Monday, May 20, 2024
HomeStatesUttarakhandप्रथम पुण्यतिथि पर स्व.सुशीला बलूनी को अर्पित किये गये श्रद्धा सुमन, लघुवृत्त...

प्रथम पुण्यतिथि पर स्व.सुशीला बलूनी को अर्पित किये गये श्रद्धा सुमन, लघुवृत्त चित्र का हुआ लोकापर्ण

देहरादून, उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच व परिजनों की पहल पर राज्य आंदोलन की हस्ताक्षर व प्रतिमूर्ति रही महिला आयोग व सम्मान परिषद की पूर्व अध्यक्ष स्व. श्रीमती सुशीला बलूनी की प्रथम पुण्यतिथि पर कई संस्था व संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ ही वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, जनप्रतिनिधि, डॉक्टर्स व कई पूर्व पदाधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये, इस अवसर पर उनके संघर्ष पर बनी जयदेव भट्टाचार्य के निर्देशन में लघुवृत्त चित्र (डॉक्युमेंटरी) का भी लोकापर्ण किया गया, जिसको उपस्थित लोगोी शान्त भाव के साथ देखा, इस दौरान कई मातृशक्ति के साथ ही लोगों की आंखों में आंसू की बूंदें झलक रही थी। विशम्भर बजाज ने सुशीला बलूनी पर बेहतरीन रचना प्रस्तुत की।

स्व. श्रीमती सुशीला बलूनी (ताईजी) की प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, न्यूरो सर्जन डा. महेश कुड़ियाल, जनकवि अतुल शर्मा , सहारनपुर से आये सीनियर सिटीजन संस्था के फाउंडर केएल अरोड़ा, मंच के सलाहकार केशव उनियाल , ब्रिगेडियर के जी बहल रवीन्द्र जुगरान , अशोक वर्मा , मंत्री प्रसाद नैथानी , ओमी उनियाल , सुरेन्द्र कुमार , आर्येन्द्र शर्मा , लालचन्द शर्मा , सरदार भगवान सिंह संस्थान के चेयरमैन एसपी सिंह , विरेन्द्र पोखरियाल , एचके पेटवाल , सयुंक्त नागरिक संगठन के सुशील त्यागी , जगमोहन सिंह मेहन्दीरत्ता , ओमवीर सिंह , जगमोहन सिंह नेगी , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , जयदीप सकलानी उनके परिजन विनय बलूनी , संजय बलूनी , विजय बलूनी व बड़ी पुत्री शशी बलूनी , पूर्व कुलपति प्रोफेसर पी डी जुयाल , पूर्व भाषा निदेशक एम आर सकलानी , उनकी सहयोगी रही पुष्पलता सिल्माणा , रामेश्वरी बड़थ्वाल , सरिता गौड़ , उर्मिला शर्मा , द्वारिका बिष्ट , सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , लक्ष्मी बिष्ट , रामेश्वरी बिष्ट , सत्या पोखरियाल , शकुन्तला खंतवाल , प्रेम सिंह नेगी , रेखा शर्मा , अनुज नौटियाल , मोहन खत्री , सतेन्द्र भण्डारी, आशीष उनियाल , प्रेम बहुखंडी , सतीश धौलाखण्डी , प्रवीण गुसांई , सुरेश नेगी , राकेश नौटियाल , विजयेंशं नवानी , मोहन रावत , सतेन्द्र नौगाँई , सुमित थापा , सुरेश कुमार , राकेश नौटियाल , बीर सिंह रावत , सुनील जुयाल , विक्रम गुसांई , सुनील जुयाल प्रभात डण्डरियाल आदि थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments