Saturday, May 10, 2025
Home Blog Page 319

नृत्य, संगीत, हास-परिहास के मध्य होलिकोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास से हुआ संपन्न

0

“नरेन्द्र मोदी विचार मंच उत्तराखण्ड़ महिला शाखा और नव-विहान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ होली का रंगारंग उत्सव”

देहरादून, नरेन्द्र मोदी विचार मंच उत्तराखण्ड़ महिला शाखा और नव-विहान के संयुक्त तत्वाधान में होली का रंगारंग उत्सव आयोजित किया गया |
दून के परेड ग्राउंड स्थित हिन्दी भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नरेंद्र मोदी विचार मंच महिला शाखा एवं “नव-विहान” की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ज्योति श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष निशा शर्मा तथा वरिष्ठ सदस्य श्रीमती सिरोही नरेंद्र मोदी विचार मंच द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ पारंपरिक रूप से कार्यक्रम आरंभ की घोषणा की गयी | प्रभा सलूजा ने गणेश स्तुति को नृत्य रूप में कार्यक्रम का आरंभ किया तथा ममता मित्तल नृत्य समूह के द्वारा होली विशेष नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई | छोटे बच्चों में नव्या और ईशानी ने मोहक प्रस्तुति से सबको आनंद विभोर कर दिया | स्कॉर्फ अपार्टमेंट्स की टीम से श्वेता, भावना, पिंकी, पूजा, ईशा आदि ने होलिया में उड़े रे गुलाल पर रंग जमा दिया और बालम पिचकारी पर पूरे हाल को झूमने पर मजबूर कर दिया | नरेंद्र मोदी विचार मंच की किरण, ममता आदि ने होली के गीत तथा नृत्य से वातावरण में होली की मस्ती भर दी साथ ही जय-जय शिव शंकर पर संभी ने खूब धूम मचाया | कार्यक्रम में देहरादून की १०० से अधिक महिलाएँ उपस्थित रहीं |
इस अवसर पर तरह-तरह के मनोरंजक खेल भी हुए जिसमें मुख्य आकर्षण रहा होला देवी प्रतियोगिता में श्वेता का चयन कर पुरस्कृत किया गया अन्य एक मिनट में साड़ी पहनाओ खेल में सिद्धिदा तथा सोनिया प्रश्नोत्तरी खेल में आयुषी और सोनम विजेता रहे|
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित महिला शाखा नरेंद्र मोदी विचार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि हमारा संगठन संपूर्ण देश में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं के हित में आरंभ सभी योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ समाज की अंतिम महिलाओं तक पहुंचाने को प्रणबढ होकर कार्य करती हैं | आज नरेन्द्र मोदी विचार मंच उत्तराखण्ड की महिला टीम द्वारा यह होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया है |
इस भव्य कार्यक्रम के लिए उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष निशा शर्मा और उनकी टीम को बधाई|
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री शशि, महामंत्री संगठन अंजू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गीता जी, प्रदेश उपाध्यक्ष अंजलि, शोभा और प्रदेश सचिव कल्पना सक्रिय रूप से उपस्थित रहे |

 

