Saturday, May 10, 2025
Home Blog Page 317

गौरैया संरक्षण में मुख्य भूमिका निभाने के लिए विनय सेठी सम्मानित

0

हरिद्वार ( कुलभूषण) गौरैया संरक्षण में मुख्य भूमिका निभाने के लिए विनय सेठी सम्मानित
एस एम जे एन पी जी कालेज द्वारा आज विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर गौरैया संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य करने के लिए उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार के पक्षी वैज्ञानिक डॉ विनय कुमार सेठी,
एस एम जे एन पी जी कॉलेज के पर्यावरणविद डॉ विजय शर्मा तथा गौरव बंसल को सम्मानित किया गया। गौरैया संरक्षण में मुख्य भूमिका निभाने तथा संरक्षण कार्य के सुखद परिणाम मिलने पर कॉलेज परिवार द्वारा विनय सेठी को गौरेया ‘की’ ( गौरेया चाबी) देकर सम्मानित किया गया। डॉ विनय कुमार सेठी लंबे समय से गौरैया संरक्षण के लिए घोंसले बनाकर एक सामाजिक अलख जगाए हुए हैं। वहीं महाविद्यालय का पर्यावरण प्रकोष्ठ भी पिछले तीन वर्षो से निरन्तर गौरेया के लिए घौंसलें बना विभिन्न स्थानों पर लगा कर गौरेया संरक्षण में अपना योगदान दे रहा हैं । इस अवसर पर डॉ विनय सेठी ने कहा कि गौरेया विलुप्त प्रायः सी हो गईं हैं। शहरीकरण एवं पेड़ों के कटने से घरों के आंगन में फुदकने और चहकने वाली गौरेया देखने को नहीं मिल रही है। ऐसी स्थिति में गौरेया-संरक्षण के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। कालेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने डॉ विनय सेठी तथा कॉलेज परिवार द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ विजय शर्मा तथा पर्यावरण प्रहरी गौरव बंसल द्वारा गौरैया संरक्षण के लिए चलायी जा रहीं इस मुहीम की भूरि भूरि प्रशंसा की । इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि गौरेया एक छोटी चिड़िया मात्र नहीं है अपितु यह हमारे साहित्य, कला व संस्कार में रची बसी है. आज इसकी संख्या समाप्त हो रही है जो मानव समाज विशेषकर पर्यावरण के लिए एक गम्भीर संकट हैं इसके संरक्षण, संवर्धन की जिम्मेदारी प्रत्येक मानव की है । इस के लिए हमें मिल कर संरक्षण-संवर्धन का संकल्प लेंने की आवश्यकता है तभी हम इसके अस्तित्व को बचा सकते हैं। डाॅ बत्रा ने बताया कि पिछले कुछ समय से गौरैया को लेकर लोगों की जागरूकता में इजाफा हुआ है। शहरों में लोग चिड़ियाओं के लिए घोंसले लगा रहे हैं। इससे गौरेया संरक्षण की मुहिम को सम्बल मिला है। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ संजय माहेश्वरी ने गौरैया संरक्षण के इस प्रयास के लिए सभी के प्रयासों की प्रशंसा की।

गायब होती गौरैया ने मल्टीनेशनल कंपनी को दिया नया बाजार

भारतीय संस्कृति को कैसे बचा सकते है कुछ उपाय सुझाएं? - Quora
हल्द्वानी(आरएनएस)। कभी हमारे जीवन और घर-आंगन का अहम हिस्सा रही गौरैया पिछले कुछ वर्षों से हमारे आसपास से गायब होती जा रही है। देश में भी गौरैया की संख्या लगातार कम हो रही है। गौरैया की गिरती संख्या को देखते हुए इनके संरक्षण के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयास भी शुरू हुए हैं। इन प्रयासों के बीच मल्टीनेशल कंपनियों को भी बाजार मिल गया है। कंपनियां ऑनलाइन प्लेटफार्म समेत अन्य माध्यमों से घौंसलों का व्यापार कर रही हैं। करीब 12 से ज्यादा कंपनियां गौरैया के घौंसले बनाकर ऑनलाइन बेच रही हैं। इनकी कीमत करीब दो सौ रुपये से लेकर साढ़े पांच हजार रुपये तक है।
दो साल में घट गई 10 फीसदी गौरैया
स्टेट ऑफ इंडियाज बर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक देश में गौरैया की संख्या साल- दर- साल घटती दिख रही है। 2020 से 2022 के बीच में गौरैया की संख्या में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले कुछ वर्षों से गौरैया की संख्या में लगातार गिरावट आई है।
सुप्रभात के संदेश में भी शामिल हुई गौरैया
लोग सुबह एक-दूसरे को सुप्रभात के संदेश भेजते हैं। इन संदेशों की अच्छी बात यह है कि इनमें गौरैया भी शामिल हो गई है। लोग गर्मी के इस मौसम में सुप्रभात के संदेश के साथ गौरैया के लिए छत पर पानी व दाना रखने की भी अपील कर रहे हैं। इसमें गौरैया की चहचहाट के लिए छत पर पानी और दाना रखने की अपील की जा रही है।
डब्ल्यूआईआई बना रहा संरक्षण के लिए योजना
भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून (डब्ल्यूआईआई) ने गौरैया के संरक्षण को लेकर नई योजना बनाई है। जैव विविधता बोर्ड उत्तराखंड के अध्यक्ष और पक्षी वैज्ञानिक डॉ. धनंजय मोहन ने बताया कि प्रोजक्ट का उद्देश्य गौरैया की राज्य में स्थिति, उसके संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना है।
हमने ही छीन लिया गौरैया का अशियाना
विशेषज्ञों का कहना है कि गौरैया कि खास बात यह है कि वह आबादी के में रहने वाली चिड़िया है। यह अक्सर पुराने घरों के अंदर, रोशनदान, झोपड़ी में घोंसला बनाकर रहती हैं। अनियंत्रित शहरीकरण, भारी मात्रा में कीटनाशकों के इस्तेमाल ने गौरैया ही नहीं सभी पक्षियों के दाना-पानी पर चोट की है।

