व्यवस्था का माहौल के कारण उत्तराखंड निजी क्षेत्र के निवेश के लिए सबसे आकर्षक स्थलों में से एक बन गया है। अदाणी ने राज्य में विस्तार करने और अधिक निवेश और नौकरियां लाने की अपनी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने उत्तराखंड राज्य को लगातार समर्थन देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि भारत के लोगों ने उनमें अभूतपूर्व विश्वास और भरोसा जताया है।

-जेएसडब्ल्यू के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल ने उत्तराखंड राज्य के साथ प्रधान मंत्री के संबंधों पर प्रकाश डाला, जिसे जिंदल ने केदारनाथ और बद्रीनाथ की विकास परियोजनाओं के दौरान अनुभव किया था। उन्होंने देश की तस्वीर बदलने के लिए प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना की और जीडीपी वृद्धि के मापदंडों और भारत के जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का उल्लेख किया। जींदल ने भारत की वैश्विक महाशक्ति बनने की यात्रा में उनके नेतृत्व के लिए प्रधान मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने देश भर के तीर्थ स्थलों तक कनेक्टिविटी में सुधार पर सरकार के जोर का भी उल्लेख किया। उन्होंने उत्तराखंड में लगभग 15,000 करोड़ रुपये का निवेश लाने की कंपनी की योजना का विस्तार किया और नवंबर में शुरू की गई ’स्वच्छ केदारनाथ परियोजना’ के बारे में भी बात की। उन्होंने उत्तराखंड सरकार को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और प्रधानमंत्री को भारत की विकास यात्रा में कंपनी के निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया।
-आईटीसी के प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने जी 20 शिखर सम्मेलन की सफलता को याद करते हुए प्रधानमंत्री की वैश्विक राजनीति कौशल और ग्लोबल स्टेट्समेनशिप की सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कई उद्देश्यपूर्ण नीतिगत पहलों ने भारत को बहुआयामी चुनौतियों का सामना करने वाली दुनिया में अनुकूल स्थिति में ला दिया है। उन्होंने कहा, अर्थव्यवस्था में कई क्षेत्रों में बदलाव और जीडीपी के आंकड़े खुद बयां करते हैं। नेतृत्व ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी है जहां विश्व स्तर पर, यह दशक और, कुछ लोग कह रहे हैं, सदी भारत की है।
-पतंजलि के संस्थापक और योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री को ’विकसित भारत’ का स्वप्नदृष्टा और भारत के 140 करोड़ नागरिकों के परिवार का सदस्य बताया। उन्होंने 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल करने के प्रधान मंत्री के लक्ष्य पर प्रकाश डाला और निवेश लाने और रोजगार के अवसर पैदा करने में पतंजलि के योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को आने वाले समय में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश और 10,000 से अधिक नौकरियों का आश्वासन दिया। उन्होंने नये भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री के संकल्प और इच्छाशक्ति की सराहना की। उन्होंने राज्यों में कानून व्यवस्था बनाए रखने में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के प्रयासों की भी सराहना की और कॉर्पोरेट घरानों से राज्य में एक इकाई स्थापित करने का आग्रह किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राज्य के पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के विकास की भी सराहना की। उन्होंने निवेशकों से भारत को वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनाने और विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के प्रधानमंत्री के संकल्प को मजबूत करने की अपील की।
-एम्मार इंडिया के सीईओ कल्याण चक्रवर्ती ने देश के विकास के लिए दिशा, दृष्टि और दूरदर्शिता प्रदान करने के लिए प्रधान मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने भारत के विकसित राष्ट्र बनने की यात्रा में भागीदार बनने के लिए कॉर्पोरेट जगत की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने भारत-यूएई संबंधों में नई जीवंतता की ओर भी इशारा किया। एम्मार का मुख्यालय संयुक्त अरब अमीरात में है। कल्याण चक्रवर्ती ने भारत के प्रति वैश्विक दृष्टिकोण में आए सकारात्मक बदलाव पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने जीएसटी और फिनटेक क्रांति जैसे कई नीतिगत सुधारों का उल्लेख किया जो औद्योगिक जगत के लिए नए अवसर पैदा कर रहे हैं।
-टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के अध्यक्ष आर दिनेश ने प्रधान मंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने उत्तराखंड की विकास गाथा में संगठन के योगदान का उल्लेख किया और टायर और ऑटो घटकों की विनिर्माण इकाइयों और लॉजिस्टिक्स और ऑटो क्षेत्र में सेवाओं का उदाहरण दिया। उन्होंने विनिर्माण क्षेत्र और भंडारण क्षमता में निवेश को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी की योजनाओं का विस्तार किया, जिससे सभी पारिवारिक कंपनियों में 7,000 से अधिक नौकरियां पैदा हुईं। उन्होंने बदलते वर्तमान विश्व परिदृश्यों के कारण डिजिटल और स्थिरता परिवर्तन में वित्तीय सहायता और अपस्किलिंग प्रदान करके ऑटो मार्केट क्षेत्र में भागीदारों को संभालने के लिए कंपनी की तत्परता पर जोर दिया। सीआईआई के अध्यक्ष के रूप में, उन्होंने 1 लाख से अधिक लोगों को परामर्श और सहायता प्रदान करने के लिए 10 मॉडल कैरियर केंद्र स्थापित करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड आतिथ्य, स्वास्थ्य देखभाल और उन्नत विनिर्माण क्षेत्रों को कवर करने वाले 10,000 लोगों को प्रशिक्षित करने की क्षमता वाला स्पेशलिटी मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने वाला पहला राज्य होगा।

इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.), राज्य सरकार के मंत्रीगण, पूर्व मुख्यमंत्री गण, सांसदगण, विधायकगण और विभिन्न औद्योगिक समूहों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

वैश्विक निवेशक सम्मेलन के चलते रहेगा रूट डायवर्ट, यहाँ पढ़े पूरा प्लान

0

देहरादून, एफआरआई में आठ और नौ दिसंबर को होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान रूट डायवर्ट रहेंगे। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वह रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें, जिससे उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही अपील की कि इन दो दिनों बल्लूपुर, कैंट रोड़, चकराता रोड मार्ग का कम से कम प्रयोग करें।

यह रहेगा रूट प्लान :
विकासनगर से देहरादून शहर की आने वाले वाहन को धूलकोट से शिमला बाईपास की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
विकासनगर से प्रेमनगर होते हुए शहर की ओर से आने वाले यातायात को प्रेमनगर बाजार से दरु चौक से गोरखपुर चौक शिमला बाई पास रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
प्रेमनगर से पंडितवाड़ी की ओर आने वाले यातायात को लवली मार्केट होते हुए बसंत विहार की ओर भेजा जाएगा।
आईएसबीटी से रिस्पना की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कारगी चौक से दूधली रोड की ओर भेजा जाएगा।
हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लालतप्पड़ व हर्रावाला में रोका जाएगा।
डेलीगेट्स के वाहन कौलागढ़ गेट से प्रवेश कर रॉय रोड से हार्ट रोड पर डेलीगेट्स को ड्राप कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर जाएंगे। वापसी इसी मार्ग से होगी।
मीडिया, वीआईपी के वाहन ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से।
कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले आगंतुकों के वाहन बाबू गेट, ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से होगी।
ड्यूटीरत कर्मियों के वाहन बाबू गेट, ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर अपने-अपने ड्यूटी प्वाईंट पर पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से होगी।
बस में आने वाले नागरिक बाबू गेट पर ड्राप होंगे। बस को बसंत विहार स्थित निर्धारित 30 बीघा पार्किंग स्थल में पार्क किया जाएगा।
पार्किंग स्थल

प्लेटिनम वाहनों की पार्किंग- ट्रंप रोड एफआरआई बिल्डिंग के पास।
डायमंड वाहनों की पार्किंग – मैसन रोड और हावर्ड रोड पर।
मीडिया के वाहनों की पर्किंग – यूनियन बैंक के सामने लोहरी रोड पर।
सरकारी अधिकारी और ड्यूटी में लगे कर्मियों की पार्किंग- रोजर रोड पर।
गोल्ड पार्किंग – रोजर और बाबू रोड पर।
बस पार्किंग – बसंत विहार में 30 बीघा खाली ग्राउंड।

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे कल  शुभारंभ, – Shabddoot – शब्द दूत

 

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की तैयारी पूरी, आज होगा शुभारंभ, 44 हज़ार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की होगी ग्राउंडिंग

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की तैयारी पूरी कर ली गई है। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे। इस दौरान कई देशों के राजदूत, केंद्रीय मंत्री, प्रमुख उद्योगपतियों समेत विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। समारोह में लगभग 44 हज़ार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंडिंग होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 8 दिसंबर को “उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023” का शुभारंभ करेंगे। दो दिन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून में चलने वाले इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश- दुनिया के हज़ार से अधिक इन्वेस्टर और डेलीगेट्स शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र के बाद वापस दिल्ली लौट जाएंगे। उत्तराखंड सरकार द्वारा इस बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की थीम “पीस टू प्रोस्पेरिटी” को रखा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को निवेश की नई डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसमें निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त उद्योग समूहों के साथ एमओयू साइन किए जाने का कार्य गतिमान है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार निवेश के माध्यम से राज्य में रोजगार सृजन एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन से पहले उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 4 इंटरनेशनल और 5 डोमेस्टिक रोड शो आयोजित किए गए। देश से बाहर लंदन,बर्मिघम, अबुधाबी, दुबई में 4 इंटरनेशनल रोड शो हो चुके हैं जबकि देशभर में प्रदेश सरकार दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और मुंबई में रोड शो कर चुकी है। बीते 14 सितंबर और 4 अक्टूबर को धामी सरकार दिल्ली में ₹26575 करोड़, 26 और 27 सितंबर को ब्रिटेन में ₹12500 करोड़, 17 और 18 अक्टूबर को यूएई में ₹15475 करोड़ के निवेश का करार कर चुकी है। इसके अलावा 26 अक्टूबर को चेन्नई में ₹10150 करोड़, 28 अक्टूबर को बेंगलुरु में ₹4600 करोड़ और 1 नवंबर को अहमदाबाद में ₹24000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव का करार हुआ है। जबकि 5 नवम्बर को मुंबई रोड शो में ₹30200 करोड़ रुपए के एमओयू किए गए। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा देहरादून- हरिद्वार जनपद का हरिद्वार में और नैनीताल- ऊधमसिंह नगर का रुद्रपुर में “रिजनल कॉन्क्लेव” आयोजित किया गया। इसके अतरिक्त सभी 9 जनपदों में भी “डिस्ट्रिक्ट लेबल मिनी कॉन्क्लेव” आयोजित किए गए ताकि प्रदेश के अन्य छोटे- बड़े उद्यमियों को भी निवेश हेतु प्रोत्साहित किया जा सके। अब तक प्रदेश सरकार द्वारा जिन निवेशकों से इन्वेंस्टमेंट एमओयू साइन किए गए हैं। उनमें प्रमुखतः टूरिज्म हास्पिटैलिटी सेक्टर, आयुष वेलनेस सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, फार्मा सेक्टर, फूड प्रोसेसिंग, रियल एस्टेट-इंफ्रा, पंप्ड स्टोरेज सेक्टर, ग्रीन एंड रिन्यूएबल एनर्जी एवं ऑटोमोबाइल सेक्टर शामिल हैं।

इस आयोजन के उद्घाटन सत्र में कई विशिष्ट अतिथियों के शामिल होने का अनुमान है। जिसमें भारत सरकार के तीन केंद्रीय मंत्रीयों के साथ ही राज्य सरकार के 7 कैबिनेट मंत्री, सभी पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, विधायकगण एवं कई विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन सत्र में 8 प्रमुख वक्ता के रूप में देश के प्रमुख उद्योगपति शामिल रहेंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में 15 महामहिम राजदूत / हैड आफ मिशन-स्पेन, स्लोवानिया, नेपाल, क्यूबा, ग्रीस, आस्ट्रिया, जापान, साउदी अरब आदि शामिल रहेंगे। इसके अतिरिक्त प्रमुख उद्योगपति आदि भी मौजूद रहेंगे।

इस वर्ष राज्य सरकार ने शत- प्रतिशत ग्राउंडिंग का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर समिति के उद्घाटन सत्र के दौरान ₹44000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स ग्राउंडिंग का शुभारंभ करेंगे। जिसमें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़े 16 प्रोजेक्ट शामिल है। उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर समिति के पहले दिन ही ₹44000 करोड़ की ग्राउंडिंग प्रदेश की आर्थिक गति को और रफ्तार देगी। यह पहला मौका होगा जब पहले इतने बड़े स्तर पर प्रोजेक्ट की ग्राउंडिंग शुरू की जा रही हो।

 

उत्तराखंड़ ग्लोबल इनवेस्टर समिट : इन्वेस्टर डैलिगेट से सीएम धामी ने की मुलाक़ात

Big breaking :-ग्लोबल इनवेस्टर समिट 2023 की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री  आवास में समिट में आये हुये इन्वेस्टर डैलिगेट से सीएम धामी ने की मुलाक़ात ...

