Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 271

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर किया गया वेबिनार

0

*टेक्नोलॉजी व्यक्ति और समाज के बीच संचार को सुगम बनाती है : डॉ उनियाल*

*प्रभावी जनसंपर्क के लिए टेक्नोलॉजी के नए तरीकों की जानकारी जरूरी: तोमर*

देहरादून, पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया के देहरादून चैप्टर द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर जनसंपर्क में टेक्नोलॉजी की भूमिका विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।

यूकॉस्ट में संयुक्त निदेशक (साइंस एंड टेक्नोलॉजी) देवी प्रसाद उनियाल ने कहा कि पब्लिक रिलेशन में टेक्नोलॉजी का महत्व विशेष है क्योंकि यह व्यक्ति और समाज के बीच संचार को सुगम और तेज़ बनाता है। इसके माध्यम से हम विभिन्न क्षेत्रों में जानकारी, विचार और अनुभव साझा कर सकते हैं, जो सामाजिक संबंधों को मजबूत करता है। साइंटिफिक एप्रोच को बढ़ावा देने में स्कूल और कॉलेज महत्वपूर्ण हैं। बच्चों के बीच कम्युनिकेशन पर चर्चा की जाए। श्री उनियाल ने कहा कि लोगों को स्वस्थ दिनचर्या और नियमित व्यायाम के प्रति भी जागरूक करना बहुत जरूरी है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म का उपयोग कर ये संदेश दूर दूर तक दिया जा सकता है।

तकनीकी विशेषज्ञ आईटीडीए आलोक तोमर ने कहा कि टेक्नोलॉजी बहुत ही विस्तृत क्षेत्र है। पूरी दुनिया टेक्नोलोजी के माध्यम से आपस में जुड़ी है। आज के जमाने में विभिन्न योजनाओं और सूचनाओं की जानकारी आमजन तक तुरंत पहुंचाई जा सकती है। बिना टेक्नोलॉजी के जनसंपर्क के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है। तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग सूचनाएं साझा करने में किया जा सकता है। विस्तार से जानकारी देते हुए श्री तोमर ने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग, एसईओ, यूट्यूब, डाटा एनालिस्ट टेक्नोलॉजी, पॉडकास्ट, इंटरनेट रेडियो आदि का उपयोग लाभदायी हो सकता है। आजकल डाटा संग्रह करने के लिए क्लाउड कम्प्यूटिंग की जाती है। रोबोटिक प्रोसेस इनफॉर्मेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, वर्चुअल रियलिटी इन सभी का अच्छा उपयोग पब्लिक रिलेशन में किया जा सकता है। सोशल लिसनिंग, ऑनलाइन सर्वे टूल्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स भी महत्वपूर्ण हैं। श्री तोमर ने कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग न हो, इसके लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। आपका डाटा सुरक्षित रहे इसके लिए डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन लॉ बनाया गया है।

नीरज पांडे ने कहा कि सामाजिक मुद्दों पर परिचर्चाएं आयोजित कर इनमें निकल कर आने वाली बातों को संचार तकनीक के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना चाहिए। संजय भार्गव ने कहा कि फेक न्यूज और गलत सूचनाओं के प्रति भी लोगों को सचेत करना जरूरी है। संजय पांडे ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों की गुड प्रैक्टिस को भी आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग कर प्रसारित किया जाए।
ज्योति नेगी ने कहा कि जनसंपर्क में टेक्नोलॉजी के उपयोग के लिए तमाम विभाग और संगठनों में रणनीतिक साझेदारी हो। इसमें पीआरएसआई सकारात्मक भूमिका निभा सकता है। महिला सहभागिता को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
वेबीनार का संचालन पीआरएसआई के सचिव अनिल सती ने किया जबकि कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वेबीनार में पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष रवि बिजारनिया, संयुक्त सचिव राकेश डोभाल, नवीन कंडारी, संजय पांडेय, दीपक शर्मा, जितेंद्र सिन्हा, वैभव गोयल, अमित धस्माना, पुष्कर नेगी, मनोज सती, आकाश, प्रियांक, अनिल दत्त, डॉ आशा बाला असवाल, पवन डबराल, प्रताप बिष्ट, पूरन कापड़ी, सुशील सती आदि उपस्थित थे।

गौरतलब है कि 11 मई 1999 को पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण की याद में प्रतिवर्ष 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है।

कारगिल शहीद कैप्टन के परिवार से ठगी, एसटीएफ ने किया खुलासा, पांच को किया गिरफ्तार

0

-अभियुक्तगण द्वारा शहीदों के परिजनों को कॉल कर स्वयं को मुख्य सतर्कता अधिकारी (रक्षा मंत्रालय) एवं सैनिक कल्याण बोर्ड का अधिकारी बताकर की गयी थी, लाखों की धोखाधडी।

