Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 384

कॉर्बेट टाइगर नेशनल पार्क में बाघ ने महिला को मारा, इलाके में दहशत

0

-महिला का क्षत विक्षत शव कालू सिद्ध मजार के पास मिला

-ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति पनपा रोष

हल्द्वानी (रामनगर), कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के जंगल में महिलाओं के साथ लकड़ी बीनने गई एक महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। महिला के देर तक वापस न लौटने पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी तो वन कर्मियों और ग्रामीणों ने महिला को खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद लापता महिला का क्षत विक्षत शव ढेला रेंज के बेलघट्टी क्षेत्र में कालू सिद्ध मजार के पास बरामद हुआ।

जानकारी के मुताबिक बुधवार की धाम तीन बजे रामनगर ढेला मार्ग पर स्थित पटरानी गांव की तीन महिलाएं पटरानी क्षेत्र अंतर्गत कॉर्बेट रिजर्व पार्क के रेस्क्यू सेंटर की ओर रेस्क्यू सेंटर के पास रामनगर ढेला मार्ग पर लकड़ी बिनने गई थी। जिसमें से एक महिला अनीता पत्नी रमेश राम (30 वर्ष) लकड़ी बीनने जंगल में दूर निकल गई। काफी देर तक अनीता के वापस न लौटने पर साथ की महिलाओं ने ग्रामीणों को सूचित किया।

जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों के साथ जंगल की खाक छानते हुए शाम के धुंधलके में लापता महिला का क्षत विक्षत शव ढेला रेंज के बेलघट्टी क्षेत्र में कालू सिद्ध मजार के पास बरामद किया गया। महिला का शव बरामद होते ही ग्रामीणों में रोष पनप गया। वन्य जीवों का आतंक झेल रहे ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि विभाग ग्रामीणों को बाघों से सुरक्षा देने में विफल साबित हो रहा है। ग्रामीण व वनकर्मी महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए रामनगर अस्पताल लेकर पहुंच चुके हैं। पोस्टमार्टम की कार्यवाही बृहस्पतिवार की सुबह की जायेगी। मृतक महिला पटरानी (कारगिल) गांव के मनोनित ग्राम प्रधान हरीश पंचवाल के भाभी है। महिला के चार बच्चे बताए जा रहे हैं।
दूसरी ओर पटरानी (कारगिल) में बाघ द्वारा महिला को मारे जाने पर किसान संघर्ष समिति के संयोजक ललित उप्रेती ने इसे दुखद घटना बताते हुए कहा है कि इस घटना की पूर्ण जिम्मेदारी वन विभाग की है। उस इलाके में आदमखोर बाघ होने के बाद भी उसे पकड़ने की कोशिश नहीं की गई। जिससे आज उसने इस दूसरी घटना को अंजाम दिया है। यह आदमखोर बाघ वही बाघ है जिसे कुछ दिन पहले पूजा देवी को हाथीडगर में मारा था। अगर इसे तुरंत नहीं पकड़ा गया तो वन विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा |

विश्व दिव्यांग दिवस : वीरभद्र कल्याण सोसायटी नेे दिव्यांगजनों को किया सम्मानित

0

देहरादून, विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर वीरभद्र कल्याण सोसायटी द्वारा प्रेस क्लब में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से दिव्यांग भाई बहनों को वीर भद्र कल्याण समाज द्वारा सम्मनित किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग जनांे की समस्याओं पर भी विचार किया गया।
कार्यक्रम में निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा एनआईवीएच के समन्वय अधिकारी जगदीश लखेड़ा, पूर्व मंडल अध्याक्ष पूनम नौटियाल, नीराजन डोभाल, आर.एस परिहार, वीर भद्र कल्याण समाज के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, अनिता शास्त्री, भूमिका यादव, अमित डोभाल, सचिन वढेरा,, अपूर्व नौटियाल, श्वेता, उमेश ग्रोवर, अनमोल, विराज आदि उपस्थित थे।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चन्द्रिका लाल दून अस्पताल में भर्ती, नहीं पूछी सरकार ने कुशलछेम

