Saturday, May 10, 2025
Home Blog Page 322

सड़क हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत, तीन घायल

0

देहरादून, जनपद के जौनसार बावर क्षेत्र में देर रात तकरीबन 9:30 बजे कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर छावनी बाजार और छावनी परिषद कार्यालय के बीच एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई, बताया जा रहा है की कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में कुल 6 लोग सवार थे जिनमें से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल है।
मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश से 6 लोग निजी वाहन में अपने परिचित से मिलने छिदरवाला आए हुए थे जिसके बाद वे घूमने के लिए चकराता गए घूमने के बाद वो विकास नगर जा रहे थे की लगभग 9:30 बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस ओर एसडीआरएफ टीम घटनास्थल कर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया और मृतकों को कब्जे में ले लिया गया।
थाना प्रभारी चकराता शिशुपाल सिंह राणा द्वारा बताया गया कि हादसा देर शाम को हुआ। कार में कुल छह लोग सवार थे। इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई। तीन घायलों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

घायलों के नाम :

कृष्णपाल सिंह पुत्र रमेश सिंह 21) निवासी ग्राम राठ जिला पीलीभीत, उत्तरप्रदेश, सौरभ पुत्र रामवीर सिंह (20) निवासी ग्राम वाला जिला बरेली, उत्तर प्रदेश और सुनील कुमार पुत्र चंद्रपाल (46) निवासी तुंगना, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश इस हादसे में घायल हैं।

दून की स्वच्छता रैंकिंग को लेकर हुई पैनल चर्चा, इकोग्रुप और यूकॉस्ट ने किया आयोजन

0

देहरादून, दून लाइब्रेरी एवं रिसर्च सेंटर में इकोग्रुप सोसाइटी एवं उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर एक सार्थक पैनल चर्चा का आयोजन किया, जिसका विषय “स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में ‘देहरादून की रैंकिंग #1 प्राप्त करने का मार्ग, रखा गया था । दून पुस्तकालय के सभागार में आयोजित इस पैनल चर्चा में परमजीत सिंह कक्कड़, वेस्ट वारियर्स से नवीन सडाना, नेचर साइंस इनिशियेटिव से सौम्या प्रसाद एवं स्मार्ट सिटी से लिमिटेड शैफाली जुयाल ने भाग लिया, पैनल चर्चा में स्वच्छता को लेकर उपस्थित लोगों से सवाल जवाब के साथ इस गंभीर विषय पर एक सार्थक चर्चा हुई और इन तथ्यों पर श्रोताओं का ध्यान आकर्षित किया गया।
चर्चा में कहा गया कि देहरादून से करीब 400 मैट्रिक टन कूड़ा उत्पन्न होता है जिसमें से अधिकांश को नगर निगम की गाड़ियों द्वारा डोर टू डोर संग्रहित कर कारगी और शीशमबारा लैंडफिल पर पहुंचाया जाता है। वहीं दून में कूड़े को अलग अलग करने का प्रतिशत बहुत ही कम है जिसे एक अच्छी रैंकिंग लाने के लिए जनता को जागरूक करने की सख्त जरूरत है।
जबकि लैंडफिल साइट पर पड़े हुए पुराने कूड़े को प्रोसेसिंग कर सही निस्तारण की भी जरूरत है जिस पर चर्चा के दौरान कहा गया कि देहरादून को कूडे़ निस्तारण के लिए बड़े प्लांट को लगाने की भी आवश्यकता है जिसके लिए पर्याप्त वितीय और संसाधन जुटाने पर बल दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन नवनीत गैरोला ने किया। इस अवसर पर यूकोस्ट से मनमोहन सिंह रावत जी, ईको ग्रुप सोसायटी से आशीष गर्ग, भारत शर्मा, अनिल कुमार मेहता, अमित कुमार जैन, नीना गुप्ता इत्यादि ने भी प्रतिभाग किया। कई युवाओं की भी प्रतिभागिता रही।

ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की एक और टनल हुई आर पार

0

“प्रोजेक्ट पर काम कर रही मेघा कम्पनी ने जताई खुशी”

(ललिता प्रसाद लखेड़ा)

गौचर (चमोली), ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में एक उपलब्धि और जुड़ गई है। मेघा इंजीनियरिंग कम्पनी ने 8 वीं वाहिनी, आईटीबीपी से गौचर तक की सहायक 15 नंबर टनल को ब्रेक थ्रू कर दिया है। कम्पनी के इंजिनियरों ने इसको लेकर खुशी व्यक्त की है। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग की 125 किमी. लम्बी रेलवे लाइन पर मेघा इंजीनियरिंग कम्पनी नरकोटा से गौचर तक लगभग 27 किमी. सुरंग का निर्माण कर रही है। गौचर के नजदीक आईटीबीपी की 8 वीं वाहिनी के निकट से गौचर भट्टनगर तोक तक लगभग 2 . 7 किमी. रेल लाइन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। कम्पनी ने रविवार को मुख्य टनल की सहायक टनल को आर पार करके ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है।

कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर एच. एम. सिंह के अनुसार इसी स्थान पर बनाई जा रही मुख्य टनल का निर्माण कार्य भी दो माह के भीतर पूरा होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इससे पहले कम्पनी ने गत वर्ष नरकोटा से जवाड़ी वाइपास तक 3 . 2 किमी. की टनल को आर – पार करने में कामयाबी हासिल की थी। कहा कि रविवार को आर पार हुई टनल के निर्माण में लगभग 170 कर्मचारियों व अधिकारियों की टीम को दो साल का समय लगा है। गौचर से घोलतीर की टनल को मई माह तक ब्रेक थ्रू कर दिया जायेगा। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि टनलों को पूरा करने के लिऐ वर्ष 2025 का तारगेट दिया गया है। उम्मीद है कि इस लक्ष्य को समय पर पूरा कर लेंगे। इस मौके पर मुख्य परियोजना प्रबंधक अजीत सिंह यादव, प्रोजेक्ट मैनेजर हरेंद्र कुमार, हरिदयानन्द सिंह, सीनियर प्लानिंग मैनेजर हाकिम मुजामिल, लाइजनिंग अधिकारी विनोद चौधरी, टीसीएम विनयपाल, भूवैज्ञानिक अनिल मलेटा, आनन्द पाल, टनल इंजिनियर विक्रांत, दीपक, इलेक्ट्रिक मैनेजर ब्यास देव शर्मा, सर्वे इंचार्ज प्रफुल्ला कुमार, मैकेनिक इंजिनियर राहुल, भरत आदि अधिकारियों ने टनल के ब्रेक थ्रू होने पर खुशी का इजहार करते हुऐ मिष्ठान का वितरण किया गया।

 

सीएचसी मुनस्यारी के दो वार्ड बने वातानुकूलित, अब जाड़ों के मौसम में गर्म हवा में पैदा होंगे नवजात

-15 मार्च को बच्चों तथा महिलाओं को समर्पित होंगे दोनों वार्ड
-उत्तराखंड का पहला वातानुकूलित अस्पताल बना

मुनस्यारी, उत्तराखंड़ राज्य के हिमालय क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी राज्य का पहला चिकित्सालय बन गया है, जहां पर 4.35 लाख रुपए की लागत से नवजात शिशु तथा गर्भवती महिलाओं के लिए दो वार्ड वातानुकूलित बनकर तैयार हो गए है। 15 मार्च को दोनों वार्ड सीमांत तहसील के नवजात शिशु तथा गर्भवती महिलाओं को समर्पित कर दिया जाएगा।
चीन सीमा से लगा विकासखंड मुनस्यारी का यह क्षेत्र अत्यधिक ठंडा रहने वाले क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जाड़ों में तो यहां का मौसम शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे रहता है।
इस क्षेत्र में जून के तपिश के दौरान भी ठंड का एहसास होता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात शिशुओं तथा गर्भवती महिलाओं को ठंड के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अत्यधिक ठंड के कारण नवजात शिशु निमोनिया के शिकार हो जाते है।
इस परेशानी को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने जिला योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो वार्डो को वातानुकूलित करने का प्रस्ताव रखा। मर्तोलिया का यह प्रस्ताव जिला योजना समिति को भाया और उसने 4.35 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत कर दी।
कार्यदायी संस्था मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ ने वार्डो को इस राशि से वातानुकूलित बना दिया है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि 15 मार्च को दोनों वार्डों को क्षेत्र के नवजात शिशुओं तथा महिलाओं को उद्घाटन करने के बाद समर्पित कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड का यह पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है यहां नवजात गर्म हवाओं में नवजात पैदा होगा और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में गर्म हवाओं के बीच रहने का अवसर प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि इस तरह का नवाचार जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया के दूर दृष्टि सोच के कारण साकार हुआ है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दोनों वार्ड बनकर तैयार हो गए है। आजकल वातानुकूलित का वार्डों का ट्रायल चल रहा है।

खास खबर : उत्तराखंड राज्य के को-ऑपरेटिव बैंकों में 233 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

0

* रजिस्टार को-ऑपरेटिव ने जारी किया आदेश

* को-ऑपरेटिव बैंकों में 233 रिक्त पदों की भर्ती राज्य में नौकरी चाहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रस्तुत करती है

देहरादून, प्रदेश में हाल ही में हुई एक समीक्षा बैठक में सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सहकारी बैंकों में भर्ती अब इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) के माध्यम से की जाएगी। इस निर्देश के क्रम में, उत्तराखंड सहकारिता के रजिस्ट्रार और चेयरमैन उत्तराखंड सहकारी संस्थागत सेवा मंडल देहरादून के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार पांडेय द्वारा आज राज्य के 10 को-ऑपरेटिव व 1 स्टेट को-ऑपरेटिव बैंकिंग क्षेत्र के भीतर 233 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

रजिस्टार श्री पांडेय ने बताया कि बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आई०बी०पी०एस०) के माध्यम से प्रदेश के जिला सहकारी बैंकों में वर्ग-3 (लिपिक/कैशियर) 162 पद, वर्ग-2 (कनिष्ठ शाखा प्रबन्धक) 54 पद, वर्ग-1 (वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक) 09 पद तथा उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक में वर्ग-2 (सहायक प्रबन्धक) 06 पद, वर्ग-1 (प्रबन्धक) 02 पद, कुल 233 रिक्त पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए हैं।

रजिस्टार ने बताया कि, इच्छुक अभ्यर्थी सहकारिता विभाग की वेबसाइट www.cooperative.uk.gov.in पर दिनांक 01.04.2024 से 30.4.2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
गौरतलब है कि सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के निर्देश पर भर्ती प्रक्रिया के लिए आईबीपीएस का दूसरी बार उपयोग करने का निर्णय उत्तराखंड में कोऑपरेटिव बैंकों के भर्ती करने के तरीके में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है। आईबीपीएस एक प्रसिद्ध संस्थान है जो अपनी निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रियाओं के लिए जाना जाता है। सहकारी बैंकों में कर्मचारियों/ अधिकारियों की भर्ती के लिए आईबीपीएस को नियोजित करके, सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि चयन प्रक्रिया मानकीकृत और पूर्वाग्रहों से मुक्त हो।
चयन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदनों का उपयोग भर्ती प्रक्रिया को और सरल बनाता है, जिससे यह राज्य के सभी कोनों से संभावित उम्मीदवारों के लिए अधिक सुलभ हो जाती है। यह कदम प्रौद्योगिकी को अपनाने और उत्तराखंड में सहकारी बैंकिंग क्षेत्र को आधुनिक बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
को-ऑपरेटिव बैंकों में इन 233 रिक्त पदों की भर्ती राज्य में नौकरी चाहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रस्तुत करती है। यह को-ऑपरेटिव बैंकिंग क्षेत्र को मजबूत करने और विस्तार करने के लिए सरकार के समर्पण का भी प्रतीक है। इन पदों को योग्य और सक्षम व्यक्तियों से भरकर, सहकारी बैंकिंग क्षेत्र उत्तराखंड के लोगों को प्रभावी ढंग से सेवा देना जारी रख सकता है।

पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद महिला ने खुद को लगाई आग

0

पिथौरागढ़, अपने पति की हत्या के आरोप में जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ स्थित बन्दीगृह में बन्द एक महिला ने बुधवार दोपहर को खुद को आग लगा ली। घटना से जेल कर्मियों में अफरातफरी मच गई। किसी तरह आग बुझाकर गंभीर रूप से झुलसी महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना को लेकर तमाम सवाल भी उठ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार नीमा धामी (उम्र 33 वर्ष) पत्नी स्व. कुन्दन सिंह निवासी धामीगांव, नाचनी की हत्या के जुर्म में पिछले दो साल से कोतवाली पिथौरागढ़ के पास स्थित जेल में बंद थी। उसके खिलाफ अपने पति की हत्या का मुकदमा थाना डीडीहाट में आईपीसी की धारा 302, 201 में दर्ज है। यह मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है।
बताया गया कि बुधवार दोपहर को नीमा धामी ने जेल के अंदर ही खुद को आग लगा ली। अफरातफरी में जेल कर्मियों ने आग पर काबू पाकर महिला को
जिला चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने बताया कि महिला लगभग 60 प्रतिशत तक झुलस गयी है। उससे हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया है।
वहीं घटना को लेकर तमाम सवाल भी उठ रहे हैं कि सुरक्षा व्यवस्था से घिरी जेल में बंद महिला ने आत्मदाह की कोशिश की तो उसके लिए माचिस या अन्य तरह की सामग्री कैसे जुटा ली। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ परवेज अली का कहना है कि प्राथमिक जांच के अनुसार महिला ने उसके पास उपलब्ध कंबल आदि को जलाकर खुद ही अपने को आग के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई होगी।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुआ लोकसभा के घोषित प्रत्याशियों का स्वागत

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा ने गढवाल संसदीय सीट से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य श्री गणेश गोदियाल को टिहरी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला अल्मोड़ा सीट से पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी बनाये जाने के पार्टी हाईकमान के निर्णय का स्वागत करते हुए तीनों प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी।
गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के उपरान्त आज श्री गणेश गोदियाल एवं जोत सिंह गुनसोला प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने बुके भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा, गढ़वाल एवं टिहरी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी श्री गणेश गोदियाल एवं श्री जोत सिंह गुनसोला ने श्री राजीव गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। इसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा गणेश गोदियाल एवं जोत सिंह गुंसोला पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शहीद स्मारक पहुंचे एवं शहीदों को पुष्प एवं फुल मालाए अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कहा कि श्री गणेश गोदियाल पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं तथा दो बार गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र की श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। लोकप्रिय छवि, व्यवहार कुशल, क्षेत्र में सक्रियता तथा जनता से लगातार संवाद के चलते क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखते हैं उन्हें प्रत्याशी बनाये जाने से निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी को इस संसदीय क्षेत्र में भारी बहुमत से विजय प्राप्त होगी।
करन माहरा ने टिहरी संसदीय क्षेत्र से श्री जोत सिंह गुनसोला को पार्टी विचारधारा का अनुभवी और जमीन से जुड़ा हुआ स्वच्छ छवि का योद्धा बताया जोत सिंह गुंसोला राजशाही के वर्चस्व को निश्चित रूप से तोड़ने में कामयाब होंगे एवं अल्मोड़ा संसदीय सीट से प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी बनाये जाने का भी स्वागत किया है। और कहा कि वह लगातार क्षेत्र में सक्रिय बने हुए थे वह बुद्धिजीवी और कर्मशील नेता है लगातार जनता के सुख दुख में उनके साथ रहे हैं निश्चित तौर पर वह पार्टी की जीत का परचम वहां लहराने का काम करेंगे । उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है तथा कांग्रेस प्रत्याशी पांचों लोकसभा सीटें जीतकर पार्टी नेतृत्व की झोली में डालने का काम करेंगे।
इस अवसर पर गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के घोषित प्रत्याशी श्री गणेश गोदियाल ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया है इसके लिए वे पार्टी नेतृत्व के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि वे सभी वरिष्ठ नेताओं एवं पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी नेतृत्व एवं जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
टिहरी संसदीय क्षेत्र के घोषित पार्टी प्रत्याशी श्री जोत सिंह गुनसोला ने भी पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, महामंत्री राजपाल बिष्ट, विरेन्द्र पोखरियाल, महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, गोदावरी थापली, कविन्द्र इष्टवाल, पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह रावत, महेन्द्र सिंह नेगी गुरुजी, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, , विकास नेगी, नरेशानन्द नौटियाल, रघुवीर सिंह बिष्ट, ललित भद्री, आदर्श सूद, वार रूम को चेयरमैन गोपाल सिंह गडिया, आशीष नौटियाल, सचिव संगठन गिरीश पपनै, मनमोहन मल्ल, अनुराधा तिवाडी, मोहन काला, पिया थापा, सुलेमान अली आदि अनेक कांग्रेसजनों ने श्री गणेश गोदियाल एवं श्री जोत सिंह गुनसोला का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनायें दी।

 

पत्रकार आशुतोष नेगी को मिली जमानत, 40-40 हजार के मुचलकों पर हुई रिहाईAshutosh Negi

‘अंकिता भंडारी के पिता विरेन्द्र भंडारी ने आशुतोष नेगी की रिहाई पर खुशी जताई’

पौड़ी (कोटद्वार), उत्तराखंड़ में अंकिता हत्याकांड मामले में न्याय की आवाज उठाने वाले पत्रकार आशुतोष नेगी को कोर्ट से जमानत मिल गई, आशुतोष नेगी को पौड़ी पुलिस ने एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था | आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी के बाद रिहाई की मांग को लेकर उत्तराखंड के सभी शहरों में आन्दोलन किया जा रहा था, वहीं पीसीआई ने पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी पर चिंता जताई थी और प्रेस काउंसिल से की हस्तक्षेप की मांग की थी |
आज अपर जिला सत्र न्यायालय कोटद्वार से जमानत मिलने के बाद आशुतोष की रिहाई हो गई है, कोटद्वार सिम्मलचौड़ स्थित न्यायालय से बाहर आशुतोष की रिहाई की मांग कर रही महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उत्तराखंड महिला पुलिसकर्मियों की जोर आजमाइश हुई, उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के पिता विरेन्द्र भंडारी ने आशुतोष नेगी की रिहाई पर खुशी जताई | उन्होंने कहा बेटी के साथ जघन्य अपराध करने वालों को सजा दिलाने के लिए आशुतोष काम कर थे. उत्तराखंड पुलिस ने आशुतोष नेगी को फर्जी एसटी एक्ट लगाकर गिरफ्तार किया है, उन्होंने कहा कि जिस तरह से आशुतोष नेगी की रिहाई हुई है, वैसे ही अंकिता के हत्यारोपियों को भी उनके किये की सजा मिलेगी |
गौरतलब हो कि बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्यायालय से बाहर अभियुक्तों के लिए कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे आशुतोष नेगी को कोटद्वार अपर जिला सत्र न्यायालय ने 40 -40 हजार मुचलके पर जमानत पर रिहाई दे दी है, आशुतोष नेगी की अधिवक्ता सरिता रानी ने बताया न्यायालय में आशुतोष नेगी की रिहाई की मांग की गई थी | पौड़ी व बार काउंसिल कोटद्वार की ओर से 20-25 अधिवक्ताओं ने बहस की, जिसके बाद न्यायालय ने रिहाई के आदेश जारी कर दिए |

 

 

एंबुलेंस से टकराया ट्रक, शिक्षिका-बेटे की मौत, चार घायल

0

रुद्रपुर, नीयति का खेल भी अजीब है पहले मौत के मुंह से बची शिक्षिका फिर एक हादसे का शिकार हो गयी जिसमें उसकी मौत हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा में तैनात शिक्षिका एक हादसे में घायल होने के बाद जब उपचार के बाद एंबुलैंस से पति, 12 साल के बेटे के व दो भतीजों के साथ वापस लौट रही थी तब उनकी एंबुलैंस को रुद्रपुर के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी।। इस हाादसे में शिक्षिका व उनके बेटे की मौत हो गई। जबकि पति, एंबुलैंस चालक व दोनों भतीजे इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से बरेली के नवाबगंज निवासी वर्तमान में अल्मोड़ा में शिक्षिका के पद पर तैनात थी। एक पखवाड़ा पहले जैंती के पास उनका एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर देहरादून चले गए। वहां इलाज कराने के बाद मंगलवार को मधुलता के पति दिनेश, उनका 12 वर्षीय बेटा देवांश, भतीजे विकास व मोहित एंबुलैंस से वापस लौट रहे थे। एंबुलैंस को चालक प्रदीप चला रहा था। जब उनकी एंबुलैंस गदरपुर-काशीपुर रोड पर जफरपुर पहुंची तो सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना खतरनाक था कि एंबुलैंस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में मधुलता की मौत हो गई। जबकि उनके 12 वर्षीय बेटे देवांश, पति दिनेश, भतीजों विकास, मोहित और एंबुलैंस चालक प्रदीप को जिला अस्पताल में ले जाया गया। जहां देवांश को भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट : गढ़वाल से अनिल बलूनी, हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत उम्मीदवार

0

देहरादून, भाजपा ने लोकसभा चुनाव की दूसरी लिस्ट जारी कर दी, इस लिस्ट में उत्तराखण्ड़ की हरिद्वार और गढ़वाल संसदीय सीट से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को टिकट दिया गया है। जबकि गढ़वाल संसदीय सीट से अनिल बलूनी को टिकट दिया गया है। भाजपा ने अपने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों रमेश पोखरियाल निशंक और तीरथ सिंह रावत का टिकट काटा है।उत्तराखण्ड से त्रिवेंद्र रावत और अनिल बलूनी को मिला टिकट, जारी हुई  प्रत्याशियों की दूसरी सूची -

प्रवासियों भारतीयों की सुविधा के लिए कार्य कर रही अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद-डा.विशाल गर्ग

0

हरिद्वार (कुलभूषण), । अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद की बैठक प्रदेश अध्यक्ष अविनाश चंद्र ओहरी की अध्यक्षता में एवं सचिव डा.विशाल गर्ग के संचालन में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अविनाश चंद ओहरी ने कहा कि ंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद प्रवासी भारतीयों के लिए कार्य करती है और जो भी विदेशी बंधु अपने देश में शिक्षा अर्जन, व्यवसाय, पर्यटन या तीर्थाटन के लिए आते हैं। उन सभी को सम्मान देना और अपनी संस्कृति से अवगत कराना परिषद का मुख्य कार्य है। प्रवासी भारतीयों के साथ कोई मिस हैपनिंग ना हो। उनको भारत में फील गुड हो। इसकी व्यवस्था करना संगठन का मुख्य उद्देश्य है। बैठक को संबोधित करते हुए सचिव डा.विशाल गर्ग ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन हरिद्वार व हरिद्वार की एंट्री पर संगठन का टोल फ्री नंबर लिखना चाहिए। जिससे कोई भी प्रवासी परिषद से संपर्क कर सके और उसे इसकी आवश्यकता के अनुरूप व्यवस्था मिल सके। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रवासियों के लिए अनेकों सौगात दे रहे हैं। प्रवासियों की सुख सुविधाओं का पूरा ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही भूपतवाला में अप्रैल माह में प्रवासियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। बैठक में जगदीश लाल पाहवा, ए.के. दादू, दिवाकर गुप्ता, डा.पवन सिंह, शिवम बंधु गुप्ता, नीलम ओहरी, प्रवीन अरोड़ा, एस.एस.राणा, एसआर गुप्ता, विश्वास सक्सेना, कुलभूषण सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

 

पिछड़े समाज का हित भाजपा में सुरक्षित:राकेश गिरिInterest of backward society is safe in BJP Giri - पिछड़े समाज का हित भाजपा  में सुरक्षित: गिरि, हरिद्वार न्यूज

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने मनाया सामाजिक सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह

हरिद्वार (कुलभूषण),। उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रवि कश्यप व भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सभासद डा प्रेमप्रकाश सतलेवाल के संयोजन मे भाजपा ओबीसी मोर्चा का सामाजिक सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरि एवं जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार,भाजपा जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ,प्रदेश मंत्री भरतलाल,प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप गिरि ,पार्षद अनिरुद्ध भाटी,अनिल वशिष्ठ,विनीत जोली,भाजपा नेता राजीव भट्ट का कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष रवि कश्यप एवं प्रेम प्रकाश सतलेवाल ने मल्यार्पण कर व पटका ओढ़ाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरि ने कहा कि पिछड़े समाज ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में अपनी खोई हुई ताकत और पहचान को दिखाने और बनाने में कामयाब रहा है,ओबीसी समाज की एकता के बल पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी समाज को उसका खोया हुआ सम्मान दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है चाहे वह विश्वकर्म योजना के जरिए हो या फिर मोदी कैबिनेट में सबसे अधिक ओबीसी समाज के लोगो को कैबिनेट में जगह देने की बात हो।उन्होंने कहा कि मुझे कहने में कोई संकोच नहीं होता की ओबीसी समाज के हित केवल भाजपा में सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों ने ओबीसी समाज के वोट बैंक का इस्तेमाल केवल सत्ता को हासिल करने मे किया है लेकिन कभी ओबीसी समाज की सुध नहीं ली अब ओबीसी समाज जाग चुका है और अपने हित भाजपा मे सुरक्षित महसूस कर रहा है। ओबीसी जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार एवं जिला उपाध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार 18 घंटे देश की सेवा में लगे रहते हैं और समाज के हर वर्ग के लिए कार्य करते हुए नजर आते हैं तो हमारी भी जिमेदारी बनती है की हम सभी लोग प्रत्याशी चाहे कोई भी हो हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है हम सभी को कमल के फूल वोट देकर प्रधानमंत्री की मोदी सरकार को मजबूत करना है। भाजपा जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा एवं प्रदेश मंत्री भरतलाल उत्तराखंडी ने सयुक्त रूप मे कहा कि देश की जनता यदि अपने आप को सुक्षित महसूस करती है तो वो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महसूस करती है लगातार देश की जनता का आर्शीवाद मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी को मिलता आ रहा है कोरोना काल में पूरे देश की जनता को फ्री वैक्सीन देने का काम रहा हो या विदेशो में चल रहे युद्ध के दौरान भारतीय मूल के लोगो को सुरक्षित अपने घर पहुंचने का काम रहा हो देश की सेवा के हर मोर्चे पर मोदी जी खड़े रहे है तो हमे विश्वास है कि देश की जनता भी मोदी जी का साथ कभी नही छोड़ेगी। नगर निगम पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 वर्ष पूर्व की भगवान श्री राम जन्म भूमि के मसले को हल कर भगवान श्री राम को टैंट से निकाल कर राजमहल भव्य मंदिर मे विराजमान करने का कार्य धारा 370को हटाकर कश्मीर के मुद्दे को समाप्त करने का काम किया है। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरि,प्रदेश मंत्री भरतलाल उत्तराखंडी, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप गिरि,जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा,जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा पवनदीप जिला उपाध्यक्ष आदित्य गिरि ,सोशल मीडिया प्रभारी आशीष चौधरी, जिला कार्यकारी सदस्य नाथीराम, डा प्रेमप्रकाश सतलेवाल, रवि कश्यप,रविंद्र कुमार,अजय, मालिक,बबिता योगाचार्य, शोभना कश्यप,गोस्वामी समाज के नेता प्रमोद गिरि ,बिहार महासभा के जिला अध्यक्ष संतोष पांडे, पार्षद अनिरुद्ध भाटी, अनिल वशिष्ठ ,विनीत जोली पूर्व पार्षद कन्हैया खेवड़िया,व्यापारी नेता अजय अरोड़ा ,संदीप गिरि,विपिन शर्मा,विकास शर्मा,देव पांडे,
मंडल अध्यक्ष तरुण नैयर,कोषाध्यक्ष बलकेश राजोरिया,मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा मुकेश पुरी,मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अजय कुमार,राजकुमार अग्रवाल,आशीष जैन, तनुज माहेश्वरी,उर्मिला बिष्ट,आशा कश्यप,उमा गिरि ,उमा गुजराल,सरिता कश्यप, परी कश्यप, ऋतिक केसरवानी, रोहित कश्यप एवं भारतीय जनता पार्टी के सकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने काला फीता लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

