Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 310

कांग्रेस ने बैज पहनाकर लोकसभा चुनाव के लिये प्रचार का किया श्रीगणेश

0

देहरादून, प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों के लिये कांग्रेस ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को प्रचार अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी चुनाव चिह्न के बैज विधिवत पहनाए और ग्राउंड लेबल तक हर कार्यकर्ता को बैज पहनाने का कार्यक्रम शुरू किया।

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा को पार्टी चुनाव चिन्ह का बैज पहना कर अभियान का श्रीगणेश किया। पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने भी प्रदेश अध्यक्ष का बैज अलंकरण किया। तत्पश्चात सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बैज पहनाए गए।

कांग्रेस के प्रदेश मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने पार्टी नेताओं से आग्रह किया कि जनता से संवाद के समय हर कार्यकर्ता के सीने पार्टी का बैज दिखना चाहिए। यह बेशक चुनाव प्रचार का बहुत छोटा भाग है किंतु इससे न सिर्फ हमारा मनोबल बढ़ता है बल्कि जनता के बीच ठोस पहचान भी बनती है और सार्थक सन्देश जाता है। इसके साथ ही कांग्रेस ने डोर टु डोर संपर्क अभियान भी तेज कर दिया।
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, महामंत्री नवीन जोशी, प्रवक्ता दीप बोहरा, मीडिया पैनलिस्ट मोहन काला, सचिव गीताराम जायसवाल, विकास नेगी ,मंजू त्रिपाठी,आदि अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

उत्तराखंड़ का जवान देश सेवा में हुआ शहीद, पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा अल्मोड़ा

0

देहरादून, उत्तराखंड का एक और लाल देश सेवा करते हुए शहीद हो गए। मणिपुर में तैनात अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर निवासी जवान के सिर पर गोली लग गई। बताया जा रहा है कि आज उनका पार्थिक शरीर उनके घर सोमेश्वर पहुंचेगा।
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील के चनौदा, बूंगा निवासी कमल सिंह भाकुनी उम्र 24 वर्ष ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये। उन्हें संदिग्ध हालात में गोली लगी। कमल 16 कुमाऊं रेजीमेंट के जवान थे, जो वर्तमान में मणिपुर में तैनात थे। बताया जा रहा है कि 25 दिन पहले ही वह अवकाश के बाद ड्यूटी पर लौटे थे।
कमल चार साल पहले भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। बेटे की शहादत की खबर सुन माता-पिता बेसुध हो गये। बेटे की शहादत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। शहीद कमल के पिता चंदन सिंह भाकुनी गांव में ही खेती-बाड़ी करते हैं, जबकि माता दीपा भाकुनी गृहणी हैं। उनका बड़ा भाई प्रदीप भाकुनी भी भारतीय सेना में है।
शहीद का पार्थिव शरीर आज सोमेश्वर लाया जायेगा। गोली कैसे लगी, इसकी स्पष्ट जानकारी किसी को नहीं है। जवान के शहीद होने की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है।

 सिलेंडर लीकेज से लगी आग, मां-बेटी घायल

0

नई दिल्ली  (आरएनएस)। पश्चिमी दिल्ली में एक दर्दनाक हादसे में गैस लिकेज की वजह से एक महिला और उसकी 9 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
अग्निशमन विभाग के मुताबिक, सोमवार को सुबह 11:30 बजे टैगोर गार्डन इलाके में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की दो गाडिय़ां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची।
ओमवती (35) और उनकी बेटी हेमलता को बचा लिया गया है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ओमवती 75 फीसद झुलस चुकी है, वहीं हेमलता भी 20 फीसद झुलस चुकी है। दोनों अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा कि आग लगने की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस फौरन मौके पर पहुंची।
डीसीपी ने कहा, फायर टेंडर, बीएसईएस लाइनमैन और डीडीएमए के तीन व्यक्ति भी मौके पर पहुंचे। सभी एजेंसियां स्थिति को काबू करने के प्रयास में जुट गईं। दरअसल, आग तीसरी मंजिल में लगी थी और गलियां संकरी होने की वजह से दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
डीसीपी ने कहा कि ओमवती और हेमलता को फौरन उपचार के लिए डीडीयू अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसके बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
डीसीपी ने आगे कहा, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गैस लिकेज होने की वजह से आग लगी थी। फिलहाल, स्थिति काबू में है।

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से की भर्ती घोटाले, अंकिता हत्याकांड, अग्निवीर योजना, इलेक्ट्राॅल बांड आदि मुद्दों पर जवाब देने की मांग

0

हरिद्वार, ( कुलभूषण)। लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस की प्रदेश मीडिया प्रभारी डा.चयनिका उनियाल ने प्रैस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर निशाना साधा और कई आरोप लगाए। चयनिका उनियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटाले, अंकिता हत्याकांड, अग्निवीर योजना और केदारनाथ मंदिर में हुई सोने की चोरी जैसे मुद्दों पर भी जवाब देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि अंकिता हत्याकांड में शामिल वीआईपी को बचाया जा रहा है, अग्निवीर योजना से युवाओं को ठगा जा रहा है और केदारनाथ मंदिर में हुई सोने की चोरी का आज तक खुलासा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बताना चाहिए कि इलेक्ट्रोल बाॅंड का गोपनीय क्यों रखा गया था और 2 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ। सिल्क्यारा सुरंग हादसे की जांच क्यों नही करायी गयी। उन्होंने कहा कि कहा कि कांग्रेस इन मुद्दों पर चुप नहीं बैठेगी और भाजपा की सच्चाई को जनता के सामने रखा जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा ने स्थानीय मुद्दे उठाते हुए कहा कि 2014 में भेल में 13 हजार कर्मचारी थे। इसके बाद आज तक कोई भर्ती नहीं हुई। वर्तमान में भेल में मात्र साढ़े तीन हजार कर्मचारी हैं। कर्मचारियों काो मिलने वाले कई लाभ बंद कर दिए गए हैं। भेल केंद्रीय विद्यालय को बंद किया जा रहा है। भेल हाॅस्पिटल की स्थिति भी बेहद खराब हो चुकी है। महेश प्रताप राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री पद से हटाए गए व्यक्ति को भाजपा प्रत्याशी के रूप में हरिद्वार की जनता पर थोपा जा रहा है। जिसे जनता कतई स्वीकार नहीं करेगी। प्रैसवार्ता के दौरान मुरली मनोहर, अमन गर्ग, सीपी सिंह, मनीराम बागड़ी, अमित अवस्थी, मोहन राणा, बीएस तेजियान, राजीव भार्गव आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सेवा के क्षेत्र में अपनी अग्रणीय भूमिका निभाता भारतीय स्टेट बैंक कल्पेश

0

हरिद्वार ( कुलभूषण) “डिवाइन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस“ में भारतीय स्टेट बैंक के तत्वाधान में सामाजिक गतिविधि के अंतर्गत (ब्ैत्) द्वारा कॉलेज को आधुनिक बनाने के लिए पुस्तकालय एवं स्मार्ट क्लासेज के नवीनीकरण का कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ आशीष गौतम ने बताया कि कैसे दिव्य प्रेम सेवा मिशन परम स्वामी विवेकानंद द्वारा बताई गए सेवा के चार आयामों को ध्यान में रखते हुए सेवा कार्यों में निरन्तर लगा हुआ है उन्होंने बताया कि विवेकानंद ने सेवा के चार आयाम बताये हैं आध्यात्मिक सेवा पूरे देश भर में 25 करोड़ ओम नमः शिवाय मंत्र संकल्प द्वारा जप करवा रहा, अन्न सेवा द्वारा रोज गरीब, निराश्रित, जरूरत मंद लोगों को भोजन कराया जाता है, प्राण सेवा हेतु समिधा सेवार्थ चिकित्सालय का संचालन करता है तथा ज्ञान सेवा द्वारा उत्तराखण्ड के अनेक स्थानो पर स्किल डेवलपमेन्ट, तथा शिक्षा हेतु अनेक प्रकल्पों को संचालित कर रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कल्पेश अवेशिया ने बताया कि कैसे बैंक सेवा के क्षेत्र में अपनी इस योजना के माध्यम से निरन्तर अपनी भूमिका निभा रहा, उन्होंने बताया कि बैंकिंग सेक्टर सेवा का सबसे बड़ा सेक्टर है, जहां उनको लोगो की सेवा करने के लिए प्रेरित किया जाता है और कुछ समय बाद उनमें सेवा करने की भावना स्वयं उत्पन्न हो जाती है और उन्होंने कहा हमारे द्वारा यह जो योजना चलाई जा रही यह जरूर विद्यार्थियों के जीवन में नया प्रकाश लाएगी और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सहायक सिद्ध होगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कल्पेश अवेशिया चीफ जनरल मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ आशीष गौतम , अजय गुप्ता , संजय चतुर्वेदी प्रबंध निदेशक डिवाइन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस एवं बैंकिंग सेक्टर व कॉलेज के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में देहरादून ई और जी जीते