0

देहरादून, आजादी के योद्धाओं को जीवंत देखना और इनसे देशप्रेम की प्रेरणा लेना हमारा सौभाग्य है। देश के लिए किए गए इनके बलिदानों की प्रतिपूर्ति हम कभी भी नहीं कर सकते हैं। जिंदगी के अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर 100 वर्षीय उत्तरकाशी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चन्द्रिका लाल जिन्हें राजकीय दून अस्पताल के यूरोलोजी विभाग में गहन चिकित्सा हेतु भर्ती किया गया है, से मुलाकात के दौरान यह उदगार सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने व्यक्त किए। भारत माता की जय, वन्देमातरम के शब्दों ने इस सेनानी के जीवंत संघर्ष को सबके सामने अभिव्यक्त किया। सेनानी परिजनों ने कहा राज्य सरकार के किसी भी प्रतिनिधि का यहां न आकर इनकी कुशलछेम ना लेना ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की भेंट चढ़ गया, जो दुखद है।
वरिष्ठ स्वतंत्रता सैनानी के साथ ही तीमारदार के उठने बैठने की सुविधा वरिष्ठ सम्पर्क अधिकारी एम. एस. भण्डारी से निवेदन किया। उनसे मिलने वालों में मुख्यतः स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों के शक्ति प्रसाद डिमरी, मुकेश नारायण शर्मा, महिपाल सिंह रावत, शंशाक गुप्ता, अवधेशपंत, दिनेश भंडारी, राजकुमार अग्रवाल, चिरंजीव राही, हरिमोहन जुआठा, उषा जुवाठा, विजयपाल तगानी, अंकित बठवाल, सुशील त्यागी व राज्य आंदोलकारी प्रदीप कुकरेती आदि थे।

होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा संगठन का स्थापना दिवस : सांस्कृतिक कार्यकम उद्गम 2023 का आयोजन

0

देहरादून, होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर सायंकाल में सांस्कृतिक कार्यकम उद्गम 2023 का आयोजन, होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय, ननूरखेड़ा, तपोवन रोड़, रायपुर देहरादूर में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड राज्य के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनका स्वागत कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स, उत्तराखण्ड श्री केवल खुराना, आई.पी.एस. द्वारा किया गया। माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा प्रतिभाग कर दीप प्रज्जवलित किया गया। गणेश वन्दना के साथ कार्यकम की शुरूआत की गयी। विभागीय प्रस्तुति के साथ-साथ अन्य संस्थाओं जैसे ग्राफिक ऐरा, आई.एम.एस. यूनिसन, नवांकुर नृत्य कला केन्द्र, संभव मंच परिवार आदि द्वारा भी प्रस्तुति दी गयी।
कार्यक्रम में विशेष रूप से आकर्षित करने वाली प्रस्तुति में विभागीय गंगा आरती, जागर सम्राट पदमश्री श्री प्रीतम भरतवाण जी का जागर, संभव ग्रुप की (महिला सशक्तिकरण) प्रस्तुति, पपेट शो, लाईव म्यूजिकल बैण्ड तथा कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स श्री केवल खुराना जी की स्वरचित कविता थी, जिसे महिला होमगार्ड तनूजा द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यकम में विभागीय प्रस्तुति में रैप, ग्रुप डांस (गढ़वाली, जौनसारी, राजस्थानी, पंजाबी, बॉलीवुड), वन्दे मातरम तथा मस्का बाजा आदि किया गया। अन्य संस्थाओं द्वारा भरतनाट्यम, विष्णु वन्दना, जुगलबंदी, पपेट शो, कत्थक किया गया।

इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी को मोमेन्टो स्वरूप में मसकबीन (Bagpipe) दिया गया, जिसकी माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अत्यधिक सराहना की गयी।
होमगार्ड्स तथा नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी श्री केवल खुराना, कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स, श्री अमिताभ श्रीवास्तव एवं श्री राजीव बलोनी, डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल, श्री ललित मोहन जोशी एवं श्री गौतम कुमार, मण्डलीय कमाण्डेन्ट, डॉ. राहुल सचान, स्टाफ अधिकारी, श्रीमती प्रतिमा, सहायक उपमहासमादेष्टा, श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, श्री नितिन काकेरवाल, श्री नितिन जोशी व श्रीमती अंजना, जिला कमाण्डेन्ट व अन्य अधिकारी सम्मिलित हुये, इसके अतिरिक्त कार्यकम में मुख्य रूप से मानवाधिकार आयोग से श्री आर०एस०मीना जी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
कार्यकम में 1500 से 2000 तक आमजन शामिल रहें, जिसमें अत्यधिक संख्या में कई प्रशासन व पुलिस के उच्चाधिकारी, डॉक्टर व अन्य गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहें। कार्यकम की प्रस्तुतियां अत्यन्त मनोरंजनपूर्ण रही, जिसका देर रात तक लोगों ने उत्साहपूर्वक आनन्द लिया।

सड़क दुर्घटना भाजपा नेता सचिन जोशी की मौत, देर रात हुआ था एक्सीडेंट

0

हल्द्वानी, ज्योलिकोट के समीप सड़क दुर्घटना की खबर है, मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता महामंत्री पदमपुर देवलिया मोटाहल्दू निवासी सचिन जोशी की देर रात ज्योलिकोट स्थित आम पड़ाव के पास कार एक्सीडेंट में मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक सुबह ग्रामीणों ने कार गिरे होने की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाल और पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों के पास लोग व जनप्रतिनिधि ढांढस बंधाने पहुंचने लगे हैं। 40 वर्षीय सचिन जोशी अपने पीछे बूढ़े मां-बाप, छोटी-छोटी दो बेटियों जिसमें 6 साल की बड़ी बेटी तथा 4 साल की छोटी बेटी और पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। उनकी मौत से परिवार व रिश्तेदारों में कोहराम मचा है। इधर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उनके असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। शोक व्यक्त करने वालों में क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी, हेमचंद दुर्गापाल, बीडी खोलिया, संदीप पांडे, रिंकू पाठक, भैरव खोलिया, देवकीनंदन पाठक सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।

देहरादून नगर निगम क्षेत्र, सहसपुर, डोईवाला एवं विकासनगर ब्लाॅक के शिक्षण संस्थानों में 8 व 9 दिसंबर को अवकाश घोषित

0

देहरादून, वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में 8 व 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन और इस अवसर पर महानुभावों के आवागमन एवं उनके सुरक्षा मानकों को लेकर यातायात रूट परिवर्तन के फलस्वरूप संबंधित मार्गों से प्रभावित शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों व अभिभावकों को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो के मद्देनजर 8 व 9 दिसंबर को नगरनिगम देहरादून व विकासखंड सहसपुर, डोईवाला एवं विकासनगर क्षेत्रांतर्गत सभी शासकीय, अशासकीय, निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी सोनिका द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

 

इन्वेस्टर समिट के चलते सचिवालय में 8 दिसंबर को एक दिवसीय अवकाशइन्वेस्टर समिट के चलते यहां 8 दिसंबर को अवकाश - Report Ring

देहरादून, शुक्रवार से देहरादून में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर समिट के चलते 8 दिसंबर को सचिवालय में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। शासन ने इसके आदेश जारी किए हैं। शासन द्वारा जारी आदेश में कहां गया है कि-
दिनांक 08-09 दिसम्बर, 2023 को देहरादून में आयोजित होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दृष्टिगत तथा उत्तराखण्ड सचिवालय संघ द्वारा की गयी विशेष मांग को ध्यान में रखते हुए सम्यक् विचारोपरान्त शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 08 दिसम्बर, 2023 को उत्तराखण्ड सचिवालय में अवकाश रहेगा।
इस अवकाश के स्थान पर दिनांक 16 दिसम्बर, 2023 (शनिवार) को उत्तराखण्ड सचिवालय खुला रखा जाएगा तथा सामान्य कार्य दिवस की भांति समस्त राजकीय कार्य किये जायेगें।

प्याज, टमाटर की ऊंची कीमतों से नवंबर में बढ़ी आपकी थाली की कीमत

0

नई दिल्ली। वेज थाली की कीमत अक्टूबर की तुलना में नवंबर में 10 फीसदी बढ़ गई, जबकि प्याज और टमाटर की कीमतें बढऩे से नॉन-वेज थाली की कीमत केवल 5 फीसदी बढ़ी। एक रिपोर्ट में ये बात कही गई है।
नवंबर के दौरान बेमौसम बारिश ने प्याज और टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचाया, जिससे बाजार में दोनों की कमी हो गई और कीमतें बढ़ गईं।
सूत्रों  ने कहा, प्याज और टमाटर की कीमतों में क्रमश: 93 प्रतिशत और 15 प्रतिशत की वृद्धि के कारण वेज थाली की कीमत साल-दर-साल 9 प्रतिशत बढ़ गई। दालों की कीमत में भी 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिससे वेज थाली की कीमत 9 प्रतिशत बढ़ गई।
शाकाहारी थाली में रोटी, सब्जियां, चावल, दाल, दही और सलाद होता है। इसकी औसत लागत की गणना उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में प्रचलित इनपुट कीमतों के आधार पर की जाती है।
नॉन वेज थाली के लिए, चिकन की कीमत में गिरावट के कारण कीमतों में वृद्धि कम हुई। नॉन वेज थाली में चिकन की लागत कुल लागत का 50 प्रतिशत है। नॉन-वेज थाली में दाल की जगह चिकन ले लेता है जबकि बाकी चीजें वैसी ही रहती हैं।
सितंबर की तुलना में अक्टूबर में वेज और नॉन-वेज थाली की कीमत में 1 फीसदी और 3 फीसदी की कमी आई थी। महीने के दौरान आलू, टमाटर और ब्रॉयलर की कीमतों में गिरावट आई थी।

शराब की दुकान और रेस्टोरेंट समेत एक दुकान में लगी आग, सब कुछ जलकर खाक

0

देहरादून, डोईवाला में स्थित भनियावाला में बीती रात तकरीबन 11:00 बजे के आसपास डोईवाला में एक शराब की दुकान समेत दो दुकानों में आग लग गई, आग इतनी भयानक थी की देखते-देखते आग की लपटों में तीनों दुकान तबाह हो गई।
मिली जानकारी अनुसार डोईवाला स्थित भानियावाला रोड पर जयसवाल रेस्टोरेंट में आग लगी थी, धीरे धीरे आग बढ़ते हुए रेस्टोरेंट के बगल वाली दुकान में भी पहुंच गई, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस और अग्निश्म दल को दी गई । सूचना मिलने पर डोईवाला चीता पुलिस और अग्निशम दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे
लेकिन देखते देखते आग इतनी बढ़ गई की आग रेस्टोरेंट के बगल में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान तक पहुंच गई और धीरे धीरे आग विकराल रूप लेने लगी, जैसे ही आग शराब की दुकान में पहुंची शराब की कांच की बोतलें फूटने लगी और आग और भी भयानक हो गई,दुकान का शटर बंद होने के कारण अंदर से दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई ।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर डोईवाला पुलिस के साथ आपद प्रतिपादन बल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची ।
जिसके बाद पुलिस की टीम और एसडीआरएफ टीम ने जयसवाल रेस्टोरेंट से भीतर से एक सिलेंडर बाहर निकाला गया, तीनों दुकानों में भयानक आग लगने की वजह से सामान जल कर खाक हो गया । पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिलने पर दो फायर इंजन भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद बड़ी मुश्किल से अग्निशम दल द्वारा आग पर काबू पाया गया ।

