Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 323

पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद महिला ने खुद को लगाई आग

0

पिथौरागढ़, अपने पति की हत्या के आरोप में जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ स्थित बन्दीगृह में बन्द एक महिला ने बुधवार दोपहर को खुद को आग लगा ली। घटना से जेल कर्मियों में अफरातफरी मच गई। किसी तरह आग बुझाकर गंभीर रूप से झुलसी महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना को लेकर तमाम सवाल भी उठ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार नीमा धामी (उम्र 33 वर्ष) पत्नी स्व. कुन्दन सिंह निवासी धामीगांव, नाचनी की हत्या के जुर्म में पिछले दो साल से कोतवाली पिथौरागढ़ के पास स्थित जेल में बंद थी। उसके खिलाफ अपने पति की हत्या का मुकदमा थाना डीडीहाट में आईपीसी की धारा 302, 201 में दर्ज है। यह मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है।
बताया गया कि बुधवार दोपहर को नीमा धामी ने जेल के अंदर ही खुद को आग लगा ली। अफरातफरी में जेल कर्मियों ने आग पर काबू पाकर महिला को
जिला चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने बताया कि महिला लगभग 60 प्रतिशत तक झुलस गयी है। उससे हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया है।
वहीं घटना को लेकर तमाम सवाल भी उठ रहे हैं कि सुरक्षा व्यवस्था से घिरी जेल में बंद महिला ने आत्मदाह की कोशिश की तो उसके लिए माचिस या अन्य तरह की सामग्री कैसे जुटा ली। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ परवेज अली का कहना है कि प्राथमिक जांच के अनुसार महिला ने उसके पास उपलब्ध कंबल आदि को जलाकर खुद ही अपने को आग के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई होगी।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुआ लोकसभा के घोषित प्रत्याशियों का स्वागत

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा ने गढवाल संसदीय सीट से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य श्री गणेश गोदियाल को टिहरी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला अल्मोड़ा सीट से पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी बनाये जाने के पार्टी हाईकमान के निर्णय का स्वागत करते हुए तीनों प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी।
गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के उपरान्त आज श्री गणेश गोदियाल एवं जोत सिंह गुनसोला प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने बुके भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा, गढ़वाल एवं टिहरी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी श्री गणेश गोदियाल एवं श्री जोत सिंह गुनसोला ने श्री राजीव गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। इसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा गणेश गोदियाल एवं जोत सिंह गुंसोला पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शहीद स्मारक पहुंचे एवं शहीदों को पुष्प एवं फुल मालाए अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कहा कि श्री गणेश गोदियाल पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं तथा दो बार गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र की श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। लोकप्रिय छवि, व्यवहार कुशल, क्षेत्र में सक्रियता तथा जनता से लगातार संवाद के चलते क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखते हैं उन्हें प्रत्याशी बनाये जाने से निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी को इस संसदीय क्षेत्र में भारी बहुमत से विजय प्राप्त होगी।
करन माहरा ने टिहरी संसदीय क्षेत्र से श्री जोत सिंह गुनसोला को पार्टी विचारधारा का अनुभवी और जमीन से जुड़ा हुआ स्वच्छ छवि का योद्धा बताया जोत सिंह गुंसोला राजशाही के वर्चस्व को निश्चित रूप से तोड़ने में कामयाब होंगे एवं अल्मोड़ा संसदीय सीट से प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी बनाये जाने का भी स्वागत किया है। और कहा कि वह लगातार क्षेत्र में सक्रिय बने हुए थे वह बुद्धिजीवी और कर्मशील नेता है लगातार जनता के सुख दुख में उनके साथ रहे हैं निश्चित तौर पर वह पार्टी की जीत का परचम वहां लहराने का काम करेंगे । उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है तथा कांग्रेस प्रत्याशी पांचों लोकसभा सीटें जीतकर पार्टी नेतृत्व की झोली में डालने का काम करेंगे।
इस अवसर पर गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के घोषित प्रत्याशी श्री गणेश गोदियाल ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया है इसके लिए वे पार्टी नेतृत्व के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि वे सभी वरिष्ठ नेताओं एवं पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी नेतृत्व एवं जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
टिहरी संसदीय क्षेत्र के घोषित पार्टी प्रत्याशी श्री जोत सिंह गुनसोला ने भी पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, महामंत्री राजपाल बिष्ट, विरेन्द्र पोखरियाल, महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, गोदावरी थापली, कविन्द्र इष्टवाल, पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह रावत, महेन्द्र सिंह नेगी गुरुजी, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, , विकास नेगी, नरेशानन्द नौटियाल, रघुवीर सिंह बिष्ट, ललित भद्री, आदर्श सूद, वार रूम को चेयरमैन गोपाल सिंह गडिया, आशीष नौटियाल, सचिव संगठन गिरीश पपनै, मनमोहन मल्ल, अनुराधा तिवाडी, मोहन काला, पिया थापा, सुलेमान अली आदि अनेक कांग्रेसजनों ने श्री गणेश गोदियाल एवं श्री जोत सिंह गुनसोला का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनायें दी।

