Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 375

संसद सुरक्षा पर राजनीति, तीन राज्यों में मिली हार की विपक्षी बौखलाहट : भट्ट

0

देहरादून, भाजपा ने संसद सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर हंगामे को अनौचित्यपूर्ण और राजनीति से पूरी तरह प्रेरित बताते हुए कहा कि तीन राज्यों में मिली हार से विपक्षी बौखला गए है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा, सदन के बाहर प्रदर्शन में विपक्षी सांसदों का सभापति को लेकर किया अमर्यादित आचरण दर्शाता है कि वह संवैधानिक संस्था और नियमो के प्रति कितनी गंभीर है।

भाजपा मुख्यालय में मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि संसद सुरक्षा के उल्लघंन की कोशिश पर निंदा के बजाय विपक्ष का परोक्ष समर्थन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है ।

उन्होंने कहा कि आज देश शीतकालीन सत्र में पेश किए जाने वाले महत्वपूर्ण बिलों का सकारात्मक चर्चा के साथ पास होने का इंतजार कर रहा है । लेकिन कांग्रेस और विपक्ष हाल के तीन राज्यों में मिली हार से इस कदर निराश और बौखलाया हुआ है कि संसदीय कार्यवाही में व्यवधान की सभी सीमाएं लांघ रहा है । इस सत्र में जम्मू कश्मीर में आरक्षण, चुनाव आयोग, आईपीसी, केंद्र शासित राज्य पुनर्गठन समेत लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण बिलों पर चर्चा एवं विमर्श होना है । लेकिन जनता की उम्मीदों एवं संसद संचालन व्यय को तिलांजलि देकर विपक्ष देशहित पर राजनीति को तरजीह दे रहा है । ऐसे में लोकसभा और राज्यसभा से हंगामा करने वाले सांसदों का निलंबन पूर्णतया उचित है।
संसद के बाहर विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन की तस्वीरों को आपत्तिजनक बताते हुए भट्ट ने कहा, सदन के सभापति का टीएमसी सांसद द्वारा मजाक उड़ाना और राहुल गांधी का उसे मोबाइल में रिकार्ड करना, विपक्षी माननीयों का अमाननीय एवं अशोभनीय आचरण दर्शाता है । जो यह बताने के लिए काफी है कि लोकतंत्र की दुहाई देने वाले विपक्ष के मन में लोकतांत्रिक परम्पराओं एवं मर्यादा का कितना सम्मान है । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस और विपक्ष हाल के चुनावों में मिली करारी हार से इस कदर बौखला गया है कि भाजपा विरोध करते करते वह देश विरोधी गतिविधियों के समर्थन पर उतर आया है ।

 

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की कार्यसमिति बैठक : हमारी सरकार जाति धर्म के आधार पर कोई भी योजना नहीं बनाती : ज्योति गैरोला

May be an image of ‎10 people, dais and ‎text that says '‎भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल क्तिकरण अ नगर देहराट ل BJP‎'‎‎
देहरादून, महानगर अल्पसंख्यक मोर्चे की कार्यसमिति बैठक मुस्लिम कॉलोनी लक्खी बाग में महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा श्रीमती यास्मीन आलम खान के नेतृत्व में संपन्न हुई।
कार्यसमिति में उत्तराखंड सरकार के केबिनेट मंत्री गणेश जोशी राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति एवं धर्मपुर विधानसभा के विधायक विनोद चमोली महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल व अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन जी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुई। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक वर्णन किया।
राज्यमंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने संगठन की बारीकियों का वर्णन करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार अल्पसंख्यक समुदाय का हितैषी है और उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ अत्याधिक प्राप्त होता है हमारी सरकार जाति धर्म के आधार पर कोई भी योजना नहीं बनाती बल्कि सभी धर्म जाति के समाज के लिए योजना बनाती है | उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एवं सीएम धामी आपके साथ है आप एक कदम हमारे साथ चलेंगे हम चार कदम आपके साथ चलने को तैयार हैं।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस आज तक राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए आप सब का प्रयोग करती रही है कांग्रेस में कभी भी आपकी उन्नति एवं विकास की बात नहीं सोची सिर्फ एक वोट बैंक ही बना करके रखा आपको भारतीय जनता पार्टी आज आप लोगों के बच्चों के शिक्षा स्वास्थ रोज़गार शौचालय जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण कर रही है।
प्रधानमंत्री जी की मुद्रा लोन लखपति दीदी योजना केंद्र व राज्य सरकार में अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं को मिल रहा है इससे समाज की महिलाओं का उत्थान एवं प्रगति प्रशस्त हो रही है हमारा मुख्य उद्देश्य समाज की उन्नति करना है, बिना किसी भेदभाव के हम लोगों को सही दिशा सही बात समझा कर कार्य कर रहे आप सबकी भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि 2024 में मोदी के पक्ष में आप सब लोग एक साथ मिलकर के भारतीय जनता पार्टी का साथ देंगे।
धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली ने कहा कि अब समय आ चुका है कि हम सब एक होकर के देश एवं राज्य की प्रगति के लिए एक साथ होकर कार्य करें अन्य पार्टियों ने अब सबका दोहन ही किया है आपकी उन्नति नहीं करी भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसने आप सभी की उन्नति करी है और आगे भी योजनाओं के माध्यम से आप सब का साथ देगी। अल्प संकख्यक मोर्चे के महानगर प्रभारी प्रदीप कुमार ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया।
कार्यसमिति में अंकुर जैन,गुरप्रीत सिंह , शहज़ाद ख़ान आसिफ़ शेख़ समिता सिद्दीक़ी, दिलबाग सिंह साजिद ख़ान बालविंदर सिंह वैश्य जैन हैदर गुड़िया ख़ान रईस खान , हारून अंसारी दलजीत सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जन संघर्ष मोर्चा पूछे सवाल : महंगी बिजली की मार कब तक झेलेगा उपभोक्ता