संस्थागत व व्यक्तिगत स्तर पर गौरैया के संरक्षण के काम बढ़े हैं। लोगों में गौरैया संरक्षण को लेकर पहले के मुकाबले काफी जागरूकता आयी है। इससे गौरैया के संरक्षण को और मजबूती मिलेगी।   -डॉ. धनंजय मोहन, अध्यक्ष, जैव विविधता बोर्ड उत्तराखंड, पक्षी विशेषज्ञ

गौरैया हमारे घर-आंगन की चिड़िया है। इसकी संख्या में गिरावट आयी थी, लेकिन अब इसे लेकर जागरूकता बढ़ी है। लोग घौंसले खरीदकर अपने घरों में लगा रहे हैं। ताकि गौरैया दोबारा से उनके आंगन का हिस्सा बने।    – डॉ. सौम्या प्रसाद, वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ

कंपनी/ऑनलाइन प्लेटफार्म  घौंसले के दाम
जस्ट क्राफ्ट                       -45
अमेजन                           -189
फ्लिपकार्ट                        -500
जियो मार्ट                        -379
मीसो                               -260
आर्गनिक बाजार               -199
जस्ट 4 पैट स्टोर               -300
नेचर इंडिया                     -765
माई बगीचा                      -3550
वाइल्ड लाइफ क्राफ्ट         -205
ईटीएसवाई                       -5465
नेचर इंडिया नर्सरी              -360

 

स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजनMay be an image of 11 people, childrens toy and text

हरिद्वार ( कुलभूषण) एस.एम.जे.एन.(पी.जी.) काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वारा विशेष शिविर के पाॅचवें दिन पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन एईआरओ प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुषमा नयाल, कार्यक्रम सहायिका कु. शाहिन के निर्देशन में किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय एंटी ड्रग्स, मतदाता जागरूकता , नमामि गंगे एवं नारी सशक्तिकरण रखा गया, शिविर के पाॅचवे दिन छात्राओं ने स्लोगन बनाकर कन्या भ्रूण हत्या, आदर्श मतदान एवं पर्यावरण संरक्षण पर स्लोगन प्रतियोगिता की। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा अपने-अपने टीम से सामाजिक मुद्दों एवं सामाजिक समस्याओं से सम्बन्धित अपनी सृजन शक्ति व बौद्धिक स्तर से बेहतर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ करके छात्राओं को सम्बोधित किया कि प्रतियोगिता से आन्तरिक कौशल व क्षमता उजागर होती है, छात्र जीवन कौशल एवं क्षमताओं को उभारने के लिए क्योंकि एक अवसर है एवं इन अवसरों के बेहतर प्रदर्शन से ही राष्ट्रीय सेवा संभव है। विशेष शिविर के पाॅचवें दिवस पर प्रथम स्थान शालिनी बी.ए. द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान खुशी ठाकुर बी.ए. द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान आंकाक्षा पाल बी.एस.सी प्रथम वर्ष ने अर्जित किया।

इस अवसर पर दीपांशी बेदी, मुस्कान, सलोनी, आरती, गंगा पाण्डेय, निशि, शालिनी, प्रिया प्रजापति, डोली पाल, निधि कुमारी, ममता रावत, श्वेता निशाद, खुशी, पायल मौर्य, खुशी ठाकुर, मुस्कान ठाकुर, खुशबू भारद्वाज, कशिश ठाकुर, आकांक्षा पाल, सीमा कोरी, चंचल, तनु पाल, ईशा धीमान, ममता मौर्य आदि उपस्थित रहें।

कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओ से किया संवाद

0

हरिद्वार ( कुलभूषण ) भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लोकसभा चुनाव के निमित्त भाजपा जिला हरिद्वार के पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं की जिला बैठक बंधन पैलेस ज्वालापुर में संपन्न हुई।
स्वागत भाषण को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि हम सभी एक राष्ट्रवादी दल के कार्यकर्ता है और राष्ट्र को आगे बढ़ाने वाली सरकार एवं संगठन के नेतृत्व में काम कर रहे हैं हम सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में पूरे मनोयोग से जुट कर कमल खिलाने का काम करें और हमारे प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को 5 लाख से अधिक वोटो से ऐतिहासिक जीत दिलवाकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करने का काम करें।
बैठक में लोकसभा हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
और बैठक में पहुंचे जिले भर के कार्यकर्ताओं से संवाद किया बैठक को संबोधित करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यहां बैठा एक-एक कार्यकर्ता अपने आप में नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा पुष्कर सिंह धामी है आज आप जैसे कार्यकर्ताओं की बदौलत ही भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है।
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र प्रथम को लेकर काम करने वाली पार्टी है पिछले 10 वर्षों में नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा जिस प्रकार गरीब कल्याण के क्षेत्र से लेकर चंद्रयान तक देश को आगे ले जाने का काम किया है यह ऐतिहासिक है आज भारत की पहचान विश्व पटल पर एक शक्तिशाली देश के रूप में हुई है नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंची हैं और गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे भाई बहनों का जीवन स्तर ऊपर उठाने का सरकार ने काम किया है।
हमारी मातृशक्ति को सम्मान देते हुए मोदी सरकार के द्वारा अनेको योजनाओं के माध्यम से सशक्त करने का काम किया है बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को आवाहन करते हुए कहा कि अपनी सरकार के किए हुए कामों को जनता के बीच लेकर जाएं और इस लोकसभा को रिकॉर्ड मतों से जीताने का काम करें। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि भाजपा पार्टी की सरकार कार्यकर्ताओं के त्याग के बाद बनी है। कार्यकर्ताओं से वादा करते हुए कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को कोई दिक्कत परेशानी होगी। तो मैं आगे चलूंगा, कार्यकर्ता पीछे चलेंगे। त्रिवेंद्र ने लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को एनडीए 400 पार का संकल्प दिलाया। वहीं त्रिवेंद्र ने कांग्रेस पर बोलते हुए कहा की कांग्रेस प्रत्याशी ढूंढने के लिए भटक रही है। विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी को वोट डालना है। भाजपा सरकार बना कर सभी को पीएम के 2047 मिशन का हिस्सा बनना है। पीएम के निर्देश है की सबसे पहले गरीब, महिला, युवाओं और किसान की चिंता करनी है। भाजपा कांग्रेस पार्टी के 366 भ्रष्टाचार जनता के बीच गिना कर सत्ता में पहुंची है। इस कारण भाजपा में भ्रष्टाचार को कोई गुंजाइश नहीं है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनी है। पीएम मोदी ने सभी से आह्वान किया है की अबकी बार भाजपा 370 और एनडीए 400 पार। इस दौरान त्रिवेंद्र ने कार्यकर्ताओं को 400 पार का संकल्प दिलाया। वहीं त्रिवेंद्र ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा की भाजपा पार्टी सरकार में कार्यकर्ताओं के त्याग से पहुंची है। हमारा प्रथम लक्ष्य राष्ट्र का निर्माण करना है। दावा करते हुए कहा की इस बार भाजपा सभी रिकॉर्ड तोड देंगी।
प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा की धारा 370 हटाई गई, सीएए लागू किया गया। मुस्लिम महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हलाला से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति मिली है। तीन तलाक समाप्त हुआ है। महिलाओं को शीर्ष स्थान पर पहुंचने का काम पीएम ने किया है। मुस्लिम महिलाओं को बराबरी का हक मिला है। कोरोना में सरकार ने काम किया है। चंद्रमा, समुद्र के नीचे और धरती के चारों तरफ पीएम के नेतृत्व में विकास दिख रहा हैं।
प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की वह चुनाव के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे। 26 तारीख को कलेक्ट्रेट पहुंच कर पर्चा जमा करेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार ने आगामी 31 तारीख तक संगठन के द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी और कहा कि अगले 1 महीने तक सभी कार्यकर्ता संगठन द्वारा दिए गए अपने-अपने दायित्व को गंभीरता से ले एवं अपने-अपने दायित्व के अनुसार जनता के बीच जाकर भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम करें।
कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने बैठक को संबोधित करते हुए पांचो विधानसभाओ से आए हुए सभी कार्यकर्ताओं मे जोश भरने का काम किया और बताया कि किस प्रकार मोदी सरकार ने देश में अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक भी लाभ पहुंचाने का कार्य किया है हमें बस संपर्क करने की आवश्यकता है हमारा कार्यकर्ता बूथ तक निकले और संपर्क करने का कार्य करें।
जितने कार्यकर्ता आज हरिद्वार जिले के यहां बैठे हैं इतने कार्यकर्ताओं की टीम तो कांग्रेस के पास लोकसभा में भी नहीं है।
आज आप सब की उपस्थिति यह दर्ज कराती है कि हम सब ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहे हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन बहुत मजबूत संगठन है इस संगठन की बदौलत ही हम तीसरी बार कमल खिलाने जा रहे हैं आज से 1 महीने तक हम पूरी मेहनत कर मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि यहां बैठे सभी कार्यकर्ताओं को मैं नमन करता हूं इन कार्यकर्ताओं के भरोसे आज मैं सम्मानित मंच को आश्वासन देता हूं कि रानीपुर विधानसभा पिछले चुनाव की भांति इस बार भी 40000 से अधिक वोट दिलवाकर बढ़त दिलाने का काम करेगी।
रानीपुर विधानसभा का एक-एक कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां की चर्चा कर भाजपा को वोट दिलाने का काम करेगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने मंच को विश्वास दिलाते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र से तो निरंतर वोट पड़ेगा ही पड़ेगा किंतु इस बार गांव की एक-एक गली से कमल खिलाने का काम करेंगे और हरिद्वार में कमल खिलाकर मोदी जी को देने का काम करेंगे।
पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा की ज्वालापुर विधानसभा के सभी कार्यकर्ता समर्पित कार्यकर्ता है जो की संगठन को दिन-रात मजबूत करने का काम करने के साथ-साथ सरकार की योजनाओं को निचले स्तर तक ले जाने का निरंतर कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम का समापन जिला संयोजक जयपाल सिंह चौहान ने किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी लोकसभा विस्तारक राजेंद्र व्यास , जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, मयंक गुप्ता, राकेश राजपूत, योगेश चौहान, देवी सिंह राणा ,अनिल अरोड़ा, आदेश सैनी, सुशील चौहान ,अमरीश गर्ग, अनु कक्कड़, चंदन चौहान ,संजय सहगल, विकास तिवारी, जितेंद्र चौधरी ,लव शर्मा, रश्मि चौहान ,आभा शर्मा, नकली राम सैनी, डॉ प्रदीप कुमार विक्रम भुल्लर, मनीष कुमार ,राजेश शर्मा, हीरा सिंह बिष्ट, तरुण नायर ,मोहित शर्मा, नागेंद्र राणा, कैलाश भंडारी, सीमा चौहान, अमित राज, रीता सैनी, पवन राठौड़, अरविंद अग्रवाल ,नेपाल सिंह, जितेंद्र सैनी, प्रणव यादव, प्रीति गुप्ता ,शीतल पुंडीर, रजनी वर्मा, आकाश चौहान ,संजीव पुंडीर, अभिनव चौहान, राजवीर कलानिया, प्रिंस लाहोट, निर्मल सिंह, सुनील गुड्डू अभिनंदन गुप्ता ,बीशनपाल कश्यप ,ऋषि पाल सिंह, अमरीश सैनी ,आलोक द्विवेदी, नेत्रपाल चौहान, सचिन शर्मा, मनोज शर्मा, अरुण आर्य, गौरव पुंडीर ,सचिन निश्चित, विकल राठी, सुमित करनवाल, नितिन चौहान ,दीपांशु शर्मा, कमल प्रधान ,विपिन शर्मा ,एजाज अहमद ,सचिन बेनीवाल ,एडवोकेट राजकुमार, चमन चौहान, मनोज पारलिया, हंसराज कटारिया ,संदीप राठी, मनीराम ,दीपिका राठौड़ ,डॉ अश्विनी चौहान, पारुल चौहान, कमला जोशी, कमल जोरा, पूनम चौहान ,अनिल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