 

पत्रकार आशुतोष नेगी को मिली जमानत, 40-40 हजार के मुचलकों पर हुई रिहाईAshutosh Negi

‘अंकिता भंडारी के पिता विरेन्द्र भंडारी ने आशुतोष नेगी की रिहाई पर खुशी जताई’

पौड़ी (कोटद्वार), उत्तराखंड़ में अंकिता हत्याकांड मामले में न्याय की आवाज उठाने वाले पत्रकार आशुतोष नेगी को कोर्ट से जमानत मिल गई, आशुतोष नेगी को पौड़ी पुलिस ने एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था | आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी के बाद रिहाई की मांग को लेकर उत्तराखंड के सभी शहरों में आन्दोलन किया जा रहा था, वहीं पीसीआई ने पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी पर चिंता जताई थी और प्रेस काउंसिल से की हस्तक्षेप की मांग की थी |
आज अपर जिला सत्र न्यायालय कोटद्वार से जमानत मिलने के बाद आशुतोष की रिहाई हो गई है, कोटद्वार सिम्मलचौड़ स्थित न्यायालय से बाहर आशुतोष की रिहाई की मांग कर रही महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उत्तराखंड महिला पुलिसकर्मियों की जोर आजमाइश हुई, उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के पिता विरेन्द्र भंडारी ने आशुतोष नेगी की रिहाई पर खुशी जताई | उन्होंने कहा बेटी के साथ जघन्य अपराध करने वालों को सजा दिलाने के लिए आशुतोष काम कर थे. उत्तराखंड पुलिस ने आशुतोष नेगी को फर्जी एसटी एक्ट लगाकर गिरफ्तार किया है, उन्होंने कहा कि जिस तरह से आशुतोष नेगी की रिहाई हुई है, वैसे ही अंकिता के हत्यारोपियों को भी उनके किये की सजा मिलेगी |
गौरतलब हो कि बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्यायालय से बाहर अभियुक्तों के लिए कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे आशुतोष नेगी को कोटद्वार अपर जिला सत्र न्यायालय ने 40 -40 हजार मुचलके पर जमानत पर रिहाई दे दी है, आशुतोष नेगी की अधिवक्ता सरिता रानी ने बताया न्यायालय में आशुतोष नेगी की रिहाई की मांग की गई थी | पौड़ी व बार काउंसिल कोटद्वार की ओर से 20-25 अधिवक्ताओं ने बहस की, जिसके बाद न्यायालय ने रिहाई के आदेश जारी कर दिए |

 

 

एंबुलेंस से टकराया ट्रक, शिक्षिका-बेटे की मौत, चार घायल

0

रुद्रपुर, नीयति का खेल भी अजीब है पहले मौत के मुंह से बची शिक्षिका फिर एक हादसे का शिकार हो गयी जिसमें उसकी मौत हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा में तैनात शिक्षिका एक हादसे में घायल होने के बाद जब उपचार के बाद एंबुलैंस से पति, 12 साल के बेटे के व दो भतीजों के साथ वापस लौट रही थी तब उनकी एंबुलैंस को रुद्रपुर के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी।। इस हाादसे में शिक्षिका व उनके बेटे की मौत हो गई। जबकि पति, एंबुलैंस चालक व दोनों भतीजे इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से बरेली के नवाबगंज निवासी वर्तमान में अल्मोड़ा में शिक्षिका के पद पर तैनात थी। एक पखवाड़ा पहले जैंती के पास उनका एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर देहरादून चले गए। वहां इलाज कराने के बाद मंगलवार को मधुलता के पति दिनेश, उनका 12 वर्षीय बेटा देवांश, भतीजे विकास व मोहित एंबुलैंस से वापस लौट रहे थे। एंबुलैंस को चालक प्रदीप चला रहा था। जब उनकी एंबुलैंस गदरपुर-काशीपुर रोड पर जफरपुर पहुंची तो सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना खतरनाक था कि एंबुलैंस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में मधुलता की मौत हो गई। जबकि उनके 12 वर्षीय बेटे देवांश, पति दिनेश, भतीजों विकास, मोहित और एंबुलैंस चालक प्रदीप को जिला अस्पताल में ले जाया गया। जहां देवांश को भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट : गढ़वाल से अनिल बलूनी, हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत उम्मीदवार

