Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 275

उत्‍तराखंड में हीट वेव का अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, सभी डीएम व सीएमओ को दिए गये अहम दिशा निर्देश

0

 

-अस्पतालों में दवाईयों, आईवी फ्लूडस, आईस पैक, ओआरएस सहित सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश

-गर्मी से सम्बन्धित बिमारियों से होने वाली मृत्यों का होगा डेथ ऑडिट, राज्य मुख्यालय को भेजी जायेगी रिर्पाेट

देहरादून। राज्य में गर्मी का असर लगातार बना हुआ है। आने वाले दिनों में बढ़ते तापमान को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने हीट वेव को लेकर विस्तृत एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य सचिव डा0 आर0 राजेश0 कुमार द्वारा राज्य में आगामी महीनों में गर्मी के मौसम (हीट वेव) के दृृष्ट्रिगत गर्मी से सम्बन्धित बीमारियों से बढते खतरे से निपटने एवं बचाव के लिये सभी जिला अधिकारियो एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये है। समस्त चिकित्सा ईकाईयों पर आवश्यक दवाईयों, आई0वी0 फ्लूडस, आईस पैक, ओ0आर0एस0 एवं सभी आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चिता करने को कहा गया है।

रेन वाटर हारवेस्टिंग एवं वाटर रिसाईक्लिंग की होगी व्यवस्था
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा हीट वेव से सम्बन्धित बीमारियांे के लक्षणों की शीघ्र पहचान, निगरानी एवं रिर्पाेटिंग हेतु चिकित्सा अधिकारियों को नियमित प्रशिक्षण प्रदान करना। सभी चिकित्सा ईकाईयों पर ठण्डे पीने के पानी की उपलब्धता प्रदान करना,एवं कुलिग उपकरणांे के निर्बाद्व काम-काज को सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही समस्त चिकित्सा ईकाईयों मे कुलिंग एम्पलायन्सिस हेतु निर्बाद्व बिजली की व्यवस्था, ठंडी/हरित छत, खिडकियों के परदे आदि का प्रबन्धन करने को कहा गया है। राज्य की सभी चिकित्सा ईकाईयों में रेन वाटर हारवेस्टिंग एवं वाटर रिसाईक्लिंग हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया है।

आई0एच0आई0पी0 पोर्टल पर होगी डेली अपडेट
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा गर्मियो से सम्बन्धित बीमारियों की रोकथाम एवं नियन्त्रण उपायो के सम्बन्ध में आम जनमानस के मध्य निरन्तर जागरूकता अभियान संचालित करना। स्वास्थ्य सचिव ने कहा गर्मी से सम्बन्धित बिमारियों से होने वाली मृत्यों का डेथ ऑडिट करना एवं राज्य मुख्यालय को रिर्पाेट करने के निर्देश दिये गये हैं। आई0एच0आई0पी0 पोर्टल पर जिला रिर्पाेटिग ईकाईयों द्वारा गर्मी से सम्बन्धित बीमारियों की दैनिक रिर्पाेटिग सुनिशिचित करने को कहा गया है।

नियमित रूप से खुद को रखें हाइड्रेट
स्वास्थ्य सचिव ने अत्यधिक गर्मी से बचने के उपायों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गर्मी जानलेवा भी हो सकती है, इसलिए एहतियात बरतना बहुत जरूरी है। गर्मी लगने से व्यक्ति में अत्यधिक थकान, कमजोरी, चक्कर आना, सिर दर्द, जी मिचलाना, शरीर में ऐंठन, तेज धड़कन, भ्रम की स्थिति आदि लक्षण दिखने लगते हैं। इसके लिए जरूरी है कि खूब पानी पीएं, प्यास न लगी हो तब भी पानी पीते रहें। अपने साथ पीने का पानी लेकर चले, एवं यात्रा के दौरान पानी पीते रहंे। ओ0आर0एस0 एवं घर पर बने पेय पदार्थ जैसे शिकंजी, नारियल पानी, छांछ का उपयोग करे। गर्मियों मे धूप में निकलने से पहले हल्के रंग के कपडे पहने एवं अपना सिर ढक कर रखे। घूप से बचने के लिये चश्मा, टोपी एवे छाते का प्रयोग करे। जितना सम्भव हो घर के अन्दर या छायादार स्थानो पर रहने की कोशिस करे। हल्के रंग और ढीले-ढाले सूती कपड़े पहनें। मादक और कैफीनयुक्त पेय पदार्थों के साथ-साथ शर्करा युक्त पेय पदार्थों से बचें। बच्चों, बुजुर्ग व्यक्तियों, बाहरी कर्मचारियों और पहले से किसी स्वास्थ्य समस्या वाले लोगों पर कड़ी नजर रखें। बच्चों या पालतू जानवरों को पार्क किए गए वाहन में बंद न छोड़ें।बाहरी गतिविधियों को दिन के ठंडे समय तक सीमित रखें। अत्यधिक गर्मी के घंटों के दौरान सख्त शारीरिक गतिविधि से बचें।

गर्मियो में क्या न करें
उच्च प्रोटीन प्रदाथो का सेवन सीमित करे, एवं बासी भोजन करने से बचे। दोपहर में थकने वाली बाहरी गतिविधियों एवं जरूरी न होने पर दोपहर को घर से बाहर निकलने से बचें। खुद भी जागरूक रहें और अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करें।

उत्तराखंड की विशेषताओं और संभावनाओं को राष्ट्रीय फलक पर रखने में सहयोगी बने पीआरएसआई: बंशीधर तिवारी

0

*जनसंपर्क में सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म का उपयोग करें*

*पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने डीजी सूचना से शिष्टाचार भेंट की*

देहरादून , पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने मीडिया सेंटर सचिवालय में सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी से शिष्टाचार भेंट की। सूचना महानिदेशक ने पीआरएसआई की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में जनसंपर्क की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पीआरएसआई उत्तराखंड की छवि को देश दुनिया के सामने रखने में सहयोगी बनेगा। योजनाओं को सही तरीके से आमजन तक पहुंचाने में सभी विभागों और संगठनों को मिलकर काम करना होगा। इसमें पीआरएसआई सहायक हो सकता है। जनसंपर्क क्षेत्र को मजबूत करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा।
सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने कहा कि बेहतर परिणाम के लिए आधुनिक सूचना तकनीक को अपनाना होगा। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म का उपयोग किया जाए।
उन्होंने कहा कि पीआरएसआई जनसंपर्क के क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा संगठन है। लगभग प्रत्येक राज्य में इसकी शाखाएं हैं। उत्तराखंड की विशेषताओं और संभावनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने में पीआरएसआई महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकता है।
पीआरएसआई देहरादून के अध्यक्ष रवि बिजारनिया ने कहा कि पीआरएसआई द्वारा सभी विभागों और संगठनों के जनसंपर्क कर्मियों को एक प्रभावी प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। सचिव अनिल सती ने पीआरएसआई के क्रियाकलापों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर पीआरएसआई के कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट, सदस्य मनोज सती, प्रियांक भी उपस्थित थे।

AIKVTA देहरादून सम्भाग के चुनाव सम्पन्न , 25 सदस्य कार्यकारणी का चयन, डी एम लखेड़ा चौथी बार महासचिव निर्वाचित

0

देहरादून ,अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ देहरादून संभाग के द्विवार्षिक अधिवेशन में आज देहरादून संभाग उत्तराखंड की कार्यकारिणी का चुनाव किया गया !

चुनाव अधिकार संजय गुसाईं एएसए ने निर्विघ्न चुनाव सम्पन्न करवाने के बाद 25 सदस्यीय अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ उत्तराखंड के चयनित सदस्यों की सूची जारी की !
मनोनीत सदस्यों में नबील अहमद अध्यक्ष एवं डी एम लखेड़ा चौथी बार महासचिव निर्वाचित हुये अन्य पदों पर
वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी पी थपलियाल एवं देवेंद्र सिंह, सह सचिव मुख्यालय पीयूष निगम, उपाध्यक्ष एम के मित्तल, गजेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, नवीन चौधरी, गुमान सिंह, सहायक महासचिव डॉ बी एस भंडारी, कविता जिन्दे, उदय चौधरी, संजय शर्मा, रामचन्द्र, बरखा रतन, सचिव संगठन कुँवर सिंह बिष्ट, सचिव प्रेस एवं पब्लिसिटी रश्मि बिष्ट , सचिव जनसंपर्क पिंकी, सचिव शिक्षा संदीप कंडवाल , सचिव वेलफेयर विनय कुमार सिंह , कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भंडारी सयुंक्त कोषाध्यक्ष चरन सिंह लेखा परीक्षक विजय कुमार शर्मा एवं रविश काला को बनाया गया ! इसके अतिरिक्त तारा जोशी, शैलेन्द्र नेगी, संदीप सिंह, रमेश चंद, प्रिया सिंह, अर्चना कुमार, रीना अमन, आरिफ, विवेक सिंह , एवं धर्मेंद्र सिंह को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया ! देहरादून संभाग से पर्यवेक्षक प्राचार्य बसंती खम्पा एवं एआईकेवीटीए मुख्यालय पर्यवेक्षक नारायण लाल की देखरेख में पूरी चुनावी प्रकिया सम्पन्न हुई !

रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में तृतीय बर्बरीक ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का समापन

0

देहरादून (शिवांश कुंवर), रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय तृतीय बर्बरीक ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के पूर्व राज्य खेल मंत्री नारायण सिंह राणा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनका स्वागत स्कूल के संस्थापक डॉ. शूरवीर सिंह द्वारा किया गया |

मुख्य अतिथि नारायण सिंह राणा द्वारा शूटिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने अलग-अलग राज्यों से आए शूटरों का उत्साहवर्धन किया गया तथा बताया गया कि शूटिंग ही ऐसा खेल है जिसमें सबसे ज्यादा एकाग्रता की जरूरत होती है जिससे न केवल खेल में अपितु पढ़ाई लिखाई में भी छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है | मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया की पूरे उत्तराखंड में रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ही एक ऐसा स्कूल है जिसमें शूटिंग को लेकर जागरूकता एवं छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन को देखकर वह यह आश्वस्त करते है, आगामी समय में स्कूल में शूटिंग की ट्रेनिंग ले रहे छात्र- छात्राओं को,राज्य स्तरीय,अंतर-राज्य स्तरीय,ओलंपिक, कॉमनवेल्थ एवं एशियाई गेमों में प्रतिभाग कराया जाएगा जिससे वह न केवल अपने स्कूल का बल्कि राज्य का भी नाम रोशन कर पाएंगे |

इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व सेवा निवृत डी.पी रतूड़ी, अन्य अतिथि-गणों कुंजापुरी सिद्धपीठ के पुजारी राजेंद्र भंडारी, समाजसेवी जबर सिंह रौतेला वह स्कूल के प्रधानाचार्य विशाल शर्मा एवं संस्थापक डॉक्टर शूरवीर सिंह द्वारा सम्मानित किया गया | निर्णायक की भूमिका में विस्मित रेथवान, सूरज सिंह, योगेंद्र यादव,अक्षय आनंद , अक्षय कुमार, सूरज सिंह, नीरज कुमार, मनोज रावत आदि उपस्थित थे |

 

जब तक संत की कृपा नहीं होती तब तक भगवान की प्राप्ति नहीं होती : संत प्रवर श्री विजय कौशल महाराज

देहरादून, हिंदू नेशनल स्कूल में श्री राम कथा यज्ञ समिति के द्वारा उत्तराखंड देवभूमि अमृतमयी श्री राम कथा मैं कथा वाचक संत संत प्रवर श्री विजय कौशल जी महाराज के मुखारविंद से प्रभु श्री राम जी की कथा गायन छठवें दिन भी जारी रहा।

प्रथम कथा में विशेष रूप से पधारे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल विधायक विनोद चमोली महानगर के सम्मानित अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने महाराज श्री विजय कौशल जी से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं कथा का श्रवण भी किया।

महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बताया कि 28 अप्रैल से चल रही यह प्रभु श्री राम जी के मर्यादा की कथा चित्रण का दर्शन जिस प्रकार हो रहा है वह आज महानगर के सम्मानित जनता को प्रभु श्री राम जी की वास्तविकता चित्रण का अनुभव किया जा रहा है ऐसी कथा के माध्यम से हमे महाराज जी के द्वारा बताया गया कि जब तक संत की कृपा नहीं होती है तब तक भगवत की प्राप्ति नहीं होती है बड़ा दुर्गुण दिखाई देता है कुछ दोष हमारे गर्भ में पड़े रहते हैं वर्तमान यदि कोई दुर्गुण हो तो उसे समाप्त कर देना चाहिए भविष्य के लिए कदाचित नहीं छोड़ना चाहिए जितने सद्गुण एक सामान्य व्यक्ति में होते हैं उतने ही दुर्गुणों तत्पुरुषों में भी होता है परंतु सत्पुरुष उसे अपने सत्संग साधना के माध्यम से दूर कर लेता है दुर्गुनी व्यक्ति भी साधु संगत से सत्गुनी बन जाता है।