0

देहरादून(आरएनएस)।  डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग अंडर-19 में देहरादून ई और देहरादून जी ने अपने-अपने मुकाबले जीते। लीग में जिले की विभिन्न एकेडमी की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के तत्वाधान में मंगलवार को एमएएमएस क्रिकेट ग्राउंड रायवाला में मंगलवार को देहरादून ई और देहरादून एफ के बीच पहला मैच खेला गया। एफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवरों में 106 रन पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून ई ने 13.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 109 रन बनाकर 10 विकेट से मुकाबला जीता। जिसमें कार्तिकेय नौडियाल ने नाबाद 50 रन और आयुष प्रियदर्शी ने नाबाद 48 रनों का योगदान दिया। दूसरा मैच देहरादून जी और देहरादून एच के बीच डीआईएमएस क्रिकेट ग्राउंड सहसपुर में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी देहरादून जी ने निर्धारित 40 ओवरों में सात विकट के नुकसान पर 292 रन बनाए। जिसमें आदित्य यादव ने नाबाद 101 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून एच 26.4 ओवरों में 168 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जी की तरफ से गेंदबाजी में नमन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। मौके पर डीसीए के सचिव विजय प्रताप मल्ल, सहसचिव अनिल डोभाल, धनपाल खरोला, सुमित डोभाल, विपिन जोशी, अभिषेक चौहान, मनोज चौहान आदि मौजूद थे।

