Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 333

दिव्यांगजनों के लिये खुशखबरी : अब मिलेगी एक लाख तक की चिकित्सा सहायता

0

देहरादून, दिव्यांग जनों के लिये एक अच्छी खबर यह है कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की राष्ट्रीय न्यास(नेशनल ट्रस्ट) के द्वारा चार प्रकार के दिव्यांगताओं को एक लाख रुपये तक की चिकित्सा सहायता देने प्रवाधान रखा |

एनआईईपीवीडी के प्रशिक्षण एवं स्थानन अधिकारी जगदीश लखेड़ा ने बताया कि भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय न्यास (National Trust) के निरामया योजना के अन्तर्गत वर्तमान में चार प्रकार के दिव्यांगजनों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि
उपरोक्त चारों दिव्यांगताएं जो निरामय योजना के अंतर्गत आते है वह निम्न प्रकार है, जिसमें
Cerebral Palsy (मस्तिष्क पक्षघात), Autism (ऑटिज्म),
Mental Retardation (मानसिक मंदता), Multiple Disabilities (बह विकलांगता) आदि |

श्री लखेड़ा कहा कि यह योजना भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अन्तर्गत राष्ट्रीय न्यास (National Trust) की निरामया योजना के अन्तर्गत लागू की जा रही है, जो भी दिव्यांगजन इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं वह अधिक जानकारी के लिये सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को राष्ट्रीय न्यास की बेब साइट Website: www.thenationaltrust.in. www.thenationaltrust.gov.in लॉगिन कर सकते है।

बनभूलपुरा हिंसा : पांच महिला उपद्रवियों को पुलिस ने किया, कई पुलिस की रडार पर

0

हल्द्वानी, बीते माह 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा में शामिल आज और 5 महिला उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है एसएसपी नैनीताल की टीम को मिली इस बड़ी कामयाबी के बाद अभी अन्य उपद्रवकारी महिलाएं भी पुलिस की रडार पर है। इस दंगे में शामिल 05 महिला उपद्रवी की गिरफ्तारी के बाद, अभी तक कुल 89 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने आज इन पांच महिलाओं की गिरफ्तारी पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि 8.फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में थाना-बनभूलपुरा में 03 अभियोग मु0अ0सं0-21/2024, 22/2024 व 23/2024 दर्ज किये गये हैं। उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और उपरोक्त मुकदमों में पूर्व में 84 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये।
इसके अतिरिक्त उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त महिलाओं को चिन्हित कर शहनाज पत्नी स्व० जमील अहमद उम्र-45 वर्ष निवासी बनभूलपुरा देखरेख चौकी से तीसरी बन्द गली मलिक का बीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, सोनी पत्नी नाजिम मिकरानी उम्र 33 वर्ष निवासी मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, शमशीर पुत्री स्व० ज़मील अहमद उम्र-25 वर्ष निवासी तीसरी बन्द गली मलिक का बीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, सलमा पत्नी नफीस अहमद उम्र- 50 वर्ष निवासी बनभूलपुरा देखरेख चौकी के पास मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, रेशमा पत्नी मौ० यामीन निवासी इन्द्रानगर मौहम्मदी मस्जिद के सामने थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, उम्र-45 वर्ष को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया है तथा अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 89 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।

राजभवन में वसंतोत्सव व पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ, 15 विभिन्न श्रेणियों में 1811 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

0

-विभिन्न संस्थाओं व व्यक्तियों ने लगाए हैं 360 स्टॉल
-छोलिया, खुखरी डांस एवं योगा करतबों ने लोगों को रोमांचित किया
-वसंतोत्सव में पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों का दिखा गजब उत्साह

