Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 203

केदारघाटी में जान माल के नुकसान का आंकड़ा क्यों नहीं दे रही सरकार, बदइंतजामी में भी डाल रहे पर्दा : धस्माना

0

देहरादून, उत्तराखंड़ कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने केदारघाटी में आई आपदा के प्रबंधन को लेकर सरकार से कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि आपदा के सातवें दिन भी राज्य का आपदा प्रबंधन विभाग पूरी केदार घाटी में जान माल के नुकसान के ठीक आंकड़े सार्वजनिक नहीं कर रहा। साथ ही बदइंतजामी को लेकर भी पर्दा डाला जा रहा है। साथ ही आपदा से हुए नुकसान को भी छिपाया जा रहा है।
देहरादून में अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को केदारघाटी में आई भीषण आपदा से भारी नुकसान पहुंचा। तीर्थ यात्री केदारनाथ पैदल मार्ग में जहां तहां फंस गए। भूस्खलन से जगह जगह रास्ते बंद हो गए। इसके बाद जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग सोनप्रयाग से लेकर केदार मंदिर तक नौ स्थानों पर भूस्खलन व रोड वाश आउट की बात कर रहे थे। वह खुद एक अगस्त को आपदा प्रभावित क्षेत्र में गए। वहां की जानकारी से पता चला कि दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर भूस्खलन है। सोनप्रयाग समेत रामबाड़ा, लिनचोली, बड़ी लिनचोली में ज्यादा नुकसान है।
धस्माना ने कहा कि उसी दिन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से वार्ता के दौरान मैंने खुद फंसे हुए यात्रियों की संख्या दस हजार से ज्यादा होने के अनुमान लगाया। वहीं, शासन प्रशासन शुरू से नौ से दस स्थानों पर भूस्खलन व पांच छ हजार लोगों के फंसे होने का दावा कर रहा था। आज आपदा के सातवें दिन स्वयं आपदा प्रबंधन विभाग 29 स्थानों पर मार्ग क्षतिग्रस्त होने की बात कर रहा है। साथ ही ग्यारह हजार लोगों के रेस्क्यू किए जाने की बात कह रहा है |
उन्होंने कहा कि शासन की ओर से जारी यदि हर दिन के आंकड़ों को देखा जाए तो ऐसा लगता है कि अब सबका रेस्क्यू हो चुका है। फिर अगले दिन बताया जाता है कि इतने लोगों का रेस्क्यू किया गया है। ऐसे में शासन के दावों पर सवाल उठना लाजमी है। जब सब लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया तो फिर से नए यात्री कहां से आ गए। ऐसा हर दिन की मीडिया रिपोर्ट में भी देखने को मिल रहा है। यात्रा मार्ग में फंसे लोगों की भी सही संख्या नहीं बताई जा रही है, उन्होंने कहा कि असलियत यह है कि कांवड़ यात्रा वाले यात्रियों का प्रशासन ने कोई पंजीकरण किया ही नहीं। इसलिए शासन प्रशासन को फंसे हुए लोगों की सही संख्या पता ही नही थी। इसलिए रोज अलग अलग आंकड़े जारी किए गए। धस्माना ने कहा कि सोनप्रयाग रामबाड़ा, लिनचोली, बड़ी लिनचोली, भीमबली समेत अनेक स्थानों में मलवा आने से हुई जनहानि हुई है। उसका कोई अता पता ना तो स्थानीय प्रशासन को है और ना ही शासन को।
कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आपदा पर किसी का नियंत्रण नहीं है, किंतु आपदा से निपटने की तैयारी और राहत व बचाव कार्यों की तैयारी जिस स्तर पर होनी चाहिए, वह नदारद थी। अधिकांश फंसे हुए लोगों को पैदल निकाला गया। धस्माना ने प्रदेश सरकार से मांग की कि केदार घाटी की आपदा में जान माल के नुकसान का सही आंकड़ा सार्वजनिक करें। यात्रा मार्ग दोबारा शुरू करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जाए।

 

उप जिला चिकित्सालय मरीजों का बोझ नहीं झेल पा रहा, गर्मी में टीन सेड के नीचे घंटों इंतजार करती हैं गर्भवती बहनें : मोर्चा

Panchamrit In Pregnancy: गर्भवती महिलाएं जरूर करें पंचामृत का सेवन, मां और  बच्चा दोनों रहेंगे स्वस्थ

