Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 265

सुरक्षा व्यवस्थाओं व यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने डीजीपी पहुंचे केदारनाथ, दिए दिशा-निर्देश

0

रुद्रप्रयाग, गढ़वाल भ्रमण के दौरान आज अभिनव कुमार पुलिस महानिदेश केदारनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु पहुंचे। इस दौरान उनके द्वारा ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल को श्रद्धालुओं के साथ सौम्य व्यवहार करने के निर्देश दिए गए।
केदारनाथ धाम मन्दिर परिसर में 50 मीटर की दूरी पर वीडियोग्राफी एवं सोशल मीडिया रील्स बनाने वालों पर सख्ती करने के निर्देश दिए गए ताकि मन्दिर दर्शन के लिए आये श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है ऐसे में इस बात का ध्यान अवश्य रहे कि किसी भी प्वाइंट पर अनावश्यक भीड़ न हो। भीड़ प्रबन्धन एवं प्रभावी लाइन व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
केदारनाथ धाम में नियुक्त पुलिस बल बल के साथ संवाद स्थापित कर व उनकी ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सभी को पूर्ण निष्ठा के साथ कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आज चार धाम यात्रा के अन्तर्गत केदारनाथ धाम के कपाट खुले हुए आज दसवां दिन है। इस अवसर यात्रा व्यवस्थाओं को देखने मैं स्वयं आया था। इस बार अभी तक जो भीड़ आई है प्रतिदिन तीस हजार से भी अधिक श्रद्धालु दर्शन करके जा रहे हैं। निश्चित रूप से यहां पर जो भी मंदिर व्यवस्था से जुड़ी हुई सारी एजेंसियां हैं, बद्री केदार मंदिर समिति, जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ एसडीआरएफ, आईटीबीपी, स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग, सूचना विभाग है, सारी टीमें जिस तालमेल के साथ कार्य कर रही हैं, एक बहुत अच्छा उदाहरण है। आने वाले दिनों में भीड़ के दबाव को देखते हुए हमारी कोशिश रहेगी कि यहां पर जो भी पुलिस व्यवस्था है, उसको और सुदृढ़ किया जाए जिससे यात्रियों के लिए हम और बेहतर से बेहतर व्यवस्था कर सकें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे, पुलिस उपाधीक्षक केदारनाथ यात्रा अविनाश वर्मा, चौकी प्रभारी केदारनाथ मंजुल रावत सहित पुलिस, पीएसी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवान मौजूद रहे।

शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

0

जम्मू, कश्मीर में एकबार फिर आतंकियों के डबल अटैक से घाटी दहल उठी। इन हमलों में शोपियां में एक पूर्व सरपंच ऐजाज शेख की मौत हो गई और अनंतनाग में राजस्थान का एक दंपती घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि पहला हमला पहलगाम के निकट एक खुले पर्यटक शिविर पर हुआ और दूसरा दक्षिण कश्मीर के हिरपोरा में पूर्व सरपंच पर हुआ।
बारामूला में लोकसभा चुनाव से दो दिन पहले आतंकवादियों ने खौफ फैलाने की नापाक हरकत की है। जम्मू कश्मीर की दो अलग अलग जगहों पर आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। आतंकियों के डबल अटैक से घाटी ढल उठी। इन हमलों में शोपियां में एक पूर्व सरपंच ऐजाज शेख की मौत हो गई और अनंतनाग में राजस्थान का एक दंपती घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि पहला हमला पहलगाम के निकट एक खुले पर्यटक शिविर पर हुआ और दूसरा दक्षिण कश्मीर के हिरपोरा में पूर्व सरपंच पर हुआ।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने शोपियां के हरपोरा इलाके में पूर्व सरपंच ऐजाज अहमद शेख पर गोलीबारी कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है। शेख भाजपा के सदस्य थे और कश्मीर घाटी में और पार्टी के मुखर समर्थक रहे। हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐजाज़ ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की थी, जो कभी आतंक का गढ़ था। इसके साथ ही उन्होंने 400 से ज्यादा सीटें मिलने का भरोसा जताया था।हमले के तुरंत बाद सशस्त्र बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।

वहीं दक्षिण कश्मीर में पहलगाम के पास खुले पर्यटक शिविर पर आतंकवादियों की गोलीबारी में राजस्थान का एक दंपति घायल हो गया। घटना शनिवार देर रात जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम पर्यटन स्थल के यान्नर में हुई।घायलों की पहचान फरहा और तबरेज़ के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि जयपुर निवासी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बारामूला में आम चुनाव के पांचवें दौर में 20 मई को मतदान होगा। अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में 25 मई को लोकसभा चुनाव होने हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने हमलों की निंदा की।

शिवसेना (शिंदे) उत्तराखण्ड़ की कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न

0

‘जिला देहरादून की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, पटका पहना कर किया गया विधिवत् स्वागत’

देहरादून, इंदिरानगर वसंतविहार स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में शिवसेना (शिंदेगुट) उत्तराखंड़ की कार्यकर्ता बैठक का आयोजित की गयी, जिसमें प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला पदाधिकारियों द्वारा शिरकत की गई । इस बैठक में देहरादून जिला, महानगर एवं पछवादून के पदाधिकारियों एवं शिवसैनिकों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक सहभागिता निभायी।
इस अवसर पर सचिन दीक्षित का शिवसेना प्रदेश कार्यकारिणी में पटका पहना कर प्रदेश उपप्रमुख, प्रदेश मुख्य महासचिव एवं प्रदेश सचिव द्वारा स्वागत किया गया । इसके उपरान्त देहरादून जिला अध्यक्ष युवा भानू प्रताप ने देहरादून की जिला कार्यकारिणी का विस्तारीकरण करते हुए अनेक जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति घोषित की गयी, जिनका कि प्रदेश पदाधिकारियों ने पटका पहना कर विधिवत् स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपप्रमुख राकेश सकलानी ने संगठन विस्तारीकरण, कार्यशैली एवं अन्य आवश्यक बिन्दुओं के विषय कार्यकर्ताओं को संबोधित एवं मार्गदर्शन किया ।
कार्यक्रम में प्रदेश मुख्य महासचिवअखिल शर्मा स्वामी, प्रदेश सचिव उमेश बिष्ट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन दीक्षित, देहरादून जिला अध्यक्ष (युवा) भानू प्रताप ने भी अपने विचार रखे |
इस सभा में जिला सचिव अतुल कालुडा, मोहित कुमार, नितेश कुमार (निक्कू) वार्ड अध्यक्ष डोभाल चौक, अजय यादव, शाखा प्रमुख सेलाकुई कल्पेश्वर पैन्यूली, नरेन्द्र पंत, मोहित, राजीव थापा आदि शिवसैनिक सम्मिलित हुए ।

सजग सांस्कृतिक समिति ने किया नृत्यांगना श्रद्धा एवं आर्टिस्ट अभिषेक को सम्मानित

0

देहरादून, सजग सांस्कृतिक समिति द्वारा रविवार को जीएमएस रोड़ के कमलेश्वर मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक के उपरान्त 13 मई को तुंगनाथ मंदिर अंतराष्ट्रीय भरतनाट्यम नृत्यांगना गुरु श्रद्धा बछेती एवं अंतराष्ट्रीय कैलीग्राफी आर्टिस्ट अभिषेक यादव को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर सम्मानित किया गया | सेना से सेवानिवृत्त एवं समिति संरक्षक कर्नल मदन मोहन चौबे और राजेंद्र पंत,अध्यक्ष पवन शर्मा, सचिव उदयवीर, कोषाध्यक्ष सी एम गौड़, क्षेत्रीय पार्षद मीरा कठैत ने प्रदेश का मान बढ़ाने वाले श्रद्धा व अभिषेक को पटका, शॉल और मोमेंटो प्रदान करके सम्मानित किया।
गौरतलब हो कि दोनों बच्चों ने विश्व के सबसे ऊंचे शिव मंदिर, तुंगनाथ में 13 मई को असाधारण सांस्कृतिक आयोजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे लंबे समय 1 घंटा 28 मिनट तक न टूटने वाला श्रद्धा ने भरतनाट्यम का और कैलीग्राफी आर्टिस्ट अभिषेक यादव ने श्रद्धा के गणवेश में ओर केनवास में नृत्य समाप्त होने तक के समय तक कैलीग्राफी करने का असंभव सफल रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया है।
इस सम्मान समारोह में राघवानंद शर्मा, दीपा बछेती, सरला यादव के साथ समिति के पदाधिकारी भी उपस्तिथि रहहे।

बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बदरीनाथ धाम यात्रा दर्शन व्यवस्था एवं मंदिर समिति कार्यालय का किया निरीक्षण

0

चमोली (बदरीनाथ), बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने श्री बदरीनाथ धाम में यात्रा दर्शन व्यवस्था तथा मंदिर समिति कार्यालय एवं विभिन्न काउंटरों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को उचित निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि मंदिर समिति सभी तीर्थयात्रियों को भगवान बदरी विशाल के सरल- सुगम दर्शन करवा रही है। मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर समिति तीर्थयात्रियों की हर संभव दर्शन सहायता कर रही है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ के मुताबिक मंदिर समिति उपाध्यक्ष ने पूजा काउंटर, मंदिर सभामंडप, वाह्य परिसर, वस्त्र काउंटर, तोषाखाना, भंडार गृह, फोटो गैलरी काउंटर का मौके पर निरीक्षण किया तथा मंदिर दर्शन व्यवस्था से जुड़े कार्मिकों की बैठक ली।उन्होंने कहा कि श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा यात्रा व्यवस्थाये को दुरस्त चल रही है।

इस अवसर पर बदरीनाथ मंदिर सदस्य भास्कर डिमरी, बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,वेदपाठी रविंद्र भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, विवेक थपलियाल, लेखाकार भूपेंद्र रावत, संदेश मेहता, राजेंद्र सेमवाल, जगमोहन बर्त्वाल,संतोष तिवारी, विश्वनाथ, संजय तिवारी, सत्येंद्र चौहान,केदार सिंह रावत, नरेंद्र खाती, कुलानंद पंत,अजय सती, बल्लभ सेमवाल, अनसूइया नौटियाल, राजेंद्र पुरोहित,सतीश मैखुरी, दीपक सयाना, संजय भंडारी योगंबर नेगी, विकास सनवाल,हरेंद्र कोठारी, नारायण भट्ट, भगवती सेमवाल, अजीत भंडारी अमित पंवार, सत्येंद्र झिंक्वाण,हरीश जोशी, हरीश बिष्ट आदि मौजूद रहे।