राम कथा यज्ञ समिति के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी अग्रवाल प्रमोद मित्तल गोविंद मोहन विवेक गोयल अनुज अग्रवाल उमा नरेश तिवारी प्रदीप कुमार अक्षत जैन नीरज गोयल अमरकांत गर्ग आदि समिति के कार्यकर्ता एवं दूर-दूर से आए सम्मानित श्रोता उपस्थित रहे।

 

धस्माना ने किया गड़ी में कैंट बोर्ड अस्पताल का विधिवत उद्घाटन

देहरादून, एस के मेमोरियल अस्पताल द्वारा कैंट बोर्ड के साथ पीपीपी मोड में तैयार किए गए मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने विधिवत शुभारंभ रिबन काट कर व अस्पताल में आयोजित मुफ्त चकित्सा जांच शिविर में मरीजों की जांच प्रक्रिया को शुरू करवा कर किया।
डाक्टर सिद्धार्थ खन्ना ने धस्माना को बताया कि कैंट अस्पताल स्त्री एवं प्रसूति,त्वचा रोग,बाल रोग,हड्डी, दंत चिकित्सा,पैथोलॉजी, फिजियोथेरेपी, शल्य चिकित्सा,डायलिसिस, आई सी यू, मेडिसिन विभाग पूर्णतया कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारकों , ई सी एच एस कार्ड धारकों व ई एस आई के मरीजों का उच्चार मान्य है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में दस आई सी यू बैड और एक नैनो आई सी यू बैड की व्यवस्था है।
उन्होंने धस्माना को पूरे अस्पताल के सभी विभागों और ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण करवाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि धस्माना ने अस्पताल प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे यह कामना तो नहीं कर सकते कि ज्यादा लोग बीमार हों और अस्पताल खूब चल लेकिन वे यह कामना करते हैं कि अगर कोई भी बीमार इस अस्पताल में आए तो वह स्वस्थ हो कर जाए। उन्होंने कहा कि पूरे गढ़ी डाकरा , गजियावाला,बीरपुर घंघोड़ा , नया गांव जोहड़ी से लेकर मसूरी तक यह एक मात्र ऐसा निजी प्रबंधन द्वारा चलाया जा रहा सरकारी अस्पताल है जहां आयुष्मान व ई सी एच एस और ई एस आई की सुविधा है जिससे इस क्षेत्र की बड़ी आबादी को स्वास्थ्य सेवाओं और चकित्सा का लाभ मिलेगा ।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव श्रीमती पिया थापा, स्वपोषित निजी कालेजों की ऐसोशियेशन के अध्यक्ष डा. सुनील अग्रवाल, वारियर डिफेंस इंस्टीट्यूट के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, अस्पताल के प्रबंधक भूषण,जन संपर्क अधिकारी शाकिर,डाक्टर खुशबू खन्ना,डाक्टर अल्का,डाक्टर अजय कुमार, डाक्टर राहुल वसिष्ठ , डाक्टर आसिया अफसर और डाक्टर मनीषा ठाकुर आदि भी उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ ने 15 शिक्षकों को किया सम्मानित

0

देहरादून, अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ देहरादून संभाग के द्विवार्षिक अधिवेशन में आज 15 शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये देव भूमि शिक्षक रत्न सम्मान से संमानित किया गया। समारोह से पूर्व कोरोना में दिवंगत हुए केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक एवं स्टाफ को श्रंद्धाजलि दी गई !

केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला सभागार में आयोजित समारोह का उद्धघाटन मुख्य अथिति राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा किया गया, उन्होंने शिक्षकों को एआईकेवीटीए द्वारा समान्नित करने पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा लोकतांत्रिक व्यवस्था में यूनियन सरकार तक कर्मचारियों की आवाज पहुंचा कर अन्य सुविधाओं के लिये अपना प्रस्ताव प्रस्तुत करते है।
उन्होंने कहा केंद्रीय विद्यालय देश की सबसे सर्वश्रेष्ठ शिक्षा संस्थानों की श्रृंखलाओं में है, इसलिये इसमें कार्यरत शिक्षकों पर देश गर्व करता है।

उन्होंने केंद्रीय विद्यालय के समस्त शिक्षकों को कैश लैस भारतीय सरकार स्वास्थ्य योजना का मुद्दा समाधान ना होने पर इसे राज्य सभा में उठाने का आश्वासन दिया और सम्मेलन में उठाये गये शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में उन्होंने केंद्रीय मंत्री से वार्तालाप के लिये शिष्टमण्डल को आमंत्रित किया है।