विकासनगर(दे.दून), उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में तपती धूप में टीन सेड के नीचे अपनी बारी का इंतजार कर रही गर्भवती बहनें एवं अन्य मरीजों की परेशानियां तथा चिकित्सकों पर पड रहे अत्याधिक बोझ को देखते हुए जन संघर्ष मोर्चा पदाधिकारीयों ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में अस्पताल का हाल जाना।
अस्पताल का हाल देखकर मालूम पड़ता है कि सरकार को मरीजों एवं चिकित्सकों की सुख-सुविधाओं से कोई लेना-देना नहीं है। क्षेत्र का अकेला उपजिला चिकित्सालय पूरे विकासनगर क्षेत्र, जौनसार, उत्तरकाशी जनपद के कुछ हिस्सों एवं उत्तराखंड की सीमा से लगे हिमाचल के कुछ गांव इस अस्पताल पर ही निर्भर हैं, जिस कारण रोजाना 500-600 ओपीडी के मरीज एवं पुराने मरीजों का चेकअप करना मरीजों एवं चिकित्सकों दोनों पर भारी पड़ रहा है।
हैरानी की बात यह है कि एक दिन में लगभग 100-125 मरीजों का अल्ट्रासाउंड करना चिकित्सा के लिए बहुत टेढ़ी खीर है तथा इसके साथ-साथ प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सक को भी लगभग 100-125 गर्भवती महिलाओं को देखना होता है तथा इसी प्रकार अन्य चिकित्सकों की भी यही हालत है,जोकि किसी भी सूरत में तर्कसंगत नहीं है। मोर्चा इस दुर्दशा को लेकर शीघ्र ही शासन में दस्तक देगा। मोर्चा पदाधिकारियों में प्रवीण शर्मा, प्रमोद शर्मा मौजूद थे।

सिडनी विश्वविद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये जसप्रीत कौर और नार्ने काव्या का चयन

0

हल्द्वानी, सिडनी विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया आयोजित दो माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तराखण्ड़ की दो बेटियाँ भी अपनी भागीदारी निभायेंगी, गौरतलब हो कि पन्तनगर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान के नेतृत्व में इस वर्ष विभिन्न संस्थानों में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण हेतु भेजा जा रहा है। विश्वविद्यालय के अन्तर्राष्ट्रीय मामलों के निदेशक डा. एच.जे. शिव प्रसाद ने जानकारी देते बताया कि पश्चिमी सिडनी विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित दो माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय के दो प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, जसप्रीत कौर और नार्ने काव्या को भेजा जा रहा है जो अत्यंत गौरव का विषय है। जसप्रीत कौर उद्यान विभाग में डा. रंजन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पीएच.डी. कर रही हैं और नार्ने काव्या, कीट विज्ञान विभाग में डा. जे.पी. पुरवार के मार्गदर्शन में कार्यरत हैं। दोनों ने अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक योग्यता और अनुसंधान में समर्पण से यह प्रतिष्ठित अवसर प्राप्त किया है।
उन्होंने बताया कि ‘हिमालयी क्षेत्र, उत्तराखण्ड, भारत में रियल-टाइम ऑटोमेटेड पेस्ट मॉनिटरिंग’ परियोजना के तहत कार्य करना होगा, जो शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ एकेडमिक एंड रिसर्च कोलैबोरेशन के तहत संचालित है। नार्ने काव्या ने अपने अनुसंधान कार्य में विशेषता और नई तकनीकों के प्रयोग से यह सम्मान प्राप्त किया है। पश्चिमी सिडनी विश्वविद्यालय में आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इन छात्रों के लिए एक अनमोल अवसर है। इस कार्यक्रम के माध्यम से वे उन्नत प्रयोगशाला उपकरण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, सेंसर और उद्यान फसलों में प्रक्षेत्र प्रयोगों के साथ विशेष रूप से स्वचालित कीट निगरानी के बारे में गहन ज्ञान अर्जित करेंगे। यह अनुभव उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास में अत्यधिक सहायक सिद्ध होगा। इस प्रशिक्षण के दौरान छात्र पश्चिमी सिडनी विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के पर्यवेक्षण में प्रशिक्षण कार्यक्रम का पालन करेंगे, जो इस परियोजना में विशेषज्ञता रखते हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान द्वारा दोनों विद्यार्थियों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी गयी और उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वे इस अवसर का पूर्ण उपयोग करेंगे और अपनी प्रतिभा व कौशल को और निखारेंगे। जसप्रीत कौर और नार्ने काव्या की इस सफलता से विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी अपने शैक्षणिक व अनुसंधान कार्यों में उत्कृष्टता प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर कुलसचिव डा. दीपा विनय, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर महाविद्यालय डा. के.पी. रावेरकर, अधिष्ठाता कृषि डा. एस.के. कश्यप द्वारा उनकी महान उपलब्धि के लिए दोनों विद्यार्थियों को बधाई दी है।