निरंकारी सतगुरु का देव भूमि उत्तराखण्ड की धरा देहरादून में दिव्य आगमन 19 मई को

0

देहरादूनः- ब्रह्मज्ञान की दिव्य ज्योति को जनमानस तक पहुंचाने हेतु देव भूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन सान्निध्य में एक विशाल निरंकारी संत समागम का भव्य रूप में आयोजन रविवार, 19 मई, को निरंकारी सत्संग भवन हरिद्वार रोड बाईपास में सायः 5 से रात्रि 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

स्थानीय जोनल इंचार्ज श्री हरभजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संत समागम में देहरादून की समस्त ब्रांच ऋषिकेश, भोगपुर, डोईवाला, मसूरी, प्रेमनगर, सेलाकुई, विकासनगर एवं गढ़वाल हिमाचल, सहारनपुर, बिजनौर, हरियाणा, दिल्ली से श्रद्धालु भक्त एवं प्रभु प्रेमजन पहुंचकर सत्संग में सम्मिलित होंगे। प्रशासन के सहयोग से ट्रैफिक, बिजली पानी इत्यादि की व्यवस्था उत्तम रूप से की जा रही है ताकि सत्संग में सभी आनंद प्राप्त कर सके।

जैसा कि विदित् ही है कि संत निरंकारी मिशन का उद्देश्य सदैव से यही रहा है कि संसार के प्रत्येक मनुष्य में केवल प्रेम और मिलवर्तन की भावना ही सुदृढ़ रहे और इसी दिव्य गुण को अपनाकर हम अपने जीवन का हर पल सुकून से जीये। आध्यात्मिक संत समागम में सभी को सादर आमंत्रित करते हुए स्थानीय जोनल इंचार्ज ने कहा कि सभी श्रद्धालु एवं भक्तगण समागम में सम्मिलित होकर सतगुरु माता जी के दिव्य दर्शनों एवं उनके पावन प्रवचनों से लाभान्वित हों और ब्रह्मज्ञान की दिव्य ज्योति से प्रकाशमयी होकर अपने जीवन को कृतार्थ करें।

फर्जी प्रमाणपत्रों पर शिक्षक कर रहा था नौकरी,आरोपी शिक्षक हुआ बर्खास्त

0

रुद्रपुर, प्रदेश के जनपद यूएस नगर के विकास खंड जसपुर के गांव रामजीवन पुर में हाईस्कूल और इंटर के फर्जीप्रमाण पत्रों के आधार पर पिछले कई सालों नौकरी कर रहा था लेकिन अब विभागीय जांच की गयी जिसमें प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा हरेन्द्र कुमार मिश्रा ने जांच के बाद आरोपी शिक्षक को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त शिक्षक बीते 24 साल से राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामजीवनपुर में सहायक अध्यापक पद पर तैनात था । उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामजीवनपुर में जसपुर निवासी हरगोविंद सिंह की तैनाती 2000 में हुई थी। हरगोविंद ने नियुक्ति के दौरान हाईस्कूल, इंटर तथा अदीब, कामिल जामिया उर्दू अलीगढ़ के प्रमाण पत्र लगाए थे। फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी करने की शिकायत कुछ लोगों ने विभाग से की थी और विभाग से जांच की मांग की। जिसमे जांच में आरोपी शिक्षक के हाईस्कूल और इंटर के प्रमाणपत्र फर्जी मिले ।
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया की जसपुर में हरगोविंद सहायक अध्यापक पद पर तैनात थे जिनकी जांच चल रही थी कि इनके द्वारा जो नियुक्ति पाई गई है जिसमे हाईस्कूल ओर इंटरमीडिएट के अंकपत्र फर्जी है जिसकी जांच की गई थी जिसमे सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए थे जिसके बाद 2020 में इनको सेवा से बर्खास्त किया गया था फिर इनके द्वारा माननीय न्यायालय में अपील की गई थी जिसमे माननीय न्यायालय द्वारा कहा गया कि पुनः इसकी जांच की जाए जिसमे फिरसे जांच की गई जो इनकी नियुक्ति का आधार था वो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल ओर इंटरमीडिएट के अंकपत्र का हि आधार था जिसमे पुनः जांच करने के बाद अंक पत्र फर्जी पाए गए ओर इनका पक्ष भी जाना गया जिसमें इनका पक्ष कोई संतोषजनक नही था उस जांच आधार पर इनको सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

चौकी प्रभारी के साथ मारपीट में दो नामजद

0

देहरादून(आरएनएस)। किरसाली क्षेत्र में गुरुवार को दो गुटों के बीच हुए विवाद में बीचबचाव को गए एसआई के चोटिल होने के मामले में पुलिस ने दो नामजद समेत 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि गुरुवार को किरसाली चौक के पास दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग की सूचना मिली थी। चौकी प्रभारी एसआई शोएब अली चीता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पता चला कि संगम और हर्षित गुर्जर के गुटों की आपस में लड़ाई हुई, जो फायरिंग के बाद भाग गए। पुलिस लड़कों की तलाश में किरसाली चौक से सहस्त्रधारा रोड होते हुए आईटी पार्क की तरफ आए तो यहां भीड़ द्वारा एक युवक को पीटा जा रहा था। बताया गया कि युवक किरसाली में विवाद में शामिल था। पुलिस ने बीच-बचाव कर किसी तरह युवक को बचाया। इस दौरान एसआई के सिर पर भी चोटें आई। इस मामले में संगम, हर्षित समेत 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस छानबीन कर रही है।

 

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ यूरोलाॅजिस्ट डाॅ. दीक्षित को मिला प्रथम स्थानश्री महंत इंद्रेश अस्पताल के वरिष्ठ यूरोलाॅजिस्ट डाॅ विमल कुमार को मिला  प्रथम स्थान -

