Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 274

दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में पांच दिवसीय लघु ग्रीष्म कला उत्सव का होगा आयोजन

0

‘लघु ग्रीष्म कला उत्सव बुधवार 8 मई से 12 मई तक होगा आयोजित’

‘उत्सव में कला, नृत्य, संगीत,मफोटोग्राफी और साहित्य पर प्रस्तुति, वृत्तचित्र प्रदर्शन के साथ चर्चा भी होगी’

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र द्वारा समय-समय पर पुस्तक वाचन और चर्चा, वृत्तचित्र फिल्म, लोक परंपराओं और लोक कलाओं, इतिहास, सामाजिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर केंद्रित कार्यक्रमों के साथ ही शास्त्रीय संगीत से जुड़ी महत्वपूर्ण प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। संस्थान के नये भवन के सभागार में जनवरी 2023 से वर्तमान समय तक वार्ता/व्याख्यान, फिल्म प्रदर्शन व पुस्तक लोकार्पण व चर्चा/गोष्ठी पर केन्द्रित कुल 115 से अधिक कार्यक्रम हो चुके हैं। मुख्य बात यह है कि जन सामान्य के बीच इन कार्यक्रमों की उपयोगिता भी निरन्तर देखने में आ रही है।
कार्यक्रमों की इसी श्रंखला में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से कल बुधवार 8 से रविवार 12मई, 2024 तक लघु ग्रीष्म कला उत्सव-1 का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के सभागार में आयोजित किया जा रहा है। इन पांच दिनों में कला,नृत्य,संगीत,फोटोग्राफी और साहित्य पर प्रस्तुति, वृत्तचित्र प्रदर्शन और बातचीत होगी।यह आयोजन प्रातःकालीन (11ः30 बजे) व सांध्यकालीन (4.30 बजे) दो सत्रों में होंगे।
पहले दिन बुधवार 8 मई को प्रातःकालीन सत्र में 70 के दशक की एक धमाकेदार फिल्म ‘बाॅबी‘ का प्रदर्शन किया जायेगा और सांध्यकालीन सत्र में ‘वो भी क्या दिन थे‘ कार्यक्रम में देहरादून शहर के बंद पड़े सिनेमाघरों की भूली बिसरी यादों पर प्रभात सिनेमा के प्रमुख रहे दीपक नागलिया से बिजू नेगी की बातचीत होगी।
अगले दिन 9 मई को प्रातःकालीन सत्र में विद्यार्थियों के लिए लघु फिल्म पर आधारित आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा और सांध्यकालीन सत्र में तीन वृतचित्रों ‘बेगम अख्तर जिक्र उस परिवश का‘ (64 मिनट, निर्मल चंदर), ‘नोट्स ऑन गुलेर‘ (55 मिनट, अमित दत्ता) और ‘पिलग्रिम्स प्रोग्रेस‘ (13मिनट, शाश्वती तालुकदार) का प्रदर्शन किया जायेगा। 10 मई को प्रातःकालीन सत्र में छात्रों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी और सांध्यकालीन सत्र में तीन वृतचित्रों का प्रदर्शन ‘जनानीज़ जूलियट‘ (53 मिनट, पंकज ऋषि कुमार),‘द जर्नी फ्रॉम सदीर टू भरतनाट्यम‘ (26 मिनट,विवेका चैहान ) व ‘कूथु'( 53 मिनट, संध्या कुमार) किया जायेगा।
11 मई को सांध्यकालीन सत्र में पुस्तक विमर्श का कार्यक्रम होगा जिसमें सुपरिचित कथाकार हरिसुमन बिष्ट के उपन्यास ‘बत्तीस राग गाओ मोला‘ पर बातचीत होगी।
इसमें वार्ताकार के रुप में वरिष्ठ हिन्दी कवि लीलाधर जगूड़ी, साहित्यकार शैलेय,धीरेन्द्रनाथ तिवारी,नवीन कुमार नैथानी,शिक्षाविद सविता मोहन व रंगकर्मी सुवर्ण रावत भाग लेगें। संचालन भारती आनंद करेंगी। 12 मई के प्रातःकालीन सत्र में बच्चों के लिए कहानी वाचन व पाठ का आयोजन होगा। इसमें हबीब तनवीर के चरणदास चोर पर आधारित कहानी के उद्धरित अंशों का वाचन सिद्धांत अरोड़ा व साथी करेंगे। इसी दिन सांध्यकालीन सत्र में संगीत का कार्यक्रम होगा।
इसमें भोपाल से आयीं सुपरिचित गायिका नगीन तनवीर छत्तीसगढ़ी लोकगीत और सुगम शास्त्रीय संगीत पर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देंगी।
निशुल्क रुप से आयोजित इन कार्यक्रमों में सभी सम्मानित जनों का हार्दिक स्वागत है।