दैवीय आपदा में राहत पहुंचाने तथा त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिये तीर्थ पुरोहितों ने सीएम का आभार व्यक्त किया

0

 

 

देहरादून, केदार सभा, केदारनाथ धाम के अध्यक्ष श्री राजकुमार तिवारी ने केदारनाथ घाटी में आई आपदा के दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पूरी तत्परता के साथ संचालित हुए रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रशंसा की है। केदारनाथ धाम के अध्यक्ष श्री राजकुमार तिवारी ने कहा कि 31 जुलाई को केदारनाथ क्षेत्र के लिंनचोली, गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग में आयी दैवीय आपदा के प्रति त्वरित राहत पहुंचाने के लिये मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों की तीर्थ पुरोहितों ने सराहना के साथ उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को केदारनाथ क्षेत्र में आयी आपदा के तुरंत बाद 01 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा केदारनाथ क्षेत्र का भ्रमण कर राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाये जाने के दिये गये निर्देशों तथा तीर्थ पुरोहितों तथा स्थानीय लोगों से वार्ता कर राहत पहुंचाने के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारी दिये जाने से क्षेत्र वासियों तथा तीर्थ यात्रियों को बहुत बड़ी राहत मिली है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की तत्परता से आपदा राहत की राह आसान हुई है। तीर्थ पुरोहितों एवं स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री द्वारा मंगलवार को भी प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण तथा यात्रा मार्ग से जुड़े सभी विभागों की समीक्षा में प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य बनाने, क्षतिग्रस्त मार्गों, पेयजल एवं विद्युत लाईनों को यथाशीघ्र बहाल किये जाने तथा श्री केदारनाथ धाम पैदल यात्रा को शीघ्र शुरू किए जाने के निर्देशों तथा श्री केदारनाथ धाम के लिए हेलीसेवा को बुधवार से ही शुरू कर हेलीसेवा के माध्यम से दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं को किराए में 25 प्रतिशत की छूट दिये जाने की घोषणा का भी स्वागत किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आपदा पीडितों को हुए नुकसान के मुआवजे की भी मांग की है।

 

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर हरिद्वार में भाजपा जिला बैठक का आयोजन

0

हरिद्वार ( कुलभूषण) जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर आगामी कार्यक्रम हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिला बैठक का आयोजन हुआ बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरिद्वार जिला संगठन प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने पदाधिकारीयो को संबोधित करते हुए कहा कि विगत वर्षों से पार्टी के कार्यकर्ता देशवासियों के साथ देशभर में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता के संकल्प की प्रतिबद्धता के साथ *हर घर तिरंगा*लगाकर अथवा यात्राएं निकालकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाते आ रहे हैंl
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी मन की बात कार्यक्रम के 112वे संस्करण में कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों 15 अगस्त का दिन अब दूर नहीं है और अब तो 15 अगस्त के साथ एक और अभियान जुड़ गया है वह है हर घर तिरंगा अभियानl
पिछले कुछ वर्षों से तो पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान के लिए सब का जोश हाई रहता हैl
चाहे गरीब हो, अमीर हो, छोटा घर हो, बड़ा घर हो, हर कोई तिरंगा लहराकर गर्व का अनुभव करता है तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का क्रेज भी दिखाई देता है आपने गौर से देखा होगा जब कॉलोनी या सोसाइटी के एक घर पर तिरंगा लहराता है तो देखते ही देखते दूसरे घरों पर भी तिरंगा दिखने लगता है यह एक यूनिक फेस्टिवल बन चुका हैl
देश के प्रधानमंत्री के द्वारा की गई अपील को हम सब मानते हुए देश की आजादी के जश्न मे बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए हरिद्वार जिले के प्रत्येक बूथ के सभी घरों एवं प्रतिष्ठानों तक तिरंगा लहराना चाहिए इस संबंध में आगामी 10 अगस्त तक मंडलों की बैठकर सुनिश्चित कर 12,13 व 14 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों एवं युद्ध स्मारकों पर स्वच्छता, माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम किए जाएं।
14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के कार्यक्रम भी आयोजित हो।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के सार्वजनिक कार्यक्रम में हम सब बढ़-चढ़कर भागीदारी करें।
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने अतिथियों का स्वागत कर कहा कि इस अभियान मे हम सबको पूरे मनोयोग से जुट कर हर घर पर तिरंगा लहराने का काम करना है इसी के साथ-साथ कला ,संस्कृति, खेल जगत, शिक्षाविद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सहकारिता, वरिष्ठ अधिवक्ता, संपादक ,रिपोर्टर ,पूर्व अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक, कृषक, डॉक्टर ,पर्यावरणविद, उद्योगपति आदि क्षेत्रों के लोगों से संपर्क कर हर घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाने का काम करें।
कार्यक्रम जिला संयोजक लव शर्मा ने आए सभी पदाधिकारी का धन्यवाद देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी सेवा दल है हम सिर्फ राजनीति करने के लिए राजनीति नहीं करते हैं अपितु राष्ट्र सेवा ही हमारा प्रथम उद्देश्य है हम सभी कार्यकर्ताओं का यह सौभाग्य है की आजाद भारत में हम सब का जन्म हुआ और हमें आजादी का जश्न मनाने का अवसर मिल रहा है तो इस अवसर पर हम अधिक से अधिक लोगों से संपर्क कर इस अभियान को आगे बढ़ने का काम करें।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री आशु चौधरी ने किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेश राठौड़, पूर्ण नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ,अमरीश गर्ग, पूर्व में मनोज गर्ग, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, कार्यक्रम सहसंयोजक नकली राम सैनी, ,सचिन शर्मा, डॉ जयपाल सिंह चौहान ,विकास तिवारी, जितेंद्र चौधरी, मनोज शर्मा, योगेश चौहान, ऋषि पाल सिंह, राम सिंह वाल्मीकि, रंजना, चतुर्वेदी, दीपांशु विद्यार्थी, तरुण चौहान, रविंद्र कुमार, अभिनंदन गुप्ता, तरुण नायर, हीरा बिष्ट, प्रणव यादव ,सीमा चौहान ,अमित राज ,रीता सैनी ,मोहित शर्मा, नेपाल सिंह, अरविंद अग्रवाल, राजवीर कलानिया ,प्रीति गुप्ता, अनीता तड़ियाल ,गुड्डी कश्यप ,मनु रावत ,कमल प्रधान, मोहसिन मंसूरी ,चमन चौहान, अशोक मेहता ,तेलूराम प्रधान, बिन्दरपाल, सोहनवीर पाल, अरविंद कुमार ,अंकित कश्यप, आलोक चौहान, अंकुर पालीवाल, पंडित नितिन शुक्ला, अरुण आर्य ,आकाश चौहान, बिशनपाल कश्यप गोपाल अग्रवाल ,डॉ हिमांशु पंडित ,दिनेश कलर आदि उपस्थित रहे।