प्रेस क्लब में होली मिलन समारोह सम्पन्न, लोक गीतों में झूमे दर्शक

देहरादून, उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून के होली मिलन समारोह में रविवार को गढवाली गीतों ने समा बाधा। कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष भाजपा व प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सिद्धार्थ अग्रवाल ने पत्रकारों को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली प्रेम, उत्साह, रोमंाच व भाईचारे का प्रतीक त्यौहार है। इस त्यौहार को सभी मतभेद भुलाकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान एक ऐसा देश है जहां 365 दिनों में हम हर त्यौहार को मनाते है। आपसी द्वेष और अंहकार मिटाने वाला होली का त्यौहार हैं। जो प्रेम की जीत का प्रतीक है। सभी को हर किसी को गिले शिकवे भूलाकर एक दूसरे को गले लगाना चाहिए।
इस दौरान बतौर अति विशिष्ठ अतिथि जोगेन्द्र सिंह पुण्डीर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा, विशिष्ठ अतिथि कंचन गुनसोला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा उपाध्यक्ष एम के पी कॉलेज, देवेन्द्र पाल सिंह मोंटी, निवर्तमान पार्षद ने अहम योगदान दिया। कार्यक्रम के दौरान नवोदय कला विकास समिति के कलाकारों की ओर से कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कवित्री डॉ. रजनी चौहान ने हास्य कविता से लोगों को मुग्ध किया।
कार्यक्रम की शुरूआत लोक कलाकार दुर्गा सागर से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके बाद लोक कलाकार मंजू नौटियाल के प्रस्तुत गीत ‘शुरतु मामा’ व ‘ओ ब्वे मेरी कमरा पीड़ा व्हैगे’ में दर्शक झूम उठे। इस दौरान लक्की ड्रा कूपन निकाला गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के साथ ही 10 सांत्वना पुरस्कार निकाले।
इस अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने होली की शुभकामना देते हुए कहा कि होली सभी व्यक्ति के दिल में एक आनंद और जीवन का ऊर्जा भरती है। यह त्योहार खुशियों की एक झलक है, जो हमसे रंगों के द्वारा हमारी आत्मा की प्रकाश को बढ़ाता है। होली हमारी भारतीय संस्कृति और परंपराओं का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह एक ऐसा मौका है कि जब हम अपने सभी मित्रों, परिवार के साथ मिलकर प्यार और समर्पण की भावना को बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि होली के इस खास दिन पर मैं हमेशा आपकी सफलता की कामना करता हूं और यह त्योहार आपकी खुशियों से भरा होगा। अंत में अध्यक्ष अजय राणा ने सभी का हार्दिक आभार और धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम का संचालन क्लब कार्यवाहक महामंत्री मीना नेगी व वीके डोभाल ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरवान सिंह, कोषाध्यक्ष मनीष चन्द्र भट्ट, सम्प्रेक्षक मनोज जयाड़ा, कार्यकारिणी सदस्य दया शंकर पांडे, बी एस तोपवाल, मो. फहीम तन्हा, मंगेश कुमार, राम अनुज, भगवती प्रसाद कुकरेती, विनोद पुण्डीर के साथ ही पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया, पूर्व महामंत्री संजय घिल्डियाल, संजीव कंडवाल, वरिष्ठ सदस्य दिनेश शास्त्री, दीपक फरस्वाण, राकेश खंडूडी, भूपत सिंह बिष्ट, दिनेश जुयाल, रविन्द्र नाथ कौशिक, अरूण शर्मा, विनोद मुसान, भूपेंद्र राणा, डॉ वीके शर्मा, गजेन्द्र सिंह नेगी, राजेश बड़थ्वाल, राम गोपाल शर्मा, राजेन्द्र उनियाल, मंजूल सिंह मांजिला, राजेश डोबरियाल,
शिव प्रसाद पैन्यूली, गंगा प्रसाद उनियाल, किशोर अरोड़ा, मो. असद, रामस्वरूप लखेड़ा, सरिता नेगी, उषा रावत नेगी, माधुरी पुंडीर, नलिनी गोसाईं, प्रभा वर्मा, राकेश रावत, राजेश बहुगुणा, सोबन सिंह गुसाईं, सोहन परमार, हरीश थपलियाल, अभय कैंतुरा, दयाल बिष्ट, मूकेश राजपूत, रूपेश राजपूत, शहजाल पहाड़ी, लक्ष्मी प्रसाद बड़ोनी, नवीन उनियाल, प्रिंस महेश्वरी, हिमांशु जोशी, गौरव प्रजापति, गौरव गुलेरी, प्रियांक मोहन वशिष्ठ, संजय नेगी आदि मौजूद रहें।

