Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 382

व्हाटसएप यूजर्स के लिए एक और अपडेट, कंपनी ने रोल आउट किया ये नया फीचर

0

सैन फ्रांसिस्को, मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने गायब होने वाले वॉयस मैसेज पेश किए हैं, जो यूजर्स को एक वॉयस मैसेज भेजने की अनुमति देगा जिसे गायब होने से पहले केवल एक बार सुना जा सकता है। यह आपके मैसेज में प्राइवेसी की एक और लेयर जोडऩे के लिए, 2021 में पेश किए गए फोटो और वीडियो के लिए व्यू वन्स ऑप्शन के समान है।
व्हाट्सएप ने एक बयान में कहा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब आप वॉयस मैसेज भेज सकते हैं जो सुनने के बाद गायब हो जाएगा। अब आप वॉयस मैसेज पर सेंसिटिव इनफार्मेशन जानकारी भी शेयर कर सकते हैं। व्यू वन्स फोटो और वीडियो के साथ एकरूपता के लिए, व्यू वन्स वॉयस मैसेज को स्पष्ट रूप से वन-टाइम आइकन के साथ चिह्नित किया गया है और केवल एक बार ही चलाया जा सकता है।

कंपनी ने कहा, आपके सभी पर्सनल मैसेज की तरह, व्हाट्सएप आपके वॉयस मैसेज को डिफॉल्ट रूप से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित रखता है, और व्यू वन्स हमारे लगातार प्राइवेसी इनोवेशन का एक और उदाहरण है। ‘व्यू वन्स’ वॉयस मैसेज आने वाले दिनों में विश्व स्तर पर प्रसारित हो रहे हैं। व्हाट्सएप ने लाखों यूजर्स के लिए एक सीक्रेट कोड फीचर भी लॉन्च किया है, जो उसके प्लेटफॉर्म पर सेंसिटिव चैट को सुरक्षित रखने का एक अतिरिक्त तरीका है। एक सीक्रेट कोड के साथ, यूजर्स अपनी लॉक की गई चैट को प्राइवेसी की एक अतिरिक्त लेयर देने के लिए फोन को अनलॉक करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड से अलग यूनिक पासवर्ड सेट करने में सक्षम होंगे।

विष्णुदेव साय चुने गये विधायक दल के नेता, जल्द लेंगे सीएम की शपथ

0

-मोदी की गारंटी को शत प्रतिशत पूरा करने का करेंगे प्रयास

रायपुर, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के पद की जल्द शपथ लेने वाले आदिवासी नेता विष्णुदेव साय ने कहा हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई गारंटी को शत प्रतिशत पूरा करने का वह प्रयास करेंगे।
साय ने भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पहली बार पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह,पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा,राज्य के प्रभारी ओम माथुर,सह प्रभारी केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया एवं नितिन नबीन के प्रति एक छोटे से कार्यकर्ता पर विश्वास जताने के लिए आभार जताया। उन्होने कहा कि पूरी इमानदारी से सभी को विश्वास में लेकर वह काम करेंगे।उन्होने कहा कि सरकार गठन के बाद पहला काम गरीबों को 18 लाख आवास की मंजूरी देना होंगा।

अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा ने की अधिग्रहित किए गए धार्मिक स्थलों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग

0

हरिद्वार, (कुलभूषण)। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष आरके तिवारी एवं महासचिव नवीन नागर चतुर्वेदी ने सभी राज्य सरकारों से अधिग्रहित किए गए धार्मिक स्थलों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग की है। प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय आरके तिवारी और वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव नवीन नागर चतुर्वेदी ने कहा कि महासभा देशभर के तीर्थो के विकास, श्रद्धालुओं की सुविधा तथा सभी तीर्थो को आपस में जोड़ने का कार्य करने जा रही है। उन्हांेने बताया कि अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा पिछले पांच दशक से तीर्थ स्थलों के संरक्षण का कार्य कर रही है। पूर्व में भी विभिन्न राज्यों में स्थित तीर्थो में सरकारी हस्तक्षेप के खिलाफ महासभा ने बढचढ कर कार्य किया और तत्कालीन सरकार को अपने कदम वापस लेने पड़े। महासभा के महासचिव नवीन नागर चतुर्वेदी ने बताया कि महासभा की नवनिवार्चित कार्यकारणी का चुनाव विगत सितम्बर माह में प्रयागराज यूपी में सम्पन्न हुआ। महासभा के गठन से लेकर अब तक के कार्यो की जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा देव स्थानम विधेयक वापस लेने पर सरकार का धन्यवाद किया। श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया कि महासभा देशभर के तीर्थो की पवित्रता और पौराणिकता बनाने का कार्य करेगी। महासभा के माध्यम से पौराणिक तीर्थ स्थलों को ंजोड़ने के साथ ही तीर्थ स्थलों पर मर्यादा का पालन कराने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि तीर्थो का विकास आवश्यक हैं। केन्द्र एवं राज्य सरकारें पौराणिक तीर्थो के विकास के लिए कई कदम उठा रही है। लेकिन इसमें स्थानीय पुरोहितों की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। इस संबंध में महासभा का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही केंद्र व राज्य सरकारों से कदम उठाने की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि गंगा समेत सभी नदियों की निर्मलता और अवरिलता बनाए रखने के लिए भी महासभा अभियान शुरू करेगी। नदियों का प्रदुषण रहित होना आवश्यक हैं। नदियों की अविरलता बनी रहती हैं तो निश्चित ही नदियां प्रदुषण मुक्त रहंेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यतिन्द्र सिखौला हरिद्वार, कोषासचिव बनवारी लाल शर्मा मथुरा, वरिष्ठ मंत्री हेमंत त्रिगुणायक सौरी बिहार, वरिष्ठ संगठन मंत्री राजेन्द्र पालीवाल प्रयागराज, मुकेश स्वामी वरिष्ठ प्रचार मंत्री मथुरा के अलावा श्री गंगा सभा हरिद्वार के समाज कल्याण मंत्री विकास प्रधान, कृष्ण कांत कोठियाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजुद रहे।

युवाओं में ओज और स्वस्थ संघर्षशील जोश भरने वाला खेल है खो-खो : श्री महन्त रविन्द्र पुरी