0

# प्राइवेट संस्थानों से महंगे दामों पर बिजली खरीद एवं सस्ते दामों पर उद्योगों को बेचना है कारण
# लाइन लॉस भी बन रहा है नासूर
# लाइन लॉस हो खत्म तो अधिकारियों की दलाली भी खत्म

विकासनगर (दे.दून), जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि विद्युत नियामक आयोग एवं यूपीसीएल ने फिर से बिजली के दामों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है, जोकि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
नेगी ने कहा कि मूल्य वृद्धि का सबसे बड़ा कारण महंगे दामों पर प्राइवेट संस्थानों से बिजली खरीद एवं उक्त महंगी बिजली को सस्ते दामों पर औद्योगिक घरानों को बेचना है तथा लाइन लॉस भी जनता के लिए नासूर बनता जा रहा है। लगातार हो रही मूल्य वृद्धि पर सरकार ठोस कदम उठाने के बजाय नियामक आयोग एवं यूपीसीएल की हां में हां मिलाकर जनता की परेशानियों को बढ़ाने का काम कर रही है। सरकार दाम बढ़ाने के बजाय घटाने के उपायों पर होमवर्क करे। प्रतिवर्ष सैकड़ो करोड रुपए की बिजली महंगी दामों पर बाहर से खरीदी जाती है तथा इसमें भी बड़ा खेल किया जाता है और इस खेल के चक्कर में आम उपभोक्ता पिस जाता है। नेगी ने कहा कि मोर्चा लगातार महंगी हो रही बिजली के कारणों एवं उसके उपायों को लेकर संघर्षरत है, लेकिन सारा सिस्टम अपने हित साधने में लगा है, किसी को भी प्रदेश हित एवं उपभोक्ताओं की चिंता नहीं है। महंगे दामों पर बिजली खरीद प्रदेश का बजट बिगाड़ रही है।
पत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, दिलबाग सिंह, विजयराम शर्मा व मो0 असद मौजूद थे।

 

महिलाओं के हाथ से बने उत्पाद को एक बड़ा बाजार उपलब्ध कराएगी फाउंडेशन : सचिन गुप्ता

May be an image of 11 people, people standing, plant, picnic, office and text that says 'NABARD दिनांक स्वामी विवकानन्द फाउण्डेशन राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक "'बाँस उत्पाद प्रशिक्षण कार्यक्रम" द्वारा आयोजित समारोह ग्राम कनवुआ कालसी, देह गदून प्रदेश प्रवक्ता नपा नेगी, 18 दिसम्बर 023'
‘स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड ने बांस से बने उत्पाद का दिया महिलाओं प्रशिक्षण’

देहरादून, स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बांस से बने उत्पाद का प्रशिक्षण का अनावरण ग्राम कनबुआ, कालसी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संस्था संरक्षक एवं भाजपा नेता सचिन गुप्ता ने शिरकत की, अपने उद्बोधन में सचिन गुप्ता ने प्रशिक्षित महिलाओं को बताया जिस तरीके पीएम नरेंद्र मोदी देश को विकास की मुख्यधारा से जोड़ रहे हैं | इसी सार्थक कड़ी को लेकर पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी दोनों उत्तराखंड के ही काम आये के साथ स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन महिलाओं के हाथ से बने उत्पाद को एक बड़ा बाजार उपलब्ध कराएगी, जिससे उत्तराखंड की हमारी महिलाओं को घर बैठे रोजगार मिलेगा व आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी एवम् पलायन रोकने में कारगर साबित होगी ।
इस मौके पर एनआरएलएम के ब्लॉक प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा बताया गया कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।
कार्यक्रम में प्रशिक्षण ले रही स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने परियोजना के लिए अति उत्साहित हैं, संस्था अध्यक्ष आयुष खोलिया ने कहा कि हम इस प्रकार के प्रशिक्षण जोकि स्थानीय उत्पादों एवम् महिलाओं को रोजगार देंगे का संचालन समय समय पर करते रहेंगे ।
इस मौके पर संस्था सदस्य मनीष नेगी, किरन शर्मा, कृपा सिंह, काजल पंवार, प्राची वर्मा, हीना पंवार, सीमा पंवार, सरिता पंवार, रिशु पंवार आदि मौजूद रहे

