Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 262

राज्य में अस्पतालों के बाहर चल रहे ब्लड बैकों का नहीं होगा लाइसेंस नवीनीकरण

0

देहरादून, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के रक्त केंद्र प्रभाग ने ब्लड बैकों को लेकर नई गाईडलाइन जारी की है। इस गाईडलाइन के जारी होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त कार्यालय, उत्तराखंड ने रक्त केंद्रों के लाइसेंस के संबंध में एक महत्वपूर्ण अपडेट की घोषणा की है।
अपर आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने कहा कि अस्पताल से बाहर खुले ब्लड सेंटरों के लाइसेंसों का अब नवीनीकरण नहीं होगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के रक्त केंद्र प्रभाग के पत्र के अनुसार तत्काल प्रभाव से, जो रक्त केंद्र अस्पताल परिसर के भीतर स्थित नहीं हैं, उन्हें अब लाइसेंस देने या नवीनीकरण के लिए विचार नहीं किया जाएगा। ऐसे रक्त केंद्रों के लिए आवेदन अनुमोदन के लिए केंद्रीय लाइसेंसिंग अनुमोदन प्राधिकरण (सीएलएए) को नहीं भेजे जाएंगे।

अपर आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने कहा कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन नई दिल्ली द्वारा हाल ही में जारी एक परिपत्र में स्पष्ट किया गया है कि जो अस्पताल परिसर के बाहर स्थित रक्त केंद्रों को अब से कोई भी अनुदान या नवीनीकरण प्राप्त करने से बाहर करने की सिफारिश करता है। राज्य औषधि प्रशासन औषधि नियम, 1945 के नियम 122जी के तहत इस नीति को लागू कर रहा है। इस नियम के अनुसार, रक्त केंद्रों के संचालन या मानव रक्त घटकों की तैयारी के लिए लाइसेंस देने या नवीनीकरण के लिए आवेदन उन संगठनों द्वारा प्रस्तुत किया जाना चाहिए जो अस्पताल परिसर के भीतर स्थित होने सहित निर्दिष्ट मानदंडों को पूरा करें।

अपर आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने कहा कि प्रशासन के संज्ञान में आया है कि कुछ ब्लड सेंटर वर्तमान में अस्पताल परिसर से बाहर संचालित हो रहे हैं। उपरोक्त नियमों के मद्देनजर यह स्पष्ट किया जाता है कि केवल अस्पताल परिसर के भीतर स्थित रक्त केंद्र ही लाइसेंस देने या नवीनीकरण के लिए विचार के पात्र होंगे। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखंड का कार्यालय रक्त केंद्रों के संचालन में सुरक्षा और नियामक अनुपालन के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस उपाय का उद्देश्य राज्य भर में रक्तदान और आधान सेवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा को बढ़ाना है। अधिक जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखंड के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

नये कलेवर के साथ 30 साल बाद फिर “सौं खैकि बोल मेरि” गीत मचा रहा धूम

0

देहरादून, उत्तराखंड़ की वादियां और यहां का लोक संगीत हमेशा से ही देश दुनिया के सांस्कृतिक पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ता चला आ रहा है, यहां बर्फीली चोटियाँ, असंख्य झीलें, हरे-भरे हरियाली क्षेत्र और सांस्कृतिक विरासत को निहारती यहां की अनुपम छटा जहां पर्यटकों के लिये एक साकार आनंद की अनुभूति कराती है। देवभूमि इस खूबसूरती को बखूबी से छायांकित किया गया है गढ़वाली वीडियो “सौं खैकि बोल मेरि’ जो आजकल यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है |
उत्तरकाशी जनपद के रैथल, मुखबा और हर्षिल आदि पर्यटक स्थलों में छायांकन किये गये इस सारगर्भित ‘सौं खैकि बोल’ गीत को श्रद्धा कुहूप्रिया पांडेय और संकल्प खेतवाल ने स्वरबद्ध किया है | आपको बताते चलें कि वर्ष 1992-93 में अविनाश विवेक द्वारा लिखित यह गीत लोकगायक संतोष खेतवाल और दुर्गा पांडेय ने स्वरबद्ध किया था, उस समय भी इस गीत ने लोगों की जुबान पर सहसा अपनी पकड़ बनायी थी, लेकिन अब 30 सालबाद दुर्गा पांडेय की पुत्री श्रद्धा कुहूप्रिया पांडेय ने संतोष खेतवाल की स्वरबद्ध धुन उनके पुत्र संकल्प के साथ मिलकर आवाज दी है, श्रद्धा ने नये कलेवर के साथ 5 मिनट 43 सैकेंड़ के इस वीडियो गीत को म्युजिकल रब्ता प्रोडक्शन हाऊस के तहत फिर से नये रुप में प्रस्तुत कर गाने की आत्मा को बनाए रखने की कौशिश की है | गायिका श्रद्धा कुहूप्रिया का इससे पहले भी जीतू बग्डवाल पर धुंयाल पण्डौ काफी लोकप्रिय रहा |
वीडियो का संगीत हैदर अली ने दिया है, इस वीडियो में गोविन्द नेगी और तमन रतूड़ी का भी सार्थक सहयोग रहा है |

