Monday, May 5, 2025
Home Blog Page 378

एक ही मंडप पर होगा 51 कन्याओं का विवाह, पहली बार सभी दूल्हे एक दिन पहले करेंगे घुड़चढ़ी

0

समिति ने की है बारात के नाईट स्टे सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं”

देहरादून, श्री श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से हर बार की तरह इस वर्ष भी निर्धन कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है। लेकिन इस बार इन 51 से अधिक कन्याओं की शादी में बहुत कुछ खास होगा। पहली बार समिति की ओर से दूल्हों की घुड़ चढ़ी एक दिन पहले करवा दी जाएगी। यही नही इनके साथ राजस्थानी ग्रुप, बैंड और ढोल नगाड़े भी होंगे। बारात के रात्रि विश्राम की पूरी व्यवस्था समिति की ओर से होगी।
आखिरकार साल भर में इंतजार कब बाद वो समय आ ही गया जबकि 51 से अधिक कन्याओं का विवाह एक ही मंडप पर होगा। इस संबंध में समिति पदाधिकारियो की ओर से प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि इस सामूहिक विवाह के दौरान जहाँ हर बार सुबह ही बारात निकलती थी, वहीं इस बार दूल्हों की खिज्मत अधिक हो, साथ ही अपनी परंपरा के अनुसार आयोजन हो, ये ध्यान में रखते हुए दूल्हों का नाईट स्टे कराया जा रहा है। इससे पहले ये शानदार बारात कालिका मंदिर। दर्शन लाल चौक, झंडा बाजार होते हुए शिवाजी धर्मशाला पहुँचेगी। समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि 22 दिसम्बर से शुरू होने वाले आयोजनों में इस बार उत्तराखंड की नौनी सोसायटी का विशेष सहयोग रहेगा। बताया की विवाह स्थल सहारनपुर चौक के समीप हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज रहेगा। जहां सबसे पहले 22 दिसम्बर को हनुमंत कृपा पात्र रसराज महाराज दिल्ली से और पूजा शर्मा रुड़की से पहुचकर संगीतमय सुंदरकांड पाठ करेंगे। 23 दिसम्बर को बारात की घुड़चढ़ी होगी और बारात फिर शिवाजी धर्मशाला में ठहरेगी। 24 दिसम्बर को स्वागत बारात, मांगल गीत, राजस्थानी नृत्य के साथ ही 51 निर्धन कन्याओ का सामूहिक विवाह संपन्न होगा। समिति के मुख्य संरक्षक श्रवण वर्मा एवं उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि सभी कन्याओं को शादी में एक जैसा जरूरत का सामान दिया जाता है। साथ ही समिति वाले उनके मायके की पूरी भूमिका निभाते हैं। मुख्य संरक्षक रामकुमार गुप्ता ने बताया कि विवाह के पश्चात 25 दिसम्बर को श्री श्याम संकीर्तन होगा। जो कि शाम 4 बजे शुरू होगा। इस दौरान कोलकता के राज पारीक के साथ ही दिल्ली से मयूर रस्तोगी, दिल्ली से ही नरेश पुनिया और स्थानीय कलाकार होंगे। इस मौके पर ओपी गुप्ता, संजय अग्रवाल, दलीप शर्मा, मनमोहन लखेड़ा, चंद्रेश अरोड़ा, मनोज खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।

महिला उत्पीडन के मामलों में कुम्भकरण की नींद में सोई राज्य की प्रंचड बहुमत की धामी सरकार : गरिमा दसौनी

0

“हल्द्वानी में हो रही घटनाओं पर कांग्रेस का भाजपा पर आरोप कहा-तीन महीने में तीन बड़ी घटनाएं”