शादीशुदा महिला से दुष्कर्म कर फौजी ने बनाई अश्लील वीडियो, दोस्तों को वीडियो दिखाकर महिला के घर भेजा

0

देहरादून, सेना में तैनात युवक ने शर्मनाक हरकत करते हुए शादीशुदा महिला से दोस्ती कर घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। फौजी ने अश्लील वीडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके बाद अपने दोस्तों को अश्लील वीडियो दिखाकर महिला के घर भेजा। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपित के दोस्तो ने अश्लील वीडियो विदेश में नौकरी कर रहे महिला के पति को भेज दिया |
दरअसल ये पूरा मामला कुछ इस तरह से है कि सेना में तैनात एक युवक ने शादीशुदा महिला से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने अश्लील वीडियो बनाते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया। इसके बाद आरोपित ने अपने दोस्तों को भी महिला के घर भेजा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपित के दोस्त ने अश्लील वीडियो विदेश में नौकरी कर रहे महिला के पति को भेज दिया। राजपुर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के अनुसार, सहस्रधारा रोड निवासी एक महिला ने तहरीर दी है कि वह मूल रूप से चमोली जनपद की रहने वाली है। जून 2023 में उसकी जान पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से सुनील रावत निवासी गैरसैंण, चमोली से हुई, जो कि गढ़वाल राइफल में तैनात है। इसके बाद दोनों की मैसेज में बातचीत शुरू होने लगी। आरोपित जब छुट्टी आता तो अक्सर महिला से मिलने के लिए उसके घर पर जाता था।
महिला का कहना है कि आरोपित सुनील अक्सर घर पर मिलने के लिए आता था, जून 2023 में आरोपित सुनील उससे मिलने जब उसके घर पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपित ने महिला की अश्लील वीडियो भी बनाई और ब्लैकमेल करने लगा। 15 जून को आरोपित महिला के घर गया और अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। महिला का पति थाईलैंड में नौकरी करता है और वह महिला यहां पर अपने बच्चों के साथ रहती है।
महिला ने जब इसकी शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। धमकाया कि यदि घटना के बारे में पुलिस को बताया तो वह बच्चों को स्कूल से उठवाकर मरवा देंगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आरोपित सुनील रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कलयुगी मामा ने रची मासूम भांजी के दुष्कर्म की घिनौनी साजिश, दरिंदगी का वीडियो भी करा वायरल

0

हरिद्वार, धर्मनगरी से एक कलयुगी मामा की अपनी भांजी के साथ काली करतूत करने मामला सामने आया है। मामला एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने से जुड़ा है। हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने छानबीन करते हुए इस पूरी साजिश का भंडाफोड़ कर दिया है दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़ित लड़की के मामा ने एक शख्स मुर्सलीन उर्फ काला से बदला लेने के लिए अपने भांजी का इस्तेमाल किया है। दरअसल, आरोपी मामा की दूसरी बहन के मुर्सलीन के साथ अवैध संबंध थे इस कारण मुर्सलीन से बदला लेने के मकसद से मामा अपनी बड़ी बहन की नाबालिग बेटी (भांजी) को उसके पास ले गया |
नाबालिग भांजी से दुष्कर्म करते हुए मामा ने मुर्सलीन का वीडियो बना दिया और उसे वायरल कर दिया। एसएसपी ने बताया कि मुर्सलीन की दो शादियां हो चुकी हैं और उसके नाती पोते भी हैं, जिनकी उम्र पीड़िता से भी ज्यादा है। ये जानकारी मिलने पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने आरोपियों की तलाश शुरू की फिर मुखबिर की सूचना पर पीड़िता से दुष्कर्म के आरोपी मुर्सलीन उर्फ काला को 5 मई (रविवार) पनियाला रोड रुड़की से दबोच लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दुष्कर्म आरोपी मुर्सलीन व पीड़िता के मामा 3 आरोपियों के खिलाफ कोतवाली गंगनहर में धारा 363, 376(DB), 354 (ग) IPC व 5(g)(n)/6, 13/14, 16/17 पॉक्सो अधिनियम में केस दर्ज किया गया है गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ करने पर सामने आया कि पीड़िता के सगे मामा ने एक षड़यंत्र के तहत वो वीडियो बनाया था। वीडियो बनाने का उसका मकसद ये था कि वो अपनी दूसरी बहन के साथ आरोपी मुर्सलीन के नाजायज संबंध से गुस्से में था और उससे बदला लेना चाहता था।

बंदरों के झुंड ने स्कूल जा रही छात्रा को किया घायल

0

नैनीताल(आरएनएस)। बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट में इन दिनों बंदरों का आतंक बढ़ गया है। सोमवार को मल्लाकोट निवासी बबीता जलाल को स्कूल जाते समय बंदरों के झुंड ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसका सीएचसी गरमपानी में उपचार किया गया। स्थानीय दीवान सिंह ने बताया कि गांव में बंदरों के हमले में दस से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। पर वन विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधि इस समस्या के प्रति आंख मूदे बैठे हैं।

छिद्दरवाला में तीन पुलिया के निकट मिला युवती का शव, आयोग की अध्यक्षा ने लिया संज्ञान

0

-महिला आयोग अध्यक्ष पहुंची पीड़ित परिवार के घर, हर संभव मदद दिया भरोसा

देहरादून, रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत छीद्दरवाला देहरादून रोड पर तीन पानी पुलिया के पास संदिग्ध अवस्था में अज्ञात नवयुवती का शव मिला है। रायवाला पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेज दिया है। प्रथम दृष्टया महिला की हत्या गला रेत कर की गई लगती है।
मामले की जानकारी मिलते ही राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्वतः संज्ञान लेते हुए तत्काल एसओ रायवाला से फोन पर बात करते हुए प्रकरण की गंभीरता से जांच करने व सभी साक्ष्यप जुटाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस प्रकार की घटना का होना अत्यंत चिंताजनक है, इस मामले में शीघ्र अतिशीघ्र निकटतम समस्त सीसीटीवी की जांच करते हुए घटना के अंजाम देने वाले अपराधी को जल्द से जल्द पकड़े व उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

मामले में रायवाला प्रभारी ने बताया कि सोमवार की सुबह को पुलिस को सूचना मिली की तीन पुलिया के नीचे एक युवती का शव पड़ा हुआ है। जिस पर रायवाला पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को अपनी कब्जे में ले लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया है। उन्होने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की मौत हत्या के इरादे से किसी धारदार हथियार से गला रेतने के कारण प्रतीत होती है युवती के गले में गहरे घाव के निशान मिले हैं।
युवती ने हरे रंग का टॉप और काले रंग की जींस पहनी हुई है व उसके दाए हाथ में काला धागा बांधा हुआ है। युवती की उम्र लगभग 20 से 25 साल के लगभग लग रही है। शव के पास ही एक जैकेट भी पड़ा मिला। युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है, पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के लिए प्रयास जारी कर दिए गए हैं। तथा युवती की मौत का कारण भी पता लगाया जा रहा है।

महिला आयोग अध्यक्ष पहुंची पीड़ित परिवार के घर, हर संभव मदद दिया भरोसा :

ॠषिकेश, सोमवार प्रातः तीन पुलिया के पास मृत अवस्था मिली युवती के पीड़ित व शोकाकुल परिवार एसआई शिवप्रसाद डबराल के घर बीस बीघा ऋषिकेश में महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल पहुंची।
इस अवसर पर उन्होंने उक्त प्रकरण में गहरा दुःख प्रकट करते हुऐ कहा कि राज्य महिला आयोग इस दुख की घड़ी में पूरी तरह से हर संभव मदद के साथ आयोग पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने मामले में एसएसपी से फोन पर वार्ता करते हुए प्रकरण की हर पहलू से गहनता से जांच करने के व प्रकरण के किसी भी अपराधी के विरुद्ध सख्ती से कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए भी निर्देश दिए है।

