Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 324

नायब सिंह सैणी होंगे हरियाणा के नए सीएम, खट्टर लड़ेंगे एमपी चुनाव

0

“सीट बंटवारा बना गठबंधन टूटने का बड़ा कारण”

चंडीगढ़, हरियाणा में पांच साल पुराना भाजपा जजपा गठबंधन टूटने और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफा देने के बाद अब भाजपा के सांसद नायब सिंह सैणी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, कुछ देर पहले उन्होंने कई विधायकों के साथ उन्होंने हरियाणा के राज्यपाल मंगलवार बंडारू दत्तात्रेय से मिल कर उनके सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। सैणी को आज ही सादे समारोह में शपथ दिलाई जाएगी। खट्टर के लोकसभा चुनाव मैदान में उतरने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
उत्तर प्रदेश में भाजपा के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का कहना है कि हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी जमीन से जुड़े नेता हैं। साथ ही ऐसे समाज समाज आते हैं, जो मेहनत के दम पर आगे बढ़ा है। यह भाजपा में ही संभव है कि पार्टी एक आम कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री बन सकता है। पाठक मंगलवार को लोकसभा चुनाव के चलते रोहतक आए हुए थे।

सीट बंटवारा बना गठबंधन टूटने का बड़ा कारण :

हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं। भाजपा के पास 41 विधायक हैं। जजपा के पास 10 विधायक हैं। वहीं सात निर्दलीय भी भाजपा के साथ हैं। ऐसे में सरकार पर कोई संकट नहीं है।
गठबंधन टूटने का बड़ा कारण लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारा बना। जजपा ने हरियाणा की 10 सीटों में से 2 की मांग की थी लेकिन भाजपा को ये मंजूर नहीं था। सूत्रों के अनुसार, भाजपा हरियाणा की सभी दसों सीट पर संभावित उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर चुकी है। इसमें हर सीट से तीन से चार उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। पीएम मोदी को टिकटों पर अंतिम मुहर लगानी है।

लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने प्रदीप टम्टा, गणेश गोदियाल व जोत सिंह गुनसोला को बनाया प्रत्याशी

0

देहरादून, आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई। इस लिस्ट में कुल 43 उम्मीदवारों के नामों एलान किया गया। जारी लिस्ट के अनुसार गढ़वाल संसदीय सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, टिहरी सीट से पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला और अल्मोड़ा सीट से पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी बनाया गया है।
कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया है तो बीजेपी से सोमवार को कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां को चूरू लोकसभा सीट से चुनावमैदान में उतारा गया है।
इसके अलावा जोरहाट से गौरव गोगोई, सिलचर से सुरज्या खान, जालौर से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को अपना प्रत्याशी बनाया है।बिग ब्रेकिंग:- लोकसभा चुनाव -2024, कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची  जारी की , उत्तराखण्ड के तीन सीटों पर प्रत्याशियों बनाए गए ! – Hills Headline

वैज्ञानिकों ने की कमाल की खोज : अब खून की जांच से पता चलेगा, नींद पूरी हुई या नहीं

0

नई दिल्ली, वैज्ञानिकों की एक टीम ने एक ब्लड टेस्ट डेवलप किया है जो यह पता लगा सकता है कि कोई व्यक्ति 24 घंटों से सोया नहीं है। ऑस्ट्रेलिया में मोनाश विश्वविद्यालय और ब्रिटेन में बर्मिंघम विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों के अनुसार, नींद की कमी से गंभीर बीमारी या मृत्यु का खतरा भी बढ़ सकता है। साइंस एडवांसेज जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, बायोमार्कर टेस्ट से पता लग सकता है कि कोई व्यक्ति 24 घंटे तक जाग रहा था या नहीं।

ब्रिटेन में बर्मिंघम विश्वविद्यालय में नींद और सर्केडियन विज्ञान के प्रोफेसर क्लेयर एंडरसन ने कहा, वैज्ञानिकों के लिए यह वास्तव में एक रोमांचक खोज है, और अपर्याप्त नींद से संबंधित स्वास्थ्य प्रबंधन में परिवर्तनकारी हो सकती है। दुनिया भर में लगभग 20 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं नींद की कमी के कारण होती है। शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि यह खोज नींद से वंचित ड्राइवरों की आसानी से पहचान कर सकती है जिससे भविष्य में इस मामले का आसानी से उपचार हो।

