Saturday, December 14, 2024
HomeTrending Nowडीएम ने डेढ़ दर्जन गैरहाजिर अधिकारी- कर्मियों को दिए नोटिस

डीएम ने डेढ़ दर्जन गैरहाजिर अधिकारी- कर्मियों को दिए नोटिस

जिलाधिकारी ने नगर निगम देहरादून का किया औचक निरीक्षण

वाहनों के आवागमन रूट को जीआईएस मैप तक दिए कई महत्वपुर्ण निर्देश

देहरादून, जनपद की जिलाधिकारी ने नगर निगम देहरादून का औचक निरीक्षण किया। शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में बनाने के लिए कई निर्देश भी दिए। इस दौरान डीएम ने डोर-टू-डोर कूड़ा निस्तारण सही प्रकार से कार्य जीपीएस में मैपिंग न होने पर नाराजगी व्यक्त व्यक्त की। जानकारी के मुताबिक उस वक्त कार्यालय में 1 एसएनए, 4 कर निरीक्षक सहित 13 कार्मिको के अनुपस्थित रहने पर उनके एक दिन के सीएल में कटौती करने और कारण बताओ नोटिश भेजने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कई कार्यो में कमीयां पाई जिसे प्लानिंग बनाकर दुरस्त करने का निर्देश दिया।

डीएम ने दिए महत्वपुर्ण निर्देश :

1. वाहनों के आवागमन रूट को जीआईएस मैप पर कलरफुल बनाना

2. फील्ड में गए कार्मिकों की वीडियोकॉल के माध्यम से फील्ड में उपस्थिति देखी शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश

3. अनुपस्थि कार्मिको को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश

4. प्रत्येक घर से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाले वाहनों का रूट निर्धारित करते हुए नियमित मॉनिटिरिंग का निर्देश

5. अपर मुख्य नगर अधिकारी को जोनल ऑफिस में बैठने के लिए रोस्टर बनाने का निर्देश

6. नगर निगम की भूमि की मैपिंग करते हुए सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का निर्देश

7. शहर में दीवारों पर पोस्टर बैनर न लगें यदि लगे पाए गए तो सम्बन्धित पर होगी कार्यवाही, जहां स्ट्रीट लाईट लगी है वह खराब न हो यदि खराब होने की शिकायत आती है तो त्वरित ठीक करने की कार्यवाही हो

8. कर वसूली कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, सहायक नगर आयुक्त जोशी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी सहित नगर निगम के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments