Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 309

राष्ट्रीय सांस्कृतिक काव्यधारा के प्रतिनिधि कवि थे माखन लाल चतुर्वेदी

0

हरिद्वार ( कुलभूषण), एस एम जे एन पी जी कॉलेज हरिद्वार में आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा हिन्दी विभाग द्वारा राष्ट्रीय कवि माखनलाल चतुर्वेदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कविता पाठ का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय सांस्कृतिक काव्यधारा के प्रतिनिधि कवि ,एक भारतीय आत्मा के रुप में विख्यात माखनलाल चतुर्वेदी के साहित्यिक परिचय एवं उनकी प्रमुख कविताओँ का छात्र -छात्राओं द्वारा वाचन किया गया ।बी ए की छात्रा डॉली ने ‘ पुष्प की आभिलाषा ‘ ,आरती ने, ‘ मरण ज्वार ‘ ,सौरभ सैनी ने ‘निशस्त्र सेनानी ‘ ,आरती ने ‘सौदा ‘ ,ऋतु ने ‘ अमर राष्ट्र ‘ आरती असवाल मे ‘कैदी और कोकिला ‘ खुशबू भारद्वाज ने ‘सिपाही ‘ ,श्वेता ने ‘दीप से दीप जले ‘ ,कंचन वर्मा ने ‘सागर खड़ा बेड़िया तोड़े ‘ एवं सागर ने ‘ मुक्त गगन है मुक्त पवन है ‘ का वाचन किया ।कार्यक्रम में डॉ० लता शर्मा ,डॉ० आशा शर्मा ,डॉ० मोना शर्मा ,डॉ० रेनु सिंह ,डॉ० अनुरिषा एवं संस्कृत विभाग की प्राध्यापिका रश्मि डोभाल ने सहभाग किया ।छात्र छात्राओं में ममता मौर्य ,प्रिया प्रजापाति ,जिया नरूला ,श्वे ता,शालिनी तुषार ,डॉली ,लवी कुमार ,तनुपाल, सिमरन ,सुशील ,रीतु,सागर ,खुशी ठाकुर ,साहिल ,सिद्धार्थ ,हरीश , विकास ,अंजलि ,महक ,आकाक्षा ,तनु, सपना ,मानसी ,पूनम ,वन्दना चौहान , आरती आदि उपस्थित रहे ।

33वी राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप मे हरियाणा प्रथम स्थान पर रहा, राजस्थान द्वितीय व उत्तराखंड व गोवा ने तृतीय स्थान प्राप्तMay be an image of 6 people, temple and text

हरिद्वार, ( कुलभूषण)।  33 वी राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका वर्ग की कबड्डी टीम के द्वारा कास्य पदक हासिल करने पर हरिद्वार रेलवे-स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया।
33वी राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप मे हरियाणा प्रथम स्थान पर रहा, राजस्थान द्वितीय व उत्तराखंड व गोवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उत्तराखंड ने अपने प्रथम मैच मे महाराष्ट्र को 58-58 पर रोक कर प्रतियोगिता मे बडा उलटफेर किया ।
उत्तराखंड ने दूसरा मैच मे उडीसा को 78-28 के बडे अन्तर से हराया। तीसरे मैच मे कर्नाटक मे 40-27 के अन्तर से हराकर प्रीक्वाटर फाइनल मे पहुंची । प्री क्वार्टर फाइनल मैच मे उत्तराखंड ने असम को 47-44 के अन्तर से हराकर क्वार्टर फाइनल मे पहुँच गई।
क्वार्टर फाइनल मे उत्तराखंड ने तमिलनाडु को 41-40 से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।यह जानकारी उत्तराखंड कबड्डी एशोसियेशन के अध्यक्ष श्री महेश जोशी ने दी।
आज टीम का हरिद्वार पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर एशोसियेशन के अध्यक्ष महेश जोशी , रुद्रप्रयाग से नरेन्दर सिह रौथाण, ऋषिपाल सिंह,शालू तोमर,तुलसी चौहान,देहरादून से नितिन राठी, रवि राठी, चन्द्रशेखर रोहेला, कृपाराम , रविन्द्र सिह , प्रेम सिह, सुमित कुमार,अनुज कुमार,मोहित कुमार व अन्य खिलाड़ीयो द्वारा टीम का स्वागत किया गया।
उत्तराखंड की कप्तान भूमी ने चैंपियनशिप मे सबसे अधिक स्कोर किया। टीम की कोच तनु चौधरी ने बताया राज्य की टीम ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया ।

पिथौरागढ़ पहुंचे जेपी नड्डा, चुनावी रैली कर कार्यकर्ताओं में भरा जोश; कांग्रेस को जमकर घेरा

