Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 272

अचानक कबाड़ी की दुकान में हुआ धमाका, 8 व्यक्ति घायल

0

देहरादून, जनपद के थाना रायपुर को 108 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि किद्दूवाला लेन न0-3, में एक कबाडी की दुकान में अचानक धमाका हुआ है, जिसमें दुकान में मौजूद कुछ व्यक्ति घायल हो गये है।
सूचना मिलते ही तत्काल थाना रायपुर से पुलिस बल, दमकल के वाहन तथा बीडीएस की टीम मौके पर पहुंची तथा मौके पर घायल व्यक्तियो को उपचार हेतु कोरोनेशन तथा दून अस्पताल भिजवाया गया।
घटना के सम्बंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त दुकान के मालिक रमेश कुमार खडका पुत्र धर्म सिंह खडका, निवासी लोउर नेहरूग्राम, थाना रायपुर है, जिनके द्वारा 01 माह पूर्व ही उक्त दुकान को शुभम पुत्र दीपक को किराये पर दिया था, जिसके द्वारा वहां कबाडी का कार्य किया जा रहा था। दुर्घटना के कारणो की जांच की जा रही है। घटना के सम्बंध में थाना रायपुर पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

घायलों के नाम :
1- अनुज पुत्र जितेन्द्र, निवासी सपेरा बस्ती, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र-19 वर्ष(गंभीर घायल)
2- अभि पुत्र जॉनी, निवासी रायपुर स्टेडियम के पास, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र-20 वर्ष
3- बबलू पुत्र ओमप्रकाश, निवासी रायपुर स्टेडियम के पास, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र-25 वर्ष
4- शिवम पुत्र बबलू, निवासी सपेरा बस्ती, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र-20 वर्ष
5- समीर पुत्र टैटू, निवासी रायपुर स्टेडियम के पास, थाना रायपुर, देहरादून
6- योगी उर्फ योगेश पुत्र दीपक, निवासी ईश्वर विहार, तपोवन रोड, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र-27 वर्ष
7- बुद्व कुमार पुत्र राधेश्याम, निवासी सपेरा बस्ती, थाना रायपुर देहरादून,
8- रोहित पुत्र राजू, निवासी कॉवली रोड, देहरादून, उम्र- 30 वर्ष

चारधाम यात्रा की शुरुआत- देशभर से आये श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा

0

हरिद्वार (कुलभूषण ) जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा शिवमूर्ति पर भाजपा सरकार के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि चारधाम यात्रा की शुरुआत में ही हरिद्वार में कल तीर्थयात्रियों के साथ पंजीकरण काउंटर पर हुई अव्यवस्था से सरकार की बदइंतजामी की पोल खुल गई,देशभर से आये श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रामयश सिंह और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने सरकार को चेताया और कहा कि भाजपा सरकार की बदइंतजामी से राज्य के पर्यटन पर बुरा असर पड़ रहा है अगर जल्द ही यात्रा को व्यवस्थित नहीं किया गया तो इसका असर पर्यटन से जुड़े कारोबारियों पर पड़ेगा,
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और मनोज सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार चारधाम यात्रा को सुचारू ढंग से आयोजित करने में अक्षम साबित हो रही है जिसका खामियाजा सरकार को निकाय चुनाव में भुगतना पड़ेगा,
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व महिला अध्यक्ष अंजू द्विवेदी और रचना शर्मा ने कहा कि कल पंजीकरण काउंटर से महिलाओं के जो वीडियो सामने आये उसमें महिलाओं से जो बदसलूकी की गई वो बेहद निंदनीय व खेदजनक है,
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा और वरिष्ठ नेता अरुण राघव ने कहा कि भाजपा सरकार आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष नितिन यादव,यूथ कांग्रेस महासचिव शुभम जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हाण्डा,वरिष्ठ श्रमिक नेता विकास सिंह, प्रहलाद सिंह चौहान, ऐश्वर्य पंत, आकाश बिरला, आशीष भारद्वाज,मनोज जाटव, कनिष्क कश्यप, हरजीत सिंह,कमल शर्मा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।।

गंगा सप्तमी पर भजन संध्या का आयोजन

0

हरिद्वार(  कुलभूषण ): आगामी 13 व 14 मई को श्री गंगा जन्मोत्सव मंडल तीर्थ पुरोहित समाज हरिद्वार द्वारा 25वा गंगा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने जय रहा है। मंडल के श्री कांत वशिष्ठ ने बताया कि आगामी 13मई को हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर भजन संध्या में विख्यात भजन गायक एवम लाखो लोगो की पसंद चित्रदास एवम विचित्र दास द्वारा भजन गायन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले दिन 14 मई को दोपहर में कुशावर्त घाट पर गंगा पूजन तथा 3 बजे तीर्थ नगरी में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी सांयकाल में भंडारे का आयोजन मालवीय धाम ज्वालापुर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन में पूर्व गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा, रजनीश रामचंदके, अभिषेक सिखोला एवम शैलेश मोहन सोनू सहित समाज के कई पुरोहित महोत्सव को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

12 मई तक नये फार्म जमा करा सकेंगे आवेदनकर्ता

0

हरिद्वार( कुलभूषण )। आगामी नगर निकाय चुनाव हेतु जारी मतदाता सूची को लेकर नगर निगम के टाउन हॉल, हरिद्वार में हरिद्वार तहसीलदार श्रीमति प्रियंका रानी ने विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनसे वार्ता और मतदाता सूची पर सुझाव आमंत्रित किए। वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा की मतदाता सूची में भारी गड़बड़ियां है जिसके लिए प्रत्येक वार्ड में एक निश्चित स्थान पर बीएलओ को बैठाकर दुरुस्त किया जाए।

भाजपा नेता सुनील अग्रवाल ने प्रदीप चौधरी की बात का समर्थन करते हुए कहा की निगम कर्मचारी टाउन हाल में बैठकर ही मतदाता सूची को दुरुस्त करें। वरिष्ठ पत्रकार मनोज सैनी ने कहा की निगम की जो सूची उपलब्ध कराई गई है उसमें अनेकों त्रुटियां है, उन त्रुटियों को समय पर निगम के टाउन हाल में ही बैठकर सुधारा जाए और नए मतदाता के लिए जो फार्म लिए जा रहे हैं, उनकी प्राप्ति दी जाए। बैठक में भाजपा से अनिरुद्ध भाटी, अनुज सिंह, प्रीत कमल, विनीत जॉली आदि कांग्रेस की तरफ से रवीश भटीजा, शुभम अग्रवाल, सुनील कुमार, जतिन हांडा, बृज मोहन बड़थवाल आदि ने अपने विचार और सुझाव तहसीलदार के सम्मुख प्रस्तुत किए।

बैठक को लेकर तहसीलदार हरिद्वार श्री मति प्रियंका रानी ने बताया की आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर निगम द्वारा जो सूची जारी की गई थी उसमें भरी गड़बड़ियों की शिकायत प्राप्त हो रही है। इतना ही नहीं सूची में नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए भी भारी तादाद में फार्म आ रहे हैं। इन्हीं सब चीजों को लेकर राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक रखी गई थी ताकि आने वाले निकाय चुनाव निष्पक्ष रूप से संपादित किया जाए। उन्होंने बताया की पूर्व में शासन ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु 7 दिन का समय दिया था जिसे 5 दिन और बढ़ा दिया गया है। अब यदि कोई मतदाता निगम की सूची में नाम अंकित होने से छूट गया है, उसके नाम में त्रुटि है तो आगामी 12 मई तक सही करा ले।

भारत में गूगल वॉलेट ऐप लॉन्च, यूजर्स को अब एक ही जगह पर मिलेंगी ये सुविधाएं

0

नई दिल्ली , । गूगल की ओर से गूगल वॉलेट ऐप लॉन्च कर दिया गया है। इस ऐप के माध्यम से लोग आसानी से एक ही जगह पर डिजिटल दस्तावेज जैसे बोर्डिंग पास, लॉयल्टी कार्ड्स, मूवी टिकट और अन्य को हासिल कर सकते हैं। गूगल वॉलेट, भारत में मौजूद गूगल पे से एक बिल्कुल अलग ऐप है। इसकी लॉन्चिंग के बाद भी गूगल पे की सेवाएं यथावत जारी रहेंगी।
गूगल ने बताया कि गूगल वॉलेट के अनुभव को बेहतर करने के लिए कंपनी ने पीवीआर, आईनॉक्स, एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, पाइन लैब्स, कोच्चि मेट्रो, अभीबस और अन्य कंपनियों के साथ साझेदारी की है। आने वाले समय में कंपनी और पार्टनर्स को इसमें जोड़ेगी।
एंड्राइड एट गूगल के जीएम और इंडिया इंजीनियरिंग के प्रमुख राम पापाटला ने कहा कि एंड्राइड इंडिया के इतिहास में गूगल वॉलेट एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। ये दैनिक जरूरतों की चीजों को एक ही स्थान पर लाकर लोगों की जिंदगी को आसान बनाएगा। इसके लिए हमने भारत के टॉप ब्रांड के साथ साझेदारी की है। इसकी मदद से यूजर आसानी से लॉयल्टी कार्ड, इवेंट टिकट, ट्रांसपोर्ट पास और अन्य दैनिक जरूरतों की चीजों तक आसानी से पहुंच प्राप्त कर सकते हैं।
गूगल वॉलेट जीमेल के साथ भी जुड़ा होगा। गूगल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति मूवी, आईपीएल, इवेंट आदि की टिकट बुक करता है और उसने गूगल की पर्सनलाइज्ड सेटिंग ऑन की हुई है तो उसकी टिकट अपने आप ही गूगल वॉलेट पर दिखने लग जाएगी।
गूगल ने बताया कि हमारे अन्य प्रोडक्ट्स की तरह गूगल वॉलेट भी पूरी तरह से सुरक्षित है। इसमें प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है और यूजर का पूरा कंट्रोल होगा कि कौन-सी जानकारी वह स्टोर करना चाहता है और उसका कैसे इस्तेमाल किया जाए। गूगल वॉलेट को यूजर आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

पांच दिवसीय ग्रीष्म कला उत्सव का दूसरा दिन : संगीत व चित्रकला पर आधारित चार वृतचित्र फिल्मों का हुआ प्रदर्शन

0

देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की ओर से आयोजित पांच दिवसीय ग्रीष्म कला उत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को सुबह के सत्र में पुस्तकालय के युवा छात्रों के लिए लघु फिल्म पर आधारित आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों को शॉर्ट फिल्म द मिनिएचरिस्ट ऑफ जूनागढ़ दिखाई गई।
इस फिल्म पर आधारित निर्धारित तीन मुख्य सवालों में से किसी एक सवाल पर छात्रों से त्वरित जबाब मांगे गये। इनमें से छात्रों के तीन सर्वश्रेष्ठ जबाबों को निर्णायकों की समिति ने पुरुस्कार के लिए चयन किया।
निर्णायकों की समिति में इतिहासकार डॉ.योगेश धस्माना, सामाजिक कार्यकर्ती इरा चौहान व शिक्षाविद रेनू शुक्ला शामिल रहे। इस प्रतियोगिता में राहुल बिष्ट प्रथम, हिमानी डांगी द्वितीय व नादिश तृतीय स्थान पर रहे।
शाम के सत्र में संगीत, और चित्रकला पर आधारित फिल्मों के वृतचित्रों का प्रदर्शन किया गया।
इसमें सबसे पहले ‘बेगम अख्तर : जिक्र उस परिवश का’ दिखाई गई। निर्मल चन्दर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की अवधि 64 मिनट रही। वृत चित्र का शीर्षक हिन्दुस्तानी गजलों की रानी बेगम अख्तर द्वारा गाई गई मिर्जा गालिब की गजल की पहली दो पंक्तियों से लिया गया है। फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ जीवनी व ऐतिहासिक पुनर्निर्माण के लिए वर्ष 2016 का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है, साथ ही यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ कैमरा पुरस्कार, आईडीएसएफएफके, केरल और जूरी पुरस्कार, आईएफएफएस, शिमला से भी पुरष्कृत हो चुकी है। यह फिल्म जीवन संबंधी वृत्तचित्र के स्थापित मापदंडों से परे पहुंचती है। यह फिल्म बेगम अख्तर को उनके नजदीकी प्रशंसकों के कथानकों के जरिये पुनर्जीवित करने का प्रयास करती है। इस फिल्म में उनकी कथात्मक व्याख्या उनके गहन गीतों के माध्यम से मुखरित होती है।
दूसरी प्रदर्शित वृतचित्र फिल्म ‘नोट्स ऑन गुलेर’ रही। 55 मिनट की अवधि की इस फिल्म को अमित दत्ता ने निर्देशित किया है। हिमांचल के गुलेर, कांगड़ा के समीप एक छोटी सी रियासत, 15वीं शताब्दी में अपनी स्थापना के बाद से एक कलात्मक और सांस्कृतिक केन्द्र का स्रोत रही थी। चित्रकार पंडित सेऊ, उनके पुत्र माणकू और नैनसुख और कवि ब्रजराज जैसे कई महान लोगों का जन्म इसी स्थान में हुआ था। कला को संरक्षित की वह प्रणाली जिसके तहत आर्थिक रूप से कठिन परिस्थितियों में भी ऊंचे प्रयास संभव रहे थे, वह आज समाप्त सी हो गई है। दुःखद बात है कि इस शहर का भौतिक परिदृश्य एक बांध के नीचे डूबा हुआ है। यह वृतचित्र पीछे छूट गए लोगों की यादों के माध्यम से डूबे हुए अतीत के कुछ निशानों को तलाशने में सफल दिखती है।
तीसरी प्रदर्शित वृतचित्र फिल्म की अवधि 13 मिनट की रही। ‘पिलग्रिम्स प्रोग्रेस’ शीर्षक से इस फिल्म के निर्देशक मोनिका देशवाल और सागर गुसाईं हैं। यह फिल्म देहरादून स्थित चित्रकार मोनिका तालुकदार के सौम्य पथ का मार्मिक वर्णन करती है। जैसा कि वे बताते हैं, यह अस्सी वर्षीय चित्रकार पूरी फिल्म में चित्रकारी करती है।
इस अवसर पर सभागार में निकोलस हॉफलैण्ड, बिजू नेगी, चन्द्रशेखर तिवारी, सुंदर सिंह बिष्ट, सहित अनेक फिल्म से जुड़े लोग, फिल्म प्रेमी, लेखक, साहित्यकार, साहित्य प्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्विजीवी, पुस्तकालय के सदस्य तथा बड़ी संख्या में युवा पाठक उपस्थित रहे।

बेघर करने, लोगों पर अत्याचार के खिलाफ होगा आंदोलन, मज़दूर संगठनों ने किया एलान

0

देहरादून, राज्य के मज़दूर संगठनों ने आरोप लगाया कि सरकार की जन विरोधी नीतियों एवं घोर लापरवाही की वजह से लगातार मज़दूर एवं गरीब परिवारों पर अत्याचार हो रहे हैं।  जबकि सरकार को पता है कि मलिन बस्ती में रहने के आलावा गरीब परिवारों के लिए कोई और विकल्प नहीं है, फिर भी जानबूझकर अदालत में जारी याचिकाओं और अपना कानूनी फर्ज़ पर लापरवाही कर सरकार उन्ही याचिकाओं के बहाने सैकड़ों परिवारों को बेघर करना चाह रही है। लापरवाही यहाँ तक रही कि हाज़िर न होने के कारण अदालत द्वारा विभागों पर जुर्माना लगाया गया है।  अभी यह भी पता चल रहा है कि उजाड़ने के लिए एक सप्ताह में पुरे देहरादून शहर का सर्वेक्षण सरकार कर सकती है, लेकिन वही सरकार हक़ और घर देने के लिए आठ साल में देहरादून के अधिकांश बस्तियों का सर्वेक्षण कर पायी है। बड़े जन आंदोलन के बाद 2018 में अध्यादेश ला कर सरकार ने कानून द्वारा ही आश्वासन दिया था कि तीन साल के अंदर मज़दूर बस्तियों के लिए स्थायी व्यवस्था बनाया जायेगा, लेकिन वह कानून अभी जून 2024 में ख़त्म होने जा रहा है और एक भी बस्ती के लिए व्यवस्था नहीं बनाई गई है। उसी कानून के आधार पर लोगों को झूठा दिलाशा दिया जा रहा है कि जो 2016 से पहले बसे, उनके घर सुरक्षित है, जबकि जून महीने के बाद उनके घर भी खतरे में आयेंगे। इसी प्रकार की लापरवाही और जन विरोधी मानसिकता हर मोर्चे पर दिख रहा है – शहर में वेंडिंग जोन को न घोषित कर ठेली वालों को “अतिक्रमणकारी” दिखाया जा रहा है, और मज़दूर के लिए बनाये गए कल्याणकारी योजनाओं के अमल पर बार बार रोक लगाया जा रहा है।
प्रेस वार्ता में मौजूद संगठनों ने घोषित किया कि बेघर करने की प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगाया जाये, जब तक मज़दूर बस्तियों के लिए कोई स्थायी व्यवस्था नहीं होगा तब तक 2018 के कानून को एक्सटेंड किया जाये | अतिक्रमण हटाने के नाम पर किसी को बेघर नहीं किया जायेगा, इसके लिए कानून लाया जाये, अपने ही वादों को निभाते हुए सरकार किफायती घरों के लिए व्यवस्था करे, राज्य के शहरों में उच्चित संख्या के वेंडिंग जोन को घोषित किया जाये, गरीब परिवारों के लिए राशन, कल्याणकारी योजनाओं और बुनियादी स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराया जाये; श्रमिक विरोधी चार नए श्रम संहिता को रद्द किया जाये और न्यूनतम वेतन को 26,000 रूपए किया जाये और अन्य मांगों को ले कर आगामी 11 तारीख को धरना भी दिया जायेगा और नगरपालिका चुनाव से पहले हर बस्ती में अभियान भी चलाया जायेगा।

इंटक के राज्य अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट और उपाध्यक्ष त्रिवेंद्र रावत; एटक के राज्य उपाध्यक्ष समर भंडारी और राज्य सचिव अशोक शर्मा, सीटू के राज्य सचिव लेखराज; और चेतना आंदोलन के शंकर गोपाल ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया।

प्रथम पुण्यतिथि पर स्व.सुशीला बलूनी को अर्पित किये गये श्रद्धा सुमन, लघुवृत्त चित्र का हुआ लोकापर्ण

0

देहरादून, उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच व परिजनों की पहल पर राज्य आंदोलन की हस्ताक्षर व प्रतिमूर्ति रही महिला आयोग व सम्मान परिषद की पूर्व अध्यक्ष स्व. श्रीमती सुशीला बलूनी की प्रथम पुण्यतिथि पर कई संस्था व संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ ही वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, जनप्रतिनिधि, डॉक्टर्स व कई पूर्व पदाधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये, इस अवसर पर उनके संघर्ष पर बनी जयदेव भट्टाचार्य के निर्देशन में लघुवृत्त चित्र (डॉक्युमेंटरी) का भी लोकापर्ण किया गया, जिसको उपस्थित लोगोी शान्त भाव के साथ देखा, इस दौरान कई मातृशक्ति के साथ ही लोगों की आंखों में आंसू की बूंदें झलक रही थी। विशम्भर बजाज ने सुशीला बलूनी पर बेहतरीन रचना प्रस्तुत की।

स्व. श्रीमती सुशीला बलूनी (ताईजी) की प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, न्यूरो सर्जन डा. महेश कुड़ियाल, जनकवि अतुल शर्मा , सहारनपुर से आये सीनियर सिटीजन संस्था के फाउंडर केएल अरोड़ा, मंच के सलाहकार केशव उनियाल , ब्रिगेडियर के जी बहल रवीन्द्र जुगरान , अशोक वर्मा , मंत्री प्रसाद नैथानी , ओमी उनियाल , सुरेन्द्र कुमार , आर्येन्द्र शर्मा , लालचन्द शर्मा , सरदार भगवान सिंह संस्थान के चेयरमैन एसपी सिंह , विरेन्द्र पोखरियाल , एचके पेटवाल , सयुंक्त नागरिक संगठन के सुशील त्यागी , जगमोहन सिंह मेहन्दीरत्ता , ओमवीर सिंह , जगमोहन सिंह नेगी , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , जयदीप सकलानी उनके परिजन विनय बलूनी , संजय बलूनी , विजय बलूनी व बड़ी पुत्री शशी बलूनी , पूर्व कुलपति प्रोफेसर पी डी जुयाल , पूर्व भाषा निदेशक एम आर सकलानी , उनकी सहयोगी रही पुष्पलता सिल्माणा , रामेश्वरी बड़थ्वाल , सरिता गौड़ , उर्मिला शर्मा , द्वारिका बिष्ट , सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , लक्ष्मी बिष्ट , रामेश्वरी बिष्ट , सत्या पोखरियाल , शकुन्तला खंतवाल , प्रेम सिंह नेगी , रेखा शर्मा , अनुज नौटियाल , मोहन खत्री , सतेन्द्र भण्डारी, आशीष उनियाल , प्रेम बहुखंडी , सतीश धौलाखण्डी , प्रवीण गुसांई , सुरेश नेगी , राकेश नौटियाल , विजयेंशं नवानी , मोहन रावत , सतेन्द्र नौगाँई , सुमित थापा , सुरेश कुमार , राकेश नौटियाल , बीर सिंह रावत , सुनील जुयाल , विक्रम गुसांई , सुनील जुयाल प्रभात डण्डरियाल आदि थे।

बाबा केदार की पंचमुखी डोली गौरीकुंड से केदारनाथ प्रस्थान हुई

0

गौरीकुंड (रूद्रप्रयाग) : 9 मई।भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली ने आज बृहस्पतिवार 9 मई को प्रात: 8.30 बजे तीसरे पड़ाव गौरामाई मंदिर गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुई।

बीते 6 मई को देवडोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रवास हेतु पहुंची तथा मंगलबार 7 मई को दूसरे पड़ाव फाटा पहुंची थी 8 मई देर शाम को पंचमुखी डोली गौरामाता मंदिर गौरीकुंड पहुंची थी।

उल्लैखनीय है श्री केदारनाथ धाम के कपाट कल शुक्रवार 10 मई को खुल रहे है। भगवान केदारनाथ की चलविग्रह उत्सव पंचमुखी मूर्ति की देवडोली को कई दशकों से श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के स्वयं सेवक एवं हक- हकूकधारी पांवों में बिना कुछ पहने पैदल चलकर शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम तक पहुंचाते है।

आज पंचमुखी डोली के केदारनाथ प्रस्थान होते समय श्रद्दालुजनों तथा गौरीगांव के स्कूली बच्चों ने बाबा केदार का जय घोष कर पुष्प वर्षा की है।केदारनाथ पैदल मार्ग पर जिला प्रशासन, पुलिस, गढवाल मंडल विकास निगम तथा स्थानीय दुकानदारों ने देव डोली का स्वागत किया।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि सैकड़ों देश- विदेश के श्रद्धालुजन भी डोली यात्रा के साथ केदारनाथ जा रहे है। पंचमुखी डोली के गौरीकुंड से केदारनाथ प्रस्थान के समय केदारनाथ धाम के पुजारी शिवशंकर लिंग, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण एवं यदुवीर पुष्पवान, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल, प्रबंधक कैलाश बगवाड़ी, संजय तिवारी,भरत कुर्मांचली,कुलदीप धर्म्वाण, आलोक बजवाल,संजय कुकरेती सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

सुंदरवन की झुग्गी-झोपड़ियों में आग लगी नहीं, लगाई गई थी, कार सवार की आग लगाते मिली फुटेज

0

–दो वर्ष के अंदर दो बार एक ही स्थान पर झुग्गी झोपडियों में आग लगने की घटना पर संधिक्ता प्रतीत होने पर एसएसपी देहरादून ने विस्तृत जांच के दिये थे आदेश
– पुलिस की प्रारम्भिक जांच में हुआ खुलासा, सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत सुन्दरवन में झुग्गी झोपडियों में जान- बूझकर लगाई गयी थी आग
– जांच के दौरान घटनास्थल से कार सवार एक व्यक्ति की झोपडी में आग लगाने की पुलिस को प्राप्त हुई थी सीसीटीवी फुटेज
– कार के घटना स्थल से निकलते ही उसके पास स्थित झोपडी ने पकडी थी आग, जिसने आस- पास की झुग्गी झोपड़ियों को भी ले लिया था अपनी चपेट में
– आगजनी की घटना में अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध थाना सेलाकुई में दर्ज किया गया अभियोग
– जमीनी विवाद या अनाधिकृत कब्जा को खाली कराने की हो सकती है साजिश

देहरादून, सेलाकुंई क्षेत्रान्तर्गत भाऊवाला सुन्दरवन के पास झुग्गी झोपडियों में आग लगने की घटना घटित हुई, जिसमें आग की चपेट में आने से लगभग 50 से 55 झुग्गी झोपडियां पूर्णत: जलकर राख हो गयी थी।
उक्त झुग्गी झोपडियां सुन्दरवन क्षेत्र में एक प्राईवेट प्लाट पर बनी हुई थीं, जहां 02 वर्ष पूर्व वर्ष 2022 में भी इसी प्रकार आग लगने की घटना घटित हुई थी, जिसमें भी लगभग 40 से 45 झुग्गी झोपडियां जल गई थी। 02 वर्ष के अन्तराल में एक ही स्थान पर घटित उक्त दोनों घटनाओं पर संदिग्धता प्रतीत होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आग लगने के कारणों से जुडे सभी सम्भावित पहलुओं पर विस्तृत जांच के आदेश दिये गये। जिस पर पुलिस द्वारा घटना स्थल व आस-पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करने पर पुलिस टीम को आग लगने की घटना से पूर्व झुग्गी झोपडियों के आस-पास एक संदिग्ध कार घूमती हुई दिखाई दी, जो थोडे-थोडे अन्तराल पर 02 से 03 बार घटना स्थल के आस-पास आकर रूकी थी, इस दौरान कार की अगली सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा कार से उतरकर पास की झोपडी के एक किनारे पर आग लगाये जाने की फुटेज पुलिस को प्राप्त हुई तथा उक्त कार के घटना स्थल से निकलते ही कार के पास बनी एक झोपडी ने अचानक आग पकड़ ली, जिसने आस-पास की अन्य झोपडियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
उक्त घटना में जमीनी विवाद या अनाधिकृत कब्जा को खाली कराने की हो सकती है साजिश, प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल संदिग्ध अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिये गये, जिस पर पुलिस द्वारा थाना सेलाकुई पर अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध धारा: 436 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

भाई ने सगी बहन की गला घोंटकर कर डाली हत्या और फिर फंदे से झूल कर दे दी जान

यूएसनगर (रुद्रपुर), रुद्रपुर के आदर्श कालोनी चौकी इलाके में एक भाई ने अपनी सगी बहन की गला दबाकर हत्या करके खुद भी जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा करके उन्हें पोसटमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया । हत्या व आत्महत्या के इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार चार दिन पहले ही सुनील कुमार नामक युवक अपनी 19 वर्षीय करिश्मा के साथ सिंह कॉलोनी की गली नंबर 10 स्थित अमोलक के मकान में किराये पर रहने आया था। बुधवार की सुबह सुनील का बहनोई रवि कुमार कमरे पर उसने काफी देर तक सुनील और करिश्मा को आवाजें दीं लेकिन जब कोई बाहर नहीं आया तो उसने दरवाजे के सुराख से झांक कर अंदर देखा। अंदर सुनील का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था जबकि करिश्मा का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। रवि अपनी आखों से यह नजारा देखने के बाद दौड़ता हुआ नजदीक आदर्श कॉलोनी चौकी पहुंचा और पुलिस को घटना से अवगत कराया।
यसूचना मिलते ही सीओ सदर निहारिका तोमर, कोतवाल धीरेंद्र कुमार और चौकी प्रभारी विजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। जहां पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा कि अंदर करिश्मा का शव फर्श पर पड़ा हुआ था और उसके भाई सुनील का शव पंखे के फंदे से लटका हुआ था।
प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि करिश्मा की हत्या रस्सी से गला घोंट कर की गई है। पुलिस ने मकान स्वामी व बहनोई से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या और आत्महत्या की वजह की तफ्तीश शुरू कर दी है।