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), उत्तराखंड़ में महिला उत्पीडन के बढते मामलों को लेकर प्रदेश कांग्रेस सत्तारूढ़ भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया, कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने पत्रकार वार्ता कर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि प्रदेश में लगातार महिला उत्पीडन के मामले सामने आने के बावजूद राज्य की प्रंचड बहुमत की धामी सरकार कुम्भकरण की नींद में सोई हुई है। दसौनी ने तीन महिनों में ही हल्द्वानी के तीन बडे प्रकरण पत्रकार वार्ता के दौरान साझा किए।
उन्होंने कहा कि अगस्त माह में हल्द्वानी जेल में 55 कैदिंयों के एचआईवी संक्रमित होने की बात से भी शासन प्रशासन हरकत में नहीं आया। अक्टूबर माह में काठगोदाम स्थित मूकबधिर और दृष्टिबाधित बच्चों की आवासीय संस्था में मासूम बच्चों के साथ वर्षो से हो रहे यौन शोषण के खुलासे ने पूरे उत्तराखण्ड को झकझोर कर रख दिया। बोलने-सुनने और देखने में प्राकृतिक रूप से असमर्थ मासूर बच्चों ने अपनी ही संस्थापक पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाया। संस्था का संचालक श्याम सिंह धानक संस्था में पढ़ रहे 113 छात्र-छात्राएं जिन सभी की उम्र 18 साल से कम बताई जा रही है उनके साथ दुष्कर्म करता रहा,बडे-बडे नेता और अधिकारी वीआईपी बनकर संस्था में सैर करते रहे,संचालक धानक की प्रदेश के बडे नेताओं और अधिकारियों में गहरी पैठ होने के कारण मासूमों की आवाज दब कर रह गयी।
दसौनी ने कहा कि धानक जैसे लोग जो विकृत मानसिकता के और अमानवीय प्रवृति के हो वह समाज में काले धब्बे की तरह हैं। दसौनी ने ताजे प्रकरण की ओर सभी का ध्यान आकृषित करते हुए कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि हल्द्वानी के संरक्षण गृह में एक नाबालिग बच्ची के साथ बीते कई दिनों से दुष्कर्म हो रहा था,और इस घृणित कृत्य को अंजाम दे रही थी,सरक्षण गृह में कार्यरत दो महिलाएं। जिन्होंने मातृशक्ति को शर्मशार कर दिया।
श्रीमती दसौनी ने कहा कि उपरोक्त सभी घटनांए मात्र तीन चार महिने के अन्दर घटित हुयी हैं,और धामी सरकार के बेटी बचाओं बेटी पढाओं एवं महिला सशक्तिकरण के बडे-बडे दावों पर करारे तमाचे की तरह हैं। दसौनी ने अंदेशा जताते हुए कहा कि अभी तो संरक्षण गृह की मात्र एक बच्ची ने आपबीती बताई है,हो सकता है कि न जाने कितनी नाबालिग बच्चियों की बोटिंया नौचीं जा रही हों। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच जरूर होनी चाहिए कि ये दो महिलाएं उस मासूम बच्चि को किसी नेता अधिकारी को परोस रही थी या उन्होनें उसे आमदनी का जरींया बना रखा था।
उन्होंने सरकार एवं शासन-प्रशासन में बैठे हुए सफेदपोशो को लानत भेजते हुए कहा कि यदि पहले ही प्रकरण में हल्द्वानी का सरकारी तंत्र सक्रिय हो गया होता,मामले को गम्भीरता से लिया होता,मामले की तह तक जाने की कोशिश की होती,आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की होती तो बाद के प्रकरण सामने न आते। दसौनी ने कहा कि आज प्रदेश की कानून व्यवस्था अपने सबसे निचले स्तर पर है महिला बाल एवं विकास मंत्री को राजनीति से फुर्सत नहीं और इससे बुरा वक्त उत्तराखण्ड के लिए हो नहीं सकता कि संरक्षण गृह में तक न हमारी बच्चियां सुरक्षित हैं न संरक्षित।

पिक्चर पैलेस लंढौर मार्ग पर बहते पानी के जमने से स्कूटी सवार हो रहे चोटिल

0

मसूरी(दीपक सक्सेना )। पर्यटन नगरी में इन दिनों भले ही दिन में धूप हो लेकिन रात को कड़ाकें की ठंड पड़ रही है। जिसके कारण जमकर पाला पड़ रहा है। पाला पड़ने के कारण सडकों पर गिर रहा पानी जम रहा है व सुबह के समय दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। रात को पाला पड़ने के कारण सड़कों पर बह रहा पानी जम रहा है जो सुबह के समय आने जाने वाले स्कूटी सवारों के दुर्घटना का कारण बन रहा है। पिक्चर पैले लंढौर मार्ग पर जल संस्थान के पाइपों के लीक होने से पानी सड़क पर बहता है जो रात को जम जाता है व सुबह पाले के रूप में सड़कों पर जमा रहता है जिस पर स्कूटियां फिसल रही हैं व लोग चोटिल हो रहे हैं जो जल संस्थान की लापरवाही के कारण हो रहा है। पिक्चर पैलेस लंढौर मार्ग पर महाराजा अग्रसेन चौक के समीप जल संस्थान के पानी के पाइपों से पानी लीक हो रहा है जो सड़कों पर बह कर जम रहा है लेकिन विभाग का ध्यान इस ओर नहीं है जिस कारण लोगों को दुर्घटना से जूझना पड़ रहा है। यहीं नहीं महाराजा अग्रसेन चौक व जैन धर्मशाला के बीच यमुना पेयजल की लाइन भी लीक है उससे भी पानी बहता रहता है हालांकि अभी वहां पर पानी नहीं जमा लेकिन अगर इसकी लीकेज बंद नहीं की गई तो आने वाले समय में यहां पर भी दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ गयी है। आस पास के दुकानदारों का कहना है कि यहां पर पानी बहने से जम रहा है जो कि दिखता नहीं और स्कूटी सवार फिसल कर गिर रहे है व चोटिल हो रहे हैं। इस संबंध मंे जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार सिंह से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह उनके संज्ञान में नहीं है लेकिन अगर वहां पर पानी बह रहा है तो उसे तत्काल ठीक करने के निर्देश विभाग के कर्मचारियों को दिया जायेगा। वहीं इसी क्षेत्र में एक होटल के वेस्ट पानी का पाइप भी सड़क पर छोडा गया है उससे भी लगातार पानी बह रहा है और यह भी दुर्घटना का कारण बन सकता है इस पर नगर पालिका परिषद का भी कोई ध्यान नहीं है। नगर पालिका को इस दिशा में कदम उठाने चाहिए ताकि पाला पड़ने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस संबंध में नगर पालिका ईओ राजेश नैथानी ने कहा कि जिस होटल का पानी बह रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी व पानी को रोड पर बहने से रोका जायेगा ताकि किसी को परेशानी न हो सके। वहीं इन दिनों रात को कड़ाके की ठंड होने से पाला जम रहा है व रोड किनारे खड़े वाहनों की शीशों पर पाले की मोटी परत भी जमने लगी है।

डीएम ने डेढ़ दर्जन गैरहाजिर अधिकारी- कर्मियों को दिए नोटिस

0

जिलाधिकारी ने नगर निगम देहरादून का किया औचक निरीक्षण

वाहनों के आवागमन रूट को जीआईएस मैप तक दिए कई महत्वपुर्ण निर्देश

देहरादून, जनपद की जिलाधिकारी ने नगर निगम देहरादून का औचक निरीक्षण किया। शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में बनाने के लिए कई निर्देश भी दिए। इस दौरान डीएम ने डोर-टू-डोर कूड़ा निस्तारण सही प्रकार से कार्य जीपीएस में मैपिंग न होने पर नाराजगी व्यक्त व्यक्त की। जानकारी के मुताबिक उस वक्त कार्यालय में 1 एसएनए, 4 कर निरीक्षक सहित 13 कार्मिको के अनुपस्थित रहने पर उनके एक दिन के सीएल में कटौती करने और कारण बताओ नोटिश भेजने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कई कार्यो में कमीयां पाई जिसे प्लानिंग बनाकर दुरस्त करने का निर्देश दिया।

डीएम ने दिए महत्वपुर्ण निर्देश :

1. वाहनों के आवागमन रूट को जीआईएस मैप पर कलरफुल बनाना

2. फील्ड में गए कार्मिकों की वीडियोकॉल के माध्यम से फील्ड में उपस्थिति देखी शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश

3. अनुपस्थि कार्मिको को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश

4. प्रत्येक घर से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाले वाहनों का रूट निर्धारित करते हुए नियमित मॉनिटिरिंग का निर्देश

5. अपर मुख्य नगर अधिकारी को जोनल ऑफिस में बैठने के लिए रोस्टर बनाने का निर्देश

6. नगर निगम की भूमि की मैपिंग करते हुए सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का निर्देश

7. शहर में दीवारों पर पोस्टर बैनर न लगें यदि लगे पाए गए तो सम्बन्धित पर होगी कार्यवाही, जहां स्ट्रीट लाईट लगी है वह खराब न हो यदि खराब होने की शिकायत आती है तो त्वरित ठीक करने की कार्यवाही हो

