Saturday, May 10, 2025
Home Blog Page 321

विधायक सुमित हृदयेश ने किया 44.06 लाख के सी.सी संपर्क मार्गो का लोकार्पण

0

हल्द्वानी, स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश द्वारा जिला खनिज फाउंडेशन मद से स्वीकृत विभिन्न सी.सी. संपर्क मार्गो का हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने लोकार्पण किया।
ऐशबाग (वार्ड 18) में 24.10 लाख और बैंक कॉलोनी, दोनहरिया (वार्ड 8) में 19.96 लाख की लागत से निर्मित सी.सी. संपर्क मार्गो का विधायक सुमित हृदयेश द्वारा विधिवत लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि स्व डॉ इंदिरा हृदयेश अपने विकास कार्यो के लिए हमेशा विकास की देवी के नाम से पहचानी जायेगी, उनके मार्गदर्शन और संरक्षण में हलद्वानी का अभूतपूर्व विकास हुआ है।
सुमित हृदयेश ने कहा कि माताजी के विकास कार्यो से प्रेरणा लेकर वे हमेशा विकास कार्यों के लिए तत्पर रहते है।
स्थानीय जनमानस ने संपर्क मार्गो को बनवाने के लिए विधायक सुमित हृदयेश का आभार व्यक्त करते हुवे स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश को याद किया।
लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि जीवन कार्की, संजू पाना, विपिन सनवाल, रवि जोशी (पार्षद), किरन पांडे (पूर्व पार्षद), मुकुल बलुटिया, शंकर सिंह गर्ब्याल, नेत्र जोशी, सविता गुरुरानी, गीता बहुगुणा, कमला तिवाड़ी, बी.डी.जोशी, बबलू रावत, विनोद कुमार पिंनु, संदीप भैसोड़ा, हिमांशु गांधी, एच.के.पांडे, हरीश अग्रवाल, विपिन महतोलिया, मुकुल जोशी, विशाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

दवाई सप्लाई का टेंडर दिलवाने के नाम पर किया था फ़र्ज़ीवाड़ा, सीएम का पूर्व निजी सचिव गिरफ्तार

देहरादून, सरकारी अस्पतालों में दवाई का फर्जी टेंडर दिलाने वाले मुख्यमंत्री के पूर्व पीएस पीसी उपाध्याय और उसके सहयोगी सौरव वत्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीसी उपाध्याय को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है, जबकि सौरव वत्स को राजस्थान की भीलवाड़ा पुलिस ने वहीं एक मुकदमें में गिरफ्तार किया है |
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के पूर्व पीएस पीसी उपाध्याय समेत 6 लोगों पर देहरादून की नगर कोतवाली में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस ने बताया कि बीती 9 मार्च को रामकेवल प्रॉपराइटर जे आर फार्मास्युटिकल प्लॉट सिडकुल हरिद्वार ने मुख्यमंत्री के पूर्व पीएस प्रकाशचन्द्र उपाध्याय समेत सौरभ वत्स, नंदनी वत्स, महेश माहरिया, सोनक माहरिया और शाहरुख खान के खिलाफ तहरीर दी थी |
शिकायतकर्ता ने सभी लोगों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में दवाई सप्लाई का टेंडर दिलवाने के नाम पर फर्जी और कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर पीड़ित से करीब 52 लाख रुपए की ठगी की. तहरीर के आधार पर देहरादून नगर कोतवाली में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया |

 

विश्व किडनी दिवस : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने चलाया जनजागरूकता अभियान, अब तक 25 रोगियों का किया गया सफल गुर्दा प्रत्यारोपण

 

_जागरूकता रैली निकालकर किडनी रोगों से बचाव का संदेश दिया
-अस्पताल की ओर से किडनी दानदाताओं को किया गया सम्मानित