0

देहरादून, भाजपा ने लोकसभा चुनाव की दूसरी लिस्ट जारी कर दी, इस लिस्ट में उत्तराखण्ड़ की हरिद्वार और गढ़वाल संसदीय सीट से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को टिकट दिया गया है। जबकि गढ़वाल संसदीय सीट से अनिल बलूनी को टिकट दिया गया है। भाजपा ने अपने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों रमेश पोखरियाल निशंक और तीरथ सिंह रावत का टिकट काटा है।उत्तराखण्ड से त्रिवेंद्र रावत और अनिल बलूनी को मिला टिकट, जारी हुई  प्रत्याशियों की दूसरी सूची -

प्रवासियों भारतीयों की सुविधा के लिए कार्य कर रही अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद-डा.विशाल गर्ग

0

हरिद्वार (कुलभूषण), । अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद की बैठक प्रदेश अध्यक्ष अविनाश चंद्र ओहरी की अध्यक्षता में एवं सचिव डा.विशाल गर्ग के संचालन में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अविनाश चंद ओहरी ने कहा कि ंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद प्रवासी भारतीयों के लिए कार्य करती है और जो भी विदेशी बंधु अपने देश में शिक्षा अर्जन, व्यवसाय, पर्यटन या तीर्थाटन के लिए आते हैं। उन सभी को सम्मान देना और अपनी संस्कृति से अवगत कराना परिषद का मुख्य कार्य है। प्रवासी भारतीयों के साथ कोई मिस हैपनिंग ना हो। उनको भारत में फील गुड हो। इसकी व्यवस्था करना संगठन का मुख्य उद्देश्य है। बैठक को संबोधित करते हुए सचिव डा.विशाल गर्ग ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन हरिद्वार व हरिद्वार की एंट्री पर संगठन का टोल फ्री नंबर लिखना चाहिए। जिससे कोई भी प्रवासी परिषद से संपर्क कर सके और उसे इसकी आवश्यकता के अनुरूप व्यवस्था मिल सके। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रवासियों के लिए अनेकों सौगात दे रहे हैं। प्रवासियों की सुख सुविधाओं का पूरा ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही भूपतवाला में अप्रैल माह में प्रवासियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। बैठक में जगदीश लाल पाहवा, ए.के. दादू, दिवाकर गुप्ता, डा.पवन सिंह, शिवम बंधु गुप्ता, नीलम ओहरी, प्रवीन अरोड़ा, एस.एस.राणा, एसआर गुप्ता, विश्वास सक्सेना, कुलभूषण सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

 

पिछड़े समाज का हित भाजपा में सुरक्षित:राकेश गिरिInterest of backward society is safe in BJP Giri - पिछड़े समाज का हित भाजपा  में सुरक्षित: गिरि, हरिद्वार न्यूज

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने मनाया सामाजिक सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह

हरिद्वार (कुलभूषण),। उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रवि कश्यप व भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सभासद डा प्रेमप्रकाश सतलेवाल के संयोजन मे भाजपा ओबीसी मोर्चा का सामाजिक सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरि एवं जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार,भाजपा जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ,प्रदेश मंत्री भरतलाल,प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप गिरि ,पार्षद अनिरुद्ध भाटी,अनिल वशिष्ठ,विनीत जोली,भाजपा नेता राजीव भट्ट का कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष रवि कश्यप एवं प्रेम प्रकाश सतलेवाल ने मल्यार्पण कर व पटका ओढ़ाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरि ने कहा कि पिछड़े समाज ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में अपनी खोई हुई ताकत और पहचान को दिखाने और बनाने में कामयाब रहा है,ओबीसी समाज की एकता के बल पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी समाज को उसका खोया हुआ सम्मान दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है चाहे वह विश्वकर्म योजना के जरिए हो या फिर मोदी कैबिनेट में सबसे अधिक ओबीसी समाज के लोगो को कैबिनेट में जगह देने की बात हो।उन्होंने कहा कि मुझे कहने में कोई संकोच नहीं होता की ओबीसी समाज के हित केवल भाजपा में सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों ने ओबीसी समाज के वोट बैंक का इस्तेमाल केवल सत्ता को हासिल करने मे किया है लेकिन कभी ओबीसी समाज की सुध नहीं ली अब ओबीसी समाज जाग चुका है और अपने हित भाजपा मे सुरक्षित महसूस कर रहा है। ओबीसी जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार एवं जिला उपाध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार 18 घंटे देश की सेवा में लगे रहते हैं और समाज के हर वर्ग के लिए कार्य करते हुए नजर आते हैं तो हमारी भी जिमेदारी बनती है की हम सभी लोग प्रत्याशी चाहे कोई भी हो हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है हम सभी को कमल के फूल वोट देकर प्रधानमंत्री की मोदी सरकार को मजबूत करना है। भाजपा जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा एवं प्रदेश मंत्री भरतलाल उत्तराखंडी ने सयुक्त रूप मे कहा कि देश की जनता यदि अपने आप को सुक्षित महसूस करती है तो वो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महसूस करती है लगातार देश की जनता का आर्शीवाद मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी को मिलता आ रहा है कोरोना काल में पूरे देश की जनता को फ्री वैक्सीन देने का काम रहा हो या विदेशो में चल रहे युद्ध के दौरान भारतीय मूल के लोगो को सुरक्षित अपने घर पहुंचने का काम रहा हो देश की सेवा के हर मोर्चे पर मोदी जी खड़े रहे है तो हमे विश्वास है कि देश की जनता भी मोदी जी का साथ कभी नही छोड़ेगी। नगर निगम पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 वर्ष पूर्व की भगवान श्री राम जन्म भूमि के मसले को हल कर भगवान श्री राम को टैंट से निकाल कर राजमहल भव्य मंदिर मे विराजमान करने का कार्य धारा 370को हटाकर कश्मीर के मुद्दे को समाप्त करने का काम किया है। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरि,प्रदेश मंत्री भरतलाल उत्तराखंडी, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप गिरि,जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा,जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा पवनदीप जिला उपाध्यक्ष आदित्य गिरि ,सोशल मीडिया प्रभारी आशीष चौधरी, जिला कार्यकारी सदस्य नाथीराम, डा प्रेमप्रकाश सतलेवाल, रवि कश्यप,रविंद्र कुमार,अजय, मालिक,बबिता योगाचार्य, शोभना कश्यप,गोस्वामी समाज के नेता प्रमोद गिरि ,बिहार महासभा के जिला अध्यक्ष संतोष पांडे, पार्षद अनिरुद्ध भाटी, अनिल वशिष्ठ ,विनीत जोली पूर्व पार्षद कन्हैया खेवड़िया,व्यापारी नेता अजय अरोड़ा ,संदीप गिरि,विपिन शर्मा,विकास शर्मा,देव पांडे,
मंडल अध्यक्ष तरुण नैयर,कोषाध्यक्ष बलकेश राजोरिया,मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा मुकेश पुरी,मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अजय कुमार,राजकुमार अग्रवाल,आशीष जैन, तनुज माहेश्वरी,उर्मिला बिष्ट,आशा कश्यप,उमा गिरि ,उमा गुजराल,सरिता कश्यप, परी कश्यप, ऋतिक केसरवानी, रोहित कश्यप एवं भारतीय जनता पार्टी के सकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने काला फीता लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

0

हरिद्वार (कुलभूषण), चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व घोषित आंदोलन के तहत आज दिनाँक 12 मार्च24 को आंदोलन के प्रथम चरण के दूसरे दिन ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय विश्विद्यालय हरिद्वार के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के निस्तारण के लिए काली फीती बांधकर अपना कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर जिलामंत्री राकेश भँवर उपशाखा मंत्री दिनेश ठाकुर वरिष्ठ नेता जयनारायण सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण के लिए किसी भी अधिकारी द्वारा कोई प्रयास नही किया जा रहा है सभी अधिकारी हठधर्मिता अपना रहे हैं
कर्मचारियों का वर्दी भत्ता वेतन में लगना है जिसका शाशनदेश हो चुका है।कर्मचारियों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति, जी पी एफ, कर्मचारियों की सर्विस बुक, जी पी एफ बुक इनके कार्यालय द्वारा पूर्ण की जानी है।कावड़ मेला भत्ता2023 इनके द्वारा ही दिया जाना है,कोविड काल में ऋषिकुल एवं गुरुकुल में कोविड रोगियों चिकित्सालय बनाया गया जिसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने अपनी सेवाएं भी दी किंतु न तो आयुर्वेद के कर्मचारियों न ही स्वास्थ्य के कर्मचारियों और न ही संविदा, ठेके के सफाई कर्मियों को कोविड भत्ता दिया गया जो कि अन्यायपूर्ण और भेदभाव पूर्ण रवैया है।
काली फीती बांधकर प्रदर्शन करने वालों में दिनेश लखेडा, राजेन्द्र तेश्वर, राकेश भँवर, सुरेंद्र, दिनेश ठाकुर,सुमन्त पाल, कामेंद्रसिंह, कमल, अवनीश,पंकज ,संजय, सुमन्त पाल,संदीप शर्मा, पवन,जयनारायण सिंह, अमित,कल्लू, राजपाल सिंह,मनोज पोखरियाल, दिनेश नोटियाल, मुकेश, सुखपाल सैनी,सुरेश, पप्पू सैनी,सुखपाल सैनी, खुशाल मनी, रजत, ब्रिजेश, चन्द्रकला, कुसुम डोली, बाला देवी, अजय रानी, संतोष, सुदेश, मुन्नी देवी इत्यादि ने जिलाचिकित्सालय, महिला, मेला चिकित्सालय, टी बी चिकित्साल, ऋषिकुल एवं गुरुकुल चिकित्सालय में काली फीती लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

दून से लखनऊ के लिए शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल शुभारंभ

0

देहरादून, राज्य की राजधानी देहरादून से लखनऊ के लिए आज से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वदेशी ट्रेन वंदे भारत को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर देहरादून से लखनऊ के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और रेलवे के प्रमुख अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।

सीएम धामी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। बता दें कि यह ट्रेन 110 किमी प्रति घंटा की औसत रफ्तार से दौड़ेगी। देहरादून से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी लंबे समय से चल रही थी। अब रेलवे ने इसके परिचालन की तिथि फाइनल कर दी है। वंदे भारत ट्रेन देहरादून-लखनऊ के बीच 590 किमी की दूरी आठ घंटे में तय करेगी। देहरादून-लखनऊ पांच स्टेशनों पर रुकेगी। वंदे भारत ट्रेन देहरादून से चलकर हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर और आलमनगर में रुकने के बाद लखनऊ पहुंचेगी। देहरादून से लखनऊ का किराया अलग-अलग श्रेणियों में 1,200 से 1,800 रुपये निर्धारित किया गया है। 15 मार्च से वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी शुरू हो जाएगी। देहरादून- लखनऊ वंदे भारत ट्रेन भगवा रंग वाली है। अभी तक सफेद रंग की वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन हो रहा था।
हफ्ते में छह दिन इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन का संचालन किया जाएगा। आठ कोच की ट्रेन के संचालन को रेलवे बोर्ड की स्वीकृति मिल चुकी थी। 12 मार्च को उद्घाटन के बाद देहरादून से सुबह 9:30 बजे वंदे भारत ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हुई है। 13 मार्च से समय सारणी के अनुसार सुबह 5:25 बजे वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से चलेगी और दोपहर 1:35 बजे यह ट्रेन देहरादून पहुंचेगी। यही ट्रेन देहरादून से दोपहर 2:25 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी और रात 10:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

 

 

आंचल ब्राण्ड के तहत आंचल शहद एवं आंचल इनामी योजना का सीएम ने किया शुभारम्भ

Big breaking :-मुख्यमंत्री ने आंचल ब्राण्ड के तहत आंचल शहद एवं आंचल इनामी  योजना का किया शुभारम्भ, भराड़ीसैंण में बद्री गाय ट्रेनिंग सेण्टर खोला ...
‘मुख्यमंत्री ने राज्य पशुधन मिशन योजनान्तर्गत लाभार्थियों को किए चेक वितरित’