देहरादून, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शुक्रवार को राजभवन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और विभिन्न फूलों की भव्य प्रदर्शनी के साथ ‘वसंतोत्सव-2024’ का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज, प्रथम महिला गुरमीत कौर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी मौजूद रहीं। राज्यपाल ने इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा इस वर्ष के लिये चयनित ‘’थुनेर’’ के विशेष डाक आवरण का विमोचन किया, साथ ही डाक विभाग देहरादून द्वारा लगायी गयी डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। थुनेर में औषधीय गुण विद्यमान होने के दृष्टिगत इसका उपयोग विभिन्न बीमारियों जैसेः- खांसी, सर्दी, बुखार, सिरदर्द, पाचन संबंधी समस्या, ब्रॉकाइटिस, त्वचा समस्या, मांसपेशियों में दर्द, गठिया आदि के उपचार में किया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने राजभवन उत्तराखण्ड की त्रैमासिक पत्रिका ‘नंदा’ का भी विमोचन किया।
वसंतोत्सव के पहले दिन के कार्यक्रमों में आईएमए, आईटीबीपी, पीएसी और होमगार्ड के जवानों ने बैंड की मधुर धुनों से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। अल्मोड़ा से आए छोलिया कलाकारों ने शानदार छोलिया नृत्य किया। कार्यक्रम में गोरखा राइफल्स के जवानों द्वारा अपने शारीरिक और मानसिक शक्ति का प्रदर्शन करते हुए खुखरी नृत्य किया जिसने उपस्थित दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के छात्रों ने योगा के बेहतरीन करतब दिखाये। कार्यक्रम के दौरान आईटीबीपी के जवानों ने कराटे का अदभुत प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया। राज्यपाल ने सभी टीम के सदस्यों से मुलाकात कर उनके प्रदर्शन व प्रस्तुतियों की सराहना की। राज्यपाल ने पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आए विभिन्न स्कूलों के बच्चों से मुलाकात की और उनके द्वारा बनायी जा रही पेंटिंग की सराहना करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। राज्यपाल ने वसंतोत्सव में लगी फूलों की भव्य प्रदर्शनी और लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण और जानकारी ली। वसंतोत्सव में फूलों से बनी सेल्फी प्वाइंट में फोटो खिंचवाने के लिए लोगों में गजब उत्साह दिखाई दिया। सेल्फी खिंचवाने में लोगों की भींड़ लगी रही।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड को प्रकृति का अनुपम वरदान प्राप्त है। यहां के पुष्पों में अलग ही सौंदर्य और विशिष्टता है जो आने वाले समय में उत्तराखण्ड को पुष्प प्रदेश बनाने की ओर ले जायेगा। राज्यपाल ने कहा कि इस महोत्सव के जरिए राज्य में कृषि, उद्यान सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि वसंतोत्सव के माध्यम से कृषि एवं औद्यानिकी क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रोत्साहन एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलना निश्चित है। उन्होंने कहा कि वसंतोत्सव लोगों को प्रकृति से जुड़ने का संदेश और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करता है।
राज्यपाल ने कहा कि इस वर्ष वसंतोत्सव में लोगों का अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव पुष्प प्रेमियों के लिए एक ऐसा स्थल है जहां आकर वे अपने पुष्पों का प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि तीन दिन के इस महोत्सव की गूंज बहुत दूर तक जाना निश्चित है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में आकर विभिन्न प्रकार के पुष्पों के सौंदर्य का आनंद लें।
वसंतोत्सव के आयोजन में कट फ्लावर(पारम्परिक) प्रतियोगिता में 528 प्रतिभागी, कट फ्लावर (गैर पारम्परिक) श्रेणी में 179 प्रतिभागी, कट फ्लावर (दिव्यांग श्रेणी) में 05 प्रतिभागी, पॉटेड प्लांट श्रेणी(प्राइवेट नर्सरी) में 18, लूज फ्लावर श्रेणी में 53, पॉटेड प्लांट(गैर पुष्प) श्रेणी में 24, रूफ टॉप गार्डनिंग के माध्यम से सब्जी उत्पादन 29, कैक्टस एवं सेकुलेंट श्रेणी में 19, बोनसाई श्रेणी में 14, टेरारियम श्रेणी में 12, हैंगिंग पॉट श्रेणी में 19, हाइ्रोपोनिक्स कल्टीवेशन श्रेणी में 02, ऑन स्पॉट फोटोग्राफी में 62, शहद की श्रेणी में 34, फ्रेश पेटल रंगोली में 30 और पेंटिंग प्रतियोगिता में 762 प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया गया है। आज के आयोजन में कुल 15 श्रेणियों की 53 उपश्रेणियों में कुल 1811 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार निर्णायक मण्डल के निर्णय के उपरान्त दिनांक 03 मार्च, 2024 को प्रदान किये जायेगे।
वसंतोत्सव में विभिन्न संस्थानोंध्व्यक्तियों द्वारा कुल 360 स्टॉल लगाये गये। इस दौरान राज्य के विभिन्न राजकीय संस्थानों द्वारा 29 स्टॉल पर अपनी गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें औद्यानिक यन्त्र, बायोफर्टिलाइजर, जैविक कीटव्याधि नियंत्रक उत्पादन करने वाली विभिन्न फर्मों एवं औद्यानिक गतिविधियों से जुड़े गैर सरकारी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय उत्पादक संगठनों द्वारा अपने कार्यक्रमोंध्उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। पुष्प उत्पादकों व विभागीय अधिकारियों के प्रशिक्षण हेतु उत्तराखण्ड औद्यानिक बोर्ड द्वारा तकनीकी सत्र का आयोजन भी इस दौरान किया गया। आज के कार्यक्रम में प्रदेश के समस्त जनपदों से किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं समस्त जनपदों से विभागीय अधिकारियोंध्कर्मचारियों के साथ ही आमजन द्वारा भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी की गयी। वसंतोत्सव में आमजन के खान-पान की सुविधा के लिए विभाग द्वारा गतवर्षों की भांति आई0एच0एम0 एवं जी0आई0एच0एम0 एवं विभिन्न संस्थाओं के द्वारा फूड कोर्ट में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट, पौष्टिक पैक्ड फूड की व्यवस्था की गयी।
इस अवसर पर बागवानी विकास परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार, सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव राज्यपाल स्वाति एस. भदौरिया, निदेशक उद्यान दीप्ति सिंह सहित उद्यान विभाग के अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

युवा नेता सतीश लखेड़ा जन मुद्दों के साथ ही प्रमुखता से पार्टी का मीडिया के समक्ष प्रमुखता से रखते हैं पक्ष

0

देहरादून, युवा नेता सतीश लखेड़ा गत 8 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया विभाग में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री अनिल बलूनी की टीम में महत्वपूर्ण दायित्व निभा रहे हैं। वह टीवी चैनल पर राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट के तौर पर प्रमुखता से पार्टी का पक्ष रखते हैं।

लखेड़ा भारतीय जनता पार्टी के दैनिक मीडिया रिपोर्ट्स, रिसर्च, मीडिया प्रशिक्षण और चुनावी मीडिया प्रबंधन के अनुभवी कार्यकर्ता हैं। 2017 से अनेक चुनावी राज्यों गुजरात, राजस्थान, दिल्ली प्रदेश, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश में केंद्रीय मीडिया प्रभारी के तौर पर कुशल प्रबंधन कर चुके हैं।

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री जी की बनारस लोकसभा सीट पर मीडिया प्रबंधन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
सतीश लखेड़ा 2009 यानी 15 वर्ष पूर्व भी उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व निभा चुके हैं। उससे पूर्व पार्टी के सह मीडिया प्रभारी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
पूर्व में पत्रकार रहे सतीश लखेड़ा निरंतर पत्र पत्रिकाओं में लेख लिखते रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने वन-क्लिक व्यवस्था के तहत 8 लाख 36 हजार 603 लाभार्थियों को भेजी 125 करोड़ समाजिक पेंशन की धनराशि

0

पेंशन का भुगतान 3 माह की जगह अब प्रत्येक माह होगा : मुख्यमंत्री।

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत दी जाने वाली वृद्धावस्था, विधवा, एवं दिव्यांग पेंशन का डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 8 लाख 36 हजार 603 लाभार्थियों को 125 करोड़ रुपए की धनराशि बतौर पेंशन, वन-क्लिक व्यवस्था से भेजी।

वन क्लिक माध्यम से माह फरवरी – 2024 की पेंशन में वृद्धावस्था पेंशन के 5 लाख 33 हजार 180 लाभार्थियों को कुल ₹ 79.97 करोड़, विधवा पेंशन के 2 लाख 12 हजार 30 लाभार्थियों को ₹ 31.80 करोड़ और दिव्यांग पेंशन के 91 हजार 393 लाभार्थियों को ₹ 13.70 करोड़ की धनराशि भेजी गई है। इस प्रकार 8 लाख 36 हजार 603 लाभार्थियों को 125 करोड़ रुपए की धनराशि बतौर पेंशन भेजी गई है ।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डीबीटी के माध्यम से दी जाने वाली वृद्धावस्था, विधवा, तथा दिव्यांग पेंशन से लाभार्थियों को राहत मिलगी। उन्होंने कहा पेंशन एक साथ एक क्लिक में सीधे लाभार्थियों के खातों में जा रही है। राज्य सरकार ने पेंशन योजनाओ को सरल बनाने का कार्य किया है। साथ ही पूर्व में मिलने वाली धनराशि को 1200 से बढ़ाकर 1500 किया गया है। उन्होंने कहा राज्य सरकार ने दोनों बुजुर्ग दंपतियों को पेंशन देने का कार्य भी किया है। जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में पेंशन का भुगतान 3-3 माह के अंतराल पर होता था। किन्तु अब प्रत्येक माह पेंशन सीधे लाभार्थियों के खाते में आएगी और इस योजना का वास्तविक उद्देश्य पूर्ण हो सकेगा। उन्होंने कहा राज्य सरकार विकलांग जनों को पेंशन देने के साथ ही उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने, रोजगार देने एवं उनकी उन्नति के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त में 5 लाख तक का इलाज मिल रहा है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल एवं जल से आच्छादित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास देने का कार्य जारी है। केंद्र एवं राज्य सरकार का संकल्प महिलाओं को लखपति बनाने का है। जिसके लिए लखपति दीदी योजना शुरू की गई है। किसान सम्मन निधि सीधे किसानों के खातों में आ रही है। सरकार हर वर्ग का विकास कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल 2023 से ही पेंशन योजना के समस्त आवेदन ऑनलाईन किए जाने की व्यवस्था की गई है। इससे पेंशन स्वीकृति में पारदर्शिता आई है एवं लाभार्थियों को भी अपने आवेदन की स्थिति जानने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा राज्य सरकार सभी पात्र लाभार्थियों को ससमय लाभान्वित करने हेतु तत्पर है। राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर पेंशन वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका हर क्षण, हर पल राज्य के विकास एवं राज्य वासियों को समर्पित है। राज्य सरकार राज्य के विकास एवं जनहित के निर्णय लेने में पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बना रहे हैं।

इस अवसर पर सचिव बृजेश कुमार संत, प्रभारी निदेशक जीआर नौटियाल, उप निर्देशक वासुदेव आर्य, मुख्य वित्त नियंत्रक कमलेश भंडारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिंह सहायक निदेशक हेमलता पांडे, वर्चुअल माध्यम से विभिन्न जिलों एवं ब्लॉकों के पेंशन लाभार्थी व अन्य लोग भी जुड़े थे।

 

बिना चिकित्सकों के चल रहा बेलेश्वर अस्पताल, वरिष्ठ नागरिक मंच के बेनर तले जनता ने शुरू की हड़ताल

टिहरी (घनसाली) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की तैनाती की मांग को लेकर बालगंगा वरिष्ठ नागरिक समिति एवम स्वास्थ्य समन्वय समिति के तत्वावधान में क्षेत्र की सैकड़ो जनता में शुक्रवार से अस्पताल परिसर के मुख्य गेट पर अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन शुरू किया। इससे पूर्व अस्पताल से आधे कि मी की दूरी पर बेलेश्वर महादेव मंदिर में जुटे सैकड़ो महिलाओ व पुरुषों ने ढोलदमाऊं के साथ जुलूस निकालकर अस्पताल के समक्ष प्रदर्शन कर क्रमिक अनशन शुरू किया। स्वास्थ्य समन्वय समिति की अध्यक्ष चमियाला की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पंवार व वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह पोखरियाल ने कहा कि विगक्त एक वर्ष पुर्व पी पी पी मोड़ से हटाने के बाद असपताल स्वीकृत 10 चिकित्सकों के सापेक्ष मात्र एक फिजिशयन तैनात है।

क्षेत्र की जनता तभी से अस्पताल में डाक्टरो एवम एक्सरे, अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन की मांग करती आ रही है। इस संबंध में जनवरी माह में डीएम मयूर दीक्षित को भी अल्टीमेटम दिया गया तथा उन्होंने शीघ्र डाक्टरों की तैनाती का आश्वासन दिया लोकिन एक माह बाद भी इस संबंध में कोई कार्यवाही न होने से क्षेत्र की जनता ने आंदोलन का निर्णय लेकर सरकार को चेताने का कार्य किया है।उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने शीघ्र मांगो पर कार्यवाही न कि तो आमरण अनशन कोय जाएगा। पहले दिन धरने पर बैठने वालों में समन्वय समिति की अध्यक्ष ममता पंवार, केदार सिंह रौतेला, विशेश्वर प्रसाद जोशी, रोशन लाल जोशी, अनीता पंवार, दीपा पंवार व धर्म सिंह बिष्ट शामिल थे।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक समिति के सचिव उम्मेद सिंह चौहान, सब्बल सिंह बिष्ट, कुंवर सिंह रावत, अब्बल सिंह रावत, जसवीर नेगी, प्रताप सिंह राणा, हुकम सिंह रावत, प्रधान सुमित्रा देवी, विजय प्रकाश पैन्यूली, विनोद लाल शाह, लक्ष्मन चौहान , उत्तम पंवार , हरीश रावत, सविता मैठाणी, गुरिल्ला संघटन के दिनेश गैरोला, धनवीर बिष्ट, अश्वनी मैठाणी, मुन्नी देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

सीएचसी चौण्ड प्रकरण : स्वास्थ्य मंत्री डा. रावत ने लिया एक्शन, स्वास्थ्य महानिदेशक को कार्रवाई के दिए निर्देश

0

देहरादून, टिहरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौण्ड से रेफर होने पर गर्भवती महिला की मौत के प्रकरण पर स्वास्थ्य महानिदेशक को लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाही करने के निर्देश दे दिये गये हैं। इसके साथ ही प्रत्येक राजकीय चिकित्सा इकाईयों में चिकित्सकों सहित मेडिकल कार्मिकों व अन्य स्टॉफ की बायोमेट्रिक उपस्थित सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिये हैं। मरीजों के उपचार व स्वास्थ्य देखभाल को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

चिकित्सकों की घोर लापरवाही : सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि टिहरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौण्ड में गर्भवती महिला को चिकित्सकीय उपचार न मिलना ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों की घोर लापरवाही है।
डा. रावत ने बताया कि चिकित्सालय में चिकित्सकों की अनाधिकृत रूप से अनुपस्थिति के कारण गर्भवती महिला को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न होने तथा हायर सेंटर रैफर करने पर रास्ते में गर्भवती की मृत्यु होने पर अनुपस्थित नियमित चिकित्सक एवं संविदा बॉण्डधारी चिकित्सक के खिलाफ त्वरित कार्रवाही करने के लिये स्वास्थ्य महानिदेशक डा. विनीता शाह को निर्देश दे दिये गये हैं।
विभागीय मंत्री ने बताया कि प्रत्येक राजकीय चिकित्सा इकाई में चिकित्सकों, नर्सिंग अधिकारियों, फार्मासिस्टों, मेडिकल स्टॉफ सहित अन्य स्टॉफ की उपस्थिति सुचिश्चित करने के लिये बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य की जाएगी, जिसके आधार पर ही कार्मिकों का वेतन आहरित किया जायेगा। डा. रावत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग जनता का विभाग है, लिहाजा अस्पतालों में मरीजों के उपचार व उनके स्वास्थ्य देखभाल को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बजट सत्र में उठे इस प्रकरण पर डा. रावत ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौण्ड में चिकित्सकों के नौ पद सृजित हैं, जिनके सापेक्ष चिकित्सालय में तीन चिकित्सक तैनात हैं।

उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय टिहरी व आस-पास के अस्पतालों से रोटेशन के आधार पर स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती चिकित्सालय में सप्ताह में तीन दिन के लिये कर दी गई है। स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती से गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधा व उपचार मिल सकेगा। डा. रावत ने बताया कि सरकार प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को दूर करने में जुटी है। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को करीब 350 नये बॉडधारी चिकित्सक मिल जायेंगे, जिनकी तैनाती सुदूर व पर्वतीय क्षेत्रों के चिकित्सा इकाईयों की जायेगी।

कैफे में धमाका, विस्फोट में 9 लोग घायल, भाजपा का कांग्रेस सरकार पर निशाना

0

बेंगलुरु, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को पुष्टि की कि बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में कम तीव्रता वाला इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बम विस्फोट हुआ था। शुक्रवार दोपहर को लोकप्रिय भोजनालय में हुए विस्फोट में 9 लोग घायल हो गए। सीएम सिद्धारमैया ने भी पुष्टि की कि सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को कैफे में बैग छोड़ते हुए देखा गया था। प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिला था कि बैग में रखी किसी वस्तु के कारण कैफे में विस्फोट हुआ।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के गृह मंत्री स्थिति का निरीक्षण करने के लिए कैफे की ओर जा रहे हैं। सीएम ने यह भी कहा कि उनकी सरकार में पहली बार विस्फोट हुआ है। शहर के मशहूर रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार दोपहर हुए रहस्यमय विस्फोट में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एचएएल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कुंडलहल्ली में स्थित रामेश्वरम कैफे में अचानक विस्फोट होने से कैफे में अफरा-तफरी मच गई, ग्राहक अपनी जान बचाने के लिए बाहर भागे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैफे में एक बैग में रखी रहस्यमयी वस्तु में विस्फोट हो गया।

बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद तेजस्वी सूर्या ने शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से शहर के इंदिरानगर इलाके में एक कैफे में हुए विस्फोट के बारे में लोगों को जवाब देने का आग्रह किया था। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि अभी-अभी रामेश्वरम कैफे के संस्थापक श्री नागराज से उनके रेस्तरां में हुए विस्फोट के बारे में बात हुई। उन्होंने मुझे बताया कि विस्फोट एक ग्राहक द्वारा छोड़े गए बैग के कारण हुआ, और यह कोई सिलेंडर विस्फोट नहीं था। उनका एक कर्मचारी घायल हो गया है। यह स्पष्ट रूप से बम विस्फोट का मामला प्रतीत होता है।
कर्नाटक के डीजीपी आलोक मोहन ने कहा कि सीएम और गृह मंत्री को घटना की पूरी जानकारी दे दी गई है. घटना में नौ लोग घायल हो गये. जांच चल रही है. हम एफएसएल टीम से फीडबैक लेंगे।

अब तीन महीने में नहीं, हर महीने खाते में पहुंचेगी वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास में आयोजित कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत दी जाने वाली वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन का डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 8 लाख 36 हजार 603 लाभार्थियों के खाते में कुल 125 करोड़ रुपये बतौर पेंशन वन-क्लिक व्यवस्था से ट्रांसफर किए।

मुख्यमंत्री ने वन-क्लिक के माध्यम से 8.36 लाख खातों में ट्रांसफर की कुल 125 करोड़ की पेंशन राशि

वन क्लिक माध्यम से माह फरवरी-2024 की पेंशन में वृद्धावस्था पेंशन के 5 लाख 33 हजार 180 लाभार्थियों को कुल 79.97 करोड़, विधवा पेंशन के 2 लाख 12 हजार 30 लाभार्थियों को 31.80 करोड़ और दिव्यांग पेंशन के 91 हजार 393 लाभार्थियों को 13.70 करोड़ रुपये की धनराशि भेजी गई है। मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि डीबीटी के माध्यम से दी जाने वाली वृद्धावस्था, विधवा, तथा दिव्यांग पेंशन से लाभार्थियों को राहत मिलगी। उन्होंने कहा कि पेंशन एक साथ-एक क्लिक में सीधे लाभार्थियों के खातों में जा रही है। राज्य सरकार ने पेंशन योजनाओं को सरल बनाने का कार्य किया है। साथ ही पूर्व में मिलने वाली धनराशि को 1200 से बढ़ाकर 1500 किया गया है। उन्होंने कहा राज्य सरकार ने दोनों बुजुर्ग दंपतियों को पेंशन देने का कार्य भी किया है। जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में पेंशन का भुगतान 3-3 माह के अंतराल पर होता था। किंतु, अब प्रत्येक माह पेंशन सीधे लाभार्थियों के खाते में आएगी और इस योजना का वास्तविक उद्देश्य पूर्ण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकलांग जनों को पेंशन देने के साथ ही उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने, रोजगार देने एवं उनकी उन्नति के लिए निरंतर कार्य कर रही है। अप्रैल-2023 से ही पेंशन योजना के समस्त आवेदन ऑनलाइन किए जाने की व्यवस्था की गई है। इससे पेंशन स्वीकृति में पारदर्शिता आई है और लाभार्थियों को भी अपने आवेदन की स्थिति जानने का अवसर मिल रहा है। इस अवसर पर सचिव बृजेश कुमार संत, प्रभारी निदेशक जीआर नौटियाल, उप निदेशक वासुदेव आर्य, मुख्य वित्त नियंत्रक कमलेश भंडारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिंह, सहायक निदेशक हेमलता पांडे, वर्चुअल माध्यम से विभिन्न जिलों व ब्लॉकों के पेंशन लाभार्थी और अन्य लोग जुड़े थे।

27वें पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी टूर्नामेंट : पूल ए में बीपीसीएल ने जीते दो मैच, एमआरपीएल और आईओसीएल भी रहे विजयी

0

“पहला सेमी फाइनल बीपीसीएल बनाम एमआरपीएल और दूसरा ओएनजीसी बनाम आईओसीएल के बीच खेला जायेगा”

“कैलाश अग्रवाल, दीपक कुमार, सुकेश और बलदेव सिंह रहे मैन आफ द मैच’

देहरादून, दून के परेड ग्राउंड स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित 27वें पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी टूर्नामेंट के दूसरे दिन चार मैच खेले गये | पूल ए का पहला मैच बीपीसीएल और ईआईएल के बीच खेला गया जिसमें बीपीसीएल ने 25 -20 से विजयी रही, इस मैच के मैन आफ द मैच ईआईएल के कैलाश अग्रवाल रहे | इसी पूल के दूसरे मैच फिर बीपीसीएल का मुकाबला आईओसी के साथ हुआ जिसमें बीपीसीएल ने 15 प्वाइंट से आईओसी शिकस्त दी, वहीं पूरे मैच के दौराना बीपीसीएल के खिलाड़ी प्रतिद्वन्दी टीम पर दबाव बनाने में कामयाब रही, आईओसी के दीपक कुमार मैन आफ द मैच घोषित किये गये | वहीं पूल बी में भी दो मैच खेले गये जिसमें पहले मैच एमआरपीएल बनाम सीपीसीएल और आईओसीएल बनाम ईआईएल के बीच खेला गया, जिसमें एमआरपीएल ने 16 प्वाइंट तथा आईओसीएल ने 6 प्वाइंट के साथ विजयी प्राप्त की, इस दौरान एमआरपीएल के खिलाड़ियों पूरे मैच में अपनी मजबूत पकड़ बनाये रखी, इस पूल के मैच में एमआरपीएल सुकेश और ईआईएल के बलदेव सिंह को मैन आफ द मैच चुना गया |May be an image of 3 people, people playing tennis, sports equipment, racket and text that says 'GC AND Next औएनजीसी KA ONGC PSPB INTE DI TOU ruary 3rd Dehrad UNIT MENT UNPA'