 

डाबर के राज्यमंत्री बनने पर गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के पदाधिकारियों ने दी बधाई

गु. श्री गुरु सिंह सभा के पदाधिकारियों एवं समाज सेवकों ने विश्वास डाबर को राज्यमंत्री  बनने पर दी बधाई | Voice of Uttarakhand

देहरादून, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के प्रतिनिधि मण्डल एवं समाज सेवियों ने विश्वास डाबर जी के अवस्थापन अनुषरण विभाग का उपाध्यक्ष बनने पर उनके निवास स्थान पर जाकर उन्हें शाल ओढ़ा कर, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर बधाई एवं शुभकामनायें दी l
इस अवसर पर गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रधान सरदार गुरबख्श सिंह राजन एवं महासचिव सरदार गुलज़ार सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाबी समाज से विश्वास डाबर को राज्यमंत्री का दर्जा देकर सभी वर्गो को साथ लेकर चलने का कार्य कर रहे हैं l
स. दविंदर पाल सिंह मोंटी, पूर्व पार्षद ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि पंजाबी समाज हमेशा देश हित के लिए अग्रिम पंक्ति में रहता है, सिख एवं पंजाबी समाज आपको हमेशा सहयोग देता रहेगा हम भी समाजिक कार्यों के लिए आपके पास जनहित हेतु आएंगे l सरदार दविंदर सिंह भसीन ने डाबर जी द्वारा किये जा रहे समाजिक कार्यों क़ी प्रशंसा करते हुए कहा कि हमेशा समाज हित में सेवा करने के लिए तत्पर रहते हैं उन्हें महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री अशोक वर्मा जी ने भी डाबर को बधाई एवं शुभकामनायें दी l
सेवा सिंह मठारु ने सरकार द्वारा पंजाबी समाज के होनहार युवा विश्वास डाबर को राज्यमंत्री बनाने पर धन्यवाद किया एवं डाबर को आश्वाशन दिया कि सिख एवं पंजाबी समाज आपके साथ समाज सेवा के लिए हमेशा खड़ा रहेगा, डाबर जी की लम्बी, स्वस्थ आयु की कामना की l
विश्वाश डाबर सम्मान देने के लिए सभी का आभार प्रकट किया एवं समाज हित में मिलजुल कर कार्य करने की बात कही, आज हम अगर हैं तो सिख गुरुओं की कुर्बानी के कारण है राम जन्मभूमि को आज़ाद करवाने में 13,000 सिखों ने क़ुरबानी दी है जो हमेशा याद रखी जाएगी, इस मौके पर प्रधान स. गुरबख्श सिंह राजन ने विश्वास डाबर को गुरु महाराज जी का आशीर्वाद लेने के लिए गुरुद्वारा साहिब आने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया एवं सभी का समय देने के लिए धन्यवाद किया l
बधाई देने वालों में प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, स. गुलज़ार सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व पार्षद स. दविंदर पाल सिंह मोंटी,, अशोक वर्मा, दविंदर सिंह भसीन, सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह जोली,अमरदीप सिंह एवं सेवा सिंह मठारु आदि शामिल थे l

स्काउट गाइड के निदेशक से मिले शिक्षा मंत्री, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

0

-देशभर के चीफ कमीश्नर्स की बैठक हरिद्वार में कराने का रखा प्रस्ताव

नई दिल्ली/देहरादून, सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नई दिल्ली भ्रमण के दौरान भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय मुख्यालय का दौरा किया। मुख्यालय भ्रमण के दौरान उन्होंने संगठन के निदेशक डॉ. राजकुमार कौशिक से मुलाकात कर स्काउट्स एवं गाइड्स की विभिन्न गतिविधियों, कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली, इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा भी की। वार्ता के दौरान डॉ. रावत ने समस्त राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के चीफ कमीशनर्स की बैठक हरिद्वार में आयोजित कराने का प्रस्ताव भी रखा, जिसे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के निदेशक ने सहर्ष स्वीकार किया।

