Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 264

महासू देवता व चालदा देवता महाराज की डोरिया का टटोर पंहुचने पर हुआ भव्य स्वागत

0

नैनबाग (शिवांश कुंवर), पारम्परिक रीति रिवाज के साथ कुल देवता महासू थान हनोल से महासू देवता व चालदा देवता महाराज की डोरिया (चिन्ह) लेकर टटोर पंहुचने पर ग्रामीणों ने जौनपुर रिति रिवाज के साथ भव्य स्वागत किया, वहीं गांव की ध्याणियों द्वारा महासू देवता को चांदी का छतर व चालदा महाराज को टीका भेंट किया, नैनबाग के ग्राम टटोर से 19 मई को महासू देवता के थान हनोल गए और अगले दिन शाम को महासू देवता व चालदा महाराज देवता की डोरिया (चिन्ह) हनोल से पैदल दिन रात चल कर ग्राम टटोर पहुंचे ।
जहां समस्त गांव की ध्याणीयो व रहिणीयों ने पूरे जौनपुरी लिबास में देव का भव्य स्वागत, दर्शन कर सुख समृद्धी की कामना की । देव गांव में प्रवेश होने पर दर्जन देवता के पश्वा अवतारित हुए, वही ग्रामीणों द्वारा मंदिर के जिणोंद्वार कर तीन दिवसीय महासू देवता मंदिर के शिखर व चार स्तभ कलश की पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई । टटोर गांव की ध्याणीयों द्वारा भेंट किया नव निर्मित चांदी का छतर व टीका को समस्त ध्याणीयो ने ढोल नगाडे के साथ यमुना नदी में स्नान कराया |
इस दौरान जौनपुर की लोक संस्कृति पर ग्रामीणों ने सामुहिक तांदी व रासो नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति के साथ जमकर आंनद लिया, कार्यक्रम में दूर दराज क्षेत्र से भारी संख्या में लोग टटोर में देवता के दर्शन किये साथ ही समस्त गांव की ध्याणीयो द्वारा दोपहर का विशाल भडारा दिया ।
इस मौके पर कुल पुरोहित शंकर लाल विजल्वाण, महादेव प्रसाद नौटियाल, हनोल से दीवान सिह राणा (बजीर) ,बिटू नौटियाल माली ,मुन्ना माली , विद्या दत उनियाल (पुजारी लखवाड), डाo विरेन्द्र सिंह रावत , गजे सिंह रावत, अर्जून सिंह, गम्भीर सिंह रावत, अरविन्द सिंह राणवीर, सिकन्दर सिंह, दीपा देवी, अनिता देवी, दीपिका , पिकी देवी, विनिता देवी आदि उपस्थित रही ।

मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, दिल्ली उच्च न्यायालय ने 31 मई तक बढ़ाई हिरासत

0

नई दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कथित शराब घोटाले के सिलसिले में ईडी और सीबीआई द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामलों में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 31 मई तक बढ़ा दी। न्यायाधीश स्वर्णकांता शर्मा ने दोनों जमानत याचिकाओं पर आदेश सुनाए। उच्च न्यायालय ने 14 मई को आप नेता, सीबीआई और ईडी की ओर से दलीलें सुनने के बाद याचिकाओं पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।
बहस के दौरान, प्रवर्तन निदेशालय ने दलील दी थी कि वह दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अगली अभियोजन शिकायत (चार्जशीट) में आम आदमी पार्टी (आप) को आरोपी बनाएगी। उच्च न्यायालय ने 14 मई को आम आदमी पार्टी के नेता सिसोदिया के अलावा सीबीआई और ईडी की ओर से दलीलें सुनने के बाद याचिकाओं पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। बहस के दौरान, प्रवर्तन निदेशालय ने दलील दी थी कि वह दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में अगले आरोप पत्र में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाएगी।
सत्रह मई को ईडी ने धन शोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया और आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाया। सिसोदिया के लिए जमानत का अनुरोध करते हुए उनके वकील ने कहा था कि ईडी और सीबीआई अभी भी धन शोधन और भ्रष्टाचार मामले में लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं और मुकदमे के जल्द समापन की कोई संभावना नहीं है। ईडी और सीबीआई दोनों ने इस आधार पर सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध किया है कि मामले में आरोप तय करने की प्रक्रिया में देरी करने के लिए आरोपियों द्वारा ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।

उपलब्धि- खांकरा से डुंगरीपंथ के बीच पांच किमी एस्केप टनल का ब्रेक थ्रो

0

रुद्र्प्रयाग- केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजक्ट ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना में एक और एस्केप टनल का ब्रेक थ्रो हुआ है। खांकरा से डूंगरीपंथ के बीच पैकेज 7ए में लगभग पांच किमी की एस्केप टनल का ब्रेक थ्रो हो चुका है। पैकज 7ए पूरी परियोजना में पहला पैकेज जिसकी ऐस्केप टनलों का सबसे पहले ब्रेक थ्रो हुआ। परियोजना के वरिष्ठ महाप्रबंधक राजेश कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि पहाड़ में रेल दौडने का सपना जल्द धीरे-धीरे साकार होता जा रहा है। उन्होंने बताया कि 125 किमी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में एक के बाद एक टनल तैयार हो रही है। गत सोमवार को एक और बडी एस्केप टनल का ब्रेक थ्रो किया गया। पैकजे-7ए में आरबीएनएल अंतर्गत कार्य कर रही मैक्स एचईएस की टीम में लगभग पाच किमी की ऐस्केप टनल का ब्रेक थ्रो कर दिया है। आपको बता दें कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग क बीच 9 पैकेज में कार्य चल रहा हैं और पैकज-7ए पर ही सबसे पहले 2.0 किमी की एस्केप व मेन टनल का ब्रेक थ्रो किया और दूसरी एस्केप जो कि 5.1 किमी है उसका कल ब्रेक थ्रो हुआ है।

उन्होंने बताया कि उनके पास 7.096 किमी टनल का निर्माण कार्य, जो बहुत तेजी से चल रहा है। ऐस्केप टनल पूरी ब्रेक थ्रो हो चुकी है और मेन टनल का ब्रेक थ्रो जल्द ही हो जाएगा। वहीं मैक्स इंफ्रा आई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एच आर राजेंद्र भंडारी ने बताया कि आरबीएनएल, जिला प्रशासन के साथ ही स्थानीय जनता के सहयोग से ही इतनी तेजी से कार्य संभव हो पा रहा है कम्पनी का पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द परियोजना तैयार हो और जनता को इसका लाभ मिले।

महिला हेल्पलाइन में आए जीजा-साले में हुई हाथापाई

0

हल्द्वानी, पारिवारिक विवाद सुलझाने को शनिवार को काउंसलिंग के लिए कोतवाली स्थित महिला हेल्पलाइन पहुंचे जीजा-साले में जमकर हाथापाई हो गई। पुलिस ने बमुश्किल दोनों को अलग किया और कोतवाली में बिठा दिया। दोनों के खिलाफ शांति भंग के आरोप में चालान की कार्रवाई की गई है।
हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती और खटीमा निवासी युवक की शादी करीब सवा साल पहले हुई थी। शादी के कुछ समय बाद दंपति में मतभेद होने पर विवाद शुरू हो गया। मामला चौकी, थाने फिर महिला हेल्पलाइन पहुंचा।
शनिवार को दंपति दूसरी काउंसलिंग के लिए कोतवाली पहुंचा था। युवती के साथ उसका भाई और युवक के साथ उसकी बुजुर्ग मां भी आई थीं। हेल्पलाइन में बातचीत के बाद दोनों पक्ष कोतवाली से बाहर निकल आए। इस दौरान कोतवाली के सामने सास-बहू में किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।

इस पर युवक ने मां को समझाते हुए मामला शांत करने को कहा लेकिन इस दौरान युवती ने पति का मोबाइल छीनने की कोशिश की। जब युवक ने ऐसा करने से रोकने के लिए कोशिश की तो युवती के भाई ने अपने बहनोई से हाथापाई शुरू कर दी। दोनों में मारपीट होती देखकर कोतवाली स्टाफ ने दोनों को बमुश्किल अलग कराया। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि दोनों लोगों का शांति भंग की धारा में चालान किया गया है।

स्कूल उत्सव में जूनियर एवं सीनियर के छात्रों ने उठाया भरपूर आनंद

0

देहरादून, द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में स्कूल उत्सव का आयोजन किया गया और जिसमें स्कूल के जूनियर एवं सीनियर के छात्रों ने भरपूर एवं जमकर आनंद उठाया और सभी बच्चे अपने पसंदीदा गानों में जमकर थिरकते हुए दिखाई दिये, सभी को मंत्रमुग्ध किया तथा सभी उत्साहित एवं प्रसन्नचित नजर आ रहे थे।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल में सुबह स्कूल पहंुचते ही सभी शिक्षक एवं शिक्षिकायें स्कूल उत्सव के आयोजन में जुट गये थे और किसी ने खेलों के स्टॉल लगाये थे तो किसी ने खाद्य सामाग्री के, खेलों में विभिन्न प्रकार के खेल जैसे लक्की डिप, फीड ल क्लाउन, हूपला, डिप द क्वॉइन आदि प्रमुख रूप से खेल खिलाये गये और सीनियर व जूनियर के छात्र छात्राओं ने जमकर खेल खेले।
इस अवसर पर वहीं खाने में मोमो, स्प्रिंग रोल, पेटीज, पिज्ज, बर्गर, भूलपूरी, आईस क्रीम एवं कोल्ड ड्रिक्स के स्टॉल गये गये थे और इस दौरान बच्चों ने भोजन का खूब लुत्फ उठाया। इस दौरान यह स्कूल उत्सव सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चला और सभी बच्चो बहुत ही उत्साहत दिखाई दिये ओर बच्चों को आज सिर्फ खाना और खेलना था और कक्षाओं में नहीं जाना था केवल आज आनंद लेना ही सभी बच्चों का काम था।
इस दौरान जैम सेशन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा और बच्चों को जैम सेशन काफी पसंद आया क्योंकि आज के दिन वह अपने पसंदीदा गानों में जमकर थिरके और सभी को मंत्रमुग्ध भी किया। इस दौरान स्कूल परिसर में अलग ही माहौल दिखाई दिया और जिसमें सभी बच्चो बड़े ही उत्साहित नजर आ रहे थे।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी एवं प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी, सारिका जैन, निवेदिता ढौढियाल सहित शिक्षक शिक्षिकायें एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

 

बालक,बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय के टॉपर्स हुए सम्मानित, छारछुम तथा बलुवाकोट में हुए कार्यक्रम

‘विद्यार्थियों को मिला जिला पंचायत सदस्य पुरस्कार 2023’

‘विद्यालयों की समस्या के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे’

धारचूला (पिथौरागढ़),राजकीय बालिका आश्रम पद्धति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छारछुम तथा राजकीय बालक आश्रम पद्धति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलुवाकोट के टॉपर्स छात्रों को जिला पंचायत सदस्य पुरस्कार 2023 देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर दोनों विद्यालयों की गतिविधियों तथा संचालन व्यवस्था को भी देखा गया। सामुदायिक पुस्तकालय की अवधारणा पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ बातचीत की गई।
सामुदायिक पुस्तकालय तथा संडे क्लास की अवधारणा को आम विद्यार्थियों शिक्षकों एवं अभिभावकों तक पहुंचने के लिए पुस्तकालय टीम के द्वारा धारचूला नगर क्षेत्र में अभियान शुरू किया गया है।
इसी क्रम में सोमवार को राजकीय बालिका आश्रम पद्धति माध्यमिक विद्यालय छारछुम के में 83 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा एक की टॉपर कुमारी सुमन, 85 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 2 के टॉपर कुमारी कोमल, 90 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा तीन की टॉपर कुमारी श्रेष्ठी,84 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा चार की टॉपर कुमारी परी, 81 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 5 की टॉपर कुमारी रिया, 74 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 6 की टॉपर कुमारी प्रियंका, 86 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 7 की टॉपर कुमारी धानी, 81 अंक के साथ कक्षा 8 की टॉपर कुमारी भगवती, 63 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 9 की टॉपर कुमारी पूनम, 74 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 10 की टॉपर कुमारी दिव्या को जिला पंचायत सदस्य पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र तथा डिक्शनरी भेंट किया गया।
इसी क्रम में राजकीय आश्रम पद्धति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलुवाकोट में 91 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा एक के टॉपर सौरभ कुमार 88 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 2 के टॉपर पारस सिंह, 81 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा चार के टॉपर नितेश बुदियाल, 86 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 5 के टॉपर रमेश सिंह, 73 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 6 के टॉपर महेंद्र सिंह, 71 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 7 के टॉपर अभय कुमार, 71 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 8 के टॉपर आदेश वर्मा, 68 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 9 के टॉपर अर्जुन कुमार, 69 प्रतिशत के साथ कक्षा 10 के टॉपर साहिल सिंह को भी जिला पंचायत सदस्य पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र तथा डिक्शनरी भेंट किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि अनुसूचित जाति तथा जनजाति समुदाय के इन छात्रों के इन आवासीय विद्यालयों की समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समुदाय आधारित विभिन्न क्रियाकलाप चलाने के लिए दोनों समुदाय के संगठनों से बातचीत की जाएगी।
उन्होंने कहा कि दोनों विद्यालयों के शिक्षक विषम परिस्थितियों के बाद भी विद्यालय में अनुकरणीय कार्य कर रहे है।
उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को चलाने के लिए भी सरकार से बातचीत की जाएगी।
बालिका छात्रावास के प्रधानाचार्य उमेश जोशी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर शिक्षक टिकेंद्र भट्ट, विक्रम मल्ल, हिमांशु जोशी, कमलेश पांडेय, श्रीमती ममता आर्य, श्रीमती स्वाति ह्यांकी, प्रशासनिक अधिकारी अरविंद नग्नयाल, त्रिलोक चन्द्र, नामित कुमार, प्रकाश चन्द्र कापडी, खेमराज जोशी, तथागत खंपा आदि मौजूद रहे।

 

स्वस्थ्य शिविर में 125 लोगों की मुफ्त जांच की गयी

देहरादून, फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर ने  ग्राम समग्र पहल के तहत सहस्त्रधारा स्थित अमूल्य विला में आस पास के गाँवो की महिलाओं  के लिए  स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करवाया और उनके स्वस्थ्य की मुफ्त जांच  और परामर्श दिलाया।
इस स्वस्थ्य शिविर के बारे फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर  की चेयरपर्सन डॉ. चारू चौहान ने बताया ” फ्लो द्वारा आयोजित मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में सहस्त्रधारा के आस  पास के ग्रामीण इलाकों से 125 से अधिक महिलाओं के स्वस्थ्य की मुफ्त जांच और परामर्श  दिया गया।  इस स्वस्थ्य शिविर का उद्देश्य महिलाओं को  उनके स्वस्थ्य को लेकर उन्हें स्वास्थ्य शरीर के प्रति जागरूक करना है  ताकि वे अपने परिवार की देखभाल और दैनिक कार्यो को सफलतापूर्वक  कर सकें।यहाँ पर डॉ. अनुषा पवार, नेत्र विशेषज्ञ, विवेकानन्द नेत्रालय, डॉ. विक्रांत चौहान, स्पाइन सर्जन, डॉ. नितनव भटनागर, सलाहकार चिकित्सक, फिजिशियन, एम डी मेडिसिन , डॉ. भाव्या संगल,  त्वचा विशेषज्ञ , डॉ. विष्णु वाजपेई, जॉइंट रिप्लेसमेंट  और खेल चोट, रुटोमोलॉजी ने लोगों की मुफ्त जांच और परामर्श दिया।”इस कार्यक्रम की  डे चेयर डॉ. अनुषा पवार रही।  फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर  की सीनियर वाइस चेयर तृप्ति बहल, सचिव डॉ. मानसी रस्तोगी और कार्यकारी सदस्य लुबना खानम और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

 

 

जिला स्तरीय मिनी और सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता : एलिट एवं यूथ में सोशल बलूनी बॉक्सिंग अकेडमी के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन

देहरादून, बॉक्सिंग संघ और गौतम बॉक्सिंग संस्था द्वारा 17 से 19 मई तक पुरुष और महिला वर्ग एलिट और यूथ आयु वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता मैं सोशल बलूनी बॉक्सिंग अकैडमी के 12 खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया और 5 स्वर्ण पदक और 7 रजत पदक जीते. अंजलि विद्वान, वैभव कारकी,जीवितेश, दक्ष पाठक और नमन ठाकुरी ने स्वर्ण पदक जीता. यशस्विनी भट्ट, आदित्य गजवान, अजय थवाल, अदिती नेगी, हर्षित रावत, अमनदीप और हर्ष बिष्ट रजत पदक विजेता रहे |
अप्रैल के महीने में आयोजित मिनी और सब जूनियर प्रतियोगिता मैं खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद इस प्रतियोगिता की बेहतरीन उपलब्धि सराहनीय रही |

डायरेक्टर विपिन बलूनी ,प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल, बॉक्सिंग कोच प्रदीप कुमार ऐरी, और सभी अकैडमी के कोच और विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों को ढेर सारी बधाइयां दी और उज्जवल भविष्य हेतु कामना की |

 

वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड़ प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय : उड़न दस्ता टीम ने आरसीपी कॉलेज में फार्मेसी के एक छात्र नकल करते पकड़ा

देहरादून, वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड़ प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की सोमवार 20 मई से शुरू हुई सेमेस्टर परीक्षाएं, आज पहले दिन रुड़की क्षेत्र में उड़न दस्ता टीम द्वारा आरसीपी कॉलेज में फार्मेसी के एक छात्र को सुबह की पाली में नकल करते हुए पकड़ा गया।
वही उड़न दस्ता टीम द्वारा रुड़की क्षेत्र में ही दूसरी पाली में आर.आई.टी. इंस्टिट्यूट में बीटेक कंप्यूटर साइंस के एक छात्रा को तथा एक छात्र टी.एच.डी.सी.हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज नई टिहरी में नकल करते हुए फ्लाइंग दस्ते की टीम द्वारा नकल करते हुए पकड़ा गया।

वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह द्वारा भी स्वयं देहरादून क्षेत्र में राजपुर रोड स्थित जीआरडी इंस्टीट्यूट, आईसीएम कॉलेज राजपुर रोड और ज्ञानी इंदर सिंह फार्मेसी कॉलेज मसूरी डायवर्जन रोड का निरीक्षण किया गया।
विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थाओं में पहले दिन की सेमेस्टर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

सचिव स्वास्थ्य/प्रभारी सचिव ने केदारनाथ धाम यात्रा के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

0

राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि चारधाम यात्रा पर आ रहे तीर्थ यात्रियों की यात्रा सुगम, सुरक्षित एवं मंगलमय हो

स्लाइडिंग जोन सिरोबगड़ का भी किया निरीक्षण, अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग को दिए आवश्यक निर्देश

जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

रुद्रप्रयाग में विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर बेहतर साफ सफाई व्यवस्था के दिए निर्देश

रुद्रप्रयाग, तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे सचिव स्वास्थ्य/ प्रभारी सचिव (यात्रा) डॉ आर राजेश कुमार ने सोमवार को केदारनाथ धाम में जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों की ओर से की गई तैयारियों एवं सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सुगम, सुरक्षित एवं निर्बाध यात्रा के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
स्लाइडिंग जोन सिरोबगड़ के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि सिरोबगड़ से ही जनपद की सीमा प्रारंभ हो जाती है तथा ये क्षेत्र अति-संवेदनशील है। ऐसे में हल्की वर्षा में भी मलबा आने से मार्ग बाधित हो जाता है। इसके लिए उन्होंने समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्लाइडिंग जोन पर 24×7 जीसीबी मशीन उपलब्ध रहे। जीसीबी ऑपरेटर का नंबर भी सभी प्रशासनिक अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाए ताकि यातायात मार्ग अवरूद्ध होने पर तत्काल यातायात हेतु सुचारू किया जा सके।

जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया

उन्होंने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करते हुए चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को उन्होंने निर्देश दिए कि केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं का यदि स्वास्थ्य खराब हो जाता है तो उनका प्राथमिकता पर उपचार किया जाए। उन्होंने कहा कि उपचार के लिए चारों धामों में 180 चिकित्सक तैनात किये गए हैं। उन्होंने केदारनाथ यात्रा व्यवस्था हेतु तैनात डॉक्टरों की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में स्थापित की जा रही सिटी स्कैन मशीन को तत्परता से स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिटी स्कैन कक्ष के लिए विद्युत भार बढ़ाने के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली धनराशि के लिए महानिदेशक स्वास्थ्य को आवश्यक दिशा-निर्देश भी निर्गत किये।स्वास्थ्य सचिव ने केदारनाथ धाम यात्रा के लिए उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं  का किया स्थलीय निरीक्षण - News Weight 24x7

प्रभारी सचिव ने साफ सफाई विद्युत व्यवस्था, पेयजल आदि का जायजा लिया

प्रभारी सचिव ने यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ाव पर बेहतर साफ सफाई व्यवस्था के निर्देश नगर पालिका, नगर पंचायत एवं जिला पंचायत को दिए। इसके साथ ही जल संस्थान को यात्रा मार्ग एवं यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ाव पर उचित पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के भी निर्देश दिए। विद्युत विभाग को भी व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

रुद्रप्रयाग में विभिन्न दुकानों का भी निरीक्षण कर बेहतर साफ सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए

सचिव स्वास्थ्य ने रुद्रप्रयाग शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर सभी होटल व्यवसाय एवं व्यापारियों से खाद्य सामग्री को खुले में न रखकर इसके लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए तथा साफ सफाई एवं खाने पीने की सामग्री में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों/ व्यापारियों ने रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में पेयजल एवं शौचालय की समस्या से उन्हें अवगत कराया गया जिसके समाधान के लिए सचिव स्वास्थ्य ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।सचिव स्वास्थ्य/प्रभारी सचिव ने श्री केदारनाथ धाम यात्रा के लिए राज्य सरकार  एवं जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं का किया ...

जिलाधिकारी व एसपी ने व्यवस्थाओं को लेकर दी जानकारी

जिलाधिकारी डॉ. सौरव गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक बधाणे ने सचिव से जीएनवीएन में मुलाकात की। जिलाधिकारी ने केदारनाथ दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों के लिए जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों की ओर से यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक बधाणे ने सुव्यवस्थित यात्रा संचालित करने के लिए बनाए गए ट्रैफिक प्लान के संबंध में जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों से कराया अवगत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एच.सी.एस मर्तोलिया ने अवगत कराया कि केदारनाथ यात्रा के लिए पांच चिकित्सा अधिकारी,एक फिजिशियन अन्य जनपदों से तैनात किए गए हैं तथा जनपद रुद्रप्रयाग से नौ चिकित्सा अधिकारी और एक आर्थो डॉक्टर तैनात हैं। अन्य जनपदों के 19 फार्मासिस्ट और 2 जनपद रुद्रप्रयाग तथा 8 स्वास्थ्य चिकित्सक और 5 कनिष्ठ चिकित्सक तैनात किए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक डॉ. अमित शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस खाती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.सी.एस मर्तोलिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मनोज बडोनी, उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिड़ियाल, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग निर्भय सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग कुशवंत सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम नवल कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुरील, सहायक अभियंता जल संस्थान रेवत सिंह रावत, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल, डॉ आशुतोष सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का रोमांटिक गाना ‘अगर हो तुम’ जारी, जादुई जोड़ी तनिष्क बागची और जुबिन नौटियाल ने लगाए सुर.

0

देहरादून । पहले गाने ‘देखा तेनु’ के लिए शानदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद, निर्माता राजकुमार राव और जान्हवी कपूर अभिनीत  मिस्टर एंड मिसेज माही आगामी फिल्म का दूसरा गाना ‘अगर हो तुम’ रिलीज करके दर्शकों को एक बार फिर मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं। तनिष्क बागची द्वारा रचित, जुबिन नौटियाल द्वारा गाया गया और कौसर मुनीर द्वारा लिखा गया, ‘अगर हो तुम’ एक रोमांटिक गीत है जो दर्शकों के बीच सही तालमेल बिठाएगा।

राजकुमार राव और जान्हवी कपूर के बीच की खूबसूरत केमिस्ट्री को दर्शाते हुए, ‘अगर हो तुम’ जीवन की साधारण खुशियों में पाए जाने वाले प्यार का जश्न मनाता है। जयपुर की सुरम्य पृष्ठभूमि पर आधारित यह गाना उनके रिश्ते की यात्रा को खूबसूरती से दर्शाता है, जो हमें प्यार के शाश्वत सार और साथ की सुंदरता की याद दिलाता है। ‘अगर हो तुम’ भावनाओं से भरा गाना है, जो प्यार और साझेदारी की भावना पर जोर देता है।

इसके अलावा, ‘अगर हो तुम’ बनाने के बारे में अपने विचार साझा करते हुए, संगीतकार तनिष्क बागची ने कहा, “‘अगर हो तुम’ एल्बम का एक ताज़ा रोमांटिक तत्व है। कौसर मुनीर के खूबसूरत गीत और जुबिन की मधुर आवाज़ दर्शकों से जुड़ेगी। यह लाता है हम आशा करते हैं कि सही प्रकार की भावनाओं और अहसासों के कारण दर्शक इस गीत को पसंद करेंगे और इसका आनंद लेंगे।”

गायक जुबिन नौटियाल ने साझा किया, ”अगर हो तुम’ में काम करना अद्भुत रहा। मुझे गाना रिकॉर्ड करने में मजा आया।’ यह गाना एक साथी के साथ रहने और यह महसूस करने के बारे में है कि अगर मेरे पास तुम हो तो और कुछ मायने नहीं रखता। भावनाएँ और शब्द फिल्म की स्थिति के अनुरूप हैं, और राजकुमार और जाह्न्वी की केमिस्ट्री गाने के माध्यम से चमक उठी है। गाने के बोल तुरंत गूंजते हैं, और हमने वास्तव में इसके सार का सम्मान करने के लिए गाने को गहरी भावनाओं से भरने की कोशिश की है। शब्दों का सही चयन और शानदार रचना सर्वश्रेष्ठ को सामने लाती है। तनिष्क के साथ दोबारा सहयोग करना अद्भुत था और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह पसंद आएगा।”

गीतकार कौसर मुनीर ने कहा, “इस गीत के बोल लिखते समय, हमारा लक्ष्य भावनाओं के सही मिश्रण को पकड़ना था, अपनेपन और एकजुटता की भावनाओं को व्यक्त करना था। जुबिन और तनिष्क के साथ काम करना बेहद आनंददायक रहा। ‘अगर हो तुम’ में हममें से प्रत्येक का थोड़ा-थोड़ा योगदान है और मैं इस पर हर किसी की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्सुक हूं।’

शरण शर्मा द्वारा निर्देशित, और ज़ी स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, ‘मि. एंड मिसेज माही’ 31 मई 2024 को रिलीज होने वाली है।

खाई में गिरी थार : सवार मर्चेंट नेवी कर्मी सहित 2 की मौत, घायल 3 लोगों को किया अस्पताल में भर्ती

0

देहरादून, मसूरी रोड के शिखर फॉल इलाकें में पर्यटकों से भरी एक गाड़ी थार 200 मीटर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, अनियंत्रित होकर हादसें का शिकार हुई गाड़ी में 05 लोग सवार थे, जिसमें एक महिला और एक पुरूष सहित 02 लोगों की मौके पर मौत हो गई, वही बुरी तरह घायल हुए 3 अन्य लोगों को SDRF राहत दल व स्थानीय पुलिस द्वारा घटनास्थल से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया..राजपुर पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में मरने वालों में से एक मर्चेंट नेवी में कार्यरत आयुष शर्मा पुत्र दिनेश दत्त शर्मा (निवासी डालनवाला देहरादून) था,जबकि दूसरी मसूरी रोड़ पर कैफे चलाने वाली महिला अवनी कुकरेती पुत्री आशीष कुकरेती (कौलागढ़ देहरादून निवासी) थी |
पुलिस के अनुसार सोमवार 20 मई की सुबह-सुबह कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना राजपुर पुलिस को मसूरी रोड़ शिखर फॉल पर एक गाड़ी के खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थानाध्यक्ष राजपुर अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर एक गाड़ी सड़क से नीचे गहरी खाई में गिरी हुई थी.इसके बाद राजपुर पुलिस द्वारा मौके पर एसडीआरएफ के साथ राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरे हुए व्यक्तियों को काफी मशक्कत करने के बाद बाहर निकाला गया | हालांकि इससे पहले ही घटनास्थल में 02 लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी.. बाकी 03 घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, घायल व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि उक्त थार गाड़ी में वे 05 लोग घूमने के लिए शिखर आये थे, लेकिन जब वह शिखर फॉल से वापस अपने घर के लिए लौट रहे थे तभी अचानक गाड़ी में ब्रेक फैल हो गए और गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिर गई |

 

दुर्घटनाग्रस्त वाहन :

थार गाड़ी वाहन संख्या- UK01D 3333

नाम मृतक :
1- आयुष शर्मा पुत्र दिनेश दत्त शर्मा निवासी 34/3 तेग बहादुर रोड , डालनवाला देहरादून उम्र 30 वर्ष. (व्यवसाय- मर्चेंट नेवी में कार्यरत)

 

2- अवनी कुकरेती पुत्री आशीष कुकरेती निवासी कोलागढ़ थाना कैंट देहरादून उम्र 29 वर्ष.(व्यवसाय- मसूरी रोड में कैफे का संचालन)

घायलों के नाम :

1- सागर नरूला पुत्र गुलशन कुमार निवासी 82 फतेह नगर दिल्ली उम्र 29 वर्ष..(व्यवसाय- अपना बिजनेस ( मैक्स अस्पताल में भर्ती).
2- युवराज बिष्ट पुत्र के.ओ.बिष्ट निवासी कालिदास रोड देहरादून उम्र 33 वर्ष (व्यवसाय- मसूरी रोड स्थित कैफे का संचालन( मैक्स अस्पताल में भर्ती)
3- ईशा पुत्री राकेश चंद्र निवासी चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग धरमपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष।
(व्यवसाय-आर्किटेक्ट का काम( कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती)

देहरादून की गर्मी ने बीते 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा

0

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की गर्मी ने बीते 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दून में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री बढ़ोतरी के साथ 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है आने वाले कुछ दिनों में गर्मी बढ़ने के साथ हीट वेव परेशान करेगी। बीते 10 सालों में दून के तापमान की बात करें तो 41 डिग्री तापमान कभी नहीं पहुंचा। इससे पहले बीते शुक्रवार को भी दून का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दून का तापमान इससे पहले साल 2012 में 30 मई को 43.1 दर्ज किया गया था। यह मई महीने में अब तक का ऑल टाइम रिकॉर्ड है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, आने वाले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। प्रदेश के मैदानी इलाकों में गर्म हवाएं चलने का अनुमान जताया जा रहा है।
पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और टिहरी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
ऐसा रहा दून के पांच दिनों का तापमान
तारीख           अधिकतम        न्यूनतम
18                 41             23.9
17                 40.7         23.0
16                 39.2         21.6
15                 39            22
14                37.4         21.2

 