0

हरिद्वार (कुलभूषण), चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व घोषित आंदोलन के तहत आज दिनाँक 12 मार्च24 को आंदोलन के प्रथम चरण के दूसरे दिन ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय विश्विद्यालय हरिद्वार के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के निस्तारण के लिए काली फीती बांधकर अपना कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर जिलामंत्री राकेश भँवर उपशाखा मंत्री दिनेश ठाकुर वरिष्ठ नेता जयनारायण सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण के लिए किसी भी अधिकारी द्वारा कोई प्रयास नही किया जा रहा है सभी अधिकारी हठधर्मिता अपना रहे हैं
कर्मचारियों का वर्दी भत्ता वेतन में लगना है जिसका शाशनदेश हो चुका है।कर्मचारियों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति, जी पी एफ, कर्मचारियों की सर्विस बुक, जी पी एफ बुक इनके कार्यालय द्वारा पूर्ण की जानी है।कावड़ मेला भत्ता2023 इनके द्वारा ही दिया जाना है,कोविड काल में ऋषिकुल एवं गुरुकुल में कोविड रोगियों चिकित्सालय बनाया गया जिसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने अपनी सेवाएं भी दी किंतु न तो आयुर्वेद के कर्मचारियों न ही स्वास्थ्य के कर्मचारियों और न ही संविदा, ठेके के सफाई कर्मियों को कोविड भत्ता दिया गया जो कि अन्यायपूर्ण और भेदभाव पूर्ण रवैया है।
काली फीती बांधकर प्रदर्शन करने वालों में दिनेश लखेडा, राजेन्द्र तेश्वर, राकेश भँवर, सुरेंद्र, दिनेश ठाकुर,सुमन्त पाल, कामेंद्रसिंह, कमल, अवनीश,पंकज ,संजय, सुमन्त पाल,संदीप शर्मा, पवन,जयनारायण सिंह, अमित,कल्लू, राजपाल सिंह,मनोज पोखरियाल, दिनेश नोटियाल, मुकेश, सुखपाल सैनी,सुरेश, पप्पू सैनी,सुखपाल सैनी, खुशाल मनी, रजत, ब्रिजेश, चन्द्रकला, कुसुम डोली, बाला देवी, अजय रानी, संतोष, सुदेश, मुन्नी देवी इत्यादि ने जिलाचिकित्सालय, महिला, मेला चिकित्सालय, टी बी चिकित्साल, ऋषिकुल एवं गुरुकुल चिकित्सालय में काली फीती लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।