देहरादून (आरएनएस)। रायपुर क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके भाई की तहरीर पर पति, सास और ससुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। रायपुर थानध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि सुरेंद्र सिंह निवासी रिंगालगढ़ पट्टी सकलाना, टिहरी गढ़वाल ने तहरीर दी कि उनकी बहन कविता की शादी एक साल पहले शोभित थापा निवासी लाडपुर रायपुर से हुई थी। शुक्रवार को ससुरालियों ने उन्हें फोन से कविता की मौत की सूचना दी। बताया गया कि उसने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि जब वो बहन के ससुराल पहुंचे तो शव बिस्तर पर पड़ा था। ससुरालियों का कहना था कि कविता ने पंखे से लटककर खुदकुशी की, जबकि पुलिस के आने से पहले ही शव नीचे उतारा जा चुका था, दरवाजे खुले थे और कमरे में समान व्यवस्थित था। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से कविता को प्रताड़ित किया जा रहा था। उसके साथ मारपीट की जाती थी, पूर्व में दहेज के लिए उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। तीन दिन पहले कविता ने खुद घर पर फोन कर सास, पति और ससुर का नाम लेते हुए जान का खतरा बताया था। कुंदन राम ने बताया कि घटनास्थल से किसी भी प्रकार का सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह पता चलेगी। फिलहाल, पति, सास, ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
बम की तरह फटा गैस सिलेंडर.. चाय बना रही महिला और 3 बच्चो की दर्दनाक मौत
देवरिया, (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के देवरिया के भलुअनी कस्बे के पास डुमरी गांव में शनिवार सुबह करीब छह बजे गैस सिलेंडर फटने से महिला और तीन बच्चों की मृत्यु हो गई है। धमाका इतना तेज था कि कमरे की छत और दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। आग पर जब तक काबू पाया जाता, महिला और उसके तीनों बच्चे पूरी तरह जल चुके थे। महिला अपने पति के लिए चाय बनाने गई थी। पति कमरे के बाहर था, जिसकी वजह से बच गया।
चाय बनाने के दौरान हुआ हादसा...
डुमरी गांव के रहने वाले शिव शंकर गुप्ता की 35 वर्षीय पत्नी आरती देवी ने शनिवार सुबह सोकर उठने के बाद चूल्हे पर चाय का पैन रखकर जैसे ही गैस जलाया रेगुलेटर में आग लग गई। उसने शोर मचाया, लेकिन तभी सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे घर में आग लग गई। आग घर के दूसरे कमरे तक पहुंच गई, जिससे कमरे में सो रही 14 वर्षीय आंचल, 12 साल का कुंदन और 11 वर्षीय सृष्टि आग की चपेट में आ गए।सभी की कमरे में ही जलकर मृत्यु हो गई। उन्हें बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला।
काम की खबर : धमकी देने वाली कॉल के संबंध में दूरसंचार विभाग ने जारी की एडवाइजरी
नई दिल्ली , । दूरसंचार विभाग ने लोगों को मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी देने वाली कॉल के बारे में एक एडवाइजरी जारी की। नागरिकों को दूरसंचार विभाग के नाम पर कॉल करने वाले धमकी दे रहे हैं कि उनके सभी मोबाइल नंबर काट दिए जाएंगे या उनके मोबाइल नंबरों का किसी गैरकानूनी गतिविधियों में दुरुपयोग किया जा रहा है।
दूरसंचार विभाग ने विदेशी मूल के मोबाइल नंबरों (जैसे +92) से अपने आप को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करने वाले व्हाट्सएप कॉल के बारे में भी एक एडवाइजरी जारी की है। दूरसंचार विभाग ने कहा, साइबर अपराधी ऐसी कॉल के माध्यम से साइबर अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए व्यक्तिगत जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं।
