रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। तल्लानागपुर क्षेत्र के दुर्गाधार चोपता में अगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ फ्लैगमार्च निकाला। आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा करने के उद्देश्य तथा जनता को बिना किसी दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग राजेन्द्र सिंह रौतेला के नेतृत्व में पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स (आईटीबीपी) तथा फायर सर्विस के साथ चौकी दुर्गाधार क्षेत्रान्तर्गत चोपता, दुर्गाधार, सतेराखाल में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनमानस से आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान किसी राजनैतिक पार्टी के दबाव में आए बिना, अधिक से अधिक एवं निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग राजेन्द्र रौतेला, चौकी प्रभारी दुर्गाधार सूरज कण्डारी सहित पुलिस, फायर तथा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान मौजूद थे।
7 फेज में होगा लोकसभा चुनाव, उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान, 4 जून को काउंटिंग
नई दिल्ली चुनाव आयोग ने अपनी प्रेस वार्ता के दौरान चुनाव पर्व को लेकर सभी को बधाई देते हुए तिथियां घोषित कर दी हैं । उत्तराखंड में पहले चरण में चुनाव होंगे । मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार गुप्ता ने तारीख को का ऐलान करते हुए कहा 26 विधानसभा सीटों पर चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ ही उपचुनाव होने हैं 543 सीटों पर होंगे लोकसभा चुनाव होंगे लोकसभा चुनाव के 4 जून को आएंगे नतीजे सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान। पहले चरण 19 अप्रैल दूसरा चरण 26 अप्रैल तीसरा चरण 7 मई चौथा चरण 13 मई पांचवा चरण 20 में छठा चरण 25 में सातवां चरण 1 जून तथा नतीजा 4 जून को घोषित किए जाएंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को 102 सीटों पर मतदान दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89 सीटों पर मतदान तीसरे चरण में 7मई को 94 सीटों पर चौथे चरण में 13मई को 96 सीटों में 5 में चरण में 20 मई को 49 सीटोंमें छठे चरण में 25मैंई को 57 सीटों पर तथा एक जून को 57 सीटों पर चुनाव होगे पहले चरण में उत्तराखंड में भी चुनाव होगा
समाज के हर वर्ग का कल्याण हमारी प्राथमिकता, सभी को समान रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है योजनाओं का लाभ : मुख्यमंत्री
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को कृषि उत्पादन मण्डी समिति में आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का गीत, नृत्य, पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आम जन पर पुष्प वर्षा करते हुए जनसैलाब का अभिवादन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री ने रू. 28.20 करोड़ की 7 विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जिसमें 1.51 करोड़ रुपए की लागत से नगर पालिका परिषद, जसपुर के मुख्यालय के नए भवन का निर्माण कार्य, 1.41 करोड़ की लागत से विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अंतर्गत बनखण्डी मन्दिर, चकरपुर के सौंदर्यीकरण का कार्य, 10.00 करोड़ रुपए की लागत से नादेही चीनी मिल के बॉयलरों का अपग्रेडेशन का कार्य, 0.8267 करोड़ रुपए की लागत से जसपुर के अंतर्गत ग्राम हलदुवासाहू में हिडिम्बा देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण का कार्य, 77 लाख रुपए की लागत से जसपुर में एनएच 74 (पुराना) के किमी 131 से जसपुर धामपुर मार्ग के किमी 1 को जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त मार्ग का पुनः निर्माण एवं सुधारीकरण का कार्य एवं 12 करोड़ किच्छा चीनी मिल के लघु आधुनिकीकरण, 1.69 करोड़ की लागत से जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल निर्माण कार्य का लोकार्पण का कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री ने जसपुर के डाम क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उच्चीकरण एवं जसपुर के अधिवक्ताओं के लिए चेम्बर के निर्माण की घोषणा की।