एंडरसन ने कहा, इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि पांच घंटे से कम नींद असुरक्षित ड्राइविंग से जुड़ी है, लेकिन 24 घंटे जागने के बाद गाड़ी चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाने से कहीं ज्यादा खतरनाक है। यह टेस्ट भविष्य में फोरेंसिक उपयोग के लिए भी हो सकता है लेकिन आगे सत्यापन की आवश्यकता है। यह नींद की कमी का बायोमार्कर टेस्ट 24 घंटे या उससे अधिक जागने पर आधारित है, लेकिन 18 घंटे तक जागने का पता भी लगा सकता है।

पेटीएम और फोनपे की बढ़ेगी मुश्किलें, जियो जल्द करेगा इस प्रोडक्ट की लॉन्चिंग

0

नई दिल्ली, टेलीकॉम सेक्टर के बाद रिलायंस जियो अब यूपीआई सेक्टर में पेटीएम, गूगल पे और फोनपे की मुश्किलें बढ़ाने वाला है। दरअसल, रिलायंस जियो जल्द ही पेटीएम जैसा ही अपना पॉकेट साइज स्पीकर लाने वाली है। रिलायंस जियो पे बॉक्स लॉन्च करने वाला है। इसकी मदद से छोटे दुकानदार और कारोबारियों को ग्राहकों की तरफ मिले पेमेंट की जानकारी की सुविधा मिलेगी। जियो पे बॉक्स बिल्कुल पेटीएम बॉक्स या फोनपे बॉक्स की तरह ही होगा। इसमें पेमेंट होने पर ऑडियो से जानकारी मिलेगी। एनबीटी रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी इस नए प्रोडक्ट को अपनी कर्मचारियों पर टेस्ट कर रही है। इसके बाद इसे आम पब्लिक के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराएगी।

मौजूदा वक्त में पेटीएम की तरफ से मार्केट में लाखों की संख्या में पेटीएम बॉक्स को उपलब्ध कराया गया है। इनकी मंथली फीस 129 रुपये है। इस सब्सक्रिप्शन मॉडल से पेटीएम को काफी फायदा होता है। जियो पे बॉक्स को पेटीएम के मुकाबले कम कीमत में पेश किया जा सकता है। साथ ही शुरूआत में फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा सकता है।

जियो पे बॉक्स पेटीएम के कारोबार पर सीधा असर पड़ सकता है। पेटीएम यूपीआई पेमेंट के मामले में भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। लेकिन इसका मार्केट शेयर गूगल पे और फोन से काफी कम है। फोनपे का भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसकी कुल यूपीआई पेमेंट में हिस्सेदारी 46.4 फीसद है। जबकि गूगल पे 34.8 फीसद के साथ दूसरे नंबर पर आता है। जबकि पेटीएम महज 14.7 फीसद के साथ तीसरे नंबर पर आता है।