दूरसंचार विभाग ने कहा कि वह अपनी ओर से किसी को भी ऐसी कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है। विभाग ने लोगों को ऐसी कॉल प्राप्त होने पर कोई भी जानकारी साझा नहीं करने की सलाह दी है। सरकार ने नागरिकों को संचार साथी पोर्टल ‘चक्षु-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस’ सुविधा पर इस तरह की धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने को कहा है।
इसके अलावा नागरिक संचार साथी पोर्टल ‘अपने मोबाइल कनेक्शन जानें’ सुविधा पर अपने नाम पर मोबाइल कनेक्शन की जांच कर सकते हैं और किसी भी मोबाइल कनेक्शन की रिपोर्ट कर सकते हैं।
पदों में कटौती से आयुर्वेद के मिनिस्टीरियल कर्मी नाराज
देहरादून (आरएनएस)। आयुर्वेद विभाग के निदेशालय और अधीनस्थ कार्यालयों के लिपिकीय संवर्ग कर्मचारियों की एकीकृत नियमावली में दून और नैनीताल से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद समाप्त किए जाने पर कर्मचारियों ने नाराजगी जताई है। आयुर्वेद मिनिस्टीरियल संघ के प्रांतीय महामंत्री रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि कर्मचारियों की एकीकृत नियमावली का प्रस्ताव पिछले एक साल से शासन में लंबित था। लेकिन इसे लोकसभा चुनावों की आचार संहिता के दौरान जारी किया गया। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के बीच हुए इस आदेश में कई खामियां हैं और इससे कर्मचारियों का अहित हो रहा है। उन्होंने कहा कि देहरादून और नैनीताल में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद समाप्त किया जाना किसी साजिश का हिस्सा है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सरस्वती पुरम विकास समिति का चुनाव सम्पन्न, बलूनी अध्यक्ष और असवाल महामंत्री बने
देहरादून, सामाजिक सरोकार को लेकर क्षेत्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने वाली संस्था सरस्वती पुरम विकास समिति का चुनाव शनिवार को सम्पन्न हो गया, इस दौरान समिति के निर्वाचित सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गयी, इस मौके पर कालौनी वरिष्ठ जनों का सम्मान के साथ अधिक से अधिक मतदान कराने की शपथ ली गयी। वहीं कैप्टन दिगम्बर प्रसाद बलूनी को दूसरी बार समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया, कैप्टन जितेन्द्र सिंह मियां उपाध्यक्ष, किशन सिंह असवाल महामंत्री, मधुसूदन कोषाध्यक्ष, गोदम्बरी गैरोला मंत्री, ज्योति चौधरी मंत्री, अनीता कुकशाल सांस्कृतिक सचिव, बीना रावत दोसह सचिव रामसिंह भण्डारी संगठन मंत्री, एप बच्चन सिंह बिष्ट, उर्मिला असवाल, शीला रावत, अबलसिंह बिष्ट, नीरज कोठियाल, राजेन्द्र उनियाल, सतीश चन्द्र बंगवाल सदस्य चुने गये।
नगर निगम में होर्डिंग/यूनिपोल के संभावित कार्टेल द्वारा 300 करोड़ के खेल की जांच दबाई जा रही है : अभिनव थापर
“30 नंवबर 2023 को नगर निगम की अंतिम बोर्ड-बैठक में हुये थे जाँच के आदेश”
“नगर निगम ने बोर्ड–बैठक के आदेश के 4 महीने बाद भी जांच समिति का गठन नहीं किया गया”
देहरादून, कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने कांग्रेस मुख्यालय से बीते वर्ष नवम्बर माह में पत्रकार वार्ता कर संभावित कार्टेल सिस्टम को भाजपा के 10 वर्षों के शासनकाल में 300 करोड़ का फायदा व 2013 से 2023 तक होर्डिंग व यूनिपोल के टेंडरों में हुई अनियमिताओं से नगर निगम देहरादून को करोड़ों रुपयों की राजस्व हानि के मामले का पर्दाफाश किया। टेंडर की शर्तो में न सिर्फ “पार्टी के चयन ” का खेल हुआ मगर माननीय हाईकोर्ट के ऑर्डर को तोड़ मरोड़ कर “एक्सटेंशन” के नाम पर करोड़ों रुपए के कार्य का अपने चहेतों को बिना टेंडर आवंटन किया गया।