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग, समाज कल्याण विभाग, पर्यटन विभाग एवं उद्योग विभाग के द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का भी निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पूर्व में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (क्षेत्रीय निवेशक कॉन्क्लेव 2023) के आयोजन में 10 हजार करोड का लक्ष्य रखा गया था जसके अंतर्गत कुल 24740 करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए थे इसी क्रम में आज 18 हजार करोड़ की ग्राउंडिंग कार्य प्रारंभ होने पर मुख्यमंत्री ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि इससे क्षेत्रीय युवाओं को अपने घर पर ही रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जसपुर के चहुंमुखी विकास को लेकर हमारी सरकार पूरी तरह से संकल्पित है। जब वे पिछली बार यहां आये थे तो 16.5 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया था। जिसमें मुख्य रूप से पेयजल की परियोजनाएं एवं सड़कों का निर्माण शामिल था। उन्होंने कहा कि जसपुर से अफजलगढ़ और नजीबाबाद होते हुए हरिद्वार के लिए सीधी सड़क बनाने का कार्य एवं जसपुर में स्टेडियम निर्माण के लिए भी जमीन ढंढ़ने का काम पूरी सक्रियता के साथ किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पूर्व में हल्दूवासाहू स्थित मां हिडिम्बा देवी के मंदिर के सौंदर्यीकरण की घोषणा की थी। देवी माँ की कृपा से मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 82 लाख रुपए से अधिक की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी का ये उत्साह बता रहा है कि हमारी राज्य सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों का लाभ सीधे आप तक पहुंच रहा है। हमारी सरकार ने युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक एवं माताओं-बहनों से लेकर बच्चों तक, हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और किसानों का उत्थान सुनिश्चित करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। एक बच्चे के पैदा होने से लेकर एक बुजुर्ग व्यक्ति तक, हर उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश में संचालित की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड में बच्चे के जन्म पर मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, खुशियों की सवारी और मातृत्व वंदना योजना सहित कई योजनाओं के जरिए, बच्चे और मां का बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर जीवन सुनिश्चित किया जा रहा है। बच्चों के बड़े होने पर उन्हें अच्छी शिक्षा और छात्रवृत्ति दी जा रही है। बालिकाओं को शिक्षा के प्रति विशेष रूप से प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कक्षा 9 की बालिकाओं को साइकिल दी जा रही है। इसके साथ ही 12वीं पास करने वाली बालिकाओं को नन्दा गौरा योजना के तहत 50 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया करवाने पर मजबूती से कार्य कर रही है। सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर लगातार भर्ती की जा रही है। इसके साथ ही विभिन्न रोजगार मेलों के जरिए युवाओं को रोजगार दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 में बेरोजगारी दर 8.4 प्रतिशत थी जोकि वर्ष 2022-23 में घट कर 4.9 प्रतिशत ही रह गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण पर पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ ही मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना, लखपति दीदी योजना और मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना सहित अनेक योजनाएं महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बना रही हैं। आज हमारी माताओं-बहनों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पाद बड़ी-बड़ी कंपनियों को टक्कर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले बुजुर्गों में पति या पत्नी में से किसी एक को ही वृद्धा पेंशन मिलती थी लेकिन हमने कहा कि 1200 रूपए में बुजुर्ग पति-पत्नी का गुजारा मुश्किल है। इसलिए हमने बुजुर्ग दंपत्ति में पति-पत्नी दोनों को वृद्धा पेंशन देने की शुरुआत कर दी है। इसके साथ ही 1200 रूपए प्रति माह के पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति महीने कर दिया है। ताकि हमारे उत्तराखंड के बुजुर्गों को इस अवस्था में किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।
प्रदेश में समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून, लैंड जिहाद पर कार्यवाही, दंगारोधी कानून बनाने का निर्णय प्रदेश हित में लिया गया। सिल्क्यारा टनल को सफल ऑपरेशन, इन्वेस्टर्स समिट का सफल आयोजन सभी के प्रयासों से सफलतापूर्वक हो पाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जसपुर में बड़ी संख्या में किसान गन्ने की खेती करते हैं। आप सभी किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए हमारी सरकार ने इस वर्ष गन्ने रेट में 20 रूपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। आज मैंने यहां की चीनी मिल में ब्वायलरों के अपग्रेडेशन का भी शिलान्यास किया है। इससे गन्ना किसानों को भी निश्चित रूप लाभ होगा। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही हमने किसानों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। हमारी सरकार ने नहर के पानी को किसानों के लिए टैक्स फ्री कर दिया है। अब नहर से सिंचाई करने वाले किसानों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। सभी किसान मुफ्त में नहर से सिंचाई करेंगे।
उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को पहले के मुकाबले बहुत अधिक मजबूत बना रहे हैं। पूरे प्रदेश भर में स्कूल, कॉलेज, सड़क, अस्पताल, जल परियोजनाएं एवं विद्युत परियोजनाएं सहित अनेकों परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विगत 2 महीने में ही हमारी राज्य सरकार ने 18000 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया है। प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने वाले ये सभी कार्य उत्तराखंड के अगले 25 साल के भविष्य और विजन को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी का देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव किसी से छुपा नहीं है। मोदी जी ने भगवान केदार की भूमि से सबसे पहले कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है। उत्तराखंड में सड़क, रेल, पेयजल और धार्मिक स्थलों के विकास में केद्र सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के मार्गदर्शन और पूर्ण सहयोग से हमारी राज्य सरकार उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों में से श्रीमती अकलिमा, श्रीमती महबूब जहाँ (प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी) एवं स्वयं सहायता समूह की कोमल से वार्ता की वार्ता के दौरान लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। इसी क्रम में ग्राम्य विकास समूह के लाभार्थियों को 17 करोड़ 24 लाख, सहकारिता विभाग के लाभार्थियों को 13 करोड़ 92 लाख व स्वास्थ्य विभाग के 3आयुष्मान कार्ड, खाद्य विभाग के 2 लाभार्थियों को उज्ज्वला किट वितरित किए गए।
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री ने यूसीसी लागू कर के विश्व स्तर पर बहुत आगे पहुंचा दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यूसीसी लागू होने से समाज के हर वर्ग को मजबूती मिली है खासकर महिलाओं को इसके पूरा श्रेय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री धामी को जाता है। उन्होंने महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को हर क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए नारी शक्ति वन्दन योजना विधेयक पास करा लिया है, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश मोदी जी के नेतृत्व में एक तरफ चन्द्रमा के उस स्थान तक पहुंच गया है जहां संसार में कोई नहीं पहुंच सका वहीं दूसरी तरफ एल 1 सूर्य के चक्कर लगा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के शासन में हमारा देश विज्ञान के साथ-साथ अध्यात्म और संस्कृति में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है, जहाँ एक और धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण तेजी से हो रहा है वहीं दूसरी ओर हमारी संस्कृति विश्व पटल पर तेजी से बढ़ रही है।
गढ़ी नेगी को नगर पंचायत एवं कालाढूंगी को नगर पंचायत से नगर पालिका बनाने पर क्षेत्रीयवासियो द्वारा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इसी के साथ जसपुर के हिडम्बा मन्दिर के सौंदर्यीकरण के लिए मन्दिर समिति के सदस्य व क्षेत्रीयवासियो ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, अरविंद पाण्डे, अरविंद पाण्डे, अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग मुकेश कुमार, दर्जा राज्यमंत्री अनिल कपूर(डब्बू), विनय रूहेला, राम मेहरोत्रा, जिलाध्यक्ष गुँजन सुखीजा, निवर्तमान मेयर काशीपुर ऊषा चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा खिलेन्द्र चौधरी, गुरविंदर सिंह चंडोक, पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल जिलाधिकारी उदय राज सिंह, एसएसपी मंजुनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एडीएम अशोक जोशी, पंकज उपाध्याय, एएसपी मनोज कत्याल, अभय प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी राकेश तिवारी, अभय प्रताप सिंह, गौरव चटवाल, गौरव पाण्डे, नगर आयुक्त विवेक राय, तहसीलदार अक्षय भट्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, डीपीओ व्योमा जैन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
सर्राफा बाजार में उछाल, महंगा हुआ सोना और चांदी
नईदिल्ली, । सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन उछाल देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को सर्राफा बाजार हरे निशान के साथ ओपन हुआ और उसके बाद दोनों धातुओं (सोने-चांदी) की कीमतों में तेजी शुरू हो गई. फिलहाल सोना 200 रुपये प्रति दस ग्राम तो चांदी 500 रुपये की बढ़त के साथ कारोबार कर रही है. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 60,537 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड बढक़र 66,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी 75,880 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है.