मुख्यमंत्री ने सचिवालय में की सी.एम हेल्पलाईन 1905 की समीक्षा

0

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में सी.एम हेल्पलाईन 1905 की समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान विभिन्न शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी एवं सीएम हेल्पलाईन के संबंध में फीडबैक लिया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन 1905 में आने वाली शिकायतों को शीर्ष प्राथमिकता से लें। साथ ही सीएम हेल्पलाइन 1905 को और अधिक प्रभावी बनाए जाने पर कार्य हो। उन्होंने कहा सीएम हेल्पलाइन का मकसद जनता को सहूलियत पहुंचाना है। शिकायत का समाधान न होने पर संबंधित विभाग व अधिकारी उसका अनवरत रूप से फॉलोअप करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दीर्घकालीन/ टेक्निकल समस्याओं को लंबित रखने की आदत छोड़, समस्याओं के शीघ्र समाधान पर कार्य करें। शासन व प्रशासन का एकमात्र मकसद जनता को संतुष्ट करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी प्रत्येक स्तर पर नियमित रुप से सीएम हेल्पलाइन 1905 के संबंध में बैठके लें। शासन एवं प्रशासन की जवाबदेही जनता के प्रति होनी चाहिए। उन्होंने कहा शिकायतकर्ताओं के प्रति  सभी सेवा भाव से कार्य करें, एवं उनकी समस्याओं को बेवजह लंबित न रखते हुए शीघ्र समाधान करें। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि  तहसील दिवसों के दौरान भी सीएम हेल्पलाइन 1905 से आने वाली शिकायतों को तत्काल पोर्टल पर अपडेट किया जाए।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सीएम हेल्पलाईन के शिकायतकर्ताओं से फोन के माध्यम से वार्ता की जिसमें उधम सिंह नगर की शिकायकर्ता भावना फुलारा द्वारा बताया गया है कि उनका राशन कार्ड ऑनलाइन प्रदर्शित नही हुआ था, जिस कारण उनका आयुष्मान कार्ड नही बन पा रहा था। सीएम हेल्पलाईन में शिकायत करने के महज 5 दिन में उनकी शिकायत का समाधान किया जा चुका है। जिसके लिए शिकायकर्ता भावना फुलारा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान नैनीताल के शिकायकर्ता सर्वेश शर्मा ने बताया कि उनके घर में कई दिनों से पानी नही आ रहा था। नई पाइप लाइन डालते समय उनके घर की पुरानी पाइप लाइन टूट गई थी। कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं था। परंतु सीएम हेल्पलाईन में शिकायत करने के महज कुछ दिनों बाद ही उनकी शिकायत का समाधान किया जा चुका है। शिकायकर्ता सर्वेश शर्मा ने सीएम हेल्पलाईन की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
हरिद्वार से शिकायकर्ता सुखजीवन सिंह ने मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान बताया कि उनकी कॉलोनी वसंत विहार में कुछ दिन पहले सड़क का निर्माण कार्य किया गया है। उन्होंने घटिया सड़क निर्माण कार्य के संबंध में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की थी। शिकायत दर्ज करने के उपरांत बीते रविवार को ही सड़क को फिर से बना लिया गया है। जिसके लिए उन्होंने सीएम हेल्पलाईन की सराहना की एवं सीएम के प्रति आभार प्रकट किया।
देहरादून से शिकायकर्ता विवेक की  शिकायत को सुनते हुए  मुख्यमंत्री ने तत्काल लंबित पड़ी शिकायत के शीघ्र समाधान हेतु जिलाधिकारी देहरादून को निर्देशित किया। उन्होंने जिला अधिकारियों को भी नियमित रूप से सीएम हेल्पलाइन के संबंध में बैठक लेने की बात कहीं।
बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर नियमित रूप से कार्य न करने वाले अधिकारियों की रिपोर्ट किए जाने व्यवस्था भी की गई है। साथ ही अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ताओं से किये गये संवाद सम्बन्धी मैसेज अलर्ट की व्यवस्था भी शुरू हो गई है। कॉलिंग एग्जीक्यूटिव के संवाद कौशल प्रशिक्षण के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही संतोषजनक रूप से बंद शिकायतों का प्रतिशत बीते एक माह में 60 प्रतिशत से बढ़कर 61 प्रतिशत हो गया है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद विश्वास डाबर, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, डीजीपी अभिनव कुमार, सचिव शैलेश बगौली, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, वर्चुअल माध्यम से विभिन्न जिलों के जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आयकर विभाग ने टैक्स का पूरा भुगतान नहीं करने वालों का पता लगाया, 15 मार्च तय की समयसीमा