इससे पहले 27वें पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी लीग के दूसरे दिन के मैचों का शुभारंभ करते हुये पूर्व अन्तराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी एवं एशियन गोल्ड मेडिलिस्ट जगदीप सिंह ने कहा कि हम में से कई लोग जो कबड्डी के खेल को देखते आये हैं और उन्होंने पिछले सालों से इसके स्वरुप बदलते हुये भी देखा है और जो आज प्रो कबड्डी के रूप में हमारे सामने है, उन्होंने कहा कि वैसे तो भारत में प्रो कबड्डी का पहला सीजन 26 जुलाई से 31 अगस्त 2014 तक था |
जगदीप सिंह ने कहा कि वर्ष 1990 में बीजिंग में हुये एशियन गेम्स में कबड्डी को शामिल किया गया था और नेशनल लेवल तक अपना डंका बजाने वाले इस खेल कबड्डी ने विश्व-स्तर पर यहीं से अपनी पहचान बनानी शुरू की | उन्होंने कहा कि अब देश में प्रो कबड्डी में आने वाले खिलाड़ियों को तराशने का काम भी किया जा रहा, ताकि भविष्य अच्छे खिलाड़ी इस क्षेत्र में अपनी घमक जमा सके | इससे पहले टूर्नामेंट में आईओसीएल की पूर्व अन्तराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी रश्मि चक्रवर्ती ने खिलाड़ियों का परिचय लिया | टूर्नामेंट का सफल संचालन तकनीकी निदेशक मनोज नेगी, चीफ रैफरी एल एन एस राना, किशन डोभाल, सतीश बलूनी, दिनेश कैंतुरा, मनीष राठी ने किया | शनिवार को पहला सेमी फाइनल बीपीसीएल बनाम एमआरपीएल और दूसरा ओएनजीसी बनाम आईओसीएल के बीच खेला जायेगा |May be an image of 8 people, people playing basketball, people playing football and text
इस अवसर पर पूर्व अन्तराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी रश्मि चक्रवर्ती, आयोजन सचिव जगदीप सिंह, पूर्व अन्तराष्ट्रीय बाॕस्केट वाल खिलाड़ी सुरेश रनौत, फुटबालर इसरार अहमद अन्तर्राष्ट्रीय वाॕलीवाल खिलाड़ी अवनीश यादव, विक्रम बिष्ट, मातबर सिंह असवाल, एल मोहन लखेड़ा, देवेन्द्र बिष्ट, अर्चना बिष्ट आदि मौजूद रहे |May be an image of 5 people and people standing

फ्लैट में किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत, लोगों ने फ्लैट के बाहर किया प्रदर्शन

0

-पक्ष-विपक्ष के विधायक पहुंचे मौके पर, विधानसभा में उठाया मुद्दा

-पुलिस ने लूथरा दंपति के साथ ही अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

देहरादून, जनपद के रेसकोर्स स्थित फ्लैट में किशोरी का शव संदिग्ध हालात में मिलने पर हड़कंप मच गया। रेसकोर्स स्थित विधायक निवास (एमएलए ट्रांजिट हॉस्टल) के बाहर स्थित फ्लैट में घटित मामला सड़क से लेकर सदन तक गूंजा। आरोप है कि उक्त फ्लैट में घर का काम करने वाली किशोरी (मेड) का शव वीरवार सुबह बाथरूम में फांसी पर लटका मिला। मामले की जानकारी मिलते ही किशोरी के परिजन और आसपास के लोग काफी संख्या में मौके पर पहुंचे और फ्लैट स्वामी पर हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर धरना-प्रदर्शन किया। कुछ लोगों ने घर में घुसकर आरोपी परिवार के सदस्य की पिटाई कर दी। मौके पर काफी संख्या में पुलिस हालात को काबू करने के लिए तैनात कर दी गई। राज्य महिला आयोग ने भी पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी समेत एक अज्ञात के खिलाफ हत्या और पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है |

मिली जानकारी के मुताबिक घ गुरूवार सुबह रेसकोर्स क्षेत्र में कार्य करने वाली किसी महिला को जानकारी हुई कि विधायक हॉस्टल के नजदीक स्थित लूथरा परिवार के फ्लैट में घरेलू कामकाज करने वाली किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इस पर उक्त महिला ने आसपास के लोगों और किशोरी के परिजनों को सूचना दी। दोपहर तक यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और किशोरी के परिजनों समेत काफी संख्या में लोग उक्त फ्लैट के बाहर एकत्र हो गए, जहां वह किशोरी की मौत हुई। मूलरूप से बिहार निवासी किशोरी रेसकोर्स से सटे एक इलाके की रहने वाली थी। इस बीच, काफी संख्या में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किशोरी के परिजनों व लोगों का आरोप था कि उसका शव वीरवार सुबह वॉशरूम में फंदे से लटका मिला, लेकिन फ्लैट स्वामी ने उसके परिजनों या पुलिस को सूचना दिए बिना ही उसके शव को अस्पताल पहुंचा दिया। बताया गया कि 14-15 वर्षीय किशोरी दो दिन पहले घर गई थी, लेकिन बुधवार रात घर नहीं आई। लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी भी की। इसी बीच, कुछ महिलाएं आरोपी के फ्लैट में घुस गईं और वहां मारपीट कर दी। उनका आरोप था कि किशोरी की स्वाभाविक मौत नहीं हुई, बल्कि उसकी हत्या की गई।

महिला आयोग ने भी लिया संज्ञान :

इस बीच, घटना की जानकारी मिलने पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह और क्षेत्रीय भाजपा विधायक विनोद चमोली समेत कई विधायक मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने आक्रोशित लोगों से घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं, अपराह्न विधानसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सदन में इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने इसे कानून-व्यवस्था से जुड़ा मुद्दा बताते हुए चर्चा की मांग की। बाद में कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे पर सदन से बर्हिगमन भी किया। वहीं दूसरी ओर, राज्य महिला आयोग ने भी इस पूरे घटनाक्रम का तत्काल स्वत: संज्ञान लेते हुए एसएसपी को इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बाल श्रम करवाने के मामले में भी आरोपी पक्ष और किशोरी के परिवार पर कार्रवाई करने को कहा। विधानसभा में मामला गूंजने और महिला आयोग के संज्ञान लेने के बाद शाम सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे।