पीएम मोदी की रैली के बाद रुद्रपुर में रोड शो, लोगों की उमड़ी भीड़

0

देहरादून(आरएनएस)।  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी-पीएम मोदी ने शंखनाद रैली के बाद रुद्रपुर में रोड शो निकाला। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी। सड़क के दूसरी ओर, लंबी-लंबी लाइनों में लोग पीएम मोदी को देखने के लिए खड़े रहे।
पीएम मोदी ने रोड शो के दौरान किसी को भी नाराज नहीं किया। पीएम मोदी ने अपनी कार से बाहर खड़े होकर सभी लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया। कई लंबी लाइनों में खड़े लोगों ने ‘मोदी’-‘मोदी’ के नारे लगाए। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान लोगों में भारी जोश और उत्साह दिखाई दिया।   इससे पहले मोदी ग्राउंड में आयोजित पीएम मोदी की उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह उनकी गारंटीहै कि देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा। उन्होंने कहा कि मोदी की जो गारंटी होती है वह जरूर पूरी होती है।
24 घंटे बिजली और बिल होगा जीरो; तीसरे टर्म के लिए पीएम मोदी का वादा
पीएम नरेंद्र मोदी-पीएम मोदी ने लोगों से चुनावी वादा करते हुए कहा कि उत्तराखंड में लोगों का आने वाले दिनों में बिजली बिल जीरो होगा। यही नहीं, बिजली बिलों से लोगों की कमाई भी होगी। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना शुरू की है। इस योजना से लोगों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री में मिलेगी और ज्यादा बिजली उत्पादन होने पर बिजली से कमाई भी होगी। उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार मंगलवार को रुद्रपुर में आयोजित विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है।
वह मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है। यही वजह है उत्तराखंड में पिछले 10 सालों इतना विकास हुआ है। लेकिन मोदी इसे केवल ट्रेलर मानता है। अभी बहुत आगे जाना है। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड पहुंचकर वह धन्य हो जाते हैं।
यही वजह है कि पिछले 10 सालों में उत्तराखंड में तेजी से विकास हुआ है। उत्तराखंड के बॉर्डर एरिया पर रेल और सड़क कनेक्टिविटी पहले से ज्यादा बेहतर हुई है। कहना था कि उत्तराखंड में 85 हजार से ज्यादा पक्के मकान बनाए गए हैं, साढ़े पांच लाख से शौचालयों का निर्माण हुआ है और पांच लाख से ज्यादा लोगों को उज्जवला योजना का लाभ मिला है।
कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर भी बरसे:  पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने अपने इरादे दिखा दिए हैं। कांग्रेस के शहजादे ने अपने इरादे दिखा दिए हैं। तीसरी बार भाजपा आई तो देश में आग लग जाएगी। दस साल सत्ता से बाहर क्या रहे ऐसी भाषा बोल रहे हैं। ऐसे लोगों को चुन-चुनकर बाहर करें। इमरजेंसी मानसिकता वालो को सजा मिलनी चाहिए।
तीसरे टर्म में भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार : पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कि तीसरे टर्म में भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार होगा, यह गारंटी देने आया हूं। भ्रष्टाचार हर गरीब और मध्यम वर्ग का हक छीनता है। ऐसा नहीं होने दूंगा। कहा कि आने वाले पांच साल बड़े फैसलों के होंगे। इसके लिए मोदी को और मजबूत करना होगा।
पीएम मोदी का ‘उत्तराखंडियों’ से निवेदन :  पीएम मोदी ने संबोधन के आखिरी में लोगों से निवेदन भी किया है। कहा कि आप सभी लोगा अपने-अपने गांव जरूर जाएं। गांव जाकर अपने-अपने देवी-देवताओं के मंदिर में जाकर मोदी की तरह से मत्था टेकना है। मादी ने कहा कि आप सभी को गांव में जाकर सभी को कहना है कि मोदी ने प्रमाण भेजा है।

 

रैली में हनुमान के भेष में पहुंचा समर्थक, पीएम मोदी को बताया गरीबों का मसीहाShravan Of Bihar Arrives At Pm Modi Rally Dressed As Hanuman In Rudrapur -  Amar Ujala Hindi News Live - Pm Modi Rally:जब रैली में हनुमान के भेष में पहुंचा  समर्थक, पीएम

रुद्रपुर, रुद्रपुर के मोदी मैदान से पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है। इस दौरान पीएम मोदी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। पीएम मोदी के रैली के दौरान बिहार का एक युवक आकर्षण का केंद्र बना रहा, जो हनुमान का रूप धारण कर पीएम मोदी के रैली में पहुंचा था। जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
बिहार के बेगूसराय का श्रवण शाह खुद को भगवा रंग में रंग कर रैली में पहुंचा। जिसने एक हाथ में गदा तो सिर पर कमल का बड़ा सा मुकुट पहना था। जबकि, सीने पर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो लगाई हुई थी। सभा में मौजूद लोगों ने उसे देखते ही नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिससे लोगों में और उत्साह भर गया। लोग उसके साथ फोटो खिंचवाने को लेकर भी बेताब दिखाई दिए। इस दौरान श्रवण शाह ने बताया कि वो पीएम नरेंद्र मोदी का फैन है। पीएम को श्री राम रूपी अपना भगवान मानता है। वो पीएम की रैली में इस रूप में शामिल हुआ है।
जहां-जहां प्रधानमंत्री की रैली होती है, वो वहां-वहां चला जाता है। पीएम मोदी देश की गरीब जनता को ऊपर उठाने का काम कर रहे हैं। श्रवण शाह का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी को गरीबों के मसीहा बता रहे हैं

अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड में वीआईपी कहीं मोदी के परिवार का व्यक्ति तो नही : दीपिका पाण्डेय

0

“कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से मांगे सात सवालों के जवाब”

“उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी जघन्य हत्याकांड में शामिल वीआईपी नेता कौन है”

देहरादून, कांग्रेस ने उत्तराखंड के हर एक जिले में प्रधानमंत्री मोदी के रुद्रपुर दौरे को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इसी कड़ी में कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस की सह प्रभारी झारखंड के महगमा विधानसभा से विधायक दीपिका पांडे ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।

दीपिका ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तराखंड के रुद्रपुर में जनसभा कर रहे हैं। और उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जो हाल के वर्षों में भयंकर बेरोजगारी, अभूतपूर्व पलायन, ध्वस्त होते इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात के कारण त्रस्त रहा है।
हमें उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर हमारे सात सवालों पर अपनी बात रखेंगे कि उनकी सरकार राज्य में कोई सार्थक सुधार करने में विफल क्यों रही है।

उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी जघन्य हत्याकांड में शामिल वीआईपी नेता कौन है ? दीपिका ने कहा की ऋषिकेश के वनंतरा रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी के साथ शारीरिक हिंसा और बेरहमी से हत्या के बाद 18 महीने से अधिक समय बीत चुका है। इस मामले में मुख्य आरोपी रिजॉर्ट के मालिक और बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य हैं।

अंकिता की माता के नेतृत्व में आरएसएस महासचिव अजय कुमार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्य भर में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जेसीबी ऑपरेटर के हस्ताक्षरित हलफनामे से यह खुलासा होने के बाद कि उसने भाजपा विधायक रेनू बिष्ट और प्रमोद कुमार के आदेश पर रिसॉर्ट के दो सबूत वाले कमरों को ध्वस्त कर दिया,
पीड़िता की मां ने उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की है। मुख्यमंत्री भले ही बार-बार अंकिता के परिवार से साथ और समर्थन का वादा कर रहे हैं और पूरी क्षमता के साथ जांच का आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन वह काम इसके ठीक विपरीत कर रहे हैं।
पिछले महीने की ही शुरुआत में, एक पत्रकार को झूठे आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया, क्योंकि उसने इस मामले में सरकार की जानबूझकर की गई लापरवाही को उजागर करने का साहस किया था।

प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करने के लिए क्या कर रहे हैं कि अंकिता के परिवार को न्याय मिले? क्या न्याय की इस प्रक्रिया में बाधा डालने वाले भाजपा नेताओं के ख़िलाफ कोई कार्यवाही होगी?

– हेमा नेगी हत्याकांड, पिंकी हत्याकांड, जगदीश चंद्र हत्याकांड, विजय वात्सल्य हत्याकांड, केदार भंडारी हत्याकांड, विपिन रावत हत्याकांड पर भी किसी की जबावदेही सुनिश्चित हुई?

-हमारी अपार आस्था के केंद्र भगवान बाबा केदारनाथ जी में 230 किलो सोना गायब हो गया, इसका दोषी कौन?

-उत्तराखंड में पेपर लीक और भर्ती घोटालो का दोषी कौन?

राज्य सरकार के कई विभागों में भर्ती घोटाले हुएरू जैसे अधिनस्थ सेवा चयन आयोग घोटाला, लोक सेवा आयोग घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती घोटाला, सहकारिता भर्ती घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला,

इन घोटालों में कई गिरफ्तारियां भी हुई जिनमें अधिकांश भाजपा नेताध्कार्यकर्ता संलिप्त थे, हमारा आग्रह है कि कृपया बताएं कि हाकम सिंह किस पार्टी का पदाधिकारी है? हरीद्वार का संजय धारी वाल तथा नितिन चौहान किस पार्टी के मंडल अध्यक्ष और महामंत्री है?

-सैनिक बाहुल्य प्रदेश उत्तराखंड में युवाओं के भविष्य के साथ अग्निवीर जैसी योजना के नाम पर खिलवाड़ का दोषी कौन?

राज्य में बेरोजगारो ने जब रोजगार मांगा तब क्यों उन पर निर्मम लाठी चार्ज किया गया? इस लाठी चार्ज के दोषियों पर कार्रवाई क्यो नही हुई?

भाजपा सरकार उत्तराखंड की सबसे बड़ी चुनौतियों – बेरोजगारी और पलायन का समाधान करने में पूरी तरह से नाकाम रही है। वहीं पिछले 10 वर्षों में 5 लाख लोग राज्य से बाहर चले गए हैं, और पलायन करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2020 का डेटा चिंताजनक रूप से बेरोजगारी की उच्च दर को दिखाता है। इसमें उत्तराखंड के शहरी क्षेत्रों के लगभग एक तिहाई युवा बेरोजगार हैं। भाजपा को इन चुनौतियों से निपटने के लिए काम करना चाहिए था लेकिन उत्तराखंड सरकार इस मामले में बिल्कुल संवेदनहीन रही है।

2022 में पेपर लीक घोटाले में एक भाजपा नेता को गिरफ्तार किया गया। इसने 1.6 लाख उम्मीदवारों की आशाओं और उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। जब युवा प्रदर्शनकारी पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग को लेकर देहरादून में सड़कों पर उतरे, तो भाजपा सरकार ने उन पर लाठीचार्ज करवाने का शर्मनाक काम किया।

इसी तरह अग्निपथ योजना ने उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी नौकरी की एक और संभावना को ख़त्म कर दिया है। इस स्थिति को देखते हुए, उत्तराखंड में भूतिया गांवों की संख्या बढ़ रही है। राज्य में संभावनाएं नहीं होने के कारण हताश और निराश लोगों ने इन गांवों को छोड़ दिया है।

मोदी सरकार राज्य से बड़े पैमाने पर हो रहे इस पलायन को रोकने के लिए, गंभीर बेरोजगारी संकट के समाधान के लिए, या कम से कम लगातार हो रहे पेपर लीक को रोकने के लिए क्या कर रही है?

-एनसीआरबी महिला अपराध में पहाड़ी राज्यों में उत्तराखंड नंबर वन पर है,बहुत से अपराधों में भाजपा के अपने नेता-पदाधिकारी सम्मिलित ऐसे घिनौने कृत्यों का जिम्मेदार कौन?

-उत्तराखंड में भ्रष्टाचार का बोलबाला, भू कानून की अनदेखी और शराब माफिया, भूमाफिया व खनन माफिया को सरक्षण का दोषी कौन?

– उत्तराखंड में धामी सरकार के मंत्री सरेआम गुंडागर्दी और मारपीट पर उतर आए हैं उनको किसका संरक्षण प्राप्त है?

-प्रधानमंत्री मोदी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को अपनी सरकार की एक प्रमुख उपलब्धि बताते हैं। उत्तराखंड के मामले में यह पूरी तरह से गलत है। यह राज्य हाल के वर्षों में बेतरतीब, गैर-जिम्मेदाराना और भ्रष्ट बुनियादी ढांचे के विकास के कारण कई आपदाएं देखने को मजबूर हुआ है।

जोशीमठ जनवरी 2023 में तेजी से ष्धंसनाष् शुरू हो गया था। जमीन में बड़ी-बड़ी दरारें दिखाई देने से एक हफ्ते से भी कम समय पहले, वहां के निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के मुख्यमंत्री के समक्ष इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की थी। लेकिन उन्होंने उनकी आशंकाओं को निराधार बताकर ख़ारिज कर दिया था।