देहरादून, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सर्वे ऑफ इण्डिया स्टेडियम, हाथीबड़कला, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए राज्य पशुधन मिशन योजनान्तर्गत लाभार्थियों को चेक वितरण किए। उन्होंने आंचल ब्राण्ड के तहत आंचल शहद एवं आंचल इनामी योजना का भी शुभारम्भ किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भराड़ीसैंण में बद्री गाय ट्रेनिंग सेण्टर खोले जाने एवं दुग्ध उत्पादको हेतु दुग्ध दरों में एक रूपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि किसान और पशुपालक देश, राज्य के विकास की नींव होते हैं। राज्य सरकार पशुपालकों के कल्याण और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। किसानों और पशुपालकों की आय में बढ़ोतरी करने और स्वरोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से राज्य पशुधन मिशन योजना शुरु की है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर कार्य कर रही है साथ ही अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचकर उनका उत्थान एवं सशक्तिकरण सुनिश्चित करने को संकल्पित हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अगले दो वर्ष में दुधारू पशुओं, खच्चर, भेड़-बकरी, सूकर और मुर्गी पालन की लगभग 4500 इकाईयों की स्थापना हेतु ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह योजना सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों में पारिवारिक पोषण और आजीविका को सुरक्षित बनाने के साथ ही पलायन को रोकने में भी मील का पत्थर साबित हुई है। छोटे स्तर पर पशुपालन करने वाले किसानो की समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने कई अभूतपूर्व योजनाएं शुरु की हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पहली बार गोट वैली योजना संचालित की जा रही है जिसके जरिए लगभग 1500 लाभार्थियों को एन०सी०डी०सी० के ऋण सहित लगभग 17 हजार से अधिक बकरियाँ वितरित की गई हैं।पोल्ट्री वैली तथा ब्रायलर फार्म की स्थापना करते हुए राज्य के कुक्कुट पालकों को कुक्कुट पालन व्यवसाय हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके तहत 10 जिलों में 4000 कुक्कुट पालकों को लाभान्वित किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भी किसानों और पशुपालकों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। देश में पहली बार “नेशनल डिजिटल लाईवस्टेक मिशन योजना” उत्तराखण्ड से प्रारम्भ की है। वर्तमान में राज्य के 95 प्रतिशत पशुधन को UID नम्बर प्रदान कर भारत पशुधन ऐप के माध्यम से पंजीकरण कर लिया गया है। केंद्र सरकार की सहायता से 60 मोबाईल वेटनरी यूनिटों के माध्यम से पशुपालकों के द्वार पर पशुचिकित्सा, टीकाकरण, रोग परीक्षण आदि सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अब तक सवा लाख से अधिक पशुओं की चिकित्सा मोबाईल वेटनरी यूनिट के माध्यम से सम्पादित की जा चुकी हैं और 60 पशुचिकित्सकों के साथ-साथ 120 अन्य लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस वर्ष 35 और मोबाईल वेटनरी यूनिट स्थापित कर राज्य के सभी 95 विकासखण्डों में पशुचिकित्सा एवं पशु प्रजनन सेवायें सुनिश्चित करेंगे। केंद्र सरकार द्वारा संचालित “राष्ट्रीय गोकुल मिशन” योजना के तहत देहरादून में स्वदेशी गोवंशीय प्रजातियों हेतु प्रथम बार भ्रूण प्रत्यारोपण उत्कृष्ठता केन्द्र स्थापित किया गया है।
कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम में पशुपालन के महत्त्व पर प्रकाश ड़ालते हुए कहा कि बिना पशुपालन के क़ृषि की कल्पना नहीं की जा सकती है तथा जैविक खेती का मूल आधार भी पशुपालन ही है। उन्होंने सरकार की उपलब्ध्यिं का जिक्र करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों में पांच हजार से अधिक नियुक्तियां की गयी हैं, नकल विरोधी कानून को सख्ती से लागू किया गया है तथा 100 करोड़ की लागत से सैन्यधाम बनकर लगभग तैयार हो गया है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पशुपालन, दुग्ध विकास मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि हमने जितनी भी नीतियां पशु पालन विभाग से सम्बन्धित मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत कीं, उन्हें उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। जिसके परिणामस्वरूप आठ नई नीतियां बनाई गयीं, उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में पहली बार लाइव स्टॉक मिशन की स्थापना की, जिसके तहत 1800 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें से 185 आवेदनों के लिये चार करोड़ आठ लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी तथा हमारा प्रयास है कि जितने भी आवेदन आये हैं, उन्हें भी इसके तहत लाभान्वित किया जाये। उन्होंने कहा मूल रूप में पशुधन राज्य की आर्थिकी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र अंथवाल, अध्यक्ष ग्रामीण बैंक श्री हरिहर पटनायक, निदेशक पशुपालन श्री नीरज सिंघल, अपर निदेशक श्री पी.एस भण्डारी, श्री नीरज बोरा, लाभार्थीगण सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