0

हरिद्वार(कुलभूषण) श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाहीथाॅल, टिहरी-गढ़वाल की अन्तर्महाविद्यालयी खो-खो (छात्र/छात्रा) चैम्पियनशिप-2023-24 का उद्घाटन आज एस.एम.जे.एन. काॅलेज में अखिल भारतीय अखाड़ा व काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, मुख्य अतिथि प्रो. दिनेश चन्द्र शास्त्री, विशिष्ट अतिथि कुलसचिव प्रो. खेमराज भट्ट, डाॅ. पुष्कर गौड, खेलकूद अधीक्षक़, काॅलेज प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार द्वारा शुभारम्भ किया गया।
श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व काॅलेज प्रबन्ध समिति ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि खो-खो एक प्राचीनतम और अनूठा भारतीय खेल है, जिसका उद्गव प्रागैतिहासिक भारत में माना जाता है। खो-खो युवाओं में ओज और स्वस्थ संघर्शषील जोश भरने वाला खेल है, यह खेल पीछा करने वाले और प्रतिरक्षक दोनों में अत्यधिक कौशल, गति और उर्जा की मांग करता है। श्री महन्त ने कहा कि श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से सम्बद्ध एस.एम.जे.एन. काॅलेज कबड्डी व कुश्ती के लिए भी अन्तर्महाविद्यालयी आयोजन करने के लिए सहर्ष तैयार है।
मुख्य अतिथि प्रो. दिनेश चन्द्र शास्त्री, माननीय कुलपति संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी गयी तथा अनुशासन एवं प्रतिबद्धता से खेलकूद में भाग लेने का आह्वान किया।
प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत प्रेषित करते हुए कहा कि खो-खो के खेल दक्षिण एशिया से ही उत्पत्ति हुई है और माननीय प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट का यह खेल अभिन्न हिस्सा है। महाविद्यालय भारतीय खेलों को इसी प्रकार से भविष्य में भी प्रोत्साहन देता रहेगा।
प्रो. खेमराज भट्ट, कुलसचिव, श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि एस.एम.जे.एन. महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए निःसन्देह बधाई का पात्र है। तीर्थनगरी हरिद्वार का यह प्राचीनतम महाविद्यालय हमारे विश्वविद्यालय के लिए भी अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्यों को सम्पादित करता है। अगले वर्ष से कब्बडी प्रतियोगिता भी एसएमजेएन में होगी।
खो-खो चैम्पियनशिप में माँ शक्ति पुरी, महामंडलेश्वर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ने छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने छात्राओं के साथ मिलकर अपना प्रसिद्ध हरियाणवी श्रीकृष्ण भजन ‘काला काला कवे गुजरी’ की भी सुन्दर प्रस्तुति दी और श्रोत्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत व शुभकानायें प्रेषित की। उन्होंने बताया कि आज खो-खो चैम्पियनशिप छात्र वर्ग का प्रथम सेमीनाईनल में डाकपत्थर काॅलेज व एसएम.जे.एन. काॅलेज के बीच तथा द्वितीय सेमीफाईनल राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार व श्री सुमन विश्वविद्यालय कैम्पस ऋषिकेश के बीच हुआ। खो-खो चैम्पियनशिप छात्रा वर्ग का प्रथम सेमीनाईनल गोपेश्वर महाविद्यालय व श्री सुमन विश्वविद्यालय कैम्पस ऋषिकेश के बीच तथा दूसरा सेमीफाईनल एसएमजेएन व कोटद्वार के मध्य खेला गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता महिला/पुरूष वर्ग का फाईनल 11 दिसम्बर को श्री देव सुमन कैम्पस ऋषिकेश तथा एस एम.जे.एन. काॅलेज के बीच खेला जायेगा।
उन्होंने खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल व खेलकूद प्रशिक्षक मनोज मलिक, रंजीता व खेलकूद प्रशिक्षु मधुर अनेजा के सक्रिय सहयोग की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पुष्कर गौड़, खेलकूद अधीक्षक, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय, श्री गंगा महासभा अध्यक्ष नितिन गौतम, डाॅ. सत्य नारायण शर्मा, काॅलेज प्रबन्ध समिति के वरिष्ठ सदस्य आर.के शर्मा, रामानंद इंस्टीटयूट के निदेशक वैभव शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी डाॅ. विशाल गर्ग, अनिल शर्मा आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, प्रो. जे.सी. आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. पल्लवी राणा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, श्रीमती रिचा मिनोचा, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, श्रीमती रिंकल गोयल, वैभव बत्रा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. पुनीता शर्मा, डाॅ. रजनी सिंघल, दिव्यांश शर्मा, डाॅ. शिव कुमार चौहान, डाॅ. मनेाज सोही, विनीत सक्सेना, डाॅ. लता शर्मा, अंकित बसंल, मोहन चन्द पाण्डेय आदि का विशेष सहयोग रहा।

बिहार टॉपर्स घोटाला : मास्टर माइंड के परिसर में ED का छापा, 3 करोड़ की नकदी समेत 80 से अधिक संपत्ति के दस्तावेज जब्त

0

नई दिल्ली, बिहार में 2016 के टॉपर्स घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्य आरोपी बच्चा राय उर्फ अमित कुमार से 3 करोड़ रुपये से अधिक नकद और 80 से अधिक संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए हैं। ईडी की टीम राय के परिसरों में नए निर्माण कार्य की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई में आई, जिसे पहले एजेंसी ने घोटाले की जांच के सिलसिले में कुर्क किया था। ईडी के एक सूत्र ने कहा, शनिवार को तलाशी के दौरान टीम ने नकदी और संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए। सूत्र ने बताया कि ईडी दस्तावेजों का विश्लेषण कर रही है।