-गिरफ्तार किये गये साईबर अपराधियों द्वारा विगत 06 माह से दिल्ली एनसीआर में एक कॉल सेन्टर संचालित कर शहीदों के परिजनों एवं सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों से की जा रहीं थी ठगी।

-शहीदों एवं सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों के नाम व मोबाईल नम्बरों की जानकारी गूगल व अन्य माध्यम से प्राप्त कर, अंजाम देते थे धोखाधड़ी

देहरादून, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि कुछ दिवस पूर्व साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड देहरादून पर गुमानीवाला निवासी वरिष्ठ नागरिक द्वारा सूचना दर्ज कराई कि मेरा बेटा जो आर्मी में कैप्टन था, कारगिल की लड़ाई में शहीद हो गया था तथा उनको मरणोपरान्त कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था। शिकायतकर्ता को माह फरवरी 2024 में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल से कॉल कर स्वंय को सैनिक कल्याण बोर्ड का अधिकारी व मुख्य सतर्कता अधिकारी (रंक्षा मंत्रालय) कार्यालय भारत सरकार से बताकर कहा कि आपके बेटे के कीर्ति चक्र की ग्रान्ट के साथ-साथ आपको अतिरिक्त धनराशि प्रदान की जानी थी, लेकिन आपकी तरफ से फार्म-॥, दिनांक 31 दिसम्बर 2023 तक जमा नहीं किया गया था. जिस कारण आपका कीर्तिचक्र का ग्रान्ट निरस्त हो गया है। जिसका निरस्त आर्डर नम्बर जे०आर० 00439 है जिसकी फाईल मेरे पास आयी है। उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त फाईल में अग्रिम कार्यवाही चीफ सर्तकता अधिकारी रक्षा मंत्रालय पी०एन० गुलाटी द्वारा की जानी है, जिनके सचिव विवेक राजपुत का मोबाइल नम्बर 729790726 शिकायतकर्ता को देकर सम्पर्क करने को कहा गया। शिकायतकर्ता द्वारा कथित विवेक राजपूत से सम्पर्क किया तो उन्होने बताया कि आपका ग्रान्ट निरस्त कर दिया गया है अब गुलाटी साहब ही इस पुनः एक्टिवेट कर सकते है। जिसके बाद श्री पी०एन० गुलाटी द्वारा शिकायतकर्ता को यह बताया गया कि यह शिकायतकर्ता को मिलने वाली कीर्ति चक्र की ग्रान्ट करीब 12 लाख रुपये प्रतिवर्ष को फिर से शुरू कर रहा है तथा यह भी बताया कि इनको यह ग्रान्ट 2021 से 2037 तक मिलनी है। कुछ दिन बाद कथित पी०एन० गुलाटी ने शिकायतकर्ता को फोन पर बताया कि उसने ग्रान्ट स्वीकृत कर दी है जिसके लिये शिकायतकर्ता से 1,98,000/- रुपये की रकम उनके द्वारा बताये गये खाते में आरटीजीएस से जमा करा दिये गये इसके अतिरिक्त उपरोक्त अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भिन्न-भिन्न तिथियों पर शिकायताकर्ता से एन०ओ०सी० व अन्य फाईल प्रोसेस चार्जेज आदि के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में अलग-अलग किस्तों में दिनांक 22.04.2024 तक कुल 44,46,080/- रुपये पोसापही से जमा करा दिये गये। परन्तु कोई भी रकम शिकायकर्ता के खाते में जमा नहीं करायी गयी। शक होने पर शिकायतकर्ता द्वारा सैनिक कल्याण बोर्ड उत्तराखण्ड देहरादून से सम्पर्क किया गया तो इस फर्जीवाडे का पता चला। इस सूचना पर थाना साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर मु०अ०सं०-25/2024 धारा 420/120बी भादवि व 66-डी आई०टी० एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
चूंकि यह प्रकरण शहीद के परिजनों को मिले सम्मान की एवज में धोखाधडी किये जाने को लेकर था जोकि गम्भीर एवं संवेदनशील प्रकरण था। ऐसी धोखाधडी प्रथम बार उत्तराखण्ड साईबर पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुई थी जिसका अनावरण उत्तराखण्ड एसटी०एफ० को एक चुनौतीपूर्ण कार्य था।
गठित टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर व सम्बन्धित खातों आदि की जानकारी व तकनिकी विश्लेषण किया गया तो उक्त अपराध में संलिप्त अपराधियों का दिल्ली से सम्बन्ध होना पाया गया। जिसमें टीम को सम्बन्धित स्थानों को रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से अभियुक्तों द्वारा वादी मुकदमा को जो खाता संख्या व मोबाईल नम्बर दिये गये थे व धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि फर्जी आईडी पर खोले गये बैंक खातों में प्राप्त की गयी थी।
उक्त खातों के खाताधारकों की जानकारी प्राप्त की गयी व महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित करते हुये अभियोग में संलिप्त 05 अभियुक्तगण कपिल अरोड़ा, राहुल कुमार दता, रवि सैनी, राजेश कुमार यादव व अनुराग शुक्ला को लक्ष्मी नगर क्षेत्र नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 20 मोबाईल फोन, 02 लैपटॉप, 42 सिम कार्ड, 42 डेविट/ क्रेडिट कार्ड, फर्जी पहचान पत्र आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि व 1,07,500/- रुपये नगद बरामद किये गये।