रुद्रप्रयाग पहुँचे अनिल बलूनी का कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत

0

रूद्रप्रयाग- भारतीय जनता पार्टी के गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने अपने चुनाव प्रचार का आगाज आज जिला रूद्रप्रयाग के विभिन्न क्षेत्रों से आए हजारों कार्यकर्ताओं में भाजपा को वोट दिलाने का जोश भरा।
भाजपा गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी का जिले के खांकरा में क्षेत्र से आए भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने फुलमालों व ढोल दमाओं से उनका स्वागत किया। तत्पश्यात रूद्रप्रयाग में लाखों विभिन्न क्षेत्रों से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने रुद्रा बैंड से लेकर मकड़ी बाजार पेट्रोल पम्प तक पुस्प वर्षा कर उनका रोड़ शो के दौरान स्वागत कर बलूनी जी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारों से उनका अभिवादन किया।श्री बलूनी ने पेट्रोल पम्प पर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुवे कहा की जो भी कार्यकर्ता मेरी जीत व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए संघर्ष,मेहनत कर रहा है उसके लिए मुझे चाहिए अपना खून भी बहाना पड़े में उसके लिए तत्पर रहूंगा। उन्होंने पत्रकारों से कहा की पूरे उत्तराखंड प्रदेश के पांचों के पांचों सीट कमल की नरेंद्र मोदी को देना है यह चुनाव नेताओं और कार्यकर्ताओं से निकलचुका है यह चुनाव जनता लड़ा रही है बड़े अंतर से जनता भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी को जीता रहें हैं जिससे 400 पार करना हैं। और विकसित भारत विकशीत उत्तराखंड विकसित गढ़वाल का जो लक्ष्य है उसे पूरा करना हैं। उन्होंने कहा की कांग्रेस जर्जर हो चुकी है । जितने भी राजनैतिक,सामाजिक कार्यकर्ता एवम अन्य दलों के लोग नरेंद्र मोदी के विकास यात्रा के सहभागी बनाना चाह रहे हैं। और हम इस विकास यात्रा में जो भी शामिल हो रहे हैं हम उनका स्वागत कर रहे हैं।और हम भारत के विकास में हम उनका योगदान भी ले रहे हैं। और जो आज मुझे लोगों कार्यकर्ताओं ने समान दिया उसका में ऋणी रहूंगा। रोड़ शो के बाद श्री बलूनी का घोलतीर में भी क्षेत्र से आए हजारों कार्यकर्ताओं ने ढोल दमाओं,फूलमालों से स्वागत किया जिस पर श्री बलूनी ने भ्रमण के दौरान किए गए सम्मान का अभिवादन स्वीकार किया इस दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत,विधायक रूद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, विधायक केदारनाथ श्रीमती शैलारानी रावत, जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार,जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देय शाह , महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नोटियाल,श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अज्येंद्र अजय,राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट,रमेश गडिया,गढ़वाल लोकसभा संयोजक विजय कप्रवान, गढ़वाल लोकसभा सह प्रभारी हेमंत दिवेदी,रूद्रप्रयाग, केदारनाथ संयोजक शंकुतला जगवान, वाचस्पति सेमवाल,जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल,सह प्रभारी रघुवीर बिष्ट,पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल,जिला महामंत्री भारतभूषण भट्ट विनोद देवसाली सहित हजारों की संख्या में लोग ब कार्यकर्ता मौजूद थे।

शिवनन्दी के पास वाहन खाई में गिरा दो लोगों की दर्दनाक मौत

0

रुद्रप्रयाग-ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवनंदी के पास एक बोलेरो वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिसमें सवार दो ब्यक्तियों के मौत हो गई। मृतकों को एसडीआर एफ व डीडीआरएफ टीम द्वारा खाई से निकाल दिया गया है
घटना रात लगभग 9 बजे की है एक बुलेरो कैम्पर स. Uk 02CA0826 घोलतीर व शिवनंदी के बीच गहरी खाई में गिर गया । वाहन में दो लोग सवार थे जिनकी घटना स्थल पर मौत हो गई। मृतकों में दरवान सिंह पुत्र भीम सिहं ग्राम मलखा दुगलचा मल्ला बागेश्वर व गंगा सिंह पुत्र अमर सिंह ग्राम जरथी पिथौरागढ़ शामिल है। सूचना मिलते ही पचलिस, एडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची व बचाव कार्यों मे जुट गई रात का समय होने के कारण बडी मसक्कत के बाद मृतको को खाई से निकाला गया। पुलिस द्वारा शवों को अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

उत्तराखण्ड़ हाईकोर्ट ने नैनीताल और हरिद्वार जिलाधिकारी को अवमानना का नोटिस किया जारी, चार सप्ताह में मांगा जबाब

0

नैनीताल, उत्तराखण्ड़ हाईकोर्ट ने पूर्व के आदेश का पालन नहीं करने के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए नैनीताल व हरिद्वार के जिलाधिकारियों को अवमानना का नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की एकलपीठ में हुई।