वीडियो में इनकी रही भूमिका :

प्रोडक्शन : म्युजिकल राब्ता
सिनेमाग्राफी/एडिटिंग : गोविन्द नेगी
गायक : श्रद्धा कुहूप्रिया, संकल्प खेतवाल
गीतकार : अविनाश विवेक
काम्पोजिशन : संतोष खेतवाल
म्यूजिक : हैदर अली
फीचरिंग : तमन रतूड़ी
गिटार/बेस : विजय सचदेवा, मनीष कुलकर्णी
रिद्म/ फ्लूट :सुभाष पांडेय, पंकज नाथ
मिक्सिंग : देव बसक

वीडियो टीम : शैलेन्द्र पटवाल, अंकित सेनवल

 

 

भारतीय व्यापार मण्डल ने किया संगठन विस्तार

0

देहरादून, भारतीय व्यापार मण्डल व्यापारियों के उत्थान व नवनिर्माण में निरन्तर आगे बढ़ रहा है, दून के एक होटल में संगठन का द्वितीय विस्तार समारोह आयोजित किया | जिसमें भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अंकुर सिंघल जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री वैभव जैन जी व राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय जनमेजय मुख्य अथिति के रूप में रहे |
इस मौके पर भारतीय व्यापार मण्डल के शपथ ग्रहण समारोह में संजीव शर्मा प्रदेश महामंत्री, श्रीमती सुशीला खत्री भारतीय व्यापार मंडल महिला मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष, सत्य प्रकाश नौटियाल को गढ़वाल मंडल का अध्यक्ष, श्री बेणी राम उनियाल प्रदेश मीडिया प्रभारी, अनिल कुमार प्रदेश मंत्री, धर्मपुर विधानसभा अध्यक्ष अनमोल बिंजोला पार्षद, महानगर उपाध्यक्ष विपुल शर्मा, पवन सैनी जिला उपाध्यक्ष, गगन शर्मा जिला मंत्री, श्याम मोहन अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष, राजीव भार्गव प्रदेश मंत्री, विपुल शर्मा महानगर युवा उपाध्यक्ष, करन चौधरी जिला उपाध्यक्ष, राहुल सैनी को महानगर देहरादून उपाध्यक्ष, कुसुम सिद्धू उत्तराखंड प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा, कविता पाल ब्लॉक अध्यक्ष ढोई वाला, मनिंदर कौर ब्लॉक संरक्षक ढोई वाला, कृष्ण तड़ियाल ब्लॉक महामंत्री डोईवाला बनाए गए |
राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर सिंघल एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखण्ड प्रभारी वैभव जैन ने कहा कि हमारे संगठन का उद्देश्य सभी व्यापारियों को साथ लेकर चलने का है और किसी का भी कोई भी समस्या व्यापारियों की होगी तो उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमारा संगठन काम करेगा |
कार्यक्रम में मातृ शक्ति रेणु डी सिंह, रजनी सिन्हा, कुसुम सिद्धू, प्रीति शुक्ला, एकता त्रिपाठी, मनिंदर कौर, प्रेम लता, गुड्डी पॉल, कविता पॉल, रीना चौहान, विनिता किशाली, बीना भट्ट, मानसी खत्री ने भी शपथ ली, विस्तार समारोह में उत्तराखण्ड के सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे |

15,000 रुपये तक का मिलेगा इंक्रीमेंट, परफॉरमेंस बोनस का भी ऐलान

0

नईदिल्ली, । टाटा समूह की प्रमुख विमानन कंपनी एयर इंडिया के कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होने वाली है। इसके अलावा, कंपनी एम्प्लॉइज को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर बोनस भी देगी। इस बात की घोषणा एयर इंडिया ने गुरुवार को।
रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया सीनियर कमांडर, फर्स्ट ऑफिसर्स की सैलरी में हर महीने 5 हजार रुपये से लेकर 15000 रुपये तक का इजाफा करेगा। बता दें कि जनवरी 2022 में टाटा समूह द्वारा अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया के कर्मचारियों का यह पहला अप्रैजल है।
एयर इंडिया के सीएचआरओ रवींद्र कुमार जीपी ने कहा कि सैलरी में वृद्धि 1 अप्रैल, 2024 से लागू मानी जाएगी। इसके साथ ही एयरलाइन ने कंपनी और पर्सनल परफॉरमेंस के आधार पर वित्त वर्ष 2023-24 के लिए परफॉरमेंस बोनस भी देगी।
उन्होंने बताया कि एयर इंडिया अगले पांच साल में खुद को पुनर्जीवित करने की प्रक्रिया में है, जिसे देखते हुए कर्मचारियों के हितों को देखते हुए प्रतिभा को आकर्षित करने के लिए प्रतिस्पर्धी वेतन वृद्धि दे रही है। एयर इंडिया में लगभग 18,000 कर्मचारी हैं।
विमानन कंपनी एयर इंडिया ने ग्राउंड स्टाफ, केबिन क्रू और पायलटों के अलावा जो कर्मचारी 31 दिसंबर, 2023 से पहले कंपनी में शामिल हुए हैं उन सभी के लिए वार्षिक मूल्यांकन शुरू कर दिया है।
टाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया के मुख्य कार्य अधिकारी कैंपबेल विल्सन ने 13 मई को बताया था कि विस्तारा के करीब 7 हजार कर्मचारियों का एकीकरण अगले महीने से शुरू हो जाएगा। साथ ही एयर इंडिया में इसके मर्जर को दिसंबर 2024 तक पूरा करने का भी लक्ष्य रखा है।
इससे पता चलता है कि टाटा समूह ने अपनी दो पूर्ण सेवाओं वाली विमानन कंपनियों की विलय की प्रक्रिया तेज कर दी है और इससे पहले विस्तारा के मुख्य कार्य अधिकारी विनोद कन्नन ने भी इस साल जनवरी में कहा था कि उन्हें साल 2025 के मध्य तक एयर इंडिया के साथ परिचालन विलय की उम्मीद है।
००

पंजाब चुनाव प्रचार छोड़ आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करने पहुँचे कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल

0

पौड़ी, कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल पंजाब चुनाव प्रचार छोड़कर बीरोंखाल ब्लॉक के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करने मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वहां पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और लोगों को सरकार के अधिकारियों और मुख्यमंत्री से बात कर मदद पहुंचने का भरोसा दिय।
पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक के कुंणजोली, फरसाड़ी और सुखई गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। जहां लोगों की कृषि भूमि पूरी तरह से बर्बाद हो गई। वहीं, आपदा से बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी ठप हो गई हैं। अब तक गांव में पेयजल आपूर्ति पूर्ति भी बहाल नहीं हो पाई है।
कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने कहा कि जिला अधिकारी और मुख्यमंत्री से बात कर लोगों को मदद पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आपदा जैसी स्थिति के लिए जिला अधिकारी के पास बजट की व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे लोगों को तात्कालिक मदद की सके। लेकिन, अब तक प्रभावित क्षेत्रों ऐसा नजर नहीं आया है।
गोदियाल ने सरकार द्वारा किए गए राहत कार्यों को नाकाफी बताया। उन्होंने नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा के इस समय प्रभावित गांवों की पेयजल योजना ध्वस्त हो गई है।रास्ते बह गए हैं। SDRF को मौके पर पहुंच कर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए थी। आपदा से निपटने का ग्रामीणों ने 2500 और 5000 की सहायता को नाकाफी है।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव कवींद्र इष्टवाल ने कहा कि बीरोंखाल ब्लॉक के आपदा ग्रस्त गांव कुणजोली, फरसाड़ी और सुखई में गणेश गोदियाल के साथ स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। लोगों की मूलभूत सुविधाओं बिजली और पानी के लिए सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता की।
उन्होंने कहा कि गोदियाल पंजाब चुनाव में प्रचार कर रहे थे, लेकिन जैसे ही उनको घटना की जानकारी लगी, वे तत्काल सारे कार्यक्रम छोड़कर लोगों के बीच पहुंच गए। यह साबित करता है कि वह कितने संवेदनशील हैं। उनको अपने लोगों की कितनी चिंता है।