अपराध का तरीका :

पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा कारगिल युद्ध में शहीदों की सूची एवं उनके मोबाईल नम्बरों की जानकारी हेतु गूगल पर सर्च कर प्राप्त की गयी। उसके बाद शहीदों के परिजनों से सम्पर्क कर शहीदों को मिलने वाली ग्राण्ट के नाम पर शहीदों के परिजनों के साथ धोखाधड़ी की जाती है, जिसके लिये उनके द्वारा स्वयं को मुख्य सतर्कता अधिकारी (रंक्षा मंत्रालय) से व सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी के रूप में परिचय देकर एवं मरणोपरान्त प्राप्त कीर्ति चक की एकमुश्त ग्रान्ट के साथ साथ अतिरिक्त धनराशि 12 लाख रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से वर्ष 2021 से वर्ष 2037 तक प्रदान करने का झांसा देकर शहीद के परिजनों से भिन्न भिन्न एकाउन्ट में धनराशि जमा कराकर ठगी की गई है। इनके द्वारा देशभर में सरकारी सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों की जानकारी गूगल व अन्य माध्यम से प्राप्त की जाती व उनकी पेंशन / फण्ड / ग्रेज्युटी बन्द/ चालू करने अथवा बढ़ाने का झाँसा देकर कई लाखों रूपये की ठगी की गई है। उक्त अपराधियों द्वारा यह गिरोह दिल्ली/एन०सी०आर० क्षेत्र में विगत 5-6 माह से संचालित किया जा रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम :

-कपिल अरोड़ा पुत्र स्व० श्री हरीचन्द नि043 ए रशीद मार्केट गली नं0- 7 बाना जगतपुरी नियर भगत सिंह रोड़ दिल्ली 51, उम्र 33 वर्ष
-राहुल कुमार दत्ता पुत्र श्री अजीत कुमार दत्ता नि० न्यू स्टेट बैंक कालोनी निवर शिव मन्दिर धामपुर बिजनौर उम्र 34 वर्ष
-रवि सैनी पुत्र श्री राम अवतार सिंह नि० एम-8 ब्लाक निकट डीएवी चौक सेक्टर 12 प्रताप विहार गाजियाबाद उम्र 33 वर्ष
-राजेश कुमार यादव पुत्र रविन्द्र यादव नि० ग्राम गोरखपुर थाना रसड़ा जिला बलिया उम्र 32 वर्ष
-अनुराग शुक्ला पुत्र विनोद कुमार शुक्ला नि० 135 रामपुरम श्याम नगर थाना चकेरी निकट सरयु प्रसाद स्कूल जिला कानपुर उ0प्र0, उम्र 33 वर्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखण्ड श्री आयुष अपवाल उक्त टीम को 10,000 रु० ईनाम से पुरुस्कृत किया गया।

दो पंचायतें होंगी निगम में शामिल, अधिसूचना हुई जारी

0

देहरादून, उत्तराखंड शासन ने पूर्व में कुछ नगर पंचायतों को नगर निगम में शामिल करने के तहत शुक्रवार को दो नगर पंचायतों को नगर निगम में शामिल करने की अधिसूचना जारी कर दी, इनमें पुरोला और कालाढूंगी शामिल है |
ज्ञात हो कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला और कालाढूंगी नगर पंचायत को अपग्रेड कर नगर पालिका बनाने की घोषणा की थी। उसी क्रम में आज अधिसूचना जारी की गई है। वहीं बता दें की शासन ने अधिसूचना जारी कर सुझाव एवं आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।।

 

सांसदों की भूमिका निभाते दिखे युवा ग्राफिक एरा में ’राष्ट्रवाद’