भारत स्काउट गाइड के प्रादेशिक अध्यक्ष एवं विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि उन्होंने आज नई दिल्ली में भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय का दौरा किया। जहां उन्होंने संगठन के प्रमुख अधिकारियों से बातचीत कर स्काउट्स एवं गाइड्स की तमाम गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की। डॉ. रावत ने बताया कि मुख्यालय भ्रमण के दौरान उन्होंने भारत स्काउट्स गाइड्स के निदेशक डॉ. राजकुमार कौशिक से मुलाकात कर विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। वार्ता के दौरान डॉ. रावत ने हरिद्वार में समस्त राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के चीफ कमीशनर्स की बैठक कराने का प्रस्ताव रखा, जिसे स्काउट गाइड के निदेशक ने सहर्ष स्वीकार कर शीघ्र ही बैठक की तिथि निर्धारित करने की बात कही। इस दौरान डॉ. रावत ने वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली जम्बूरी के लिये उत्तराखंड की दावेदारी मजबूत की। उन्होंने बताया कि इससे अंतराष्ट्रीय कार्यक्रमों में उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के बच्चों की प्रतिभागिता अधिक हो जायेगी। डॉ. रावत ने बताया कि प्रदेश में स्काउट्स एंड गाइड्स का दायरा बढ़ाया जा रहा है, इसके लिये संस्कृत विद्यालयों से लेकर विद्यालयी शिक्षा, उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा व मदरसों में भी स्काउट्स एंड गाइड्स की इकाईयों को स्थापित किया जा रहा है ताकि वर्ष 2025 तक प्रदेश में स्काउट्स एंड गाइड्स तथा रोवर रेंजर्स के तौर पर एक लाख छात्र-छात्राओं का पंजीकरण का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। इसके अलावा प्रदेश में स्काउट्स गाइड्स की तमाम गतिविधियों के संचालन के लिये वार्षिक कार्ययोजना भी तैयार की जा रही है।

“स्वास्थ्य मंत्री ने की चिकित्सा मूल्यांकन और रेटिंग बार्ड के अध्यक्ष से मुलाकात”

नई दिल्ली भ्रमण के दौरान प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज चिकित्सा मूल्यांकन और रेटिंग बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. बी.एन. गंगाधर से मुलाकात की। इस दौरान डॉ. रावत ने प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं और भविष्य की योजनाओं से बोर्ड अध्यक्ष को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राज्य के हेल्थ सेक्टर पर सरकार का पूरा फोकस है और इस दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा इकाईयों में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ, फार्मासिस्ट सहित मेडिकल उपकरणों एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। यही वजह है कि देशभर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिये उत्तराखंड को विगत दिवस जीआरडी टाटा मेमोरियल अवार्ड प्रदान किया गया।

जेएन 1: केरल से आने लगे कोरोना के डराने वाले आंकड़े, पिछले 24 घंटों में 115 नए कोविड-19 सक्रमण

0

नई दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल में पिछले 24 घंटों में 115 नए कोविड-19 संक्रमण सामने आए, जिससे राज्य में वायरस के कुल सक्रिय मामले 1,749 हो गए। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार सुबह 8 बजे तक देशभर से सामने आए 142 मामलों में से केरल के 115 मामले शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में वायरस से किसी की मौत की सूचना नहीं मिली।
संक्रमण का पता चलने के बाद पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले, छुट्टी पाने वाले या पलायन करने वाले लोगों की संख्या 112 थी। इसके साथ, इस श्रेणी के तहत अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 68,36,979 हो गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में अभी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराक दी गयी हैं। कर्नाटक सरकार ने देश में वर्तमान कोविड-19 स्थिति और पड़ोसी राज्य केरल में कोरोना वायरस के उप-स्वरूप जेएन.1 के मामले पता चलने के बाद, इस महामारी से बचाव के लिए मंगलवार को दिशानिर्देश जारी किए। कोविड-19 संबंधित दिशानिर्देशों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को घर से बाहर निकलने पर फेस मास्क पहनने के लिए कहा गया है।

उत्तराखंड में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर.राजेश कुमार ने जारी की एडवाइजरी

0

कोविड-19 के नए वेरिएंट जेएन-1 को लेकर अलर्ट

देहरादून। प्रदेश सरकार कोविड-19 के नए वेरिएंट जेएन-1 को लेकर सतर्क हो गयी है। प्रदेश भर में कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर एडवाइजरी जारी की गयी है। स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने कुछ राज्यों में जेएन.1 वेरिएंट के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में प्रदेश के सभी जिलों और अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी की गयी है कि कोरोना की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किये जाएं।
स्वास्थ्य सचिव डा. आर. राजेश कुमार ने सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं कि अस्पतालों में कोविड से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करें। साथ ही सांस, फेफड़े और हृदय रोगियों की निगरानी की जाएं और उनके इंन्फुंएजा की जांच की जाए। अस्पतालों से ऐसे मरीजों की सभी जानकारी इंटीग्रेटिड हेल्थ इंफोरमेशन प्लेटफार्म पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश भी दिये गये हैं। इसके साथ ही लोगों को श्वसन स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया जाएं।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 के नए वेरिएंट जेएन.1 का कोई मरीज नहीं है। एहतियात के तौर पर प्रदेश के सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है।