 

पॉलीटेक्निक के कनिष्ठ लिपिक की मौत, बिस्तर पर मिला शव

हल्द्वानी, नैनीताल स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में तैनात कनिष्ठ लिपिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह बिस्तर पर उनका शव मिला, जो अकड़ चुका था और पूरा शरीर नीला पड़ चुका था। पत्नी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
मूलरूप से पदमपुरी नैनीताल निवासी 44 वर्षीय टीकम सिंह बिष्ट नैनीताल स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में कनिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात थे। वह जेल रोड हीरानगर में पत्नी प्रेमा बिष्ट, दो बेटे और एक बेटी के साथ रहते थे। प्रेमा डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत हैं। प्रेमा की मानें तो रविवार रात वह देर में सोए। सोने से पहले टीकम ने कहा था कि उन्हें सुबह ड्यूटी जाना है तो वह समय से उन्हें उठा दे।
इसके बाद दोनों सो गए। सुबह करीब पांच बजे प्रेमा उठीं तो टीकम को भी उठाया, लेकिन वह नहीं उठे। उनका शरीर अकड़ कर नीला पड़ चुका था। आनन-फानन में वह मदद के लिए पड़ोसियों के पास पहुंची।
एंबुलेंस की मदद से उन्हें डा.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। कोतवाल उमेश मलिक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी।
प्रेमा ने बताया कि रविवार छुट्टी थी तो वह देर तक जागते रहे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही टीकम की मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों का अनुमान है कि अस्पताल पहुंचने से 5-6 घंटे पहले ही टीकम की मौत हो चुकी थी। यानी रात सोने के कुछ देर बाद ही। अनुमान है कि हार्ट अटैक की वजह से मौत हो सकती है।

दर्दनाक हादसा : आंधी-तूफान से गिरे पेड़ की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौके पर मौत

0

देहरादून, उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील से एक दु :खद खबर सामने आ रही है। जहाँ देहरादून से मोरी जा रहे दो बाइक सवार आंधी-तूफान से गिरे पेड़ की चपेट में आ गए। इस दाैरान दोनों की माैके पर ही माैत हो गई।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की यह घटना शाम चार बजे की है। मृतकों की पहचान प्रकाश चंद नौटियाल निवासी डागोली टिकोची व शाहिद हाल निवासी मोरी बाजार के रूप में हुई है। प्रकाश चंद सरकारी शिक्षक थे तो वहीं शाहिद नाई का काम करता था।

गर्ल फ्रेंड के खर्चे पूरा करने को दो लाख रुपए में फर्जी तरीके से डॉक्टर बनना चाहता था, परीक्षा नियंत्रक ने लिया पकड़

0

– नीट की परीक्षा में किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था अभियुक्त

–पकड़ा गया अभियुक्त राजकीय मेडीकल कॉलेज पाली में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का है छात्र

– परीक्षा से पूर्व बायोमैट्रिक उपस्थिती के दौरान मिलान न होने पर पकड़ में आया था अभियुक्त

देहरादून, श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल राजा रोड देहरादून पर रविवार को एमबीबीएस(नीट) की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें परीक्षा के दौरान परीक्षा नियंत्रक द्वारा परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति ली गई तो एक परीक्षार्थी के बायोमैट्रिक से मिलान न होने पर जांच के दौरान उक्त व्यक्ति का किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा में सम्मिलित होना ज्ञात होने पर पकड़ में आया।
पुलिस के अनुसार जिसकी सूचना वादी अरूण सक्सेना परीक्षा नियंत्रक एसजीआरआर स्कूल राजा रोड द्वारा कोतवाली नगर पर दी गई। जिस पर कोतवाली नगर में मु0अ0सं0: 226/24 धारा: 419,420,120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त देव प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश निवासी : ग्राम गिरधर घोरा, पोस्ट चितलनाना, जिला संचोर, राजस्थान द्वारा बताया गया कि वह वर्तमान में राजकीय मेडिकल कॉलेज पाली में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र है तथा वर्ष 2022 में उसके द्वारा नीट की परीक्षा पास की गई थी।

सितम्बर 2022 में उत्तराखण्ड में ऋषिकेश, हरिद्वार तथा केदारनाथ घूमने के दौरान उसकी मुलाकात रूद्रपुर निवासी मयंक गौतम से हुई, जिससे बातचीत के दौरान उसके द्वारा बताया गया कि वह नीट की परीक्षा पास करना चाहता था, पर पढाई में कमजोर होने के कारण वह उसमें असफल रहा।
इसके पश्चात अभियुक्त सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार मयंक गौतम के सम्पर्क में रहा, मयंक गौतम द्वारा अभियुक्त को उसके स्थान पर नीट की परीक्षा पास करने तथा उसके एवज में 02 लाख देने का प्रलोभन दिया गया।
चूंकि अभियुक्त की एक युवती से दोस्ती थी तथा पढाई के खर्चो के साथ-साथ उसके खर्चे वहन करने में उसे काफी कठिनाई हो रही थी, इसलिये अभियुक्त द्वारा प्रलोभन में आकर उक्त ऑफर को स्वीकार कर लिया।
योजना के अनुसार अभियुक्त द्वारा अपनी पासपोर्ट साइज फोटो को फेसबुक के माध्यम से मयंक गौतम को भेजा, जिसे मयंक गौतम द्वारा अपने परीक्षा फार्म में लगाया गया तथा अभियुक्त को नीट की परीक्षा का परीक्षा केन्द्र गुरू राम राय पब्लिक स्कूल राजा रोड में होने की जानकारी दी।
दिनांक: 05-05-24 को अभियुक्त उसे भेजे गये प्रवेश पत्र को लेकर परीक्षा केन्द्र में परीक्षा देने पहुंचा पर बायोमैट्रिक मशीन से अभियुक्त के फिंगर प्रिंट का मयंक गौतम के आधार कार्ड से मिलान न होने पर पकड में आ गया।

गिरफ्तार अभियुक्त:

देव प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश निवासी: ग्रा0 गिरधर घोरा, पो0 चितलनाना, जिला संचोर, राजस्थान

पुलिया के नीचे मिला रक्तरंजित शव मिला, गला रेतकर की गयी युवति की न हत्या

0

‘बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकली थी युवति, इसके बाद वह नहीं लौटी’

‘युवति के पिता कोतवाली दून में बतौर सब इंस्पेक्टर हैं तैनात’

देहरादून, जनपद के रायवाला थाने के अंर्तगत छिद्दरवाला गांव के तीन पानी पुलिया के नीचे दून कोतवाली में तैनात दरोगा की बेटी की गला रेतकर कर हत्या कर दी गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या करने वाले युवक ने हत्या के बाद स्वयं भी चीला नहर में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी देहरादून खुद मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस हत्या के सही कारणों की जांच-पड़ताल में जुटी हैं। मृतक युवती की पहचान आरती डबराल के रूप में हुई है, जबकि हत्या कर खुदकुशी करने वाले युवक की शिनाख्त शैलेंद्र भट्ट के रूप में की गई हैं। आरती के पिता शिव प्रसाद डबराल कोतवाली देहरादून में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात हैं। उनका परिवार ऋषिकेश में रहता है।
जानकारी के अनुसार आरती रविवार की शाम ऋषिकेश स्थित अपने परिवार वालों को एक बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकली थी। इसके बाद वह नहीं लौटी। आज सुबह छिद्दरवाला तीन पानी फ्लावर पुलिया के नीचे आरती का खून से सना शव बरामद हुआ |
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरती की हत्या करने के बाद हत्यारोपी शैलेंद्र भट्ट ने अपने दोस्त को बताया कि उसके हाथ से मर्डर हो गया है और अब वह खुद भी चीला नहर में आत्महत्या करने जा रहा है। हालांकि उसका शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है।
थाना रायवाला पुलिस के अनुसार सोमवार छिद्दरवाला क्षेत्रान्तर्गत तीन पानी पुलिया के नीचे एक युवती का शव बरामद हुआ ,मृतक युवती की शिनाख्त ऋषिकेश निवासी आरती डबराल के रूप में हुई।
जांच के घटनाक्रम में प्रकाश में आया कि संदिग्ध अभियुक्त द्वारा भी चीला नहर में कूदकर सुसाइड किया गया है। आरोपी की पहचान शैलेन्द्र भट्ट के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

भगवान केदारनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली ने केदारधाम के लिए किया प्रस्थान

0

रूद्रप्रयाग, सोमवार को भगवान केदारनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली ने केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। आज सोमवार  सुबह पूजा अर्चना के बाद डोली को मंदिर के गर्भ गृह से बाहर सभा मंडप में विराजमान किया गया। जिसमें हक हकूकधारियों की ओर से भगवान की चल उत्सवह विग्रह डोली का श्रृंगार किया गया। इसके बाद मंदिर की तीन परिक्रमा कर डोली अपने अगले गंतव्य की ओर प्रस्थान किया। सोमवार को डोली गुप्तकाशी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी। इसके बाद 7 मई को डोली फाटा, 8 मई को गौरीकुंड स्थित गौरा माई मंदिर और 9 मई को डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। जबकि 10 मई को भगवान केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे।

 

 

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया हुई शुरू : 

इससे पहले रविवार को ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ की यात्रा को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए केदारनाथ के अग्रणी क्षेत्रपाल के रुप में पूजे जाने वाले भगवान भैंरवनाथ की पूजा अर्चना की गई। ऊखीमठ में देर सांय तक चली पूजा अर्चना में भैंरवनाथ की अष्टादश आरती उतारी गई। भैंरवनाथ की विशेष पूजा अर्चना के साथ ही केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की पक्रिया शुरू हो गई है |
पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्व मंदिर ऊखीमठ से भगवान केदारनाथ की डोली के धाम के लिए प्रस्थान करने पूर्व संध्या पर ओंकारेश्वर मंदिर स्थित भैंरवनाथ मंदिर में भैंरवनाथ की विशेष पूजा अर्चना संपन्न हुई।केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग जी महाराज की मौजूदगी में धाम के लिए नियुक्त मुख्य पुजारी शिवं शंकर लिंग ने भगवान भैंरवनाथ का अभिषेख किया। साथ ही पंचामृत अभिषेेख, रुद्राभिषेेख के साथ पूरी पकोड़ी से माला से भैंरवनाथ का श्रृंगार किया गया।

आठ कुंतल फूलों से सजा  ओंकारेश्वर मंदिर : 

बाल भोग के बाद भगवान भैंरवनाथ को महाभोग लगाया गया। रावल भीमाशंकर लिंग की अगुवाई में पुजारी शिवशंकर लिंग, बागेश लिंग, गंगाधर लिंग, शिवलिंग ने अष्टादश आरती उतारी, जबकि मंदिर के वेदपाठी यशोधर मैठाणी, विश्वमोहन जमलोकी, नवीन मैठाणी, आशाराम नौटियाल के वेद मंत्रोच्चारण के बीच सभी धार्मिक परंपराओं का निर्वहन किया गया।

रावल भीमाशंकर लिंग ने धाम के लिए नियुक्त मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग को भैंरवनाथ के समक्ष धाम के लिए आगामी छह माह के पूजा का संकल्प दिलाते हुए आशीर्वाद दिया। जिसके बाद मौजूद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान ओंकारेश्वर मंदिर को आठ कुंतल फूलों से सजाया गया था।

उत्‍तराखंड में हीट वेव का अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, सभी डीएम व सीएमओ को दिए गये अहम दिशा निर्देश

0

 

-अस्पतालों में दवाईयों, आईवी फ्लूडस, आईस पैक, ओआरएस सहित सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश

-गर्मी से सम्बन्धित बिमारियों से होने वाली मृत्यों का होगा डेथ ऑडिट, राज्य मुख्यालय को भेजी जायेगी रिर्पाेट

देहरादून। राज्य में गर्मी का असर लगातार बना हुआ है। आने वाले दिनों में बढ़ते तापमान को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने हीट वेव को लेकर विस्तृत एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य सचिव डा0 आर0 राजेश0 कुमार द्वारा राज्य में आगामी महीनों में गर्मी के मौसम (हीट वेव) के दृृष्ट्रिगत गर्मी से सम्बन्धित बीमारियों से बढते खतरे से निपटने एवं बचाव के लिये सभी जिला अधिकारियो एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये है। समस्त चिकित्सा ईकाईयों पर आवश्यक दवाईयों, आई0वी0 फ्लूडस, आईस पैक, ओ0आर0एस0 एवं सभी आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चिता करने को कहा गया है।