दस हजार का ईनामी,  मेरठ से फरार दून में धरा गया

0

देहरादून(आरएनएस)।  एक साल से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड और मेरठ पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था और करीब एक साल तक पुलिस को चकमा देता रहा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के दौराला थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र से विगत एक वर्ष से फरार 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी निखिल कुमार के बारे में सूचना उत्तराखंड एसटीएफ से साझा की तो एसटीएफ की एक टीम देहरादून में फरार अपराधी के छिपे होने के संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही थी। आखिरकार शनिवार को मेरठ पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी करते हुए फरार इनामी अपराधी को विंडलास अपार्टमेंट गोवावाला देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी निखिल कुमार (32) पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम समौली थाना दौराला जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश ने मेरठ के दौराला क्षेत्र में विगत वर्ष फरवरी माह में एक महिला के साथ दुष्कर्म करना स्वीकार किया। तभी से वह फरार चल रहा था। अपराधी की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ ने 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

0

देहरादून, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने रविवार को सचिवालय में प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने सभी दलों से प्रदेश में सकुशल मतदान संपन्न कराने को लेकर अपील की।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है, जिसके दृष्टिगत सभी राजनैतिक दलों की एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग भी शुरू की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि माननीय निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी दल अपने उम्मीदवारों के नामांकन सम्बन्धी प्रक्रिया, चुनावी रैली व अन्य गतिविधियों को संचालित करें।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नमामि बंसल, श्री प्रताप शाह, स्टेट नोडल (एक्सपेंडेचर मॉनिटरिंग) श्री मनमोहन मैनाली, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तु दास समेत सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल भी हुई भाजपाई

0

नई दिल्ली, चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल भाजपा में शामिल हो गई हैं। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और अन्य नेताओं की मौजूदगी में अनुराधा पौडवाल ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने अनुराधा पौडवाल का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का परिवार और बड़ा हो गया है। देश-विदेश में जब भी भक्ति गीत की बात होती है तो अनुराधा पौडवाल से बड़ा कोई और नाम नहीं है। उन्होंने 35 वर्षों से भक्ति गीत गाया है।
अरुण सिंह ने अयोध्या के भव्य राम मंदिर, काशी कॉरिडोर और उज्जैन महाकाल के क्षेत्र सहित कई अन्य कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से देश का सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विकास हुआ है, उससे प्रभावित होकर अनुराधा पौडवाल ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है और उनके आने से पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी।
भाजपा में शामिल होने के बाद अनुराधा पौडवाल ने कहा है कि उन्हें आज खुशी है कि वह आज उन लोगों को जॉइन कर रही हैं, जिनका सनातन से गहरा नाता है। यह उनका सौभाग्य है कि वह आज भाजपा में शामिल हो रही हैं। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए एक भजन की कुछ पंक्तियां भी गाईं।

घोघा जातरा- फूलदेई महोत्सव में 26 बाल टीमों ने किया प्रतिभाग

0

“दस्तक टीम अगस्त्यमुनी द्वारा विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी बाल पर्व फूलदेई महोत्सव प्रतियोगिता का भब्य आयोजन किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न स्कूलों एँव गाँव के नन्हे मुन्ने बच्चों की 26 घोघा टीमों ने प्रतिभाग किया सांस्कृतिक धरोहर बचाने की इस मुहिम में पलायन की पीडा भी साफ देखने को मिली जब गिवांला गाँव के योगेश मलासी अकेले ही घोघा डोली लेकर कार्यक्रम में पंहुचे क्योकि उनके गाँव में इस बाल महोत्सव को मनाने वाला कोई साथी गाँव में नहीं था”।