वहीं एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 0.28 प्रतिशत यानी 184 रुपये महंगा होकर 65,779 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.69 फीसदी यानी 522 रुपये चढक़र 75,748 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेंड कर रहा है. उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.23 प्रतिशत यानी 5.05 डॉलर चढक़र 2,172.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी 1.10 फीसदी यानी 0.28 डॉलर महंगी होकर 25.33 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.
राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में 200 रुपये का इजाफा हुआ है. यहां 22 कैरेट सोने की कीमत 60,326 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 65,810 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 490 रुपये चढक़र 75,600 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 60,427 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 65,920 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. जबकि चांदी का भाव 75,730 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.
वहीं कोलकाता में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 60,353 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 65,840 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. चांदी की कीमत कोलकाता में चढक़र 75,660 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं. चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 60,610 तो 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 66,120 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत चेन्नई में बढक़र 75,980 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं.
पूरे भारत में पेट्रोल, डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कटौती
नई दिल्ली,। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने घोषणा की कि तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कीमतों में संशोधन किया है, जिससे पूरे भारत में पेट्रोल और डीजल शुक्रवार से लगभग 2 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा. मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, तेल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने सूचित किया है कि उन्होंने देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया है. नई कीमतें 15 मार्च 2024, सुबह 06:00 बजे से प्रभावी होंगी.
मंत्रालय द्वारा साझा किए गए ग्राफ के अनुसार, दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले 94.72 रुपये प्रति लीटर होगी और डीजल की कीमत 89.72 रुपये के मुकाबले 87.62 रुपये होगी. मुंबई में पेट्रोल अब 106.31 रुपये की जगह 104.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये की जगह 92.15 रुपये प्रति लीटर बिकेगा.
इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये की जगह 103.94 रुपये और डीजल 92.76 रुपये की जगह 90.76 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये की जगह 100.75 रुपये और डीजल 94.24 रुपये की जगह 92.34 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. . मंत्रालय ने यह भी कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी से उपभोक्ता खर्च को बढ़ावा मिलेगा और डीजल से चलने वाले 58 लाख से अधिक भारी माल वाहनों, 6 करोड़ कारों और 27 करोड़ दोपहिया वाहनों की परिचालन लागत कम हो जाएगी.
इस उपाय से नागरिकों को अधिक प्रयोज्य आय के माध्यम से लाभ होगा, पर्यटन और यात्रा उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, मुद्रास्फीति पर नियंत्रण होगा, उपभोक्ता विश्वास और खर्च में वृद्धि होगी, परिवहन पर निर्भर व्यवसायों के लिए खर्च कम होंगे, लॉजिस्टिक्स, विनिर्माण और खुदरा क्षेत्रों के लिए लाभप्रदता बढ़ेगी. इसमें कहा गया है कि ट्रैक्टर संचालन और पंप सेट पर किसानों का खर्च कम हो गया है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस कदम की सराहना की.