मामले के अनुसार चोरगलिया हल्द्वानी निवासी भुवन चंद्र पोखरिया ने अवमानना याचिका दायर कर कहा है कि उत्तराखंड में बरसात के समय नदियां उफान में रहती है। नदियों के मुहाने अवरुद्ध होने के कारण बाढ़ व भूकटाव होता है। जिसके चलते आबादी क्षेत्र मे जलभराव होता है। नदियों के उफान पर होने के कारण हजारों हैक्टेयर वन भूमि, पेड़, सरकारी योजनाएं बह जाती हैं। नदियों का चैनलाइजेशन नही होने पर नदियां अपना रुख आबादी की तरफ कर कर देती हैं। जिसकी वजह से उधमसिंह नगर, हरिद्वार, हल्द्वानी, रामनगर, रुड़की व देहरादून में बाढ़ की स्थिति पैदा होती है।
कहा गया कि पिछले साल बाढ़ में कई पुल बह गए थे। आबादी क्षेत्रों में बाढ़ आने का मुख्य कारण सरकार की लापरवाही है। सरकार ने नदियों के मुहानों पर जमा गाद, बोल्डर व मलबा नहीं हटवाया। अवमानना याचिका में कहा गया कि सरकार ने उच्च न्यायालय के 14 फरवरी 2023 के आदेश का पालन नहीं किया गया। जिसकी वजह से प्रदेश में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हुई और सरकार को एक हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि राज्य सरकार संबंधित विभागों को साथ लेकर नदियों से गाद, मलबा व बोल्डर हटाकर उन्हें चैनलाइजेशन करे ताकि बरसात में नदियों का पानी
बिना रूकावट के बह सके। लेकिन अभी तक सरकार ने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया, जबकि कुछ माह बाद बरसात का सीजन शुरू हो जाएगा। अवमानना याचिका में नैनीताल व हरिद्वार के वर्तमान जिलाधिकारियों को पक्षकार बनाया गया है।

 

रामपुर तिराहा कांड : 30 वर्ष बाद बड़ा फैसला, मुजरिम पीएसी जवान मिलाप सिंह व वीरेंद्र प्रताप को उम्रकैद

देहरादून (मुजफ्फरनगर), राज्य आंदोलन के दौरान हुए चर्चित रामपुर तिराहा कांड में पीएससी के दो सिपाहियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लंबे समय से न्याय का इंतजार कर रहे पीड़ितों एवं उनके परिवारजनों को अदालत के निर्णय से बड़ी राहत मिली है।
गौरतलब है कि रामपुर तिराहा कांड में अदालत ने दोनों आरोपियों पीएससी के जवानों को आजीवन कारावास की सजा सुनाने के साथ ही उन पर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर 2 अक्टूबर 1994 को आंदोलन के दौरान हमारे नौजवानों, माताओं-बहनों के साथ क्रूरतापूर्ण बर्ताव किया गया,जिसमें कई आन्दोलनकरियों की शहादत हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करना सरकार की प्राथमिकता और कर्तव्य है।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-7 शक्ति सिंह की कोर्ट ने सीबीआई बनाम मिलाप सिंह मामले में बीते 15 मार्च को फैसला सुनाते हुए दोनो को मुजरिम पाया था। सजा सुनाने के लिए सोमवार का दिन तय किया गया था। सोमवार को कोर्ट ने दोनो को उम्रकैद सुनाई।

इस दौरान पीड़ित पक्ष, उत्तराखंड आंदोलनकारी और मीडिया का जमावड़ा कोर्ट परिसर में रहा। अभियोजन पक्ष की ओर से शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) राजीव शर्मा, सहायक शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) परवेंद्र सिंह के साथ ही उत्तराखंड आंदोलनकारियों की ओर से अनुराग वर्मा इस मामले में पैरवी की।

कुल 15 गवाह मामले में पेश किए गए थे। तब गाजियाबाद में तैनात दोनो मुजरिम अब पीएसी से सेवानिवृत हो चुके हैं। मिलाप सिंह मूल रूप से जनपद एटा के निधौली कलां थाना क्षेत्र के होर्ची गांव और वीरेंद्र प्रताप सिद्धार्थ नगर के गौरी गांव का निवासी है।

 

राज्य परिवहन निगम का बड़ा फैसला, होली के दिन इस क्षेत्र में चलेंगी 40 एक्स्ट्रा बसें….

देहरादून, होली का पर्व आ रहा है और सभी लोग होली पर्व को मनाने के लिए अपने गांव-घर जाने के लिये आतुर रहते हैं। ऐसे में यात्रियों के लिए समय में गाड़ी मिल पाना मुश्किल हो जाता है। इसी समस्या को मध्य नजर रखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने निर्णय लिया है कि होली के दौरान 40 एक्स्ट्रा बसें चलाई जाएंगी। यह एक्स्ट्रा बसें मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक भी चलाई जाएंगी। यस बसें दिल्ली, बरेली, लखनऊ, मुरादाबाद के साथ-साथ अलावा रानीखेत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ समेत कई अन्य शहरों के लिए चलाई कि जाएंगी।

उत्तराखंड परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक एसएस बिष्ट का कहना है कि निश्चित किए हुए मार्गों पर आवश्यकता पड़ने पर बसों कि संख्या में वृद्धि भी किया जा सकता है।

मिली जानकारी अनुसार हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो में सड़क परिवहन कि कुल 184 बसें खड़ी रहती है। इस 184 खड़ी बसों में प्रति दिन मात्र 140 से 150 बस संचालित कि जाती है। बाकी बची बसों को त्योहार के दौरान यातायात सुविधा बढ़ाने के लिए चलाया जाएगा। साथ ही परिवहन निगम द्वारा होली के दिन भी ड्यूटी के लिए अग्रसर कर्मचारियों को उत्साहवर्धन के लिए अतिरिक्त राशि भी दी जाएगी।
[2:06 pm, 19/03/2024] lakhera llt: ऋतु खंडूरी द्वारा गढ़वाल संसदीय सीट पर पार्टी प्रचार पर कांग्रेस ने की आपात्ति, विधानसभा अध्यक्ष पीठ की मर्यादा का ख्याल करें : धस्माना