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- अगस्त्यमुनी में बाल पर्व फूलदेई बडे धूमधाम से मनाया गया। दस्तक टीम द्वारा आयोजित घोघा जातरा व फूलदेई महोत्सव में संस्कृति कर्मी , समाज सेवी सहित स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की इस अवसर पर फूलदेई महोत्सव प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों एँव गाँव की 26 बाल घोघा टीमों ने प्रतिभाग किया।
महर्षि अगस्त्य क्रीडा मैदान मे बाल विकास विभाग के सहयोग से दस्तक टीम द्वारा आयोजित फूलदेई महोत्सव प्रतियोगिता की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाडी ने की। इस अवसर पर उन्होने अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे बडाने की बात कही। प्रतियोगिता में जनपद की विभिन्न स्कूलों एँव गावों के बच्चों की 26 घोघा टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रार्थमिक वर्ग मे गुरुकुल नेशनल स्कूल अगस्त्यमुनी प्रथम, प्राथमिक विद्यालय जैली द्वितीय तथा सरस्वती शिशु मंदिर अगस्त्यमुनि तीसरे स्थान पर रही, जबकि जूनियर वर्ग में राइका कण्डारा प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर अगस्त्यमुनि द्वितीय तथा गुरुकुल नेशनल हाईस्कूल अगस्त्यमुनि तीसरे स्थान पर रही।
सर्वोत्तम घोघा का पुरुष्कार बुंरास घोघा टीम विजय नगर को दिया गया।
प्रतियोगिता के विजेता व उप विजेता एँव प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली बाल टीमो को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कंडारी, साहित्यकार रमाकान्त बैंजवाल, पत्रकार रेनू सकलानी पृथ्वी पाल रावत, दस्तक के दीपक बैंजवाल, वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुसांई, अनुसूईया प्रसाद मलासी, कालिका काण्डपाल, शिक्षक हेमन्त चौकियाल, गजेन्द्र रौतैला, ब्यापार संघ अध्यक्ष अगस्त्यमुनी, सहित क्षेत्र के गणमान्य ब्यक्ति व सैकडो की संख्या में बच्चे महिलाएँ उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गिरीश बैजवाल ने किया।

वरिष्ठ अधिकारी हरक सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन

0

देहरादून, उत्तराखंड़ शासन में अपर सचिव हरक सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।

दून के निरंजनपुर स्थित आवास में रविवार की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। हरक सिंह बीते कई साल से कैंसर से जूझ रहे थे। मूल रूप से चमोली जिले के निवासी हरक सिंह 52 साल के थे वे अपने पीछे पत्नी,पुत्र व पुत्री को छोड़ गए। खुश मिजाज और मिलनसार अधिकारी हरक सिंह ने अपर आयुक्त गढ़वाल समेत कई जिम्मेदारी संभाली।
दिल्ली व मुंबई में इलाज के बाद उनकी सेहत सुधरी भी। लेकिन फिर से नौकरी जॉइन करने के बाद वे फिर से बीमार पड़ गए। उनके निधन पर सीएम धामी समेत अधिकारी-कर्मचारी संघ ने दुख जताया।

लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित : उत्तराखंड में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल होगा मतदान

0

नई दिल्ली/देहरादून। चुनाव आयोग ने दोनों पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड व हिमाचल के लिए लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित कर दी है। उत्तराखंड में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होगा तो हिमाचल में अंतिम चरण में एक जून को मतदान किया जाएगा। देश में भर 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे। जबकि काउंटिंग 4 जून को होगी। इसी के साथ बड़ी खबर यह है ​कि विधानसभा से बर्खाश्त किए गए कांग्रेस के सभी 6 विधायकों की खाली हुई सीटों पर भी एक जून को लोकसभा चुनाव के साथ उप चुनाव भी कराया जाएगा।

पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा 26 अप्रैल को, तीसरा 7 मई को, चौथा 13 मई को, पाचवां 20 मई को, छठा 25 मई को और सातंवा चरण 1 जून को होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है। उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे। 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा।

आगामी लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम और चरणों की घोषणा के लिए चुनाव आयोग की तरफ से ब्रीफिंग की गई। चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि इस बार के चुनाव सात चरण में होंगे। 4 जून को पूरे देश में वोटों की गिनती होगी।

किस चरण में कितनी सीटों पर वोटिंग :

पहला चरण : 20 मार्च को नोटिफिकेशन, 19 अप्रैल को वोटिंग-102

दूसरा चरण- 28 मार्च को नोटिफिकेशन, 26 अप्रैल को वोटिंग- 89 सीट

तीसरा चरण- 12 अप्रैल को नोटिफिकेशन, 7 मई को वोटिंग- 94 सीट

चौथा चरण- 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन, 13 मई को वोटिंग- 96 सीट

पांच चरण- 26 अप्रैल को नोटिफिकेशन, 20 मई को वोटिंग- 49 सीट

छठा चरण- 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन, 25 मई को वोटिंग- 57 सीट

सातवां चरण- 7 मई को नोटिफिकेशन, 1 जून को वोटिंग- 57 सीट

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम तीन चरणों में कार्यक्रम की घोषणा करेंगे। सबसे पहले उपचुनाव के लिए। 26 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां उपचुनाव होने हैं। बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि विभिन्न संचार माध्ययम से जुड़े मतादाओं का स्वागत है। सभी तीन साथ हैं और आगामी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। दुनिया के सबसे बड़े और जीवंत लोकतंत्र के रूप में भारत पर सभी का ध्यान केंद्रित रहता है। जहां चुनाव एक त्यौहार हैं जिसमें लोकतंत्र के रंग उभरते हैं। देश के सभी हिस्से उसमें समावेश होते हैं। चुनाव का पर्व देश का गर्व। हम एक यादगार और निष्पक्ष चुनाव एक पर्व की तरह सब की भागीदारी के माध्यम से सुनिश्चित कराएंगे। राजीव कुमार ने कहा कि भौगोलिक, सांस्कृत रूप से इतने विविध देश में चुनाव कराने के लिए हमने आपको पिछले दो सालों में तैयार किया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस देश में कुल मतदाता 96.8 करोड़ हैं। जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं है। 1.82 करोड़ पहली बार मतदाता इन चुनावों में हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारे पास कुल 96.8 करोड़ मतदाता हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारे पास 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख वाहन हैं।

पेटीएम यूजर्स ध्यान दें… आज से इन सेवाओं पर पड़ेगा असर

0

नई दिल्ली , । पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई ने जो बंदिशें लगाई हैं वो आज  से लागू हो रही हैं। इन बंदिशों से यूजर्स पर काफी असर पड़ेगा। बंदिशों और सेवाओं की बात करें तो पेटीएम पेमेंट बैंक और पेटीएम दो अलग-अलग इकाई हैं। पेटीएम वन97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड का ब्रांड नेम है जो यूपीआई भुगतान से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराता है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक कंपनी के प्रवर्तकों की निवेश वाली भुगतान बैकिंग इकाई है।
पेटीएम को एनपीसीआई की ओर से गुरुवार को टीपीएपी का दर्जा यानी थर्ड पार्टी एप्लिलेशन प्रोवाइडर का दर्जा मिलने के बाद इससे जुड़ी यूपीआई भुगतान की सेवाएं 15 मार्च के बाद भी जारी रहेंगी। ये सेवाएं पहले की तरह ही काम करती रहेंगी, ऐसे में पेटीएम का इस्तेमाल करते हुए आप पहले की तरह अपने बिल का पेमेंट कर सकेंगे और अपने फोन से रिचार्च करवा सकेंगे। पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि यूजर्स अपनी ओर से कोई बदलाव किए बिना ञ्चपेटीएम हैंडल का बिना रुकावट या बिना किसी परेशानी इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं। 15 मार्च 2024 के बाद ग्राहक पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ओर से जारी फास्टैग और एनसीएमसी कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इसके रिचार्ज कराने पर पूर्व में ही रोक लग चुकी है। बचे हुए बैलेंस को 15 मार्च तक इस्तेमाल कर लेने की छूट दी गई थी। ऐसे में कल से यानी 16 मार्च 2024 से फास्टैग और एनसीएमसी कार्ड्स का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा।