खास खबर : नर्सिंग अधिकारी के 1455 पदों के लिए आज से करें आवेदन

0

-तीन माह पूर्व स्थगित कर दी गई थी आवेदन प्रक्रिया

देहरादून, उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कालेजों व स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में नर्सिंग भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सिंग अधिकारी के रिक्त 1455 पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। भर्ती वर्ष वार योग्यता क्रम के अनुसार वरिष्ठता के आधार पर की जाएगी।

चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने अनुसार नर्सिंग अधिकारी महिला (डिप्लोमाधारक) के 797, नर्सिंग अधिकारी महिला (डिग्रीधारक) के 366, नर्सिंग अधिकारी पुरुष (डिप्लोमाधारक) के 200 व नर्सिंग अधिकारी महिला (डिग्रीधारक) के 92 पदों पर भर्ती की जा रही है। अभ्यर्थी के पास भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिग में बीएससी आनर्स, बीएससी नर्सिंग,पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी/मनारोग विज्ञान का डिप्लोमा होना चाहिए।

अभ्यर्थी के पास उत्तराखंड नर्सिंग तथा धात्री परिषद में आनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक स्थाई पंजीकरण प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी का पंजीकरण आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तक वैध/नवीनीकृत नहीं होगा तो उसे अपात्र घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि एनयूआइडी कार्ड पंजीकरण प्रमाण पत्र नहीं होता है। यदि अभ्यर्थी एनयूआइडी कार्ड का अंकन करता है तो वह मान्य नहीं होगा। उत्तराखंड नर्सिंग तथा धात्री परिषद में पंजीकरण करने के लिए आवेदन की रसीद भी मान्य नहीं होगी। 21 से 42 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैैं। आयु गणना की निश्चायक तिथि एक जुलाई 2023 है। श्रेणी व उप श्रेणी के लिए आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300, जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति व दिव्यांगजन के लिए 150 रुपये है। यह शुल्क नेट बैैंकिग, डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

नियमों में नहीं हुआ किसी तरह का बदलाव :

मेडिकल कालेजों में नर्सिंग भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पिछले साल 12 दिसंबर से शुरू होनी थी। लेकिन अभ्यर्थियों की यह चिंता थी कि स्वास्थ्य विभाग में चयनित 1376 नर्सिंग अधिकारी दोबारा आवेदन करेंगे। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग अधिकारियों को दूरस्थ क्षेत्रों में नियुक्ति दी है। जबकि चिकित्सा शिक्षा के तहत नियुक्ति शहरों में स्थिति मेडिकल कालेजों में होनी है। स्वास्थ्य विभाग में चयनित युवा पुन:आवेदन करते हैैं, तो वरिष्ठता के आधार पर की जा रही नियुक्ति में जूनियर अभ्यर्थियों का हक मारा जाएगा। इस स्थिति में आवेदन प्रक्रिया प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। यह माना जा रहा था कि भर्ती के नियमों में बदलाव होगा, पर ऐसा हुआ नहीं है।

महत्वपूर्ण तिथियां
आनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि-12 मार्च
आनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि-एक अप्रैल (शाम पांच बजे तक)
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि-एक अप्रैल (शाम पांच बजे तक)

यहां करें आवेदन

www.ukmssb.org

केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक में एडमिशन हो रहे शुरू, आवेदन के लिये इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

