Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 313

ऐतिहासिक श्री झण्डे जी की आरोहण प्रक्रिया के बाद होगा मेले विधिवत् शुभारंभ

0

“शनिवार दोपहर 2ः00 बजे से 4ः00 बजे के बीच पूरी होगी आरोहण की प्रक्रिया”

“श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज करेंगे विशेष पूजा अर्चना,सुबह 7ः00 बजे से शुरू हो हो जाएगी पूजा पाठ की प्रक्रिया”

“पांच एलईडी स्क्रीनों सहित फेसबुक,यूट्यूब पर होगा मेले का लाइव प्रसारण”

(एल मोहन लखेड़ा)

देहरादून, प्रेम, सद्भावना, भाईचारा, मानवता, श्रद्धा व आस्था का प्रतीक ऐतिहासिक श्री झण्डा जी मेला इस साल बेहद भव्य स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है। वर्ष भर संगतें व श्रद्धालु इस पावन बेला का इंतजार करते हैं। देश विदेश से भारी संख्या में संगतें व श्रद्धालु गुरु की नगरी देहरादून पहुंच चुके हैं। नगर वासियों की ओर से चारों ओर गुरु की प्यारी संगतों को आदर सत्कार हो रहा है। गुरु की नगरी देहरादून गुरु की प्यारी संगतों से निहाल है। शनिवार सुबह 7ः00 बजे श्री झण्डे जी को उतारने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुआई में श्री झण्डे जी का आरोहण किया जाएगा। जिसके साथ ही ऐतिहासिक श्रीझंड़े जी मेले का विधिवत् शुभारंभ हो जायेगा, और 01 अप्रैल को ऐतिहासिक नगर परिक्रमा होगी।
काबिलेगौर है कि ऐतिहासिक श्री झण्डे जी मेले में शीश नवाने व श्री गुरु राम राय जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए देश विदेश से लाखों की संख्या में संगतें हर साल देहरादून पहुंचती हैं। संगतों को साल भर इस पावन बेला के साक्षी बनने का इंतजार रहता है। श्री दरबार साहिब, श्री झण्डा जी मेला आयोजन समिति की ओर से शुक्रवार देर शाम तक सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। श्री झण्डा जी आरोहण स्थल पर सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा किया गया।

गुरु मंत्र पाकर धन्य-धन्य हुई संगत :

श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने श्री झण्डा जी मेला की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को संगतों को गुरुमंत्र दिया। गुरु मंत्र पाकर संगतंे धन्य-धन्य हो गईं। संगतों ने गुरुमंत्र को आत्मसात करते हुए श्री झण्डा साहिब और श्री गुरु राम राय जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने गुरु महिमा के महत्व को समझाया। श्री महाराज जी ने कहा कि जो व्यक्ति गुरु के बताए मार्ग पर चलता है, उसे पृथ्वी पर ही स्वर्ग की अनुभूति मिल जाती है।
श्री झण्डे जी मेले का यह है एतिहासिक महत्व
सिखाें के सातवें गुरु श्री गुरु हर राय जी के बड़े पुत्र श्री गुरु राम राय जी महाराज का जन्म सन् 1646 ई. में जिला होशियारपुर के कीरतपुर, पंजाब में हुआ था। श्री गुरु राम राय जी महाराज ने देहरादून को अपनी तपस्थली चुना व श्री दरबार साहिब में लोक कल्याण के लिए विशाल झण्डा लगाकर श्रद्धालुओं को ध्वज से आशीर्वाद लेने का संदेश दिया था। होली के पाॅचवें दिन चैत्रवदी पंचमी को श्री गुरु राम राय जी महाराज के जन्मदिवस के रूप में मनाचा जाता है व हर साल श्री झण्डे जी मेल का आयोजन किया जाता है। उल्लेखनीय है कि श्री गुरु राम राय जी महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर हर साल श्री दरबार साहिब, देहरादून में श्री झण्डे जी मेले का आयोजन किया जाता है।

1 अप्रैल को नगर परिक्रमा, सुबह 7ः30 बजे शुरू होगी :

श्री दरबार साहिब देहरादून के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुआई में सोमवार 01 अप्रैल को ऐतिहासिक नगर परिक्रमा होगी। नगर परिक्रमा सुबह 7ः30 बजे प्रारम्भ होगी। नगर परिक्रमा में 25 हजार से अधिक संगतंे शामिल होंगी। श्री दरबार साहिब, श्री झण्डा जी मेला आयोजन समिति के सह व्यवस्थापक विजय गुलाटी ने जानकारी दी कि परंपरानुसार श्री झण्डे जी आरोहण के तीसरे दिन नगर परिक्रमा का आयोजन किया जाता है। सोमवार सुबह 7ः30 बजे श्री दरबार साहिब परिसर से नगर परिक्रमा आरंभ होगी, नगर परिक्रमा सहारनपुर चैक, कांवली रोड होते हुए श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बिंदाल पहुंचेगी। यहां संगत को चने, मुरमुरे व गुड़ का प्रसाद वितरित किया जाएगा। यहां से तिलक रोड, टैगोर-विला, घण्टाघर व घण्टाघर से पल्टन बाजार होते हुए लक्खीबाग पुलिस चैकी से रीठा मण्डी, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बाॅम्बे बाग पहुंचेगी। इसके बाद ब्रहमलीन श्रीमहंत साहिबान के समाधि स्थल पर मत्था टेकेने के बाद सहारनपुर चैक होते हुए दोपहर 12ः00 बजे नगर परिक्रमा श्री दरबार साहिब पहुंचकर सम्पन्न होगी।
पूरब की संगतों की विदाई
श्री झण्डा जी मेला के सह व्यवस्थापक विजय गुलाटी ने जानकारी दी कि श्री झण्डे जी मेले की परंपरा के अनुसार श्री झण्डे जी आरोहण से पूर्व शुक्रवार शाम के समय पूरब की संगत को पगड़ी, ताबीज़ व प्रसाद वितरित किया गया। इसके साथ ही पूरब की संगत की विधिवत विदाई की गई।

श्री झण्डे जी पर सुबह 7 बजे से पूजा अर्चना :
शनिवार को श्री झण्डे जी को उतारने की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगी। सुबह श्री झण्डे जी को उतारा जाएगा। संगतों द्वारा दूध, दही, घी, मक्खन, गंगाजल और पंचगव्यों से श्री झण्डे जी को स्नान कराया जाएगा। विधिवत वैदिक विधान से पूजा अर्चना के पश्चात् अरदास की जायेगी। दस बजे से श्री झण्डे जी (पवित्र घ्वजदण्ड) पर गिलाफ चढ़ाने का कार्य शुरू किया जाएगा। शनिवार दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच श्री झण्डे जी का विधिवत आरोहण किया जाएगा।