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कमी करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री ञ्चठ्ठड्डह्म्द्गठ्ठस्रह्म्ड्
००
पत्रकारिता लोकतंत्र का आईना है-श्रीमहंत रविन्द्र पुरी जी महाराज
हरिद्वार (कुलभूषण)। उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की हरिद्वार जिला इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। एसएमजेएन कॉलेज के सभागार में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं मॉ मंशादेवी मन्दिर ट्रस्ट प्रमुख श्रीमहंत रविन्द्र पुरी जी महाराज ने उनके दायित्व निवर्हन की शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्रीमहंत रविन्द्र पुरी जी महाराज ने कहा कि पत्रकारों को पक्षकार नही बल्कि शुचिता के साथ अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का आईना है। बदलते दौर में देखा जा रहा है कि कुछ पत्रकार केवल किसी के आरोप पर ही समाचार प्रकाशित कर एकपक्षीय कार्य कर देते है,जबकि होना चाहिए कि समाचारों के सत्यांश को सामने लाकर दूसरे पक्ष की भी राय ली जाये। उन्होने निराधार एवं भ्रामक समाचारों से बचने की सलाह देते हुए कहा कि किसी भी संस्था,व्यक्ति अथवा समूह से सम्बन्धित समाचारों में निराधार एवं भ्रामक समाचारों के बजाए ठोस एवं तथ्यपरक समाचार ही प्रकाशित करना चाहिए। उन्होने कहा कि ऐसा भी एक समाचार पत्र प्रकाशित करे जो गलत समाचारों का खण्डन करें। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी जी ने कॉलेज में अगामी सत्र से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मॉस कम्यूनिकेशन शुरू किया जायेगा। जिससे नयी पीढी के युवा अच्छी शिक्षा लेकर पत्रकारिता का क्षेत्र अपना सके और आदर्श पत्रकारिता को अपना सके। समारोह को संबोधित करते हुए उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रोफेसर प्रख्यात साहित्यकार,पत्रकार प्रो.दिनेश चमोला शैलेष ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि साहित्यकार,पत्रकार एवं शिक्षक सभी समाज के निर्माता होते है। यह जो कुछ कहते अथवा लिखते है,उससे समाज को दिशा मिलती है। उन्होने पत्रकारिता को एक प्रकार का तप बताया,जिससे समाज संस्कारित एवं गुणवान होता है। वही कुशल पत्रकार समाज को एक नई राह दिखाता है और सच्चाई से अवगत कराता है। अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्तरा जी ने पत्रकार समाज को राह दिखाने वाला होता है,ऐसे में पत्रकार एवं पत्रकारिता निष्पक्ष,निर्भीक और तथ्यान्वेषी हो। इससे पूर्व यूनियन के वरिष्ठ मार्गदर्शक कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ.शिवशंकर जायसवाल जी ने कहा कि नये कलेवर,नये तेवर के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र यूनियन कार्य करेगी,यूनियन का प्रयास होगा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रही गिरावट को रोका जाये। नई कार्यकारिणी ऐसे कार्य करेगी जो अन्य यूनियनों के लिए आदर्श बन सके। समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरदार रघुवीर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.मनोज सोही,महासचिव नवीन चौहान,संगठन महासचिव सुर्यकांत बेलवाल,कोष सचिव के.के.पालीवाल के साथ साथ कुलभूषण शर्मा,नरेशदीवान शैली,मेहताब आलम,रामेश्वर गौड़,श्रवण कुमार अरोड़ा ,शिवप्रकाश शिव,अनिल भास्कर,जितेन्द्र चौरसिया आदि ने अपने अपने दायित्व निर्वहन की शपथ ली। जिलाध्यक्ष सरदार रघुवीर सिंह सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पत्रकारिता के ़क्षेत्र को साफ करना आज के दोड़ में काफी कठिन कार्य हो गया है,लेकिन उनका प्रयास जारी रहेगा। महासचिव नवीन चौहान का सभी का आभार जताया। समारोह में एनयूजे के जिलाध्यक्ष,प्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष श्री आदेश त्यागी,वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष,प्रवीण झा,प्रेस क्लब महासचिव मनोज सिंह रावत ने भी नवगठित टीम को शुभकामनाएं दी। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार सुभाष कपिल,संजीव शर्मा, रविन्द्र सिंह,मुदित अग्रवाल,श्रवण झा, अश्वनी अरोड़ा,ललितेन्द्र नाथ,षैलेन्द्र कुमार सिंह, कमल मिश्रा ,वासुदेव राजपूत के अलावा कॉलेज के प्रोफेसर डॉ.संजय माहेश्वरी,अस्ठिेंट प्रोफेसर विनय थपलियाल,डा.जे.सी.आर्य,डा.शिव कुमार चौहान ,कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय सहित कई अन्य गणमान्य मौजूद रहे। समारोह का संचालन वरिष्ठ पत्रकार दीपक नौटियाल ने किया। समारोह में आये अतिथियों को श्रीमहंत रविन्द्रपुरी जी महाराज द्वारा स्मृति चिन्ह व षॉल भेंट कर आर्षीवाद प्रदान किया गया।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के आंदोलन के दूसरे चरण में
हरिद्वार (कुलभूषण) चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने आंदोलन के द्वितीय चरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं परिसर निदेशक ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्विद्यालय को गुलाब का फूल देकर अपनी मांगों के बारे में अवगत कराया।जिस तरह से उनकी मांगों का निस्तारण जल्द से जल्द कराया जा सके।
दिनाँक 15 मार्च चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के आंदोलन के दूसरे चरण में कर्मचारियों ने गुलाब का फूल देकर अपनी मांगों से अवगत कराया कि कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण करने का अनुरोध किया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा मनीष दत्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा राजेश कुमार गुप्ता, परिसर निदेशक डा डी सी सिंह से कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण को लेकर वार्ता हुई जिसमें सभी मांगो पर सहमति होने के कारण संघ द्वारा किया जा रहा आंदोलन अग्रिम आदेशो तक स्थगित कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा मनीष दत्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अनिल वर्मा, मुख्य प्रशानिक अधिकारी कुंवर सिंह रावत, प्रशानिक अधिकारी स्थापना गीता किरण, सुभाष चौहान ,लेखाकार एच एस बिष्ठ संगठन की और से दिनेश लखेडा,प्रदेश अध्यक्ष, प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, जिला मंत्री राकेश भँवर, कामेंद्र सिंह अवनीश, पंकज इत्यादि उपस्थित थे।
वर्दी भत्ता सभी कर्मचारियों को अनुमन्य कराया जाएगा इसके लिए जनपद स्तर पर आदेश करने के आदेश दिए गए।
कांवड़ मेला में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों को टी ए, डी ए दिया जाएगा जिसका बजट आ गया है।
कोविड प्रोहत्साह भत्ता नही दिए जाने के लिए महानिदेशक महोदया को पत्र लिखकर जल्द से जल्द दिए जाने का अनुरोध किया जायेगा।
जनपद स्तर पर सभी कर्मचारियों की जी पी एफ एवं सेवा पुस्तिका पूर्ण करने के लिए सभी अधिकारियों को तत्काल लिखा जाएगा।
कर्मचारियों के वेतन देयकों के भुगतान के लिए तत्काल कार्यवाही की जाएगी दूरभाष से बहादराबाद के अधीक्षक जोशी जी से बात कर तत्काल उनके सभी देयकों के कागजो को शीघ्र मँगाया गया।
वेतन विसंगति,चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों का भुगतान जल्द ही किये जाने पर आश्वासन दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा राजेश कुमार गुप्ता ,परिसर निदेशक, ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय विश्विद्यालय ने कर्मचारियों की मांगे वर्दी भत्ता, कर्मचारियों की सेवनिर्वर्ती के देयकों का भुगतान, वेतन समय से मिलने के लिए, पदोन्नति देने के लिए, कोविड प्रोहत्साह भत्ता आज तक कर्मचारियों को न दिया जाने को लेकर वार्ता हुई जिसमें इन मांगों के निस्तारण के शीघ्र से शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। अंत में पदाधिकारियों द्वारा अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।
गुलाब का फूल देकर गांधी गिरी करने वालों में सर्व श्री दिनेश लखेडा, महेश कुमार, राजेन्द्र तेश्वर, दिनेश नोटियाल, कामेंद्र सिंह, अवनीश, पंकज, संजय, छत्रपाल सिंह, कल्लू, कमल, मनोज पोखरियाल,सुरेंद्र सिंह, दुर्गा प्रसाद,योगेश्वरी ,संतोष, सुदेश ब्रिजेश, डोली, चन्द्रकला इत्यदि शामिल रहे।
इलेक्टोरल बॉन्ड के खुलासे ने दिखाया भाजपा का कुरूप चेहरा : गरिमा दसौनी