0

विकासनगर / पिथौरागढ़।   भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिथौरागढ़ के देव सिंह मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। भाजपा के बिना भारतीय राजनीति की कल्पना नहीं की जा सकती है। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में कोई राजनीतिक पार्टी मैदान में नहीं है। उन्होंने दावा किया राज्य की सभी पांच सीटों पर भाजपा भारी मतों से जीत दर्ज करेगी।
बृहस्पतिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 2.06 बजे देव सिंह मैदान पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनमें लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरा। जनसभा में नड्डा ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे देवभूमि आने का मौका मिला है। उत्तराखंड देवभूमि भी है और वीर भूमि भी है, यहां का हर व्यक्ति देवतुल्य है। यहां के लोग देश की रक्षा के लिए हमेशा आगे रहते हैं।
उन्होंने दावा किया कि देशभर में भाजपा 400 पार और उत्तराखंड में सभी पांच सीटें जीत रही है। प्रश्न ये है कि कौन सी सीट का अंतर कितना होगा। दूसरी राजनीतिक पार्टियां मैदान में हैं ही नहीं। दूसरी राजनीतिक पार्टियों में टिकट लेने वाला भी कोई नहीं है। नड्डा ने कार्यकर्ताओं से चुनाव में शिथिलता नहीं बरतने को कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मतदान करने और कराने को कहा।
कांग्रेस ने किसी भी लोक में नहीं छोड़ा भ्रष्टाचार
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसी भी लोक में भ्रष्टाचार को नहीं छोड़ा है। पाताल लोक की बात करें तो कोयला घोटाला किया। जमीन की बात करें तो बोफोर्स, जल में पनडुब्बी और नभ में अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाला किया। इसके अलावा टू-जी, थ्री-जी आवंटन सहित कई अन्य घोटाले कांग्रेस ने किए।
आज उत्तराखंड में दिख रहा है विकास
भाजपा के वरिष्ठ नेता नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक है। आज उत्तराखंड में विकास कार्य धरातल पर दिख रहा है। राज्य में विकास की गंगा बह रही है। हमें ऐसे लोगों का चयन करना है जो उत्तराखंड के दर्द को समझे, युवाओं की आकांक्षाओं को समझकर उनके सपनों को पंख लगाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को मुख्यधारा से लाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने बदली राजनीति की संस्कृति
नड्डा ने कहा कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद उन्होंने राजनीति की संस्कृति बदली है। पहले लोग सीमा पर स्थित गांवों को अंतिम गांव कहते थे, अब उन गांवों को पहला गांव कहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़ा करती है और साक्ष्य मांगती है। हमें ऐसे प्रमाण मांगने वाले व्यक्तियों को दोबारा नहीं आने देना है।
पिथौरागढ़ में जनसभा के बाद अब वह वह करीब साढ़े चार बजे विकासनगर पहुंचे। यहां उन्होंने टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवों की भूमि है। पीएम मोदी ने यहां के विकास के लिए बहुत काम किए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सात लाख लोगों ने आयुष्मान योजना का उपयोग कर अपनी और परिवारजनों की जान बचाई है। कांग्रेस ने उत्तराखंड राज्य नहीं दिया है। हमें अटल जी को याद रखना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा है कि अटल ने राज्य बनाया, मैं इसे संवारने का काम करूंगा। जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि सारी सीटों पर पांच लाख के वोटों के अंतर से जीत दर्ज करनी है। तेज धूप भारी संख्या में कार्यकर्ताओं का जनसभा में पहुंचना इस बात का साक्ष्य है हमारी बड़ी जीत सुनिश्चित है।
मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, गणेश जोशी, टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामशरण नौटियाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम उपस्थित हैं।
किसी ने दिया बुरांश तो किसी ने दिया गुलाब का फूल
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं में होड़ मची रही। किसी कार्यकर्ता ने गुलाब का फूल देकर स्वागत किया तो किसी ने बुरांश का फूल दिया। कार्यकर्ताओं में उनके दौरे को लेकर काफी उत्साह देखा गया।

ब्रैकिंग : आज रात आठ बजे से सुबह तक 12 घंटे बंद रहेगा हल्द्वानी-रुद्रपुर रोड पर यातायात

0

हल्द्वानी, आज रात हल्द्वानी से रुद्रपुर मार्ग पर निकलने वाले लोगों के लिए काम की खबर है। शाम आठ बजे के बाद इस मार्ग पर यातायात बंद रहेगा।
कल सुबह आठ बजे ही मार्ग पर यातायात बहाल हो सकेगा। यातायात पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक लालकुआं-रुद्रपुर सिडकुल हाल्ट के बीच समपार संख्या 1 बी पर रेलवे ट्रैक के बीच होने वाले मरम्मत का कार्य के चलते इस मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा। शाम आठ बजे से हल्द्वानी और रुद्रपुर के बीच सड़क मार्ग बंद रहेगा। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी से रामपुर रोड होते हुए रूद्रपुर की ओर जाने वाले सभी दुपहिया, चौपहिया, भारी वाहन, रोडवेज की सभी बसें टीपीनगर, शीतल होटल, गन्ना सेंटर से डायवर्ट होकर लालकुंआ से किच्छा नगला बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
इस मार्ग पर यातायात को डायवर्ट करने और वाहन चालकों की मदद के लिए हल्द्वानी से लालकुआं तक दो टीएसआई और अलग-अलग ड्यूटी प्वाइंट पर 27 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

” डबल इंजन की सरकार में बेरोजगारी, मंहगाई से जनता त्रस्त ” गणेश गोदियाल

0

(डी पी उनियाल गजा नरेन्द्र नगर)। केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार में बेरोजगारी और मंहगाई से जनता त्रस्त है, चतुर्थ श्रेणी के पदों को समाप्त कर दिया गया है तथा 4 साल के लिए अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया से बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्धि हुई है। उक्त बात नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के गजा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कही, कहा कि अगर कांग्रेस सरकार आई तो 30लाख नौकरियों देने की गारंटी होगी ,कहा कि परिवर्तन करना आपके हाथ में है , इसलिए सोच समझ कर मतदान करना है , पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्या काण्ड में इंसाफ़ नहीं हुआ है ,कहा कि मुफ्त राशन का ढोल पीट कर बाजार में मंहगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि निवर्तमान सांसद मुख्यमंत्री के पद पर भी रहे हैं फिर भी अपने संसदीय क्षेत्र के लिए कुछ नहीं कर पायें हैं। सभा को कुंवर सिंह चौहान, साहब सिंह सजवाण, टंखी सिंह नेगी, ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर सूरज राणा, उत्तम सिंह असवाल, सोबन सिंह नेगी, बीरेंद्र कंडारी, भास्कर गैरोला, नरेन्द्र रमोला , श्रीमती सुमन नैथानी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। गजा आगमन पर कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रत्याशी गणेश गोदियाल का ढोल दमाऊ व माल्यार्पण के साथ स्वागत किया।गजा पहुंचकर घंटाकर्ण मंदिर में मत्था टेका तथा उत्तराखण्ड आंदोलन में शहीद बेलमति चौहान के स्मारक पर माल्यार्पण किया गया। सभा में दुवाकोटी में टैक्सी दुर्घटना में मृतक लोगों की आत्मिक शांति के लिए 2मिनट का मौन रखा गया। गजा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल जन सम्पर्क में पोखरी, चाका,लसेर, रणाकोट क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना हुए।

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के नाम पर सत्ता में आई मोदी सरकार, आज सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी : समर भंडारी

0

“वामपंथी पार्टियां उत्तराखंड में पूरी ताकत के साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों का समर्थन करेंगी”