एलईडी स्क्रीन पर मेले का सजीव प्रसारण :
श्री दरबार साहिब मेला समिति ने श्री दरबार साहिब परिसर में 5 एलईडी स्क्रीनों की व्यवस्था की गई है। एलईडी स्क्रीनों, फेसबुक एवम् यूट्यूब पर मेले का सजीव प्रसारण किया जाएगा। श्री दरबार साहिब में जैविक उत्पाद श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जैविक खेती उत्पादों का स्टाॅल लगाया गया है।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की मेडिकल टीम जुटी :

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों की टीम मेला स्थल पर चिकित्सकीय परामर्श के लिए जुटी हुई है। श्री दरबार साहिब परिसर में मेला अस्पताल काम कर रहा है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी भूपेन्द्र रतूड़ी ने जानकारी दी कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों को निःशुल्क दवाईयां भी दी जा रही हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अस्पताल की एम्बुलेंस 24 घण्टे उपलब्ध हैं।

गुरु महिमा के रंग में रंगी संगत :

श्री दरबार साहिब परिसर में शुक्रवार को दिन भर श्री गुरु राम राय जी महाराज व श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के जयकारे गूंजते रहे। गुरु महिमा के रंग में रंगी संगते दिन भर श्रद्धा व भक्ति भाव में डूबी रहीं। संगतों ने श्री गुरु राम राय जी महाराज के शबद का सिमरन किया व गुरु महिमा के महत्व को जाना। श्री गुरु राम राय जी महाराज व श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के जयकारों से श्री दरबार साहिब परिसर व समूचा क्षेत्र दिन भर गूंजता रहा। संगत ने ढोल की थाप पर गुरु महाराज जी के भजन गाए व जमकर नृत्य भी किया।

मानव सेवा समिति, उत्तराखण्ड द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया

0

देहरादून, राज्य में रक्त दाताओं की भारी कमी बनी हुई है, जिसका मुख्य कारण केवल 1 प्रतिशत आबादी का स्वैच्छिक दान में भाग लेना है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, देहरादून चैप्टर के अधिकारी कमल साहू ने रक्त और रक्त के घटकों की बढ़ती मांग का हवाला देते हुए स्वैच्छिक दान की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि बढ़ती बीमारियों और सड़क दुर्घटनाओं के कारण रक्तदान बेहद महत्वपूर्ण है।

अजबपुर खुर्द, देहरादून में मानव सेवा सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बोलते हुए, साहू ने रक्तदान के स्वास्थ्य लाभों पर भी प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि शरीर के भीतर रक्त का जीवनकाल सीमित होता है और इसे कृत्रिम रूप से बदला नहीं जा सकता है। उनका कहना है कि रक्तदान करने से न केवल जीवन बचाने में मदद मिलती है, बल्कि दानकर्ता के मेटाबॉलिक प्रक्रिया में भी सुधार होता है, रक्तदान के 24-28 घंटों के भीतर ताजा रक्त का निर्माण फिर से शुरू हो जात है।

मानव सेवा सोसाइटी के ट्रस्टी महेश खंकरियाल ने बताया कि मानव सेवा सोसाइटी एक ग़ैर सरकारी संस्था है जो उत्तराखण्ड में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के क्षेत्र में ख़ासकर पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले 21 सालों से कार्य कर रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि सामाजिक और सांस्कृतिक मानदंड स्वैच्छिक रक्तदान में वृद्धि के लिए चुनौतियाँ पेश करते हैं, जो अक्सर पारंपरिक समुदाय-आधारित दृष्टिकोण के कारण होता है। खंकरियाल ने आगे कहा कि उत्तराखंड में स्वैच्छिक रक्त दाताओं की अत्यधिक आवश्यकता है, स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के प्रयासों को सामाजिक और सांस्कृतिक व्यवहार में निहित बाधाओं का सामना करना पड़ता है।

इसके अलावा, रक्तचाप, यूरिक एसिड और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करके स्ट्रोक, दिल के दौरे और विभिन्न जीवनशैली से संबंधित स्थितियों के जोखिम को रक्तदान के ज़रिए कम किया जा सकता है।
इसके बावजूद, रक्त और उसके घटकों की अत्यधिक मांग है, विशेष रूप से कीमोथेरेपी से गुजर रहे कैंसर रोगियों, एनीमिया से पीड़ित व्यक्तियों और जो लोग थैलेसीमिया से पीड़ित हैं।

 

आंचालिक फिल्म एसोसिएशन ने किया नाट्यकार व फ़िल्मकार डॉ. राकेश भट्ट को सम्मानित

0

“प्रदेश में बनी फिल्म नीति पर हुई चर्चा, सरकार का किया स्वागत”

देहरादून, आंचालिक फिल्म एसोसिएशन ने राज्य की फिल्म नीति का स्वागत किया साथ ही नई नीति से फिल्मकारों को मिलने वाली सुविधाओं की भी चर्चा की। प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि नई फिल्म नीति से आंचालिक फिल्म कारों के लिए सैकड़ों द्वार खुल गए हैं और अब जरूरत है, इसका सही तरीके से लाभ लिया जाए |
निर्देशक अनुज जोशी ने नीति के पहलूओं पर गहन मंथन करने व फिल्मनीति का सही तरीक़े से इस्तेमाल पर जोर दिया, चर्चा के दौरान नाट्यकार व फ़िल्मकार डॉ. राकेश भट्ट को सम्मानित भी किया गया और उनके कार्यों व राष्ट्रपति से पुरस्कृत की सराहना की गई | इस मौके पर डॉ. भट्ट को सम्मान पत्र दे कर सम्मानित
किया गया | एसोसिएशन के महासचिव गम्भीर सिंह जायाड़ा ने कहा कि यूनियन से प्रदेश भर के फ़िल्मकारों, रंगकर्मियों और बाल कलाकारों को जोड़ने की बात पर जोर दिया |
आंचलिक फिल्म एसोसिएशन ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष चन्द्रवीर गायत्री गढ़‌वाल विश्वविद्यालय के प्रो. सम्पूर्ण सिंह रावत, साहित्यकार नंद किशोर हटवाल, अभिषेक मैन्डोला, डा. अमाज गोडियाल, अविक रावत, ढुंगा मागर, विनोद रतूड़ी, गोकुल पंवार, सतीश कपिश्वरी, प्रेम पंचोली, विजय शर्मा, वरिष्ठ कलाकार रजनी
शर्मा, अनामिका गायत्री, भूमिका बौड़ाई विकास चौपडि‌याल, रमेश, अनिमाल, विजय रुमणानी गोहित बिड़‌याल, जितेन्द्र ना जसपाल राणा आदि उपस्थित थे।

May be an image of 1 person
एक नजर डॉ. राकेश भट्ट के रंगमंचीय संसार पर :

उत्तराखण्ड़ के ग्राममंगोली, ऊखीमठ जनपद रुद्रप्रयाग में जन्में डॉ. राकेश भट्ट लोक रंगमंच, हिंदी रंगमंच, लोक गायन, फ़िल्म, डॉक्यूमेंट्री, दूरदर्शन मंच प्रस्तोता के क्षेत्र में 30 वर्ष से समय से जुड़े है, बचपन से ही रंगमंच के प्रति उनका समर्पित भाव रहा है, उन्होंने अधिक पूर्णकालिक नाटकों में अभिनय, निर्देशन, संगीत निर्देशन, कोरियोग्राफी, संगीत निर्माण व संयोजन के क्षेत्र में काफी काम किया है और शैलनट, विद्याधर श्रीकला, धाद लोक नाट्य, आदि महत्वपूर्ण संस्थाओं में कार्य करने के बाद वर्ष 2013 में उत्सव ग्रुप की स्थापना की | इसके बाद उनकी यह यात्रा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, रवींद्रालय, जैसी महत्वपूर्ण संस्थाओं में नाट्य प्रस्तुतियां, अभिनय, निर्देशन, संगीत निर्देशन आदि रूप में जारी रही |
उनके प्रमुख नाटक :
चक्रव्यूह- संगीत निर्देशन
चक्र- शकट व्यूह- निर्देशन व संगीत निर्माण
नंदा देवी राज जात 2000- निर्देशन
जीतू बगड़वाल- अभिनय व निर्देशन
नंदा की कथा- संगीत व नाट्य निर्देशन(250 बार मंचन)
यकुलु बटोही- निर्देशन
दुर्पदा की लाज- निर्देशन
बोल भभरिक बोल- निर्देशन
खाडू लापता- निर्देशन
पन्थया दादा- निर्देशन
(सभी लोक नाटक)
कथा शकार की- अभिनय
अंधायुग- (विदुर) अभिनय
अन्वेषक- निर्देशन, अभिनय
मैँ भी मान्यव हूँ- निर्देशन
बहुत बड़ा सवाल- निर्देशन
मृच्छकटिक- निर्देशन, अभिनय
(हिंदी नाटक)
जर्मनी के हाइडलबर्ग व हम्बर्ग विश्वविद्यालयों में उत्तराखंडी लोक संगीत, लोक नाट्यों पर प्रशिक्षण।
इसके अतिरिक- 10 वृत्त चित्र विभिन्न विषयों पर- दूरदर्शन, यू जी सी इत्यादि के लिए
20 से अधिक वृत्तचित्रों में वॉइस ओवर( स्वर प्रसारण)
सम्प्रति- रंगमंच व कला, प्राध्यापक
दून विश्वविद्यालय देहरादून

सम्मान :
रोटरी इंटरनेशनल क्लब द्वारा उत्कृष्ट रंगकर्मी
हिंदुस्तान अखबार समूह द्वारा-
उत्तराखंड स्प्रिट सम्मान
बद्री केदार समिति द्वारा- केदार रत्न सम्मान
पत्रकार चंद्रप्रकाश स्मृति सम्मान
ज्योतिर्मठ सनातन समिति द्वारा- राष्ट्रीय संस्कृति सम्मान
इंटरनेशनल लॉयन क्लब द्वारा- रंगकर्म हेतु “लॉयन हॉनर”
लिंगायत समिति बेंगलुरु से – रंगमंच के योगदान हेतु सम्मान
पत्रकार समिति रुद्रप्रयाग द्वारा रुद्र सम्मान
संगीत नाटक अकादमी का राष्ट्रीय पुरस्कार

माफिया डॉन मुख्तार की कार्डियक अरेस्ट से मौत, जेल में बेहोश हुआ था

0

लखनऊ/बांदा, उत्तर प्रदेश के बांदा जेल से बड़ी खबर आयी है, यहां जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक की वजह से उसका निधन हुआ है। जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान ही हार्ट अटैक से उसका निधन हो गया। मिल रही जानकारी के मुताबिक जेल में मुख्तार अंसारी अचानक ही बेहोश होकर गिर गए थे। मंगलवार को भी उनके तबीयत खराब होने की खबर आई थी। हालांकि आज मंगलवार की तुलना में उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी |

मिली जानकारी के अनुसार जेल में बंद मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से गुरुवार रात को मौत हो गई। मुख्तार को उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में रात 8:25 बजे जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। 9 डॉक्टर्स ने इलाज किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। मुख्तार जेल में रात को बेहोश हो गये थे, वहीं बेटे ने पॉइजन देने का आरोप लगाया,
वहीं अब मुख्तार अंसारी के निधन के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीतिक हलचल बढ़ सकती है। मुख्तार अंसारी का राजनीतिक कनेक्शन भी है। मुख्तार ने आरोप लगाया था कि उन्हें जेल में धीमी जहर दिया जा रहा है। मऊ से कई बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी को विभिन्न मामलों में सजा सुनाई गई है और वह इस वक्त बांदा की जेल में बंद है।अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश, पंजाब, नयी दिल्ली और कई अन्य राज्यों में लगभग 60 मामले लंबित हैं।

 

कौन था मुख्तार अंसारी :

जेल में बंद मुख्तार अंसारी का जन्म गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में हुआ था, उसके पिता का नाम सुबहानउल्लाह अंसारी और मां का नाम बेगम राबिया था, गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के परिवार की पहचान एक प्रतिष्ठित राजनीतिक खानदान की है, इस समय 17 साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद मुख़्तार अंसारी के दादा डॉ. मुख़्तार अहमद अंसारी स्वतंत्रता सेनानी थे, गांधी जी के साथ काम करते हुए वह 1926-27 में कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे | मुख़्तार अंसारी के नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को 1947 की लड़ाई में शहादत के लिए महावीर चक्र से नवाज़ा गया था, जबकि मुख्तार के पिता सुबहानउल्लाह अंसारी गाजीपुर में अपनी साफ सुधरी छवि के साथ राजनीति में सक्रिय रहे थे, देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी रिश्ते में मुख़्तार अंसारी के चाचा लगते थे |

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लाया गया था बांदा जेल :
एक मामले की सुनवाई के लिए मुख्तार अंसारी को यूपी की बांदा जेल से पंजाब की रोपड़ जेल भेजा गया था. इसके बाद वो लंबे समय तक वहीं था, उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बन जाने के बाद मुख्तार वापस नहीं आना चाहता था. उसे यूपी लाए जाने के लिए दोनों राज्यों की सरकारों के बीच खींचतान चली. मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा और सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद उसे यूपी शिफ्ट करने का फरमान सुनाया | इसके बाद 7 अप्रैल 2021 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच बाहुबली मुख्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ से हरियाणा के रास्ते आगरा, इटावा और औरैया होते हुए बांदा जेल पहुंचा दिया गया था |

लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ मतदान यादव

0

हरिद्वार 28 मार्च (कुलभूषण) मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को जनपद के विभिन्न होटलों में पर्यटन विभाग की तरफ से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे पर्यटकों सहित होटल स्टाफ को लोकतंत्र में मत के महत्व को समझाते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश सिंह यादव ने बताया कि नोडल अधिकारी स्वीप एवम मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन के नेतृत्व में जनपद में स्वीप कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का मूल स्तंभ मतदान होता है, जोकि जनता को निर्णय लेने में सक्षम बनाता है, जिससे समाज का सही रूप से प्रतिनिधित्व होता है और लोकतंत्र की स्थिरता बनी रहती है। उन्होंने कहा कि होटलों में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलानेबकी जरूरत थी क्योंकि यहां पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं। उन्होंने कहा टूरिस्टों के साथ ही होटल स्टाफ को भी जागरूक करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे मतदाताओं को उनकी मतदान करने की महत्वता और प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है, लोगों को मतदान करने की प्रेरणा मिलती है और लोकतंत्र को मजबूती मिलती है।

 

 

तकनीकी क्रांति का होगा आने वाला युग : रविन्द्र पुरी

हरिद्वार 28 मार्च (कुलभूषण)एस एम जे एन पी जी कॉलेज हरिद्वार में कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, करियर काउंसलिंग सेल तथा कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय इलेक्ट्रोनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों तथा शिक्षको में कौशल विकास को बढ़ाने के उद्देश्य से सशक्त भारत के लिए सूचना प्रौद्योगिकी की आवश्यकता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद तथा मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी महाराज द्वारा की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से कौशलयुक्त बनाते हैं जिससे कि उनको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाला युग ए आई तथा ई आई जैसी कंप्यूटर तकनीकों वाला होगा ।महंत रविन्द्र पुरी ने कहा की इसी माह मार्च में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में एआई विकास को प्रोत्साहित करने के लिए पांच साल के लिए 10,372 करोड़ रुपये के खर्च वाले ‘भारत एआई मिशन’ को मंजूरी दे दी है। इससे देश में एआई पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूती मिलेगी।एआई तकनीक से जुड़े नए युग में दुनिया भी मानती है कि एआई में भारत अग्रणी रहेगा और यह कंप्यूटर जनित शिक्षा से संभव होगा।
कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुनील बत्रा ने कंप्यूटर शिक्षा की महत्ता पर अपने विचार प्रतिभागियों के साथ साझा किए। उन्होंने बताया कि कॉलेज के करियर काउंसलिंग सेल द्वारा निरंतर विद्यार्थियों के रोजगारपरक प्रशिक्षण तथा कौशल संवर्धन हेतु सफल प्रयास किए जा रहे हैं। प्रोफेसर सुनील बत्रा ने बताया कि वेदों व रामायण ग्रंथ में प्राचीनतम भारतीय संस्कृति में कृत्रिम बुद्धि (आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस या एआई) की उत्पति के बारे में बताया कि रामायण के अरण्य काण्ड में पंचवटी में माता सीता हरण के प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा की मारीच को सोने का मृग बनना इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस और श्री राम का कराहने वाली छद्म आवाज को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ही रूप बताया। मारीच ने ना केवल रूप बदला बल्कि आवाज भी श्री राम की हूबहु बना ली थी। उन्होंने कहा कि सायबर क्रिमिनल आज कल इसी तकनीक का दुरूपयोग कर सामान्य नागरिकों को ठग रहें हैं।
मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय इलेक्ट्रोनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान से आए अपर निदेशक संयम राठौर ने संस्थान द्वारा कंप्यूटर शिक्षा के लिए चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कोर्स के बारे में विस्तार से बताया। संस्थान के ही निखिल रंजन ने आज के समय में कंप्यूटर शिक्षा को सबसे महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ संजय माहेश्वरी ने किया। राजनीति विज्ञान विभाग के विनय थपलियाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सभी को उपस्थित मतदाताओं को मतदान जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर सन्दीप रावत, निखिल रजंन,अर्पित गुप्ता, डॉ शिवकुमार चौहान, डॉ विजय शर्मा, डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ रश्मि डोभाल, आकांक्षा पांडे, रिचा मिनोचा, डॉ आशा शर्मा, डॉ लता, कु शाहीन, कु वन्दना, डॉ अनुरिषा, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, प्रिंस श्रोत्रिय, रचना गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

 

 

गंगा सभा विद्वत परिषद की बैठक सम्पन्न

हरिद्वार 28 मार्च (कुलभूषण) श्री गंगा सभा रजिस्टर्ड हरिद्वार कि विद्वत परिषद की बैठक आहूत की गई, जिसमें आगामी हिंदू नव वर्ष के तिथि, पर्व पर विचार किया गया।गंगा सभा की विद्वत परिषद का इतिहास सौ वर्षों से भी अधिक पुराना है, हरिद्वार में होने वाले समस्त स्नान,पर्व का निर्णय, कुंभ में आने वाले पर्वो, स्नान की तारीख का निर्णय यही विद्वत परिषत करती है।इसमें पुरोहित समाज के लब्ध विद्वान् प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मिलित किया जाता है।
आज इस बैठक में निर्णय लिया गया कि नव संवत का राजा मंगल और मंत्री शनि होगा। इस संवत का नाम कालयुक्त होगा। इस बैठक में गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, विद्वत परिषद के सचिव आचार्य करुणेश मिश्र प्रचार मंत्री गोपाल प्रधान, समाज कल्याण मंत्री विकास प्रधान,समाज कल्याण सचिव अवधेश कौशिक,लक्ष्मी नारायण मिश्र, डॉक्टर प्रतीक मिश्रपुरी, संदीप आत्रेय, विवेक पराशर, नितिन शुक्ला, हरिओम जयवाल,, संजीव शास्त्री, देवेन्द्र आत्रेय, मनोज त्रिपाठी,कन्हैया सिखौला, रजत सिखौला इत्यादि उपस्थित थे।

भाजपा के संकल्प पत्र निर्माण को लेकर मिले 70 हजार से अधिक सुझाव : त्रिवेंद्र

0

“संकलन के बाद विकसित भारत की गारंटी बनने वाला होगा संकल्प पत्र”

देहरादून, भाजपा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने दिल खोल कर भाजपा संकल्प पत्र निर्माण को लेकर 70 हजार से अधिक सुझाव दिए हैं। विकसित भारत के निर्माण की गारंटी बनने वाले समाज ट डटके सभी वर्गों के इन सुझावों को पार्टी ने केंद्रीय नेतृत्व को आज भेजा है ।

जिस पर शीघ्र ही देश का रोड मैप तैयार करने वाला पार्टी संकल्प पत्र का निर्माण होगा ।रिस्पना पुल स्थित पार्टी के प्रदेश मीडिया सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में संकल्प पत्र एकत्रीकरण कमेटी के प्रदेश संयोजक,

पूर्व सीएम एवं हरिद्वार लोकसभा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश की जागरूक जनता ने हमारी उम्मीदों से बढ़कर 70 हजार से अधिक सुझाव दिए हैं । ये सुझाव पार्टी को पत्र, व्यक्तिगत, ऑनलाइन कई माध्यमों से हमारी सुझाव संकलन टीम को प्राप्त हुए हैं ।