इस पर कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने बताया कि मेयर सुनील उनियाल गामा को 11 अगस्त 2023 को होर्डिंग और यूनिपोल घोटाले में संभावित कार्टेल के 300 करोड़ के खेल का तथ्यों सहित पत्र दिया था। कांग्रेस नेता अभिनव थापर की प्रेस वार्ता के उपरांत कांग्रेस और भाजपा के निगम मेयर सुनील उनियाल गामा के बीच ” होर्डिंग के 300 करोड़ के भ्रष्टाचार ” की हाईप्रोफाइल जंग छिड़ गई थी और अंततः मामले में नगर निगम बोर्ड की अंतिम बैठक 30.11.2023 में “जांच” के आदेश दिए गए। किंतु आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम ने बोर्ड–बैठक के आदेश के 4 महीने बाद भी जांच समिति का गठन नहीं किया गया और भाजपा के नगर निगम देहरादून में 10 वर्षों (2013-2023) के शासनकाल में संभावित कार्टेल द्वारा 300 करोड़ के भ्रष्टाचार को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, और आज कई महीने के बाद भी इस पर नगर निगम ने कोई स्पष्ट कार्यवाही नहीं करी है।
अभिनव थापर ने नगर निगम देहरादून की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए और कहा कि देहरादून नगर निगम के 300 करोड़ के खेल में मेरी तथ्यों सहित शिकायत पर 11 अगस्त 2023 से आजतक जांच से कौन रोक रहा है ? 30 नंवबर 2023 को ” अंतिम बोर्ड-बैठक ” में जाँच के आदेश के बाद भी किसके दबाव में नगर निगम ने 300 करोड़ के भ्रष्टाचार की जांच दबा दी गई है?
कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने कहा कि ” नगर निगम देहरादून की ‘ अंतिम बोर्ड बैठक ‘ में होर्डिंग के संभावित कार्टेल द्वारा 300 करोड़ के खेल ” की जांच को हम दबाने नहीं देंगे । अब कांग्रेस पार्टी जाँच समिति की रिपोर्ट के बाद अग्रेतर कार्यवाही पर विचार करेगी और दोषियों से सरकारी धन के ब्याज सहित वसूली की कार्यवाही करवायी जाएगी। “
कूड़े करकट के समुचित निष्पादन में सरकारी विभागों की घोर लापरवाही, दून के जागरूक नागरिकों ने व्यक्त किया आक्रोश
“दून में बढ़ते वायु प्रदूषण से हो रहे पर्यावरण के नुकसान को लेकर आयोजित हुआ संवाद कार्यक्रम”
“वेस्ट वॉरियर्स, संयुक्त नागरिक संगठन एवं इंजीनियरिंग एक्स ने किया था आयोजन”
देहरादून, राजधानी में कूड़ा करकट को खुले में जलाए जाने की आदत से बढ़ते वायु प्रदूषण से हो रहे पर्यावरण के नुकसान को लेकर राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित संवाद में दून के जागरूक नागरिकों ने इसके लिए नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड स्मार्ट सिटी को जिम्मेदार ठहराते हुए गहरा आक्रोश व्यक्त किया।
दून लाइब्रेरी में वेस्ट वॉरियर्स, संयुक्त नागरिक संगठन एवं इंजीनियरिंग एक्स आदि संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस प्रयास में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के राजेंद्र सिंह कठैत, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विजय प्रताप सिंह, डॉ. बी. के. एस. संजय, ईको ग्रुप के आशीष गर्ग, वाडिया इंस्टीट्यूट के डॉ. टी. एन. जौहर पैनलिस्ट के रूप में भागीदारी निभायी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा पैनलिस्ट का निष्कर्ष था कि कूड़े करकट के समुचित निष्पादन के लिए जहां सरकारी विभागों की घोर लापरवाही जिम्मेदार है, वहां नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी से बेरुखी इसका कारण है | जागरूक नागरिक तथा सरकारी विभाग दोनों मिलजुल कर दून से इस समस्या को पूरी तरीके से खत्म कर सकते हैं | इसके लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आना होगा |
संवाद में वक्ताओं का सुझाव था कि मानव जाति, जीव जंतु, पशु पक्षियों के लिए बढ़ता प्रदूषण खतरे की निशानी है। वहीं यह भी सुझाव निकल कर आया कि राजधानी के सभी वार्डों में पार्षदों तथा सोसायटी आदि द्वारा सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर सार्वजनिक स्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जिससे आमजन को उनकी जिम्मेदारियां का एहसास भी कराया जा सकेगा | कार्यक्रम का संचालन वेस्ट वॉरियर्स संस्था के नवीन सडाना ने किया |
इस अवसर पर ब्रिगेडियर के जी बहल,चौधरी ओमवीर सिंह, देवेंद्र पाल मोंटी,अवधेश शर्मा, जगमोहन मेहंदीरता,पीसी नागिया, करिश्मा गुरुंग, पीके सैनी, सुशील त्यागी, ठाकुर शेर सिंह, डीसी शर्मा, एसपी चौहान, चंदन सिंह नेगी, एल मोहन लखेड़ा, पंकज भार्गव, राहुल सिंह, कुलदीप ललकार, डीके शर्मा, केएस कोहली, रुचि सिंह राव, डॉ राजेंद्र सिंह, महिपालसिंह कंडारी, नवीन थापा, सुंदर सिंह बिष्ट,अनीश, इशा, डॉ. रमा गोयल, प्रगति सडाना, शर्मिला कपूर, श्याम सिंह रावत, राजेंद्र सिंह, तन्मय त्यागी, प्रमोद कुमार, जीएस जस्सल, विजय पवांर, शार्दुल राणा, उपेंद्र दत्त, हेमलता शर्मा, करण सिंह बिष्ट, यशवीर आर्य, श्वेता राज तलवार, मुकेश नारायण शर्मा, विशंभरनाथ बजाज,पीएस चौहान, डॉ. मुकुल शर्मा, गीता चौधरी, जेपी ममंगाई, नितिन शाह, महेंद्र सिंह तोमर, चंद्रपाल सिंह, रविंद्र थपलियाल, सुमित थपलियाल उपस्थित रहे ।
उत्तराखंड कांग्रेस की मीडिया टीम घोषित : राजीव महर्षि बने चीफ कोर्डिनेटर
देहरादून, उत्तराखंड में लोक सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की मीडिया टीम घोषित हो गई। राजीव महर्षि को टीम चीफ कोर्डिनेटर बनाया गया है उनके नेतृत्व में 18 सदस्यीय टीम घोषित की गई। टीम में मथुरा दत्त जोशी, गरिमा दसोनी, सूर्यकांत धस्माना, सुरेंद्र अग्रवाल जैसे दिगज नेताओं को शामिल किया गया है।। इनके अलावा समिति में मथुरा दत्त जोशी, अमरजीत सिंह, धीरेंद्र प्रताप, सूर्यकांत धस्माना, सुरेंद्र कुमार, नवीन जोशी, दीपक बल्यूटिया, गरिमा दासुनी, लखपत बुटोला, डॉ. प्रदीप जोशी, पिया थापा, शेषपाल सिंह बिष्ट, गणेश उपाध्याय, राजेश चमोली, विशाल मौर्य, आशीष नौटियाल, मोहन काला शामिल हैं।
आयकर विभाग का बड़ा एक्शन : इस बड़े सरकारी बैंक पर लगाया 564 करोड़ का जुर्माना, जानें क्या है मामला
नई दिल्ली , । टैक्स की चोरी करने पर आयकर विभाग किसी को नहीं बख्शता है, चाहे आम करदाता हो या व्यापारी। हालांकि, इससे जुड़ी ज्यादातर कार्रवाई व्यापारी, कंपनी और आम टैक्सपेयर्स के खिलाफ सुनने को मिलती है। लेकिन अब सरकारी संस्थाओं के खिलाफ भी आईटी डिपार्टमेंट एक्शन लेने से नहीं चूकता है। आयकर विभाग ने एक सरकारी बैंक के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बैंक ऑफ इंडिया पर 564.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। पब्लिक सेक्टर बैंक ने गुरुवार को कहा कि वह इस आदेश के खिलाफ आयकर आयुक्त, राष्ट्रीय फेसलेस अपील केंद्र के समक्ष अपील दायर करने की प्रक्रिया में है। इसमें कहा गया कि बैंक का मानना है कि उसके पास इस
मामले में अपनी स्थिति को उचित रूप से साबित करने के लिए पर्याप्त तथ्यात्मक और कानूनी आधार हैं। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, उसे आयकर विभाग, आकलन इकाई से एसेसमेंट ईयर 2018-19 से संबंधित आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 270्र के तहत आदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें विभिन्न नियमों के उल्लंघनों पर 564.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बैंक ने कहा, इसलिए उम्मीद है कि पूरी जुर्माना मांग कम हो जाएगी। ऐसे में बैंक की वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
00
लोकसभा चुनाव के लिये भाजपा ने झोंकी ताकत, प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री ने कार्यकर्ताओं का किया मार्गदर्शन
रुद्रप्रयाग; भाजपा जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में रुद्रप्रयाग विधान सभा की चुनाव प्रबंधन समिति व कोर कमेटी की बैठक दीपक प्रज्वलित कर शुरू की गई।