रेन वाटर हारवेस्टिंग एवं वाटर रिसाईक्लिंग की होगी व्यवस्था
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा हीट वेव से सम्बन्धित बीमारियांे के लक्षणों की शीघ्र पहचान, निगरानी एवं रिर्पाेटिंग हेतु चिकित्सा अधिकारियों को नियमित प्रशिक्षण प्रदान करना। सभी चिकित्सा ईकाईयों पर ठण्डे पीने के पानी की उपलब्धता प्रदान करना,एवं कुलिग उपकरणांे के निर्बाद्व काम-काज को सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही समस्त चिकित्सा ईकाईयों मे कुलिंग एम्पलायन्सिस हेतु निर्बाद्व बिजली की व्यवस्था, ठंडी/हरित छत, खिडकियों के परदे आदि का प्रबन्धन करने को कहा गया है। राज्य की सभी चिकित्सा ईकाईयों में रेन वाटर हारवेस्टिंग एवं वाटर रिसाईक्लिंग हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया है।

आई0एच0आई0पी0 पोर्टल पर होगी डेली अपडेट
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा गर्मियो से सम्बन्धित बीमारियों की रोकथाम एवं नियन्त्रण उपायो के सम्बन्ध में आम जनमानस के मध्य निरन्तर जागरूकता अभियान संचालित करना। स्वास्थ्य सचिव ने कहा गर्मी से सम्बन्धित बिमारियों से होने वाली मृत्यों का डेथ ऑडिट करना एवं राज्य मुख्यालय को रिर्पाेट करने के निर्देश दिये गये हैं। आई0एच0आई0पी0 पोर्टल पर जिला रिर्पाेटिग ईकाईयों द्वारा गर्मी से सम्बन्धित बीमारियों की दैनिक रिर्पाेटिग सुनिशिचित करने को कहा गया है।

नियमित रूप से खुद को रखें हाइड्रेट
स्वास्थ्य सचिव ने अत्यधिक गर्मी से बचने के उपायों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गर्मी जानलेवा भी हो सकती है, इसलिए एहतियात बरतना बहुत जरूरी है। गर्मी लगने से व्यक्ति में अत्यधिक थकान, कमजोरी, चक्कर आना, सिर दर्द, जी मिचलाना, शरीर में ऐंठन, तेज धड़कन, भ्रम की स्थिति आदि लक्षण दिखने लगते हैं। इसके लिए जरूरी है कि खूब पानी पीएं, प्यास न लगी हो तब भी पानी पीते रहें। अपने साथ पीने का पानी लेकर चले, एवं यात्रा के दौरान पानी पीते रहंे। ओ0आर0एस0 एवं घर पर बने पेय पदार्थ जैसे शिकंजी, नारियल पानी, छांछ का उपयोग करे। गर्मियों मे धूप में निकलने से पहले हल्के रंग के कपडे पहने एवं अपना सिर ढक कर रखे। घूप से बचने के लिये चश्मा, टोपी एवे छाते का प्रयोग करे। जितना सम्भव हो घर के अन्दर या छायादार स्थानो पर रहने की कोशिस करे। हल्के रंग और ढीले-ढाले सूती कपड़े पहनें। मादक और कैफीनयुक्त पेय पदार्थों के साथ-साथ शर्करा युक्त पेय पदार्थों से बचें। बच्चों, बुजुर्ग व्यक्तियों, बाहरी कर्मचारियों और पहले से किसी स्वास्थ्य समस्या वाले लोगों पर कड़ी नजर रखें। बच्चों या पालतू जानवरों को पार्क किए गए वाहन में बंद न छोड़ें।बाहरी गतिविधियों को दिन के ठंडे समय तक सीमित रखें। अत्यधिक गर्मी के घंटों के दौरान सख्त शारीरिक गतिविधि से बचें।

गर्मियो में क्या न करें
उच्च प्रोटीन प्रदाथो का सेवन सीमित करे, एवं बासी भोजन करने से बचे। दोपहर में थकने वाली बाहरी गतिविधियों एवं जरूरी न होने पर दोपहर को घर से बाहर निकलने से बचें। खुद भी जागरूक रहें और अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करें।