-सुपाइन पी.सी.एन.एल. तकनीक को मोडीफाई कर देश विदेश में नाम कमा चुके हैं डाॅ. विमल कुमार दीक्षित

-कई राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय मंचों पर वरिष्ठ यूरोलाॅजी विशेषज्ञों ने उनकी माॅर्डन तकनीक को किया पुरस्कृत

देहरादून, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ यूरोलाॅजिस्ट डाॅ. विमल कुमार दीक्षित को सुपाइन पी.सी.एन.एल. तकनीक पर आधारित पेपर प्रस्तुतिकरण में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। डाॅ. दीक्षित देश दुनिया के एकमात्र यूरोलोजिस्ट हैं जो सुपाइन पी.सी.एन.एल. तकनीक को सेल्फ मोडीफाई कर अब तक 1000 से अधिक गुर्दे की पथरी के सफल आॅपरेशन कर चुके हैं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने डाॅ विमल कुमार दीक्षित को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
डाॅ. विमल कुमार दीक्षित ने विश्वस्तरीय सुपाइन पी.सी.एन.एल. तकनीक को सेल्फ मोडीफाई कर गुर्दे की पथरी के आॅपरेशन का काम कर रहे हैं। उनके द्वारा माॅडीफाई की गई तकनीक को मेडिकल सांइस के विभिन्न मंचों पर प्रोत्साहित एवम् पुरस्कृत किया जा चुका है। उन्होंने सुपाइन पी.सी.एन.एल. तकनीक को सेल्फ मोडीफाई कर गुर्दे की पथरी के आॅपरेशन को और सुगम, सुलभ, परिणाम प्रभावी और मेडिकल साइंस में एक नए स्वरूप में प्रस्तुत किया है।
डाॅ. दीक्षित देश दुनिया के एकमात्र यूरोलोजिस्ट हैं जो सुपाइन पी.सी.एन.एल. तकनीक को सेल्फ मोडीफाई कर अब तक 1000 से अधिक गुर्दे की पथरी के सफल आॅपरेशन कर चुके हैं। सूरत गुजरात में आयोजित यूरोलाॅजी के वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन में डाॅ विमल कुमार दीक्षित को प्रथम स्थान मिला। राष्ट्रीय सम्मेलन मे देश भर से 500 से अधिक यूरोलाॅजिस्टों ने प्रतिभाग किया।
इससे पूर्व डाॅ. विमल कुमार दीक्षित को यूरोलाॅजी के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। उस सम्मेलन में 14 देशों के 800 यूरोलाॅजिस्टों ने प्रतिभाग किया था।.

 

ग्राफिक एरा में शानदार प्लेसमेंट पर छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक सम्मानितग्राफिक एरा में शानदार प्लेसमेंट पर छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक सम्मानित  - Rainbow News

ताउम्र सीखने का जज्बा रखें : डॉ. कमल घनशाला

देहरादून, ग्राफिक एरा में शनिवार को 53.82 लाख रुपये तक के पैकेज पर प्लेसमेंट ऑफर पाने वाले छात्र-छात्राओं और उनके माता पिता को सम्मानित किया गया। पचास लाख रुपये सालाना से अधिक के पैकेज पाने वालों को एक–एक लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने युवाओं से तकनीकी बदलावों को अपनाने के लिए ताउम्र छात्र जैसी सीखने की भावना रखने का आह्वान किया।
ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में प्लेसमेंट के रेकार्ड बनाने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला और वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि सफलता पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बच्चे कहां से आये हैं। प्लेसमेंट के कीर्तिमान दर्शाते हैं कि छोटे शहरों से यहां आने वाले बच्चे भी बहुत ऊंचाई पर पहुंचे हैं। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के साथ ही हिमाचल प्रदेश, बिहार, नई दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ और जे एंड के के 36 से अधिक छात्र छात्राओं ने बेहतरीन पैकेज प्राप्त किये हैं।
उन्होंने कहा कि इस सफलता के बाद जिंदगी में और चुनौतियां आयेंगी। उनका बेहतरीन तरीके से सामना करने के लिए आवश्यक है कि खूब मेहनत करें, टीम भावना बनाये रखें और तकनीकों में होने वाले बदलावों को अपनाते रहें। इसके लिए छात्र जैसा सीखने का जज्बा कायम रखना जरूरी है। डॉ कमल घनशाला ने छात्र-छात्राओं को बड़े सपने देखने और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखने तथा माता पिता का ध्यान रखने का सुझाव दिया।
उन्होंने ग्राफिक एरा अस्पताल का उल्लेख करते हुए कहा कि इस अस्पताल में सबसे नई टेक्नोलॉजी और बेहतरीन डॉक्टरों की सुविधा आम आदमी के लिए उपलब्ध है। डॉ घनशाला ने लोगों की मांग पर एक गीत- रुक जाना नहीं तू कभी हार के… सुनाकर छात्र छात्राओं से लगातार आगे बढ़ने का आह्वान किया।
समारोह में बेहतरीन पैकेज पाने वाले छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों ने इस शानदार सफलता का श्रेय खुद लगातार क्लास लेने वाले चेयरमैन डॉ कमल घनशाला, विश्व स्तरीय प्रयोगशालाओं और फैकल्टी को दिया।
इस सत्र में गूगल में 53.82 लाख और 50.91 लाख रुपये के पैकेज पाने वाली बीटेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग की छात्रा प्रांजलि सक्सेना (बुंलदशहर) व आदर्श नेगी (देहरादून), डीई शॉ में 50 लाख रुपये के पैकेज पाने वाले अंश राठौर (सहारनपुर) व मुकुल रावत (ऋषिकेश), वॉल्वो में 49.20 लाख रुपये का पैकेज पाने वाले उपेंद्र पंडित (देहरादून), सीईआरएन में 40.56 लाख रुपये का पैकेज पाने वाले आर्यन गुप्ता (देहरादून), पेपाल में 34.40 लाख रुपये के पैकेज पाने वाले प्रखर ध्यानी (देहरादून), दिव्या गोयल (सहारनपुर), शैलजा बहुगुणा (देहरादून), इप्सिता मुखर्जी (बिहार) व श्रेया शर्मा (देहरादून) और मीशो में 34 लाख रुपये का पैकेज पाने वाली इशा गुप्ता (हरिद्वार) के साथ 15.22 लाख से 29.40 लाख रुपये तक के पैकेज पाने पर 37 छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार दिये गए।
इनके अलावा जापान की कम्पनी मोराबू हानशिन में 13.50 लाख रुपये पर प्लेसमेंट पाने वाले छात्र छात्राओं अनमोल नारंग व आयुष बिष्ट, नेशनल आस्ट्रेलियन बैंक में 11 लाख रुपये का पैकेज पाने वाले गरिमा सिंह, श्रद्धा बहुगुणा, रिया भट्ट, तनिषा, सुकृति नारंग, तनवी नौटियाल को भी पुरस्कृत किया गया। ग्राफिक एरा में इस सत्र में अब तक ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल और हल्द्वानी परिसर से 1680 से अधिक छात्र छात्राओं के प्लेसमेंट हो चुके हैं और ये सिलसिला जारी है। 14 लाख रुपये तक के पैकेज पाने वाली एमबीए की किरन चौहान, प्रिया रावत, वैभव नेगी, मुस्कान गोयल, दिव्या दवे और यश चौहान और एमसीए के मनीष देव, अभिषेक कुमार पांडेय, नेहा पेटवाल, मानवी, आदित्य चमोली, दीक्षा जोशी व शालू जैसवाल को भी सम्मानित किया गया। होटल मैनेजमेंट के दुबई के विभिन्न होटलों के साथ ही देश में ताज होटल, ओबरॉय, लीला और मैरियट होटल में प्लेसमेंट पाने वाले छात्र छात्राओं को भी पुरस्कार मिले।
समारोह में एक विशाल केक काटकर प्लेसमेंट में कामयाबी की खुशी मनाई गई।
इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ राकेश कुमार शर्मा, कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की प्रो. वाइस चांसलर डॉ. आर. गौरी भी मौजूद रहे |

 

ओलंपस हाई ने लाइट एंड साउंड शो ‘ज़ंगूरा’ के साथ मनाया 25वां वार्षिक दिवस

देहरादून, ओलंपस हाई ने आज स्कूल परिसर में बड़े उत्साह और उमंग के साथ अपना 25वां वार्षिक दिवस मनाया। कार्यक्रम में पद्म भूषण पुरस्कार विजेता भारतीय अभिनेता विक्टर बैनर्जी और उनकी पत्नी माया बैनर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुई, जिसके बाद स्कूल क्वायर ने स्कूल सॉंग गाया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुई।

इसके बाद वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के विजेता छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ओलंपस हाई के शिक्षकों को उनकी विभिन्न उपलब्धियों और उल्लेखनीय सहयोग के लिए भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल मैगज़ीन का भी विमोचन किया गया। प्रबंध निदेशक कुनाल शमशेर मल्ला और प्रिंसिपल अनुराधा मल्ला ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि विक्टर बैनर्जी ने कहा, “मुझे आज यहाँ ओलंपस हाई में मौजूद होकर बेहद खुशी हो रही है। जब भी मैं यहां आता हूं, तो छात्रों की प्रगति और विकास को देखकर आश्चर्यचकित हो जाता हूं। मैं स्कूल को इसकी रजत जयंती पर बधाई देता हूं और स्टाफ और छात्रों की उनकी लगन और उपलब्धियों की सराहना करता हूं।”
इसके बाद, प्रिंसिपल अनुराधा मल्ला ने पिछले वर्ष के दौरान स्कूल की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए एक व्यापक वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रबंध निदेशक डॉ. कुनाल शमशेर मल्ला द्वारा निर्देशित मंत्रमुग्ध कर देने वाला लाइट एंड साउंड प्ले ‘जंगूरा – द जिप्सी प्रिंस’ रहा। प्ले के दौरान शानदार प्रदर्शन और प्रतिभा की असाधारण प्रस्तुति ने मौजूद सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
‘ज़ंगूरा’ एक ऐसे युवा लड़के की कहानी है जो अपने राज्य को बचाने के लिए यात्रा पर निकलता है, और रास्ते में उसे प्यार, रोमांच और कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है। भारतीय संस्कृति और पश्चिमी नाट्य तत्वों के मिश्रण के साथ, ‘ज़ंगूरा’ ने सभी उम्र के दर्शकों के लिए एक मनोरंजक अनुभव पेश किया।
कार्यक्रम का समापन प्रबंध निदेशक डॉ. कुनाल शमशेर मल्ला द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिन्होंने सम्मानित अतिथियों और अभिभावकों के प्रति उनकी उपस्थिति के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
उन्होंने विकास और सफलता की ओर अपने बच्चों की यात्रा के हर मील के पत्थर में माता-पिता के समर्थन की अमूल्य भूमिका पर जोर दिया।