यह कई पहाड़ी शहरों में से एक है जो ख़तरे में है क्योंकि सरकार ने बिल्डरों को ठेका देने की जल्दी में अपने ही विशेषज्ञों की सलाह और चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया है। सिल्कयारा सुरंग, जहां दो सप्ताह से अधिक समय तक 41 श्रमिक फंसे रहे,

टनल के ढहने को लेकर आई एक ताजा रिपोर्ट से पता चलता है कि कान्ट्रेक्टर सुरक्षा सावधानियों के बजाय प्रोजेक्ट को जल्दी पूरा करने को प्राथमिकता दे रहा था। बाहर निकालने के मार्गों, अलार्म प्रणाली और रियल टाइम निगरानी जैसे सुरक्षा के बुनियादी उपायों की उपेक्षा की गई।

संयोग से, जिस फर्म ने सुरंग का कॉन्ट्रैक्ट जीता था, उसने 2019 से भाजपा को 55 करोड़ रुपए दिए – और भाजपा राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम के माध्यम से कांट्रेक्टर को वफादारी के साथ बचाती रही। प्रोजेक्ट की खामियों को बताने वाले और आलोचना करने वाले सभी रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया गया।

भाजपा सरकार उत्तराखंड में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किसके लिए कर रही है – कांट्रेक्टर्स के लिए या लोगों के लिए? भूस्खलन और भूकंपीय आपदाओं से ग्रस्त क्षेत्र में, भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए क्या कर रही है कि सुरक्षा दिशानिर्देशों का उल्लंघन न हो, और जनता का पैसा बर्बाद न हो?

दीपिका पांडे ने कहा कि यह अत्यंत अफसोस की बात है कि मोदी पूरे देश में घूम-घूम कर हर जनसभा में सिर्फ अपने मन की बात जनता पर थोपने का काम करते हैं परंतु 2014 में देश की जनता से किए गए अपने वादों पर एक शब्द भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, मीडिया कॉडिनेटर राजीव महर्शि, गोदावरी थापली, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी आदि उपस्थित थे।

मंगला देवी इंटर कालेज में दी गयी प्रधानाचार्य गायत्री रावत को भावपूर्ण विदाई

0

स्कूल के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ द्वारा आयोजित सम्मान व विदाई समारोह में बोले धस्माना- “शिक्षक होते हैं पीढ़ियों के निर्माता”

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), अगर बिल्डिंग को बनाने वाला राज मिस्त्री बिल्डिंग खराब बना दे तो वह बिल्डिंग तोड़ कर नई बिल्डिंग बनाई जा सकती है, कल कारखाने में बनने वाली कोई वस्तु खराब बन जाये तो वह वस्तु दोबारा बनाई जा सकती है किंतु अगर आने वाली पीढ़ी खराब बन जाए तो वह पीढ़ी दोबारा नहीं बन सकती और पीढ़ी के निर्माता शिक्षक होते हैं इसलिए समाज में शिक्षक की जिम्मेदारी सबसे बड़ी होती है यह बात आज मंगला देवी इंटर कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पैंतीस वर्षों तक प्रवक्ता व प्रधानाचार्य के रूप में शिक्षा विभाग में अपना अमूल्य योगदान देने वाली मंगला देवी इंटर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती गायत्री रावत व 30 वर्षों तक मंगला देवी जूनियर हाई स्कूल की सह अध्यापिका श्रीमती ज्योत्स्ना जोशी के सेवानिवृत्त होने पर आज मंगला देवी इंटर कालेज प्रबंध समिति व स्कूल के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ द्वारा आयोजित सम्मान व विदाई समारोह में अपने संबोधन में कही।
उन्होंने कहा कि एक शिक्षिका के व प्रधानाचार्य के रूप में जो सेवाएं श्रीमती गायत्री रावत ने स्कूल को दी हैं वो बहुत सराहनीय हैं व उनकी सेवानिवृत्त होने के बाद भी स्कूल हमेशा न केवल उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा बल्कि उनकी सेवाएं एक मार्गदर्शक के रूप में लेता रहेगा। जूनियर है स्कूल की सह अध्यापिका श्रीमती जोशी को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल में प्रबंध समिति की विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उनकी सेवाएं ली जाएंगी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में देहरादून के मुख्य शोक्षा अधिकारी श्री प्रदीप रावत ने श्रीमती गायत्री रावत को व श्रीमती ज्योत्स्ना जोशी को नई पारी शुरू करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक श्री लोकेश बहुगुणा, समिति के उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने भी सेवानिवृत्त श्रीमती गायत्री रावत व श्रीमती ज्योत्स्ना जोशी को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य गायत्री रावत व श्रीमती ज्योत्सना जोशी ने अपने संबोधन में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, प्रबंधक लोकेश बहुगुणा, उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल व सभी स्टाफ के सहयोगियों व कर्मचारियों का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया |

खनन वाहनों की निकासी को लेकर हुई फायरिंग, पथराव और मारपीट, तीन घायल

0

काशीपुर, खनन वाहनों की निकासी को लेकर गांव पिपलिया में जमकर फायरिंग, पथराव और मारपीट हो गई। आरोप है कि माईनिंग चेकपोस्ट पर मौजूद दबंगों ने 8 से 10 राउंड फायरिंग की, जिससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
खनन वाहनों की रॉयल्टी चेक करने के लिए कैलाश रिवर बैड मिनरल को सरकार की ओर से स्वीकृति मिली है। आरोप है कि रॉयल्टी चेक करने की आढ़ में ये लोग अवैध वसूली कर रहे हैं तथा चालकों से मारपीट कर रहे हैं। आरोप ये भी है कि इनकी चेकपोस्ट छोई मोड़ पर है, लेकिन ये लोग रविवार की रात करीब 12.30 बजे पिपलिया मोढ़ पर नियमों को ताक पर रखकर चेकिंग कर रहे थे। तभी सामने से पट्टी निवासी माजिद का खाली डंपर डीजल डलवाकर आ रहा था, जिसको इन्होंने रोका और उससे अवैध वसूली करनी चाही। इसपर वहां विवाद हो गया। इसके बाद डंपर स्वामी माजिद अपने दोस्त मोहित के साथ मौके पर पहुंचा था।
आरोप है कि इसी बीच चेक पोस्ट कर्मियों ने पथराव कर दिया। इसमें मोहित और फरमान घायल हो गए। इस घटना से नाराज लोग बड़ी संख्या में एकजुट हो गए और दोनों ओर से गाली गलौच होने लगा। आरोप है कि चेक पोस्ट कर्मी घर का चैनल गेट बंद कर छत पर चढ़ गए और वहां से 8 से 10 राउंड फायर कर दिए,
इससे अफरा-तफरी मच गई।
यादमारपीट फायरिंग की सूचना के बाद सीओ अन्न राम आर्य, कोतवाल मनोज रतूढ़ी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने नाराज लोगों को शांत करते हुए चेक पोस्ट कर्मियों के पास से एक लाईसेंसी पिस्टल तथा एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया |
वहीं पुलिस ने कंपनी के कर्मी विनय कुमार अहलूवालिया की तहरीर पर 6 अज्ञात और अन्य लोगों पर मुकद्मा दर्ज कर लिया। वहीं दूसरे पक्ष के माजिद हुसैन की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

“गांव पिपलिया में मारपीट और फायरिंग की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों पर मुकद्मा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
-अभय सिंह, एएसपी काशीपुर।”

 

“कैलाश रिवर बैड मिनरल को चयनित चेकपोस्ट पर ही रॉयल्टी चेक करने का अधिकार मिला है। इनपर आरोप लगा है कि कर्मियों ने छोई मोड़ के स्थान पर गांव पिपलिया में बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग की है जो कि नियम विरुद्ध है। इसी को लेकर वहां मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसपर पुलिस जांच कर रही है। वहीं कंपनी से पूछा जाएगा कि इन्होंने चेकपोस्ट के स्थान पर दूसरी जगह चेकिंग किस अधिकार से की है।
-राकेश तिवारी, एसडीएम बाजपुर।”