सम्मानित होने वाले शिक्षकों में रुड़की से घनश्याम बादल, पिथौरागढ़ से अशोक ओझा, अल्मोड़ा से बी राम, अपरकैम्प से प्रदीप कुमार सिंह, बीरपुर से देवेंद्र सिंह, आईएमए से कविता जिन्दे एवं जयकुँवर, एफआरआई से विराज यादव, एचबीके 2 से संजय कोठियाल , ओएनजीसी से अरविन्द कुमार, आईआईपी से अर्चना कुमार, ओएलएफ से पारितोष बहुगुणा, नई टिहरी से संजय शर्मा, गोपेश्वर से गजेंद्र सिंह, रायवाला से संजीव उपाध्याय को शिक्षा सामाजिक खेल एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिये देव भूमि शिक्षक रत्न सम्मान 2024 से नवाजा गया, इसके अतिरिक्त दिल्ली से आये पर्यवेक्षक महासचिव नारायण लाल को शिक्षकों के लिये संघर्ष करने पर सेवानिवृत्त से पूर्व शिक्षक रत्न सम्मान दिया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि, देहरादून संभाग से प्राचार्य बसंती खम्पा, केंद्रीय पर्यवेक्षक नारायण लाल, चुनाव अधिकारी संजय गुसाईं, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष अभय श्रीवास्तव, एडवोकेट ए एस कपूर, डी एम लखेड़ा, नबील अहमद, डी पी थपलियाल, राजेन्द्र भंडारी, पीयूष निगम, अनूप चौधरी, राजेश कुकरेती, वीरेन्द्र भंडारी, गजेंद्र सिंह, रविश काला, उदय चौधरी सहित कई स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थिति थे।

फुटहिल चैप्टर देहरादून एवं तमतारा कैफे ने निकाली दमदार बाइक रैली

0

–वाहन चलाते वक्त नशे का सेवन न करने का दिया संदेश

देहरादून, फुटहिल चैप्टर देहरादून एवं तमतारा कैफे की ओर से सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बाइक रैली का आयोजन किया गया।
यह बाइक रैली हरिद्वार रोड से शुरू होकर सहस्त्रधारा, मसूरी रोड होते हुए राजपुर रोड के तमतारा कैफे तक आयोजित की गई। इस बाइक रैली में हार्ले डेविडसन के 1500 सीसी से ऊपर के सभी मॉडलो को राइडर्स ने शामिल किया एवं सुरक्षा जागरूकता का संदेश दिया। फुटहिल चैप्टर देहरादून की ओर से 25 बाइक राइडर्स शामिल हुए एवं सुरक्षा जागरूकता अभियान का संदेश लोगों तक पहुंचा।
फुटहिल चैप्टर देहरादून के डायरेक्टर सौरभ अग्रवाल ने कहा कि हमारे इस बाइक रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों में नशे में वाहन चलाने से बचाना, वाहन चलाने वक्त यातायात नियमों का पालन करना, वाहन चलाने वक्त सीट बेल्ट एवं हेलमेट को पहने रहना है।
इसके अलावा वाहन चलाने वक्त अपने गति पर नियंत्रण रखना, पहाड़ी रास्तों पर वाहन चलाने वक्त अन्य वाहनों को रास्ता देना एवं गति को नियंत्रण रखना जैसे मुख्य बिंदुओं पर जन जागरूकता अभियान चलाना है।
इन नियमों का अगर कोई भी वाहन चालक पालन करता है तो वह सड़क पर चलने वक्त अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरे की सुरक्षा का भी ध्यान रखता है।
तमतारा कैफे राजपुर रोड के ओनर सुनीता वात्सल्य एवं वरुण नरूला ने इस रैली को होस्ट करते हुए काफी प्रसन्नता जाहिर की एवं उन्होंने कहा कि हमारा कैफे हमेशा से सामाजिक कार्यों को बढ़ावा दे रहा है एवं सामाजिक कार्य करने के लिए कोई भी व्यक्ति अगर आगे आता है तो हम उसे पूर्ण सहयोग देते हैं।
हम अक्सर सुनते हैं कि हमारे उत्तराखंड में सड़क हादसे बहुत होते हैं जिसमें काफी हद तक हमें पता चलता है कि वाहन चालक वाहन चलाने वक्त नशे में होता है एवं वह दुर्घटना का शिकार बन जाता है। हम सभी को एक साथ मिलकर इस जन जागरूकता अभियान में प्रतिभाग लेना चाहिए और सड़क दुर्घटना को कम करने में सहयोग देना चाहिए।
इस बाइक रैली में फुटहिल चैप्टर देहरादून की ओर से डायरेक्टर सौरभ अग्रवाल, आशीष रावत, हार्ले डेविडसन मैनेजर उत्तराखंड, अरुण शर्मा, ट्रेजरार, राज छेत्री, सचिव, समीर गुप्ता, एक्टिविटी ऑफिसर शामिल हुए एवं मुख्य सहयोगी के रूप में डिस्कवर उत्तराखंड ने सहयोग किया।