उन्होंने बताया कि समाज के सभी वर्गों से सुझाव के रूप में हमें मोदी के लिए आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। वह सेवानिवृत्त कर्मचारी, मजदूर हों, चाहे रेडी ठेली लगने वाले हमारे भाई हों, किसान, महिला, युवा, उद्यमी, वकील, डॉक्टर, खिलाड़ी, धर्म, रंगकर्मी या रचनाकार एवं अन्य वर्गों से जुड़े लोग हों ।

उन्होंने जानकारी दी कि हमें प्राप्त सुझाव में 60 फ़ीसदी राज्य एवं 40 फीसदी केंद्र से संबंधित है । स्थानीय विषयों से संबंधित सुझावों को राज्य सरकार को भेजे जा रहे हैं एवं केंद्र से जुड़े सुझावों को केंद्रीय नेतृत्व को आज भेजा जा रहा है। जिस पर विस्तृत चर्चा एवं विचार करने के बाद पार्टी देश के भविष्य को लेकर अपने विजन को सामने लेकर आएगी।

उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि शीघ्र विकसित भारत के रोड मैप तैयार करने वाला पार्टी का संकल्प पत्र हम सब के मध्य होगा । साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस तरह के विचार एवं सुझाव जनता द्वारा दिए गए हैं वे संकलन के बाद विकसित भारत की गारंटी बनने वाले होंगे ।

उन्होंने बताया कि अधिकांश सुझाव विकास एवं जनकल्याण की योजनाओं को लेकर है, साथ ही सुझावों के साथ बड़ी संख्या में पीएम मोदी की जीत और उनके कामों के प्रति आशीर्वाद भी जनता ने इसमें दर्ज कराये हैं । राज्य की जागरूक जनता ने पर्यावरण पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं।

कृषि को बढ़ावा देने और कृषि भूमि में सुधार को लेकर सुझाव दिए । इसी तरह स्वास्थ्य सुविधाओं एवं योजनाओं को बेहतर बनाने, देश के विकास की चुनौती बने ज्वलंत मुद्दों, व्यवसायिक प्रक्रियाओं की सरलता, प्रोफेशनल वर्ग के सुझाव,पर्यटन एवम शिक्षा नीति में सुधार एवं महिलाओं विधवा, वृद्धवस्था, युवा, छात्रों से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं ।
इस दौरान प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति संयोजक एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि पार्टी को उम्मीद थी कि प्रति विधानसभा 500 से 700 सुझाव हमे औसतन मिलेंगे लेकिन हमे उम्मीद से कहीं अधिक औसतन 1000 से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं ।
उन्होंने कहा जिस तरह दिल खोलकर पीएम मोदी को आशीर्वाद के रूप में जनता ने अपने सुझाव हमें दिए हैं वह 400 पार और फिर एक बार मोदी सरकार की गारंटी बताता है।

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, विधायक विनोद चमोली, दीप्ति रावत प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, दायित्वधारी डॉ. देवेंद्र भसीन, आशा नौटियाल, समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

 

नाम वापसी : अब गढ़वाल से 13 और अल्मोड़ा से 8 प्रत्याशी मैदान में

पौड़ी, गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें सभी प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए। इस सीट पर कुल 13 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे, इनमें से किसी भी प्रत्याशी का नामांकन निरस्त नहीं हुआ है। अब 30 मार्च को नाम वापसी होगी।

इसके बाद गढ़वाल लोस सीट पर प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी हो जाएगी। लोकसभा की गढ़वाल सीट पर भाजपा के अनिल बलूनी, कांग्रेस से गणेश गोदियाल, बसपा से धीर सिंह बिष्ट, यूकेडी से आशुतोष नेगी, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से अर्जुन सिंह, सैनिक समाज पार्टी से डॉ. मुकेश चंद्र पंत, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से रेशमा, उत्तराखंड समानता पार्टी से विनोद कुमार शर्मा, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्याम लाल, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से सुरेशी देवी सहित निर्दलीय प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह नेगी, मुकेश प्रकाश और सोनू कुमार ने नामांकन किया है।

अल्मोड़ा सीट पर आठ उम्मीदवार मैदान में :

अल्मोड़ा, उप जिला मजिस्ट्रेट, सहायक रिटर्निंग अधिकारी अल्मोड़ा, जयवर्धन शर्मा ने बताया कि अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु कुल 8 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। गुरुवार को सभी प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा की गई।
संवीक्षा के दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के उम्मीदवार अर्जुन कुमार देव द्वारा निर्धारित प्रपत्र नहीं भरा गया, जिसके कारण उनकी पार्टी से उम्मीदवारी अस्वीकार करते हुए उनके नामांकन को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में स्वीकार किया गया है। अन्य सभी उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल को स्वीकार किया गया है।

चुनाव में लगने वाले वाहनों का इस बार बढ़ाया गया किराया, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिये निर्देश

0

देहरादून, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि अभी तक इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ई.एस.एम.एस) के अंतर्गत राज्य में अभी तक 03 करोड़ 60 लाख मूल्य की जब्ती हुई है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन टीमों को पोलिंग बूथ तक ले जाने के लिए जिन वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा, इस बार उनका किराया बढ़ाया गया है।

बताया जा रहा है कि पहले छोटे वाहनों के लिए ₹750, बड़े वाहनों के लिए ₹1800 शुल्क तय किया गया था, इस बार इसको बढ़ाते हुए छोटे वाहनों के लिए ₹1430 बड़े वाहनों के लिए ₹2840 और 30 सीटर से बड़े वाहनों के लिए ₹3800 प्रतिदिन के हिसाब से किराया शुल्क तय किया गया है। अब सभी वाहनों को ईंधन का शुल्क अलग से वहन किया जायेगा। वाहन चालकों के लिए पहली बार ₹150 प्रतिदिन उनके खान-पान के लिए और ₹200 प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय उपलब्ध कराया जाएगा।
बताया जा रहा है कि पोलिंग पार्टियों के साथ जाने वाले वाहनों के चालकों को रहने और खाने की व्यवस्था संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों के माध्यम से की जाएगी। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जानकारी मिली है कि निर्वाचन के समय शादियों की तिथियां भी आ रही है, इसको देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारियों, RTO व ARTO को निर्देश दिए गए हैं कि इस तरह से वाहनों का प्रबंध करें कि वैवाहिक कार्यक्रमों हेतु पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध रहे।

 

 

जीवन में आहार व्यवहार एवं विचारों की पवित्रता से होगा जीवन सार्थक : श्रीमहंत देवेन्द्र दास

“रात के समय दूधिया रोशनी में देखते ही बन रही श्री दरबार साहिब की आभा”

parvatjan.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240...
देहरादून, श्री दरबार साहिब में गुरुवार को बड़ी भारी संख्या में संगतें एवम् श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे। उन्होंने श्री दरबार साहिब एवम् श्री झण्डे जी पर माथा टेका और मनौतियां मांगी। श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने भी संगतों को दर्शन दिए एवम् आशीर्वाद दिया।
श्री महाराज जी ने संगतों को श्री झण्डे जी के एतिहासिक एवम् धार्मिक महत्व से प्रकाशवान किया। उन्होंने संगतों का आह्वान किया कि जीवन में आहार, व्यवहार एवम् विचारों की पवित्रता बनाएं रखें। संगतों की आस्था एवम् श्रद्धाभाव ही श्री झण्डा जी मेले की चढ़दी कलां है। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने कहा कि बहुत जल्द आधुनिक सुविधाओं से युक्त हाईटैक कैंसर इंस्टीट्यूट जनता की सेवा में समर्पित होगा। जिस प्रकार श्री महंत इंन्दिरेश अस्पताल जनता की सेवा कर रहा है उसी तर्ज पर हाईटैक कैंसर इंस्टीट्यूट आमजन की सेवा में समर्पित होगा। उन्होने आह्वान किया कि जीवन में योग को आत्मसात कीजिए। विशेष रूप से सूर्य नमस्कार के महत्व को उद्बोधित किया और कहा कि सूर्यनमस्कार जीवन के अंधकार को प्रकाशमय बना देता है।
शुक्रवार को नई संगतों को नामदान एवम् गुरुमंत्र दिया जाएगा। परंपरा के अनुसार श्री झण्डे जी आरोहण से पूर्व एवम् बाद में गुरु मंत्र दिया जाता है। संगतों के दल स्काउट गाइड के द्वारा श्री झण्डे जी मेले में अनुशासन एवम् साफ सफाई व्यवस्था में उत्कृष्ट सहयोग किया जा रहा है। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने संगतों के स्काउट गाइड दल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

श्री दरबार साहिब पवित्र सरोवर ने बढ़ाई मेले की शोभा :

श्री दरबार साहिब पवित्र सरोवर का इतिहास श्री दरबार साहिब के इतिहास के साथ ही जुड़ा हुआ है। श्री दरबार साहिब में कालांतर से ही श्री झण्डे जी मेले में शामिल होने के लिए आने वाली संगतें एवम् श्रद्धालु पवित्र सरोवर में श्रद्धापूर्वक आस्था की डूबकी लगाते हैं और पुण्य अर्जित करते हैं। पवित्र सरोवर के जीर्णोद्धार के बाद श्री दरबार साहिब सरोवर अब और भी खूबसूरत एवम् आकर्षक हो गया है। खासतौर पर रात के समय लाइटिंग के साथ पवित्र सरोवर की शोभा अद्वितीय प्रतीत हो रही है। पवित्र सरोवर में ओजोन वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट लगाया गया है जो पानी को दूषित नहीं होने देगा, पानी की स्वच्छता को बनाए रखेगा।

दूधिया रोशनी से नहाया श्री दरबार साहिब :
श्री झण्डा जी मेला आयोजन समिति की ओर से आकर्षक साजो सज्जा का विशेष इंतजाम किया गया है। पूरे दरबार साहिब परिसर में विशेष साज-सज्जा की गई है। खासतौर पर रात के समय श्री दरबार साहिब की आभा देखते ही बन रही है। चारों ओर से पड़ रही दूधिया रोशनी के बीच श्री दरबार साहिब बेहद मनमोहक व आकर्षक दिखाई दे रहा है।

श्री दरबार साहिब में संगतों के पहुंचने का क्रम जारी :

श्री झंडे जी मेले में शामिल होने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में संगतें श्री दरबार साहिब पहुंच गई हैं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान सहित देश के विभिन्न हिस्सों से संगतें गुरुवार को श्री दरबार साहिब पहुंचीं। विदेशी संगत भी श्री झण्डे जी मेले की शोभा में चार चांद लगा रही हैं।

गिलाफ सिलने का काम लगभग पूरा :

गुरुवार को गिलाफ सिलने का काम लगभग पूरा हो गया है। महिला संगतें श्रद्धाभाव के साथ गिलाफ सिलाई के कार्य को सम्पन्न कर रही हैं। काबिलेगौर है कि श्री झण्डे जी पर तीन तरह के गिलाफों का आवरण होता है। सबसे भीतर की ओर सादे गिलाफ चढ़ाए जाते हैं इनकी संख्या 41 (इकतालीस) होती है। मध्यभाग में शनील के गिलाफ चढ़ाए जाते हैं इनकी संख्या 21 (इक्कीस) होती है। सबसे बाहर की ओर दर्शनी गिलाफ चढ़ाया जाता है इनकी संख्या 1 (एक) होती है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सीसीटीवी कैमरे रख रहे नज़र ::

मेला आयोजन स्थल पर 42 सीसीटीवी निगरानी के लिए संचालित किए गए हैं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों एवम् नर्सिंग स्टाफ की टीम मेला अस्पताल में उपलब्ध है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध हैं। 2 एम्बुलेंस मेला अस्पताल के सहयोग के लिए मेला आयोजन स्थल पर उपलब्ध हैं। मेला स्थल पर 25 फायर एक्सटिंगविशर लगाए गए हैं। श्री झण्डा जी मेला आयोजन समिति की ओर से 35 वर्दीधारी सुरक्षा गार्ड्स एवम् 500 संगत स्वंयसेवक मेला व्यवस्था, अनुशासन व्यवस्था एवम् संचालन कार्यों के लिए मुस्तैदी के साथ सेवारत हैं।

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 104 यूनिट रक्तदान :

श्री दरबार साहिब परिसर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ब्लड बैंक की ओर से गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 104 यूनिट रक्तदान हुआ। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भागीदारी की। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ब्लड बैंक का स्वैच्छिक रक्तदान शिवर शुक्रवार को भी आयेाजित होगा।

 

उत्तरांचल विश्वविद्यालय में विश्व रंगमंच दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

देहरादून, उत्तरांचल विश्वविद्यालय ने विश्व रंगमंच दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। एक्सप्रेशंस, द लिटरेरी क्लब, यूआईटी ने रेनैस्संस ड्रामा रीविज़िटिंग द एरा ऑफ़ अवेकनिंग, पर एक अंग्रेजी नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें उत्तरांचल विश्वविद्यालय के सभी कालेजों की 5 टीमों ने भाग लिया ।

कार्यक्रम की शुरुआत कुलाधिपति जितेंद्र जोशी, प्रो चांसलर सुश्री अंकिता जोशी, कुलपति प्रो. धर्म बुद्धि, प्रो. कुलपति प्रो. राजेश बहुगुणा, प्रो. (डॉ.) अभिषेक जोशी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।
श्रीमती अनुराधा जोशी, उपाध्यक्ष, सुश्री अंकिता जोशी, प्रो-चांसलर, प्रो. (डॉ.) अभिषेक जोशी, , एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। डॉ. राजेश बहुगुणा ने छात्रों को इसी तरह ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कैम्पस निदेशक डॉ. अमित भट्ट और यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन डॉ. रामवीर तंवर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
क्लब कोऑर्डिनेटर डॉ. पिंकी चुघ ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। डीन यूआईटी प्रोफेसर एसडी पांडे / एचओडी प्रो. सुमित चौधरी ने दर्शकों को भी संबोधित किया। प्रतियोगिता में पाँच टीमों के कौशल और मौलिकता पर प्रकाश डाला गया, जिनमें से प्रत्येक ने मंच पर ज्वलंत प्रस्तुति दी। पारंपरिक कहानी कहने के साथ आधुनिक तत्वों को जोड़ते हुए, प्रदर्शन ने दर्शकों को पहचान, आत्म-खोज और ऐतिहासिक विषयों से जोड़ा, जिससे दर्शक भाव विभोर हो उठे। इस प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो. अनिल दीक्षित, प्रो. भारती रमोला और डॉ. समीर थे। प्रतियोगिता का विजेता थे द मर्चेंट ऑफ़ वेनस, मैकबेथ ने प्रथम रनर अप और द टेमिंग ऑफ़ द श्रू ने दूसरा रनर अप जीता।
कुलाधिपति जीतेन्द्र जोशी ने सभी छात्रों को आशीर्वाद दिया और ऐसे शानदार शो के लिए पूरी आयोजन टीम को बधाई दी। श्रीमती अनुराधा जोशी के साथ मिस अंकिता जोशी, प्रो0 चांसलर, प्रो0 डा. अभिषेक जोशी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने छात्रों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. पिंकी चुघ के मार्गदर्शन और सदस्यता में कृष्ण राणा और लाची सिंह चौहान द्वारा किया गया।

सचिन तेंदुलकर ने किया देश के पहले आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले सोलर प्लांट का उद्धाटन

0

“ल्युमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने आधुनिक सोलर समाधानों के निर्माण की दिशा में उठाया बड़ा कदम”

“10 एकड़ में फैले इस फुली ऑटोमेटेड प्लांट में 250 मेगावॉट क्षमता है जिसे 1 गीगावॉट तक विस्तारित किया जा सकता है।”

“यह आधुनिक युनिट ल्युमिनस सरकार के मेक इन इंडिया मिशन के अनुरूप है, जो ‘प्रधानमंत्री सूर्यादय योजना’ को बढ़ावा देते हुए भारत के एनर्जी सेक्टर में गेम चेंजिंग होगी।”

रूद्रपुर, स्थायित एवं सोलर समाधानों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए भारत की प्रमुख उर्जा समाधान कंपनी ल्युमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने उद्योग जगत में पहली बार उत्तराखण्ड के रूद्रपुर में सोलर पैनल फैक्टरी का उद्घाटन किया। सकारात्मक बदलावों में योगदान देने के प्रयास में कंपनी का यह कदम माननीय प्रधानमंत्री द्वारा ‘पीएम सूर्योदय योजना’ के लॉन्च के दौरान संरेखित सोलर दृष्टिकोण एवं स्थायित्व के उद्देश्यों के अनुरूप है।
सोलर पैनल निर्माण में नई प्रगति से युक्त इस युनिट की आधुनिक टेक्नोलॉजी और बुनियादी सुविधाओं को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि ये अधिकतम प्रभाविता एवं पर्यावरण पर न्यूनतम प्रभाव को सुनिश्चित करेगी। लॉन्च के अवसर पर ल्युमिनस के ब्राण्ड अम्बेसडर और क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर; ल्युमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ की सीईओ एवं एमडी प्रीती बजाज तथा ल्युमिनस बोर्ड के चेयरमैन एवं श्नाइडर इलेक्ट्रिक में इंटरनेशनल ऑपरेशन्स के वाईस प्रेज़ीडेन्ट मनीष पंत मौजूद रहे।

सोलर प्लांट का उद्घाटन ल्युमिनस के लिए बड़ी उपलब्धि है, जहां कंपनी ने आधुनिक सोलर एनर्जी मैनेजमेन्ट सिस्टम के निर्माण के लिए सोलर, इन्वर्टर और बैटरी कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट रेंज के निर्माण के लिए सामरिक फैसले लिए हैं। ल्युमिनस सोलर सोल्युशन्स के सिस्टम में इसका प्रमुख कनेक्ट एक्स ऐप भी इंटीग्रेट किया जाएगा, ताकि उपभोक्ताओं को रियल टाईम में उर्जा की खपत पर जानकारी मिल सकें, वे उर्जा के उत्पादन और इन्वर्टर के परफोर्मेन्स को मॉनिटर कर सकें।

इस अवसर पर मिस प्रीति बजाज, एमडी एवं सीईओ, ल्युमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने कहा, ‘‘रूद्रपुर में ग्रीन सोलर पैनल फैक्टरी भारत के शुद्ध शून्य उद्देश्यों में ल्युमिनस की बड़ी भूमिका की दिशा में उल्लेखनीय कदम है। नई मैनुफैक्चरिंग युनिट में निवेश स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देने और कार्बन फुटप्रिन्ट को कम करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सोलर एनर्जी हमारे कारोबार का मुख्य भाग होगी और अगले तीन सालों में विकास को दोगुना करने के हमारे लक्ष्य में महत्वपूर्ण योगदान देगी। हमारा मानना है कि सोलर एनर्जी ही भविष्य है क्योंकि स्वच्छ उर्जा समाधानों की मांग लगतार बढ़ रही है। ऐसे में हम उर्जा रूपान्तरण की इस यात्रा में अग्रणी कंपनी बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

मनीष पंत, चेयरमैन, ल्युमिनस बोर्ड एवं एक्ज़क्टिव वाईस प्रेज़ीडेन्ट- इंटरनेशनल ऑपरेशन्स, श्नाइडर इलेक्ट्रिक ने कहा, ‘‘हाल ही के वर्षों में भारत ने सोलर पावर क्षमता के विकास में उल्लेखनीय प्रगति की है। भारत सरकार ने खासतौर पर गेम-चेंजिंग ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ की पेशकश के साथ अग्रणी भूमिका निभाई है, जिसका उद्देश्य एक करोड़ परिवारों को सोलर रूफ-टॉप उपलब्ध कराना है। ल्युमिनस सोलर पीवी पैनल युनिट, आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह फैक्टरी शुद्ध शून्य प्रथाओं एवं स्थायी उर्जा समाधानों को बढ़ावा देने के श्नाइडर एवं ल्युमिनस के साझा लक्ष्य की दिशा में बड़ा कदम है। इस आधुनिक युनिट के साथ ल्युमिनस, भारत के विकसित होते नवीकरणीय उर्जा बाज़ार के मद्देनज़र सोलर कारोबार को गति प्रदान करने की मजबूत स्थिति में है।’

यह उत्तराखण्ड की सबसे बड़ी सोलर पैनल फैक्टरी है, जो 10 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैली है। यह पूरी तरह स्वचालित तथा आधुनिक सोलर मोड्यूल निर्माण तकनीकों से युक्त है। यह देश का पहला प्लांट है जहां भावी मोड्यूल (हेटरोजंक्शन) टेक्नोलॉजी होगी और पूरी तरह से रोबोटिक ऑटोमेशन क्षमता के साथ उच्च गुणवत्ता के मोड्यूल बनाए जाएंगे। 250 मेगवॉट की क्षमता के साथ लॉन्च किए गए इस आधुनिक प्लांट को 1 गीगावॉट तक विस्तारित किया जा सकता है।

इस अवसर पर ल्युमिनस ने ल्युमिनस एक्सपीरिएंस सेंटर और एक्सपीरिएंस ऑन व्हील्स बस का लॉन्च भी किया। एक्सपीरिएंस सेंटर ने ग्रीन सोलर प्लांट एवं सम्पूर्ण निर्माण प्रक्रिया के वर्चुअल टूर का अनुभव प्रदान किया। वहीं एक्सपीरिएंस ऑन व्हील्स बस से सूरज से पावर्ड इलेक्ट्रिक अनुभव तथा ल्युमिनस सोलर पैनल एवं प्रोडक्ट्स से युक्त स्थान को दर्शाया।

ल्युमिनस ने सोलर पैनल प्रोजेक्ट्स में विश्वसनीयता, वैल्यू इंजीनियरिंग और कम्पोनेन्ट क्वालीफिकेशन के लिए दुनिया के सबसे बड़े रीन्यूएबल एनर्जी स्कूलों में से एक युनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत ल्युमिनस नई तकनीकों का मूल्यांकन कर कंपनी की तकनीकी दक्षता को बढ़ाने में योगदान देगी।

यह प्लांट पॉलीक्रिस्टलाईन, मोनोक्रिस्टलाईन, एन-टाईप और टॉपकॉन पैनल्स (मोनोफेशियल एवं बाईफेशियल दोनों- 5 बीबी से 16बीबी तक अडैप्ट करने वाले विकल्पों के साथ) निर्मित करेगा। इन क्षमताओं के साथ ल्युमिनस रिहायशी या कमर्शियल रूफटॉप सोलर पैनल आवश्यताओं के प्रबन्धन में विशेषज्ञ बन गई है। इस साईट में आधुनिक पीवी मोड्यून परफोर्मेन्स क्षमता तथा विश्वसनीयता मूल्यांकन लैब होगी, जिसमे। भविष्य में एनएबीएल मान्यता हासिल करने की क्षमता है।

लोकतंत्र के महापर्व पर्व के बने भागीदार : रील कंपीटीशन में हिस्सा लेकर मतदान के प्रति करें जागरूक और जीतें इनाम

0

देहरादून, देश में लोकसभा 2024 के चुनाव हो रहे हैं और पूरा भारत इस समय विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनाव महापर्व को मना रहा है। उत्तराखंड में भी चुनाव का महापर्व बड़े जोर शोर से मनाया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी. वी. आर. सी. पुरुषोत्तम के निर्देश पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
इसी के अंतर्गत आप भी हमारे साथ जुड़कर इस लोकतंत्र के महापर्व पर्व में अपनी भागीदारी निभा सकते है।
इसके अंतर्गत आमजन को रील्स के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करना है। मतदान जागरूकता पर रील्स बना कर हमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड के इंस्टाग्राम एकाउंट https://www.instagram.com/uttarakhandceo पर टैग करें और हर दिन आकर्षक इनाम जीतें। रोजाना पहले विजेता को ₹ 1000 और दूसरे विजेता को ₹ 500 का नकद इनाम दिया जाएगा। यह रील कंपीटेशन शुक्रवार 29 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगा। वीडियो को एक विशेष प्राधिकार प्राप्त समिति द्वारा प्रतिदिन रिव्यू कर प्रथम तीन नामों की घोषणा की जाएगी।

– इंस्टाग्राम में रील्स कान्टेस्ट के लिए नियम व शर्तें –

– रील कान्टेस्ट में मतदान जनजागरुकता संबंधी कंटेंट को ही स्वीकार किया जाएगा।
– कंटेंट क्रिएटर अपने एकाउंट से उक्त विडियो रौल को अपडेट करेगा। जिसमें ceouttarakhand को टैग करना होगा।

– इन बातों का रखा जाएगा विशेष ख्याल-

. वीडियो में धार्मिक, जातिगत, लिंग आधारित विशेष शब्दों का प्रयोग न हो।

. वीडियो थीम किसी भी राजनैतिक दल या प्रत्याशी से जुड़ी न हो।

. वीडियो की अधिकतम सीमा 40 से 50 सेकेंड से अधिक न हो।

. वीडियो प्रतिदिन 1 बजे से पहले भेज दिया जाए।

. दोपहर 1 बजे के बाद उक्त वीडियो को अगले दिन की सूची में शामिल किया जाएगा।

– क्रेडिट स्कोर निम्न प्रकार से होगा –

– वीडियो क्वालिटी के लिए 20 प्रतिशत
– कंटेंट क्वालिटी के लिए 20 प्रतिशत
– नरेटिव (रीजनल लेंग्वेज) के 20 प्रतिशत
– इनफॉर्मेटिव -(ईसीआई एप आदि) के लिए 20 प्रतिशत
– वीडियो आउटरीच के लिए 20 प्रतिशत

उत्तराखंड़ लोकसभा के अंतिम दिन 37 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, कुल 63 नामांकन दाखिल

0

देहरादून, लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन उत्तराखंड में 37 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इस तरह पांच लोकसभा सीटों पर कुल 63 नामांकन आए हैं। अब बृहस्पतिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 तक नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
बुधवार को नामांकन का आखिरी दिन था। मंगलवार तक प्रदेश में 26 नामांकन आए थे, जिनकी संख्या बुधवार को बढ़कर 63 पहुंच गई। इनमें सबसे ज्यादा 21 नामांकन हरिद्वार लोकसभा सीट में हुए हैं।
इनके अलावा गढ़वाल सीट में 13, टिहरी में 11, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर में 10 और अल्मोड़ा में आठ नामांकन हुए हैं। बुधवार को शक्ति प्रदर्शन के साथ चार घंटे के भीतर 37 नए नामांकन हुए हैं। हालांकि इनमें कई प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने नाम से ही दो से तीन नामांकन किए हुए हैं।

होगी नामांकन पत्रों की जांच :
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि बृहस्पतिवार को पांचों सीटों पर आए नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। सही जानकारी न होने पर नामांकन पत्र निरस्त किए जा सकते हैं। सीसीटीवी की निगरानी में नामांकन पत्रों की बारीकी से जांच होगी। 30 मार्च को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी।

2019 चुनाव मैदान में थे 52 उम्मीदवार :
राज्य गठन के बाद से अब तक चार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। वर्ष 2004 के चुनाव में कुल 54 प्रत्याशी, 2009 चुनाव में 76, 2014 चुनाव में 74 और 2019 के चुनाव में 52 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था।