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), लोकसभा चुनाव में तीन वामपंथी पार्टियां-भाकपा, माकपा, भाकपा(माले), उत्तराखंड में पूरी ताकत के साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों का समर्थन करेंगी, स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकॎरों मुखातिब होते हुये वामदलों के समर भण्डारी भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य,
राज्य सचिव माकपा राजेन्द्र नेगी और राज्य सचिव भाकपा (माले) इन्द्रेश मैखुरी ने संयुक्त वार्ता कर भाजपा पर जमकर प्रहार किया |
भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य समर भंडारी ने कहा कि
एक दशक से सत्तासीन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार, देश के लोकतंत्र और संविधान के लिए गंभीर खतरा बन गयी है, इसलिए तमाम लोकतंत्र पसंद और संविधान में यकीन रखने वाले लोगों से वामपंथी पार्टियां अपील करती हैं कि वोट की ताकत से इस सरकार को उखाड़ फेंकें |
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के नाम पर सत्ता में आई मोदी सरकार, आज सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी और अवैध वसूली करने वाली सरकार सिद्ध हुई है और इलेक्टोरल बॉन्ड के लेनदेन का जो आंकड़ा सामने आया है, उससे साफ है कि इसकी सबसे बड़ी लाभार्थी भाजपा रही है यह भी साफ है कि पहले कंपनियों पर एजेंसियां छापा मारती थी और फिर वो कंपनियाँ करोड़ों के इलेक्टोरल बॉन्ड भाजपा को देती थी |

पत्रकारों से रूबरू होते हुये
भाकपा (माले) के राज्य सचिव इन्द्रेश मैखुरी ने कहा कि एक दशक बाद देश देख रहा है कि अच्छे दिन इस देश के लिए तबाही और बरबादी के दिन सिद्ध हुए हैं, हर साल दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वायदा झूठा सिद्ध हुआ और प्रधानमंत्री की बहुचर्चित पकौड़ा रोजगार योजना भी मंहगाई और बुलडोजर की भेंट चढ़ गयी | केन्द्र सरकार पर कटाक्ष करते हुये मैखुरी ने कहा कि कुछ साल पहले एनएसएसओ की रिपोर्ट में बताया गया था कि 45 सालों में सर्वाधिक बेरोजगारी मोदी के काल में है, हाल में आई अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन(आईएलओ) की रिपोर्ट बता रही है कि बेरोजगारों में 83 प्रतिशत हिस्सा युवाओं का है, मोदी सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी.अनंथा नागेश्वरन ने कह दिया है कि सरकार बेरोजगारी जैसे सब सवालों का हल नहीं कर सकती | वहीं
अग्निवीर-अग्निपथ जैसी योजना लाकर न केवल फौज को अस्थायी कर दिया गया है बल्कि यह अन्य को भी संदेश है कि जब सबसे बड़ी नौकरी अस्थायी हो सकती है तो फिर बाकी नौकरियाँ स्थायी कैसे होंगी | उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) की मांग कर रहे कर्मचारियों को भी परोक्ष रूप से बता दिया गया है कि सेना में पेंशन खत्म तो उन्हें पेंशन कैसे मिलेगी ? कुल मिलाकर यह स्थायी नौकरियों के खात्मे और देश की सुरक्षा से खिलवाड़ की योजना है |
वामपंथी विपक्षी दलों के नेताओं ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार द्वारा एमएसपी और फसलों का लागत मूल्य को लेकर संघर्ष कर रहे किसानों की राह में कीलें बिछाई गयी, आँसू गैस और गोलियां चलायी गयी और उन्हें आतंकवादी और खालिस्तानी तक कहा गया, लंबे संघर्षों से हासिल मजदूरों के 44 श्रम क़ानूनों को खत्म करके चार श्रम कोड (लेबर कोड) लाकर मजदूरों को पूंजीपतियों का बंधुआ बनाने का इंतजाम कर दिया गया है | महिला सुरक्षा की बड़ी-बड़ी बातें हुई, बेटी बचाओ का नारा भी दिया गया, लेकिन इस एक दशक में महिलाएं सर्वाधिक हमलों और हिंसा की शिकार हुई. कठुआ, उन्नाव, हाथरस से लेकर उत्तराखंड में अंकिता भण्डारी के प्रकरण तक इस बात के उदाहरण हैं कि भाजपा हमेशा बेटियों के उत्पीड़कों के साथ खड़ी रही है. अंकिता भण्डारी केस के वीआईपी का तो अब तक कोई पता नहीं है और सरकार इस मामले में मुंह खोलने को तैयार नहीं है | उत्तराखंड में डबल इंजन,डबल तबाही का सबब बना. नौकरियों की लूट, जल-जंगल-जमीन जैसे संसाधनों की लूट और जीवन की लूट ही बीते सात वर्षों में उत्तराखंड के हिस्से आई है. स्कूल बंद हो रहे हैं और सरकारी अस्पताल सिर्फ रेफरल सेंटर बने हुए हैं.
# धर्म के नाम पर उन्माद और उत्पात करने वालों को सरकारी संरक्षण हासिल है, दलित उत्पीड़न की घटनाएँ निरंतर बढ़ी हैं. चक्की छूने, कुर्सी पर बैठने से लेकर अंतरजातीय विवाह करने तक के लिए दलितों की हत्याओं का एक सिलसिला है. ऐसे मामलों में राज्य सरकार खामोशी बरते रहती है. 01 सितंबर 2022 को अल्मोड़ा जिले में हुआ जगदीश हत्याकांड इसका उदाहरण है, मुख्यमंत्री ना तो पीड़ित परिवार से मिले ना ही किसी मुआवजे की घोषणा की |
मैखुरी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों को उजाड़ने का खेल भाजपा राज में लगातार खेला गया, वनों और खत्तों में रहने वाले लोगों से लेकर शहरों में नजूल जमीन पर बसने वाले तथा अन्य शहरी गरीबों को निरंतर उजाड़ने की कोशिश हो रही है और ऐसे अभियानों को सांप्रदायिक रंग दे कर अल्पसंख्यकों के विरुद्ध घृणा को गरीबों को उजाड़ने के हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है |
वहीं विनाशकारी विकास के मॉडल की मार जोशीमठ बीते एक साल से अधिक समय से झेल रहा है, लंबे आंदोलन के बावजूद जोशीमठ के पुनर्वास, पुनर्निर्माण और स्थिरीकरण के लिए कोई ठोस प्रयास सरकार नहीं किया. सड़क,रेल निर्माण आदि तमाम कामों में प्रकृति पर्यावरण और परिस्थितिकी के विनाश को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे उत्तराखंड के हिस्से सिर्फ तबाही आ रही है | वामदलों ने जाति-धर्म, धनबल-बाहुबल के प्रभाव से ऊपर उठ कर जनता के जीवन के असल मसलों को लेकर लोगों से अपील की है वोट करें और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनायें |

 

 

जिपंस मर्तोलिया ने जयकोट की जनता से मांगी सार्वजनिक माफ़ी, विधान सभा चुनाव में किए गए वायदे को पूरा नहीं करने का मलाल