8. कर वसूली कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, सहायक नगर आयुक्त जोशी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी सहित नगर निगम के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स में उत्तराखंड की 40 प्लस, 50 प्लस और 60 प्लस ने ब्रोँज मैडल जीता

0

उत्तराखंड के मास्टर्स फुटबाल खिलाड़ियों ने इतिहास रचा

देहरादून, दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज अक्षरधाम में खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स 2023 का आयोजन किया गया था। 15 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक हुए इस आयोजन में 26 राज्यों की टीमों ने प्रतिभाग किया, मुख्य आयोजक खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव शैलेन्द्र सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, प्रतियोगिता में देहरादून फुटबाल एकेडमी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
इस प्रतियोगिता के लिए खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के महासचिव डा. विरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड से 350 खिलाड़ियों केम्प में प्रतिभाग किया था। जिसके बाद 200 खिलाड़ियों का चयन किया गया था जिसमें 75 खिलाडी फुटबाल से 40 प्लस, 50 प्लस और 60 प्लस के खिलाडी और अन्य 125 खिलाडी एथलेटिक्स और अन्य खेलो के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।
जिसमें उत्तराखंड की फुटबाल में 40 प्लस की टीम ने थर्ड प्लेस के लिए केरला को 2-1 से हराया। जिसमें पहला गोल उत्तराखंड से विजय खंडूरी ने 28 मिनट में और दूसरा गोल धर्मेन्द्र कठेत ने 85 मिनट में मारकर ब्रोज मैडल दिलाया। 40 प्लस में बेस्ट गोल कीपर राहुल बिजलवान, बेस्ट मिडफील्डर चेतन थपलियाल को दिया गया। 50 प्लस के मैच में उत्तराखंड ने महाराष्ट्र को 1-0 से हराया। एकमात्र गोल वीएस रावत ने किया और टीम को काँस्य पदक दिलाया।
50 प्लस मे बेस्ट गोलकीपर तामदिन टीश्रींग, बेस्ट फॉरवर्ड मनीष शर्मा, बेस्ट स्टॉपर सत्य प्रकाश जोशी, बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट डा0 विरेन्द्र सिंह रावत रहे।
60 प्लस के मैच मे उत्तराखंड ने कर्नाटक को 2-0 से हराया। प्रेम सिंह बिष्ट ने 16 मिनट मे और कमल सिंह रावत ने 65 मिनट में गोल कर काँस्य पदक दिलाया।
60 प्लस में बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट पूर्व आईपीएस प्रेम सिंह बिष्ट को दिया गया। मुख्य अतिथि भारत सरकार मे मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट लोक सभा और दिल्ली राज्य के भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उत्तराखंड के खिलाड़ियों की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि इनकी ड्रेस और इनका देवभूमि का बैनर जिसमें केदारनाथ की बेहतरीन तस्वीर बनी हुई है। मन को शांति प्रदान करती है।
महासचिव डा. विरेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड की टीम को काँस्य पदक जीतने पर शुभकामनायें दी और कहा कि शीघ्र ही सभी खिलाडी मुख्यमंत्री और खेल मंत्री से मुलकात कर आशीर्वाद लेने जायेंगे और शहर में एक विशाल जुलुस भी निकाला जायेगा।
इस प्रतियोगिता में तीन भाई कमल सिंह रावत 60 विमल सिंह रावत 58 विरेन्द्र सिंह रावत 54 एक साथ खेले और एक अलग पहचान बनाई।

नोर्थ जोन एचआईवी एडस किव्ज प्रतियोगिता में अर्पित व नवीन ने किया प्रदेश का नाम रोशन