दून के 04 बड़े कारोबारियों पर छापा, शराब के कारोबार बड़े स्तर पर टैक्स चोरी का मामला

0

देहरादून, उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से करोड़ों रुपये की शराब लाई गई और जब वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) जमा कराने की बारी आई तो कारोबारी कन्नी काट गए। शराब के कारोबार में बड़े स्तर पर की जा रही टैक्स चोरी को देखते हुए राज्य कर विभाग (स्टेट जीएसटी) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (एसआइबी) देहरादून ने दून के चार बड़े शराब कारोबारियों पर छापेमारी की। कर चोरी से संबंधित 15 करोड़ रुपये के कारोबार की जानकारी सामने आई है। विभाग की कार्रवाई के बाद कारोबारियों ने 54 लाख रुपये मौके पर ही जमा करा दिए।
आयुक्त राज्य कर डा अहमद इकबाल के निर्देश पर अपर आयुक्त गढ़वाल पीएस डुंगरियाल ने संयुक्त आयुक्त एसएस तिरुवा के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम गठित की। एसआइबी ने शराब कारोबारियों के चूना भट्टा, कांवली रोड, मोहब्बेवाला और आदर्श नगर क्षेत्र स्थित प्रतिष्ठान पर जांच की। छापेमारी के दौरान राज्य कर अधिकारियों ने कारोबार से संबंधित तमाम दस्तावेज कब्जे में लिए। जिनकी जांच भी शुरू कर दी गई।
अधिकारियों को पता चला कि कारोबारियों की खरीद पर वर्ष 2022-23 में 20 प्रतिशत की दर से टैक्स की देनदारी थी, जबकि वर्ष 2023-24 में टैक्स की देनदारी 12 प्रतिशत की दर से है। इस तरह कुल 02 करोड़ रुपये का टैक्स जमा नहीं कराया गया है। कर चोरी का मामला पकड़ में आता देख कारोबारियों ने 54 लाख रुपये मौके पर ही जमा करा दिए, जबकि शेष राशि शीघ्र जमा कराने का भरोसा दिलाया। वहीं, अधिकारियों ने कहा कि कर चोरी के प्रकरण का विस्तृत परीक्षण कराया जा रहा है।
शराब के कारोबार में कर चोरी को देखते हुए आने वाले दिनों में बार-रेस्तरां को भी जांच के दायरे में लिया जाएगा। कार्रवाई करने वाली टीम में उपयुक्त सुरेश कुमार, जयदीप रावत, अवनीश पांडे, उमेश दुबे, सहायक आयुक्त राम लाल जोशी, भूपेंद्र सिंह जंगपांगी, कंचन थापा, राज्य कर अधिकारी संगीता बिजल्वाण, राज्य कर निरीक्षक समेत 20 कार्मिक शामिल थे |
दूसरे राज्यों से शराब लाकर प्रदेश में कर कमा न करने वाले कारोबारियों की जानकारी राज्य कर विभाग आबकारी विभाग के माध्यम से एकत्रित करेगा। जो कारोबारी कर चोरी में लिप्त पाए जाएंगे, उनका लाइसेंस निरस्त कराने की कार्रवाई भी की जाएगी। विभाग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। ताकि कारोबार के मुताबिक कर जमा कराया जा सके। यह प्रदेश के विकास के लिए बेहद जरूरी भी है।

यमकेश्वर तालघाटी की मूल निवासी मनीषा चौहान का नेशनल भारतीय महिला हॉकी टीम में हुआ चयन