सूत्र ने यह भी बताया कि एजेंसी को राय के बीएड कॉलेज में अनियमितताओं से जुड़े कई सबूत भी मिले हैं। साथ ही इसमें सरकारी राशि के गबन के सबूत मिले हैं। ईडी ने बिहार के वैशाली भगवानपुर इलाके में कई ठिकानों पर तलाशी थी। मार्च 2018 में ईडी ने बिहार टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपियों की 4.53 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी, जिसमें 29 प्लॉट और दस बैंक खातों में जमा राशि शामिल थी, जिसने 2016 में राज्य को हिलाकर रख दिया था।

वैशाली जिले के विशुन रॉय कॉलेज के सचिव-सह-प्रिंसिपल के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कार्रवाई की गई। यह घोटाला 31 मई 2016 को सामने आया जब बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (बीएसईबी) कला और मानविकी की टॉपर रूबी राय, विज्ञान के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ और विज्ञान स्ट्रीम में तीसरे टॉपर राहुल कुमार का समाचार टीवी चैनलों द्वारा साक्षात्कार लिया गया और वे बुनियादी सवालों का जवाब देने में असमर्थ रहे। एक जांच शुरू की गई जिसके बाद ईडी ने 2017 में बिहार पुलिस द्वारा दर्ज एक एफआईआर के आधार पर मामला दर्ज किया।

डॉक्टरों के स्थायी पंजीकरण के बिना दूसरे राज्यों में रजिस्ट्रेशन कराने पर लगेगा जुर्माना

0

देहरादून, सरकारी व गैर सरकारी मेडिकल कॉलेज से उत्तीर्ण एमबीबीएस छात्रों को इंटर्नशिप करने के बाद उत्तराखंड आयुर्विज्ञान परिषद में पंजीकरण करना अनिवार्य है।
प्रदेश के राजकीय और निजी मेडिकल कॉलेज से उत्तीर्ण जिन एमबीबीएस डॉक्टरों ने बिना स्थायी पंजीकरण के दूसरे राज्यों में पंजीकरण कराया है। उनसे 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। इस संबंध में उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल ने आदेश जारी किए हैं
उत्तराखंड मेडिकल कॉलेज के निबंधक डॉ. सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि सरकारी व गैर सरकारी मेडिकल कॉलेज से उत्तीर्ण एमबीबीएस छात्रों को इंटर्नशिप करने के बाद उत्तराखंड आयुर्विज्ञान परिषद में पंजीकरण करना अनिवार्य है। जिन डॉक्टरों ने परिषद में स्थायी पंजीकरण किए बिना ही दूसरे राज्यों में पंजीकरण किया है। ऐसे डॉक्टरों पर उत्तराखंड आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 2002 के तहत 50 हजार का जुर्माना लिया जाएगा।

‘पहली बार श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ शैवेन्द्र सिलवा ने ली परेड की सलामी’

0

देहरादून, भारतीय सैन्य अकादमी में शनिवार को पासिंग आउट परेड का अंतिम पग भरते ही 343 (29 कैडेट मित्र देशों के) जैटेलमैन कैडेट अपनी-अपनी सेना का अभिन्न हिस्सा बन गए।
परेड में पहली बार श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ शैवेन्द्र सिलवा ने परेड की सलामी ली। हर बार की तरह उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 68 कैडेट पास आउट हुए हैं जबकि उत्तराखंड 42 कैडेट के साथ दूसरे नंबर पर रहा। पासिंग आउट परेड को देखते हुए सैन्य अकादमी परिसर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। शनिवार को आईएमए देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। परेड को देखते हुए ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया था। भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में शनिवार को आयोजित हुई। परेड से पहले परिसर में सेना और बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह आठ बजे परेड शुरू हुई। पहली बार श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ शैवेंद्र सिलवा ने परेड की सलामी ली। कैडेट गौरव यादव को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर के प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया। ऑर्डर ऑफ मेरिट में पहले स्थान पर रहे गौरव यादव को स्वर्ण, दूसरे स्थान पर रहे सौरभ बधानी को रजत और तीसरे स्थान पर रहने वाले आलोक सिंह को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। इसके अलवा पीओपी में प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन देने वाले जीसी को भी अवॉर्ड दिया गया। वही मित्र देशों के ऑर्डर ऑफ मेरिट में प्रथम स्थान पर आए कैडेट के लिए बांग्लादेश पदक नेपाल के शैलेश भट्टा को प्रदान किया गया।