देहरादून, एआईसीसी सदस्य व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी द्वारा गढ़वाल संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याक्षी के चुनाव प्रचार में पार्टी की टोपी बिल्ला व झंडा ले कर चुनाव प्रचार करने पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को पीठ की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए। आज अपने कैम्प कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से श्रीमती ऋतु खंडूरी भाजपा के चुनाव प्रचार में रोड शो में कार्यालय उद्धघाटन में व पार्टी मंचों में भाजपा की टोपी बिल्ला लगा कर प्रचार कर रहीं हैं उससे विधानसभा अध्यक्ष के पद की गरिमा को चोट पहुंच रही है।
धस्माना ने कहा कि देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तरप्रदेश जिसके विभाजन के बाद उत्तराखंड अस्तित्व में आया चाहे वह की विधानसभा हो या उत्तराखंड की पिछली चार विधानसभा इनकी पीठ पर बैठे अध्यक्षों ने जो निष्पक्षता की स्वस्थ परंपराएं स्थापित की उनका पालन वर्तमान अध्यक्ष को भी करना चाहिए जिसमें वे कहीं न कहीं बड़ी चूक कर रही हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि पीठ पर बैठा व्यक्ति बेशक किसी न किसी दल के टिकट पर निर्वाचित हो कर आता है किंतु सदन के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने के बाद वो सभी के लिए और सब उसके लिए बराबर होते हैं व चुनाव के दौरान उससे यह अपेक्षा की जाती है कि वो एक मर्यादित तरीके से आचरण करे जिससे उसकी निष्पक्षता पर कोई प्रश्न चिन्ह न लगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उनको अपेक्षा है कि विधानसभा अध्यक्ष अपनी भूल को सुधारेंगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखा पत्र, राज्य के डीजीपी को तत्काल पद से हटाने का किया अनुरोध

0

देहरादून, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त,भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को पत्र प्रेषित करते हुए उत्तराखण्ड राज्य में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखण्ड राज्य पुलिस महानिदेशक को तत्काल उनके पद से हटाये जाने का अनुरोध किया है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे पत्र में करन माहरा ने कहा है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया गतिमान है,तथा निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में दिनांक 19 अप्रैल, 2024 को निर्वाचन की तिथि निर्धारित की जा चुकी है।
उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड राज्य के वर्तमान पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार पुलिस महानिदेशक बनने से पूर्व वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रमुख सचिव के रूप में तैनात रह चुके हैं,तथा सत्ताधारी दल से उनकी निकटता जग जाहिर है।
माहरा ने यह भी अवगत कराया है कि राज्य में विगत वर्ष घटे अंकिता भंडारी जघन्य हत्याकांड जिसको भाजपा नेता के रिजार्ट में अंजाम दिया गया तथा उस हत्याकांड में भाजपा नेता के पुत्र की संलिप्तता पाई गई है। अंकिता भंडारी जघन्य हत्याकांड की जांच आज भी जारी है,परन्तु जांच के विषय में वर्तमान पुलिस महानिदेशक का बयान जिसमें वे सत्ताधारी दल के प्रवक्ता की तरह सरकार का बचाव करते पाये गये हैं,उनके वर्तमान पद की गरिमा के खिलाफ है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी निर्वाचन में स्थानीय पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है,ऐसे में राज्य के वर्तमान पुलिस महानिदेशक अभिवन कुमार की सत्ताधारी दल के प्रति निष्ठा से चुनाव की निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है। उनके पुलिस महानिदेशक पद पर बने रहने से लोकसभा सामान्य नर्वाचन प्रभावित होने की पूर्ण संभावना है। ऐसे में वर्तमान पुलिस महानिदेशक को उनके पद से तत्काल हटाया जाना चाहिए।
उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मांग की है कि उत्तराखण्ड राज्य के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के कार्यव्यवहार को मद्देनजर रखते हुए उनके पद से तत्काल हटाया जाय ताकि राज्य में निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन सुनिश्चित कराया जा सके।

 

ऋतु खंडूरी द्वारा गढ़वाल संसदीय सीट पर पार्टी प्रचार पर कांग्रेस ने की आपात्ति, विधानसभा अध्यक्ष पीठ की मर्यादा का ख्याल करें : धस्मानास्पीकर ऋतु खंडूरी के भाजपा प्रचार पर कांग्रेस ने जताई आपात्ति - Avikal Uttarakhand

देहरादून, एआईसीसी सदस्य व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी द्वारा गढ़वाल संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याक्षी के चुनाव प्रचार में पार्टी की टोपी बिल्ला व झंडा ले कर चुनाव प्रचार करने पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को पीठ की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए। आज अपने कैम्प कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से श्रीमती ऋतु खंडूरी भाजपा के चुनाव प्रचार में रोड शो में कार्यालय उद्धघाटन में व पार्टी मंचों में भाजपा की टोपी बिल्ला लगा कर प्रचार कर रहीं हैं उससे विधानसभा अध्यक्ष के पद की गरिमा को चोट पहुंच रही है।
धस्माना ने कहा कि देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तरप्रदेश जिसके विभाजन के बाद उत्तराखंड अस्तित्व में आया चाहे वह की विधानसभा हो या उत्तराखंड की पिछली चार विधानसभा इनकी पीठ पर बैठे अध्यक्षों ने जो निष्पक्षता की स्वस्थ परंपराएं स्थापित की उनका पालन वर्तमान अध्यक्ष को भी करना चाहिए जिसमें वे कहीं न कहीं बड़ी चूक कर रही हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि पीठ पर बैठा व्यक्ति बेशक किसी न किसी दल के टिकट पर निर्वाचित हो कर आता है किंतु सदन के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने के बाद वो सभी के लिए और सब उसके लिए बराबर होते हैं व चुनाव के दौरान उससे यह अपेक्षा की जाती है कि वो एक मर्यादित तरीके से आचरण करे जिससे उसकी निष्पक्षता पर कोई प्रश्न चिन्ह न लगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उनको अपेक्षा है कि विधानसभा अध्यक्ष अपनी भूल को सुधारेंगी।

लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी का कोटद्वार दौरा, क्षेत्र में किया जनसंपर्क, भगवान सिद्धबलि से लिया आर्शीवाद

0

कोटद्वार, पूर्व राज्यसभा सांसद और पौड़ी लोकसभा सीट से उम्मीदवार , भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने टिकट मिलते ही मोर्चा संभाल लिया है। अनिल बलूनी इन दिनों पौड़ी दौरे पर हैं।
मंगलवार को अनिल बलूनी ने कोटद्वार में खोह नदी के तट पर सिद्धों के डांडा में विराजित भगवान सिद्धबली के दर्शन किए। पूजा-अर्चना कर बलूनी ने भगवान सिद्धबली का आशीर्वाद लिया, बलूनी ने भगवान के दर्शन कर कहा कि भक्तों की हर इच्छा को पूरा करने वाले बाबा सिद्धबली से सबके कल्याण की कामना की। इस दौरान बलूनी ने सिद्ध पीठ के महंत दिलीप रावत विधायक लैंसडाउन से भी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। भगवान सिद्धबली के दर्शन कर अनिल बलूनी अपने कार्यकर्ताओं के साथ यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दुगड्डा बाजार पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने लोगों से जनसंपर्क किया।
इस दौरान अनिल बलूनी साथ स्थानीय विधायक रेणु बिष्ट, जिला अध्यक्ष कोटद्वार वीरेंद्र सिंह रावत सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बलूनी ने कहा कि मोदी की गारंटी का विश्वास है कि जनता उत्तराखंड से पांच कमल प्रधानमंत्री मोदी को भेंट करेगी।
बलूनी ने कालू डांडा नाम से प्रसिद्ध लैंसडाउन में जनसंपर्क किया। बलूनी ने कहा ब्रिटिश कालीन छावनी क्षेत्र लैंसडाउन हमारे गौरवशाली गढ़वाल रेजीमेंट का सेंटर भी है। उन्होंने इस मौके पर लोगों से बातचीत भी की और उनकी समस्याओं को भी सुना |

 

भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की प्रत्याशियों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक

Big breaking आम लोगों मे 400 पार की चर्चा, तीसरी बार बन रही मोदी सरकार: धामी  – South Asia24x7
देहरादून, भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के साथ पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमंे आगामी नामांकन एवं अन्य वैधानिक प्रक्रिया के साथ चुनाव रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।

 

आम लोगों मे 400 पार की चर्चा, तीसरी बार बन रही मोदी सरकार: धामी

भाजपा का प्रदेश चुनाव मीडिया सेंटर का उद्धाटन

चुनाव नामांकन तिथि भी घोषित

पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित राज्यसभा सद्स्य महेंद्र भट्ट एवं चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने नैनीताल लोकसभा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, हरिद्वार प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अल्मोड़ा प्रत्याशी अजय टम्टा, टिहरी लोकसभा प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के साथ चुनावी रणनीति और तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान प्रत्याशियों के नामांकन, चुनाव प्रचार प्रसार की योजना, आगामी दिनों में होने वाली रेलिया एवं बैठको के साथ अन्य चुनाव प्रबंधन रणनीति को भी अंतिम रूप दिया गया।

बैठक के उपरांत जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा संगठन द्वारा लोकसभा चुनाव से संबंधित नामांकन एवं अन्य सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इसके अतिरिक्त पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य सभी स्टार प्रचारक को लेकर सभी लोकसभा सीटों से जानकारी ली गई है। जिसके आधार पर केंद्र से विचार विमर्श के बाद स्तर प्रचारकों को अंतिम सूची जारी की जाएगी।

इस बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी खिलेंद्र चौधरी राजेंद्र बिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार समेत सभी लोकसभा प्रभारियों ने शिरकत की।

आईएएस दिलीप जावलकर को मिली गृह सचिव की जिम्मेदारी

0

देहरादून,वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दिलीप जवालकर को उत्तराखण्ड़ में गृह सचिव की जिम्मेदारी मिली है। चुनाव आयोग ने शासन से भेजे गए तीन नामों के पैनल में उनके नाम पर मुहर लगाई है।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने निवर्तमान गृह सचिव शैलेश बगोली को सोमवार को पद से हटा दिया था। इसके बाद शासन से सीनियर अफसरों के नाम का पैनल मांगा गया। शासन ने नए गृह सचिव के लिए राज्य पैनल में तीन नामों का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया। जिसके बाद चुनाव आयोग ने आज नए गृह सचिव के पद पर दिलीप जवालकर के नाम पर निर्णय लिया। आईएएस अधिकारी जवालकर वित्त विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।।उन्होंने लम्बे समय तक पर्यटन सचिव, सीईओ यूकाड़ा की भी जिम्मेदारी देखी थी। अब चुनाव आयोग के निर्देश पर उनको राज्य में गृह सचिव की जिम्मेदारी मिली है।

IAS दिलीप जावलकर होंगे उत्तराखंड ने नए गृह सचिव, शैलेश बगौली की जगह  संभालेंगे जिम्मेदारी

 

 

पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम दूसरे दिन भी जारी, मास्टरट्रेनर ने दी जानकारी

