Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 2

उत्तराखंड के दस हजार बच्चों के लिए आयोजित फूलदेई का समापन

0

“उत्तरकाशी से कणिका,मानवी, पौड़ी से अर्नव, कृति देहरादून से तानिया, दिव्याशु , रुद्रप्रयाग से सुहानी,अम्बिका, पिथौरागढ़ से साक्षी, अल्मोड़ा से भाविका, चम्पा, चमोली से हिमानी, भूमिका, टिहरी से अभिजीत, प्रिया के साथ प्रदेश के 100 बच्चों को मिला फूलदेई रचनात्मक पुरुस्कार”

देहरादून, चैती के गीतों और बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ उत्तराखंड के दस हजार बच्चों के लिए आयोजित फूलदेई का समापन मांगल डॉट कॉम के सहयोग से संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ। धाद संस्था द्वारा उत्तराखण्ड के विभिन्न स्कूलों मे एक महीने से चलाए जा रहे कार्यक्रम 15 मार्च से शुरू हुए फूलदेई आयोजन में प्रदेश के सैकड़ो स्कूल और हजारों छात्रों ने हिस्सेदारी की। आयोजन स्थल में बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकला की प्रदर्शनी भी लगाई गई I
कार्यक्रम का शुभारंभ लाल तप्पड़ के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और शांति बिंजोला एवं उनके साथियों द्वारा मांगल के साथ किया गया।
फूलदेई रचनात्मक प्रतिभाग के बाबत बताते हुए कोना कक्षा का के मुख्य संयोजक गणेश चंद्र उनियाल ने बताया कि हमारा प्रयास रहा है कि हम फूलदेई के साथ हर बच्चे हर स्कूल तक पहुँचे और उनकी रचनात्मक अभिव्यक्ति को अवसर दें। और उसके लिए स्कूलों तक फूलदेई शीट भेजने और फिर उनके मुल्यांकान का सघन कार्य किया गया।
कार्यक्रम की संयोजक आशा डोभाल ने बताया कि हमारा कोना कक्षा का कार्यक्रम में आज प्रदेश के 900 से अधिक किताबों के कोने हो चुके हैं जिसमें हमने आम समाज को सार्वजानिक शिक्षा से जुड़े स्कूलों के पक्ष में जोड़ने का काम किया है। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से अपील की कि इस कार्य में सहयोग के लिए आगे आयें और उत्तराखण्ड के नौनिहालों को अच्छा साहित्य उपलब्ध करायें। सह संयोजक राजीव पांथरी ने बताया कि इस बार हमने हजारों बच्चों के इस कार्यक्रम का रचनात्मक प्रतिभाग परिणाम शिक्षकों के अथक प्रयासों के चलते घोषित कर दिया है।
अध्यक्षीय सम्बोधन करते हुए लोकेश नवानी ने कहा कि किसी समाज में यदि कोई बुनियादी परिवर्तन लाना हो तो बच्चों पर काम करना होगा। क्योंकि हर बच्चे में दुनिया की सबसे निर्मल, निश्छल और पवित्र ऊर्जा का भंडार होता है जिसे सही दिशा देने से दुनिया बदल सकती है।
कोना सहयोगी मांगल डॉट कॉम के संस्थापक और फूलदेई के सहयोगी विजय भट्ट ने फूलदेई को बच्चों के बीच में नए तरीके से ले जाने के प्रयास को सराहा उनके साथ कोना सहयोगियों ने भी अपनी बात रखी।
साहित्य एकांश से संयोजक डॉ विद्या सिंह सह संयोजक कल्पना बहुगुणा ने बाल साहित्य पर लोक भाषा से शांति बिंजोला ने मातृभाषा के साथ बच्चों को जोड़ने की बात कही वहीं बाल वन के संयोजक महावीर सिंह रावत ने बच्चों को प्रकृति के सहचर्य पर पक्ष रखा।
आयोजन में रचनात्मक प्रतिभाग के परिणाम की घोषणा की गई एवं देहरादून जिले के कुछ बच्चों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी साथियों को सम्मानित भी किया गया। लोकभाषा एकांश कोटद्वार की टीम ने चैती गायन एवं जूनियर हाईस्कूल लाल तप्पड़ के बच्चों व मस्तीज्यादे फाउंडेशन के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गई।
इस अवसर पर जे. के. सिंह, पुष्पा खंडूरी, अवधेश शर्मा, डॉ आशा लता, ए. पी. अमोली, सतीश शाह, महेन्द्र ध्यानी, डॉ जयंत नवानी, शर्मिला उनियाल, अम्बर खरबन्दा, सुनील भट्ट आदि उपस्थित थे।