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को सांय उत्तराखण्ड ग्लोबल इनवेस्टर समिट 2023 की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री आवास में समिट में आये हुये इन्वेस्टर डैलिगेट के प्रतिनिधियों से भेंट की।
मुख्यमंत्री ने उद्योग जगत से जुडे प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुये कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा इस बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की थीम “पीस टू प्रोस्पेरिटी” को रखा गया है। राज्य सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को निवेश की नई डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसमें निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त उद्योग समूहों के साथ एमओयू साइन किए जाने का कार्य गतिमान है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार निवेश के माध्यम से राज्य में रोजगार सृजन एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन ही रू0 44000 करोड़ की ग्राउंडिंग प्रदेश की आर्थिक गति को और रफ्तार देगी। यह पहला मौका होगा जब पहले इतने बड़े स्तर पर प्रोजेक्ट की ग्राउंडिंग शुरू की जा रही हो।

 

ब्रैकिंग : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनीषा पंवार को मिला वीआरएस, आदेश हुये जारी

Big breaking :-इस आईएएस अधिकारी को मिला VRS, सरकार ने आदेश किए जारी - News  Height

देहरादून, राज्य की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनीषा पवार को सरकार ने वीआरएस (VRS) दे दिया है। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश अनुसार :
श्रीमती मनीषा पंवार, आई०ए०एस०, (उत्तराखण्ड संवर्ग-1990), अपर मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान किये जाने सम्बन्धी प्रार्थना-पत्र दिनांक 28 नवम्बर, 2023 के संदर्भ में अखिल भारतीय सेवाएं (डेथ कम रिटायरमेंट रूल्स) 1958 के नियम-16 (2) के परन्तुक के अधीन तीन माह के नोटिस की अवधि को शिथिल करते हुए श्रीमती मनीषा पंवार, आई०ए०एस०, (उत्तराखण्ड संवर्ग-1990) अपर मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन को दिनांक 30 नवम्बर, 2023 की अपराह्न से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त किये जाने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ

0

-मीडिया सेंटर, उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (कर्टेन रेजर)
-कई देशों के राजदूत, केंद्रीय मंत्री, प्रमुख उद्योगपतियों समेत विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल।
-44 हज़ार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की होगी ग्राउंडिंग

देहरादून(आरएनएस)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 8 दिसंबर को “उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023” का शुभारंभ करेंगे। 8 और 9 दिसंबर को फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून में चलने वाले इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश- दुनिया के हज़ार से अधिक इन्वेस्टर और डेलीगेट्स शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिसंबर को ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र के बाद वापस दिल्ली लौट जाएंगे। उत्तराखंड सरकार द्वारा इस बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की थीम “पीस टू  प्रोस्पेरिटी” को रखा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। सरकार द्वारा उत्तराखंड को निवेश की नई डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसमें निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त उद्योग समूहों के साथ एमओयू साइन किए जाने का कार्य गतिमान है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार निवेश के माध्यम से राज्य में रोजगार सृजन एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।
लन्दन, दुबई समेत देश के महानगरों में किये गए रोड शो:
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन से पहले उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 4 इंटरनेशनल और 5 डोमेस्टिक रोड शो आयोजित किए गए। देश से बाहर लंदन, बर्मिघम, अबुधाबी, दुबई में 4 इंटरनेशनल रोड शो हो चुके हैं जबकि देशभर में प्रदेश सरकार दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और मुंबई में रोड शो कर चुकी है। बीते 14 सितंबर और 4 अक्टूबर को धामी सरकार दिल्ली में रू0 26575 करोड़, 26 और 27 सितंबर को ब्रिटेन में रू0 12500 करोड़, 17 और 18 अक्टूबर को यूएई में रू0 15475 करोड़ के निवेश का करार कर चुकी है। इसके अलावा 26 अक्टूबर को चेन्नई में रू0 10150 करोड़, 28 अक्टूबर को बेंगलुरु में रू0 4600 करोड़ और 1 नवंबर को अहमदाबाद में रू0 24000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव का करार हुआ है। जबकि 5 नवम्बर को मुंबई रोड शो में रू0 30200 करोड़ रुपए के एमओयू किए गए। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा देहरादून- हरिद्वार जनपद का हरिद्वार में और नैनीताल- ऊधमसिंह नगर का रुद्रपुर में “रिजनल कॉन्क्लेव” आयोजित किया गया। इसके अतरिक्त सभी 9 जनपदों में भी “डिस्ट्रिक्ट लेबल मिनी कॉन्क्लेव” आयोजित किए गए ताकि प्रदेश के अन्य छोटे- बड़े उद्यमियों को भी निवेश हेतु प्रोत्साहित किया जा सके। अब तक प्रदेश सरकार द्वारा जिन निवेशकों से इन्वेंस्टमेंट एमओयू साइन किए गए हैं। उनमें प्रमुखतः टूरिज्म हास्पिटैलिटी सेक्टर, आयुष वेलनेस सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, फार्मा सेक्टर, फूड प्रोसेसिंग, रियल एस्टेट-इंफ्रा, पंप्ड स्टोरेज सेक्टर, ग्रीन एंड रिन्यूएबल एनर्जी एवं ऑटोमोबाइल सेक्टर शामिल हैं।

3 केंद्रीय मंत्री, प्रमुख उद्योगपतियों समेत कई विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल:
इस आयोजन के उद्घाटन सत्र में कई विशिष्ट अतिथियों के शामिल होने का अनुमान है। जिसमें भारत सरकार के तीन केंद्रीय मंत्रीयों के साथ ही राज्य सरकार के 7 कैबिनेट मंत्री, सभी पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, विधायकगण एवं कई विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन सत्र में 8 प्रमुख वक्ता के रूप में देश के प्रमुख उद्योगपति शामिल रहेंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में 15 महामहिम राजदूत / हैड आफ मिशन-स्पेन, स्लोवानिया, नेपाल, क्यूबा, ग्रीस, आस्ट्रिया, जापान, सऊदी अरब आदि शामिल रहेंगे। इसके अतिरिक्त प्रमुख उद्योगपति आदि भी मौजूद रहेंगे।

44 हज़ार करोड़ के प्रोजेक्ट्स होंगे ग्राउंड:
इस वर्ष राज्य सरकार ने शत- प्रतिशत ग्राउंडिंग का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर समिति के उद्घाटन सत्र के दौरान रू0 44000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स ग्राउंडिंग का शुभारंभ करेंगे। जिसमें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़े 16 प्रोजेक्ट शामिल है। उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर समिति के पहले दिन ही रू0 44000 करोड़ की ग्राउंडिंग प्रदेश की आर्थिक गति को और रफ्तार देगी। यह पहला मौका होगा जब पहले इतने बड़े स्तर पर प्रोजेक्ट की ग्राउंडिंग शुरू की जा रही हो।

 

समिट को लेकर कांग्रेस के सवाल हास्यास्पद, नतीजों का करे इंतजार: चौहान

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मनवीर सिंह चौहान ने इंवेस्टर समिट की व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस के आरोपों को हास्यास्पद और आधारहीन बताया।

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि समिट मे पास सरकारी स्तर पर आवंटित होते हैं और यह समिट मे आगंतुकों के अनुसार तय होते है। सुरक्षा के लिहाज से व्यवस्थाएँ तय की गयी है, लेकिन उसे लेकर सवाल उठा रही है।
चौहान ने कहा कि सम्मेलन की सार्थकता निवेश तय करेगा और उसके रुझान व्यवस्था के आधार पर तय नही हो सकते है। पास का कार्य देखना सुरक्षा एजेंसियों का कार्य है, लेकिन कांग्रेस हर स्तर पर अपनी खीज मिटाने को सवाल उठा रही है।
चौहान ने कहा कि राज्य पहले भी इंवेस्टर समिट करा चुका है और इसके लिए उसके पास पर्याप्त अनुभव है। कांग्रेस को ऐसे बड़े आयोजन का अनुभव नही है इसलिए वह अधिक चिंतित है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को धैर्य और संयम बरतने की जरूरत है। वह इस आयोजन को लेकर सकारात्मक रुख अपनाये। पीएम मोदी का हर दौरा उत्तराखंड के लिहाज से सुखद रहा है और लाखों करोड़ की योजनाएं राज्य को मिली है। समिट मे उनका आना और उद्घाटन से सुखद और राज्य हित मे बेहतर परिणाम मिलेंगे।