“अब जनसंघर्ष से होगा समस्याओं का समाधान”

पिथौरागढ़, अक्सर आपने देखा होगा कि नेता अपनी बात पर अड़े रहते हैं। वादा करके भूल जाते है। फिर बहानेबाजी करते है। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने अपना वायदा पूरा नहीं कर पाने पर सार्वजनिक रूप से धारचूला के ग्राम पंचायत जयकेट की जनता से माफी मांग कर राजनीति में सुचिता एक नया अध्याय शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि जनता केवल चुनाव के समय ही भगवान नहीं है। इसलिए लोक सभा चुनाव के समय जनता से माफी मांग रहे है, लेकिन किसी के लिए भी वोट मांगने के लिए जयकोट नहीं जा रहे है।इसलिए माफ़ी के अर्थ को वोट से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। बल्कि राजनीति में सुचिता की परंपरा से जोड़कर देखा जाना चाहिए।
विधानसभा चुनाव 2022 में किए गए वायदे को पूरा नहीं कर पाने के कारण आज जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने धारचूला के ग्राम पंचायत जयकोट की जनता से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद स्वयं जयकोट जाकर दो हाथ जोड़कर आम जनता से क्षमा याचना की रस्म निभायेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत जयकोट की समस्याओं को लेकर अब जनता की ताकत पर भरोसा करते हुए संघर्ष किया जाएगा।
जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में उनके द्वारा ग्राम पंचायत जयकोट में अलग-अलग स्थान पर तीन बैठक आयोजित की गई थी।
इन बैठकों में आम जनता के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को रखा गया था। विधानसभा चुनाव होने के 2 वर्ष बाद भी इन समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए कोई उचित प्रयास नहीं किया गया, इसलिए वे किसी को भी दोषी ठहरने से पहले स्वयं ग्राम पंचायत जयकोट की महान जनता से सार्वजनिक रुप से माफ़ी मांग रहे है।
उन्होंने कहा कि आचार संहिता के समाप्त होने के बाद वह स्वयं गांव जाकर तीनों स्थानों में बैठक कर आम जनता से हाथ जोड़कर अपना वादा पूरा नहीं कर पाने पर माफ़ी मांगेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के द्वारा रखी गई समस्याओं के समाधान के लिए जन आंदोलन किया जाएगा।
इसके लिए इस ग्राम पंचायत में आयोजित बैठक में आम जनता की सहमति से फैसला लिया जाएगा।

 

 

इंडिया एलाइंस की एकजुटता का किया दावा : कांग्रेस छोड़ने वालों की सत्ता दल के साथ साझेदारी का जल्द होगा खुलासा : माहरा

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), उत्तराखंड़ में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है और मतदान के लिये 15 दिन से भी कम समय बचा है और जीत की गणित बैठाने के लिये विभिन्न राजनैतिक दलों में बैठकों और वार्ताओं का दौर जारी है, चुनाव के इस माहौल में संयुक्त विपक्षी गठबंधन इंडिया एलाइंस ने लोकसभा चुनाव पूरी मजबूती और एकता के साथ लड़ने का संकल्प दोहराते हुए दावा किया कि बदलाव की बयार में प्रदेश की सभी पांच सीटों पर मतदाता ऐतिहासिक निर्णय देकर इंडिया एलाइंस को विजयी बनाएंगे।

स्थानीय दून प्रेस क्लब में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में आयोजित पत्रकार वार्ता में आप के उत्तराखण्ड़ अध्यक्ष एस एस कलेर और गठबंधन के सभी नेता मौजूद थे।
पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि जिनके कामों की जांच चल रही है या जिनके किसी कार्रवाई में फंसने की नौबत है अथवा जो सत्ता दल के बड़े नेताओं के पार्टनर हैं, केवल वही लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीचे का कार्यकर्ता किसी भी पार्टी का अन्यत्र नहीं जा रहा है और कार्यकर्ता अपने सिद्धांतों से टस से मस नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम इस बात का खुलासा करेंगे कि दलबदल करने वाले किस नेता पर कितना दंड आरोपित किया गया था और वह दंड वसूला गया है या नहीं ? उन्होंने यह भी खुलासा करने की बात कही कि बहुत जल्द सामने आ जायेगा कि किस नेता की सत्तारूढ़ दल के किस नेता के साथ पार्टनरशिप थी।
उन्होंने कहा कि आज की प्रेस वार्ता के बाद साफ हो गया है कि उत्तराखंड में इंडिया एलाइंस चट्टान की तरह मजबूत है और जनता का इस गठबंधन को भरपूर समर्थन मिल रहा है।
पत्रकार वार्ता में आप प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा आम आदमी पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा सहमति बनने के बाद पार्टी उत्तराखण्ड मे इण्डिया गठबंधन मे आधिकारिक रूप से सम्मिलित हो रही है। राज्य मे पाँचो लोकसभा सीटो पर हमारे बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेता इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशियो को भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिऐ पूरे निष्ठा व कर्मठता से कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड़ संगठन द्वारा लोकसभा व जिला स्तर पर समन्वय समिति बनाकर इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार व सभाओं मे पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
हमारा उद्देश्य संविधान विरोधी ताकतों से लोकतंत्र को सुरक्षित करना है, देवभूमि उत्तराखंड की जनता ने हमेशा राष्ट्र हित मे अपनी आहुति दी है, चाहे देश के खातिर सरहदों पर हमारे युवाओं का बलिदान हो या फिर राज्य आंदोलनकारियों द्वारा किये गये आंदोलन यह सभी राष्ट्र को प्रेरित करने वाले है।

इस अवसर पर इण्डिया गठबंधन के समन्वयक शीशपाल बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष आप विशाल चौधरी, मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि, कांग्रेस नेता गीताराम जायसवाल, विकास नेगी, संगठन महामंत्री आप डी एस कौटिल्य व बडी संख्या में कांग्रेस और आप कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

 

हाई स्कूल का परिणाम घोषित होने से पहले 11वीं में मिलेगा दाखिला

देहरादून, उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परीक्षा का परिणाम अभी घोषित नहीं हुआ, लेकिन 10वीं की परीक्षा दे चुके हजारों छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले 11वीं कक्षा में दाखिला मिलेगा।
उत्तराखंड़ बोर्ड की परीक्षा के बाद इन दिनों छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम चल रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने इस संबंध में सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। विभाग की ओर से इसके लिए 29 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 16 मूल्यांकन केंद्र गढ़वाल और 13 कुमाऊं मंडल में हैं।
बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होने में अभी वक्त लगेगा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, 27 मार्च से शुरू हुआ मूल्यांकन का काम 10 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। 30 अप्रैल को बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना है|
छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसके लिए छात्रहित में निर्णय लिया गया कि 10वीं के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट आने से पहले उन्हें 11वीं कक्षा में दाखिला दिया जाए। इस संबंध में सभी सीईओ को निर्देश जारी कर दिया गया है।.