मौत की वजह ‘सुसाइडल हैंगिंग’ बताई :

वीरवार रात पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इस पूरे मामले में किसी तरह के ‘सेक्सुअल एसॉल्ट’ अथवा बाहरी चोटों की बात से इनकार किया गया है। पुलिस के अनुसार, महिला डॉक्टर समेत तीन डॉक्टरों के पैनल से किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें मृत्यु का कारण ‘सुसाइडल हैंगिंग’ पाया गया है। डॉक्टरों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, किशोरी के फांसी लगाने की सूचना पूर्वाह्न 11:25 बजे रेसकोर्स के डी-92 स्थित फ्लैट-1 निवासी अभिषेक लूथरा ने अपने पिता के साथ आकर नेहरू कॉलोनी फव्वारा चौक स्थित चौकी को दी।

सीसीटीवी फुटेज में बाथरूम में जाती दिखी किशोरी ::

पुलिस के अनुसार, मृत किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर नेहरू कॉलोनी थाने में धारा-302, 323, 354, 342 और 7/8 पोक्सो एक्ट के साथ ही 3 (क)/4 बाल श्रम प्रतिशेध अधिनियम-1986 के तहत अभिषेक उर्फ राजा लूथरा, उसकी पत्नी और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घर से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर किशोरी सुबह 9:27 बजे के आसपास स्टूल लेकर बाथरूम की ओर जाती दिखाई दी। 10:19 बजे अभिषेक लूथरा समेत 4-5 लोग किशोरी को खोजते हुए बाथरूम की ओर जाते दिखाई दिए, जो उसे बाथरूम से बाहर लाकर सीपीआर देने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

 

मरीजों की सेवा नर्सिंग स्टाफ़ की सबसे बड़ी मानवता : ललित जोशी

“लैंप लाइटिंग और समर्पण शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन”

देहरादून, कम्बाइंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च कुंआवाला में नर्सिंग विभाग के छात्र-छात्राओं हेतु लैंप लाइटिंग और समर्पण शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को चिकित्सा क्षेत्र में प्रवेश के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड नर्सेज एंड मिडवाइव्ज काउंसिल की रजिस्ट्रार डा० मनीषा ध्यानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। उन्होंने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि चिकित्सक को सबसे ज्यादा सहयोग नर्स का होता है। नर्स के सहयोग के बिना मरीज का पूर्ण इलाज नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि यदि हम मरीजों की सेवा दिल से नहीं कर सकते हैं, तो हमें इस व्यवसाय में नहीं आना चाहिए। यह पैसे कमाने की जगह नहीं है। यहां किसी का जीवन आपकी देखरेख पर निर्भर करता है। क्योंकि इसमें वे पैसे के साथ मरीजों की दुआएं भी पाती हैं। हमें मरीजों से मृदुल व्यवहार करना चाहिए और इलाज के दौरान सहन-शक्ति बनाए रखनी चाहिए। मरीज को सिर्फ मरीज समझकर अपने परिवार का सदस्य समझना चाहिए।
संस्थान के चेयरमैन एडवोकेट ललित जोशी ने कहा कि यह शपथ नर्सिंग पेशे की पवित्र प्रकृति और नर्सों का उनके रोगियों के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव की निरंतर याद दिलाने का काम करती है। तनाव और थकान के समय में, प्रतिज्ञा प्रेरणा के स्रोत के रूप में काम कर सकती है, उस जुनून और उद्देश्य की भावना को फिर से जागृत कर सकती है जिसने व्यक्तियों को सबसे पहले नर्सिंग की ओर आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है।
संस्थान के मैनेजिंग डॉयरेक्टर संजय जोशी ने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने नर्सों के पेशे को एक सम्मानित सेवा का पेशा बनाया। लैंप लाईटिंग सेरेमनी उसी याद में आयोजित की जाती है। यह हमें अंधेरे से उजाले की तरफ ले जाती है।
कॉलेज की प्रधानाचार्या डा0 सुमन वशिष्ठ ने कहा कि नर्स की प्रतिज्ञा दयालु, रोगी-केंद्रित देखभाल प्रदान करने के लिए नर्स की प्रतिबद्धता की एक कालातीत अभिव्यक्ति है। यह उन मूलभूत मूल्यों को दर्शाता है जो नर्सिंग पेशे को रेखांकित करते हैं और आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल की जटिलताओं से निपटने में नर्सों के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करते हैं।
कार्यक्रम में कॉलेज की शिक्षिका नेहा पंवार ने शपथ के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला तो वहीं हीना मनवाल ने शपथ पत्र पढ़ा। कार्यक्रम का संचालन नितिका भट्ट ने किया। इस दौरान कॉलेज के उपप्रधानाचार्य रबीन्द्र कुमार झा, नर्सिंग डिपार्टमेंट की समस्त शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।