देहरादून, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड के प्रेक्षागृह में आयोजित किये जा रहे पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रंम के दूसरे दिन आज मास्टरट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु कार्मिकों की शंकाओं का किया समाधान। उन्होंने कहा कि चुनाव को बोझ न समझे बल्कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सफलता पूर्वक सम्पन्न कराएं।
बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कहा कि निर्वाचन कार्यो में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान पार्टी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। एक भी गलती समस्त निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगाती है तथा कार्यवाही का कारण बनती है। इसलिए कार्मिक अपनी-अपनी भूमिका को अच्छे से समझते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी से करें। लोकतंत्र के इस महापर्व को निष्प्क्षता एवं पारदर्शिता दायित्वों का निर्वहन करते हएु सफल बनाए। उन्होंने सभी मतदान कार्मिकों से वोट देने की अपील की। मॉक पोल समय से पूर्ण हो जाएं तथा निर्वाचन प्रक्रिया समय से शुरू हो जाए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी/नोडल अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने उपस्थित कार्मिकों उनके दायत्विों एवं जिम्मेदारियों को बारिकी से समझाया। आज प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में 1740 में से 1667 पीठासीन अधिकारी उपस्थित रहे जबकि 73 कार्मिक अनुपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक/स्वीप झरना कमठान, उप जिलाधिकारी मसूरी डॉ दीपक सैनी, उप जिलाधिकारी हरगिरी गोस्वामी, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शेलेन्द्र नेगी, उप नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून गोपालराम बिनवाल सहित समस्त एआरओ उपस्थित रहे। मास्टर ट्रेनर/निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, सहायक नोडल प्रशिक्षण डॉ. मनीष बिष्ट एवं गिरीश थपलियाल, संदीप वर्मा उपस्थित रहे।

यूसीसी लागू करना उत्तराखंड सरकार की बड़ी राजनीतिक पहल-मिलिंद परांडे

0

हरिद्वार ( कुलभूषण )। विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने यूसीसी लागू करने पर उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त किया है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मिलिंद परांडे ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने इच्छा शक्ति का प्रदर्शन करते हुए यूसीसी लागू कर बड़ी राजनीतिक पहल की है। अवैध मतांतरण पर भी रोक लगे इसके लिए यूसीसी को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए, इसके लिए विश्व हिन्दू परिषद लगातार प्रयास कर रही है।

मिलिंद परांडे ने कहा कि संपूर्ण देश में मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उत्तराखंड सरकार को यूसीसी के तहत राज्य में अवैध मतांतरण गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए। दूसरे मत में गए लोग यदि वापस हिंदू धर्म में लौटना चाहते हैं तो विश्व हिन्दू परिषद इसमें सहयोग करेगी और समाज को भी इसके लिए आगे आना चाहिए। सीएए लागू करने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए मिलिंद परांडे ने कहा कि सीएए कानून के तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के हिन्दू, जैन, इसाई, बौद्ध, इसाई आदि धर्मो के भारत में रह रहे शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दिलाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद पूरा प्रयास करेगी।

उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद का राजनीति से कोई सीधा संबंध नहीं है। लेकिन विश्व हिन्दू परिषद का मानना है कि हिंदू हितों में काम करने वाले लोगों को ही चुनाव में चुना जाना चाहिए। इसके लिए सभी शत प्रतिशत मतदान करें। सीएए का विरोध किए जाने पर उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थ के लिए सीएए का विरोध करने वाले हिंदू हितों का भी विरोध कर रहे हैं। मिलिंद परांडे ने कहा कि मुसलमानों को अपने नेतृत्व जो उन्हें मजहबी कट्टरता की तरफ लेकर जा रहा हैं, पर विचार करना चाहिए और समय रहते उसे बदल देना चाहिए।

विश्व हिन्दू परिषद के कामकाज के संबंध में जानकारी देते हुए मिलिंद परांडे ने कहा कि यह विहिप स्थापना का 60वां वर्ष है। संगठन की दृष्टि से विहिप देश के 11 सौ जिलों में सेवा कार्यो में सक्रिय है। 70 लाख से ज्यादा लोग हितचिंतक के रूप में विहिप से जुड़े हैं। इस वर्ष हितचिंतकों की संख्या 1 करोड़ से ज्यादा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 34 देशों में विहिप संगठन कार्य कर रहा है। इसके अलावा फ्रांस, बेल्जियम और फिलीपींस में विहिप का कामकाज शुरू कर दिया गया है। विश्व के जिन देशों में हिंदू समाज रह रहा है। उन सभी देशों में विहिप के कामकाज को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण का विश्व हिन्दू परिषद का लक्ष्य पूरा हो गया है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह भारत सहित विश्व के कई देशा में मनाया गया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए विपक्ष के सभी राजनेताओं को आमंत्रित किया गया था। लेकिन अधिकांश ने निमंत्रण को ठुकरा दिया। राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराने वालों को इसका फल भोगना होगा।

प्रैसवार्ता के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सिंह सोलंकी, प्रांत मंत्री धीरेंद्र शर्मा, प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार, प्रचार प्रसार विभाग के प्रांत प्रमुख पंकज चौहान, बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया, अमित कुमार, कुलदीप कुमार आदि भी मौजूद रहे।

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान ने आयोजित किया 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

0

नई टिहरी, राजकीय महाविद्यालय खाड़ी टिहरी गढ़वाल में मंगलवार को देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के तहत भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद और उत्तराखंड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती माता के समक्ष दीप जलाकर किया गया ।
कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए.के. सिंह जी एवं अहमदाबाद से आए हुए अथिति श्री सिद्धार्थ रावत एवम् श्री मार्टिन दास के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविध्यालय की उद्यमिता विकास की नोडल अधिकारी श्रीमती मीना के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रो. निरंजना शर्मा, डॉ. ईरा सिंह, डॉ. देशराज सिंह, डॉ. अनुराधा, डॉ. आरती अरोरा सहित अनेक महिलाएं, एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।