देहरादून, एसबीआई के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष इलेक्टोरल बॉन्ड के खुलासे ने उजागर कर दिया भाजपा का बदसूरत चेहरा ये कहना है उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी का | दसौनी ने कहा की सिलक्यारा टनल हादसा जिसने समूचे उत्तराखंड को 17 दिनों तक हिला कर रख दिया था और 41 मजदूर जीवन और मौत के बीच में झूलते रहे ,जिस नवयुग कंपनी की कोताही और लापरवाही ने इस घटना को अंजाम दिया उस कंपनी पर आज तक भी धामी सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की उसका राज आज इलेक्टोरल बॉन्ड की सच्चाई बाहर आने पर चली है
दसौनी ने कहा की18 अप्रैल 2019 और 10अक्टूबर 2022 में नवयुग कंपनी ने 90 करोड़ के बॉन्ड खरीदे और किस दल को दिए ये इस बात से साफ हो जाता है की आज तक इस घटना की जांच तक नहीं कराई गई
दसौनी ने कहा की ऐसा ही कुछ चमोली करेंट हादसे में भी हुआ उस हादसे में 15 से अधिक लोगों की जानें गई और जिस कंपनी के पास कॉन्ट्रैक्ट था उसे क्लीन चिट दे दी गई।
दसौनी ने कहा अभी तो ये खुलासे भाजपा राज में हो रहे भ्रष्टाचार की छोटी सी झलक हैं,ये तो ट्रेलर है पिक्चर तो अभी बाकी है।
दसौनी ने कहा की कुछ ने स्वेच्छा से तो कुछ से जबरदस्ती बॉन्ड लिए गए ये तथ्य बताते हैं।
दसौनी ने कहा की भाजपा इस खुलासे के बाद पारदर्शिता और राजनीतिक शुचिता की बात न ही करे तो बेहतर होगा।
उत्तराखंड के तारकेश्वर की सच्ची घटना पर आधारित है “दादी” इंतजार अपनों का शॉर्ट फिल्म
देहरादून – साशा एनजीओ के शुभारंभ के अवसर पर “दादी” इंतजार अपनों का शॉर्ट फिल्म का प्रीमियर आज संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में दिखाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ एवं उत्तराखंड के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम के अतिथियों में पद्मश्री डॉक्टर प्रीतम भारतवान जी, पद्मश्री डॉक्टर सी के एस संजय जी, श्रीमती मधु भट्ट जी उपाध्यक्ष संस्कृति कला साहित्य विभाग उत्तराखंड, श्रीमती कुसुम कंडवाल जी अध्यक्ष महिला आयोग उत्तराखंड, वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉक्टर महेश कुरियाल जी, डॉक्टर जे एन नौटियाल जी उपाध्यक्ष भारतीय चिकित्सा परिषद, डॉ आर सी सती जी प्राचार्य उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, प्रोफेसर अनीता रावत जी निदेशक सेंटर ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी उत्तराखंड, रेशमा शाह जी लोक गायिका एवं कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी आरोग्य मेडिसिटी के एमडी डॉ महेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।
यह फिल्म उत्तराखंड के तारकेश्वर की सच्ची घटना पर आधारित है, इस फिल्म की कहानी को कृष्णा बगोट द्वारा लिखा गया है एवं उन्हीं के द्वारा निर्देशन भी किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तरकाशी एवं उत्तराखंड के अन्य जगहों पर किया गया है। फिल्म के अन्य कलाकारों में अक्की राजपूत, देव रावत, करण, डॉक्टर महेंद्र राणा, यशोधर प्रसाद डबराल, दीपक देव सागर, सपना पांडे, रितिका पायल राणा, संगीता बहुगुणा, अभिषेक रावत , सूरज आदि लोगों ने अभिनय किया है एवं अपना सहयोग दिया है।
इस फिल्म की कहानी में यह दिखाया गया है कि किस तरह से उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र पलायन के वजह से खाली हो चुके हैं। कहानी में एक परिवार अपने गांव को बरसों पहले छोड़कर विदेश में नौकरी करने चला जाता है एवं वह अपने गांव में अपने माता-पिता को अकेला छोड़ देता है। कई दशक बीत जाने के बाद बूढी दादी का पोता विदेश से उत्तराखंड घूमने आता है, तब तारकेश्वर मंदिर में देवता पोते को उसके घर जाने का इशारा देते हैं, तब पोता अपने गांव जाता है और वहां खंडहर हो चुके घर पहुंच कर वह देखता है कि उसकी दादी जो गांव वालों के नजर में कई दशक पहले मर चुकी थी अपने परिवार के लोगों का घर में बैठ इंतजार कर रही थी। जैसे ही पोता अपने दादी के पास पहुंचता है और दादी पोते को गले लगाती है तभी बूढी दादी पूर्ण रूप से कंकाल में तब्दील होकर जमीन पर भरभरा कर गिर जाती है और यहीं पर यह फिल्म समाप्त हो जाती है।