पुरानी पेंशन बहाली को सीएम आवास घरेंगे कर्मचारी

0

नई टिहरी। विकासखण्ड देवप्रयाग मुख्यालय हिंडोलाखाल में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संगठन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी 10 दिसम्बर को मुख्यमंत्री आवास घेराव को लेकर व्यापक चर्चा हुई।  बुधवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में संगठन ब्लॉक अध्यक्ष राकेश चंद ने सभी कर्मचारियों से रैली में भाग लेने का आह्वान किया। ब्लॉक मंत्री धनवीर चन्द रमोला ने कहा कि, सरकार को बुढापे का एक मात्र सहारा पुरानी पेंशन को तत्काल बहाल कर सकारात्मक कदम उठाना चाहिए। अन्यथा आगामी लोकसभा व निकाय चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पडेगा। संरक्षक बृजेश भट्ट ने नई पेशन योजना की खामियों को गिनाते इसको पूरी तरह कर्मचारियो के अनहित में बताया। सभी ने सरकार से लोकसभा चुनाव से पूर्व लंबित मांग को पूरे किये जाने की मांग की। इस मौके पर नई ब्लॉक कार्यकारिणी भी गठित की गयी। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष राकेश चन्द, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक मियां, महिला उपाध्यक्ष बिष्ट, सचिव विजय आर्य, मीडिया प्रभारी पूर्णानंद बंगवाल को चुना गया। बैठक में सतीश बलूनी, धनवीर चन्द रमोला, सोमनाथ टोडरिया किरण पुंडीर ,सुनीता चंद, डॉ शशि मोहनरावत, शीतल डुकलान, पूर्णानन्द बंगवाल,देवेंद्र कठैत, जयदीप रावत, सीताराम पोखरियाल, हिमाशु जगूड़ी,शिखा मेहता, हिमानी भट्ट, हरीश डंगवाल, पूनम चौहान, धीरज , भुवनेश पाल सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया।

फार्मा सेक्टर में होगा 3500 करोड़ का निवेश:डॉ धन सिंह रावत

0

राज्य में पांच प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालय खोलेंगे अपना संस्थान

देहरादून, राज्य में आयोजित होने वाले दो दिवसीय इन्वेस्टर समिट के माध्यम से प्रदेश के फार्मा सेक्टर में 3500 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनके माध्यम से राज्य के पाँच हजार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इसके अलावा उच्च शिक्षा के अंतर्गत पांच प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालय प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अपने शिक्षण संस्थान खोलेंगे, जहां देश विदेश के छात्रों के साथ ही स्थानीय छात्रों को भी अध्ययन का अवसर मिलेगा साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार के साथ ही स्वरोजगार मिलेगा।

सूबे के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज यमुना कालोनी स्थित आपने शासकीय आवास पर स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली जिसमें देहरादून में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले स्वास्थ्य एवं शिक्षा सेक्टर में प्राप्त निवेश सम्बंधित प्रस्तावों के क्रियान्वयन को लेकर विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। डॉ रावत ने बताया कि राज्य के लिए यह एक स्वर्णिम अवसर है जो प्रदेश के चहुमुंखी विकास के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने बताया कि अभीतक राज्य में निवेश संबंधी करोडों के प्रस्ताव पर सहमति बनी है। जिसमें स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र भी शामिल हैं। फार्मा सेक्टर के तहत अभी तक जिन कंपनियों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं उनमें प्रमुख रूप से एकम्स, ईस्ट अफ्रीकन, प्रिंट पैक, विंडलास बायोटेक आदि शामिल है जिन्होंने करीब 3500 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव दिए हैं। जिनकी स्थापना से करीब 5000 युवाओं को रोजगार मिलने की सम्भावना है।