अवैध खनन पर विधायक चौहान का बड़ा एक्शन, जताई नाराज़गी, थाने को लाइनहाजिर करने की दी चेतावनी

0

देहरादून, विकासनगर में अवैध खनन के बढ़ते मामलों से नाराज़ विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने रविवार को खुद मोर्चा संभाल लिया। नंबर एक पुल के पास ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली को रोककर विधायक चौहान ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए।
लगभग चालीस मिनट तक इंतज़ार के बावजूद कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे नाराज़ होकर विधायक ने पुलिसकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई और पूरे विकासनगर थाने को लाइनहाजिर करने की चेतावनी दी। बताया जा रहा है कि मौके पर भारी संख्या में दबंग भी ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ाने पहुंचे थे, लेकिन विधायक को देख वे वापस लौट गए।
वहीं सूत्रों के मुताबिक, विधायक चौहान ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि मौके पर पहुंचे सभी संदिग्धों की पहचान कर उन पर सख्त कार्यवाही की जाए। घटना के दौरान विकासनगर कोतवाल से भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन किसी अन्य व्यक्ति ने रिसीव किया, जिससे विधायक और अधिक नाराज़ हो गए।

अधिवेशन के प्रथम सत्र में कर्मचारी कल्याण एवं शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी तथा द्वितीय सत्र में नई कार्यकारिणी के गठन सम्पन्न

0

हरिद्वार (कुलभूषण ) उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी- शिक्षक संगठन जनपद शाखा- हरिद्वार का चतुर्थ द्विवार्षिक अधिवेशन खंड विकास अधिकारी कार्यालय बहादराबाद के सभागार में संपन्न हुआ। अधिवेशन के प्रथम सत्र में कर्मचारी कल्याण एवं शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी तथा द्वितीय सत्र में नई कार्यकारिणी के गठन सम्पन्न हुआ। विभिन्न संघों, संगठनों, परिसंघों एवं महासंघों के उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से ललित मोहन जोशी को जिलाध्यक्ष, अनिल कुमार चौधरी को जिला महामंत्री, ब्रजेश कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विपिन शर्मा को कोषाध्यक्ष एवं अमित ममगाई को संप्रेक्षक के सी शर्मा को संरक्षक चुना गया। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन सिंह रावत,प्रान्तीय महामंत्री अशोक राज उनियाल ने दीप प्रज्वलन कर अधिवेशन का उद्घाटन किया। अध्यक्षता के सी शर्मा एवं संचालन ललित मोहन जोशी द्वारा किया गया। ललित मोहन जोशी द्वारा विभिन्न संवर्गों के कार्मिकों व शिक्षकों की समस्याओं पर आधारित प्रदेश स्तरीय 11 बिंदुओं एवं जनपद स्तरीय समस्याओं पर चार बिंदुओं का मांग पत्र संगठन के प्रान्तीय नेतृत्व को आवश्यक कार्यवाही हेतु सौंपा।

मांग की गई है कि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ऋषिकुल गुरुकुल आयुर्वेद कॉलेज हरिद्वार के कार्मिकों के मासिक वेतन भुगतान का स्थाई समाधान निकाला जाए। हरिद्वार के कार्मिकों को विशेष तीर्थ भत्ता दिया जाए। नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों को नगर निगम भत्ता दिया जाए। जनपद हरिद्वार के विद्यालयों एवं कार्यालयों को न्यूनतम 25 प्रतिशत की संख्या में दुर्गम श्रेणी में वर्गीकृत किया जाए।