सदाचार ही परम धर्म है-सूर्यकांत बलूनी

0

हरिद्वार( कुलभूषण)। जिला कारागार रोशनाबाद में आयोजित शिव महापुराण कथा के नौंवे दिन की कथा श्रवण कराते हुए कथाव्यास सूर्यकांत बलूनी ने कहा कि सदाचार ही परम धर्म है। इससे ही मन बुद्धि सधती है। यह आचरण तीन प्रकार से लाभ देता है। गुरुपरंपरा, शास्त्र, कुलपरंपरा। यही त्रिवेणी देह को प्रयागराज बना देती है। जीव त्रिविध रूप-अज्ञानता, अकर्मण्यता, कुसंग से मनसा, वाचा, कर्मणा मनमाने कर्मवशीभूत आत्मज्ञान से वंचित रह जाता है। शिव तीनों को रांधकर शुद्ध कर देते हैं। यही शिवरात्रि है। इसलिये शिव पूजन, ध्यान, स्तुति, कथा श्रवण आदि करते रहना चाहिये। कथाव्यास ने कहा कि सत्संग रहित ब्यक्तित्व भी अभिमान में विद्या आदि का उचित उपयोग नहीं कर पाता। सनतकुमार को नंदीश्वर ने आत्मज्ञान सिखाया व जीवन में उतारकर जीवहित की सलाह दी। लेकिन सनत्कुमार तर्क दिया कि आत्मज्ञानी जीव और संसार के प्रपंच में क्यों पड़े। तो नंदीश्वर ने उन्हें ऊंट की योनि में जन्म लेने का दंड दिया। लेकिन सनत कुमार को आत्मज्ञान तब आया जब वे ऊंट योनि में ही शिव याने कल्याणकारी चिंतन मनन करने लगे। तब ऊंट योनि से उनका उद्धार हुआ तो उन्होंने अपने साथ कई साधकों को तार दिया। इस दौरान श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, जेल अधीक्षक मनोज आर्य, प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा,शिवालिक नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा,आर्चाय गिरीश मिश्रा,संगीता प्रजापति,मंजू,अनूप सिंह, प्रवीण झा, अखाड़े के विद्यार्थी जलज कौशिक, सत्यम शर्मा, अश्मित कौशिक आदि ने व्यास पूजन, नवग्रह पूजन और रुद्राभिषेक किया। जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने कहा कि धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने से मन में सात्विक विचारों को उदय होता है। कथा श्रवण से कैदियों को भी लाभ होगा। उनके जीवन की दशा बदलेगी। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि अखाड़े द्वारा समय-समय धार्मिक आयोजन कर धर्म और राष्ट्र के प्रति अपने भाव प्रस्तुत करने का प्रयास किया जाता है। सभी सामाजिक संगठनों को मिलजुल कर धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेना चाहिए और राष्ट्र के प्रति सच्चे मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर चमन गिरी, संजय कुमार, भोलू कुमार, हिमांशु छलिया, आचार्य विष्णु शर्मा, अनिल तिवारी, पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, कुलदीप शर्मा, सोमपाल कश्यप, राकेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

जल पुलिस की टीम को 89 कांवड़ियों को डूबने से बचाने पर मिला सम्मान

0

हरिद्वार(कुलभूषण) अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, अखिल भारतीय सनातन परिषद, एवं माँ मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व माँ मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने ऐतिहासिक कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में लगी प्रशासनिक टीम एवं अन्य सहयोगी अधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र डोभाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रशासनिक टीम ने बड़ी कुशलता दिखाते हुए ऐतिहाासिक विशाल कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराया है, जिसके लिए समस्त प्रशासनिक टीम एवं सहयोगी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पवित्र सावन मास में देशभर से बड़ी संख्या में शिवभक्त हरिद्वार पहुंचते हैं, ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था, शिवभक्तों के लिए सहायता, सफाई व्यवस्था आदि कार्यों को जिला प्रशासन की टीम ने अपनी पूरी निष्ठा से निभाया है। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करने से प्रशासनिक टीम को पुण्य फल प्राप्त हुआ है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व माँ मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने जिला अधिकारी मा. धीराज सिंह गर्ब्याल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मा. प्रमेन्द्र डोभाल को विशेष रुप से साधुवाद देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पूरी टीम ने आपसी समन्वय बनाते हुए कावड़ मेले को सुचारू रुप से सम्पन्न कराया। इसके लिए सभी सहयोगी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पवित्र सावन मास में कांवड़ यात्रा प्रकृति, शिव और समाज से जोड़ती है। श्री महन्त रविन्द्र पुरी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल, उप जिला अधिकारी पी.एल. शाह, एस डी एम अजय वीर सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तरूण मिश्रा, तहसीलदार हरिद्वार श्रीमती प्रियंका रानी, एस.पी. यातायात पंकज गैरोला, सीओ निहारिका सिंह, जितेंद्र मेहरा आई पी एस, सीओ यातायात सुश्री नताशा, उप निरीक्षक सुश्री प्रीति, थाना प्रभारी सुश्री भावना कैंथोला, डॉ नरेश चौधरी, नगर निगम के सुपरवाईजर व इंस्टपेक्टर, जल पुलिस, सीपीयू, पर्यावरण पर्यवेक्षक के अनेक अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
भारत माता मन्दिर के श्री महन्त महामण्लेश्वर स्वामी श्री ललितानंद गिरी जी महाराज ने अपने सम्बोधन में जनपद हरिद्वार की समस्त प्रशासन टीम को साधुवाद एवं आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन एस.एम.जे.एन. काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में श्री महन्त दर्शन भारती, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नीतिन गौतम, डाॅ. विशाल गर्ग, पुरूषोत्तम शर्मा, भोला शर्मा, सुधांशु वत्स, मानवेंद्र सिहं, नवीन अग्रवाल, विकास शर्मा, एस.आई. पवन नौटियाल, एस.आई. मनोहर सिंह एस.आई. विनोद चौहान, एस.आई. नीरज मेहरा, जल पुलिस के सन्नी कुमार, गौरव शर्मा, प्रवीण शर्मा, चिराग अरोड़ा, विक्रम सिंह बिष्ट, संजय शर्मा, श्रीकान्त, विकास छाछर, सुनील मलिक, सुनील राठौर, विकास चैधरी, लक्ष्मीचन्द, अशोक छाछर, संजय विकल, बंटी, सुनीला, शिवकुमार, राजेश खैरवाल आदि का विशेष सहयोग व उपस्थित रहे।

कॉरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक कर जनता की राय ले सरकार-रवि बहादुर

0

हरिद्वार(कुलभूषण) । प्रस्तावित कॉरिडोर को लेकर कांग्रेस ने जन जागगरण अभियान चलाने का ऐलान किया है। 9 अगस्त से शुरू किए जा रहे जन जागरण अभियान से पूर्व 8 अगस्त को कनखल में सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ भी किया जाएगा। प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान विधायक रवि बहादुर ने कहा कि कॉरिडोर को लेकर हरिद्वार के लोगों में भ्रम और भय का वातावरण बना हुआ है। सरकार और प्रशासन को डीपीआर को सार्वजनिक कर जनता की राय लेनी चाहिए थी। लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। जो काम सरकार को करना चाहिए था। उसे अब कांग्रेस करेगी। 9 अगस्त से 14 अगस्त तक कॉरिडोर के मुद्दे पर जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाकर लोगों की राय ली जाएगी और जनता जो राय व्यक्त करेगी। उसकी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री के बीच समन्वय नहीं है। विधायक कॉरिडोर को रोड़ी बेलवाला से हरकी पैड़ी तक बनाने और हरिद्वार को हेरिटेज सिटी घोषित करने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस पर सहमत है तो विधायक सरकार से आदेश जारी कराएं। जहां तक हरिद्वार को हेरिटेज सिटी घोषित करने की बात है तो किसी भी स्थान को हेरिटेज घोषित करना यूनेस्को का काम है। जिसकी एक लंबी प्रक्रिया है। पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि कॉरिडोर को लेकर जो भय और भ्रम का वातावरण बना हुआ है। सरकार को सच्चाई सामने लाकर उसे दूर करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नगर निगम चुनाव निकालना चाहती है। इसीलिए सरकार और स्थानीय विधायक कॉरिडोर को लेकर भ्रमित करने वाले बयान दे रहे हैं। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि हेरिटेज और कॉरिडोर परस्पर विरोधाभासी हैं। हरिद्वार को धार्मिक स्थल ही रहने दिया जाए, पर्यटन स्थल ना बनाया जाए। प्रैसवार्ता के दौरान पूर्व सभासद अशोक शर्मा, अनिल भास्कर, पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, रविश भटीजा, महिला कांग्रेस नेत्री विमला पांडेय, हरद्वारी लाल, रकित वालिया, रविबाबू शर्मा, शुभम अग्रवाल सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कल से पुनः शुरू होगी केदारनाथ यात्रा, हर यात्री और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता- मुख्यमंत्री

0

“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग पहुंचकर केदार घाटी में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों मे राहत एँव बचाव कार्यो का जायजा लिया। सरकार व प्रशासन के अथक प्रयासों के बाद अब हैली सेवाओं के माध्यम से केदारनाथ यात्रा को हरी झंडी मिली है। सरकार ने हेली सेवाओं में Skirt टिकट 25 फीसदी छूट देना का फैसला किया है। सरकार ने मौसम ठीक होते ही हैली कंपनियों को यात्रा शुरू करवाने के निर्देश दिये है”।