गर्मी में राहत पाने को पर्यटक स्थलों पर रही भारी भीड़  

देहरादून(आरएनएस)। भीषण गर्मी में राहत पाने के लिए वीकेंड के दौरान पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की पांच गुना अधिक भीड़ बढ़ गई। पर्यटक स्थलों के रूट में दिन भर रेंग-रेंगकर वाहन गुजरते रहे। कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही। इसके बावजूद यात्रियों ने पर्यटक स्थलों पर पहुंचकर पानी में छलांग लगाई और चैन की सांस ली। शहर से सटे सहस्त्रधारा, गुच्चुपानी और लच्छीवाला नेचर पार्क में सुबह से पर्यटकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। सहस्त्रधारा में दो किलोमीटर पहले से जाम लगने लगा। दिन भर वाहनों रेंग-रेंगकर गुजरते रहे। करीब चार हजार पर्यटकों ने वहां पहुंचकर पानी में छलांग लगाई। खूब मौजमस्ती कर पर्यटकों ने आपस में आनंद लिया।
इस दौरान सहस्त्रधारा के सभी कैफे और होटल में दिन भर भीड़ लगी रही। वहीं कुछ लोगों ने जंगल के किनारे बैठकर घर से लाए खानेपीने के सामान के साथ पिकनिक मनाई।
3500 से अधिक पर्यटक पहुंचे लच्छीवाला
लच्छीवाला में आम दिनों में करीब 700 पर्यटक आते हैं। रविवार को वहां 3,500 से अधिक पयर्टक पहुंचे। पयर्टकों ने वहां मौजूद नदी में तैर कर गर्मी से राहत पाई। बच्चों ने वहां मौजूद झूलों में खूब खेला। पर्यटकों ने पिकनिक मनाकर खूब मौज मस्ती की। वहीं गुच्चुपानी में पहुंचकर पर्यटकों ने नदी के पानी में खूब नहाया।
मसूरी रोड में दिन भर वाहनों की कतार लगी रही। कई स्थानों पर पीआरडी और होमगार्ड के जवानों ने पहुंचकर जाम खुलवाया।
पर्यटकों ने कुर्सी और चेजिंग रूम मांग की
लच्छीवाला स्थित नेचर पार्क में इन दिनों रोजाना 700 से अधिक पर्यटक पहुंच रहे है। जबकि वीकेंड के दिनों में यहां पर्यटकों की संख्या तीन हजार से अधिक हो जाती है। वहां पहुंचे धर्मपुर निवासी आयुष और यमुनानगर निवासी गुरमीत ने कहा कि यहां पर बैठने के लिए कुर्सियों की कोई व्यवस्था नहीं है।
इसके अलावा महिलाओं के चेजिंग रूम भी नहीं है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाली सैलानी इसे गंदा करते हैं। जबकि इसके लिए प्रशासन को प्रभावी कदम उठाना चाहिए।

दून घाटी के 15 लाख निवासियों और पर्यावरण को बचाने हेतु : सरकार को दून घाटी अधिसूचना 1989 निष्क्रिय करने का निर्णय वापिस लेना होगा : कांग्रेस

0

देहरादून, उत्तराखंड़ कांग्रेस के प्रवक्ता अभिनव थापर ने दून घाटी की अधिसूचना 1989 को राज्य सरकार द्वारा निष्क्रिय करने हेतु जो भारत सरकार द्वारा शासनादेश 21 दिसंबर 2023 को निकाला गया है, उसके विरोध में और दून घाटी को बचाने हेतु कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।

पत्रकारों से रूबरू होते हुये अनुभव थापर ने कहा कि दून घाटी अधिसूचना 1989 में 01 फरवरी 1989 को दून घाटी क्षेत्र को पर्यावरण मुक्त व अन्य पर्यावरण के विषय पर संवेदनशील होने के कारण पर lime stone माइनिंग और Air Quality Index (AQI) के सुधार हेतु सुप्रीम कोर्ट के 30 अगस्त 1988 के निर्देशानुसार दून घाटी का प्रावधान किया गया था। जिससे देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्र मसूरी, सहसपुर, डोईवाला, ऋषिकेश, विकासनगर, और इनके आस पास के इलाकों को बचाने के लिए किया गया है।

किंतु राज्य सरकार के प्रस्ताव पर पर्यावरण वन व जल वायु मंत्रालय ( MoEF) द्वारा 21.12.2023 को दून घाटी अधिसूचना 1989 निष्क्रिय करने हेतु शासनादेश जारी किया गया जिस पर राज्य सरकार को दून घाटी में जो बैन थे, भारी औद्योगिक गतिविधि जो उनको संचालित करने का अधिकार भी दिया गया जैसे स्लॉटर हाउस, क्रशर माइनिंग और अन्य RED Category की औद्योगिक गतिविधि हेतु। उल्लेखनीय है की राज्य की डबल इंजन सरकार ने पुनः प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देश “NCAP से उल्टा” यह कार्य दून घाटी अधिसूचना हटाने का काम किया है क्योंकि भारत सरकार द्वारा 2019 में National Clean Air Program ( NCAP) शुरू किया गया जिसमे भारत के 131 उन शहरों को चयनित किया गया जिनकी आबो–हवा में AQI प्रदूषण की मात्रा अधिक थी और उनके सुधार हेतु भारत सरकार ने 10422.73 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया गया है।

उल्लेखनीय है की NCAP में उत्तराखंड के 3 शहर देहरादून, ऋषिकेश और काशीपुर को शामिल किया गया और AQI पर्यावरण सुधार हेतु 2021 में लगभग 68 करोड़ रुपए का बजट भी भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को जारी किया और देहरादून और ऋषिकेश दोनो ही पूर्णत: दून घाटी क्षेत्र के अंतर्गत आते है और इसके उलट राज्य सरकार यहां दून घाटी अधिसूचना हटाने का कार्य कर रही है। भारत सरकार के विशेषज्ञों की रिपोर्ट के अनुसार “देहरादून का प्रदूषण स्तर देश के 10 सबसे बुरे शहरों” में आता है जिसकी PM10 की मात्रा “Permissible limit से तीन गुना” अधिक है।

उत्तराखंड सरकार ने दून घाटी अधिसूचना 1989 को हटाने का जो प्रावधान किया है उसके विरोध में कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को 8 फरवरी 2024 को पत्र प्रेषित किया और सुप्रीम कोर्ट के आदेश दि० 30.08.1988, दून वैली एक्ट दि० 01.02.1989 व NCAP प्रोग्राम भारत सरकार की रिपोर्ट 6 फरवरी 2024 का उल्लेख करते हुए प्रधान मंत्री कार्यालय का दून घाटी को बचाने के लिए ध्यान आकर्षित किया, क्योंकि उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार के NCAP प्रोग्राम को अनदेखा करते हुए अधिसूचना दून घाटी को हटाने का निर्णय लिया है जिससे देहरादून और आस पास के क्षेत्र में भारी पर्यावरण नुकसान व प्रदूषण की मात्रा बहुत बढ़ जाएगी। इस पत्र के क्रम में प्रधान मंत्री कार्यालय हस्ताक्षेप के बाद MoEF ने वन विभाग उत्तराखंड़ को इस विषय में रिपोर्ट जारी करने के लिए 13 फरवरी 2024 को पत्र लिखा किंतु अभी तक इस पर कोई कार्यवाही गतिमान होते हुए नजर नहीं आ रही है।
अभिनव थापर ने कहा कि देहरादून,मसूरी, ऋषिकेश, डोईवाला, विकासनगर और आसपास के दून घाटी क्षेत्र के अंर्तगत की आबो–हवा आज 2024 में निसंदेह 1989 से बहुत खराब हो गई है और इन क्षेत्रों में जनसंख्या का दबाव भी बहुत बढ़ गया है अतः दून घाटी अधिसूचना हटाने के बाद यहां पर पर्यावरण में बहुत सारे बदलाव आयेंगे जिससे दून घाटी का भविष्य नष्ट होना तय है। इस दून घाटी क्षेत्र से Fault Lines भी गुजरती है और दून घाटी Seismic Zone 4 के अंतर्गत आता है अतः यह दून घाटी अधिसूचना को हटाने का निर्णय दून घाटी के देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश और विकासनगर को भविष्य में तबाह करने की तरफ एक कदम होगा ।

उल्लेखनीय है की अस्थाई तौर पर भारत सरकार के MOeF का आदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर के प्रधानमंत्री कार्यालय के पत्राचार के बाद रुका हुआ है, किंतु इस निर्णय को वापिस लेने का कार्य राज्य सरकार को ही लेना होगा।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा की हम देहरादून, मसूरी, सहसपुर, डोईवाला, ऋषिकेश , विकासनगर और आसपास का क्षेत्र जो दून घाटी के अंतर्ग्रत आता है उसको बचाने की लड़ाई हम हर स्तर पर लड़ेंगे। प्रधान मंत्री कार्यालय के हास्ताक्षेप के बाद भी यदि उत्तराखंड सरकार जाग नही रही है तो ये राज्य सरकार का दुर्भाग्यपूर्ण रवैया है, उत्तराखंड में पहले ही रैणी, जोशीमठ, उत्तरकाशी और टिहरी बांध के आसपास व अन्य कई इलाकों में कई बार आपदा आ चुकी है और Seismic Zone 4 और Fault Lines से लैस दून घाटी में पहले से ही अत्यधिक जनसंख्या का दबाव है जिससे आए दिन पर्यावरण में बदलाव हो रहा है अतः हमारा डबल इंजन सरकार से निवेदन है की इस दून घाटी क्षेत्र के पर्यावरण के खिलाफ जो सरकार ने निर्णय लिए है उसको तुरंत वापिस किया जाए। राज्य सरकार ने भारत सरकार को जो तथ्य दिए है उसमे दून घाटी में वंचित Slaughter House, Red Zone Category की स्थापना हेतु है। दून घाटी में देहरादून, मसूरी, सहसपुर, विकासनगर, डोईवाला, ऋषिकेश और आसपास के इलाके में लगभग उत्तराखंड की 15 लाख से अधिक की जनता निवास करती है जिनके जान को जोखिम में डालकर राज्य सरकार ने दून घाटी अधिसूचना हटाने का निर्णय लिया है अतः इसको शीघ्र अगर नही वापिस लिया गया तो हम भविष्य में दून घाटी को बचाने के लिए एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेंगे और राज्य सरकार और केंद्र सरकार को जगाने का काम करेंगे और यह बताने का काम करेंगे की कैसे उत्तराखंड डबल इंजन की सरकार दून घाटी के 15 लाख लोगों की जान व पर्यावरण के खिलाफ जाकर यह कार्य कर रही है।

ऋषिकेश के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कहा कि ऋषिकेश में प्रदूषण की मात्रा दिन-ब-दिन बढ़ रही है, गंगा किनारे लोग अतिक्रमण कर रहे है और ये दून घाटी अधिसूचना हटने से तो भारतवर्ष व हिन्दू धर्म की ऐतिहासिक नगरी ऋषिकेश का अस्तित्व ही खतरे में आ जायेगा।

महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि देहरादून का प्रदूषण स्तर देश के 10 सबसे बुरे प्रदूषित शहरों में आता है अतः राज्य सरकार का दून घाटी को तबाह करने का तुगलकी फरमान के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन करेगी।

प्रेस वार्ता में प्रवक्ता अभिनव थापर, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, ऋषिकेश के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला, यमुनोत्री अध्यक्ष दिनेश चौहान, याकूब सिद्दीकी और सुलेमान अली ने भाग लिए।