 

 

बनभूलपुरा कांड की मास्टर माइंड की बीवी साफिया मलिक बरेली से गिरफ्तार

हल्द्वानी, बनभूलपुरा कांड के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की बीवी साफिया मलिक को पुलिस ने ने बरेली से गिरफ्तार क लिया है। बनभूलपुरा कांड के बाद नगर निगम हल्द्वानी द्वारा अब्दुल मलिक व उसकी बीवी साफिया मलिक सहित उसके परिवार के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। वनभूलपुरा कांड में अब तक 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
विदित रहे कि तीन दिन पूर्व ही साफिया मलिक की अग्रिम जमानत को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। आज उसे पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। अब तक इस घटना में मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसका पुत्र सहित लगभग 100 आरोपी जेल में है।
धोखे, बेईमानी एवं जालसाजी से जमीन का सौदा करने के मामले में बनभूलपुरा हिंसा में शामिल अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया मलिक को पुलिस ने बरेली से किया गिरफ्तार। विदित रहे कि इसी 22 फरवरी को सहयाक नगरायुक्त हल्द्वानी गणेश भट्ट ने इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था।

 

बाबा तरसेम हत्याकांड़ : बाजपुर पहुंची एसआईटी, जांच में जुटी

रुद्रपुर (बाजपुर), नानकमत्ता के चर्चित बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड़ के खुलासे को लेकर गठित टीम संदिग्ध मोबाइल नंबर्स की तलाश में बाजपुर क्षेत्र में पहुंचीं, इस बीच टीम ने अलग अलग कई ठिकानों पर जाकर जानकारी हासिल की है। नानकमत्ता में बीते दिनों कार सेवा के प्रमुख सेवादार बाबा तरसेम के डेरे में घुसकर दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इसके बाद हरकत में आई प्रदेश के डीआईजी ने तत्काल 80 सदस्यीय एक एसटीएफ टीम गठित कर खुलासे के लिये लगा दिया था। इस हत्याकांड के खुलासे को लेकर सभी टीमें छोटे छाटे हर उस बिंदु पर काम कर रही हैं जो बाबा तरसेम और उनके हत्यारों से जुड़े हैं।
इसी को लेकर बुधवार को एक टीम बाजपुर पहुंची यहां उन्होंने अनेकों स्थानों पर जाकर छानबीन की व लोगों से पूछताछ की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाजपुर क्षेत्र के कुछ नंबर्स ऐसे मिले हैं जिन पर पुलिस को संदेह है कि इनका कोई न कोई लिंक बाबा हत्याकांड से हो सकता है। ऐसे में टीम यहां पहुंची है। वहीं टीम में आये पुलिस अधिकारी मामले को लेकर किसी भी जानकारी को देने से मना करती रहीं।

 

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया के सबंध में दिये गये निर्देशों की दी जानकारी

देहरादून, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया के सबंध में दिये गये निर्देशों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल और मतगणना केन्द्र पर केवल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराया गया प्राधिकार पत्र ही प्रवेश के लिए अनुमन्य होगा। प्राधिकार पत्र धारक मीडिया प्रतिनिधियों को बूथ में कवरेज के पीठासीन अधिकारी की अनुमति लेनी जरूरी होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति की व्यवस्था संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों के माध्यम से की जायेगी। मतगणना केन्द्र पर एक मीडिया कक्ष की व्यवस्था होगी, जहां पर मीडिया की सुविधा के लिए प्रिंटर, लैपटॉप, एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की जायेगी।
उन्होंने कहा कि मतदेय स्थलों पर वोटिंग कंपार्टमेंट की कवरेज करना प्रतिबंधित है। मतदेय स्थल पर ईवीएम मशीन की कवरेज करना भी प्रतिबंधित है, ताकि किसी की मतदान की गोपनीयता बाधित न हो। मतगणना हॉल के अन्दर स्टैटिक कैमरा या वीडियो कैमरा की अनुमति नहीं होती है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के मतदान प्रारम्भ होने के समय से अन्तिम चरण के मतदान समाप्त होने के आधे घण्टे बाद तक एक्जिट पोल के नतीजों का प्रकाशन या प्रसारण करना प्रतिबंधित रहेगा। मतदान के दिवस से 48 घण्टे पूर्व के समय पर ओपिनियन पोल करना भी प्रतिबंधित है।

 

हमें भारत के साथ-साथ उत्तराखंड को भी सशक्त बनाना है : माला राज्यलक्ष्मी शाह

देहरादून, लोकसभा टिहरी गढ़वाल प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह का व्यापक जनसंपर्क अभियान जारी है। बुधवार को जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत शहीद राजेश रावत के शहीदी स्थल पर माल्यार्पण के साथ प्रारम्भ किया गया।
राजेश रावत कालौनी में जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि भारत को विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए हमें पुनः मोदी सरकार को चुनना होगा। मोदी सरकार भ्रष्टाचारियों को जेल पहुंचाने की गारंटी है, देश के विकास की गारंटी है, देश की समृद्धि की गारंटी है। हमें भारत के साथ-साथ उत्तराखंड को भी सशक्त बनाना है, पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दशक को उत्तराखंड का दशक कहा है। यह तभी साकार होगा जब पुनः डबल इंजन की सरकार अस्तित्व में आएगी। भारतीय जनता पार्टी 400 पार करने जा रही है। हमें अपनी लोकसभा को भी रिकार्ड मतों से जीतकर इतिहास रचना है। मोदी को हमें अपने संसदीय क्षेत्र से दिव्य कमल भेंट करना है।
राजपुर रोड विधानसभा के अंतर्गत प्रबुद्ध जनों से जन संवाद किया गया

कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने जनसंपर्क के दौरान बताया कि उत्तराखंड राज्य बनाने में राजेश रावत जैसे कई आंदोलनकारी ने उत्तराखंड राज्य को बनाने में अपना बलिदान दिया है हम ऐसे सभी उत्तराखंड क्रांतिकारियों को नमन करते हैं भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता इनको श्रद्धा के सुमन अर्पित करता है आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार निरंतर कार्य करते हुए इस देश को सशक्त राष्ट्र बनाने के प्रति अपनी कार्यशैली पर कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में महानगर के ने निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा राजपुर विधायक खजानदास एवं दर्जाधारी मंत्री मधु भट्ट ने भी स्वर्गीय राजेश रावत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा के सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम में उमा नरेश तिवारी, अनिल रस्तोगी, संजय खंडूरी, मंडल अध्यक्ष राहुल लारा जयपाल बाल्मीकि, सोनी रावत, अनूप रावत अवधेश तिवारी, पारस गोयल, यासमीन, आलम खान, सुनील कुमार बलविंदर सिंह, विनोद महार, हिमांशु कुमार, परमिंदर, बंटी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

जनता का हर एक वोट प्रधानमंत्री को और तीव्र गति से कार्य करने के लिए ऊर्जा प्रदान करेगा : सीएम धामी

“भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में आयोजित जनसभा को किया सम्बोधित, प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को अपना प्रणाम भेजा : सीएम धामी”

उत्तरकाशी, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तरकाशी के सीमांत क्षेत्र रामलीला ग्राउंड भटवाड़ी में टिहरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती माला राजलक्ष्मी शाह के पक्ष में आयोजित जनसभा/रैली में प्रतिभाग किया।

जनसभा को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम सभी लोग यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए एकत्र हुए हैं।
गंगोत्री क्षेत्र से मां गंगा निकलकर कई क्षेत्र में जल और जीवन देने का काम करती है। पतित पावनी गंगा के उद्गम स्थल के क्षेत्र में जब भी आने का मौका मिलता है,से स्वयं को धन्य महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बीते मंगलवार को रुद्रपुर में बड़ी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा वो जनता के बीच में प्रधानमंत्री जी संदेश देने आए हैं।
प्रधानमंत्री ने सभी को अपना प्रणाम भेजा है। 19 अप्रैल को पहले चरण का उत्तराखंड में मतदान होना है। उत्तराखंड की पांचों सीट से भारी बहुमत से जीत दिला कर पुनः प्रधानमंत्री बनाने में अपना सहयोग देना है। उन्होंने कहा कि टिहरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती माला राजलक्ष्मी जी को सभी अपना आशीर्वाद दें, एवं उन्हें बड़ी संख्या से विजय बनाकर लोक सभा भेजें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता का हर एक वोट प्रधानमंत्री को और तीव्र गति से कार्य करने के लिए ऊर्जा प्रदान करेगा। आपका हर वोट नए भारत को शक्तिशाली बनाने और विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करेगा। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत निरंतर आगे बढ़ रहा है। आज दुनिया भारत के रुख का इंतजार करती है। कोरोना काल के बाद देश में सबको फ्री में वैक्सीन लगाई गई। और दूसरे देशों को भी वैक्सीन भेजी गई। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जी-20 का सफल आयोजन भारत में किया गया। नरेंद्रनगर में 2 बैठकों का अयोजन किया गया।2014 के बाद प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य हुआ। हर प्रदेश में नए एम्स की आधारशिला रखी जा रही है। नए हवाई अड्डों का विकास कार्य जारी है। नए आईआईटी, आईआईएम का निर्माण कार्य भी जारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित देश भी हमारी टेक्नोलॉजी को देखकर अचंभित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में डिफेंस के सेक्टर में तेजी से विकास कार्य जारी है। प्रधानमंत्री जी ने गरीबों के खाते खुलवाए। महिलाओ को उज्जवला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया। आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को घर मिल रहे हैं। विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई है। गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त में राशन दिया जा रहा है। मोदी जी की योजनाएं केवल कागजों में नहीं अपितु सब योजनाएं धरातल में है और यही मोदी जी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक मोदी जी को अपना परिवार का सदस्य मान रहा है। विपक्षियों ने जब मोदीजी के परिवार पर सवाल खड़े किए तो पूरे देश ने एक आवाज में कहा हम मोदी का परिवार हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में वाइब्रेंट विलेज भटवाड़ी विकासखंड के सीमांत क्षेत्र में अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस क्षेत्र में करीब 400 करोड़ की योजनाएं शुरू हुई हैं। यह क्षेत्र पर्यटन हब के रूप में विकसित हो रहा है। सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। राज्य सरकार प्रदेश के वर्तमान के साथ भविष्य का निमार्ण कर रही है। प्रधानमंत्री जी का सपना है कि उत्तराखंड पर्यटन एवं हर क्षेत्र में आगे बढ़े। उत्तरकाशी, बड़कोट, भटवाड़ी, दयारा बुग्याल में आने वाले समय में लोगों की आवाजाही बहुत बढ़ने वाली है। इसके लिए हेलीकॉप्टर के एविएशन फ्यूल वैट को घटाकर 2% किया गया है। ताकि राज्य में हेली सेवाओं का विस्तार हो। उन्होंने कहा कि चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डा नियमित रूप से चले इसके लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा गंगोत्री क्षेत्र में 15 करोड़ की लागत से बन रहे पॉलिटेक्निक भवन का कार्य पूर्ण हो गया है। क्षेत्र में विद्यालय, महाविद्यालय की स्थापना की जा रही है। भटवाड़ी तहसील के नए भवन की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। गंगोत्री में 5G नेटवर्क सुविधा शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि जादुंग गांव को भी वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। विधानसभा चुनाव 2022 से पहले किए गए वादे अनुसार समान नागरिक सहित विधेयक को उत्तराखंड विधानसभा से पास किया है। यह गौरव उत्तराखंड वासियों को प्राप्त हुआ है। नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। जिसे पूर्ण रूप से पारदर्शी एवं सुरक्षित परीक्षा करवाई जा रही है। मेहनत करने वाले युवाओं को उनका असली हक मिल रहा है। राज्य में नकल का खेल खत्म हो गया है। बड़े-बड़े नकल माफियाओं को जेल में डाला गया है। सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा देवभूमि शांति प्रदेश है यहां दंगाईयों के लिए कोई जगह नहीं है। साथ ही राज्य में दंगारोधी कानून लागू किया गया है। उन्होंने कहा राज्य निर्माण से लेकर राज्य को चलाने में मातृशक्ति का बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए महिलाओं के लिए 30 क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम देवभूमि के साथ वीर भूमि के लोग हैं। कश्मीर को बचाने के लिए उत्तराखंड के वीर जवानों ने अपनी शहादत दी है। उस कश्मीर से धारा 370 खत्म करने का काम प्रधानमंत्री ने किया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू किया गया। मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति मिली है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया गया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा सतेंद्र राणा, विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजय पाल, विनीता राणा, रमेश चौहान एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