देहरादून, विश्व किडनी दिवस के अवसर पर श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ एवम् श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में नैफ्रोलाॅजी विभाग ने विभिन्न कार्यक्रम आयाजित किए। डाॅक्टरों एवम् मेडिकल छात्र-छात्राओं ने किडनी रोगों से बचाव पर जनजागरुकता रैली निकाली। गुर्दा रोग विशेषज्ञों ने गुर्दा बीमारियों से सम्बन्धित विषयों पर मंथन कर बीमारी से बचाव, रोकथाम एवम् माॅर्डन उपचार तकनीकों पर जानकारियां सांझा की। काबिलेगौर है कि प्रत्येक वर्ष मार्च महीने के दूसरे गुरुवार को विश्व किडनी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
गुरुवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के सभागार में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ यशबीर दीवान, एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ आर.के.वर्मा, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के किडनी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ आलोक कुमार व वरिष्ठ यूरोलोजिस्ट डाॅ विवेक विज्जन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वरिष्ठ फिजीशियन डाॅ डोरछम ख्राइम ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
मुख्य अतिथि डाॅ यशबीर दीवान ने किडनी रोग विभाग को शुभकामनाएं दीं। डाॅ आर.के.वर्मा ने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किडनी रोग विभाग है। इस विभाग में वरिष्ठ एवम् अनुभवी गुर्दा रोग विशेषज्ञों की टीम की देखरेख में गुर्दा प्रत्यारोपण सहित अत्याधुनिक उपचार की सेवाएं उपलब्ध हैं।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ गुर्दा रोग विशेषज्ञ डाॅ आलोक कुमार ने विश्व गुर्दा दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने जानकारी दी कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप, अनियमित जीवन शैली व दूषित जल का उपयोग गुर्दा रोग बढने के प्रमुख कारक हैं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में अब तक 25 गुर्दा प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक हो चुके हैं। गुर्दा रोग विशेषज्ञ डाॅ विवेक रूहेला ने गुर्दा रोगों से जुड़े खतरों एवम् बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। यूरोलाॅजी विशेषज्ञों की टीम ने पथरी से सम्बन्धित बीमारियों पर पैनल परिचर्चा की। यूरोलोजिस्ट डाॅ विमल कुमार दीक्षित ने अपने सम्बोधन में जानकारी दी कि जिन क्षेत्रों में पानी में अधिक कैल्शियम की मात्रा होती है वहां पर किडनी रोगों की सम्भावना अधिक होती है जिसमें देहरादून भी शामिल है।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में सफलतापूर्वक गुर्दा प्रत्यारोपण करवा चुके रोगियों ने अपने अनुभव सांझा किए। मेडिकल स्टाफ ने किडनी रोगियों को बचाव एवम् रोकथाम के बारे में मेडिकल टिप्स दिए। मेडिकल छात्र-छात्राओं ने नुक्कड नाटक के माध्यम से स्वस्थ गुर्दे-उत्तम स्वास्थ्य का संदेश देकर जनजागरूकता की अलख जगाई। उच्च रक्तचाप एवम् गुर्दा रोगों से जुड़े मेडिकल विषय पर मेडिकल विशेषज्ञों ने पैनल परिचर्चा की। डाॅ गौरव शेखर शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। मंच संचालन डाॅ आयूषी बसलियाल एवम् डाॅ रिया रावत ने किया।
इससे पूर्व गुरुवार सुबह श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज परिसर से जनजागरूकता रैली निकाली गई। गुर्दा रोग विभागाध्यक्ष, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल डाॅ आलोक कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में 200 से अधिक डाॅक्टरों, मेडिकल छात्र-छात्राओं व स्टाफ ने प्रतिभाग किया। गुर्दा स्वस्थ रखने हेतु संतुलित आहार, उच्च रक्तचाप व मधुमेह को नियंत्रित रखें, स्वस्थ्य जल व हो साफ हवा तो होगा स्वस्थ शरीर, सब रोग होंगे दफा, गुर्दों के रोगों से हो सकता है बचाव अगर समय से जाएं डाॅक्टर के पास लिखे संदेश लेकर मेडिकल छात्र-छात्राओं ने गुर्दा स्वास्थ्य सबके लिए विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने गुर्दा रोगियों की बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर व गुर्दा रोगों से बचाव के महत्वपूर्णं टिप्स सांझा किये। अस्पताल की ओर से किडनी दानदाताओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डाॅ पुनीत कुमार ओहरी, डाॅ प्रेरक मित्तल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, डाॅ अजय पंडिता, चिकितसा अधीक्षक, डाॅ गौरव रतूड़ी, डाॅ ललित कुमार वाष्र्णेय, डाॅ पंकज मिश्रा, डाॅ नरदीप नैथानी, डाॅ नारायण जीत, डाॅ किन्नरी ए व्यास रावत, डाॅ एम.ए.बेग, डाॅ सीमा आचार्य, डाॅ सुलेखा नौटियाल, डाॅ निधि जैन, डाॅ शशि मुंजाल, सुषमा कोठियाल सहित मेडिकल छात्र-छात्राएं एवम् स्टाफ उपस्थित रहे l