 

 

मिस ट्रेडिशनल सब कांटेस्ट का आयोजन, 30 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

देहरादून, सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से आयोजित कमल ज्वेलर्स- ब्लेंडर्स प्राइड मिस उत्तराखंड-2024 के मिस ट्रेडिशनल सब कांटेस्ट का आयोजन किया गया। इस मौके पर मॉडल्स ने कैटवॉक कर जजेज के सवालों के जवाब दिए।

सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से शुक्रवार को वसंत विहार स्थित होटल रॉयल इन पैलेस में मिस ट्रेडिशनल सब टाइटल का आयोजन किया गया।इस सब कांटेस्ट में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
सब कांटेस्ट में प्रतिभागियों ने आकर्षक ड्रेसेस पहनी हुई थी । साथ ही उन्होंने जजेज के सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान मॉडल्स देशभर की अलग-अलग जगहों की ट्रेडिशनल ड्रेसेस पहन कर पहुंची हुई थी। इस मौके पर देहरादून सहित हल्द्वानी, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी और रुड़की की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर सिनमिट कम्युनिकेशन्स के डायरेक्टर और आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि प्रतिभागियों की लगातार ग्रूमिंग के बाद 26 मई को ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा। बताया कि कांटेस्ट कमल ज्वैलर्स और ब्लेंडर्स प्राइड की ओर से प्रेजेंट किया जा रहा है।
आयोजकों ने बताया कि हयात सेंट्रिक, न्यू इरा फ़ोटो स्टूडियो और इंस्पिरेशन पीआर की ओर से इवेंट में विशेष सहयोग किया जा रहा है। कांटेस्ट की पूरी कोरियोग्राफी जेश पुष्कर सोनी और स्टाइलिंग अदिति की ओर से की जा रही है। इस मौके पर जजेस की भूमिका में मिस उत्तराखंड 2017 शिवांगी शर्मा, असिस्टेंट गवर्नर रोटरी क्लब पुनीत टंडन, एजुकेशनिस्ट और एंट्रेप्रेन्यौर- अजय कर्नवार, एवं रिटायर्ड कर्नल पीयूष खंडूरी उपस्थित थे ।

 

रं-कम्युनिटि स्कूल के टॉपर्स हुए सम्मानित, सामुदायिक पुस्तकालय तथा संडे क्लास पर कार्यशाला

“टॉपर्स ने बताई अपनी सफलता की कहानी”

धारचूला, सामुदायिक पुस्तकालय द्वारा शुक्रवार को रं- कम्युनिटी स्कूल के अपनी कक्षा में टॉपर्स आए विद्यार्थियों को जिला पंचायत सदस्य पुरस्कार 2023 देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक पुस्तकालय तथा संडे क्लास के कॉन्सेप्ट पर जानकारी दी गई।
रं-कम्युनिटी स्कूल में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में सामुदायिक पुस्तकालय तथा संडे क्लास के बारे में चर्चा की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश नाथ के द्वारा आयोजन के लिए उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन से विद्यार्थियों के भीतर अपना लक्ष्य निर्धारित करना और अनुशासित होकर अपनी प्लानिंग बनाने के लिए बहुत कुछ सीखने को प्राप्त हो रहा है। स्कूल के कक्षा एक के टॉपर से शौर्य पोरी, कक्षा 2 के टॉपर से कियांस दानू,कक्षा 3 के टॉपर से ख्वाईश उपाध्याय, कक्षा 4 के टॉपर्स प्रियांशी दानू, कक्षा 5 के टॉपर से यूना खेर, कक्षा 6 के टॉपर्स आदेश सिंह धामी कक्षा 7 के टॉपर से पीयूष सिंह धामी, कक्षा 8 के टॉपर से आराध्या खेर, कक्षा 9 के टॉपर्स अभिमन्यु गर्ब्याल को जिला पंचायत सदस्य पुरस्कार के रूप में डिक्शनरी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि आज वह सामुदायिक पुस्तकालय तथा संडे क्लास के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावकों को निमंत्रण देने के लिए आए है।
उन्होंने कहा कि पुस्तकालय नगर क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए एक विशेष केंद्र के रूप में सामने आएगा।
इसके लिए सभी विद्यार्थियों को अपने विद्यालय में अपना पंजीकरण कर लेना है।

यूसर्क द्वारा विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय “वॉटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी” कार्यशाला प्रारंभ

0

देहरादून, उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) देहरादून द्वारा दिनांक 24 मई 2024 को स्कूल के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय “वॉटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी” कार्यशाला प्रारंभ की गयी।

कार्यक्रम में यूसर्क की निदेशक प्रो (डॉ.) अनीता रावत ने अपने संबोधन में कहा कि आज समय आ गया है कि हमको अपने परम्परागत जल विज्ञान को समझना होगा। उन्होंने कहा कि जल स्रोतों का संरक्षण हमारी भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगा। यूसर्क निरंतर विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा विद्यार्थियों में जल संरक्षण एवं गुणवत्ता हेतु प्रयोगात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के साथ साथ जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। वैज्ञानिक डॉ. ओम प्रकाश नौटियाल ने यूसर्क के वैज्ञानिक कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
तकनीकी सत्र में विषय विशेषज्ञ यूसर्क वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने “जलस्रोतों के संरक्षण की विधियां एवं प्रयोगशाला व फ़ील्ड में उनकी गुणवत्ता अध्ययन” विषय पर व्याख्यान दिया । उन्होंने बफर विलयन बनाना, स्टैंडर्ड विलयन, टाइट्रेशन, सूचक आदि के विषय में बताया तथा विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल करना सिखाया। जल के पीएच एवं हार्डनेस को विद्यार्थियों ने स्वयं ज्ञात करना सीखा । उन्होंने कहा पानी की गुणवत्ता से हमारे शरीर का सीधा संबंध है तथा जल के भौतिक, रासायनिक एवं जैविक गुणों का ज्ञान होना बहुत जरूरी है।

कार्यक्रम में यूसर्क वैज्ञानिक डॉ. मंजू सुन्दरियाल, डॉ राजेंद्र राणा, इं. ओम जोशी, राज दीप जंग, राजीव बहुगुणा, सुषमा कोहली, रुचिका रावत तथा फूल चंद्र नारी शिल्प गर्ल्स इंटर कॉलेज, एम के पी इंटर कॉलेज, द ओएसिस शिक्षण संस्थानों के 25 प्रतिभागियों सहित कार्यक्रम में कुल 40 लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ भवतोष शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ओम प्रकाश नौटियाल ने किया।

नामी बिल्डर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी आया सामने

0

देहरादून, दून के नामी बिल्डर एस एस साहनी उर्फ बाबा साहनी की 8वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। बाबा साहनी पैसिफिक गोल्फ स्टेट में 8वीं मंजिल स्थित फ्लैट में रहते थे। इस सूचना पर बड़ी संख्या में रियल स्टेट कारोबारी बाबा साहनी के आवास पर पहुंच रहे है। वहीं उनकी मौत के बाद सुसाइड नोट भी सामने आया है जिसमें गुप्ता बंधुओं पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, सूत्रों से पता चला है कि मृतक बिल्डर काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था | जिस पर दून पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए अजय गुप्ता और अनिल गुप्ता को हिरासत में ले लिया है।
आपको बताते चलें की मृतक बिल्डर साहनी द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम लिखे गए अपने सुसाइड नोट में इन दोनों आरोपियों के नाम का जिक्र किया है।
राजपुर पुलिस को एसएसपी अजय सिंह ने गुणदोष के आधार पर जांच करने के निर्देश पहले ही दे दिए थे। सूत्रों की माने तो पुलिस आरोपियों को जल्द आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर कल कोर्ट में पेश कर सकती है।। बाबा साहनी के पुत्र रूबल उनके शव के साथ बताए जा रहे है। वहीं थाना राजपुर पुलिस ने भी घटना की पुष्टि करते हुए मौके पर फोर्स भेजे जाने की पुष्टि की है।बड़ी खबर : बिल्डर एस.एस साहनी आत्महत्या मामले में अफ्रीका वाले गुप्ता बंधु  गिरफ्तार। पढ़िए सुसाइड नोट… - पर्वतजन