0

पौड़ी (हरीश कंडवाल), हॉकी इण्डिया द्वारा भारतीय महिला हॉकी में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गयी है, उत्तराखण्ड हरिद्वार श्यामपुर निवासी मनीषा चौहान का चयन भी हुआ है। चयनित टीम बेलज्यिम तथा इग्लैंड मेंं आयोजित होने वाली एफआईएच प्रो लीग में प्रतिभाग करेगी। मनीषा चौहान मूल रूप से जिला पौड़ी गढवाल के यमकेश्वर ताल घाटी के तल्ला कोटा गॉव की रहने वाली है। मनीषा के पिता ज्ञान सिंह चौहान बीएसएफ से बीते माह अप्रैल 2024 में रिटायर्ड हुए हैं, मॉ वीना देवी गृहणी है। मनीषा की इण्टर तक शिक्षा श्री राम विद्या मंदिर स्कूल श्यामपुर कॉगड़ी हरिद्वार में हुई। ग्रेजुएशन एसएमजैन हरिद्वार से किया और उसके बाद आईटीएम ग्वालियर से बीपीएड किया।
मनीषा क़े स्कूल कोच बलबिन्दर सिंह ने बताया कि मनीषा कि रूचि खेल में बचपन से ही थी। कक्षा 5 से ही मनीषा चौहान का हॉकी के प्रति रूझान दिखने लगा तो उसको इसके प्रति प्रेरित किया और उसके बाद उसने कड़ी मेहनत करनी प्रारम्भ की और पीछे मुड़कर नहीं देखा। स्कूल स्तर पर सी0बी0एस0ई0 द्वारा आयोजित नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में कई बार अपने बेहतरीन प्रर्दशन से टीम को फाईनल में प्रवेश दिलाया और बेस्ट प्लेयर का खिताब जीता।

मनीषा चौहान ने जिला स्तर तथा राज्य स्तर पर होने वाली सभी हॉकी प्रतियोगिताओ में बेहतरीन प्रर्दशन करते हुये स्कूल तथा हरिद्वार जिले का नाम रोशन किया है। 2016 में हॉकी इण्डिया द्वारा आयोजित हॉकी इण्डिया जूनियर वूमन नेशनल प्रतियोगिता में मनीषा चौहान ने उत्तराखण्ड राज्य की टीम का कप्तान के रूप में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में अपने बेहतरीन खेल से सभी को प्रभावित किया तथा हॉकी इण्डिया जूनियर वूमन नेशनल कैम्प में अपनी जगह बनायी।

2018 साई द्वारा चयन नेशनल सेंटर आफॅ एक्सिलेन्स, दिल्ली के लिए चयनित हुई 2019 साई की और से केन्या व बंग्लादेश खेलना गयी

2020 आल इडिंया इंटर यूनिवर्सिटी तथा फर्स्ट खेलो इडिंया में प्रतिभाग किया 2021 फर्स्ट हॉकी इडिंया सीनियर वूमन इंटर डिपार्टरमेंट नेशनल चेपियनशिप की कप्तान एवं बेस्ट मिडफिलडर का अवार्ड

वर्तमान में हॉकी इडिंया द्वारा आयोजित 14वीं हॉकी इडिंया सीनियर वूमन नेशनल चेपियनशिप २०२४, पुणे महाराष्ट्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये प्लेयर आफ दा मैच का खिताब जीता। इसी प्रतियोगिता के दौरान मनीषा का चयन हॉकी इडिंया सीनियर वूमन नेशनल कैम्प के लिए हुआ और बाद में हॉकी इडिंया सीनियर वूमन नेशनल टीम में अपनी जगह बनाई।

स्कूल प्रबन्धक श्री राजीव भल्ला जी, श्री सदानन्द जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता अग्रवाल श्रीनिवास ने मनीषा की उपलब्धि पर उसको बधाई दी।

मनीषा के पिता ज्ञान सिंह चौहान ने बताया कि अभी तक मनीषा को उत्तराखण्ड सरकार की ओर से केई प्रोत्साहन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मनीषा की मेहनत और लगन का परिणाम एवं उसके कोच बलबिंदर सिहं के अथक मेहनत एवं प्रशिक्षण के बदौलत उनके द्वारा समय समय पर दिये जाने वाले मार्गदर्शन के फलस्वरूप मनीषा का चयन भारतीय महिला हॉकी टीम में हुआ है।
वहीं मनीषा के चाचा कृपाल सिंह चौहान ने बताया कि मनीषा के चयन होने से पूरे श्यामपुर और उसके विद्यालय और हमारे गॉव तालघाटी में हर्ष का माहौल है। उन्होंने कहा कि आज मनीषा ने भी साबित कर दिया कि मध्यम परिवार की बेटियॉ भी अगर चाहे और अपना लक्ष्य को केन्द्रित रखे तो अपना मुकाम हासिल कर सकती हैं। मनीषा बचपन से ही अपने लक्ष्य के प्रति सजग रही। वहीं मनीषा की मॉ बीना देवी ने बताया कि मनीषा शुरू से ही मेहनती रही है, उसका खेल के प्रति लगन और जुनून का परिणाम रहा कि वह एक छोटे से गॉव और तालघाटी से निकलकर श्यामपुर जैसी जगह से अपने हुनर के बदौलत इस लक्ष्य को हासिल कर पाने मे सफल रही।
मनीषा कि इस उपलब्धि से उनके परिवार स्कूल और पूरे गृह क्षेत्र यमकेश्वर ताल घाटी में हर्ष का माहौल हैं |

पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष बने रवि बिजारनिया

0

 

अनिल सती सचिव और सुरेश चन्द्र भट्ट बने कोषाध्यक्ष

जनसंपर्क क्षेत्र से जुड़े लोगों का देश में सबसे बड़ा संगठन है पीआरएसआई

देहरादून। पीआरएसआई देहरादून चैप्टर की आमसभा में रवि बिजारनिया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। श्री बिजारनिया वर्तमान में सूचना विभाग में उपनिदेशक पद पर कार्यरत हैं। इसी प्रकार अनिल सती को सचिव और सुरेश चन्द्र भट्ट को कोषाध्यक्ष के साथ ही डॉ. ए. एन. त्रिपाठी उपाध्यक्ष, राकेश डोभाल संयुक्त मंत्री के पद पर फिर से चुना गया है।

इस अवसर पर पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री रवि बिजारनिया ने कहा कि पीआरएसआई संगठन सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए सेतु का काम करेगा। इसके लिए सूचना तकनीक और सोशल मीडिया का विशेष रूप से उपयोग किया जायेगा। लोकहित और सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों पर नियमित तौर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उत्तराखंड की संस्कृति, पर्यटन, व्यंजन, को पीआरएसआई के राष्ट्रव्यापी नेटवर्क के माध्यम से प्रचारित करने का प्रयास किया जायेगा। श्री बिजारनिया ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी विभागों और संगठनों के जनसंपर्क से जुड़े लोगों को संगठन से जोड़ने की कोशिश की जाएगी।

इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष अमित पोखरियाल ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के रूप में उनके द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये गए है। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष विमल डबराल, एनसी मेंबर अनिल वर्मा, रजनीश त्रिवेदी, सुश्री जूली शालनी, सदस्य वैभव गोयल, ज्योति नेगी, शिवांगी सिंह, संजय सिंह, महेश कुमार, आकाश शर्मा, सुधाकर भट्ट, आलोक तोमर, प्रताप सिंह बिष्ट, डॉ. पीसी जोशी आदि उपस्थित थे। पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र भट्ट द्वारा सभी का स्वागत किया गया, जबकि सचिव अनिल सती द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) की स्थापना 1958 में की गई थी। ये जनसंपर्क से जुड़े लोगों का देश का सबसे बड़ा संगठन है। इसमें सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र के जनसंपर्क से जुड़े लोग शामिल हैं। इसका उद्देश्य रणनीतिक प्रबंधन में जनसंपर्क प्रोफेशन को आगे बढ़ाना है। देश भर में 25 चैप्टर और 4 हजार से अधिक सदस्यों वाला ये राष्ट्रीय संगठन पीआर प्रोफेशनल को प्रभावी प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। देहरादून चैप्टर की स्थापना 1990 में की गई थी।

पॉलिथीन के खिलाफ चलाया अभियान

0

हरिद्वार (कुलभूषण) नगर निगम हरिद्वार द्वारा पोलोथीन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के चलते जगजीतपुर पीठ बाजार क्षेत्र में अभियान चला कर प्रतिबंधित 30 किलो प्रतिबंधित पालीथीन को जब्त किया। तथा भविष्य मे पालीथीन का प्रयोग नहीं करने की चेतावनी दी।इस अवसर पर निरीक्षक सुनीत कुमार ने बताया कि मुख्य नगर आयुक्त के निर्देशानुसार वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में पालीथीन के विरुद्ध अभियान नगर के विभिन्न क्षेत्रो मे जारी है।
इसी क्रम मे शनिवार को जगजीतपुर पीठ बाजार क्षेत्र मे अभियान चलाया गया।इस दौरान विभिन्न आठ चालान काटे गये तथा जुर्माने के रूप मे दो हजार सात सौ रुपये वसूले गये।इस दौरान निरीक्षक सुनीत कुमार विकास चौधरी पर्यावरण पर्यवेक्षक बलराम और दीपक पी आर डी जवान अभियान मे शामिल रहे।