देहरादून, राष्ट्रवाद के नाम से आयोजित नेशनल यूथ पार्लियामेण्ट में सांसदों की भूमिका में किरदारों को बखूबी पेश किया गया। यह प्रतियोगिता आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई।
ग्राफिक एरा की पहली नेशनल यूथ पार्लियामेण्ट का उद्धघाटन कुलपति डा. संजय जसोला ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना जरूरी है। यह उनके बौद्धिक कौशल का विकास करता है। प्रतियोगिता का एजेंडा लोकसभा और आॅफ इण्डिया नेशनल पालिटिकल पार्टी मीट रखा गया है। छात्र-छात्राओं ने यूनिफार्म सिविल कोड और इण्डिया वर्सेज भारत विषय पर राजनैतिक और सामाजिक सूझ-बूझ का परिचय दिया। छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री, स्पीकर, मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष और अन्य सांसदों की भूमिका में नजर आये। कल प्रतियोगिता का फाइनल होगा।
कार्यक्रम का आयोजन स्कूल आॅफ लाॅ ने किया। कार्यक्रम में एचओडी अंकित पुरोहित, डा. अनुपमा ठाकुर और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

 

विश्वविद्यालय स्तर की परेशानियों के निवारण हेतु परीक्षा नियंत्रक श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय को भेजा ज्ञापन

देहरादून, डिग्री कॉलेज मालदेवता में छात्र नेता देवांग रोहिला के नेतृत्व में प्राचार्य के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय को ज्ञापन भेजा गया।
जिसमें महाविद्यालय में हो विश्वविद्यालय स्तर की परेशानियों के निवारण हेतु आग्रह किया, साथ छात्र नेता देवांग रोहिला ने अवगत कराया की हालही में घोषित हुआ बैक परीक्षा परिणाम में सभी बैक परीक्षार्थी फेल हैं, तथा सभी परिक्षा परिणाम त्रुटिबध हैं जिसमे जिस छात्र छात्रा की जिस विषय में बैक नही है उस विषय को भी बैक परिणाम में दिखाया गया हैं, और किसी किसी छात्र छात्रा का जिस विषय में बैक हैं उन विषय को बैक रिजल्ट में दर्शाया ही नही गया हैं, जिसे साफ पता चलता हैं की एक राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय किस प्रकार छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही।
ज्ञापन के माध्यम से विश्विद्यालय को बताया गया हैं की अगर जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण नही होता हैं, तो समस्त छात्र छात्राएं उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्याल की होगी ।
इस मौके पर छात्र नेता देवांग रोहिला सहित अंजली, स्वेता, प्रभजोत, हैदर, अनिल, दीपक, कुणाल व अनेक छात्र छात्राएं मौजूद रहे |

अक्षय तृतीया पर गंगोत्री एवं यमुनोत्री मंदिर के कपाट विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए

0

उत्तरकाशी, अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गंगोत्री एवं यमुनोत्री मंदिर के कपाट धार्मिक विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है। इस अवसर पर देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालु दिव्य धार्मिक परंपराओं की भव्यता के साथ ही गंगा व यमुना के उद्गम क्षेत्रों की सांस्कृतिक समृद्धि के साक्षी बने।

श्रद्धालुओं ने कपाटोद्घाटन के अवसर पर गंगा-यमुना में स्नान-पूजन करने के बाद मंदिर और अखंड ज्योति के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। यात्राकाल के शुभारंभ पर तीर्थ धामों का अभिषेक करने तथा तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई और लोक कल्याण की मंगलकामना करने के साथ ही यात्रा के सुखद और सुरक्षित संपन्न होने की कामना की गई।
यमुनोत्री धाम में कपाटोद्घाटन के लिए प्रातः 6 बजकर 29 मिनट पर मां यमुना की उत्सव डोली अपने शीतकालीन प्रवास खरसाली (खुशीमठ) से अपने भाई शनिदेव की अगुवाई में कालिन्दी पर्वत की तलहटी में स्थित यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुई। खरसाली में ग्रामीणों एवं लोेक देवाताओं की डोलियों ने यमुना जी की डोली को भावुक कर देने वाले माहौल के बीच विदा किया।

डोली यात्रा में जिला कमांडेंट होमगार्ड रूद्रप्रयाग सुनील डंगवाल के नेतृत्व में शामिल 15 महिलाएं 8 पुरूष जवानों का बैगपाईपर बैंड भी आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहा। यमुनोत्री धाम में रोहिणी नक्षत्र की बेला पर वैदिक मंत्रोच्चार व विधि-विधान के साथ तीर्थ पुरोहितों के द्वारा पूर्वाह्न 10 बजकर 29 मिनट पर मंदिर केे कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए।

यमुनोत्री में कपाट खुलने के मौके पर छः हजार से अधिक श्रद्धालुओं के साथ ही एसपी विजिलेंस डॉ. मुरुगेशन, विधायक यमुनोत्री संजय डोभाल, यमुनोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़कोट मुकेश रमोला, सीओ सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल, पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पुरूषोत्तम उनियाल, पवन उनियाल समेत तीर्थ पुराहित और अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
इधर भैरोघाटी से चलकर गंगा जी की डोली हजारों श्रद्धालुओं के जलसे के साथ गंगोत्री धाम पहॅुची तो भागीरथी के उद्गम क्षेत्र में आस्था का समुद्र उमड़ पड़ा। हर-हर गंगे के उद्घोष और पूजा-अभिषेक के साथ गंगोत्री धाम में अभिजीत मूहूर्त पर अपराह्न 12.25 बजे कपाटोद्घाटन हुआ।
इस अवसर पर सेना की जेकेलाई रेजीमेंट के बैंड की स्वरलहरियों ने कपाटोद्घाटन के महोत्सव की भव्यता को नया आयाम दिया। रेजीमेंट के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई थी।
गंगोत्री मंदिर के कपाटोद्घाटन के अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान, जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार, तहसीलदार सुरेश सेमवाल, गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल, सचिव सुरेश सेमवाल, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत सहित तीर्थ पुरोहित और लगभग आठ हजार श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

पिंडर नदी गिरी आर्मी जवान की कार, एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को किया बरामद

0

चमोली, डीसीआर चमोली द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि बीती रात देवाल में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया था जिसमें एक व्यक्ति लापता है। उक्त सूचना पर एसआई पुष्कर सिंह जीना के हमराह एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि बुधवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास देवाल-सुयालकोट-मानमती मोटर मार्ग पर रैन एवं गरसूं गांव के बीच एक कार वाहन संख्या यूके 07 FF 0499 अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गहरी खाई में गिरकर पिंडर नदी में समा गई जिसमें रैन गांव निवासी एवं भारतीय सेना के 14 गढ़वाल राइफल में तैनात 32 वर्षीय जवान प्रमोद सिंह पुत्र महिपाल सिंह बिष्ट की दर्दनाक मौत हो गई।

एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर नदी में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त आर्मी जवान के शव को ढूंढ निकाला व नदी से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

केजरीवाल को राहत, सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत, 2 जून को करेंगे सरेंडर

0

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका पर शुक्रवार (10 मई) को अपना फैसला सुनाया और उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अब खत्म हो चुकी दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी। शीर्ष अदालत के फैसले से केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर निकल सकेंगे और मौजूदा लोकसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी और विपक्षी सहयोगियों के लिए प्रचार कर सकेंगे। अरविंद केजरीवाल के वकील शादान फरासत ने कहा कि 20 दिन के लिए अंतरिम ज़मानत दी जा रही है। वे चुनावी प्रचार में क्या कहेंगे क्या नहीं इस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं। 1 जून तक अंतरिम जमानत दी और 2 जून को सरेंडर करने को कहा है।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मौजूदा लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अंतरिम जमानत की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मामले में उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करने वाली पीठ की अध्यक्षता करने वाले न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने पहले कहा कि हम शुक्रवार को अंतरिम आदेश (अंतरिम जमानत पर) सुनाएंगे। गिरफ्तारी को चुनौती देने से जुड़े मुख्य मामले पर भी उसी दिन फैसला लिया जाएगा।

ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड़ के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, अबतक 11 मैडल किये अपने नाम

0

‘केंद्र सरकार ‘खेलो इंडिया’ के तहत खिलाड़ियों को कर रही है प्रोत्साहित : भरत शर्मा

देहरादून, उत्तराखंड़ की राजधानी देहरादून में ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है, इस चैंपियनशिप को जूनियर और सीनियर दो कैटेगरी में बांटा गया है जिनमें देश के सभी राज्यों से 1500 खिलाड़ियों प्रतिभाग कर रहे हैं, उत्तराखंड से इस चैंपियनशिप में लगभग 65 खिलाड़ी सीनियर (18 से ऊपर) और जूनियर कैटेगरी (14 से 18) में भाग ले रहे हैं, इनमें पहाड़ के दुर्गम इलाकों से भी युवा और युवतियां भी अपना जज्बा दिखा रही हैं |
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कोच वीरेंद्र सिंह राठौड़ अपने 16 खिलाड़ियों के साथ इस चैंपियनशिप में पहुँचे, 8 मई से आरंभ हुई इस चैंपियनशिप में अभी तक उत्तराखंड ने 7 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 ब्रोंज मेडलों पर अपना कब्जा जमाया |
इस दौरान कराटे इंडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड में दूसरी बार कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने कहा केंद्र सरकार ‘खेलो इंडिया’ के तहत खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है जिसके फलस्वरूप देश के अच्छे खिलाड़ी विश्व पटल पर अपनी धमक जमा रहे हैं, वहीं कराटे इंडिया एसोसिएशन के महासचिव संजीव जांगड़ा ने बताया कि चार दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी, कोच और टेक्निकल टीम को मिलाकर लगभग 2000 लोग इस महाकुंभ में शामिल हैं और राष्ट्रीय स्तर के 100 रेफरी इस चैंपियनशिप को संचालित कर रहें हैं |
जिला देहरादून कराटे एसोसिएशन के सचिव विनीत उनियाल ने बताया कि पहाड़ से आने वाले युवाओं में कराटे को लेकर काफी जोश है, आज प्रदेश के ये खिलाड़ी राष्ट्र स्तर पर पहुँच चुके हैं लेकिन भविष्य में ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करेंगे | विनीत उनियाल स्वयं भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं जो वर्तमान में देहरादून में दो कराटे प्रशिक्षण केंद्र को संचालित कर रहें हैं, इस प्रशिक्षण केंद्र में वे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को भी प्रशिक्षण देते हैं |
इस अवसर पर कराटे इंडिया एसोसिएशन के संयुक्त सचिव जसपाल सिंह, उत्तराखंड कराटे एसोसिएशन के महासचिव संजीव जांगड़ा, नागेंद्र ब्रोंगजेंग, एसोसिएशन मेम्बर विशाल रस्तोगी, विवेक कुमार, चेतन भट्ट , प्रशांत सिंह मौनी आदि मौजूद रहे |

May be an image of 5 people, people standing and text

 

May be an image of 8 people and text

चार धाम यात्रा में चलने वाले सभी वाहन चालकों के लिए राही नेत्रधाम ने शुरू किया निशुल्क नेत्र जांच शिविर

0

देहरादून- 10 मई 2024- विश्वस्तरीय आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर एवं तकनीक के साथ राही नेत्रधाम अब देहरादून में अपनी पहली मल्टी स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल का शुभारंभ कर दिया है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून के रिस्पना पूल स्थिति हरिद्वार रोड पर राही नेत्रधाम का उद्घाटन अपने भेजे गए संदेश के माध्यम से किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा” मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि नंदा देवी हेल्थ केयर की एक सुपर स्पेशलिटी इकाई के रूप में देहरादून में राही नेत्रधाम का शुभारंभ किया जा रहा है।

“आंखें प्रकृति एवं ईश्वर द्वारा प्रदत्त एक अनमोल उपहार होती है जिससे कि हम सारी दुनिया की खूबसूरती और अच्छी तथा बुरी चीज देख सकते हैं, बिना आंखों के हम उस सुंदर प्रकृति और दुनिया की कल्पना नहीं कर सकते। इसलिए आंखों के सुरक्षा और बचाव भी अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है।”

मुझे पूर्ण विश्वास है कि राही नेत्रधाम मानव जीवन रोशन करने की दिशा में देहरादून की जनता को किफायती नेत्र देखभाल और इलाज सुलभ कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करेगा।

कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने रिबन कटिंग शिरोमणि के साथ विधिवत शुभारंभ किया एवं उनके साथ श्री काशीनाथ जीना हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति, डॉ हर्ष भट्टाचार्य, श्री शंकरदेव नेत्रालय के अध्यक्ष, श्री राधेश्याम गर्ग, श्री ओके फाउंडेशन के अध्यक्ष मौजूद रहे।

डॉ मोहित गर्ग, डॉ ईशा अग्रवाल एवं डॉ चिंतन देसाई के संघर्ष एवं दूर दृष्टि की सोच ने उत्तराखंड के सुदूर गांवों एवं पहाड़ों में रहने वाले लोगों के लिए विश्व स्तरीय आई केयर सेंटर का शुभारंभ किया है। उद्घाटन समारोह में डॉक्टर डॉ चिंतन देसाई ने अपने संबोधन में कहा आज हमारा एक सोचा हुआ सपना सच हो गया, जब राही नेत्रधाम आज से उत्तराखंड के लोगों के लिए शुरू कर दिया गया है। हमारे बरसों के कठिन मेहनत एवं संघर्ष के बाद आज वह दिन आ गया है जब हम अपने उत्तराखंड के देहरादून में एक विश्व स्तरीय आई केयर सेंटर का शुभारंभ कर दिया है। अब उत्तराखंड के लोगों को अपने आंख से संबंधित समस्याओं के लिए किसी अन्य राज्य का रुख नहीं करना पड़ेगा।

वही उद्घाटन समारोह में डॉक्टर मोहित गर्ग मीडिया से बात करते हुए कहा ” हमारा सपना एक ऐसा भविष्य है जहां उत्तराखंड और उसके बाहर हर व्यक्ति को उच्चतम नेत्र चिकित्सा तक समान पहुंच प्राप्त हो, जिससे उन्हें निवारणीय दृष्टि दोष या अंधेपन के बोझ के बिना पूर्ण जीवन जीने के लिए सशक्त बनाया जा सके।”

उन्होंने कहा ” आज से चार धाम यात्रा का शुभारंभ हो चुका है और हमारा राही नेत्रधाम चार धाम यात्रा में चलने वाले सभी वाहन चालकों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर आज से शुरू कर रहा है एवं यह शिविर पूरे चार धाम यात्रा के दौरान चलता रहेगा। यह आई हॉस्पिटल देहरादून के रिस्पना पूल के काफी नजदीक है और यहां से पहाड़ के लिए 24 घंटे गाड़ियां चलती रहती है। मैं उन सभी ड्राइवर भाइयों से निवेदन करूंगा कि वे सब राही नेत्रधाम पहुंच कर अपने आंखों का चेकअप करवाले एवं दवाइयां अपने साथ ले जाएं, यह सेवाएं चार धाम यात्रा में चलने वाले ड्राइवरों के लिए निशुल्क दी जा रही है।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ ईशा अग्रवाल बताती है कि हमारे पहाड़ की महिलाओं को आंखों की बहुत समस्याएं होती है परंतु समय पर उचित इलाज एवं सुविधाएं न मिलने की वजह से वे जीवन भर आंखों के कष्ट को झेलते हुए बिता देता है। हम दूर दराज के गांव एवं पहाड़ की महिलाओं को सशक्त करने के लिए अपने इस राही नेत्रधाम में प्रशिक्षण शिविर भी चलाने जा रहे हैं जिसमें पहाड़ की महिलाएं एवं पुरुषों को यहां प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा एवं उन्हें नेत्र देखभाल के विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण देकर पहाड़ के महिलाओं एवं युवाओं को उनके क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाया जाएगा।

 

डॉ चिंतन देसाई, डॉ मोहित गर्ग एवं डॉ ईशा अग्रवाल के बारे में…

डॉ. चिंतन देसाई एक प्रसिद्ध विट्रोरेटिनल सर्जन हैं, जिन्हें अभिनव शल्य चिकित्सा तकनीकों का बहुत शौक है। शंकर नेत्रालय, चेन्नई और शंकरदेव नेत्रालय, गुवाहाटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलने के कारण, गुणवत्ता, सटीकता और ईमानदारी उनके मुख्य मूल्य हैं। अपने शिक्षण विधियों के लिए अपने छात्रों और सहकर्मियों के बीच अत्यधिक सम्मानित, उन्हें अनुसंधान और शिक्षा में भी गहरी रुचि है, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

डॉ. मोहित गर्ग, एमबीबीएस, डीएनबी, एफवीआरएस, एमएनएएमएस, मोतियाबिंद और विट्रोरेटिनल सर्जरी में विशेषज्ञता रखने वाले एक उच्च कुशल नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं। यूसीएमएस और जीटीबी अस्पताल, श्री शंकरदेव नेत्रालय और विवेकानंद नेत्रालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से व्यापक अनुभव के साथ, उन्होंने ऐन्टिरीअर और पोस्टीरियर दोनों खंडों की सर्जरी में अपनी विशेषज्ञता को बढ़ाया है। वे अनुसंधान और प्रशिक्षण के माध्यम से नेत्र विज्ञान के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित हैं। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों पत्रिकाओं में शोध लेख लिखे हैंl

डॉ. ईशा अग्रवाल, MBBS, DNB, MNAMS, FICO, FAICO, एक कुशल नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं, जो उन्नत मोतियाबिंद, ऑकुलोप्लास्टिक्स और कॉस्मेटिक सर्जरी में विशेषज्ञता रखती हैं। श्री शंकरदेव नेत्रालय, UCLA और सिंगापुर नेशनल आई सेंटर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से व्यापक प्रशिक्षण के साथ, वह शल्य चिकित्सा तकनीकों और अनुसंधान में उत्कृष्ट हैं। अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता और क्षेत्र में योगदान के लिए पहचानी जाने वाली डॉ. अग्रवाल सक्रिय रूप से प्रशिक्षण और शिक्षा में संलग्न रहते हुए अपने रोगियों को असाधारण देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

खुल गये आस्था के द्वार, भोले के जयकारों से गूंजी केदारपुरी

0

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- विश्व प्रसिद्ध धाम बाबा केदार के कपाट आज ग्रीष्म काल के लिये श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गये है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, सहित हजारों की संख्या में पहुँचे श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने। मुख्यमंत्री ने केदार नाथ में पूजा अर्चना कर जन कल्याण की कामना की।
आज प्रातः 7 बजे लग्नानुशार भगवान आशुतोष के ग्यारवें ज्योर्तिलिगं बाबा केदार के कपाट विधि विधान व पूजा अर्चना के बाद ग्रीष्म काल के लिये देश विदेश के श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये गये है। केदार नाथ के रावल भीमाशंकर लिगं ने जिला प्रशासन व हजारों की सख्या में मौजूद श्रद्धालुओं की उपस्थिति मे कपाट खोलने की घोषणा की इस दौरान केदार पुरी बाबा भोले के जयकारों से गूँज उठी। इससे पूर्व कल बाबा केदार की पंचमुखी डोली गौरीकुण्ड से केदार धाम पहुँची सेना के बैंड की मधुर धुन के साथ डोली का भब्य स्वागत किया गया। आज प्रातः से ही मंदिर में परंम्पराओं के अनुशार पूजा सम्पन्न की गई तत्पश्चात प्रातः 7 बजे लग्नानुशार केदार नाथ मंदिर के कपाट खोले गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरव गहरवार, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे, बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह प्रशासन के अधिकारी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

विधि- विधान से खुले ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट

0

* प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित गणमान्य बने कपाट खुलने के साक्षी

केदारनाथ/रूद्रप्रयाग 10 मई। विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट जय बाबा केदारनाथ के उदघोष तथा सेना के ग्रेनेडियर रेजीमेंट की बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच इस यात्रा वर्ष आज 10 मई को ठीक 7 बजे विधि- विधान से खुल गये है। इस अवसर पर दस हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने के गवाह बने।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कपाट खुलने के अवसर पर विशेषरूप से मौजूद रहे उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी देश‌ एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की। कहा कि इस बार चारधाम यात्रा नया कीर्तिमान बनायेगी प्रदेश सरकार तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु प्रतिबद्ध है। इस दौरान सात हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने मंदिर को 20 क्विंटल से अधिक फूलोंं से सजाया गया था साथ ही कपाट खुलते समय तीर्थयात्रियों पर आकाश से हैलीकाप्टर द्वारा फूलवर्षा हुई।तथा श्रद्धालुओं के लिए जगह – जगह भंडारे आयोजित किये गये थे।
मुख्य सेवक भंडारा कार्यक्रम समिति ने भी भंडारें आयोजित किये।

आज केदारनाथ में मौसम साफ रहा। आस-पास तथा दूर बर्फ होने से सर्द बयारें चलती रही।
कपाट खुलने की प्रक्रिया के तहत कल बृहस्पतिवार 9 मई शाम को भगवान केदार नाथ की पंचमुखी उत्सव मूर्ति पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से विभिन्न पड़ावों गुप्तकाशी, फाटा,गौरीकुंड से होते हुए श्री केदारनाथ धाम पहुंच गयी थी।
आज शुक्रवार प्रातः चार बजे से मंदिर परिसर तथा दर्शन पंक्ति में यात्रियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था उसके बाद बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय रावल भीमांशंकर लिंग, मुख्यकार्याधिकारी योगेंद्र सिंह पुजारी धर्माचार्य वेदपाठी तथा केदार सभा के पदाधिकारी तथा जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार प्रशासन के अधिकारी पूरब द्वार से मंदिर पहुंच गये उसके पश्चात रावल धर्माचार्य तथा पुजारी गणों ने द्वार पूजा शुरू की भगवान भैरवनाथ तथा भगवान शिव का आव्हान कर ठीक सुबह सात बजे बजे श्रीकेदारनाथ मंदिर के कपट खोल दिये गये। कपाट खुलने के बाद भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप से श्रृंगार रूप दिया गया।उसके पश्चात श्रद्धालुओं ने दर्शन शुरू किये।

 

कपाट खुलने के अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने शुभकामनाएं दी कहा कि बीते यात्राकाल में रिकार्ड तीर्थ यात्री श्रीकेदारनाथ धाम पहुंचे इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी जिसके लिए मुख्य मंत्री पुष्कर सिह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार तथा‌ मंदिर समिति यात्री सुविधाओ हेतु प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम के अनुसार 6 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान भैरवनाथ जी की पूजा हुई थी भगवान केदारनाथ की पंचमुखी भोगमूति 9 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से विभिन्न पड़ावों से होते हुए केदारनाथ धाम पहुंची थी 10 मई ठीक प्रात:7 बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिये गये। कपाट खुलने के पश्चात भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप् से श्रृंगार रूप् दिया गया। तथा तीर्थ यात्रियों ने दर्शन करने शुरू किये।
जारी प्रेस विज्ञप्ति बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया गया कि कल शनिवार 11 मई को श्री केदारनाथ धाम में श्री भकुंट भैरव मंदिर के द्वार खुलने के साथ श्री केदारनाथ मंदिर में नित्य प्रति आरतियां एवं संध्याकालीन आरतियां शुरू हो जायेगी।

आज कपाट खुलने के समय हक-हकूकधारी सहित केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, पुजारी शिवशंकर लिंग, संस्कृति एवं कला परिषद के उपाध्यक्ष मधु भटृट मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती,वीरेंद्र असवाल, , मुख्यकार्याधिकारी योगेंद्र सिंह,कार्याधिकारी आरसी तिवारी, धर्माचार्य औकार शुक्ला, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, विश्वमोहन जमलोकी स्वयंबंर सेमवाल, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, कुलदीप धर्म्वाण, देवानंद गैरोला आदि मौजूद रहे।