साशा जॉय एंड पीस एनजीओ के इस लॉन्च कार्यक्रम से उत्तराखंड की गतिविधियों का शुभारंभ हो चुका है। यह एनजीओ उत्तराखंड के दूर दराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर तरीके से लोगों तक पहुंचाएगी। वहीं पर्यावरण, चाइल्ड एजुकेशन, सोशल अवेयरनेस, स्किल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में काम करेगी। साशा जॉय एंड पीस एनजीओ के इस लॉन्च कार्यक्रम में प्रेसिडेंट तनीषा त्रेहन, जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर महेंद्र राणा, स्टेट कोऑर्डिनेटर दिगंबर रावत, ट्रेजरार सपना पांडे आदि मौजूद रहे। दादी इंतजार अपनों का शॉर्ट फिल्म के टीएम की ओर से फिल्म लेखक एवं डायरेक्टर कृष्णा बगोट, फिल्म प्रोड्यूसर रितिका पायल राणा, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर कुलदीप पुंडीर एवं कैलाश कंडवाल एवं अन्य कलाकार मौजूद रहे।
स्वच्छ भारत अभियान को गति देने को ओएनजीसी ने बढ़ाये कदम : नगर निगम देहरादून को दिये कूड़ा साईकिल रिक्शा
देहरादून, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश की महारत्न कंपनी ओएनजीसी द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत जनपद में कूड़ा उठाने हेतु 75 कूड़ा साईकिल रिक्शा शुक्रवार को नगर निगम देहरादून को भेंट किये | ओएनजीसी के मुख्यालय तेलभवन में मुख्य महाप्रबंधक आर. के. दोहरे ने कूड़ा साईकिल रिक्शा आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार को सौंपे |
एक सादे कार्यक्रम में आर. के. दोदरे एवं चंदन सुशील साजन ने नगर आयुक्त गौरव कुमार और अपर नगर आयुक्त बीरसिंह बुदियाल का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात कूड़ा साईकिल रिक्शा नगर आयुक्त देहरादून को भेंट किये गये, इससे पहले भी ओएनजीसी ने माह अक्टूबर में सीएसआर के तहत नगर निगम देहरादून को 100, मालसी डियर पार्क 25 एवं लच्छीवाला नेचर पार्क को 25 कुल 150 कूड़ा उठान ठेले प्रदान किये थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम चंदन एस साजन महाप्रबंधक सीएसआर बताया गया कि ओएनजीसी द्वारा 75 कूड़ा साईकिल रिक्शा संस्था शिवालिक एजुकेशनल सोशल वेलफेयर हयूमन रिसोर्स सोसायटी के माध्यम से दिया गया, बताया गया कि प्रधानमंत्री के नेतत्व में स्वच्छता को सफल बनाने में सभी का सहयोग होना होगा, ताकि एक बेहतर कल का निर्माण हो सके।
मुख्य महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए ओएनजीसी का सहयोग हमेशा रहेगा, साथ नगर निगम देहरादून को समय समय पर ओएनजीसी के द्वारा सहयोग किया जाता रहा है तो आगे भविष्य में भी किया जायेगा ।
कूड़ा साईकिल रिक्शा वितरण कार्यक्रम में चंदन सुशील साजन महाप्रबंधक /इंचार्ज सीएसआर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना, अवनीश यादव मुख्य प्रबंधक, डीडी सिंह प्रबंधक, एल मोहन लखेड़ा, राकेश कुमार एवं संस्था शिवालिक एजुकेशन सोशल एवं ह्यूमन रिसोर्स समिति के सचिव उत्तम सिंह रावत, प्रॉजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह नेगी, कमल सिंह रावत मौजूद रहे।
कल होगी लोकसभा 2024 के चुनाव की तारीखों का ऐलान
नई दिल्ली/देहरादून, देश में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कल कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा भी की जाएगी और इसके साथ ही देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।
चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्य विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कल की जाएगी। चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका एलान करेगा। इसे ECI के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और उससे पहले नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान 10 मार्च 2019 को हुआ था। तब देश में सात चरण में मतदान हुआ था। 11 अप्रैल को पहले दौर का मतदान हुआ जबकि, 19 मई को सातवें यानी आखिरी दौर की वोटिंग हुई थी। वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी।