Saturday, May 10, 2025
Home Blog Page 318

लोक सभा सामान्य निर्वाचन को लेकर जिलाधिकारी ने ली नोडल अधिकारियों से व्यवस्था की जानकारी

0

रुद्रप्रयाग (देवेंन्द्र चमोली)- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराने में तैनात किए गए नोडल, सहायक नोडल अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने जिला कार्यालय सभागार में संबंधित नोडल अधिकारियों द्वारा की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल/सहायक नोडल अधिकारी व्यय, नोडल अधिकारी रूट चार्ट, नोडल अधिकारी एमसीएमसी, नोडल अधिकारी डाक मतपत्र, नोडल अधिकारी वेबकास्टिंग आदि के संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित नोडल अधिकारियों की उनसे संबंधित कार्यों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराने के लिए जिस स्तर से जो भी व्यवस्था एवं कार्यवाही की जा रही हैं वह सभी संवेदनशीलता के साथ निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने में सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने नोडल अधिकारी व्यय को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन में प्रत्याशियों के व्यय पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा उनके द्वारा जो भी व्यय किया जा रहा है उसका ठीक ढंग से रख-रखाव किया जाए एवं राजनैतिक दलों के द्वारा जो भी गतिविधियां की जा रही हैं उन पर भी संबंधित टीमों द्वारा कड़ी निगरानी की जाए। नोडल अधिकारी रूट चार्ट को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने के लिए नियमानुसार निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार रूट चार्ट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने नोडल अधिकारी एमसीएमसी को निर्देश दिए हैं कि मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति में जो भी राजनैतिक दलों के विज्ञापन एवं प्रचार सामग्री प्रसारित की जाती है उस पर नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने इलेक्ट्राॅनिक, सोशल एवं प्रिंट मीडिया में प्रसारित होने वाले विज्ञापनों एवं पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी रखते हुए कोई भी मामला संज्ञान में आने पर तत्परता से कार्यवाही की जाए। उन्होंने नोडल अधिकारी डाकमत पत्र को निर्देश दिए हैं कि लोकसभा में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों, 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के पोस्टल बैलेट के संबंध में समय से उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने नोडल अधिकारी वेबकास्टिंग को निर्देश दिए हैं कि वेबकास्टिंग के संबंध में जो भी कार्यवाही की जानी हैं वह समय से पूर्ण कर ली जाए। निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने के लिए संबंधित नोडल अधिकारियों द्वारा की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला सहित संबंधित नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

भारतीय सेना को शिफ्ट नहीं किया तो, नौ ग्राम पंचायत करेंगे चुनाव बहिष्कार

0

-2019 से कोई नहीं सुन रहा फरियाद
-डीएम तथा एसडीएम को भेजा पत्र
-आज तक का सबसे बड़ा चुनाव बहिष्कार का एलान

मुनस्यारी, चीन सीमा क्षेत्र के पर्यावरणीय दृष्टिकोण से अति संवेदनशील क्षेत्र बलाती फार्म से भारतीय सेना को शिफ्ट नहीं किए जाने पर सीमा क्षेत्र के नौ ग्राम पंचायतों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा कर दी है। आज इसकी सूचना जिलाधिकारी तथा उप जिलाधिकारी को लिखित रूप में दे दी गई है।
विकास खंड मुनस्यारी के ग्राम पंचायत बूंगा से लगे बलाती फॉर्म क्षेत्र में सबसे अधिक पेयजल के प्राकृतिक स्रोत है।
वर्ष 2019 से बलाती फॉर्म की जमीन पर भारतीय सेना की बसासत शुरु हुई। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने इसका विरोध शुरू किया, लेकिन कोविड काल की आड़ में भारतीय सेना यहां आकर जबरन बसने लगी।अब वह हर साल अपने बसासत क्षेत्र का विस्तार कर रही है।
स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा वर्ष 2019 से लगातार जिला प्रशासन को पत्र भेजकर भारतीय सेना को पर्यावरण की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र से शिफ्ट किए जाने की मांग की जा रही है।
जिला प्रशासन द्वारा इन पत्रों का संज्ञान लेते हुए दर्जनों बार तहसील प्रशासन को पत्र जारी कर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि तथा भारतीय सेना की सयुंक्त बैठक कराकर समाधान निकाले जाने के लिए पत्र लिखा गया, लेकिन 4 सालों के भीतर इन पत्रों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
भारतीय सेना के द्वारा लगातार पेयजल स्रोतों के आसपास अपने आवास बनाए जा रहे है।
उनके शौचालयों से निकलने वाले गंदगी से पेयजल स्रोत का स्वरूप दूषित हो रहे है।
इससे स्थानीय जनता में आक्रोश पनपता जा रहा है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि भारतीय सेना को निकट के सरकारी जमीन में शिफ्ट किए जाने की मांग का पत्र जिला प्रशासन को लिखा गपा था।
लेकिन जिला प्रशासन ओर से इस संदर्भ में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि आम जनता की सहमति से ग्राम पंचायत सरमोली, बूंगा, मल्ला घोरपट्टा, तल्ला घोरपट्टा, जैती, बनिया गांव, कवाधार, पापड़ी, सेरा सुराईधार में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आम जनता को बहिष्कार की पक्ष में जागरूक किया जाने के लिए जागरूकता अभियान भी चला जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को शिफ्ट किए जाने के बाद ही बहिष्कार करने निर्णय वापस किया जाएगा।

कॉर्बेट नेशनल पार्क होली पर रहेगा बंद, वनकर्मियों की छुट्टियां रद्द

0

नैनीताल, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क होली के पर्व पर दो दिन बंद रहेगा। ऐसे में पार्क में दो दिन रात्रि विश्राम और एक दिन डे सफारी बंद रहेगी। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर वर्ष लाखों की तादाद में पर्यटक वनों और वन्यजीवों के दीदार के लिए पहुंचते है और कॉर्बेट प्रशासन भी लगातार अपने पार्क के वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा में मुस्तैद रहता है, उसी को लेकर पार्क प्रशासन ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के पर्व पर अलर्ट जारी करने के साथ ही पार्क में 2 दिनों के लिए नाईट स्टे के साथ ही 25 मार्च को, होली के दिन डे सफारी को भी बंद किया गया है। जिससे वन कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद रखी जाएगी।
बता दें कि होली समेत अन्य त्यौहारों पर शिकारी पार्क में घुसने की फिराक में रहते हैं। कॉर्बेट की यूपी से सटी सीमा सबसे अधिक संवेदनशील है। यहां आए दिन संदिग्ध लोगों के पार्क में घुसने की आशंका रहती है, कार्बेट पार्क में सुरक्षा की दृष्टि से यूपी से लगे सीमायें जो अतिसंवेदनशील क्षेत्र में है वहां ड्रोन व हाथियों से वन कर्मियों द्वारा लगातार गस्त कर पार्क में निगरानी की जा रही है।

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दिगंथ नायक ने बताया कि कॉर्बेट पार्क में होली के पर्व पर शिकारी सक्रिय हो जाते हैं, जिसको लेकर हमारे द्वारा वन कर्मियों की छुटृी रद्द करने के साथ ही कॉर्बेट पार्क में 2 दिन के लिए नाइट सफारी बंद की गई है, उसके साथ ही 25 मार्च होली के दिन डे सफारी बंद की गयी है। सुरक्षा के मद्देनजर 24 और 25 मार्च को रात्रि विश्राम नहीं होगा। 25 मार्च को डे सफारी भी नहीं होगी और पूर्ण रूप से कॉर्बेट पार्क में पर्यटन गतिविधियां बंद रहेगी। अलर्ट को देखते हुए वनकर्मियों की छुटिृयों को रद्द किया गया है।

आचार संहिता लागू : शराब एवं कैश सीजर की कार्रवाई लगातार गतिमान, 40 हजार भवनों से हटाए पोस्टर-बैनर

0

देहरादून, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम द्वारा प्रत्येक दिवस मीडिया के साथ प्रेस ब्रीफिंग किए जाने के निर्देशों के क्रम में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नमामि बंसल ने सोमवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में आदर्श आचार संहिता एवं लॉ एंड ऑर्डर के सम्बन्ध में मीडियाकर्मियों के साथ प्रेस ब्रीफिंग की।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरान्त प्रदेश के प्रत्येक जनपद में शराब एवं कैश सीजर की कार्रवाई लगातार गतिमान है। इसके तहत् 16 मार्च, 2016 से 17 मार्च, 2024 तक, 24 घंटे में लगभग 40 हजार भवनों से पोस्टर-बैनर हटाए गए हैं। प्रदेश में 1 मार्च से 16 मार्च तक 7 करोड़ रुपए से अधिक नकद धनराशि, अवैध शराब, मादक पदार्थ को सीज किया गया है, जिसमें सबसे अधिक मात्रा मादक पदार्थ की है। (एफएसटी), स्टेटिक सर्विलांस (एसएसटी) टीम एवं क्विक रिस्पाँस टीम (क्यूआरटी) गठित की जा चुकी हैं एवं सक्रिय हैं। प्रदेश में एफएसटी की संख्या 293 एवं क्यूआरटी की संख्या 158 है।

खास खबर : कई राज्यों से हटाए जाएंगे गृह सचिव, निर्देश हुये जारी

0

देहरादून, इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया ने गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाने के निर्देश जारी किए है।

लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा एक्शन लिया है।
चुनाव आयोग ने छह राज्यों गुजरात उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए हैं, साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस डीजीपी को भी हटाने के आदेश दिए।।

आदर्श आचार संहिता का सख्ती से हो पालन-अपर जिलाधिकारी

0

रुद्रप्रयाग- अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आम जनमानस से अपेक्षा की है कि सभी नियमों का पालन करें। उन्होंने अवगत कराया है कि धारा-171 (B) आईपीसी के अंतर्गत जो कोई किसी भी व्यक्ति को इस उद्देश्य से पारितोषण देता है कि वह उस व्यक्ति को या किसी अन्य व्यक्ति को निर्वाचन अधिकार का प्रयोग करने के लिए उप्रेरित करें या स्वयं अपने लिए या किसी अन्य व्यक्ति के लिए पारितोषण ऐसे किसी अधिकार को प्रयोग में लाने के लिए उप्रेरित करने का प्रयंत्न करने लिए ईनाम के रूप में प्रतिग्रिहित करता है, तो वह रिश्वत की श्रेणी में आता है। ऐसे अपराध के लिए दोनों में से किसी भांति के कारावास जिसकी अवधि एक वर्ष तक हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से दंडित किया जाएगा।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट श्याम सिंह राणा ने अवगत कराया है कि धारा-171(B) आईपीसी के अंतर्गत जो कोई व्यक्ति किसी निर्वाचन अधिकार के निर्वाध प्रयोग में जानबूझकर हस्तक्षेप करता है या हस्तक्षेप करने का प्रयत्न करता है, तो वह निर्वाचन में असम्यक असर डालने का अपराध करता है। ऐसे अपराध के लिए वह दोनों में से किसी भांति के कारावास जिसकी अवधि एक वर्ष तक हो सकेगी या जुर्माने अथवा दोनों से दंडित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन व्यय परीक्षण व आदर्श आचार संहिता के परिपालन हेतु विधानसभावार कुल 08 उड़नदस्ता दल, 06 स्थैनिक निगरानी टीम (जो अधिसूचना की तिथि से कार्य करेगी।) 04 निगरानी टीम का गठन किया गया है, जिसमें एक प्रभारी अधिकारी तथा एक पुलिस अधिकारी सहित टीम का गठन किया गया है, जो आवंटित क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर अथवा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की शिकायत पर तत्काल संबंधित स्थल पर जाएगी तथा कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शिकायत की जांच तथा वीडियोग्राफी कर आवश्यक साक्ष्य संकलन करते हुए विधिक कार्यवाही करेगी तथा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को आॅनलाइन भेजेगी तथा संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उड़नदस्ता टीम की ट्रेकिंग जीपीएस मोबाइल एप के माध्यम से नियंत्रण कक्ष से निगरानी की जाएगी। यह टीम चरणबद्ध तरीके से 24×4 कार्य करेगी।

पिथौरागढ़ गोल्फ कोर्स में इंडियन गोल्फ यूनियन के सहयोग से स्कूली बच्चों के लिए प्रथम गोल्फ शिविर प्रारम्भ

0

पिथौरागढ़ इंडियन गोल्फ यूनियन के सहयोग से उत्तराखंड गोल्फ फेडरेशन के द्वारा 18-24 मार्च तक स्कूल के बच्चों के लिए प्रथम गोल्फ शिविर का शुभारंभ किया किया गया , शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर समर प्रताप सिंह चौहान ने बच्चों को गोल्फ का परिचय देते हुए टी शॉट लगाकर शिविर उद्घाटन किया इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट यूसुफ सैफ़ी,कर्नल करम सिंह बिष्ट,गोल्फ कैप्टेन AEPTA पिथौरागढ़ व उत्तराखंड गोल्फ फेडरेशन के सचिव हरीश कुमार शर्मा व अन्य अधिकारी जन सम्मिलित रहे।
स्कूल के बच्चो को गोल्फ के प्रति प्रोत्साहित करने व उत्तराखंड में गोल्फ को बढ़ावा देना गोल्फ शिविर का मुख्य उद्देश्य है इस क्रम में अनुभवी गोल्फ प्रशिक्षक प्रेम सिंह पिथौरागढ़ से व नैनीताल से टीकम कुमार,राहुल बाल्मीकि व पंकज पालीवाल के द्वारा दो पालियों में लगभग सात से अधिक विद्यालयों के लगभग 80 बच्चो को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है , भाग लेने वाले स्कूलों में
जनरल बी0 सी0 जोशी आर्मी बुबलिक स्कूल, पिथौरागढ़,
केंद्रीय विद्यालय,पिथौरागढ़,
मानस अकादमी,पिथौरागढ़,
आदर्श गवर्नमेंट इंटर कॉलेज मूनाकोट,
विश्व भारती पब्लिक स्कूल,दयानन्द विद्या मंदिरकासनी,
आइकॉन इंटरनेशनल स्कूल,पिथौरागढ़।

AEPTA पिथौरागढ़ में गोल्फ कैम्प आयोजित कराने के लिए सभी अधिकारी जनों ने इंडियन गोल्फ यूनियन के अध्यक्ष ब्रिजिन्दर सिंह व DG मेजर जनरल विभूति भूषण के सहयोग की प्रशंसा की व भविष्य में भी गोल्फ के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अन्य शिविर आयोजित करने का सहयोग मांगा।

दुःखद- खाई में गिरने से महिला की मौत , राहत एँव बचाव दल ने कडी मसक्कत के बाद खाई से निकाला शव

0

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- जनपद के दशज्यूला क्षेत्र से दुःखद खबर सामने आई है, यहाँ ग्राम पंचायत जग्गी कांडई की एक अधेड़ महिला घास काटते वक्त गहरी खाई गिरने से मौत हो गई।
मामला जनपद रुद्रप्रयाग के दशज्यूला क्षेत्र का है । क्षेत्र के जग्गी काण्डई गाँव की 56 वर्षीय महिला सरिता देवी पत्नी मनबर सिहं दोपहर लगभग 1 बजे जंगल मे घास काटने के लिए गई थी कि अचानक गहरी खाई में गिर गयी । ग्रामीणों ने जिला आपदा प्रबंधन सहित 108 को तत्काल इसकी सूचना दी।
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि महिला लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी थी। सूचना मिलते ही SDRF, DDRF व पुलिस की टीमे 108 एम्बुलेंस के साथ घटना पर पहुँची,महिला के शव को कड़ी मसक्कत के बाद गहरी खाई से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया।
ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह जग्गी ने इस दुःखद घटना पर शोक जताते हुये बताया कि आज सुबह गाँव की सरिता देवी (56)अपने पशुओं के लिए घास लेने जंगल गईं थी,जहाँ अचानक उनके गहरी खाई मे गिरने की जानकारी मिली,ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू टीमों ने कड़ी मसक्कत के बाद महिला के शव को खाई से निकाला ।

उत्तराखंड़ : लोकसभा के लिये बनाये गये 11,729 पोलिंग बूथ, 40 हजार से अधिक फोर्स की होगी तैनाती

0

देहरादून, लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होगा। 19 अप्रैल को उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए प्रदेश में कुल 83,21,207 मतदाता, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगें। इन मतदाताओं में 43,08,904 पुरुष मतदाता, 40,12,006 महिला मतदाता और 297 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल 93,357 मतदाता हैं।

उत्तराखंड में 11,729 पोलिंग बूथ बनाए गए :

वहीं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड में 11,729 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इन सभी पोलिंग बूथ में 3461 पोलिंग बूथ शहरी क्षेत्रों और 8268 पोलिंग बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं। प्रदेश में 100 और 100 साल से अधिक उम्र के कुल 1411 मतदाता हैं। जिसमें 558 पुरुष और 853 महिला मतदाता शामिल हैं। इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 79965 है। जिसमें 49792 पुरुष, 30170 महिला और 3 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। साल 2019 में हुआ लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं कुल मतदाताओं की संख्या 77,65,423 थी। इस साल 5,55,784 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।

95 लाख खर्च कर पाएंगे कैंडिडेट :

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया भारत निर्वाचन आयोग ने एक्सपेंडिचर सीजर मैनेजमेंट सिस्टम देश के पांच राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया है। ऐसे में किसी भी जगह पर शराब या कैश पकड़े जाने की जानकारी मौके से ही अपलोड कर दिया जाएगा। अभी तक 7 करोड़ रुपए सीज किया गया है। उन्होंने बताया लोकसभा चुनाव में हर प्रत्याशी 95 लाख रुपए तक ही खर्च कर पाएगा। प्रदेश में सबसे दुरस्थ 30 पोलिंग स्टेशन हैं, जहां मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां, पोलिंग दिवस से तीन दिन पहले रवाना होंगी. प्रदेश में दुरस्थ 1155 पोलिंग बूथ हैं। जहा मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां, पोलिंग दिवस से दो दिन पहले रवाना होंगी। इसके साथ ही अन्य 10544 पोलिंग स्टेशन के लिए पोलिंग पार्टियां, पोलिंग दिवस से एक दिन पहले रवाना होंगी।

पुलिस विभाग ने 1410 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन :

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान ने बताया पोलिंग स्टेशन पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्लान तैयार किया गया है। पुलिस विभाग ने 1410 पोलिंग स्टेशन को क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन में रखा है। एक बार फिर से क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन की जानकारी को लेकर रिव्यू मीटिंग की जाएगी। सीएपीएफ के लिए नोडल अधिकारी बनाए गया है। पुलिस कर्मियों के चुनाव को लेकर पोस्टल बैलेट के लिए नोडल अधिकारी समेत वीवीआईपी सुरक्षा के लिए भी नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। पुलिसकर्मियों को चुनाव के मद्देनजर अभी तक करीब 10 हज़ार पुलिस कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है। इन सभी पुलिस कर्मचारियों को ट्रेनिंग के लिए 150 मास्टर प्रशिक्षक तैयार किए गए थे।

40 हजार से अधिक की फोर्स की तैनाती :

एडीजी ने बताया इस चुनाव के लिए प्रदेश में करीब 40 से 42 हजार पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। जिसमें 20 कंपनी सीएसपीएफ की मिली हैं। 115 कंपनी सीएपीएफ की और 22 कंपनी स्टेट आर्म्स पुलिस फोर्स की शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश की 5 कंपनी स्टेट आर्म्स पुलिस फोर्स की अन्य राज्यों में भी जाएंगी। इसके साथ ही 15 हजार होमगार्ड की डिमांड अन्य राज्यों से की गई है। करीब 1704 पोलिंग स्टेशन लोकेशन हैं। जितने भी इंटर स्टेट बॉर्डर चेक पोस्ट और इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट हैं उनको चिन्हित कर लिया गया है।

साथ ही एडीजी ने कहा राज्य के भीतर 93 जगहों पर बैरिकेट लगाए जाएंगे। इन सभी जगह पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। अधिकांश जगहों पर सीसीटीवी लगा दिए गए हैं. जिन जगहों पर सीसीटीवी नही लग सकते उन जगहों पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जायेगी। ऐसे करीब 30 स्थान चिन्हित किए गए हैं। चुनाव की तिथियां का ऐलान होने के बाद ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है। लिहाजा जितने भी लाइसेंसी हथियार हैं उनको जमा करने की कार्रवाई शुरू हो जाती है। ऐसे में लाइसेंसी हथियार जमा करने की करवाई 17 मार्च से शुरू हो जाएगी। प्रदेश में करीब 47,200 लाइसेंस हथियार हैं।

बदरीनाथ विधायक व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी व टिहरी के पूर्व विधायक धन सिंह नेगी का  कांग्रेस से इस्तीफा

0

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड में नेताओं का कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने का दौर लगातार जारी है। रविवार को कांग्रेस को दो बड़े झटके लगे। बदरीनाथ विधायक व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी व टिहरी के पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने कांग्रेस छोड़ दी है। बदरीनाथ क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी ने दिल्ली में भाजपा ज्वाइन कर ली है। सीएम पुष्कर सिंह धामी, मंत्री पीयूष गोयल, पौड़ी सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी और उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।Uttarakhand: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, अब पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने दिया इस्तीफा-former mla dhan singh negi resign from congress after harak singh rawat ...
विधायक राजेंद्र भंडारी का विधायकी से भी इस्तीफा देने की सूचना है। दल-बदल कानून को देखते हुए कांग्रेस से इस्तीफा देने से पूर्व भंडारी का विधायक पद से इस्तीफा देने की सूचना है।
शुक्रवार को ही गंगोत्री के पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण और पुरोला के पूर्व विधायक मालचंद ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, शनिवार को कांग्रेस कांगेस नेता हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। पौड़ी से कांग्रेस के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंह नेगी ने भी पार्टी से त्यागपत्र दे दिया। नेताओं के कांग्रेस छोड़ने से कांग्रेस में हड़कंप है।