उत्तराखंड में 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित

0

देहरादून, शासन ने उत्तराखंड में 19 अप्रैल मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। उत्तराखंड में लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत पहले चरण में मतदान किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पाण्डे ने अवगत कराया की राज्य में शत प्रतिशत मतदान हो इस के लिए शासन द्वारा मतदान के दिन 19 अप्रैल को राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिसमें जनपद में संचालित अविरल प्रक्रिया वाले संस्थानों, उद्योगों, समस्त शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, अर्द्ध.निकायों, कारखाना अधिनियम के अंतर्गत कार्यरत कारीगरों, मजदूरों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में कार्यरत मजदूरों हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित किया। उक्त तिथि को प्रदेश के सभी बैंक, कोषागार, उप कोषागार भी बंद रहेंगे।

एमडीडीए ने भवनों के नक्शों में प्राप्त किया 214 करोड़ का राजस्व

0

देहरादून, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण कार्यालय ने भवनों के नक्शों से हुई आय को लेकर विस्तृत रिपोर्ट जारी की। इसके अनुसार, 2022-23 में करीब 137 करोड़ की अपेक्षा प्राधिकरण को 2023-24 में रिकॉर्ड 214 करोड़ रुपये से ज्यादा राजस्व प्राप्त हुआ है, एमडीडीए के उपाध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद बंशीधर तिवारी ने हर सप्ताह एमडीडीए कार्यालय में कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया था। इससे लंबे समय से आवासीय एवं कॉमर्शियल भवनों के नक्शे पास होने का इंतजार कर रहे लोगों को बड़ी राहत मिली। साथ ही, सरकार को भी करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने रिकॉर्ड आय प्राप्त करने का श्रेय अपनी पूरी टीम को दिया है। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (ओटीएस) की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके माध्यम से प्राधिकरण ने दो सौ से ढाई सौ करोड़ रुपये तक राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने बताया कि जनता को राहत दिलाना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने समस्त सेक्टरों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आम जनता को ओटीएस से अवगत करवाएं।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के मुताबिक, अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के साथ ही निर्माण को वैध बनाने के लिए सेक्टरवाइज कंपाउंडिंग कैंप लगाने की शुरुआत की गई. इसके साथ ही सेक्टरवार अवैध निर्माण चिह्नित करने को भी अभियान चलाया गया. फील्ड में निगरानी बढ़ाने का असर यह हुआ कि अवैध निर्माण करने वालों पर लगाम लगाई जिसके कारण एमडीडीए में नक्शे पास कराने की तरफ लोग आगे बढ़े जिसका नतीजा यह हुआ की प्राधिकरण को आय भी हुई, लंबित मामलों के निस्तारण में भी तेजी लाई गई, इसी के अनुरूप शेल्टर फंड और लेबर सेस में भी बढ़ोतरी पाई गई | वहीं एमडीडीए के राजस्व में बढ़ोतरी के चलते बजट का आकार भी बढ़ा. एमडीडीए के बजट का जो आकार पहले 600 करोड़ रुपये के आसपास रहता था, वह वर्ष 2023-24 में बढ़कर एक हजार करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया, जिससे दून शहर के विकास की परियोजनाओं पर भी धन की कमी प्रश्न भी खड़ा नहीं होगा |

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने इस्तीफा लिया वापस, कांग्रेस में बने रहेंगे

0

हल्द्वानी, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से मुलाकात कर व वरिष्ठ कॉंग्रेस जनों से बातचीत कर अपना इस्तीफा उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के सम्मुख वापस ले लिया।

बल्यूटिया ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में देश प्रबुद्ध जनता अपना मत कॉंग्रेस को देकर लोकतंत्र बचाने, देश बचाने में अहम भूमिका निभाएगी। बल्यूटिया ने कहा कि कॉंग्रेस के शीर्ष नेताओं ने उनकी बात का सम्मान किया वे उनके आभारी हैं और वो कॉंग्रेस में रहते हुए पूर्व की भाँति जनसेवा करते हुए स्व० नारायण दत्त तिवारी के विकास की सोच को आगे बढ़ाने को संघर्षशील रहेंगे।

बल्यूटिया ने कहा पूरा प्रदेश का युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है, महँगाई की मार, भ्रष्टाचार के बोलबाले से जनता त्रस्त है लेकिन भाजपा सरकार मस्त है। बहन अंकिता की हत्या से पूरा प्रदेश सरमशार है। देवभूमिवाशियों के लिए अंकिता की हत्या व आत्मा की शांति के लिए न्याय दिलाने का यही सही समय है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर उत्तराखण्ड वासी बहन अंकिता व उनके माता पिता को न्याय दिलाने में पूर्ण भूमिका निभाएँगे। आज हमारी बहन बेटी की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।

सीएम धामी को अपने बीच देख महिलाएं बोली- “भैजी हमारा दगड़ी भी सेल्फी ली ल्यावा”

0

उत्तरकाशी, टिहरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह के समर्थन में गंगोत्री विधानसभा के भटवाड़ी क्षेत्र में सीएम पुष्कर सिंह धामी के पहुंचने पर स्थानीय लोगों, पार्टी कार्यकर्ताओं और मातृ शक्ति द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह का बुरांश के फूलों से बनी माला पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया गया।
रैली स्थल पर एकत्रित मातृशक्ति के मध्य से जब सीएम धामी गुजरे तो स्थानीय महिलाओं में उनके साथ सेल्फी लेने का क्रेज इतना दिखा कि वह बोल पड़ी “भैजी हमारा दगड़ी भी सेल्फी ली ल्यावा” मुख्यमंत्री ने भी स्थानीय महिलाओं के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उनके साथ सेल्फी ली।