0

हरिद्वार (कुलभूषण) नार्थ जोन स्तरीय एच0आई0वी0/एड्स क्विज प्रतियोगिता में जनपद हरिद्वार से शुभिका अर्पित और नवीन कुमार ने आठ राज्यों को पछाड़ उत्तराखण्ड को चैंपियन बनाकर जनपद हरिद्वार और उत्तराखण्ड राज्य का किया नाम रोशन।
उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नार्थ जोन स्तरीय एच0आई0वी0/ एड्स के प्रति जागरूकता पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नार्थ जोन स्तर पर प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड सहित 09(नौ) राज्यों हिमाचल प्रदेश,चण्डीगढ़, पंजाब, हरियाणा,दिल्ली, राजस्थान, जम्मू कश्मीर एवं उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। नौ राज्यों की राज्य स्तर की क्विज प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम ,नोडल अध्यापक एवं राज्यों के एस0ए0सी0एस0 (SACS) के साथ नाको, भारत सरकार के प्रतिनिधि नेशनल कन्सलेट आई0ई0सी0 एवं मेनस्टीमिंग बैंजामिन फ्रेंकलीन द्वारा प्रतिभाग किया गया। महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड डा0 विनीता शाह, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा0 आशुतोष स्याना, निदेशक चिकित्सा डा0 भागीरथी जगपांगी, अपर परियोजना निदेशक उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति डा0 अजय कुमार, जनपद शाखा हरिद्वार रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक उत्तराखण्ड डा0 विनीता शाह ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से भी स्वास्थ्य विभाग एवं एड्स नियंत्रण समिति का यह प्रयास है कि समाज में अधिक से अधिक जन जागरूकता की जाये जिससे एच0आई0वी0 संक्रमण किसी भी व्यक्ति को नहीं हो, इसके लिये स्वास्थ्य विभाग के साथ जनमानस भी अपने स्तर से समाज को जागरूक करें और संयमित व्यवहार करते हुए भावी पीढ़ी के लिये प्रेरणा स्त्रोत बनें। नाको से कंसलटेंट आई0ई0सी0 एवं मेनस्टीमिंग बैंजामिन फ्रैंकलिन के पर्यवेक्षण में क्विज प्रतियोगिता को चार चरणों में आयोजित किया गया। प्रत्येक चरण में एड्स विषय एवं स्वास्थ्य सम्बन्धित सामान्य ज्ञान पर प्रश्नोत्तर किये गये, चारों चरणों के उपरान्त जनपद हरिद्वार रेडक्रास द्वारा नामित श्रीराम विद्यामन्दिर श्यामपुर से उत्तराखण्ड में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम के प्रतिभागी शुभिका अर्पित एवं नवीन कुमार ने अधिकतम अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय, जनपद, राज्य एवं इण्डियन रेड क्रास का नाम रोशन कर गौरव बढ़ाया तथा उत्तराखण्ड में प्रथम स्थान प्राप्त कर आगामी माह में जयपुर में होने वाली राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु अपना स्थान पक्का किया। द्वितीय स्थान जम्मु कश्मीर की समाईम प्रभा एवं अभिषेक शर्मा तथा तृतीय स्थान राजस्थान से भूमिका एवं श्रेया अग्रवाल ने प्राप्त किया। प्रोत्साहन पुरस्कार उत्तर प्रदेश के आयुष भारती एवं मानस निगम को दिया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली उत्तराखंड की टीम के नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी, नोडल अध्यापक श्रीमती पूनम एवं प्रतिभागी शुभिका अर्पित, नवीन कुमार को 50,000 (पचास हजार) रूपये का चैक, प्रतीक चिह्न एवं प्रमाण पत्र अपर परियोजना निदेशक एड्स नियंत्रण समिति के डा0 अजय कुमार ने प्रदान किया। महानिदेशक डा0 विनीता शाह ने भी सभी प्रतिभागियों को उत्तराखण्ड राज्य की ओर से प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। श्री राम विद्या मंदिर स्कूल श्यामपुर,हरिद्वार के निदेशक राजीव भल्ला एवं प्रधानाचार्य श्रीमती बबीता अग्रवाल श्रीनिवास ने विशेष रूप से अपने स्कूल की नोडल अध्यापिका श्रीमती पूनम एवं विजेता छात्र-छात्रा शुभिका अर्पित एवं नवीन कुमार को बधाई दी। हरिद्वार के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मनीष दत्त, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एच0डी0 शाक्य ,डी0टी0ओ0 डा0 आर0 के0सिंह, एड्स नियंत्रण समिति से डा0 हेमन्त कुमार ने भी हरिद्वार रेड क्रास सचिव/नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी, नोडल अध्यापिका श्रीमती पूनम एवं प्रतिभागी विजेता छात्र-छात्रा अर्पित एवं नवीन कुमार को विशेष बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी तथा उत्तराखण्ड टीम आगामी माह में आयोजित होने वाली राष्टीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भी सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर चैंपियन बने, जिससे जनपद हरिद्वार के साथ उत्तराखण्ड राज्य का नाम सम्पूर्ण भारत में गौरवान्वित होगा। मुख्य चिकित्साधिकारी ने विजेता प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को राष्टीय प्रतियोगिता के लिये तैयारी हेतु मार्गदर्शन के साथ हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। प्रतियोगिता में कर्नल डा0 आलोक, उपनिदेशक वित्त महेन्द्र कुमार, संयुक्त निदेशक आइ0आइ0सी0 अनिल सती, उत्तराखण्ड रेड क्रास उप सचिव हरीश शर्मा सहित नाको, यूसैक्स, एड्स नियंत्रण समिति , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा इण्डियन रेड क्रास उत्तराखण्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों ने भी सक्रिय सहभागिता की।