किसान महापंचायत के जरिए किसानों ने सरकार को दिया खास मैसेज, महापंचायत पर राकेश टिकैत का आया ये बयान

0

नई दिल्ली, रामलीला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान महापंचायत का आयोजन किया है। कृषि समस्याओं और किसान विरोधी नियमों से निपटने के लिए किसान दिल्ली के रामलीला मैदान में इक्ट्ठा हुए है। दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई इस महापंचायत के दौरान किसान हजारों की संख्या में रामलीला मैदान में जुटे।
दोपहर तक जारी रही इस महापंचायत में दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए हुए थे। दिल्ली पुलिस ने इस महापंचायत को आयोजित करने के लिए कड़ी शर्तों के साथ ही मंजूरी दी थी। पुलिस ने इस रैली में किसानों को ही हिस्सा लेने की अनुमति दी थी, मगर किसान ट्रैक्टर नहीं ला सकते थे। ना ही किसानों को मार्च करने की भी अनुमति दी गई थी। वहीं किसानों के इस महापंचायत को देखते हुए स्थानीय पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इस दौरान सुरक्षा के लिए ड्रोन से भी नजर रखी गई है। बता दें कि किसान केंद्र को अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए मजबूर करने के लिए किसान बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कृषि संगठन न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाले कानून पर जोर देते हैं, यह एक शर्त 2021 में स्थापित की गई थी जब वे अब निरस्त किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को रोकने के लिए सहमत हुए थे। इसके अतिरिक्त, किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों दोनों के लिए पेंशन और कृषि ऋणों की माफी के लिए दबाव डाल रहे हैं। किसानों की यह भी मांग है कि केंद्र लखीमपुर खीरी हिंसा से प्रभावित लोगों को न्याय मिलना चाहिए।
वहीं किसानों की महापंचायत को देखते हुए गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में भारी भीड़ के बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यहां एक बैठक हुई और सरकार को संदेश मिला कि देश के किसान एकजुट है। सरकार को बातचीत से मसला सुलझाना चाहिए क्योंकि बीना बातचीत के ये आंदोलन ख़त्म होने वाला नहीं है। बता दें कि हजारों किसानों का पंजाब-हरियाणा सीमाओं पर विरोध जारी है, जहां वे 13 फरवरी से डेरा डाले हुए हैं। इन सभी किसानों को दिल्ली मार्च करने के दौरान हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने रोक दिया था। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कई दौर की झड़प भी हुई थी |

मांगों को लेकर चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मियों का 16 मार्च को एक दिवस मुख्य चिकित्सा गेट के बाहर प्रदर्शन करेंगे

0

हरिद्वार (कुलभूषण) चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ने की जिला चिकित्सालय हरिद्वार के कार्यालय के बाहर नारेबाजी कार्यवाहक प्रमुख अधीक्षक ने वार्ता के लिए बुलाया कुछ मांगो पर सहमति।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व घोषित आंदोलन कार्यक्रम के तहत काली फीती बांधकर कर्मचारियों ने जिला चिकित्सालय हरिद्वार के बाहर नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शित किया जिस पर कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा विकास दीप एवं कार्यवाहक प्रमुख अधीक्षक ने आंदोलनरत कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया और कर्मचारियों के पद्दधिकारियों से सौहाद्रपूर्ण वातावरण में वार्ता की और कई मांगो पर समझौता व निस्तारण के लिए सहमति बनी किंतु अभी तक अन्य अधिकारियों ने कोई भी वार्ता के लिए आमन्त्रित नही किया कल विरोध स्वरूप उनको गुलाब के फूल भेंट कर अहसास कराया जाएगा कि आप गलत होने के बाद भी आपको गुलाब दिया जा रहा है।
16 मार्च 2024 को संगठन एक दिवस की सामूहिक सी एल लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे और तालाबंदी करेंगे।
कार्यवाहक प्रमुख अधीक्षक डा आर बी सिंह कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा विकासदीप,डा शशिकान्त, डा सुब्रत अरोड़ा ,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री दिनेश धनोशी, स्थापना से श्रीमती सुनीता एवं कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, ऑडिटर महेश कुमार, जिलामंत्री राकेश भँवर, मूलचंद चौधरी ,सतीश इत्यादि पदाधिकारियों की द्विपक्षीय वार्ता हुई जिसमें निम्न बिंदुओं पर सहमति बनी
जिला चिकित्सालय, महिला विंग के कर्मचारियों का वर्दी भत्ता माह मार्च2024 के वेतन में लगा दिया जायेगा कर्मचारियों को वर्दी पहनना अनिवार्य होगा।
कोविड प्रोहत्साह भत्ते के लिए महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य से पत्र लिखकर अनुरोध किया जायेगा।
जिन कर्मचारियों ने कांवड़ मेला में कार्य किया है उनके भत्ते के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार को पत्र दिया जायेगा।
सभी कर्मचारियों की सर्विस बुक एवं जी पी एफ बुक पूर्ण हो रही हैं।
किसी भी सेवा निवर्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के देयक बकाया नही है एक कर्मचारी सेवनिवर्त होने वाले हैं उनकी सेवापुस्तिका महानिदेशालय भेज दी गई है।
मर्तक आश्रित की नियुक्ति का कोई भी मामला पेंडिंग नही है
चिकित्सा प्रतिपूर्ति का कर्मचारियों के भुगतान का कोई लंबित नही है।
वेतन विसंगति हेतु पुनः निरीक्षण करवा लिया जाएगा।
जिन कर्मचारियों की ए सी पी नही लगी है वो आवेदन करेंगे उनकी ए सी पी लगाने पर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाएगी।
कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति में प्राथमिकता के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार से वार्ता की जा सकती है
इन बिंदुओं पर वार्ता/सहमति बनी कर्मचारी संगठन ने आभार व्यक्त किया अभी तक जिनके द्वारा वार्ता हेतु आमंत्रित नही किया गया उन्हें गुलाब का फूल देकर गांधीगिरी कर अहसास दिलाया जायेगा।
आज काली फीती बांधकर विरोध प्रदर्शन करने वालों में दिनेश लखेडा, राजेन्द्र तेश्वर, महेश कुमार, राकेश भँवर, सुरेंद्र, रजत, मूलचंद चौधरी, कामेंद्र, कमल, पप्पू सैनी संदीप, मुन्नी अजय रानी, संतोष, योगेश्वरी, सुदेश, ममता, पूनम, ब्रजेश, दिनेश नोटियाल, छत्रपाल सिंह, रामपाल, बाला देवी, मुकेश, विनोद, संजय सूरज,पंकज, इत्यदि ने सभी चिकित्सालयों में उपस्थित रहकर अपने कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शित किया।

अमित शाह की धर्मपत्नी ने गंगा आरती में लिया भाग

0

हरिद्वार (कुलभूषण) भारत के ग्रह मन्त्री अमित शाह की धर्मपत्नी सोनल शाह ने गुरुवार को हर की पैड़ी पर माँ गंगा की आरती में सम्मिलित हो माँ गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया l
इस अवसर पर गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, डा. सिद्वार्थ चक्रपाणी सहित विभिन्न पद्वाधिकारियो ने गंगा सभा कार्यालय मे उनका स्वागत किया।

May be an image of 4 people

May be an image of 2 people, boat and temple

फूलदेई पर एस एम जे एन महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

May be an image of 7 people and text
हरिद्वार (कुलभूषण) एस एम जे एन पीजी कॉलेज में आज फुलदेई पर्व बेहद धूमधाम एवं उल्लास से मनाया गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कॉलेज के समस्त छात्र-छात्राओं और शिक्षिकाओं को फुलदेयी पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की ।श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा की फुलदेई प्रकृति के श्रृंगार का लोक पर्व है उन्होंने कहा की हमें अपनी लोक पर्व और परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए उचित दिशा में लगातार प्रयास करने पड़ेंगे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा ने फूल देई पर बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड में इस पर्व मनाने की परंपरा है, और किसी भी समाज के विकास के लिए आवश्यक है कि वह समाज अपने रीति रिवाज और परंपराओं का संरक्षण रखें इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर संजय कुमार माहेश्वरी ने फूलदेई पर्व पर शिव और शक्ति की लोक कथा पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि वास्तव में यह कार्यक्रम नारी शक्ति के सम्मान से जुड़ा हुआ है। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष विनय थपलियाल द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि इस परंपरा के तीन आयाम है एक तरफ यह लोक परंपरा से जोड़ती है दूसरी तरफ या पर्यावरण संरक्षण और लैंगिक समानता के मुद्दे को प्रमुखता से उजागर करती है उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह अधिक से अधिक अपनी परंपराओं के संरक्षण में योगदान दें।
इस अवसर पर आरती असवाल, कामक्षा,रिया कपरुवान, साक्षी सूर्यवंशी फुलारी के रूप में उपस्थित थे।

पीएम मोदी ने 2 नए मेट्रो कॉरिडोर्स का किया शिलान्यास, एक लाख वेंडरों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत बांटा लोन

0

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (फेज-4) के दो अतिरिक्त कॉरिडोर की आधारशिला रखी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी गरीब और मध्यम वर्ग का जीवन बेहतर बनाने में जुटा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ इंडी गठबंधन है, जो मोदी को गालियां देने के लिए घोषणा पत्र के साथ दिल्ली में एकजुट हो गया है। इंडी गठबंधन की विचारधारा है- कुशासन और करप्शन। मोदी की विचारधारा है- जनकल्याण से राष्ट्र कल्याण की, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण को जड़ से मिटाने की और भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की। स्वनिधि योजना की वजह से रेहड़ी-फुटपाथ-ठेले पर काम करने वालों की कमाई बढ़ गई है। खरीद-बिक्री का डिजिटल रिकॉर्ड होने की वजह से अब बैंकों से मदद मिलने में भी आसानी हो गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना मोदी की ऐसी ही गारंटी है जो आज रेहड़ी-पटरी, ठेले और ऐसे छोटे-छोटे काम करने वाले लाखों परिवारों का संबल बनी है। मोदी ने तय किया कि इनको बैंकों से सस्ता ऋण मिले और मोदी की गारंटी पर लोन मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जिसको किसी ने नहीं पूछा उन्हें मोदी ने पूछा भी है और पूजा भी है…जिनके पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं था तो मोदी ने कह दिया था कि अगर आपके पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं है तो चिंता मत कीजिए। मोदी आपकी गारंटी लेता है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज एक लाख लोगों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत सीधे उनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए गए हैं। आज दिल्ली मेट्रो के लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक और इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक मेट्रो प्रोजेक्ट के विस्तार का भी शिलान्यास हुआ है।

पीसीएस के 189 पदों पर निकली भर्ती, बेरोजगार युवाओं को सरकार का बड़ा तोहफा

0

देहरादून, उत्तराखंड़ में पीसीएस की तैयारी कर रहे युवाओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने एक और पीसीएस भर्ती की सौगात दी है। सरकार के निर्देश पर यूकेपीएससी ने पीसीएस के 189 पदों पर विज्ञप्ति जारी कर दी है। इन पदों के लिए गुरुवार से आवेदन शुरू होंगे। इधर, 2021 पीसीएस परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद 18 मार्च से इंटरव्यू की तिथि भी पहले घोषित की जा चुकी है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस के 189 पदों पर विज्ञप्ति (विज्ञापन) जारी कर दिया है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के अनुसार 13 विभागों में रिक्त चल रहे करीब 189 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आयोग के सचिव के अनुसार पदों की संख्या घट और बढ़ भी सकती है। आयोग ने नई विज्ञप्ति में 10 एसडीएम, 17 डीएसपी, वित्त अधिकारी, राज्य कर विभाग में सहायक आयुक्त, शिक्षा, पंचायतीराज, आदि विभागों में रिक्त पदों के अनुसार विज्ञप्ति जारी की गई है।
वहीं अब राज्य में 318 पीसीएस अफसर बनने वाले युवाओं का इंतजार भी लगभग खत्म हो गया है। इसके लिए 18 मार्च से इंटरव्यू शुरू हो जाएगा। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल जाएगी।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से डेयरडेविल महिला बाइकर्स द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया

0

देहरादून –  इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक हेमंत राठौड़ और मुख्य महाप्रबंधक  अजय गर्ग की उपस्थिति में बाइक रैली भव्य अंदाज में शुरू हुई, जिससे देहरादून की सड़कें इंजनों की गड़गड़ाहट से गूंज उठीं। इस कार्यक्रम ने न केवल बाइकिंग समुदाय का जश्न मनाया बल्कि XP100 ईंधन के प्रचार के साथ ईंधन प्रौद्योगिकी के एक नए युग की शुरुआत भी की।

एक महत्वपूर्ण संबोधन में,  राठौड़ और  गर्ग ने बाइकिंग अनुभव में क्रांति लाने में XP100 ईंधन के महत्व को रेखांकित किया, बेजोड़ इंजन प्रदर्शन, बढ़ी हुई दक्षता और ईंधन नवाचार में उत्कृष्टता के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता पर जोर दिया। रैली में उनकी उपस्थिति बाइकिंग संस्कृति का समर्थन करने और अत्याधुनिक समाधानों के साथ उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के समर्पण का प्रतीक है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक  हेमंत राठौड़ और मुख्य महाप्रबंधक  अजय गर्ग ने इस उपलक्ष में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री आवास में धूमधाम से मनाया गया लोकपर्व फूल देई

0

-मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को फूलदेई के त्योहार की दी हार्दिक बधाई व शुभकामनायें

देहरादून। उत्तराखंड का लोकपर्व फूलदेई मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री ने सपरिवार धूमधाम से मनाया गया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री आवास में रंग बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने देहरी में फूल व चावल बिखेरकर पारंपरिक गीत ‘फूल देई छमा देई, जतुक देला, उतुक सई, फूल देई छमा देई, देड़ी द्वार भरी भकार’ गाते हुए त्योहार की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को फूल देई के त्योहार की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें देते हुए देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि लोकपर्वों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है।

कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने किया हेलसिंकी विश्वविद्यालय का भ्रमण

0

-कहा, विश्वविद्यालय के साथ स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम चलाने पर करेंगे विचार

-विभागीय सचिव ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ साझा की सूबे की शिक्षा प्रणाली

देहरादून, सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ हेलसिंकी विश्वविद्यालय का भ्रमण किया गया। जहां उन्होंने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
यूरोपीय देशों के शैक्षणिक भ्रमण पर गये प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि बुधवार को उन्होंने विभागीय टीम के साथ फिनलैंड की हेलसिंकी विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। जहां उन्होंने विश्वविद्यालय में स्थित प्लेफुल लर्निंग सेंटर व पुस्तकालय का अवलोकन किया। डॉ रावत ने बताया कि प्लेफुल लर्निंग सेंटर में बच्चों को खेल गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाया जाता है, जिससे बच्चों की समझ जल्द विकसित होती है। विश्वविद्यालय भ्रमण के दौरान वास्कला विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता हेदि लेन ने फिनलैंड की स्कूली शिक्षा पर प्रस्तुतिकरण दिया साथ ही उन्होंने भ्रमण दल के सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी उत्तर दिये। इस दौरान डॉ रावत ने हेलसिंकी विश्वविद्यालय के साथ शिक्षा के क्षेत्र में MOU किए जाने की आवश्यकता जताई इसके साथ ही उन्होंने स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू करने पर विचार करने तथा फिनलैंड में छात्रों के प्रसन्न रहने के कारणों पर शोध किए जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
विभागीय सचिव रविनाथ रामन ने उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था को हेलसिंकी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों के समक्ष साझा किया गया। उन्होंने एससीईआरटी व प्रत्येक डायट में फिनलैंड की तर्ज पर प्लेफुल लर्निंग सेंटर बनाए जाने की भी बात कही।
इस अवसर पर निदेशक, अकादमिक शोध एवम प्रशिक्षण वंदना गर्बयाल, अपर निदेशक एससीईआरटी अजय नौडियाल, संयुक्त निदेशक कंचन देवराडी, बी पी मैंदोली, एम एम जोशी, प्रद्युम्न रावत, डॉ दीपक प्रताप व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सड़क हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत, तीन घायल

0

देहरादून, जनपद के जौनसार बावर क्षेत्र में देर रात तकरीबन 9:30 बजे कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर छावनी बाजार और छावनी परिषद कार्यालय के बीच एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई, बताया जा रहा है की कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में कुल 6 लोग सवार थे जिनमें से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल है।
मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश से 6 लोग निजी वाहन में अपने परिचित से मिलने छिदरवाला आए हुए थे जिसके बाद वे घूमने के लिए चकराता गए घूमने के बाद वो विकास नगर जा रहे थे की लगभग 9:30 बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस ओर एसडीआरएफ टीम घटनास्थल कर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया और मृतकों को कब्जे में ले लिया गया।
थाना प्रभारी चकराता शिशुपाल सिंह राणा द्वारा बताया गया कि हादसा देर शाम को हुआ। कार में कुल छह लोग सवार थे। इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई। तीन घायलों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

घायलों के नाम :

कृष्णपाल सिंह पुत्र रमेश सिंह 21) निवासी ग्राम राठ जिला पीलीभीत, उत्तरप्रदेश, सौरभ पुत्र रामवीर सिंह (20) निवासी ग्राम वाला जिला बरेली, उत्तर प्रदेश और सुनील कुमार पुत्र चंद्रपाल (46) निवासी तुंगना, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश इस हादसे में घायल हैं।