मूक बधिरजनो ने रूम बैठक का किया आयोजन और सक्षम ईसीआई एप में किया रजिस्ट्रेशन

0

हरिद्वार/रुड़की, ( कुलभूषण)  रुड़की मे देवभूमि बधिर एसोसिएशन के पदाधिकारी अमित जैन के सिविल लाइन स्थित आवास पर 2 दर्जन से अधिक मूक बधिरजनो ने रूम बैठक में भाग लिया और लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा भी की। इस दौरान सक्षम के पदाधिकारियों ने तख्ती व बैनर लेकर मतदान के प्रति लोगो को जागरूक किया। इस दौरान सक्षम ईसीआई एप को डाउनलोड भी किया गया। सक्षम के जिलाध्यक्ष एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी (इंडियन साइन लैंग्वेज) संदीप अरोड़ा ने कहा कि जिले से हजारों मूक बधिर और दिव्यांगजनों के सक्षम ईसीआई एप में रजिस्ट्रेशन करवाया गया। यह कार्य अभी भी जारी है। इसे काफी दिव्यांगजनों को सुगम मतदान के तहत विभिन्न सुविधाओ का लाभ होगा। इसकी ऑनलाइन रिपोर्ट जिला समाज कल्याण विभाग और निर्वाचन विभाग के पास जायेगी। इस दौरान 60 से अधिक मूक बधिरजनो और दिव्यांगजनों के सक्षम मतदाता जागरूकता फॉर्म भी भरे गए। संदीप अरोड़ा ने कहा कि सक्षम के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देशों के तहत प्रत्येक कार्यकर्ताओ को 30 दिव्यांग परिवार से संपर्क किया जाना है। इस दौरान जिले के दायित्ववान कार्यकर्ताओं द्वारा दुगुनी से भी अधिक दिव्यांग परिवार से घर घर जाकर जनसंपर्क किया गया। रूम बैठक में सक्षम एवं देवभूमि मूक बधिर एसोसिएशन के समस्त मूक बधिर पदाधिकारियो पंकज गर्ग, मोहित सिंघल, सचिन सैनी, चेतन सैनी, अमर त्यागी, विवेक हांडा, विशाल बत्रा, अर्पण जैन, तरुण कुमार, अमित जैन, अंकित टेगोवाल, राकेश कुमार, साजिद हुसैन, विशु अनेजा, दीपक जनवाणी, वंश शर्मा, मोहम्मद अलीम आदि ने उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में भाग लेने का संकल्प लिया।

प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजनMay be an image of 2 people and temple

हरिद्वार, ( कुलभूषण)। प्रेस क्लब रजि. हरिद्वार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि नई कार्यकारिणी सभी पत्रकारों के हित के लिए कार्य करेगी। पत्रकारों की आवाज को शासन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने सौहार्दपूर्ण चुनाव संपन्न होने पर सभी सदस्यों का आभार जताया। महासचिव डा.प्रदीप जोशी ने कहा कि जिस एजेंडे के साथ चुनाव लडा गया था उसका पालन किया जाएगा। प्रेस क्लब और पत्रकारों की समस्याओं को दूर करने के लिए नई कार्यकारिणी प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर संजय रावल, सुनील पाल, जोगेंद्र मावी, राहुल वर्मा, अमित गुप्ता, डा.रूपेश शर्मा, प्रतिभा वर्मा, गोपाल कृष्ण पटुवर, बालकृष्ण शास्त्री, सुनील दत्त पांडे, संजय आर्य, डा.शिवा अग्रवाल, धर्मेंद्र चैधरी, लव कुमार शर्मा, कुमकुम शर्मा, अविक्षित रमन आदि शामिल रहे। गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने सभी पटका पहनाकर सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया।

 

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिस प्रकार आम जनमानस का रोड शो एवं संपर्क के दौरान उत्साह देखने को मिलाMay be an image of 7 people, dais and text

हरिद्वार, ( कुलभूषण)। भाजपा लोकसभा कार्यालय हरिद्वार पर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गईl
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम उपस्थित रहेl
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि आज लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिस प्रकार आम जनमानस का रोड शो एवं संपर्क के दौरान उत्साह देखने को मिल रहा है निश्चित ही हम लोकसभा हरिद्वार मे ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने लोकसभा चुनाव संचालन समिति के सभी विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह समय हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण समय है और लोकसभा में जिन लोगों को भी जिम्मेदारी दी गई है यह अति महत्वपूर्ण कार्यकर्ता है हम सब का दायित्व भी बनता है कि हम संगठन के द्वारा दिए गए कार्यों को पूरे मनोयोग से करते हुए अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक प्रकार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से जीताने का काम करेंगेl
बूथ स्तर के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होंने आवाहन किया कि प्रत्येक बूथ पर जाकर संपर्क करते हुए केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रेरित करने का काम करें।
2024 के लोकसभा चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए संकल्प 2047 मे भारत को विकसित राष्ट्र को बनाने हेतु मुख्य भूमिका निभाएगा आज भारत की विश्व पटल पर सशक्त राष्ट्र के रूप में छवि उभरी है।
साथ ही साथ लाभार्थी संपर्क अभियान मे जुटे कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुए कहा कि आज केंद्र की 10 वर्षों की सरकार ने हर वर्ग को किसी न किसी रूप में लाभ देने का काम किया है उन सभी से मिलते हुए इस बार के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट देने और दिलवाने का काम करें।
लोकसभा संयोजक डॉ जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि जो लक्ष्य सिर्फ नेतृत्व द्वारा हम कार्यकर्ताओं को दिया गया है निश्चित ही हम सब मिलकर उसे लक्ष्य को प्राप्त करते हुए इस हरिद्वार लोकसभा को 5 लाख सभी अधिक मतों से जीतेंगे।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी, लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार, विधायक आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी अतिश्वरानंद, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ,पूर्व विधायक सुरेश राठौर, संजय गुप्ता, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, राकेश राजपूत, राजेंद्र व्यास ,जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, अरविंद गौतम, अनु कक्कड़, रश्मि चौहान, पूनम चौधरी, लव शर्मा, विक्रम भुल्लर ,अशोक मेहता, सुनील सैनी ,नितिन चौहान, पंकज नंदा, नकली राम सैनी ,सोनू धीमान, प्रतिभा चौहान, हरजीत सिंह, सचिन अग्रवाल, वीरेंद्र बोरी, प्रमोद शर्मा ,सुशील त्यागी, राजीव भट्ट, सागर गोयल ,अंकित बिजलवान, तेलू राम प्रधान, वैजयंती माला, पवनदीप प्रजापति, प्रमोद खारी, सौरभ भूषण ,अरुण आर्य, कुंवर नागेश्वर ,ओ पी सिंह, रामस्वरूप आर्य आदि उपस्थित रहे।