बैठक में माननीय प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट जी एवं प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार जी ने कार्यकर्ताओं को अपना मार्गदर्शन दिया ।
बैठक में महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार जी ने रुद्रप्रयाग विधानसभा के चुनाव प्रबंधन समिति की बीएलए 1, बूथ स्तर पर घर-घर अभियान, रैली प्रमुख वाहन व्यवस्था, न्याय प्रक्रिया एवं चुनाव आयोग तथा मतगणना विभाग सहित कुल 28 विभागों का कार्य वृत्त लेते हुए आगामी योजना रचना के बारे में अपना उद्बोधन रखते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ पर मतदाता जागरण करते हुए शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करना है। तथा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करना है।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट जी ने संगठन की योजना रचना रखते हुए कहा कि 1अप्रैल से 5 अप्रैल तक पन्ना प्रमुख अभियान चलाकर सोशल मीडिया पर एक्टिवेट करेंगे। 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाकर सेल्फी कार्यक्रम करेंगे। 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर दलित समाज के बीच जाकर उनसे संपर्क कर संवाद करेंगे। तथा 19 अप्रैल को अपने-अपने बूथ पर भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिले इसके निमित्त बूथ पर स्वयं को एक्टिवेट रखें। इसके साथ-साथ उन्होंने केंद्र एवं राज्य की लाभकारी योजनाओं के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केदारपुरी का नवनिर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं रेल मार्ग परियोजना का क्रियान्वयन भाजपा की सरकार में हुआ है। जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिला है। जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है।
इस दौरान रुद्रप्रयाग विधायक एवं रुद्रप्रयाग विधानसभा संयोजक श्री भारत सिंह चौधरी ने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य शिक्षा, पेयजल के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं ।कार्यकर्ताओं को केंद्र एवं राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचना है।
जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पवार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपना उद्बोधन मुख्य वक्ताओं के स्वागत भाषण से शुरू करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को अपनी अपनी जिम्मेदारीयो का निर्वहन करने के निर्देश दिए।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट ने किया।
इस दौरान गढ़वाल लोकसभा संयोजक विजय कपरवाण, रुद्रप्रयाग विधानसभा प्रभारी शकुंतला जगवाण ,केदारनाथ विधानसभा प्रभारी वाचस्पति सेमवाल,अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विक्रम कंडारी, जिला उपाध्यक्ष अरुण चमोली, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के गढ़वाल सहसंयोजक विकास डिमरी ,रुद्रप्रयाग विधानसभा के समस्त मंडल अध्यक्ष सहित सभी अपेक्षित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उत्तराखण्ड़ में भी खेला जायेगा राष्ट्रीय खेल ‘कलरिपयत्तु’, राज्य स्तर पर हुआ समिति का गठन
“खिलाड़ियों का एक दिवसीय ओरिएन्टेशन कैंप 5 अप्रैल को सोशल पब्लिक स्कूल हरिद्वार बाईपास में होगा”
देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), राज्य में पहली बार विश्व की सबसे प्राचीन युद्ध कला (मार्शल आर्ट) व चिन्हित राष्ट्रीय खेल कलरिपयत्तु खेल को प्रारंभ किया जाने की तैयारी हो गयी है,
इस खेल को राज्य में भी प्रारंभ किये जाने के लिए राज्य स्तर पर संतोष बडोनी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है | इसके अलावा विपिन बलूनी उपाध्यक्ष, एस के सार्की सचिव, कुल बहादुर गुरुंग कोषाध्यक्ष,
सुनील बडोनी मीडिया प्रभारी, एम खान, महिपाल सिंह, कविलास नेगी पदेन सदस्य हैं |
राज्य में कलारी के विकास के लिए उक्त समिति को भारतीय कलरीपयट्टु फेडरेशन द्वारा मान्यता प्रदान कर दी गई है । समिति की इस विषय में कई बैठकें हुई एवं व्यापक विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया की यह खेल राज्य में छात्र/छात्राओं के शारीरिक एवम मानसिक विकास तथा आत्मरक्षा की दृष्टि से भी अत्यन्त महत्वपूर्ण है । साथ ही यह एक राष्ट्रीय खेल है ऐसे में समिति का यह मत स्थिर हुआ कि समिति इसे विद्यालय स्तर पर भी प्रारंभ करेेगी।
समिति यह प्रयास भी करेेगी की उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में भी राज्य की ओर से इस खेल में टीम प्रतिभाग कर सके। समिति आगामी राष्ट्रीय खेलों में एक दल भेजने का पूरा प्रयास करेेगी । इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए खिलाड़ियों का एक दिवसीय ओरिएन्टेशन कैंप 11 बजे से 3 बजे तक दिनाँक 5 अप्रैल 2024 को सोशल पब्लिक स्कूल हरिद्वार बाईपास मार्ग देहरादून में आयोजित किया जाएगा । इस केम्प में 18 से 30 वर्ष के राज्य के कोई भी युवक व युवती प्रतिभाग कर सकते हैं प्रतिभागियों की संख्या अधितकम 100 होगी ।
अतः जो पहले 100 आवेदक युवक ,युवतियों होंगे उन्हें ही कैंप में प्रतिभाग का अवसर दिया जाएगा आवेदकों की सुविधा के लिए समिति में निम्न फोन नंबर व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करें (सुनील बडोनी 9837134399)
आवेदन की अंतिम तिथि 2अप्रैल 2024 तक रहेगी |
क्या है कलरीपयट्टु :
कलरीपयट्टु जिसे आगे ‘कलारी’ कहा गया है विश्व की सबसे प्राचीन युद्ध कला और एक राष्ट्रीय खेल है ।इसी कला से चीन की कुंगफ़ु जैसे युद्ध कौशल विकसित हुये हैं यह खेल मुख्य रूप से केरल में खेला जाता है किंतु विश्व में सबसे प्राचीन मार्शल आर्ट माना जाता है वर्तमान में राष्ट्रीय खेलों, खेल महोत्सव व खेलो इंडिया , आदि में लगभग 16 राज्य इस खेल में प्रतिभाग कर रहे हैं |
- भाजपा ने लगाये ‘ऑटो में सवार मोदी परिवार’ के पोस्टर, किया पार्टी का प्रचार
देहरादून, भारतीय जनता पार्टी महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के द्वारा सभी ऑटो विक्रम पर ‘ऑटो में सवार मोदी परिवार’ के पोस्टर को लगवाया गया।
कार्यक्रम में टिहरी लोकसभा के सह प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री मंच से यह कहते हैं कि पूरा देश मेरा परिवार है तो देश में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति मोदी जी के परिवार का सदस्य है।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के द्वारा युवाओं के साथ ऑटो विक्रमों पर पोस्टर लगाए गए, इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि ऑटो एवं विक्रम चालकों के उत्साह को देखते हुए ऐसा नजर आ रहा था कि आज जहां मोदी सभी को अपना परिवार का सदस्य बताते हैं तो आज समाज का प्रत्येक व्यक्ति भी मोदी को अपने परिवार का सदस्य समझता है, यही कारण है कि 2014 के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार जनता के बीच में काम करते हुए अपने काम के दम पर लोगों के दिलों में अपना स्थान बनाए रखे हुए हैं, उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि आने वाले चुनाव में देश का प्रत्येक व्यक्ति मोदी के समर्थन में अपने मतदान का प्रयोग कर पीएम मोदी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे ।
कार्यक्रम में महानगर के उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों, संदीप मुखर्जी, विपिन खंडूरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, तरुण जैन, शहजाद खान, पवन, विक्रम यूनियन के अध्यक्ष संजय अरोड़ा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।