आईएमए देहरादून की स्थापना के बाद से अब तक यहां से 65234 देशी एवं विदेशी कैडेट्स पास आउट हो चुके हैं। वहीं, आईएमए के नाम अब तक 2914 विदेशी कैडेट्स को ट्रेनिंग देने का गौरव भी जुड़ गया है। इस बार भी उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा कैडेट्स देने वाला राज्य बना है। उत्तर प्रदेश के 68 कैडेट्स पास आउट होकर अफसर बनें। जबकि, उत्तराखंड इस बार दूसरे स्थान पर है। पिछली बार 20 राज्यों के कैडेट पीओपी में शामिल थे, लेकिन इस बार 27 राज्यों के कैडेट पीओपी में शामिल हुए। इस बार उत्तर प्रदेश से 68, उत्तराखंड से 42, राजस्थान से 34, महाराष्ट्र से 28, बिहार से 27, हरियाणा से 22, पंजाब से 20, हिमाचल प्रदेश से 14, कर्नाटक से 11, जम्मू कश्मीर से 10, केरल से 9, पश्चिम बंगाल से 9, दिल्ली से 8, तमिलनाडु से 8, मध्य प्रदेश से 7, झारखंड से 5, उडीसा से 5, आंध्रप्रदेश से 4, छत्तीसगढ़ से 3, चंडीगढ़ से 3, गुजरात से 2, तेलंगाना से 1, अरुणाचल प्रदेश से 1, असम से 1, मणिपुर से 1, मेघालय से 1 और नेपाली मूल (भारतीय सेना) 4 कैडेट पीओपी में शामिल हुए।

ब्रैकिंग : स्कूली बच्चों से भरी बस में लगी भीषण आग, बस 35 बच्चे मौजूद, सभी सुरक्षित

0

नैनीताल, जनपद के लालकुआं क्षेत्र के मोटाहल्दू के पास स्थित सैमफोर्ड स्कूल की एक स्कूल बस में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। घटना का स्थान नैनीताल जिले के मोटाहल्दू के पास है, जहां सैमफोर्ड स्कूल की बस में एक दर्दनाक हादसा हुआ।
हादसे के दौरान बस में तबादला हो रहे 35 बच्चे मौजूद थे, जो स्कूल पहुंचा रही थी। बच्चों की चीख-पुकार ने मौके पर हड़कंप मचा दिया। इसके बावजूद, बस के चालक ने त्वरित प्रतिक्रिया दी और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
इंजन में एक शॉर्ट सर्किट के कारण हुई आग के चलते धुआं निकलने लगा, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के परंतु बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन इंजन में आग लगने के स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं लगा है। पूरे मामले की जांच जारी है ताकि इस हादसे के पीछे का कारण जाना जा सके।

देश कब तक हो जाएगा पूरा विकसित, गृह मंत्री अमित शाह ने बताया पीएम मोदी का पूरा प्लान

0

देहरादून।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत जल्द की विकसित देश बन जाएगा। कहा कि उत्तराखंड में निवेश के प्रति अपार संभावनाएं हैं। देहरादून में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के समापन समारोह में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना था कि दिल्ली-एनीसीआर से भी उत्तराखंड की राजधानी और अन्य शहरों में यात्रा का समय कम हो गया है।  उन्होंने कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए ठोस कदम बनाकर कार्य किए जा रहे हैं। शाह ने कहा कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग हादसे में 41 मजूदूरों को सकुशल रेस्क्यू कराने के लिए पीएम मोदी ने हरपल नजर रखी थी। केंद्र सरकार की ओर से सरकार को हरसंभव सहायता दी गई थी, ताकि मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया जा सके। शाह ने कहा कि उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड भ्रष्टाकार मुक्त राज्य बन गया है और जिसकी वजह से निवेश की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

देहरादून पुलिस के साथ एनकाउंटर में झोंका फायर, रिलायंस लूट प्रकरण में जवाबी कार्रवाई में बदमाश गिरफ्तार

0

देहरादून। रिलायंस लूट मामले में गिरफ्तार हुए एक बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी, जो बदमाश के पैर में लग गई। आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल बरामद हुई है। फिलहाल उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसपर दो लाख रुपये का ईनाम घोषित था।  शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह और एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि राजपुर रोड पर रिलायंस के ज्वैलरी शोरूम में डकैती के मामले में अभी तक आठ बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि चार फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस और एसटीएफ विभिन्न प्रांतों में दबिश दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी विक्रम कुशवाहा पुत्र राम प्रवेश सिंह निवासी ग्राम पानापुर दिलावरपुर थाना बिदुपुर, वैशाली बिहार इन दिनों पीलीभीत में छिपा है। टीम ने कार्रवाई करते हुए पीलीभीत में कजरी निरंजनपुर कस्बे से उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए देहरादून ले आई।  पूछताछ में उसने रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में साथियों के साथ डकैती की बात स्वीकार की। बताया कि पुलिस से बचने के लिए उसने घटना में प्रयुक्त पिस्टल शिमला बाईपास रोड पर जंगल में छिपाई थी। इसपर पुलिस उसे लेकर जंगल में पहुंची। उन्होंने बताया कि इस दौरान आरोपी ने पूर्व में जंगल में छुपाई लोडेड पिस्टल से पुलिस पर हमला करने के लिए फायर झोंक दिया और मौके से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस को जवाबी कार्रवाई में फायर करना पड़ा। गोली आरोपी के पैर में जा लगी। पुलिस ने पिस्टल जब्त करते हुए आरोपी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने 7.62 एमएम की पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
शशांक और सुबोध के कहने पर की डकैती : –
पूछताछ में कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बिहार जेल में बंद शशांक और सुबोध के कहने पर रिलायंस स्टोर में डकैती डाली। घटना से पूर्व 31 अक्तूबर को वो साथियों के साथ अंबाला आया था। अंबाला में उतरने के बाद वह सीधे बिजनौर पहुंचा। जहां दो साथियों ने उसे घटना में प्रयुक्त आर्टिगा कार दी। जिसे लेकर वह देहरादून आया था।
प्रिंस ने असलाह उपलब्ध कराया :-
आरोपी ने बताया कि घटना से पूर्व प्रिंस द्वारा उन्हें असलाह उपलब्ध कराए गए थे। वो प्रिंस, अभिषेक और दो अन्य के साथ रिलायंस स्टेर आया था, वहीं विक्रम कार के साथ शोरूम के बाहर रूका था। घटना को अंजाम देने के बाद वे सभी अलग-अलग रास्तों से सहसपुर की ओर निकले। रास्ते में शंशाक और सुबोध के कहने पर उनके द्वारा सेलाकुई में सूनसान इलाके में अपनी-अपनी गाडियां छोड़ दी और पिस्टल जंगल में छिपा दी। लूटे गए माल को अविनाश और राहुल द्वारा ले जाया गया था।
ये थे टीम में शामिल :    पुलिस और एसटीएफ टीम में आरबी चमोला अबुल कलाम, यशपाल बिष्ट, राजेश शाह, मुकेश त्यागी, नरोत्तम बिष्ट, प्रदीप रावत, विपिन बहुगुणा, देवेंद्र भारती, देवेन्द्र ममगाईं, दीपक चंदोला, विरेंद्र राणा, विश्वास, विपिन, प्रदीप रावत, जयकृत, केजी मठपाल, महेंद्र गिरी, मोहित वर्मा, रविंद्र बिष्ट, गुरुवंत सिंह आदि मौजूद थे।