गौ हत्यारों की दून पुलिस से हुई मुठभेड़, दो हत्यारों को किया गया गिरफ्तार

0

देहरादून, पुलिस को मुखबिर की सूचना पर मीठी बेरी टी स्टेट थाना प्रेम नगर क्षेत्र अंतर्गत एक विक्रम टेंपो में सवार तीन बदमाशों को चेकिंग के दौरान रोकने पर टेंपो से उतर के दो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश सुल्तान व फैसल निवासी बिजनौर को पुलिस फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगी पुलिस द्वारा दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया तथा टेंपो चालक अभियुक्त असलम निवासी बिजनौर को गिरफ्तार किया,घायल बदमाशो को उपचार हेतु चिकित्सालय ले जाया गया, बदमाश 21/22 मई रात्रि में मीठी बेरी टी स्टेट में हुई गोकशी की घटना में थे शामिल, आज भी गोकशी करने के इरादे से आए थे पुलिस पार्टी द्वारा घेरे जाने पर पुलिस पर किया गया फायर, टेंपो चालक बदमाश असलम को मय टेंपो के किया गया गिरफ्तार, बदमाशो के कब्जे से (02) 315 बोर के तमंचे मय खोखा कारतूस, एक चापड ,एक चाकू बरामद हुआ है। घायल बदमाशों को उपचार हेतु दून चिकित्सालय रैफर किया गया है।

नाम पता अभियुक्तगण :
1. सुल्तान S/O मोहम्मद अनीस R/O , मोहल्ला पठानपूरा ,बिजनौर(घायल)
2. मोहम्मद फैसल S/O मोहम्मद असलम R/O नजीबाबाद जिला बिजनौर (घायल) मुठभेड़ के दौरान उक्त दोनों के बाएं पैर में गोली लगी है |
3. असलम पुत्र ज़हीर निवास कस्बा व थाना नहटोर जिला बिजनौर यूपी |

हादसा टला- तकनीकी खराबी के कारण हेली की आपात लैंडिंग, सभी श्रद्धालु सुरक्षित

0

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- केदार नाथ में आज एक बडा हादसा होते होते टल गया। शेरसी हेली पैड से यात्रियों को केदारनाथ ले जा रहे क्रिस्टल एविएशन के हेली काँप्टर मे तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने सूक्षबूक्ष का परिचय देते हुये केदारनाथ से कुछ पहले हेली की आपात लैंडिग कराई हेली मे सवार सभी तीर्थ यात्री सकुशल है।
घटना प्रातः लगभग 7 बजे की है क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेली ने शेरसी से श्रद्धालुओं को केदारनाथ दर्शन करने के लिए उड़ान भरी थोडी देर बाद हेली में तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट की सूझबूझ से हेली को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पहले ही आपात स्थिति में लैंडिंग की गई जिसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेली जिसने तीर्थ यात्रियों को लेकर शेरसी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी में तकनीकी खराबी आने के कारण हेली को आपात स्थिति में केदारनाथ हेलीपैड से पहले ही लैंडिंग कराई गई जिसमें पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टला। पायलट ने अपना धैर्य नहीं खोया एवं सूझबूझ का परिचय देते हुए आपात स्थिति में हेली की लैंडिंग की गई जिसमें सभी तीर्थ यात्री सुरक्षित हैं तथा सभी यात्रियों को बाबा केदारनाथ दर्शनों के लिए भेजा गया है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि हेली में आई तकनीकी खराबी की जांच कराई जा रही है।