0

देहरादून, इस साल जो अभिभावक अपने बच्चे का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में करवाना चाहते हैं उनके लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। केंद्रीय विद्यालय संगठन शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा 1 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएगी। KVS कक्षा 1 के लिए आवेदन फॉर्म 1 अप्रैल, 2024 को आधिकारिक वेबसाइट kvsagathan.nic.in और kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जारी किए जाएंगे।
आवेदन फॉर्म कब तक स्वीकार किए जाएंगे, फिलहाल इसकी तिथि घोषित नहीं की गई है। संभावना है कि अभिभावकों को लगभग 20 दिन का समय फॉर्म भरने के लिए दिया जा सकता है। इसके बाद सूची प्रकाशित की जाएगी।

फिलहाल, केवीएस के टेस्टिंग पोर्टल https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख के बारे में जानकारी दी गई है। इसके साथ ही पोर्टल पर यह भी यह लिखा गया है कि यह केवल टेस्टिंग पोर्टल है और उस पर रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं है। इसलिए अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिशन से जुड़ी डिटेल्स के लिए केवल https://kvsangathan.nic.in पर ही विजिट करें।

केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में दाखिले के दौरान किन- किन डॉक्यमेंट्स की जरूरत होगी और बच्चे की कितनी उम्र होनी चाहिए। यहाँ देखें।

कक्षा 1 में दाखिले के लिए ये होनी चाहिए बच्चे की उम्र सीमा

केवीएस कक्षा 1 में प्रवेश के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु 6 वर्ष होगी। इससे कम उम्र के छात्रों के लिए एडमिशन फॉर्म अस्वीकार कर दिए जाएंगे। बच्चे की उम्र सीमा की गणना 31 मार्च 2024 से की जाएगी। पहली कक्षा में दाखिले लेने वाला बच्चे की आयु 8 साल से कम होनी चाहिए। 1 अप्रैल को जन्म लेने वाले बच्चों को भी कक्षा 1 में दाखिले के लिए एलिजिबल माना जाता जाएगा। उम्र सीमा संबंधित विस्तृत सूचना बुलेटिन जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। केवीएस कक्षा 1 के आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर उपलब्ध होंगे। वर्तमान में भारत में कुल 1,254 स्कूल मौजूद हैं।

KVS Class 1 Admission 2024: इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार

केवीएस फर्स्ट क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन करने के इच्छुक पैरेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे पहले से निर्धारित डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखें, जिसकी उन्हें अप्लाई करते वक्त जरूरत पड़ेगी। पैरेंट्स को, जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी- उनमें जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र, बच्चे की तस्वीर, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, वैलिड फोन नंबर, वैलिड ईमेल आईडी सहित ज़रूरी दस्तावेज अपने पास रखना चाहिए।

जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate and Proof of Date of Birth)
बच्चे की तस्वीर (passport size photo)
निवास प्रमाण पत्र (Residence Proof)
जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC Certificate)
आय प्रमाण पत्र (EWS/BPL Certificate)
जिन माता-पिता की इकलौती संतान लड़की है, तो उन्हें इसका प्रमाण दिखाना होगा।

देश में सीएए लागू, केंद्र सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन

0

नई दिल्ली, केंद्र सरकार की ओर से सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट यानी CAA का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इसके साथ ही यह कानून देशभर में लागू हो गया है। CAA को हिंदी में नागरिकता संशोधन कानून कहा जाता है। इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश अफगानिस्तान से आए गैर- मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
विदित रहे कि 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से धार्मिक आधार पर प्रताड़ित होकर भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को नागरिकता दी जाएगी। इन तीन देशों के लोग ही नागरिकता के लिए आवेदन कर सकेंगे।

भारतीय नागरिकों से CAA का कोई सरोकार नहीं है। संविधान के तहत भारतीयों को नागरिकता का अधिकार है। CAA या कोई कानून इसे नहीं छीन सकता।

इसके लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा। आवेदक को बताना होगा कि वे भारत कब आए। इसके लिए वे पासपोर्ट या अन्य यात्रा दस्तावेज न होने पर भी आवेदन कर पाएंगे। इसके तहत भारत में रहने की अवधि 5 साल से अधिक रखी गई है। बाकी विदेशियों (मुस्लिम) के लिए यह अवधि 11 साल से अधिक है।