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- केदारघाटी में अतिवृष्टि के चलते हुए नुकसान, रेस्क्यू एव बचाव कार्यों, यात्रा को दोबारा शुरू करने को चल रही तैयारियों की समीक्षा करने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रभावित छैत्रों का दौरा कर प्रभावितों से मिले व अधिकारियों को शीघ्र यात्रा संचालित करने के निर्देश दिये।
केदार घाटी पंहुचे मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि को लेकर संबंधित आधिकारी कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। इससे पहले उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने बताया कि श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को पुनः संचालित करने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बताया कि श्री केदारनाथ धाम की यात्रा बुधवार से हैली के माध्यम से पुनः संचालित हो जाएगी। हैली सेवा के माध्यम से केदारनाथ दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं को किराए में 25 प्रतिशत छूट देने की घोषणा करते हुए कहा कि इसका वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान यात्रा मार्ग से जुड़े सभी विभागों की समीक्षा करते हुए बारिश के चलते हुई क्षति की जानकारी ली। वहीं सभी विभागों को यात्रा शुरू करने के लिए उनके स्तर से किए जा रहे प्रयासों एव तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि से 29 स्थानों पर भू-स्खलन की चपेट में आने से पैदल एव सड़क मार्ग कट हुआ है। इसके अतिरिक्त पेयजल व विद्युत की लाइनों सहित बड़ी मात्रा में सरकारी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा । कुछ स्थानों पर दूरसंचार की सेवाएं भी बाधित हुई हैं। उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि की घटना के बाद से ही जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन तथा एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित अन्य संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों, पंडा समाज, तीर्थ पुरोहित, धार्मिक व सामाजिक सरोकारों से जुड़े संगठनों ने मिलकर इस आपदा में पूरे मनोयोग से अनुकरणीय प्रयास करते हुए इस रेस्क्यू अभियान में फंसे हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने यात्रा शुरू करने के लिए स्थानीय लोगों के सुझाव एव सहायता लेने को जिलाधिकारी को निर्देश दिए।

*मुख्यमंत्री ने किया अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण।*

*अधिकारियों को जल्द जनजीवन सामान्य बनाने के दिए निर्देश।*

*श्री केदारनाथ पैदलयात्रा मार्ग शीघ्र शुरू किए जाने के दिए निर्देश।*

*श्री केदारनाथ के लिए हेली सेवा से यात्रा पर टिकटों में 25 फीसदी छूट देगी राज्य सरकार।*

मुख्यमंत्री ने कहा कि रिकॉर्ड समय में 12 हजार से अधिक यात्री एँव स्थानीय लोगों को रेस्क्यू किया गया है। रेस्क्यू अभियान लगभग पूर्ण हो चुका है। इसके बाद सरकार व जिला प्रशासन का मुख्य ध्यान अतिवृष्टि से प्रभावित हुए जनजीवन व प्रभावित क्षेत्र तथा भू-स्खलन की चपेट में आए सड़क मार्ग को दुरुस्त करने पर है। इसके साथ-साथ वैकल्पिक मार्गों पर भी फोकस किया जा रहा है। राज्य सरकार भी पूरे घटनाक्रम पर पैनी नजर रखे हुए है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रामपुर जीएमवीएन में स्थानीय लोगों से संवाद के दौरान कठिन परिस्थितियों में प्रशासन और सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर रेस्क्यू अभियान में योगदान देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। वहीं चौमासी प्रधान मुलायम सिंह सहित रुद्रप्रयाग प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुभाष रावत, केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी सहित राहत कार्यों में सहयोग देने वाले अन्य लोगों का विशेष धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रभावितों की सारी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
उन्होने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि अतिवृष्टि के बाद से ही केंद्रीय सरकार द्वारा चिनूक व एमआई हैलीकॉप्टर सहित हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा केदारघाटी में आई अतिवृष्टि के बाद राज्य सरकार द्वारा भी हर तरह से राहत एवं बचाव कार्यों के लिए जिला प्रशासन को तत्परता से सर्च व रेस्क्यू ऑपरेशन करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने जनपद प्रभारी मंत्री सहित स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधियों एवं सभी विभागीय अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि आपदा के बाद सामान्य जनजीवन के लिए सभी को आगे आकर सामूहिक योगदान देने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अभिनव कुमार, सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज पांडेय, सचिव आपदा विनोद सुमन, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग श्रीमती अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत चौधरी, राज्यमंत्री श्री चंडी प्रसाद भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा आशा नौटियाल, जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर पंवार, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे, कमांडेंट एनडीआरएफ सुदेश कुमार, कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

संस्कृत शिक्षण से ही संस्कार सन्निवेश संभव – बसंती खंपा

0

देहरादून , पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर देहरादून में नव नियुक्त प्रशिक्षित स्नातक संस्कृत शिक्षकों के लिए आभासीय माध्यम से दो दिवसीय प्रेरण पाठ्यक्रम प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ सोमवार को हुआ। संसाधक श्री अनुज कुमार ने बताया कि इस प्रेरण पाठ्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय संगठन के मुंबई , पटना , रायपुर और भुवनेश्वर संभागों के विभिन्न विद्यालयों के 60 से अधिक नवनियुक्त प्रशिक्षित स्नातक संस्कृत शिक्षक भाग ले रहे हैं। उद्घाटन सत्र में सारस्वत अतिथि एवं पाठ्यक्रम निदेशिका श्रीमती बसंती खंपा ने कहा कि
समस्त प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाएं इस कार्यशाला के विविध सत्रों में संसाधकों द्वारा प्रवाहित की जाने वाली अजस्र ज्ञान गंगा से लाभान्वित होंगे , निश्चय ही संस्कृत भाषा से ही संस्कार सन्निवेश संभव है।
पहले दिन पतंजलि एवं कणाद गण के प्रतिनिधि शिक्षकों द्वारा प्रार्थना सभा के समस्त कार्यक्रम संस्कृत माध्यम में प्रस्तुत किए गए। पाठ्यक्रम निदेशिका श्रीमती बसंती खंपा द्वारा राजभाषा हिंदी एवं तिमाही हिंदी रिपोर्ट विषयक व्याख्यान द्वारा प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया। पाठ्यक्रम सह निदेशक श्री जितेन्द्र शर्मा द्वारा संस्कृत पाठने नूतन गतिविधय: एवं वाच्यत्रयम् विषय पर भावप्रवण चर्चा सत्र आयोजित किया गया, समस्त प्रतिभागियों द्वारा सोत्साह भाग ग्रहण किया गया। संसाधक श्री जानकीरमण झा द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दृष्टिकोण से सीखने के प्रतिफल संबंधी योग्यता आधारित शिक्षा विषय पर व्याख्यान किया गया । संसाधिका श्रीमती अनुपमा सेमवाल द्वारा जीवन एवं सहज जीवन में संतुलन विषय पर मर्मस्पर्शी वार्ता की गई। संसाधक श्री अनुज कुमार एवं श्री विकास द्वारा कला केंद्रित परियोजना कार्य विषय पर
व्याख्यान देकर शिक्षकों का मार्गदर्शन किया गया। पांच गणों के प्रतिनिधि शिक्षकों द्वारा गूगल मीट एप के माध्यम से पाठन कार्य भी संपन्न किया गया।
गौरतलब है कि इस पाठ्यक्रम का आवासीय शिविर जून मास में 19 से 23 जून तक आयोजित किया गया था। �

जंगली मशरूम की सब्जी खाने से एक की मौत एक गंभीर हालत में भर्ती

0

उत्तरकाशी (डॉ उनियाल ) आजकल जंगलों में बरसात के चलते जंगली मशरूम जगह पर उगी हुई है है इनमें कौन विषैली है कौन साधारण यह पता लगाना सब के बस का नहीं है, इसी क्रम में चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के जोगतमल्ला मे अलग-अलग परिवार की दो महिलाओं की जंगली मशरूम खाने से तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया जहां एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, दूसरी महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में रेफर कर दिया गया है l
मिली जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं जंगल में लकड़ी लेने गई थी, दोनों ने जंगली मशरूम घर में लाकर उन्होंने बना कर खाई तो दोनों की तबीयत बिगड़ गई,जिनमे वृंदा देवी जिसकी उम्र 60 वर्ष पत्नी वेद प्रकाश घर में अकेली रहती थी, तथा दूसरी ममता देवी 40 पत्नी स्व कन्हैया लाल के साथ उसका एक बेटा रहता था, गनीमत यह रही की बेटे ने मशरूम नहीं खाई l जब उन दोनों महिलाओं की तबीयत बिगड़ी तो पड़ोसियों ने दोनों को सी एच सी चिन्यालीसौड़ मैं पहुंच कर इलाज प्रारंभ किया इलाज के दौरान विंदा देवी की मौत हो गई, ममता देवी की तबीयत की गंभीरता को देखकर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है l