हरिद्वार के कनखल और आर्यनगर चौक में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम

0

‘मौके पर लोगों को दिया जा रहा योजनाओं का लाभ’

हरिद्वार, शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को हरिद्वार के कनखल और आर्यनगर चौक पहुंची। इस कार्यक्रम में बाल विकास, ग्रामीण, कृषि, स्वास्थ्य आदि विभाग उपस्थित रहे। इन विभागों द्वारा कार्यक्रम में स्टॉल्स भी लगाए गए थे, जिससे लोग जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ले कर लाभान्वित हो सकें। दोनों स्थानों पर संकल्प यात्रा के दौरान लोगों ने विकसित भारत बनाने की शपथ भी ली। इस दौरान मौजूद लोगों को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत को लेकर संबोधन सुनाया गया।
हरिद्वार में आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में योजनाओं से वंचित कई लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल कार्यक्रम देखा जिसमे वह देश के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर रहे थे। कनखल और आर्यनगर चौक पर आयोजित मुफ़्त चिकित्सा शिविर में 189 लोगों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जाँच की गई।साथ ही 05 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जोड़ा गया। पीएम स्वनिधि योजना का लाभ 15 लोगों को दिया गया।
यात्रा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कट आउट विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस कट आउट के साथ लोग यादगार के तौर पर तस्वीर भी ले रहे हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में लोगों को भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से युक्त बुकलेट भी वितरित की जा रही हैं।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के निवेश करार जल्द धरातल पर उतारें- सीएम धामी

0

ड्रग मुक्त अभियान को मिशन मोड पर लिया जाए तथा अधिक से अधिक सेवाएं ऑनलाइन की जाएं : सीएम

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि 2025 तक उत्तराखण्ड को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए प्रभावी प्रयास किये जाएं। उत्तराखण्ड को गुड गवर्नेंस मॉडल राज्य बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किये जाएं। डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हुए करारों को तेजी से धरातल पर उतारा जाए।

मुख्यमंत्री ने डीजीपी अभिनव कुमार को निर्देश दिये कि ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाए। इस अभियान को मिशन मोड पर लिया जाए, शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य विभाग और नशा मुक्ति के लिए कार्य कर रहे संगठनों को भी इस अभियान में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि मार्च 2024 तक यह अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए। शिक्षण संस्थानों में नशे के दुःष्प्रभावों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के साथ उनके अभिभावकों को भी इस अभियान से जोड़ा जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुड गवर्नेंस की दिशा में और तेजी से कार्य किये जाएं। उन्होंने सचिव आई.टी.डी.ए शैलेश बगोली को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक सेवाएं ऑनलाइन की जाएं। सभी विभाग समयबद्धता के साथ पत्रावलियों का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन सेवाओं का लाभ आम जन आसानी से उठा सकें, इसके लिए जनपदों में विभागों के माध्यम से ऑनलाईन सेवाओं के बारे में जानकारी दी जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये पत्रावलियों की अधिक पेडेंसी रखने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जाए। उन्होंने कहा कि जन सुविधा के दृष्टिगत अपणि सरकार पोर्टल पर अधिक से अधिक सेवाएं जोड़ी जाए। लोगों को उनके घरों पर ही अधिक से अधिक सुविधाएं मिले, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत हुए करारों की ग्राउडिंग के लिए तेजी से कार्य किये जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि निवेशकों को कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम को और मजबूत बनाया जाए। जिन निवेश प्रस्तावों से राज्य में रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ने की संभावनाएं हैं और जो प्रस्ताव राज्य के अनुकूल हों उन्हें पहली प्राथमिकता पर रखने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी अंशुमन, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी और अपर सचिव जे.सी. काण्डपाल उपस्थित थे।

भारतीय संस्कृति में सभी पंथ, संप्रदायों के सम्मान की भावना निहित : सीएम

0

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर अल्पसंख्यक आयोग की पुस्तिका का विमोचन

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर सोमवार को हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र, गढ़ी कैंट, में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने अल्पसंख्यक आयोग की पुस्तिका का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक समुदाय के सभी लोगों को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन भारतवर्ष की एकता और अखंडता के संरक्षण व संवर्धन हेतु हमारे मौलिक कर्तव्यों को याद करने का दिन है। भारत की एकता और अखंडता का मूल भी हमारी यही सांस्कृतिक विभिन्नताओं में पाए जाने वाली एकरूपता है।
अनेकता में एकता का यही भाव देश को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य करता है। हमारी भारतीय संस्कृति सभी पंथ मार्ग, संप्रदायों का सम्मान करने की रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की संस्कृति तथा सामर्थ्य का विस्तार संपूर्ण विश्व में हो रहा है। उनके द्वारा दिए गए मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास द्वारा नये भारत में हर वर्ग के सशक्तिकरण का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड धार्मिक एवं आध्यात्मिक चेतना की जागृति का केंद्र रहा है। राज्य सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व बढ़ाए जाने एवं अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किए जाने हेतु ’’मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना’’ प्रारम्भ की गई है। राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के परिवारों की मेधावी छात्राओं की शिक्षा हेतु विशेष अनुदान भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
सरकार ने अल्पसंख्यक क्षेत्रों में मांग के अनुसार आर्थिक व शैक्षणिक विकास के लिए अल्पसंख्यक विकास निधि की स्थापना की है, जिसके तहत अभी तक 18 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है। मुख्यमंत्री हुनर योजना के माध्यम से गांवों की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना, जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, हर घर नल से जल, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालयों का निर्माण, आवास योजना सहित अनेक प्रकार की योजनाओं के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार ने जन समस्याओं के समाधान के लिए कार्य किये हैं। राज्य में समान नागरिक संहिता जल्द लागू करने की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए सभी को सहयोग देना होगा।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष आर.के.जैन, उपाध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह, मजहर नईम उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी, डीजीपी अभिनव कुमार उपस्थित थे।

प्राइमरी के कई सहायक अध्यापकों को लगा झटका, हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज

0

नैनीताल, हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापक बेसिक के पदों पर हो रही भर्ती में स्नातक स्तर पर 50 प्रतिशत अंकों की बाध्यता की शर्त को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है। इससे अंतरिम आदेश के आधार पर नियुक्त हुए कई सहायक अध्यापकों को झटका लगा है। साथ ही जिन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी थी उनका भविष्य भी अधर में लटक गया है। मामले की सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ के समक्ष हुई। इस मामले मे नीतू पाठक सहित कई अन्य ने हाईकोर्ट मे याचिका दायर की थी। 2019 में हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को अंतरिम राहत प्रदान करते हुए प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर प्रदान किया था जिसके आधार पर कई अभ्यर्थी सहायक अध्यापक प्राइमरी के पद पर नियुक्त भी हो गए थे। कुछ पदों पर काउंसलिंग अभी होनी थी। वहीं कुछ महीने पहले सुप्रीम कोर्ट ने देवेश शर्मा बनाम भारत संघ में यह घोषित कर दिया था कि सहायक अध्यापक प्राइमरी के पद के लिए सिर्फ बीएड की योग्यता को आधार नहीं बनाया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट में नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन का इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन भी निरस्त कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर याचिकाकर्ताओं के मामले में अंतिम सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की खंडपीठ ने कहा कि जब बीएड की अर्हता को ही सहायक अध्यापक की एकमात्र व अनिवार्य योग्यता से सुप्रीम कोर्ट में हटा दिया है ऐसे में स्नातक में 50 प्रतिशत अंक होना या न होना इस शर्त पर विचार करने का अब कोई महत्व नहीं रहेगा। इसी आधार पर हाईकोर्ट ने याचिकाएं खारिज कर दीं।