0

नई दिल्ली , (आरएनएस)।  वित्त मंत्रालय ने कहा कि आयकर विभाग ने कुछ ऐसे व्यक्तियों और संस्थाओं की पहचान की है, जिनका वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए टैक्स का भुगतान वित्तीय लेनदेन के अनुरूप नहीं है।
विभाग एक एडवांस टैक्स ई-कैम्पेन चला रहा है, जिसका मकसद ऐसे व्यक्तियों/संस्थाओं को महत्वपूर्ण वित्तीय लेनदेन के बारे में ईमेल के माध्यम से सूचित करना है जिन्होंने टैक्स नहीं भरा है। उनसे आग्रह किया गया है कि वे अपनी देनदारी की सही गणना करें और 15 मार्च को या उससे पहले एडवांस टैक्स की देय राशि जमा करें।
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आयकर विभाग विभिन्न स्रोतों से करदाताओं के वित्तीय लेनदेन की जानकारी प्राप्त करता है। पारदर्शिता बढ़ाने के लिए, यह जानकारी वार्षिक सूचना विवरण (एआईएस) मॉड्यूल में परिलक्षित होती है और व्यक्तियों/संस्थाओं को देखने के लिए उपलब्ध है।
महत्वपूर्ण लेनदेन का विवरण देखने के लिए, व्यक्ति/संस्थाएं अपने ई-फाइलिंग अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं और अनुपालन पोर्टल पर जा सकते हैं। इस पोर्टल पर, महत्वपूर्ण लेनदेन देखने के लिए ई-अभियान टैब का उपयोग किया जा सकता है।
जो व्यक्ति/संस्थाएं ई-फाइलिंग वेबसाइट पर पंजीकृत नहीं हैं, उन्हें पहले ई-फाइलिंग वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करना होगा। पंजीकरण के लिए, ई-फाइलिंग वेबसाइट पर ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक किया जा सकता है और संबंधित विवरण उसमें प्रदान किया जा सकता है। सफल पंजीकरण के बाद, ई-फाइलिंग खाते में लॉग इन किया जा सकता है और ई-कैम्पेन टैब के माध्यम से महत्वपूर्ण लेनदेन देखने के लिए अनुपालन पोर्टल तक पहुंचा जा सकता है।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

0

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड द्वारा क्यारी रामनगर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जिसमें 2 दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिवस में वास्तुकला के साथ साथ लोक कला के क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पदमश्री से सम्मानित डॉ माधुरी बरथवाल द्वारालोक लुभावन मनुहारी गीतो एवम रचनाओं से कार्यक्रम में अपना प्रस्तुतिकरण दिया । डॉ माधुरी द्वारा पिछले पांच दशकों में उत्तराखंड लोक कला एवं लोक गीतों को आमजन विशेष कर महिलाओं को विशेष रूप से प्रेरित किया है । May be an image of 3 people, people smiling and treeइस के साथ ही एपेन कला में विशेष कार्य कर रही महिलाओं को भी सम्मानित किया ।इस अवसर मुख्य अतिथि डॉ (आर्किटेक्ट) के के अस्थाना द्वारा कार्यालयों में महिलाओं वर्ग की वास्तुकारों की संख्या बड़ाने पर बल दिया।कार्यक्रम के विशेष अतिथि आर्किटेक्ट दिव्य कुश द्वारा अपने अनुभव सांझा किए तथा उत्तराखंड राज्य के लोक कलाकारों की प्रस्तुति को सराहा ।कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव कृष्ण कुरियाल द्वारा सभी का स्वागत किया है तथा गणेश वंदना से बांसुरी वादन से कार्यक्रम का आरंभ किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ आर्किटेक्ट मनबर सिंह नेगी द्वारा की गई । दिवद्तीय दिवस कार्यक्रम आई आई ए उत्तराखंड चैप्टर की ए जी एम बैठक का आयोजन किया गया एवम कॉर्बेट सफारी का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम की की स्पॉन्सरशिप हेतु केपीटी पाइप को हार्दिक धन्यवाद किया गया ।कार्यक्रम में वरिष्ठ आर्स्किटेक्ट डॉ अशोक कुमार ,देवेश नैनवाल , डॉ अखिलेश ,सुबोध धोभाल,नीरज त्यागी , कर्नल धर्मेंद्र , मनीष जौहरी ,जसप्रीत सिंह , आर्किटेक्ट डी के. जैन , भावुक जैन हरिद्वार , आईआईए यू पी चैप्टर से अध्यक्ष आर्किटेक्ट संदीप कुमार सारस्वत ,संदीप नेगी द्वारा भी प्रतिभागिता की ।कार्यक्रम का सफल संचालन आर्केक्ट शिवांगी, सलोनी ,आर्किटेक्ट रितेश एवम कनव अग्रवाल द्वारा किया ।कार्यक्रम के अंत में मुख्य सम्नव्यकर्रता संजय भार्गव के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।May be an image of 3 people, people smiling, tree, picnic and park

नारी शक्ति की कविताओं से गूंजा पंडाल, महिला दिवस के उपलक्ष्य में हुई काव्य गोष्ठी आयोजित

0

देहरादून, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कवि संगम महानगर महिला इकाई की प्रथम काव्य गोष्ठी नवनियुक्त अध्यक्ष मीरा नवेली जी की अध्यक्षता में पैसिफिक गोल्फ स्टेट के सभागार में हुई, जिसमें कवियों ने नारी शक्ति से संबंधित कविताएं सुनाई।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉली डबराल और विशिष्ट अतिथि सुविख्यात कवयित्री महिमा श्री ने
दीप जलाकर और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ कवयित्री क्षमा कौशिक ने किया। महामंत्री शोभा पराशर ने संगठन के अन्य कार्यों में अपनी सहभागिता दी ।संगठन मंत्री गार्गी मिश्रा ने सुचारू रूप से कार्य भार संभाला।
गोष्ठी में शहर के जानेमाने वरिष्ठ साहित्यकार कविगणों की उपस्थिति रही, जिनमें संगठन के प्रांतीय महामंत्री ओजकवि श्रीकांत , असीम शुक्ल, जसवीर सिंह हलधर, मणि अग्रवाल ‘मणिका’, कविता बिष्ट ‘नेह’, डा० उषा झा ‘रेणु’, अर्चना झा, निशा अतुल्य, महेश्वरी कनेरी, स्वाति गर्ग, नीरू नीलोफ़र, नीरू गुप्त ‘मोहिनी’, उमा सिसोदिया, पूजा कपूर, शादाब अली, डॉ. राकेश बलूनी, सतेन्द्र शर्मा ‘तरंग’, डा. कुम्पल वालिया, डा. मिनोचा, शिव मोहन सिंह, दर्द गढ़वाली, तसनीमा, राकेश जैन व नवोदित रचनाकार रिद्धि आदि कवियों ने काव्य पाठ किया।

होटल चेन लार्डस ईको इन ने उत्‍तराखण्‍ड में भी कदम रखा

0

देहरादून। देश की प्रसिद्ध होटल चेन लार्डस ईको इन ने उत्‍तराखण्‍ड में भी कदम रख लिया है। सोमवार को उत्‍तराखण्‍ड में लार्ड ईको इन होटल की शुरूआत की गयी।
इस अवसर पर लॉईस होटेल्स एण्ड रेसॉर्टस के उपाध्यक्ष विकास सूरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लॉईस होटेल्स एण्ड रेसॉर्टस की ओर से दून केसल होटल के के साथ साजीदारी की गयी है । जो कि हम इस कड़ी में पहला होटल उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से शुरू करने जा रहे है होटल बेहतरीन सुविधाएँ सर्वोतम दरों में प्रदान करेगा । लॉईस इको इन भारत और नेपाल में स्थित एक लोकप्रिय और काफी लेओ दून बढता हुआ होटल ब्रांड है जिसके 60 होटेल्स भारत और नेपाल में चल रहे है इसी कड़ी को जोड़ते हुए लॉईस अपना एक होटल लॉईस इको इन देहरादून में लेकर या रहा है जिसके लिए हम सब आज यहाँ पर इकट्ठा हैं।
उन्‍होंने बताया कि नया लॉन्च हुआ यह होटल काफी मॉडर्न डिजाइन से बना हुआ है जिसमे कुल 29 कमरे मौजूद हैं जिसमे स्वीट भी शामिल हैं इसमें गैस्ट के लिए मॉडर्न अममेनिटी जिसमे रूफटॉप स्काइ लौज और बार शामिल हैं, होटल में दो शानदार हाल भी मौजूद हैं जिसमे शादियों व मीटिंग आदि की व्यवस्था की जा सकती है।
यह होटल शहर के बीचों-बीच स्थित है जो रेल्वे स्टेशन से महज 3 किलो मीटर की दूरी पर है यहाँ पर नैशनल हाइवे से भी आसानी से पहुँच जा सकता है होटल के आस पास प्रमुख प्रयत्न स्थल हैं जो की टुरिस्ट और यात्रियों के लिए एक काफी अच्छा विकल्प है।
होटल दून कैसल के मालिक एवं निदेशक मिस्टर मंदीप डांग जी ने कहा कि हमें काफी खुशी है की हमने लॉईस ग्रुप के साथ साजीदारी करके एक ऐसा होटल शुरू किया है जिसके लिए हम काफी उत्साहित हैं देहरादून उत्तराखंड की राजधानी होने के साथ एक काफी सुंदर शहर है हमें यह प्रोपर्टी भारत एवं विदेशी यात्रियों के लिए एक उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करती है । इस उद्‌योग ने अपनी पहचान बनाने के लिए हम आगे बढ़ते रहे हैं और उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह हमारा एक मजबूत कदम है। उन्‍होंने कहा कि यहां आने वाले यात्रियों और मेहमानों का खास खयाल रखा जाएगा और साथ ही साथ हम अतिथि देवो भव: के मूल मंत्र को आगे बढ़ाते हुए अपने गाहकों को सभी सुविधायें प्रदान का वादा भी करते हैं। उन्‍होंने कहा कि आज भी हम अपने आप को इस श्रेणी रखने के योग्‍य हैं कि लार्डस जैसे ग्रुप ने हमारे साथ साझीदारी की।