आर्यन स्कूल में आयोजित हुई एक्वेटिक मीट, अथर्वा हाउस ने जीती चैम्पियंस ट्रॉफी

0

देहरादून, आर्यन स्कूल ने आज स्कूल परिसर में एक्वेटिक मीट का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के चार सदनों – अथर्वा, सामा, रिग और यजुर – के प्रतिभागियों ने तैराकी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में जोश के साथ प्रतिस्पर्धा की और अपने कौशल से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चेयरपर्सन सिमी गुप्ता उपस्थित रहीं।

स्कूल के इन-हाउस स्वीमिंग पूल में आयोजित एक्वेटिक मीट में प्रतिभा और खेल भावना का जीवंत प्रदर्शन देखा गया। छात्रों ने फ्रीस्टाइल, ब्रेस्टस्ट्रोक और बैकस्ट्रोक स्विमिंग फ़ार्म्स में अपनी तैराकी तकनीक, गति और सहनशक्ति का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के समापन के दौरान, विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा की गई, जिसमें अथर्वा हाउस ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती। बॉयज केटेगरी में सर्वश्रेष्ठ तैराक का पुरस्कार सामा हाउस के संस्कार को प्रदान किया गया, जबकि गर्ल्स केटेगरी में सर्वश्रेष्ठ तैराक का पुरस्कार अथर्वा हाउस की छायाटिनी को प्रदान किया गया।

प्रिंसिपल बी दासगुप्ता ने एक्वेटिक मीट की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “आर्यन स्कूल के खेल कैलेंडर में एक्वेटिक मीट एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। यह मीट न केवल छात्रों को तैराकी में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और खेल भावना को भी बढ़ावा देता है। मुझे प्रतिभागी छात्रों पर उनके समर्पण और उनके द्वारा कार्यक्रम की तैयारी के लिए किए गए प्रयासों पर बहुत गर्व है।”

 

प्रज्ञा जोशी चुनी गई एवेलॉन मिस पर्सनेलिटी

देहरादून, सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से आयोजित कमल ज्वेलर्स- ब्लेंडर्स प्राइड मिस उत्तराखंड-2024 के एवेलॉन मिस पर्सनेलिटी सब टाइटल का आयोजन किया गया। इस मौके पर मॉडल्स ने कैटवॉक कर जजेज के सवालों के जवाब दिए। इस मौके पर प्रज्ञा जोशी एवेलॉन मिस पर्सनेलिटी चुनी गई।
सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से गुरुवार को राजपुर रोड स्थित अवेलॉन एविएशन एकेडमी में अवेलॉन मिस पर्सनेलिटी सब टाइटल का आयोजन किया गया।इस सब कांटेस्ट में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
सब कांटेस्ट में प्रतिभागियों ने आकर्षक ड्रेसेस पहनी हुई थी । साथ ही उन्होंने जजेज के सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान मॉडल्स का इंटरव्यू राउंड आयोजित हुआ। इस मौके पर देहरादून सहित हल्द्वानी, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी और रुड़की की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर सिनमिट कम्युनिकेशन्स के डायरेक्टर और आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि प्रतिभागियों की लगातार ग्रूमिंग के बाद 26 मई को ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा। बताया कि कांटेस्ट कमल ज्वैलर्स और ब्लेंडर्स प्राइड की ओर से प्रेजेंट किया जा रहा है।आयोजकों ने बताया कि हयात सेंट्रिक, न्यू इरा फ़ोटो स्टूडियो और इंस्पिरेशन पीआर की ओर से इवेंट में विशेष सहयोग किया जा रहा है। कांटेस्ट की पूरी कोरियोग्राफी जेश पुष्कर सोनी और स्टाइलिंग अदिति की ओर से की जा रही है। जजेस की भूमिका में एवलॉन एविएशन इंस्टीट्यूट के डाइरेक्टर- विनीत जैन, सेंटर हेड- रुचिका कपूर और मिस उत्तराखंड एवं सॉफ्ट स्किल ट्रेनर प्रिया बिष्ट रहे । साथ ही निष्ठा धीमान, अदिति राणा और प्रिया बिष्ट उपस्थित रहे।