 

रैगिंग का खौफ : राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के तीन छात्रों ने छोड़ा विद्यालय

पिथौरागढ़, इंजीनियरिंग कालेजों के साथ साथ अब विद्यालयों में रैगिंग होने से कई छात्र परेशान हैं, जबकि इस रैगिंग को लेकर कई सख्त नियम बनाये गये हैं, ऐसा ही रैगिंग का एक मामला पिथौरागढ़ से आया है जहां नवोदय विद्यालय के परेशान तीन छात्रों ने सीनियर्स पर मारपीट का भी आरोप लगाया है और विद्यालय छोड़ दिया, वहीं रैगिंग में की गई पिटाई से एक बच्चे के हाथ और पैरों में घाव भी हो रखे हैं। इस मामले को लेकर जहां अभिभावकों में रोष है।
मामला राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गंगोलीहाट का है जहां रैगिंग से परेशान तीन छात्रों ने स्कूल छोड़ दिया है। उन्होंने अपने सीनियर्स पर मारपीट का भी आरोप लगाया है। इस घटना के सामने आने से अभिभावकों में आक्रोश फैल गया है। जिला पंचायत सदस्य चंदन वाणी ने बताया कि लम्बे समय से सीनियर छात्रों के द्वारा जूनियर्स का उत्पीड़न किया जा रहा था, जिस कारण अंततः इससे परेशान होकर बच्चों ने अब स्कूल जाने से मना कर दिया है। गणाई गंगोली के तीन जूनियर छात्र अपने घर आ चुके हैं और अब दुबारा रैगिंग की दर से स्कूल जाने से मना कर रहे हैं।

पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट राजीव नवोदय विद्यालय में पढ़ रहे गणाई गंगोली निवासी तीन छात्रों ने स्कूल जाने से मना कर दिया है। इनमें एक छात्रा कक्षा 8, एक छात्र कक्षा 9 और एक छात्र कक्षा 10 की है। ये सभी छात्र अति निर्धन परिवार से आते हैं। उनका आरोप है कि कक्षा 12वीं का एक विद्यार्थी इन बच्चों सहित अन्य जूनियरों का उत्पीड़न करता है और वह रात को उन्हें बाजार जाकर बीड़ी-सिगरेट लेकर आने को कहता है। रैगिंग कर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने वाले सीनियर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए अभिभावकों ने बच्चों को सुरक्षा देने की मांग की है।

वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य शूंभनाथ यादव ने रैगिंग के आरोपों के बारे में बताया कि छात्रों की शिकायत पर आरोपी सीनियर छात्र को घर भेज दिया गया है और आरोपी छात्र का स्कूल से नाम भी काट दिया गया है। रैगिंग के आरोपी की जांच की जा रही है तथा अब सभी छात्र सामान्य हैं। एसडीएम गंगोलीहाट यशवीर सिंह ने कहा कि छात्रों की शिकायत मिली है, शिकायत पर जांच टीम का गठन कर लिया गया है और इस मामले में जांच की जा रही है तथा जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

द हैरिटेज स्कूल छात्र कार्यकारिणी परिषद का अलंकरण समारोह : श्रेयश रावत हैड ब्वॉय और आस्था नेगी बनी हैड गर्ल

देहरादून, द हैरिटेज स्कूल में वर्ष 2024-25 के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच छात्र कार्यकारिणी परिषद का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया और इस दौरान वरिष्ठ वर्ग में हैड ब्वॉय श्रेयश रावत और हैड गर्ल आस्था नेगी एवं कनिष्ठ वर्ग में हैड ब्वॉय अद्वय बुटोला एवं हैड गर्ल चित्रांशी फरस्वाण को चुना गया और सभी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच छात्र कार्यकारिणी परिषद का अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पैथोलॉजिस्ट डाक्टर कनिका दत्ता पराशर और विशिष्ट अतिथि रेडियोलॉजिस्ट डाक्टर अंकित पराशर, स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी एवं प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर छात्र छात्राओं ने ईश्वर वंदना को समूह गान के रूप में प्रस्तुत किया और इसके बाद आरंभ है प्रचंड गीत पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और इस दौरान छात्र कार्यकारिणी परिषद के सभी सदस्यों ने मार्च पास्ट करते हुए अपना अपना स्थान ग्रहण किया और शिक्षिका निवेदिता ढौढियाल ने सभी को पद की गरिमा बनाये रखने की शपथ दिलाई और नव निर्वाचित सदस्यों को बैज व चिह्न प्रदान किये गये ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाक्टर कनिका दत्ता पराशर ने समारोह की प्रशंसा करते हुए सभी चयनित छात्र कार्यकारिणी परिषद के सदस्यों से भविष्य में अपने पद की गरिमा बनाये रखने के लिए प्रेरित किया और वि़द्यालय के उत्कृष्ट अनुशासन की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार ने मुख्य अतिथि को विद्यालय का प्रतीक चिह्न प्रदान किया और समारोह का समापन स्कूल गीत व राष्ट्रगान के साथ किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी एवं प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी, सारिका जैन, निवेदिता ढौढियाल सहित शिक्षक शिक्षिकायें एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे। इस अवसर पर समारोह का संचालन स्कूल की छात्राओं ने संयुक्त रूप से किया।