एनपीएस और यूपीएस की जगह पर सभी कर्मचारियों को ओ पी एस का लाभ दिया जाए। गोल्डन कार्ड योजना को दुरुस्त किया जाए। सभी राज्य कर्मचारियों को पूर्व की भांति 10, 16, 26 वर्ष की सेवा पर एसीपी का लाभ दिया जाए। चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को स्टाफिंग पैटर्न का लाभ दिया जाए व उनके मृत पदों को पुनर्जीवित किया जाए। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों की सेवा को एजुकेशन पोर्टल पर दुर्गम अंकित किया जाए। पीएम श्री विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को अनिवार्य स्थानांतरण से छूट प्रदान की जाए। राजकीय सेवा में कार्यरत पति-पत्नी को अनिवार्य स्थानांतरण एवं प्रथम पदोन्नति में दुर्गम से छूट प्रदान की जाए।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट के पदों का पुनर्गठन आईपीएचएस के अनुसार न करके राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार किया जाए। बेसिक शिक्षा संवर्ग में शिक्षकों के विशेष अवकाश प्रधानाध्यापक स्तर पर स्वीकृत किया किए जाएं।
शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को गृह जनपद जाने हेतु वर्ष में एक बार मिलने वाली यात्रा अवकाश की सुविधा को पुनः बहाल किया जाए। उपनल कर्मचारियों से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया जाए तथा उनकी सेवाएं बीच में समाप्त नहीं की जाए।
कार्मिकों के माता-पिता के निधन पर अंतिम क्रिया हेतु 15 दोनों का विशेष शोक अवकाश अनुमन्य किया जाए।

प्रांतीय अध्यक्ष आर एस एरी तथा महामंत्री अशोक राज उनियाल ने मांग पत्र पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन सिंह रावत ने कहा की कर्मचारी की समस्याओं का त्वरित समाधान होना चाहिए। प्रांतीय संरक्षक पंचम सिंह बिष्ट ने सफल अधिवेशन के लिए जनपद हरिद्वार कार्यकारिणी को बधाई दी। जिलाध्यक्ष के सी शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संघों,परिसंघों एवं महासंघों के पदाधिकारियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। सभी ने संगठन की एकजुटता एवं मिलकर संघर्ष करने के विचार पर बल दिया। संगठन के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष मुकेश ध्यान एवं महामंत्री संजय भास्कर ने कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर संघर्षरत रहने की आवश्यकता पर जोर दिया।
उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के इस जनपदीय चतुर्थ दिवार्षिक अधिवेशन में राजकीय शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर शिक्षक संघ, उत्तरांचल फेडरेशन आफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, एजुकेशन मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन, राजकीय नर्सेज एसोसिएशन, लोक निर्माण विभाग कर्मचारी संगठन, राजकीय वाहन चालक महासंघ, राज्य चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी महासंघ, वैयक्तिक अधिकारी एसोसिएशन, उर्दू अनुवादक सेवा संगठन, एनएमओपीएस, नोप्रूफ़, मातृ एवं शिशु कल्याण संगठन, उपनल कर्मचारी महासंघ, राजकीय प्रेस मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, राजस्व निरीक्षक उप निरीक्षक संघ, अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संगठन, फॉरेस्ट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, वन बीट अधिकारी संघ सहित बड़ी संख्या में संघों,संगठनों, परिसंघों एवं महासंघों ने अपने सदस्यों सहित प्रतिभाग किया।अधिवेशन में जम्मू प्रसाद, इमरान अंसारी ,कुलदीप बिष्ट, विपिन कुमार सैनी,पी एस पवार विजया सती एसपी चमोली सईद अहमद रोहित शर्मा मुकेश चौहान जितेंद्र चौधरी पवन सैनी किरतपाल रविंद्र रोड के एन भट, नीरज त्यागी, पी एस बडोला सुनील तोमर संदीप शर्मा गिरीश चंद्र मनोज चंद मनोज नवानी वासुदेव मालासी विकास जवाडी प्रशांत बडोला नीलम सिंह संतोष चमोला जगदीश जोशी अनिल रवि दीवान राम सत्येंद्र कुमार संजय तिवारी सुधा तिवारी भारती गुप्ता रविंद्र चौहान एसपी यादव सत्येंद्र कुमार विनीत गोयल जयकृत रावत हरदेव बिष्ट सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सदस्य गण उपस्थित रहे।

अंत में नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि शीघ्र ही जनपद कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन हरिद्वार के जिलाध्यक्ष प्रमोद गिरि,महामंत्री महावीर नेगी एवं कोषाध्यक्ष रितेश तिवारी बने

0

हरिद्वार, (कुलभूषण)। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन जिला ईकाई हरिद्वार का विवेक विहार स्थित जिला कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष ठाकुर रविंद्र सिंह की अध्यक्षता एवं महामंत्री आवेश अंसारी के संचालन में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान वार्षिक चुनाव में जिलाध्यक्ष पद पर प्रमोद गिरि महामंत्री महावीर नेगी एवं कोषाध्यक्ष रितेश तिवारी को सर्वसम्मति से चुना गया।जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने जिलाध्यक्ष पद पर प्रमोद गिरि के नाम का प्रस्ताव रखा एवं महामंत्री के लिए आवेश अंसानी ने महावीर नेगी का और कोषाध्यक्ष के लिए रूपेश वालिया ने रितेश कुमार तिवारी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी ने सहमति जताई। इस अवसर पर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन हरिद्वार ईकाई के वरिष्ठ मार्गदर्शक अश्वनी अरोड़ा,मुदित अग्रवाल,डॉ विशाल गर्ग,रुपेश वालिया, पंकज कौशिक,विकास चौहान,आनंद गोस्वामी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद गिरि महामंत्री महावीर नेगी, एवं कोषाध्यक्ष रितेश तिवारी को माला पहनाकर आशीर्वाद दिया।इस मौके पर अश्विनी अरोड़ा, मनीष कुमार,वासुदेव राजपूत, परवीन कुमार ,एस.अली, कुलदीप, चंद्रशेखर गोस्वामी, रूपेश वालिया, विकास चौहान, दीपक मौर्य ,दिनेश शर्मा, विशाल गोस्वामी, आर.अहमद, नौशाद खान,मनीषा सूरी,विजय कुमार बंसल ने उपस्थित रहे।
बैठक के पश्चात जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मशांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

संविधान बचाओ रैली में जुटेगी प्रदेशभर से भीड़ : यशपाल आर्य

0

-30 अप्रैल को प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली की तैयारियों के लिए पार्टी नेताओं ने की मैराथन बैठकें

-संविधान बचाओ रैली को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों के लिए हरिद्वार देहरादून के जिला महानगर अध्यक्षों विधायकों विधायक प्रत्याशियों व पार्षदों के साथ बैठकें

देहरादून, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगमी 30 अप्रैल को आहूत संविधान बचाओ रैली की तैयारियों के लिए पार्टी नेताओं ने कमर कस ली है ।प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी नेताओं ने हरिद्वार व देहरादून जनपद के अध्यक्षों विधायकों व विधानसभा 2022 में इन जनपदों में पार्टी प्रत्याशी रहे नेताओं व देहरादून नगर निगम के पार्षद व पार्षद प्रत्याशियों की बैठके लीं व 30 अप्रैल को प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली में बड़ी संख्य में पार्टी कार्यकर्ताओं को जुटाने के लिए हर संभव प्रयास करने की रणनीति पर विचार विमर्श किया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने बैठक में प्रतिभाग करने वाले नेताओं से कहा कि संविधान बचाओ का सवा महीने के कार्यक्रम का शुभारंभ 30 अप्रैल की रैली से है इसलिए इस रैली को हर हाल में विशाल करना है जिससे पूरे प्रदेश में रैली का संदेश जाए। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में जिस प्रकार से संवैधानिक संस्थाओं को या तो भाजपा सरकारें अपने कब्जे में ले रही हैं या उनको कमजोर करने का काम किया जा रहा है। संसद व विधानसभाओं को भाजपा ने चुनावी प्रणाली में हेरा फेरी कर अपने कब्जे में कर लिया है और मीडिया पर आरएसएस व भाजपा पहले ही कुंडली मार कर बैठ गई है। श्री करण माहरा ने कहा कि अगर अभी भाजपा के खिलाफ निर्णायक लड़ाई नहीं लड़ी तो ये आने वाले समय में निश्चित रूप से संविधान को नष्ट भ्रष्ट कर देंगे।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि रैली का आयोजन बड़े चुनौतीपूर्ण समय में हो रहा है और इसको सफल बनाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं पर है।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य भर से कांग्रेस कार्यकर्ता व लोकतंत्र और संविधान समर्थक लोगों को इस रैली की सफलता ले लिए मेहनत करना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने सभी जिला/ महानगर अध्यक्षों व बैठक में उपस्थित नेताओं से कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी रैली में आने वाले प्रत्येक नेता व कार्यकर्ता पर नजर रखेगी जिससे पार्टी के लिए समर्पण से काम करने वाले साथीयों को भविष्य में पार्टी पदोन्नत कर सम्मानित करे।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सभी कार्यकर्ता रैली स्थल पर प्रातः साढ़े दस बजे तक एकत्रित होने हैं जहां विशाल जन सभा में पार्ट के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
य वरिष्ठ विधायक क्लियर फुरकान अहमद ने कहा कि रैली में उनके छेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। हरिद्वार ग्रामीण की विधायक श्रीमती अनुपमा रावत ने कहा कि उनके क्षेत्र से पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा वे लोग भी बड़ी संख्या में आने को तैयार हैं जो संविधान की रक्षा के लिए संघर्षरत हैं। विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा कि हरिद्वार की हर विधानसभा सीट से बड़ी संख्या में जनता रैली में पहुंचेगी। महानगर देहरादून के अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि क्योंकि रैली देहरादून शहर में आयोजित हो रही है इसलिए महानगर कांग्रेस इसकी सफलता के लिए पूरी ताकत लगाएगी और महानगर के सौ के सौ वार्डों से पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रैली में प्रतिभाग करेंगे। परवादून जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, जिला अध्यक्ष हरिद्वार अमन गर्ग, जयेंद्र रमोला, नगरपालिका विकासनगर अध्यक्ष बॉबी नौटियाल आदि ने भी रैली को सफल बनाने के लिए अपने अपने क्षेत्र से अधिकतम कार्यकर्ताओं को लाने का आश्वाशन दिया।

स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग का कार्य अंतिम चरण पर

0

डीएम सविन बंसल की अभिनव पहल से शहर की शोभा बढ़ाने में अग्रसर ऑटोमेटेड पार्किंग

देहरादून, शहर में निर्माणाधीन स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के सतत प्रयासों से यह सुविधा जल्द ही आमजन को उपलब्ध होने जा रही है।
शहर में निर्माणाधीन स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश व जिलाधिकारी सविन बंसल के सतत प्रयासों से यह सुविधा जल्द ही आमजन को उपलब्ध होने जा रही है। इस अत्याधुनिक पार्किंग से तिब्बती मार्केट के सामने, परेड ग्राउंड के सामने तथा कोरोनेशन अस्पताल परिसर में पार्किंग की अव्यवस्था खत्म होगी और जनमानस को सुरक्षित व सुविधाजनक वाहन खड़ी करने की सुविधा मिलेगी। डीएम की दृढ़संकल्प से एक ओर जहाँ कोरोनेशन अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अब भौतिक ढांचे को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है, जिससे शहर की चिकित्सा व्यवस्था और अधिक सुव्यवस्थित हो सकेगी। वहीं शहर के बढ़ती ट्रैफिक के दृष्टिगत शहर में व्यवस्थित रूप से पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने में डीएम की आइडिया मील का पत्थर साबित होने जा रही हैं, आधुनिकता की दौड़ में ऑटोमेटेड पार्किंग मैदानी क्षेत्रों के वाहनों की पार्किंग के लिए बढ़ावा दे रही हैं। वहीं दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र से आने वाले जनमानस में डीएम की आईडिया की उपज ऑटोमेटेड पार्किंग, उन्हें आधुनिकता से रूबरू कराने के साथ ही अपनी स्मृति में आधुनिक स्ट्रक्चर को कैद कर विकास की सुखद अनुभव का प्रसार कर रहे हैं।

प्रदेश सरकार ने आउटसोर्स माध्यम से नियुक्तियों पर लगाया प्रतिबन्ध

0

केवल नियमित चयन प्रक्रिया के माध्यम से ही कार्मिकों की नियुक्तियां की जाएं : मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन

देहरादून,प्रदेश शासन ने कई अड़चनों का हवाला देते हुए नियमित पदों के सापेक्ष किसी भी प्रकार की दैनिक वेतन/संविदा/कार्यप्रभारित / नियत वेतन/अंशकालिक / तदर्थ एवं आउटसोर्स माध्यम से नियुक्तियों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। इस सम्बंध में मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की ओर से नियमों व दिक्कतों को सामने रखते हुए आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि अब विभागीय पदीय संरचना में स्वीकृत नियमित पदों पर केवल नियमित चयन प्रक्रिया के माध्यम से ही कार्मिकों की नियुक्तियाँ की जाएं।
सम्बंधित अधिकारियों को भेजे पत्र में मुख्य सचिव ने कहा है कि चयन आयोगों के नियमित चयन परिणाम के फलस्वरूप चयनित अभ्यर्थियों को जिन पदों पर तैनात किया जाना है, उन पदों पर पूर्व से आउटसोर्स / संविदा आदि पर कार्मिक तैनात होने और इन कर्मियों के पक्ष में सक्षम न्यायालयों द्वारा स्थगन आदेश, कार्यों में हस्तक्षेप से निषेध जैसे विविध आदेश पारित किये गये हैं। इन परिस्थितियों में जहाँ एक ओर नियमित रूप से चयनित अभ्यर्थियों की पदस्थापना की बाध्यता है, किन्तु मा० न्यायालय के आदेशों के क्रम में उन्हें कार्यभार ग्रहण कराने में कठिनाई आ रही है, वहीं दूसरी ओर मा० न्यायालयों के आदेशों का अनुपालन न होने पर अवमानना की स्थितियों उत्पन्न हो रही हैं। ऐसी विधिक अड़चनों में नियुक्ति अधिकारियों के समक्ष निरन्तर असंमजस की स्थिति बनी हुई है। मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश में आउटसोर्स/ संविदा कर्मियों के नियमितीकरण की मांग को भी बड़ी दिक्कत बताया गया है।
आदेश में कहा गया है कि,बनियमित पदों के सापेक्ष कामचलाऊ व्यवस्था के तहत नियोजित आउटसोर्स कार्मिकों द्वारा इन पदों के सापेक्ष नियमितीकरण की मांग की जा रही है और न्यायालयों में इस आशय के वाद भी दायर किये गये हैं। इससे एक ओर नियमित चयन प्रक्रिया बाधित हो रही है, वहीं दूसरी ओर विभागों को विधिक प्रक्रियाओं/अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है।

दून अस्पताल में बनी मजार पर चला बुलडोजर

0

-जांच के बाद की प्रशासन ने कार्यवाही, सरकारी जमीन पर बनी थी मजार

देहरादून, राजधानी के दून अस्पताल में बनी मजार को बीती रात प्रशासन ने बुलडोजर कार्यवाही करते हुए ध्वस्त कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि यह मजार अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बनाई गई थी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश में लंबे समय से अवैध मदरसों और मजारों के खिलाफ ध्वस्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में बीती रात दून प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में दून अस्पताल के पुराने इमरजेंसी वार्ड के साथ बनी 60—70 साल पुरानी इस मजार को हटाने की कार्यवाही की गई। जो रात 12.40 से लेकर 3.30 बजे तक चली।
उल्लेखनीय है कि ऋषिकेश निवासी पंकज गुप्ता द्वारा इस मजार के अवैध होने की शिकायत 3 साल पूर्व सीएम के पोर्टल पर की गई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारी को इसकी जांच के आदेश दिए गए थे। जिलाधिकारी द्वारा राजस्व विभाग तथा दून अस्पताल प्रशासन व दून नगर निगम के अधिकारियों की एक समिति से इसकी जांच कराई गई। जिसके निष्कर्ष में सामने आया कि यह मजार सरकारी जमीन पर बनी है और अवैध है।
जिला प्रशासन द्वारा मजार के खादिम को नोटिस भी जारी किया गया था मगर इसका कोई जवाब नहीं दिया गया और बीती रात प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में इस पर बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मजार 60 से 70 साल पुरानी थी कुछ लोगों का कहना है कि यह अस्पताल बनने से भी पहले की बनी हुई थी तथा सैकड़ो मुस्लिम और हिंदुओं की आस्था मजार से जुड़ी थी। उधर इस कार्यवाही को जहां भाजपा के नेताओं ने उचित ठहराया है तो उधर कांग्रेस के नेताओं द्वारा भाजपा पर नफरत फैलाने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा जा रहा है कि भाजपा के पास पाकिस्तान—हिंदुस्तान और हिंदू—मुसलमान करने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि अभी रुद्रपुर में हाईवे पर बनी एक मजार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया था तथा हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज परिसर में बनी मजार को हटाने की मांग भी बीते लंबे समय से उठाई जा रही है। सरकार इस अभियान के तहत अब तक 120 से अधिक मदरसों को सील कर चुकी है जबकि 150 के आसपास मजारों को हटाया जा चुका है तथा कार्यवाही जारी है।

ओएनजीसी ने एफआरआई क़ो दो शून्य के अंतर से हराया

0

देहरादून।  पीएम.श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में आज 54वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबाल, टेबल टेनिस एवं मुक्केबाजी के फाइनल मुकाबले खेले गए
फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में ओएनजीसी ने एफआरआई क़ो दो शून्य के अंतर से हराया टीम की और से अरिहान एवं यशवीर ने एक एक गोल मार कर अपनी टीम को विजेता बनाया, उपविजेता का खिताब एफ आर आई को मिला। तीसरे स्थान के लिए आईएमए और बीरपुर के बीच संघर्ष पूर्ण मुकाबला हुआ और मैच ड्रा होने पर पेनाल्टी शूट आउट के सहारे आईएमए ने कांस्य पदक जीता ।
विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पूर्व अंतराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी एवं भारतीय फुटबाल संघ के तकनीकी सलाहकार अरुण मल्होत्रा ने पुरस्कृत किया, बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने खेल के माध्यम से किस प्रकार अपने आप को समृद्ध बनाया जा सकता है से बच्चों को बताया, उन्होंने कहा हार्ड वर्क का फल मीठा होता है इसलिए अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी बनने के लिए कठिन परिश्रम जरूरी है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरुण मल्होत्रा,विद्यालय की उपप्राचार्य मनीषा मखीजा , मुख्य अध्यापिका आरती उनियाल, खेल शिक्षक श्री डी.एम लखेड़ा, नबील अहमद , नरेंद्र रौतेला, ,जब्बाद रचना पंत , गौरव रावत एवं देव कुमार आदि शिक्षक उपस्थिति थे

फिल्म ‘दून एक्सप्रेस’ उत्तराखण्ड़ में ही नही पूरे भारत में दौड़ेगी : हेमंत पांडे

0

देहरादून, उत्तराखण्ड में निर्मित हो रही फिल्म ‘दून एक्सप्रेस’ में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता हेमंत पांडेय संस्कृति मंत्री के रूप में नजर आयेंगे।
आपको बता दे कि 30 मार्च से रुद्रपुर स्थित एमिनिटी पब्लिक स्कूल में ‘दून एक्सप्रेस’ फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जोकि पाण्डेय एंटरटेंमेंट एंड प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है। जिसके प्रोड्यूसर दीपक पांडे एवं ममता पांडेय है। जबकि फिल्म का डायरेक्शन कमल मेहता कर रहे है। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर दीवान मुकेश सिंह है। एसोसिएट प्रोड्यूसर आरपी घिल्डियाल, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जगजीवन कन्याल, लाइन प्रोड्यूसर नरेन्द्र रौथाण, रेडियो पार्टनर RJ काव्य, आउटडोर मीडिया पार्टनर मुकुल चंचल, मीडिया एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर नाहिद खान, फिल्म की कहानी अनुग्रह अग्निहोत्री और दीपक पांडेय ने लिखी है।
फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक पांडे ने बताया कि स्कूल के कुछ सीन फिल्माये जा चुके है। इसके बाद फिल्म की शूटिंग देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, भीमताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर इत्यादि क्षेत्रों में की जायेगी। जहां कहानी के अनुसार बचे हिस्से को शूट किया जायेगा। फिल्म की शूटिंग देहरादून में 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है।
प्रेस वार्ता में बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडेय ने बताया कि उत्तराखण्डी फिल्म दून एक्सप्रेस में अलग तरह की भूमिका है। उत्तराखण्ड देश का सबसे ज़्यादा शूटिंग वाला प्रदेश बनता जा रहा है। हिन्दी के साथ ही क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों को भी प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार प्रोत्साहित कर रही है, इससे क्षेत्रीय कलाकारों को भी काम करने का अवसर मिल रहा है। नई फिल्म नीति तारीफ के काबिल है। फिल्म को कई प्रदेश में लगाने के साथ-साथ उत्तराखण्ड के हर स्कूल में 10 साल की उत्तराखण्ड की बेटी के संघर्ष की कहानी को जन-जन तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।
फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक पांडेय और ममता पांडेय ने कहा कि फिल्म ‘दून एक्सप्रेस’ के निर्माण में जिस तरह से स्थानीय कलाकारों और लोगो का सहयोग मिला है उसके आभारी है। विशेषकर एमिनिटी पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुभाष अरोड़ा का काफी सहयोग रहा है। उन्होंने बताया कि फिल्म में पांच गाने भी है, जिसमे पहाड़ की संस्कृति, परिवेश, वेशभूषा के साथ ही खूबसूरत पर्यटक स्थलों को दिखाया जायेगा। प्रोड्यूसर ममता पांडेय ने बताया कि यह फिल्म उनके लिये चैलेंजिंग है, क्योंकि नवोदित बाल कलाकारों से एक्टिंग कराने का काम काफी मुश्किल भरा होता है। उनके कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है। पूरी टीम का स्पोर्ट मिला जिससे यह बेहतरीन फिल्म बन पाई है। जल्द ही फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा।
लाइन प्रोड्यूसर नरेन्द्र रौथाण ने बताया कि उत्तराखंड फिल्म नीति से राज्य की संस्कृति और कला को बढ़ावा मिलना एक सकारात्मक पहलू है। इससे न केवल स्थानीय कलाकारों को काम मिल रहा है बल्कि राज्य की संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन और पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिल रहा है। हमारी फिल्म “दून एक्सप्रेस” उत्तराखंड की संस्कृति को नेशनल लेवल पर पहुंचाएगी साथ ही गढ़वाल, कुमाउ जौनसार में भी आपसी प्रेम और भाई चारा बढाएगी। “दून एक्सप्रेस’ दिलों को जोडने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
फिल्म की मुख्य भूमिका में अनुग्रह अग्निहोत्री, रितिका शर्मा, मणिकर्णिका जोशी, अंकिता परिहार, परिधि पांडे, प्रज्वल पांडे, जगजीवन कन्याल, रिया शर्मा, मनोज जोशी, सतीश कक्कड़, किरण लखेड़ा, संयोगिता ध्यानी, बबली अधिकारी, शालिनी झा सहित काफी सहायक उत्तराखण्ड के कलाकार भूमिका निभा रहे है। फिल्म का संगीत सतेंदर परिन्दियाल और वीरेंद्र नेगी ने दिया है जबकि मधुर आवाज़ अदिति नेगी, कनिष्का नेगी और वीरेंद्र नेगी ने दी है।
गीत हेमंत बिष्ट ने लिखे है। फिल्म की शूटिंग रुद्रपुर के साथ ही देहरादून, बागेश्वर, भीमताल, हरिद्वार और ऋषिकेश में भी होगी।

 

जूनियर स्कूल जीके एवं मैथ क्विज में सेंट जूड्स स्कूल रहा अव्वल

देहरादून, प्रथम इंटर स्कूल जीके एवं मैथ क्विज प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक हासिल करते हुए सेंट जूड्स स्कूल ने विजेता होने का गौरव हासिल किया और इस अवसर पर विजेताओं को ट्राफी, प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल परिसर में प्रथम इंटर स्कूल जीके एवं मैथ क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया और इस अवसर पर सभी से शानदार एवं रोचक सवाल किये गये और इस दौरान छात्र छात्राओं ने सर्वाधिक सवालों का बेकाकी से जवाब दिया और अपने इन बेबाकी सवालों के जवाब देने में सर्वाधिक अंक हासिल किये और इस दौरान छात्र छात्राओं से शानदार, रोचक और तथ्यपरक सवाल किये गये और इस दौरान बेहतर और शानदार प्रश्नों के जवाब दिया गया।
इस अवसर पर जीके एवं क्विज प्रतियोगिता में खेल, महान हस्तियों के नाम व स्क्रीन पर चेहरे पहचान कर छोटे छोटे बच्चों ने बखूबी अपने अपने उत्तर दिये और सभी ने मुक्त कंठ से बच्चों की प्रशंसा की। इस अवसर पर क्विज में तीन राउंड शामिल थे प्रश्न उत्तर राउंड, विजुअल राउंड और रैपिड फायर राउंड और क्विज के क्विज मास्टर जयश्री रावत और सुश्री श्रद्धा बोहरा थीं। इस अवसर पर सेंट जूड्स स्कूल, माउंट फोर्ट एकेडमी, दून प्रेसीडेंसी स्कूल, शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल, द हेरिटेज स्कूल, दून कैम्ब्रिज स्कूल और सनराइज एकेडमी के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता में विनोद शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को स्कूल की काउंसलर चारू चौधरी एवं प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी ने ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी, जूनियर काउंसलर सारिका जैन, सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकायें एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में सुषमा पैन्यूली ने धन्यवाद ज्ञापित किया।