‘अहल-ए-सुखन’ की ओर से किया गया शायर बदरुद्दीन ज़िया की शान में मुशायरा

0

“गला सच का दबाया जा रहा है। सियासत से भरोसा जा रहा है। कतर के पर हमारे देखिए तो। हमें उड़ना सिखाया जा रहा है : दर्द गढ़वाली”

देहरादून, दून पुस्तकालय में अदबी संस्था अहल-ए-सुखन की ओर से शनिवार को शायर बदरुद्दीन ज़िया की शान में मुशायरे का आयोजन किया गया, जिसमें शायरों ने एक से बढ़कर एक कलाम पढ़े। मुख्य अतिथि डा. मुजीबुर रहमान ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इक़बाल ‘आज़र’ ने ‘पड़ोसी सा न मिल पाया पड़ोसी। मेरी क़िस्मत भी हिन्दुस्तान सी है’ सुनाकर वाहवाही लूटी। बदरुद्दीन ज़िया ने ‘आलम में चमकता है फकत अपने ही दम से, सूरज की कलाई में सितारे नहीं होते।’ सुनाकर महफ़िल में समां बांध दिया।
इससे पहले दर्द गढ़वाली ने चार मिसरे ‘गला सच का दबाया जा रहा है। सियासत से भरोसा जा रहा है। कतर के पर हमारे देखिए तो। हमें उड़ना सिखाया जा रहा है।।’ सुनाकर सियासत पर तंज कसा। अमजद ख़ान अमजद ने ‘हम को मंज़िल पे पहुंचने का जुनूं ऐसा था, रुक के देखे ही नहीं पांओं के छाले हमने।’ सुनाकर खूब तालियां बटोरी।
इसके बाद सुनील साहिल ने ‘जाओ भी अब मुझको तन्हा रहने दो, मेरा ग़म है मुझको खुद ही सहने दो’ मत बहलाओ मुझको मीठी बातों से, मेरी आंखों से अश्कों को बहने दो।।’ सुनाकर श्रोताओं की दाद बटोरी। इम्तियाज़ अकबराबादी के शेर ‘रोज़ करता हूँ मैं तेरे ही ख़यालों का सफ़र, मुझको अच्छा सा लगे है ये उजालों का सफ़र।’ को भी खूब पसंद किया गया।May be an image of 7 people, people studying, television, newsroom and text
शायर राज कुमार ने ‘पहले पहल तो मुझको अज़िय्यत लगी सज़ा, आदत पड़ी जो दर्द की आने लगा मज़ा।’ सुनाकर वाहवाही बटोरी। शादाब मशहदी ने ‘चराग़ बन के जो दुनिया में जगमगाते हैं, वो अपने घर के अँधेरों से हार जाते हैं।’ सुनाकर महफ़िल को रौनक बख्शी। बदायूं से आए शायर अहमद अज़ीम ने ‘मैं मानता हूँ कि मैं रौशनी का क़ाइल हूँ मगर ये रोशनी पूछे बिना बढ़ा दी गई।।’ सुनाकर तालियां बटोरी।

इसके अलावा अमजद खान अमजद, वंदिता श्री, निकी पुष्कर, रईस फिगार, राही नहटौरी, साख दूनवी आदि ने भी कलाम पढ़े। कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरव सारथी, विवेक सेमल्टी, हैरी माँझा, अजय, मनदीप बिष्ट, प्रवीण (कैमरा टीम), बैरागी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।