ओएनजीसी ने सीएसआर के तहत सरकारी विद्यालयों को प्रदान किये यूबी आरओ और वाटर कूलर

0

देहरादून, देश की महारत्न कंपनी ओएनजीसी द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत डोईवाला विधानसभा के अन्तर्गत 17 राजकीय विद्यालयों को यूबी आरओ और वाटर
कूलर प्रदान किये |
शनिवार को डोईवाला विधानसभा के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुआंवाला में क्षेत्र के विधायक बृजभूषण गैरोला ने इस सीएसआर योजना का विधिवत् शुभारंभ किया, विधायक गैरोला ने यूबी आरओ और वाटर कूलर नकरौंदा क्षेत्र के सीआरसी बी.एस. रावत को प्रदान किये |
एक सादे कार्यक्रम में डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला ओएनजीसी निगमित सामाजिक दायित्व के तहत देश के साथ साथ उत्तराखण्ड़ राज्य में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है । इसी कड़ी में देव भूमि स्वराज फाउंडेशन के माध्यम डोईवाला क्षेत्र के 17 विद्यालयों में यूबी आरओ और वाटर कूलर लगाने का कार्य किया जा रहा है, अपने उद्बोधन में विधायक गैरोला ने कहा कि बच्चों को यूबी आरओ और वाटर कूलर के स्वच्छ जल उपलब्ध होगा, ताकि शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहेगा |
इस अवसर पर देवभूमि स्वराज फाउंडेशन के अध्यक्ष इंदर सिंह रमोला, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पा भारद्वाज, सूबेदार हरिमोहन रावत, पार्षद प्रशान्त खरोला, पूर्व प्रधान राहुल पंवार, यूबी आरओ के राजेश पांडेय, शिक्षक सुरेश रावत, आर एस रावत, यशपाल सिंह, शिक्षिका गीता शाह, रीना रौथान, संपादक लोक सत्य गोपाल दत्त जोशी आदि मौजूद रहे | कार्यक्रम का संचालन एल मोहन लखेड़ा द्वारा किया गया |

इन विद्यालयों दिये गये यूबी आरओ एवं वाटर कूलर :

-कन्या पूर्व मा. वि. शमशेर गढ़
-पूर्व माध्यमिक वि. कुआंवाला
-पूर्व माध्यमिक वि. नकरौंदा
-क. कमोत्तर वि. नकरौंदारा
-रा. प्रा. वि. गुजरोवाली
-रा. प्रा. वि. नत्थुवाला प्रथम
-रा. प्रा. वि. क. डोईवाला
-रा. प्रा. वि. कोटि भानियावाला
-रा. प्रा. वि. रानीपोखरी द्वितीय
-रा. प्रा. वि. घमण्डपुर
-रा. प्रा. वि. फनवैली
-पूर्व. मा. वि. द्वितीय कुआंवाला
-पूर्व. मा. वि. डोईवाला
-केवी ओएनजीसी

कांग्रेस को फिर झटका : अनुकृति ने दिया इस्तीफा

0

देहरादून, उत्तराखंड कांग्रेस को लगते झटकों के क्रम में शनिवार को पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रबधू अनुकृति गुसाईं ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। अनुकृति के भाजपा में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले भी उत्तरकाशी जिले के दो पूर्व विधायकों विजयपाल सिंह सजवाण और मालचंद ने भी कांग्रेस से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था, अनुकृति ने 2022 के विधानसभा चुनाव में अपना राजनैतिक करियर शुरू करते हुए, कांग्रेस के टिकट पर लैंसडाउन से चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें भाजपा के महंत दिलीप रावत के सामने हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं बीते दिनों हुई ईडी छापेमारी में अनुकृति के लॉकर सील किए गए, साथ ही उन्हें ईडी ने पूछताछ के लिए भी तलब किया था। इस बीच शनिवार को उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए, कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को इस्तीफा भेजा है, हालांकि, इस्तीफा देने के बाद वे अपना पक्ष रखने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। विदित है कि इससे पहले हरक की करीबी व रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष रही लक्ष्मी राणा भी कांग्रेस से इस्तीफा दे चुकी है।