स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने राज्य के समस्त जिला अधिकारी, समस्त मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र लिखा है। कृपया उपर्युक्त विषयक सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र संख्या DO.NO.2.28015/182/2021-DMCell दिनांक 18 दिसम्बर 2023 (संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा अवगत कराया गया है कि विगत कुछ दिनों में कुछ राज्यों में कोविड-19 के रोगियों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। इसी कम में जनपद स्तर पर कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए निरंतर निगरानी की जानी अतिआवश्यक है।

अवगत होना चाहे कि कोविड-19 के वेरिएंट JN.1 (BA.2.86.1.1) का कोई भी रोगी उत्तराखण्ड राज्य में रिपोर्ट नही हुआ है।

यद्धपि सतर्कता की दृष्टि से भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में जनपद स्तर पर निम्न कार्यवाही करने का कष्ट करें:-

1. भारत सरकार द्वारा प्रदत दिशा निर्देश “Operational guidelines for revised surveillance strategy in context of COVID-19” (संलग्न) का अनुपालन किया जाए।

2. जनपद स्तर पर Influenza like Illness (ILI)/Severe Acute Respiratory Illness (SARI) रोगियों की निगरानी की जाये।

3. पर्याप्त संख्या में ILI/SARI रोगियों की कोविड-19 एवं इन्फ्लुएंजा जाँच की जाएं। उक्त सभी रोगियों का विवरण अनिवार्य रूप से आई०डी०एस०पी० के अंतर्गत Integrated Health Information Platform (IHIP) पोर्टल में प्रविष्ट किया जाये।

4. कोविड-19 प्रबन्धन हेतु चिकित्सालय स्तर पर समस्त तैयारियां सुनिश्चित रखी जायें।

5. आम जनमानस में श्वसन स्वच्छता (Respiratory Hygiene) के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।

6. ILI/SARI के लक्षण होने पर चिकित्सकीय परामर्श लेना तथा चिकित्सकीय परामर्श पर ही औषधि का सेवन करना। अतः उपरोक्तानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

लोकसभा के साथ निकाय एवं पंचायत चुनाओं को दमदार तरीके से लड़ेगा उक्रांद

0

लोकसभा के साथ निकाय एवं पंचायत चुनाओं को दमदार तरीके से लड़ेगा उक्रांद

‘उक्रांद की दो दिवसीय केंद्रीय कार्यकारिणी की पहले दिन की बैठक

देहरादून, उत्तराखंड क्रांति दल की दो दिवसीय केंद्रीय कार्यकारिणी की प्रथम दिवस की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष पूरणसिंह कठैत की अध्यक्षता में गौरव होटल स्थित जिला पंचायत हाल में सम्पन्न हुआ। बैठक में संरक्षक मण्डल, केंद्रीय पदाधिकारीगण, समस्त प्रकोष्ठ अध्यक्ष, समस्त जिलाध्यक्ष/महानगर अध्यक्ष एवं प्रभारियों नें प्रतिभाग किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष कठैत ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाओं के साथ आगामी निकाय एवं पंचायत चुनाओं को दमदार तरीके से चुनाव लड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों को चुनाव के लिए तैयार रहना होगा। राज्य के जनसरकारों से जुड़े मुद्दों को लेकर सभी को मुखर होना पड़ेगा। एक नई क्रांति राज्य के निर्माण के लिए एक बार पुनः एकजुट होकर जनता को लामबद्ध करने के लिए गांव गांव जाना होगा। दल का अनुशासन सख़्ती से साथ लागू किया जायेगा। इसलिए सभी पदाधिकारीगण अपने-पदों के अनुरूप कार्य करें।
केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने कि राज्य के बने इन 23 वर्षो में राज्य श भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हैं। लेकिन विगत पिछले 4 वर्षो में सरकार द्वारा कूटरचित भ्रष्टाचार उत्तराखंड में हुआ, जिससे सबसे ज्यादा युवाओं के भविष्य के साथ हुआ कि जिसमें भर्ती घोटाला चरम पर रहा हैं। जिसमें नौकरशाह संलिप्त रहे। ये सब चाल चेहरा चरित्र वाली भाजपा के शासन काल पर हुआ।
दल सरकार के भ्रष्टाचार को जनता के बीच जाकर युवाओं, महिलाओं के बीच जाकर उजाकर करना होगा।
इस अवसर दल के वरिष्ठ नेता पूर्व अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी, सुरेन्द्र कुकरेती, सुनील ध्यानी, पंकज व्यास, सुशील उनियाल, विजय बौडाई, बहादुर रावत, सुनील कोटनाला, प्रमिला रावत, कान्ता रावत, मीनाक्षी घिल्डियाल, अनिल थपलियाल, प्रताप कुंवर, रमेश थलाल, आनंद सिंह असगोला, राजेंद्र बिष्ट, बृजमोहन सजवाण, जवाहर भट्ट, विजयन्त निजवाला, मनोज कंडवाल, भुवन जोशी, जब्बर सिंह पावेल, गिरीश गोस्वामी, जगदीश रौतेला, सतेंद्र भट्ट, रविन्द्र बड़ोनी, प्रांजल नौडियाल, रामपाल, टीकम चौहान, पंकज पैन्यली, मोहित डोभाल, लुशुन तोड़रिया, दिनेश जोशी आदि उपस्थित रहे।

एक ही मंडप पर होगा 51 कन्याओं का विवाह, पहली बार सभी दूल्हे एक दिन पहले करेंगे घुड़चढ़ी

0

समिति ने की है बारात के नाईट स्टे सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं”

देहरादून, श्री श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से हर बार की तरह इस वर्ष भी निर्धन कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है। लेकिन इस बार इन 51 से अधिक कन्याओं की शादी में बहुत कुछ खास होगा। पहली बार समिति की ओर से दूल्हों की घुड़ चढ़ी एक दिन पहले करवा दी जाएगी। यही नही इनके साथ राजस्थानी ग्रुप, बैंड और ढोल नगाड़े भी होंगे। बारात के रात्रि विश्राम की पूरी व्यवस्था समिति की ओर से होगी।
आखिरकार साल भर में इंतजार कब बाद वो समय आ ही गया जबकि 51 से अधिक कन्याओं का विवाह एक ही मंडप पर होगा। इस संबंध में समिति पदाधिकारियो की ओर से प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि इस सामूहिक विवाह के दौरान जहाँ हर बार सुबह ही बारात निकलती थी, वहीं इस बार दूल्हों की खिज्मत अधिक हो, साथ ही अपनी परंपरा के अनुसार आयोजन हो, ये ध्यान में रखते हुए दूल्हों का नाईट स्टे कराया जा रहा है। इससे पहले ये शानदार बारात कालिका मंदिर। दर्शन लाल चौक, झंडा बाजार होते हुए शिवाजी धर्मशाला पहुँचेगी। समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि 22 दिसम्बर से शुरू होने वाले आयोजनों में इस बार उत्तराखंड की नौनी सोसायटी का विशेष सहयोग रहेगा। बताया की विवाह स्थल सहारनपुर चौक के समीप हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज रहेगा। जहां सबसे पहले 22 दिसम्बर को हनुमंत कृपा पात्र रसराज महाराज दिल्ली से और पूजा शर्मा रुड़की से पहुचकर संगीतमय सुंदरकांड पाठ करेंगे। 23 दिसम्बर को बारात की घुड़चढ़ी होगी और बारात फिर शिवाजी धर्मशाला में ठहरेगी। 24 दिसम्बर को स्वागत बारात, मांगल गीत, राजस्थानी नृत्य के साथ ही 51 निर्धन कन्याओ का सामूहिक विवाह संपन्न होगा। समिति के मुख्य संरक्षक श्रवण वर्मा एवं उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि सभी कन्याओं को शादी में एक जैसा जरूरत का सामान दिया जाता है। साथ ही समिति वाले उनके मायके की पूरी भूमिका निभाते हैं। मुख्य संरक्षक रामकुमार गुप्ता ने बताया कि विवाह के पश्चात 25 दिसम्बर को श्री श्याम संकीर्तन होगा। जो कि शाम 4 बजे शुरू होगा। इस दौरान कोलकता के राज पारीक के साथ ही दिल्ली से मयूर रस्तोगी, दिल्ली से ही नरेश पुनिया और स्थानीय कलाकार होंगे। इस मौके पर ओपी गुप्ता, संजय अग्रवाल, दलीप शर्मा, मनमोहन लखेड़ा, चंद्रेश अरोड़ा, मनोज खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।

महिला उत्पीडन के मामलों में कुम्भकरण की नींद में सोई राज्य की प्रंचड बहुमत की धामी सरकार : गरिमा दसौनी

0

“हल्द्वानी में हो रही घटनाओं पर कांग्रेस का भाजपा पर आरोप कहा-तीन महीने में तीन बड़ी घटनाएं”

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), उत्तराखंड़ में महिला उत्पीडन के बढते मामलों को लेकर प्रदेश कांग्रेस सत्तारूढ़ भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया, कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने पत्रकार वार्ता कर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि प्रदेश में लगातार महिला उत्पीडन के मामले सामने आने के बावजूद राज्य की प्रंचड बहुमत की धामी सरकार कुम्भकरण की नींद में सोई हुई है। दसौनी ने तीन महिनों में ही हल्द्वानी के तीन बडे प्रकरण पत्रकार वार्ता के दौरान साझा किए।
उन्होंने कहा कि अगस्त माह में हल्द्वानी जेल में 55 कैदिंयों के एचआईवी संक्रमित होने की बात से भी शासन प्रशासन हरकत में नहीं आया। अक्टूबर माह में काठगोदाम स्थित मूकबधिर और दृष्टिबाधित बच्चों की आवासीय संस्था में मासूम बच्चों के साथ वर्षो से हो रहे यौन शोषण के खुलासे ने पूरे उत्तराखण्ड को झकझोर कर रख दिया। बोलने-सुनने और देखने में प्राकृतिक रूप से असमर्थ मासूर बच्चों ने अपनी ही संस्थापक पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाया। संस्था का संचालक श्याम सिंह धानक संस्था में पढ़ रहे 113 छात्र-छात्राएं जिन सभी की उम्र 18 साल से कम बताई जा रही है उनके साथ दुष्कर्म करता रहा,बडे-बडे नेता और अधिकारी वीआईपी बनकर संस्था में सैर करते रहे,संचालक धानक की प्रदेश के बडे नेताओं और अधिकारियों में गहरी पैठ होने के कारण मासूमों की आवाज दब कर रह गयी।
दसौनी ने कहा कि धानक जैसे लोग जो विकृत मानसिकता के और अमानवीय प्रवृति के हो वह समाज में काले धब्बे की तरह हैं। दसौनी ने ताजे प्रकरण की ओर सभी का ध्यान आकृषित करते हुए कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि हल्द्वानी के संरक्षण गृह में एक नाबालिग बच्ची के साथ बीते कई दिनों से दुष्कर्म हो रहा था,और इस घृणित कृत्य को अंजाम दे रही थी,सरक्षण गृह में कार्यरत दो महिलाएं। जिन्होंने मातृशक्ति को शर्मशार कर दिया।
श्रीमती दसौनी ने कहा कि उपरोक्त सभी घटनांए मात्र तीन चार महिने के अन्दर घटित हुयी हैं,और धामी सरकार के बेटी बचाओं बेटी पढाओं एवं महिला सशक्तिकरण के बडे-बडे दावों पर करारे तमाचे की तरह हैं। दसौनी ने अंदेशा जताते हुए कहा कि अभी तो संरक्षण गृह की मात्र एक बच्ची ने आपबीती बताई है,हो सकता है कि न जाने कितनी नाबालिग बच्चियों की बोटिंया नौचीं जा रही हों। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच जरूर होनी चाहिए कि ये दो महिलाएं उस मासूम बच्चि को किसी नेता अधिकारी को परोस रही थी या उन्होनें उसे आमदनी का जरींया बना रखा था।
उन्होंने सरकार एवं शासन-प्रशासन में बैठे हुए सफेदपोशो को लानत भेजते हुए कहा कि यदि पहले ही प्रकरण में हल्द्वानी का सरकारी तंत्र सक्रिय हो गया होता,मामले को गम्भीरता से लिया होता,मामले की तह तक जाने की कोशिश की होती,आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की होती तो बाद के प्रकरण सामने न आते। दसौनी ने कहा कि आज प्रदेश की कानून व्यवस्था अपने सबसे निचले स्तर पर है महिला बाल एवं विकास मंत्री को राजनीति से फुर्सत नहीं और इससे बुरा वक्त उत्तराखण्ड के लिए हो नहीं सकता कि संरक्षण गृह में तक न हमारी बच्चियां सुरक्षित हैं न संरक्षित।

पिक्चर पैलेस लंढौर मार्ग पर बहते पानी के जमने से स्कूटी सवार हो रहे चोटिल

0

मसूरी(दीपक सक्सेना )। पर्यटन नगरी में इन दिनों भले ही दिन में धूप हो लेकिन रात को कड़ाकें की ठंड पड़ रही है। जिसके कारण जमकर पाला पड़ रहा है। पाला पड़ने के कारण सडकों पर गिर रहा पानी जम रहा है व सुबह के समय दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। रात को पाला पड़ने के कारण सड़कों पर बह रहा पानी जम रहा है जो सुबह के समय आने जाने वाले स्कूटी सवारों के दुर्घटना का कारण बन रहा है। पिक्चर पैले लंढौर मार्ग पर जल संस्थान के पाइपों के लीक होने से पानी सड़क पर बहता है जो रात को जम जाता है व सुबह पाले के रूप में सड़कों पर जमा रहता है जिस पर स्कूटियां फिसल रही हैं व लोग चोटिल हो रहे हैं जो जल संस्थान की लापरवाही के कारण हो रहा है। पिक्चर पैलेस लंढौर मार्ग पर महाराजा अग्रसेन चौक के समीप जल संस्थान के पानी के पाइपों से पानी लीक हो रहा है जो सड़कों पर बह कर जम रहा है लेकिन विभाग का ध्यान इस ओर नहीं है जिस कारण लोगों को दुर्घटना से जूझना पड़ रहा है। यहीं नहीं महाराजा अग्रसेन चौक व जैन धर्मशाला के बीच यमुना पेयजल की लाइन भी लीक है उससे भी पानी बहता रहता है हालांकि अभी वहां पर पानी नहीं जमा लेकिन अगर इसकी लीकेज बंद नहीं की गई तो आने वाले समय में यहां पर भी दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ गयी है। आस पास के दुकानदारों का कहना है कि यहां पर पानी बहने से जम रहा है जो कि दिखता नहीं और स्कूटी सवार फिसल कर गिर रहे है व चोटिल हो रहे हैं। इस संबंध मंे जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार सिंह से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह उनके संज्ञान में नहीं है लेकिन अगर वहां पर पानी बह रहा है तो उसे तत्काल ठीक करने के निर्देश विभाग के कर्मचारियों को दिया जायेगा। वहीं इसी क्षेत्र में एक होटल के वेस्ट पानी का पाइप भी सड़क पर छोडा गया है उससे भी लगातार पानी बह रहा है और यह भी दुर्घटना का कारण बन सकता है इस पर नगर पालिका परिषद का भी कोई ध्यान नहीं है। नगर पालिका को इस दिशा में कदम उठाने चाहिए ताकि पाला पड़ने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस संबंध में नगर पालिका ईओ राजेश नैथानी ने कहा कि जिस होटल का पानी बह रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी व पानी को रोड पर बहने से रोका जायेगा ताकि किसी को परेशानी न हो सके। वहीं इन दिनों रात को कड़ाके की ठंड होने से पाला जम रहा है व रोड किनारे खड़े वाहनों की शीशों पर पाले की मोटी परत भी जमने लगी है।

डीएम ने डेढ़ दर्जन गैरहाजिर अधिकारी- कर्मियों को दिए नोटिस

0

जिलाधिकारी ने नगर निगम देहरादून का किया औचक निरीक्षण

वाहनों के आवागमन रूट को जीआईएस मैप तक दिए कई महत्वपुर्ण निर्देश

देहरादून, जनपद की जिलाधिकारी ने नगर निगम देहरादून का औचक निरीक्षण किया। शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में बनाने के लिए कई निर्देश भी दिए। इस दौरान डीएम ने डोर-टू-डोर कूड़ा निस्तारण सही प्रकार से कार्य जीपीएस में मैपिंग न होने पर नाराजगी व्यक्त व्यक्त की। जानकारी के मुताबिक उस वक्त कार्यालय में 1 एसएनए, 4 कर निरीक्षक सहित 13 कार्मिको के अनुपस्थित रहने पर उनके एक दिन के सीएल में कटौती करने और कारण बताओ नोटिश भेजने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कई कार्यो में कमीयां पाई जिसे प्लानिंग बनाकर दुरस्त करने का निर्देश दिया।

डीएम ने दिए महत्वपुर्ण निर्देश :

1. वाहनों के आवागमन रूट को जीआईएस मैप पर कलरफुल बनाना

2. फील्ड में गए कार्मिकों की वीडियोकॉल के माध्यम से फील्ड में उपस्थिति देखी शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश

3. अनुपस्थि कार्मिको को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश

4. प्रत्येक घर से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाले वाहनों का रूट निर्धारित करते हुए नियमित मॉनिटिरिंग का निर्देश

5. अपर मुख्य नगर अधिकारी को जोनल ऑफिस में बैठने के लिए रोस्टर बनाने का निर्देश

6. नगर निगम की भूमि की मैपिंग करते हुए सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का निर्देश

7. शहर में दीवारों पर पोस्टर बैनर न लगें यदि लगे पाए गए तो सम्बन्धित पर होगी कार्यवाही, जहां स्ट्रीट लाईट लगी है वह खराब न हो यदि खराब होने की शिकायत आती है तो त्वरित ठीक करने की कार्यवाही हो

8. कर वसूली कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, सहायक नगर आयुक्त जोशी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी सहित नगर निगम के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।