मलिन बस्तियों को उजाड़ने की रची जा रही साजिश : सूर्यकान्त धस्माना

-22 मई को कांग्रेस मुख्यालय से किया जाएगा नगर निगम कूच

-मलिन बस्तियों के मालिकाना हक की लड़ाई लड़ेगा उत्तराखण्ड़ मलिन बस्ती विकास परिषद

 

 

 

देहरादून, मलिन बस्तियों का तीन दशक पुराना संगठन उत्तराखंड़ मलिन बस्ती विकास परिषद एक बार फिर मलिन बस्तियों के निवासियों को मालिकाना हक दिए जाने व नगर निगम प्रशासन व सरकार द्वारा मलिन बस्तियों को हटाने के आदेशों के खिलाफ मुखर हो कर आगे आ गया है।

शनिवार को सुभाष रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में परिषद के आह्वान पर आयोजित सभा में परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने ऐलान किया कि हमेशा की तरह उत्तराखंड़ मलिन बस्ती विकास परिषद मलिन बस्तियों को उजाड़ने के खिलाफ व मलिन बस्तियों को मालिकाना हक दिए जाने की मांग को लेकर संघर्ष करेगा।
उन्होंने सभा में उपस्थित विभिन्न बस्तियों से आए प्रतिनिधियों की सहमति से आगामी 22 मई बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय से नगर निगम कूच करने का ऐलान किया। श्री धस्माना ने कहा कि जब जब राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी उनका सबसे पहले निशाना गरीबों के आशियाने और मलिन बस्तियों होती हैं। उन्होंने कहा कि 2018 में त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने मलिन बस्तियां को हटाने के तुगलकी आदेश जारी किए थे जिसके खिलाफ उत्तराखंड मलिन बस्ति विकास परिषद ने सबसे पहले आवाज उठाई व तत्पश्चात कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया जिसके कारण प्रदेश सरकार को अध्यादेश लाना पड़ा और आज तक वो तलवार मलिन बस्तियों के ऊपर लटक रही है। श्री धस्माना ने कहा कि इसका एकमात्र उपाय कांग्रेस सरकार द्वारा मालिकाना हक की जो शुरुआत की गई थी उसे लागू कर मलिन बस्तियों का नियमितीकरण कर उनके लोगों को मालिकाना हक दे कर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब इस अधूरी लड़ाई को कांग्रेस के बैनर तले उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद सड़कों पर लड़ कर व संघर्ष कर पूरा करेगा। उन्होंने सभा में उपस्थित सभी मलिन बस्ती वासियों से आह्वाहन किया कि वे ज्यादा में ज्यादा संख्या में 22 मई के प्रदर्शन में शामिल हों।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डाक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मलिन बस्तियों की लड़ाई को बड़ी ईमानदारी से लड़ा है और इस बार भी पार्टी पूरी ताकत से मलिन बस्ती वासियों के साथ खड़ी है। पूर्व पार्षद जगदीश धीमान ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश की बंजर व बेकार पड़ी भूमि पर गरीब व भूमिहीन लोगों को झोपड़ी बनाने का अधिकार दिया था जिसके बाद तमाम मलिन बस्तियों बसी लेकिन भाजपा तो गरीबों की दुश्मन नंबर एक है इसलिए मलिन बस्तियों को उजाड़ने का काम कर रही है। निवर्तमान पार्षद इलियास अंसारी ने कहा कि मलिन बस्तियों पर जब भी संकट आया तब तब धस्माना जी संकट मोचक बन कर आगे आए और इस बार भी उन्होंने मलिन बस्तियों को बचाने के लिए संघर्ष की पहल की है। पूर्व पार्षद ललित भद्री ने कहा कि देहरादून की सभी विधान सभाओं में मलिन बस्तियों हैं और सभी में विधायक भाजपा के हैं लेकिन में बस्तियों के लिए कोई आगे आ कर काम नहीं करता इसलिए अब सभी मलिन बस्ती के लोगों को मिल कर इनको मालिकाना हक दिलवाने की लड़ाई लड़नी चाहिए। निवर्तमान पार्षद ऐतात खान, निवर्तमान पार्षद मुकीम अहमद, निवर्तमान पार्षद संगीता गुप्ता,पूर्व पार्षद राम सुख, कोंग्रेस नेता एस बी थापा, अनिल कुमार,अवधेश कथिरिया,संजय भारती, आनंद सिंह पुंडीर,हरेंद्र बेदी, सरदार जसविंदर सिंह , जया गिलानी, सुमन जखमोला, शुभम सैनी, राइस फातिमा, यामीन खान,अनुजदत्त शर्मा,प्रवीण कश्यप, प्रवीण भारद्वाज, समेत अनेक वक्ताओं ने एक सुर में मालिकाना हक की लड़ाई मजबूती से लड़ने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद के महामंत्री दिनेश कौशल ने किया

लापता लोनिवि का अपर सहायक अभियंता सकुशल ऋषिकेश में मिला

0

उत्तरकाशी/ॠषिकेश, उत्तरकाशी जनपद के तहसील डुंडा से लापता लोक निर्माण विभाग (एनएच) का अपर सहायक अभियंता अमित चौहान को उत्तरकाशी पुलिस ने आज दिन करीब 1:30 बजे ऋषिकेश बस अड्डे के पास सकुशल ढूंढ निकाला। अमित चौहान डुंडा से गाड़ी में बैठकर ऋषिकेश पहुँच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित चौहान जब चिन्यालीसौड़ पीडब्ल्यूडी में जेई पद पर तैनात था तो इन पर वित्तीय अनिमितताओं की गड़बड़ी बताई जा रही है। जिसके कारण कई ठेकेदारों की एफडीआर अभी भी रिलीज नहीं हो पाई है। ये भी बताया जा रहा कि इनका पिछले 9 माह से वेतन रोका गया है।
अमित चौहान के ऋषिकेश में मिलने के बाद पुलिस अमित चौहान को उत्तरकाशी ला रही है। अमित चौहान से पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि आखिर ये लापता क्यों हो गए। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस से मिली प्रप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच का इंजीनियर (एएई) अमित चौहान 12 मई को देहरादून अपने घर से उत्तरकाशी निवासी ठेकेदार राजदीप परमार के साथ गया था।
ठेकेदार राजदीप और इंजीनियर अमित चौहान डुंडा उत्तरकाशी होटल में आ गए। जहां ठेकेदार ने इंजीनियर को डुंडा स्थित अपने होटल में ठहराया। रात को इंजीनियर होटल में ही रहा। इसकी पुष्टि होटल में 12 मई को एंट्री से लेकर अगली सुबह इंजीनियर के मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले सीसीटीवी फुटेज को देखकर भी हुई। लेकिन सुबह लगभग 6 बजे सड़क और पेट्रोल पंप के पास मॉर्निंग वॉक के बाद वह लापता हो गया था। पिछले 6 दिन से इंजीनियर को पुलिस, परिजन और ठेकेदार के परिजन तलाश कर रहे थे। इस सम्बंध में परिजनों ने कोतवाली उत्तरकाशी में एक गुमशुदगी भी दर्ज कराई है।
उत्तरकाशी के थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की लोकेशन करीब 1 बजे ऋषिकेश में मिली। पुलिस ने करीब 1:30 बजे के आसपास टिहरी बस अड्डे के पास से पकड़ लिया। और पूछताछ के लिए पुलिस अमित चौहान को उत्तरकाशी ला रही है।

पहाड़ की महिलाओं व उत्तराखण्ड़ वासियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील व अभ्रद टिप्पणी करने वाला आया पुलिस के हत्थे

0

-अभियुक्त जतिन राणा उर्फ खाटू को आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली से पुलिस ने किया गिरफ्तार

-पुलिस से बचने के लिये देश छोडकर भाग गया था अभियुक्त

-एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त के विरूद्व लुक आउट नोटिस जारी करवाते हुए 25 हजार का ईनाम किया था घोषित

-अभियुक्त के थाईलैण्ड से भारत वापस आते ही इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने अभियुक्त को आईजीआई एयरपोर्ट में किया था डिटेन

देहरादून, पहाड़ की महिलाओं तथा उत्तराखंड़ वासियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील एवं अभद्र टिप्पणी करने के संबंध में अभियुक्त जतिन राणा उर्फ खाटू के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के आदेश पर कोतवाली नगर पर अंतर्गत धारा 505(2) आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया था। इसके अतिरिक्त अभियुक्त जतिन राणा उर्फ खाटू के विरुद्ध थाना बसंत विहार एवं थाना राजपुर में भी जानलेवा हमले, मारपीट, बलवा आदि से संबंधित अभियोग पंजीकृत थे, जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहा था।
उक्त सभी अभियोगों में पुलिस द्वारा अभियुक्त की तलाश हेतु लगातार उसके सभी सम्भावित ठिकानों पर दबिशे दी जा रही थी, पुलिस द्वारा लगातार दी जा रही दबिशों से घबराकर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त देश छोडकर बाहर भाग गया था। अभियुक्त के देश छोडकर भागने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त के विरूद्व लुक आउट नोटिस जारी करवाते हुए अभियुक्त पर 25 हजार रू0 का ईनाम घोषित किया गया था।
शुक्रवार 17 मई डायरेक्टर इमीग्रेशन नई दिल्ली द्वारा मेल के माध्यम से अभियुक्त जतिन राणा उर्फ खाटू के थाईलैण्ड से वापस भारत आने पर उसे डिटेन करने की सूचना देहरादून पुलिस को दी गई। सूचना प्राप्त होने पर एसएसपी देहरादून के आदेश पर तत्काल एक टीम को आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली रवाना किया गया तथा शुक्रवार 17 मई 2024 को 25 हजार के ईनामी अभियुक्त जतिन राणा उर्फ खाटू को आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्त :
जतिन चौधरी उर्फ खाटू पुत्र बबीत चौधरी, निवासी ग्राम बहादुरपुर जट, थाना पथरी, जिला हरिद्वार, उम्र 21 वर्ष

अपराधिक इतिहास :
(1) मु0अ0सं0- 186/23, धारा 34/120(बी)/148/ 307 /427/ 504/ 506 आईपीसी, थाना बसंत विहार
(2) मु0अ0सं0-304/23, धारा 307/ 504/ 506 /147 /148 आईपीसी, थाना रानीपुर, हरिद्वार
(3) मु0अ0सं0-300/23, धारा 307 /504/ 506 आईपीसी, थाना राजपुर, देहरादून
(4) मु0अ0सं0-180/24, धारा 505 (2)आईपीसी, थाना कोतवाली नगर,देहरादून

पुलिस टीम :
उ0नि0 महादेव प्रसाद उनियाल थानाध्यक्ष बसंत विहार
उ0नि0 पंकज महिपाल
का0 गौरव
का0 अनुज